द बिग फैट इंडियन वेडिंग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की इमेजेस बाहर आ चुकी हैं 16 सेलिब्रिटीज के बारे में बात करेंगे सब पे ज्यादा टाइम नहीं लगाएंगे 30 सेकंड्स टू 45 सेकंड्स मैक्सिमम सबकी ज्वेलरी स्टाइलिंग को एनालाइज करेंगे और सीखेंगे कि उनसे हम क्या सीख सकते हैं और क्या चीजें अवॉइड कर सकते हैं क्या चीजें बेहतर कर सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं अपना वीडियो हाय आप सभी खूबसूरत दोस्तों को मेरा नमस्ते मैं हूं स्वा मित्र आपका ज्वेलरी एक्सपर्ट रूम डल्स फैशन एंड कॉस्ट्यूम ज्वेलरी पहला नंबर कियारा आडवानी इनकी स्टाइलिंग सन से तो मैं बहुत इंप्रेस्ड रहता हूं इन्होंने हल्दी और संगीत के फंक्शन में भी उतना ही अच्छा पहना था और यहां पर भी उतना ही अच्छा पहना इनको मालूम है कि मिनिमलिस्ट लुक के साथ-साथ फोकल पॉइंट अपने पूरे पर्सनालिटी में कैसे क्रिएट करते हैं इन्होंने सिर्फ कान में झाले पहने हैं यानी बड़ी ईयररिंग्स पहनी है स्टाइलिश ईयररिंग्स है नो डाउट उसको और ज्यादा स्टाइलिश करने के लिए इन्होंने तीन लाइन की कनौती भी पहनी है इसके अलावा इन्होंने हाथ में बैंगल्स का एक पूरा कॉमिनेशन बनाया है कड़े के साथ बाकी दोनों तरफ बैंगल्स रखी हुई हैं गला खाली रखा है क्योंकि पूरी की पूरी ड्रेस मल्टीकलर्ड है इनकी रिसेंट मूवीज के हिसाब की ही लगती हैं बट ओवरऑल पर्सनालिटी बहुत अच्छी लग रही है आप दूसरे की वेडिंग में गए हैं इतना ज्यादा भी ओवर द टॉप लिखने की जरूरत नहीं है और फिर भी आपने एक्सेस इजेशन किया है 10 आउट ऑफ 10 सेकंड नंबर जानवी कपूर ये तो समझ में आ गया कि इनको गोल्डन कलर से कुछ ज्यादा ही प्यार है इस पूरी वेडिंग में गोल्डन शिमरी इनका पूरा टच दिखा इन्होंने अच्छा काम यह किया कि इस बार इन्होंने ज्वेलरी को न्यूट्रल रखा है ऑलमोस्ट न्यूट्रल रखा है थोड़ी बहुत मीनाकारी है बट वो ऑलमोस्ट इनविजिबल है जब इतना ज्यादा शिमर हो आपके ड्रेस में तो ज्वेलरी की क्या दरकार हां गले में अगर इतनी जगह है तो आप जरूर एक लाइट सा पहन सकते हैं बट इट्स बेटर कि आप उसको न्यूट्रल रखें या फिर आप बिल्कुल ही ना पहने और सिर्फ कान पे या अ मांग टीके में एक्सराइज करें उससे ज्यादा जरूरत ही नहीं है कोई और कलर इंट्रोड्यूस करने की भी जरूरत नहीं है हां अगर आप न्यूट्रल रखना चाहते हो तो एक आप मिंट ग्रीन या ग्रीन कलर का या फिर रूबी कलर का भी एक्सेस इजेशन कर सकते हो कोई दिक्कत नहीं है बट कीपिंग इट मिनिमल बिकॉज़ ड्रेस इज पीकिंग आउट वॉल्यूम्स थर्ड है ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या राय ने जो नेकलेस का सिलेक्शन किया है पोलकी का वो 10 आउट ऑफ 10 है वहां पर आप उसको सिंगल कलर भी रख सकते हैं या फिर मल्टीकलर्ड भी रख सकते हैं हेयर ओपन है तो ईयररिंग्स कैसी पहनी है उसकी कोई दरकार ही नहीं है आप अपनी ईयररिंग्स हटा भी सकती हैं जबरदस्ती क्यों कान को लोड लेने देना साथ में इन्होंने मांग टीका यानी मांग टीके और नेकलेस का ही सारा का सारा एक्सेस इजेशन है ड्रेसिंग कभी बाद में बताऊंगा बट बहुत अमेजिंग चॉइस ऑफ ड्रेसिंग है इनकी जो इन्होंने पूरा सिल्वेट लिया है बहुत अमेजिंग है बट चोकर जो है वो अच्छा नहीं है बिकॉज चोकर से सारा का सारा गला ढक गया है आप नीचे से ऊपर तक बिल्कुल ढके हुए हो गला थोड़ा खाली रहने देते तो ज्यादा अच्छा था इतनी भी करीब की वेडिंग नहीं थी कि आप इतना हैवी चोकर पहन ले ठीक है आपने पहना तो कोई बात नहीं बट आप अपना नेक भी देखेंगे आप अपना डबल चिन्ह भी देख सकते हैं आप अपनी चबीस भी देख सकते हैं यह आपके लिए है ऐश्वर्या राय के लिए नहीं कह रहा हूं बट यस गला थोड़ा खाली रखिए बेहतर लगेगा गले को सांस लेने दीजिए आप ज्यादा बेहतर लगेंगे दीपिका पादुकोण ने जिस तरीके का ड्रेस पहना है अगर हम कहते हैं कि ये उनकी शादी के किसी एक रस्म की ड्रेस है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होती बिल्कुल वैसा सा ही वाइब आ रहा है यस मदरहुड से ब्लेस्ड है वो बट पूरा जो वाइब है वो वेडिंग का है इन्होंने चोकर जो पहना है बहुत लाइट सा पहना है पोलकी का पहना है उसमें रूबी काम है और ईयररिंग भी बहुत ज्यादा हैवी नहीं रखी है लाइट सी रखी है इनके मदरहुड को साइड करके अगर हम सिर्फ इनकी स्टाइलिंग सेंस के बात करें तो गला जब इतना आपका ऊपर तक हो बंद गला तो आपको चोकर पहनने की जरूरत नहीं है खासकर अगर आपका फेस शेप छोटा हो तो प्लीज अवॉइड चोकर्स गला आप खाली रखिए वो ज्यादा बेहतर रहेगा ईयररिंग्स इन्होंने जो पहनी है वो बिल्कुल एप्ट है बट आई वुड सीरियसली वांट टू सी कि ये हेयर स्टाइल अगर अपना चेंज करें तो कैसे लगते हैं आई थिंक ये जो सभ्य साची का सपाट बाल वाला स्टाइल है वो पता नहीं कुछ ज्यादा ही ओवर द टॉप फ्लो कर रहा है काइंड ऑफ फीलिंग बोर्ड यू नो थोड़ा सा चेंज होना चाहिए तो थोड़ी सी एक नई पर्सनालिटी भी दिख करके आए दे आर स्टार्स राइट फिल्म स्टार्स तो उनकी कुछ नई-नई पर्सनालिटी दिखती रहनी चाहिए यहां को ज्यादा ही मोनोटोन सा लग रहा है सो यस अ चेंज वुड हैव बीन नाइसर कमिंग ऑन टू आलिया भट्ट मैजेंटा कलर की ग गोल्डन ब्रोकेड के साथ इन्होंने साड़ी पहनी है 10 ऑन 10 साथ में इन्होंने चोकर पहना है पोलकी का चोकर है अच्छा है उसमें मिंट ग्रीन और हल्के हल्के पिंक बीड्स का काम है वो भी अच्छा है क्योंकि मिंट ग्रीन जो है हल्का सा कंट्रास्ट का अपीयरेंस दे रहे हैं पिंक हल्का सा मैचिंग का अपीयरेंस दे रहे हैं मैं कहूंगा जो इनकी इयररिंग है लॉन्ग चांदबाद कह सकते हैं वो भी अच्छी है जो मांग टीका है वो आउट ऑफ प्लेस लग रहा है ऐसा लग रहा है बस सर के ऊपर रख दिया गया है आई डोंट नो मे बी आई डोंट लाइक द डिजाइन बट जो उसका शेप आ रहा है वो इसके साथ हार्मोनी नहीं बैठा रहा है प्लस प्लस जो बाल है मैंने अगेन बोला कि इट्स टू मच आप लोग भी अगर अब शादी करने वाले हैं या किसी की शादी में जाने वाले हैं तो प्लीज यह वाली हेयर स्टाइल मत अपना इए बिकॉज इट इज मोनोटोन होता है ना कई बार कि यार हम ग्रीन देख देख के बोर हो गए हैं तो क्या हुआ मार्केट में सी ग्रीन कलर आ गया एक नयापन आ गया तो वैसे ही हेयर स्टाइलिंग में भी कुछ नयापन लेकर के आएंगे तो ज्यादा बेहतर लगेगा यस ड्रेस एंड ब्लाउज 10 ऑन 10 नेक्स्ट इज जनीलिया एंड रितेश दोनों बहुत ही क्यूट कपल लग रहे हैं ड्रेसिंग सेंस भी बहुत अच्छी है ग्रेसफुल है जेनिलिया ने तो ऐसा ड्रेस पहना है जो नीता अंबानी भी कैरी करती उतना ही ग्रेसफुल लगता बहुत ही अमेजिंग प्लस इन्होंने एक प्रॉपर लुक अपनाया है तीन टिक वाला नेकलेस पहना है बहुत कम लोग होते हैं जो तीन टिक पांच टिक ेे की नेकलेस की अ इच्छा रखते हैं बट यह बहुत क्लासी लगता है अगर आपके ज्वेलरी कलेक्शन में इस तरह का कोई कलेक्शन नहीं है कोई डिजाइन नहीं है तो प्लीज खरीदिए जरूर तीन या पांच टकड़ा बहुत ही अ क्या बताऊं रजवाड़ा सा फील देता है बहुत ही एसिएंट इंडिया का कल्चर दर्शाता है प्लस इन्होंने महाराष्ट्रीय नथ पहनी है कान में इन्होंने छोटे से ईयररिंग पहने हुए हैं बहुत पोर्टली बैग लिया हुआ है ओवरऑल लुक बहुत अच्छा है सबसे अच्छी बात है कि सबसे डिफरेंट है किसीने भी नेकलेस में इस तरीके का तीन टकड़े या पांच टिक का नेकलेस नहीं एक्वायर किया जैसे कोई मान लीजिए कभी हसली पहन लेता तो बहुत अच्छा लगता इसी तरीके से कुछ डिफरेंट करना हो स्टिल इंडिया के एसिएंट ट्रेडिशनल पहनिस विद मीरा कपूर मीरा कपूर का भी जो स्टाइलिंग सेंस है वो बहुत हमेशा अच्छा ही रहता है या तो उनके स्टाइलिस्ट अच्छे हैं या वो खुद अपने डिसीजंस लेते हैं इसलिए अच्छी है इन्होंने जो ड्रेस पहना है बंद गले का पहना है पूरा ऑफ वाइट आइवरी कलर का पहना हुआ है इसलिए इन्होंने सिर्फ उसके साथ एक मैचिंग ईयररिंग्स पहनी है और कुछ नहीं गले में जबरदस्ती ओवर द टॉप कुछ नहीं रखा कुछ लॉन्ग नहीं पहना क्योंकि अगेन दूर की शादी है आपके खुद के घर की शादी नहीं है राइट हेयर स्टाइल बहुत ही अच्छी सी है वही सेम बोरिंग सी हेयर स्टाइल नहीं है सो कुछ फ्रेशनेस है ईयररिंग में आप अगर आप ऐसा कुछ ड्रेस पहन रहे हो तो सिर्फ मैचिंग ईयररिंग पहन लीजिए बिकॉज़ आप ड्रेस पे फोकस रखना चाहते हो नेक्स्ट इज कैटरीना कैफ इन्होंने फुल स्लीव की ब्लाउज पहनी रेड कलर की साड़ी पहनी है कुछ लोगों ने इस फोटो देख के ये भी कह दिया कि क्या कैटरीना प्रेग्नेंट है खैर हमारा काम वो नहीं है जो इन्होंने नेकलेस पहना वो बहुत ही अच्छा सा है देखिए बहुत ऑन द टॉप ओवर द टॉप नहीं है पोलकी की दो लाइन का नेकलेस है मैं आपको यहां पर अपने डिजाइंस भी साथ-साथ दिखाते जा रहा हूं जिनको भी खरीदने में इंटरेस्ट है वो खरीद सकते हैं बिकॉज सभी सेमी प्रेशियस स्टोंस में है उतनी ही अच्छी क्वालिटी में है जैसे कि रियल ज्वेलरी होती है ये अच्छा इसलिए लग रहा है क्योंकि न्यूट्रल है ब्लाउज पूरा ऊपर तक गले को ढक रहा है उसके बावजूद भी अगर आप ओवरलैपिंग में कुछ पहनना चाहते हैं तो ध्यान रखिए ब्लाउज या आपका पल्ला बहुत बिजी डिजाइन का नहीं होना चाहिए अगर बहुत बिजी डिजाइंस है यानी उसमें एंब्रॉयडरी बहुत है प्रिंट बहुत है उसके ऊपर आप ज्वेलरी कवर ओवरलैप कर रहे हो तो हमेशा ऐसा लगेगा कि आपने खिचड़ी बना दी है जब प्लेन आपका ब्लाउज हो पल्ला आपका प्लेन हो आपको लगे कि वहां पर कुछ एक्सेस इजेशन की जरूरत है देन ज्वेलरी कम्स टू योर हेल्प राइट तो इस तरीके के स्टाइलिंग सेंस को ध्यान रखिए कृति शेरन का स्टाइलिंग सेंस भी 10 ऑन 10 लग रहा है यहां पर इनका ब्लाउज डीप है इसकी वजह से और वैसे भी ये टॉल एंड लीन फिगर की है तो इनके गले में चेस्ट में काफी जगह होती है तो इन्होंने जो ने नेकलेस पहना है वो मनीष मल्होत्रा का एंटीक गोल्ड इंस्पायर्ड है उसमें सी ग्रीन के बीड्स लगे हुए हैं मैंने आपको पहले ही बताया कि ये बहुत इन है इनके ड्रेस पे ध्यान से देखेंगे तो एंटीकस गोल्ड का काम है बहुत तगड़े वो चमकने वाले गोल्ड का काम नहीं है इसलिए मनीष मल्होत्रा का जो कलेक्शन है इंस्पायर्ड कलेक्शन है वो मैं आपको अपने डिजाइंस भी यहां पे दिखा रहा हूं वो भी सेम एंटीक गोल्ड में प्लेटिंग है उसकी और उसके ऊपर जो स्टोंस हैं वो पोल्की के और मिंट ग्रीन के सी ग्रीन के और जो भी फ्रेश कलर्स है वो है तो यहां पर एक अच्छा सा प्यारा सा कंट्रास्ट हो जाता है एक अच्छी सी मैचिंग भी हो जाती है साथ में जैसे इन्होंने रिंग पहना है कड़े पहने हैं मैचिंग के आप वैसा पहन सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है नेक्स्ट इज किम करदाशियां रेड कलर की ड्रेस पहनी है सेंसेशनल ड्रेस है इसके साथ इन्होंने ज्वेलरी पहनी है वो भी मनीष मल्होत्रा इंस्पायर्ड है देखिए लेयरिंग में है मैं आपको सेम सेट्स दिखा रहा हूं इस तरह के लेयरिंग को बहुत ज्यादा अपनाया अंबानी फैमिली ने भी है यहां पर वही सी ग्रीन कलर है अपनी जगह पे ये दो लेयर बना रहा है ओवर द टॉप नहीं लगता है बहुत स्टाइलिश लगता है आप लोग भी देखिए यहां पर कुछ भी मैचिंग नहीं है ना रेड कलर का आपका ज्वेलरी है ना ही सी ग्रीन कलर है बट चूंकि ये वेस्टर्न कंसेप्ट है ड्रेस का तो जब भी ऐसा कुछ हो कि कंसेप्ट पूरा वेस्टर्न लगे तो आप आंख बंद करके डायमंड ज्वेलरी पहन सकते हैं खासकर थोड़ा सा ट्रेंडी हो तो और भी अच्छा ऐसे ही आप देखेंगे खुशी कपूर इनका भी जो ड्रेस है ऐसे कोई भी कलर की ज्वेलरी नहीं आती रियल ज्वेलरी में आर्टिफिशियल में पहनो ग मैचिंग करने जाओगे तो नकली ही लगोगे राइट इसलिए हम भी ऐसा कोई स्टोन में रखते ही नहीं है इमिटेशन ज्वेलरी जो कि नकली हो जो रियल में आती है उसी का प्रेशियस वर्जन हम रखते हैं तो इन्होंने भी क्या किया है न्यूट्रल डायमंड ज्वेलरी पहनी है ये आपके लिए सीख है जब भी कुछ अटपटा सा कलर हो जिसमें ज्वेलरी नहीं आती हो गो फॉर न्यूट्रल ज्वेलरी नाउ आवर वेरी ओन देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन्होंने ड्रेस तो ऐसी पहनी है जैसे कि हल्दी में पहननी चाहिए थी बट हल्दी मिस हो गया तो शायद इसलिए ये ड्रेस उन्होंने शादी में पहन ली ऑल जोक्स अपार्ट जो इन्होंने नेकलेस पहना है वो डायमंड का है प्लैटिनम फिनिश सिल्वर फिनिश कुछ भी कह लीजिए उसमें एक रूबी कलर का तड़का लगा दिया है जिससे कि ज्वेलरी भी अपनी तरह से दिखती रहे चाहती तो वो न्यूट्रल भी रख सकती थी कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि पूरी की पूरी ड्रेस उनकी वैसे ही बहुत ज्यादा शिमरी सी है शाइन कर रही है आप लोग अगर कुछ ऐसा येलो पहनते हैं तो यही ध्यान रखना है आपको कि अगर कंसेप्ट आपका जो है वेस्टर्न में जा रहा है तो आप डायमंड की तरफ जाओगे हां डायमंड में आप गोल्ड पॉलिश वाली ज्वेलरी जरूर पहन सकते हो टू कीप इट अ मैचिंग टोन अदर वाइज आपको लगता है कि इंडियन ट्रेडिशनल जा रहा है तब आप पोलकी या कुंदन ज्वेलरी की तरफ जाओगे एक कलर आप हमेशा इंट्रोड्यूस कर सकते हो मैंने अपने प्रीवियस वीडियो में बताया है कि अगर आप येलो या गोल्डन से कुछ मैचिंग ज्वेलरी पहननी है तो आप रूबी कलर इंट्रोड्यूस करोगे तो बेहतर रहेगा अब चलते हैं अंबानी फैमिली की तरफ सबसे पहले श्लोका अंबानी इन्होंने डायमंड का पूरा का पूरा नेकलेस पहना है रिच फैमिली है इसलिए डायमंड पूरा गले के पीछे तक जा रहा है आप लोग चाहे तो गले के खाली कंधे तक का डायमंड का सेट ले सकते हैं कीपिंग दैट अपार्ट ड्रेस पूरी की पूरी ट्रेडिशनल है तो क्या उस पे डायमंड नेकलेस सेट आप पहनेंगे मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताइए आई डाउट क्योंकि डायमंड को जनरली एसोसिएट किया जाता है वेस्टर्न या इंडोवेस्टर्न कल्चर से जबकि इन्होंने जो पहना है वो पूरा का पूरा इंडियन ट्रेडिशनल वेयर है हां अगर आपको डायमंड पहनना ही है तो मेक श्यर कि उसके पीछे एटलीस्ट गोल्डन पॉलिश हो सिल्वर पॉलिश ना हो तो बेहतर उसमें जो बीड्स का काम है यहां थोड़ा सा अटपटा आउट ऑफ प्लेस लग रहा है आपको अगर ऐसे बीड्स लगाने ही है तो ऐसे बीड्स लगाइए जो आपके ड्रेस से एक मैचिंग का सेंस दे सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग यहां पर इनकी ईयररिंग है बहुत ही स्टाइलिश ईयररिंग है अगर आपको ऐसी ईयररिंग मिलती है तो जरूर पहनी है नाउ लेट्स टॉक अबाउट ई अंबानी अगर आपके गले में इतनी जगह है अगर आप अफोर्ड कर सकते हो कि इतना डीप नेक आप ब्लाउज कैरी कर सकते हो तो आप इतना हैवी नेकलेस पहनी है देखिए आपके घर की वेडिंग है बट मुझे लगता है कि आप इतना हैवी नेकलेस ना पहने कि आप ब्राइड को ही आउट शाइन कर जाएं सो इस चीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ये उनका दिन है डू नॉट टेक अवे द थंडर फ्रॉम हर ओके बहुत ज्यादा हैवी है मेरे हिसाब से इतना हैवी आप चाहे रियल हो चाहे आर्टिफिशियल हो चाहे आपके पास पैसे हो चाहे आपके पास ना हो मत पहनिस कीका है वो भी आउट ऑफ द प्लेस लग रहा है इनका जो ईयररिंग है दैट इज नाइस क्योंकि उसमें अ टॉप्स एंड झुमके का कॉमिनेशन है बहुत ज्यादा हैवी नहीं है नेकलेस ही नेकलेस दिख रहा है इनकी ड्रेस पे ध्यान नहीं जा रहा है मांग टीके का शेप भी थोड़ा सा मिसमैचिंग है सो ओवरऑल आई डोंट लाइक इट आप लोगों को कैसा लगा मुझे नीचे जरूर बताइए एंड द मोस्ट गॉर्जियस ऑफ ऑल इन अंबानी फैमिली इज नीता अंबानी आर वेरी ग्रेसफुल लेडी बहुत ही अमेजिंग लग रही है साड़ी बहुत कमाल की है आप में से जो लोग भी साड़ी के शौकीन हैं प्लीज पता करिए कि इन्होंने कौन सी साड़ी केस डिजाइनर की खरीदी है बहुत अमेजिंग लग रही है बहुत ग्रेसफुल लग रही है हु एवर आर अबब 45 50 और सोचते हैं कि कैसे ग्रेसफुल लगना है लर्न फ्रॉम नीता मानी शी इज योर स्टाइल आइकन इन्होंने जो नेकलेस भी पहना है बहुत ही अच्छा है पोलकी का है थ्री टू फोर लाइंस क्रिएट हो र हैं फ्रॉम सेंटर टकड़ा इट इज लुकिंग अमेजिंग इनका मांग टिका भी एकदम टू द पॉइंट है बहुत ज्यादा हैवी नहीं है बहुत लाइट सा रखा है इन्होंने हेयर भी बिल्कुल सपाट नहीं है हल्के से बाउंसी है नॉट ऑल ओवर द प्लेस ईयररिंग भी इतनी ही रखी है कि नेकलेस बहुत प्यार से दिखे आई थिंक सबको इनसे सीखना ही चाहिए एंड नाउ लेट्स टॉक अबाउट राधिका मर्चेंट जिनकी शादी है इन्होंने ओवरऑल दो ड्रेस पहने ज्वेलरी सेम पहनी है 2020 से इनकी फैमिली में कई जगह इनकी सिस्टर ने इन्होंने कई जगह सेम अ ज्वेलरी ही एडोर करी है पता चला इनकी हेरिटेज ज्वेलरी है यह नानी के टाइम से चली आ रही ज्वेलरी है इसलिए नो अ डिस्कशन ऑन दैट कि ज्वेलरी क्यों रिपीट करी ओबवियसली इमोशनल वैल्यू है दोनों ड्रेसेस की हम बात नहीं करेंगे दोनों ड्रेसेस बहुत ही अमेजिंग हैं बट जो नेक है नेकलेस मुझे उतना अच्छा नहीं लगा बिकॉज़ आप भी ध्यान रखिए अगर आपके नेकलेस में इस तरीके के स्क्वायर टकड़े हैं तो क्या वह आपके नेक पे अच्छे से फिट हो रहा है या वो बिल्कुल जगह छोड़ रहा है देखिए जब आप ट्रायल करते हो तो ट्रायल करते वक्त ही उसकी फिटिंग चेक कर लीजिए इन्होंने जो एड ऑन किया है वो लॉन्ग नेकलेस किया है वो सबसे ब्यूटीफुल पार्ट है वो भी अमेजिंग सबसे न्यू एमरल्ड ग्रीन सी ग्रीन इस तरीके के जो प्रेशियस स्टोंस होते हैं उसकी नेकलेस है जिसकी वजह से ओवरऑल इनकी ज्वेलरी में जान आ गई अदर वाइज इनकी ज्वेलरी जो है बिल्कुल गायब सी दिख रही रही थी बट ये जो लॉन्ग नेकलेस है तो आप भी अगर अपने इस तरीके किसी पुरानी ज्वेलरी के साथ कॉमिनेशन में कुछ नया करना चाहते हैं तो लॉन्ग नेकलेस में एक कलर इंट्रोड्यूस करिए जिससे कि आपके ड्रेस से भी वो अलग लिखे दिखे और ओवरऑल आपकी ज्वेलरी में भी एक पर्सनालिटी आ जाए इन्होंने मांग टीका पहना है बहुत एप्ट पहना है मांग टीके को देखिए जितना बिंदी से ऊपर गैप बना रहा है उतना ही आपको भी गैप बनाना ही बनाना चाहिए यरिंग भी अच्छी है थोड़ी और लाइट रखती तो ज्यादा बेहतर होता बिकॉज चोकर बहुत ज्यादा हैवी है आपको कैसा लगा कि किसके स्टाइल से आप सबसे ज्यादा प्रभावित प्रभावित हुए मुझे नीचे कमेंट करके बताइए सो मिलते हैं जल्दी विद अ ब्रांड न्यू वीडियो ओनली सजेस्टेड बाय माय सब्सक्राइबर्स दिस इज स्वा मित्रा साइनिंग ऑफ फॉर नाउ यर ज्वेलरी एक्सपर्ट फ्रॉम लस फैशन एंड कॉस्ट्यूम ज्वेलरी