Transcript for:
एलन मस्क और उनकी सोच की अद्वितीयता

इलन मस्क कमरे में आए और कहा अरे क्या हो गया तुम लोग इतने परेशान क्यों हो इस कमरे में पांच बेस्ट इंजीनियर्स एक कंप्यूटर को घेरे हुए थे और यह लोग बहुत परेशान लग रहे थे इनमें से एक [संगीत] पर बैठे पांचों इंजीनियर्स बेस्ट थे और ओरेकल की प्रॉब्लम सॉल्व कर रहे थे जबकि इलन को रेकल के बारे में कुछ भी नहीं पता था इन विंडोज के मास्टर थे सबने इलन का सलूशन चेक किया और एक-एक करके कहा शिट ही इज राइट थोड़े सालों के बाद कुछ सेम चीज हुई इलन मस्क की कंपनी स्पेस x का तीन बार रॉकेट फेल हो चुका था और लास्ट रॉकेट को दोबारा से ट्राई करने के लिए उन्हें पैसे चाहिए थे वरना यह कंपनी बंद हो जाती इलन ने पैसों के लिए पीटर थील से हेल्प मांगी जो इससे पहले मैं तुम्हारी रॉकेट कंपनी स्पेसएक में इन्वेस्ट करूं मैं स्पेसएक के चीफ इंजीनियर से बात करना चाहता हूं इस पर इलन मस्क बोले हां तुम अभी स्पेस एक के चीफ इंजीनियर से ही बात कर रहे थे पहले तो पीटर थील को लगा कि लॉन मस्क मजाक कर रहे हैं क्योंकि ये दोनों कुछ साल पहले ही सॉफ्टवेयर बना रहे थे जब पीटर थील को पता चला कि एक्चुअल में इलन मस्क स्पेसएक के इंजीनियर हैं तो वो हैरान हो गए कि इतनी जल्दी इलन मस्क ने रॉकेट्स के बारे में इतना सब कुछ कैसे सीख लिया लन मास्क इलन मास्क लन मास्क इलन मास्क द रिचेस्ट पर्सन ऑन द ब् मस ल बी द फस्ट [संगीत] लिनर हाड यू गट द एक्सपर्ट बी द चफ नोजी ऑफिसर a रके शप कपनी i a l बक्स ए ट a लट ल स्मार्ट पीपल यर सल्फ टट या न मस्क की कंपनी स्प का एक इंजीनियर बोला रॉकेट के इंजन बनाने में हमें बहुत टाइम लग जाएगा क्योंकि हमें मिलिट्री का मेथड यूज करना पड़ेगा जो कि बेस्ट मेथड है इलन मस्क और ये मिलिट्री का मेथड यूज करती है इंजीनियर मिलिट्री वाले रॉकेट बनाने से पहले उसके मटेरियल को हर कंडीशन में टेस्ट करते हैं फॉर एग्जांपल अगर उन्होंने किसी भी मटेरियल की टेंपरेचर कैपेसिटी को चेक करना है तो वो उस मटेरियल को बहुत ही ठंडे और बहुत गर्म टेंपरेचर में दिनों तक रखेंगे और फिर देखेंगे कि उस मटेरियल का इन एक्सट्रीम टेंपरेचर में क्या होता है और ऐसे ही वो उसी मटेरियल को अलग-अलग तरीके से टेस्ट करते हैं इलन मस्क हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे देखो कुछ भी जल्दी सीखने का एक ही तरीका है गलतियों से बचो मत बल्कि बहुत जल्दी गलतियां करो उन्हें पहचानो और जल्दी से ठीक कर दो इसीलिए रॉकेट के मटेरियल को पहले ज्यादा टेस्ट करने की जरूरत नहीं है एक इंजन बनाओ और उसे टेस्ट स्टैंड में खड़ा कर दो अगर वो चल गया तो उसे मेन रॉकेट में डालकर टेस्ट करो अब एक रात बहुत ही इंटरेस्टिंग स्टोरी है एक्चुअली एक टेस्ट स्टैंड के ऊपर बिजली गिर गई जिसकी वजह से जो रॉकेट का फ्यूल टैंक था वो अंदर की तरफ से पिचक गया लोमस के इंजीनियर ने इलन से कहा सर हमें इस पूरे टैंक को बदलना पड़ेगा लॉन नहीं इसमें महीने लग जाएंगे हमारा लॉन्च डिले हो जाएगा तुम लोग ऐसा करो फ्यूल टैंक के ऊपर चढो और साथ में हथौड़े लेके जाओ और ये जो अंदर को धस गया है हैमर से इसे ठीक कर दो और अगर कोई क्रैक आता है तो वेल्डिंग कर देना सारे इंजीनियर्स लॉन की तरफ देखने लग गए जैसे कि लॉन मस्क ने पागलों वाली बातें कर दी हो सब ने एक दूसरे की तरफ देखा लेकिन सबको पता था कि उन्हें अपने बॉस का ऑर्डर मानना ही पड़ेगा वो सब फ्यूल टैंक के पास गए उसे हैमर से ठीक कर दिया और जहां क्रैक्स थे वहां पर वेल्डिंग कर दी जब उसमें फ्यूल वापस डाला गया तो सब काम करने लगे इस इंसीडेंट की वजह से स्पे एक ने 4 महीने पहले ही अपना पहला रॉकेट टेस्ट कर लि अगर कोई नॉर्मल एरोस्मिथ करती और उन्हें इसके लिए महीने भी लग जाते लेकिन इलन की फेलियर से ना डरने वाली क्वालिटी ने sp6 को बाकी कंपनी से 10 कदम आगे [संगीत] रखा देखिए इलन मस्क ने जब उसके आगे एक पौधा एज अ पेलोड लगा के मार्स में भेजे उन्हें उस वक्त लग रहा था कि जब इसकी वीडियो अर्थ में इंसान देखेंगे तो वो इंस्पायर होंगे और अमेरिकन गवर्नमेंट नासा को पैसे देगी मार्स प्लेनेट के मिशन के लिए इसके लिए वो रशिया गए और एक ग्रुप से मिले इस रशियन ग्रुप को वो बहुत ही पैशनेट होके बता रहे थे कि इंसानों का एक से ज्यादा प्लेनेट में होना कितना ज्यादा जरूरी है इस पर एक रशियन बोला ये रॉकेट हमने इसलिए नहीं बनाया कि तुम जैसे इंटरनेट मिलियनेयर इसे मार्स में भेजे तुम्हारा चीफ इंजीनियर कौन है इलन बोले मैं ही चीफ इंजीनियर हूं इस पर उस रशियन ने इलन मस्क के ऊपर थूक दिया और ये मीटिंग वहीं पर खत्म हो गई बाद में इलन मस्क एक और रशियन टीम से मिले और कहा इस रॉकेट का कितना प्राइस है सामने से रशियन बोला 18 मिलियन डॉलर इलन ओके तो ठीक है 18$ मिलियन डॉलर दो रॉकेट्स के ना रशियन नहीं 18 मिलियन का एक रॉकेट इलन ये तो एक रॉकेट का बहुत ज्यादा प्राइस है रशियन अभी-अभी एक रॉकेट का प्राइस 2 मिलियन डॉलर हो चुका है इसके बाद वो रशियन बोला बेटा तेरे पास इतने पैसे नहीं है कि तू इन रॉकेट्स को खरीद ले लॉन को इस पर बहुत गुस्सा चला इसके बाद इलन और उनकी टीम वापस एयरप्लेन में अमेरिका जा रही थी इलन अगली सीट में अकेले एक लैपटॉप पर काफी आर से काम कर रहे थे पीछे बैठे थे उनके दो एंप्लॉयज जिनका नाम था कैंट्रल और ग्रिफिथ ये दोनों इलन को देख के बातें कर रहे थे ये दोनों इलन को देखते हुए आपस में बोले तुझे क्या लगता है कि ये हमारा सन की इंटेलिजेंट बॉस इतनी देर से लैपटॉप में क्या कर रहा है इलन पीछे मुड़ा और अपना लैपटॉप दिखाते हुए कहा गाइज यह देखो मुझे लगता है कि हम खुद का रॉकेट बना सकते हैं जब कैंट्रल ने लैपटॉप की स्क्रीन देखी तो उसने कहा डैम तभी लॉन मस्क मुझ से मेरी रॉकेट की बुक्स पिछले एक साल से मांग रहा था एक्चुअली इलन मस्क ने रॉकेट्स के बारे में सारी चीजें दो एक्सपर्ट से बहुत ज्यादा सीखी थी इन दोनों का नाम था जिम कैंट्रल और टॉम म्यूलर इन दोनों लोगों को लॉन मस्क ने हायर किया था और इन दोनों मदद से ही वो रॉकेट्स के हर इंपॉर्टेंट कांसेप्ट को समझ पाए और हर इंपॉर्टेंट डिसीजन लेने से पहले वो इन दोनों को ही कंसल्ट करते थे इसके अलावा उन्होंने हर चीज किताबों से ही सीखी जब तक उन्हें मेंटर्स नहीं है इलन को सबसे अच्छा लगता है बायोग्राफीज पढ़ना तो अगर आप ही स्टीव जॉब इलन मस्क या बाकी बायोग ग्र फीज पढ़ना चाहते हैं वो भी हिंदी में और फ्री में तो आप गग एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं जहां पर 200 से ज्यादा बुक समरी हिंदी में फ्री में अवेलेबल है तो अगर आप [संगीत] instagram's यह रॉकेट कंपनी बैंकर अपट हो चुकी थी इस कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि टेक्स से 26 किमी दूर एक जगह है जहां पर वो लोग रॉकेट को टेस्ट करते थे वो लोग उस जगह को बेचना चाहते थे इलन के साथ आए इंजीनियर्स ने बोला यह तो बहुत अच्छी बात है इसे हम जरूर कुछ दिनों में देखने चलते हैं इलन ने कहा नहीं अभी के अभी प्लेन में हम वहां पर जाएंगे उस टेस्ट साइट में एक ही एंप्लॉई वहां पर रखवाली कर रहा था लॉन ने उस एंप्लॉई का नंबर लिया और प्लेन लेके वहां पर चले गए वो एक काफी खुली जगह थी जहां पर आसानी से रॉकेट्स को टेस्ट किया जा सकता था इलन के साथ जो इंजीनियर था वो उस जगह को देख के बहुत खुश हो गया और लांसर्स ने कहा यहां तो सब है टेस्ट स्टैंड है वाटर टैंक्स है ये तो हमारे लिए परफेक्ट जगह है इस पर इलन बोले म्यूलर चुप रहो तुम इस एंप्लॉई के सामने इस जगह की तारीफ कर रहे हो जिसकी वजह से यह टेस्ट साइट हमें महंगे में देगी इलन मस्क के साथ आए इंजीनियर्स ने अगेन सोचा कि इस जगह को किराए में लेने के लिए कुछ दिनों में इसके मालिक से हम बात करेंगे लेकिन अगेन लॉन ने उसी वक्त कॉल करके एक साल के लिए उस जगह को किराए में ले लिया वो भी सिर्फ $45000 में और यह सब तभी हुआ क्योंकि इलन मस्क एक चीज पर फोकस करते हैं वो है एक्सट्रीम सेंस ऑफ अर्जेंसी यानी जो भी काम करना है बस अभी करना है 2017 में लन मस अपनी कंपनी टेस्ला की बैटरी फैक्ट्री में काम कर रहे थे वहां उन्होंने देखा कि बैटरीज के एक स्टेप की वजह से पूरी टेस्ला कार बनाने में बहुत टाइम लग रहा है लॉन यह देखकर काफी ज्यादा गुस्सा हो रहे थे और अपनी टीम से कहा बैटरीज को बनाने में इतना टाइम क्यों लग रहा है इंजीनियर सर दरअसल बैटरीज के पिंस को क कवर करने के लिए हम प्लास्टिक कैप्स का इस्तेमाल करते हैं और काफी बार हमारे पास ये कैप्स खत्म हो जाती हैं जिसकी वजह से पूरी बैटरी की सप्लाई रुक जाती है लॉन मस्क ने कहा लेकिन हम इन कैप्स को लगा ही क्यों रहे हैं इंजीनियर एक्चुअली सर हम इन कैप्स को इसलिए लगा रहे हैं ताकि सप्लाई के दौरान बैटरी के पिंस टेढ़े या डैमेज ना हो जाए इलन के अकॉर्डिंग ये एक जरूरी स्टेप नहीं था इसलिए उन्होंने कहा इन कैप्स को लगाने से पिन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा इसलिए स्टेप को हटा दो इन पिंस को हटा दिया गया और सरप्राइजिंगली कैप्स के बिना भी इनकी बैटरी पिंस डैमेज नहीं हो रही थी जिसकी वजह से ला कार्स जल्दी मैन्युफैक्चर हो गई लद ये लर्निंग प्रिंसिपल वाला एग्जांपल मैन्युफैक्चरिंग से रिलेटेड है बट इससे हमें यह लर्निंग मिलती है कि हम किसी भी प्रोसेस को जितना सिंपलीफाई करेंगे उतना ही तेज हम किसी भी चीज को सीख पाएंगे इवन 820 प्रिंसिपल भी यही कहता है कि हमें 80 पर रिजल्ट सिर्फ 20 पर मोस्ट इंपॉर्टेंट चीजों से मिलते हैं और बाकी 80 पर चीजों को हम नेगलेक्ट कर सकते हैं फॉर एग्जांपल 80 पर टाइम आप अपने सारे कपड़ों में से सिर्फ 20 पर कपड़े ही पहनते हैं आप जित जितने भी लोगों को जानते हैं उनमें से सिर्फ 20 पर लोगों के साथ आप अपना 80 पर टाइम गुजारते हैं आपके फोन में जितनी भी एप्लीकेशंस है उनमें से सिर्फ 20 पर एप्लीकेशन पर आप 80 पर टाइम अपना स्पेंड करते हैं इन शॉर्ट जो बाकी का 80 पर है उसे आप अपनी लाइफ से डिलीट कर सकते हैं स्टेप फाइव क्वेश्चन एवरी रिक्वायरमेंट इलन मस्क जब भी कुछ नई चीज सीखते हैं तो उनका एक ही रूल है कि हर चीज बाय डिफॉल्ट गलत है जब तक उसे सही प्रूव ना किया जाए फॉर एग्जांपल जब लन मस्क और उनकी टीम स्पेस एक के रॉकेट्स बना रही थी तो उन लोगों को रॉकेट के लिए एक वॉल चाहिए था इलन मस के इंजीनियर ने इलन से कहा सर सप्लायर कह रहा है कि इसकी कॉस्ट ढ़ करोड़ के आसपास आएगी लॉन मस डेढ़ करोड़ एक सिंपल वॉल्व के लिए इस वॉल्व को खुद बनाना कोई मुश्किल नहीं है ये गराज ओपनर जैसा दिख रहा है अपनी टीम को बोलो कि इसे ₹ लाख में बनाए पहले तो पूरी टीम सुनके ये हैरान हो गई उन्हें लगा कि ये लॉन क्या बोल रहे हैं कहां पर एक रॉकेट का वॉल्व और कहां एक गराज ओपनर लेकिन टीम ने अपने बॉस की बात मानी और बाद में जो कार वॉश करते हैं उसमें एक वॉल्व होता है उसी वॉल्व को को चेंज करके एक नया वॉल्व बनाया गया जो आज भी स्पेसएक के रॉकेट्स में लगा होता है और परफेक्ट तरीके से काम करता है ऐसा ही केस एक और बार भी हुआ एक सप्लायर ने एलुमिनियम के डोम्स स्पेसएक को बेचे जो कि फ्यूल टैंक के ऊपर लगते थे लेकिन फिर कुछ डोम्स बेचने के बाद उसने कहा कि अब इसका प्राइस तीन गुना हो गया है लन का इंजीनियर इस पर बोला ये तो हमारे साथ कुछ ऐसा हो गया कि किसी ने हमारा घर पेंट करने के लिए हमें ₹ लाख बोले हो और फिर आधा घर पेंट करने के बाद वो बोल रहा है कि अब बाकी घर को पेंट करने के लिए मैं ₹ लाख लूंगा न को यह सुनके बहुत गुस्सा आया और उन्होंने बोला ये क्या बकवास है इन डोम्स को हम खुद बनाएंगे अभी स्पे एक अकेली एक ऐसी रॉकेट कंपनी है जो खुद के रॉकेट्स बनाने के लिए 70 पर चीजें खुद अपनी फैक्ट्री में बनाती है जबकि नासा तक जो कि गवर्नमेंट की एक एजेंसी है उनका मैक्सिमम सम्मान बाकी के सप्लायर्स बनाते हैं और यह सब तभी हुआ है क्योंकि लॉन ने किसी भी रूल को आंख बंद करके नहीं माना उन्होंने हर चीज को क्वेश्चन किया है ओके तो एक बार मैं ये वीडियो आपके लिए सराइज कर देता हूं इसमें स्टेप वन था कि लर्न बाय फेलिंग नॉट बाय अवॉइडिंग फेलियर जस्ट इमेजिन कि लॉन मस्क ने मिलिट्री के काम करने तक के तरीके को नहीं अपनाया उन्होंने अपनी टीम से कहा कि फेल हो जाओ डरो मत लेकिन जब फेल होंगे तो छोटे स्केल पे फेल होना स्टेप टू में हमने देखा कि लर्न फ्रॉम एक्सपर्ट्स इस बुक में मुझे पहली बार पता चला कि जो इलन मस्क है उनके भी मेंटर है जिनका नाम है लेरी एलिसन और ये जो है वो स्टीव जॉब के भी मेंटर थे तो हर इंसान का मेंटर है दूसरे एक्सपर्ट से हम सीख सकते हैं जब इल ने रॉकेट्स के बारे में सीखना था तो उन्होंने अलग एक्सपर्ट्स का सहारा लिया इवन ये जो सारी बुक्स हैं वो भी हमारी मेंटर्स हैं इसलिए हमें सिर्फ एक्सपर्ट से सीखना है क्योंकि यही जो है हमारा लर्निंग कव बहुत ज्यादा कर सकती है और हम कम टाइम में ज्यादा चीजें सीख सकते हैं हमारी थर्ड लर्निंग है कि एक्सट्रीम सेंस ऑफ अर्जेंसी यानी जो भी करना है अभी करना है इसकी वजह से होता ये है कि हम एक्शन ओरिएंटेड हो जाते हैं सोचने के बजाय हम अभी एक्शन लेते हैं इसलिए जो पूरी लाइफ का हमारा एक्शन है वो बहुत ज्यादा होगा एज कंपेयर टू वो इंसान के जो हमेशा सोचता रहता है एनालिसिस करता रहता है जिसकी वजह से वो पैरालाइज टाइप हो जाता है लर्निंग फोर है कि सिंपलीफाई द प्रोसेस जितने भी एक्सट्रीमली सक्सेसफुल लोग हैं वो हजारों करोड़ों चीजें नहीं करते जैसे कि हमें बचपन में बताया जाता है वो हर चीज को नो नो नो नो नो बोलते हुए सिर्फ एक या दो ऐसी चीजें करते हैं और उसे रिपीट करते रहते हैं और इसलिए वो जीतते हैं और जो हमारी फिफ्थ लर्निंग थी वो था कि क्वेश्चन एवरी रिक्वायरमेंट यानी लॉन मस्क का भी प्रिंसिपल है कि हर चीज को बाय डिफॉल्ट गलत मानो इसकी वजह से होगा यह कि हर चीज का तुम रीजन जानने लगोगे और इसीलिए जो हमारा लर्निंग प्रोसेस है वो बहुत ज्यादा इंप्रूव हो जाएगा ये सारी बातें मैंने आपको ये वाली बुक इलन मस्क की बायोग्राफी से बताई है जिसने लिखा है टर आक्स ने इसकी डिटेल बुक समरी पर हम काम कर रहे हैं तो होप फुली जब ये वीडियो लॉन्च होगी तब तक इसकी ऑडियो बुक समरी ग ए पे अवेलेबल होगी आई होप ये वीडियो आपको अच्छी लगी होगी मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में जय हिंद