आधा अभिनंदन आभार बहुत-बहुत नमस्कार बहुत-बहुत नमस्कार आपका स्वागत है प्लेटफॉर्म पर जल्दी से ए गया मैं आखिर इतना वेरी गुड इवनिंग चलिए अब पढ़ने में मजा आएगा [संगीत] खूब मजे से आपने पड़ी है और देखो अगर आपने शेर नहीं किया और कम से कम 500 स्टूडेंट लाइव नहीं तो मैं भी सीरीज को डिस्कंटीन्यू कर सकता हूं इसलिए शेर करिए ना शेर करिए कम से कम क्या होती है ज्यादा से ज्यादा बच्चे उसके स्टूडेंट उसके क्लास में बैठे हैं तो मेरे क्लास में जितने ज्यादा बच्चे होंगे जितने ज्यादा स्टूडेंट होंगे उतना ही ज्यादा मजा आएगा और जितना ज्यादा मजा आएगा उतनी जोश के साथ पढ़ाएंगे हां हां पीएफ भी प्रोवाइड होगी और इसके बाद आपको क्या प्रोवाइड होगा डीपी भी मिलेगी तो पीएफ तो मिलेगी ही और डीपी भी मिलेगी लेकिन मैं पीएफ के बजे मतलब मेरी पीएफ आप पढ़ो ठीक है अच्छी बात है वो तो आपको मिल जाएगी आप अपनी नोट्स बना लेना ठीक है आज का जो लेक्चर है वो इंट्रोडक्शन का होगा इंट्रोडक्शन में हम ये डिस्कस करेंगे की हम क्या पढ़ने वाले हैं तो क्या पढ़ने वाले हैं पूरे हफ्ते की जो भी शेड्यूल है पूरे हफ्ते का आज हम उसको देखेंगे की हम क्या डिस्कस करने वाले हैं तो देखो पहले जो लेक्चर है वो इंट्रोडक्शन का होगा नर्वस सिस्टम को हम बस समझेंगे जानेंगे की आखिर ये नर्वस सिस्टम क्या है कैसे बना उसकी थोड़ी सी कहानी थोड़ा देखेंगे कैसे बना नर्वस सिस्टम और फिर उसके बाद हम बाकी की कहानी थोड़ा सा समझेंगे है इसके बाद हम यह देखेंगे की नर्वस सिस्टम जो वर्टेब्रेट का है उसके कितने पार्ट हैं उसकी डिटेल पढ़ेंगे सर के पॉइंट ऑफ व्यू से क्या इंपॉर्टेंट है वह भी हम डिस्कस करेंगे बैकग्राउंड मैं ऐसा मां करके चल रहा हूं मेरी क्लास में वैसे आप लोगों को बहुत कुछ आता है लेकिन मैं ऐसा मां करके चल रहा हूं की मेरे सामने जो भी स्टूडेंट बैठे हैं वो कुछ नहीं जानते नर्वस सिस्टम के बड़े में मैं ये भी मां कर के चल रहा हूं इनमें से बहुत सारे स्टूडेंट ऐसे होंगे जो बॉटनी के बैकग्राउंड से होंगे बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होंगे जो माइक्रोबायोलॉजी के बैकग्राउंड से होंगे बहुत सारे ऐसे होंगे जो बायोटीक के बैकग्राउंड से होंगे मुझे पता है क्योंकि मैं खुद भी माइक्रोबायोलॉजी के बैकग्राउंड कर रहा हूं तो कहां कहां समस्या ए शक्ति है वो सब मुझे थोड़ा बहुत अंदाज़ है इसलिए मैं आपको बहुत जड़ से बहुत शुरू से समझाऊंगा और बहुत आराम से समझाऊंगा आप समझिएगा सब समझ में ए जाएगा ठीक है वेरी वेरी गुड इवनिंग गुड इवनिंग गुड इवनिंग मेघा संदीप महिमा श्रद्धा राधिका अनिल कोमल खान सुदीप रोशनी रितिका दीपक सबको आप सबको आप सबका बहुत-बहुत स्वागत है बॉटनी से होना मुझे पता है मुझे पता है बहुत सारे लोग इसमें से बॉटनी से होंगे अब उन सबके लिए यह मेन नहीं रखेगा की आप किस बैकग्राउंड से हो क्योंकि आपका बैकग्राउंड जो भी हो या जूलॉजी हो या कोई दूसरा सब्जेक्ट हो मेरी क्लास में बैठ जो उसके बाद सब समझ में आएगा सबको इस तरीके से जितना जूलॉजी वाले को समझ में आएगा उतना आप भी समझ को समझ में आएगा गारंटी बहुत आसन भाषा में हम डिस्कस करेंगे ठीक है चलो आगे चले और ध्यान रहे यह अभी जो सितंबर चल रहा है अभी सितंबर चल रहा है ध्यान रहे इस सितंबर बीतेगा अक्टूबर नवंबर और फिर दिसंबर और दिसंबर में एग्जाम होने की फिर से संभावना इसका मतलब है की ज्यादा समय नहीं है और ज्यादा समय नहीं है इसको ध्यान में रखकर के ऊर्जा के साथ जितने लोग डिमोटिवेटेड हो करके बैठे हुए हो इन सब में वापस से उत्साह भर जाना चाहिए ठीक है वापस से उत्साह भर जाना चाहिए तो स्टार्ट करें आजकल अटेंड कर रही है ऐसे कौन-कौन से हैं स्टूडेंट मैं उनको चिन्हित करना चाहता हूं की कौन-कौन से ऐसे स्टूडेंट हैं जो फर्स्ट टाइम अटेंड कर रहे हैं आज मेरी क्लास लाइव आईएफएस पर फर्स्ट टाइम कौन आया है आज कौन फर्स्ट टाइम आया है पुराने स्टूडेंट को तो मैं जानता हूं नाम भी इनका रेट गया है मुझे आरंभ किया जाए ठीक है आरंभ करते हैं पहले मुझे एक बार पता चल जाए है ना क्योंकि मेरा जो आपसे कनेक्शन होता है वह डायरेक्ट वाला होगा तो इसलिए पता होना जरूरी है अच्छा ठीक है फर्स्ट टाइम फर्स्ट टाइम ओ हो इतने सारे लोग फर्स्ट टाइम ओ मी गॉड सही है भाई क्या बात है यह बात है चलो फिर आज स्टार्ट करते हैं 500 चाहिए मेरे को स्टूडेंट कम से कम मेरी क्लास में ठीक है 500 कम से कम चाहिए मैं आपको बता डन की अगर कोई तैयारी कर रहा हो और किसी की कोई यूनिट कमजोर ग रही हो जैसे मां लीजिए की आप एमएससी में हो और एमएससी में आपको ग रहा है की आपको बायो केमिस्ट्री बड़ी कठिन लगती है उसमें मार्क्स नहीं आते बायोकेमेस्ट्री से आपको वोमित आना शुरू हो जाति है की है भगवान इसमें बायो मॉलिक्यूल कार्बोहाइड्रेट पता नहीं कैसा दे देते हैं इसमें प्रोटीन पता नहीं कैसा दे देते हैं यमानुर सीड्स पता नहीं कैसे दे रहे हैं और डीएनए राना में जो मतलब वैसे तो नाम तो आप काफी दिन से सुनते ए रहे हो पर बायोकेमिकल लेवल पर या मॉलेक्युलर लेवल पर इनको आप बहुत कम समझते हो है ना इनके पीछे की जो केमिस्ट्री है वाकई केमिस्ट्री से आप घबरा रहे होते हो इसलिए आप बायोलॉजी में आए होते हो तो अब आपको डरने की जरूर नहीं है इस तरह के लेक्चरर्स मॉलेक्युलर बायोलॉजी हुआ सेल्फ बायोलॉजी हुआ बाय केमिस्ट्री हुआ आप हर एक यूनिट को जो भी आप परचेज करना चाहते हो परचेज कर सकते हो आप अपनी एमएससी के साथ अपनी तैयारी को और ज्यादा स्ट्रांग बना सकते हो 18 दिन की एक यूनिट होती है तो सोचो की केवल 18 डेज में आपका पूरा बायो पूरा खत्म हो जाएगा 18 दिन में खत्म हो जाएगी तो ये बहुत बढ़िया है आप इसको कर सकते हो आपको इसमें यूनिट टेस्ट भी मिलेगा मॉक टेस्ट भी मिलेगा डेली प्रैक्टिस पेपर मिलेगा ये सब आप ले सकते हो ठीक है 3 मठ का ड्यूरेशन सब्सक्रिप्शन रहेगा आप आराम से अपील कर सकते हो बाकी आप तो जानते ही हो आप लेकर के बैठना प्लीज क्योंकि जो मैं पढ़ना जा रहा हूं आज के लेक्चर से तो पी के में क्वेश्चंस आज के लेक्चरर्स आज तो इंट्रोडक्शन है ना मैं ऐसा मां करके चल रहा हूं की बहुत सारे अलग-अलग बैकग्राउंड से सबको एक पेज पर लाने के लिए एक पेस्ट में कंटिन्यू करने के लिए आज का लेक्चर वही बैकग्राउंड बनाएगी की सब लोग एक साथ एक पेज पर ए जाओगे तो इसलिए आज नहीं कल के दिन आपके पास पी / के हो ऐसा मैं कोशिश करूं लेकिन आप भी कोशिश करिए की आप लेकर के बैठिए ठीक है इसके अलावा इसके अलावा और क्या कर सकते हैं आप इसको देखें तो फिर आप ने देखा की पी बाय क्यों यह आपके पास हनी चाहिए राइट अभी देखो 500 में बहुत बहुत दूर नहीं हो आप लोग 500 से नजदीक ए गए अरे 408 हो गए ठीक है बहुत अच्छी बात है तो आज का हां यह पी के वाली बात समझ गए ना यह होना चाहिए इसमें के क्वेश्चन तो मैं लेकर के आऊंगा और आप देखिएगा एनुअल फिजियोलॉजी जो देखने में आपको इतनी कठिन लगती है बड़ी हवा जैसी यूनिट है बड़ी स्वादिष्ट सी यूनिट है और सबसे बड़ी बात है की आपको बहुत कुछ शिखा देगी मैंने याद करो मैंने उसे दिन कहा था है ना नर्वस सिस्टम का आज पहले टॉपिक शुरू करने वाला हूं मैं जंगली ब्लू से शुरू करता था लेकिन नर्वस सिस्टम जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि आप चाहे जो कुछ भी पढ़ोगे यानी यहां आप सर्कुलेटरी सिस्टम पढ़ो आप रेस्पिरेटरी सिस्टम पढ़ो आप एक्स्क्रेटरी सिस्टम पढ़ो डाइजेस्टिव सिस्टम पढ़ो या कोई रिप्रोडक्टिव सिस्टम पढ़ो और सिस्टम पढ़ो कोई भी सिस्टम पढ़ोगे उन सब में एक पार्ट आता है रेगुलेशन का और रेगुलेशन न्यूरल रेगुलेशन आप बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा आपको न्यूरल रेगुलेशन सभी जगह पर है ना तो उसे न्यूरल रेगुलेशन को समझना के लिए पहले हमें नर्वस सिस्टम की जानकारी होना जरूरी थी इसलिए इस बार पहले बार मैं नर्वस सिस्टम को लेकर के बड़ी-बड़ी किताबें भी नर्वस सिस्टम को पहले ही रखते हैं आप बड़ी बड़ी किताबें देख लो बन्नी की देख लो मैं बस सिस्टम उनका पहले चैप्टर होता है एनिमल फिजियोलॉजी की बुक है तो तो वेरी गुड इवनिंग खाली पैन से शुरू किया जाए मैंने पुराने स्टूडेंट भी हैं चलो गुड ठीक है चलो बात करते हैं आज इंट्रोडक्शन की देखो नर्वस सिस्टम का जब हम इंट्रोडक्शन करेंगे तो एक बात आपको बहुत ध्यान से समझनी पड़ेगी इंट्रोडक्शन में की हम क्या-क्या पढ़ने वाले हैं हम इसमें पढ़ने वाले हैं न्यूरल कोआर्डिनेशन के बड़े में न्यूरल कोऑर्डिनेशन याद रहे न्यूरल कोआर्डिनेशन यह बॉडी को बॉडी के फंक्शन कोर्डिनेट करने का एक सिस्टम है मैं बस सिस्टम से बॉडी के फंक्शन कोर्डिनेट कर सकते कोऑर्डिनेटर करें इसका कोआर्डिनेशन कोऑर्डिनेशन शब्द से मतलब आप जानते हो वैसे मैं आपको बताऊंगा दो तरीके से हो सकता है एक केमिकल एक न्यूरल अब इस बात को समझिएगा हमारे बॉडी के फंक्शन कोर्डिनेट कर्णता बिठाना बहुत हिंदी आपकी सुधारने वाली है आपको समझा देंगे यह भी आप देखना है तो कोई आर्गनिज्म हो कोई एनिमल हो खास तोर पर एनिमल की बात हम कर रहे हैं एनिमल हो तो एनिमल्स के अंदर जो डिफरेंट डिफरेंट एनवायरनमेंट को फेस कर रहे हो ऐसे एनिमल्स को अपने एक्सटर्नल एनवायरनमेंट और अपने इंटरनल एनवायरनमेंट के साथ कोऑर्डिनेशन बिठाना बहुत जरूरी होता है ऐसी स्थिति में ऐसी स्थिति में आप जानते हो की क्या करना पड़ेगा कोई एन कोई सिस्टम होना चाहिए कोई ना कोई सिस्टम होना चाहिए जिसकी वजह से हमारी बॉडी एक्सटर्नल एनवायरनमेंट को सेंस करें और उसके हिसाब से खुद को अडॉप्ट करें कोई सिस्टम होना चाहिए जो हमारे इंटरनल एनवायरनमेंट वहां पर भी हार्मनी बनाए रखें तो यह होना बहुत ज्यादा जरूरी है ठीक है हां भारत का पेपर निकलता ही है देखो बहुत सारे हमारे स्टूडेंट हैं तो आप जानते ही हो तो अब कोऑर्डिनेशन कैसे किया जाए केमिकल कोआर्डिनेशन भी हो सकता है और न्यूरल कोऑर्डिनेशन भी हो सकता है केमिकल कोआर्डिनेशन क्या होता है केमिकल कोआर्डिनेशन का मतलब आम तोर पर केमिकल कोऑर्डिनेशन जब हम कहते हैं तो केमिकल या जनरली हम हार्मोनल का सकते हैं वह बड़ा स्लो होता है स्लो के साथ साथ होता है लेकिन लॉन्ग लास्टिंग भी होता है की किसी ग्लैंड से रिलीज हुआ आपके ब्लू में गया ब्लू के रास्ते वो पुरी शरीर में फैला और उनकी इतनी ज्यादा कंसंट्रेशन थी तो वो टारगेट सेल के पास भी पहुंच होगा और टारगेट सेल के पास जो रिसेप्टर थे टारगेट सेल में चेंज आता है इन सब भीम में बहुत डर हो जाएगी क्योंकि ब्लू के रास्ते ट्रैवल करना कोई मजाक नहीं है ब्लू के रास्ते जो कोई भी मॉलिक्यूल ट्रैवल करेगा वो पुरी बॉडी में डिफ्यूज होगा तो टारगेटेड तरीके से कम्युनिकेशन का तरीका तो हार्मोन की जरूर नहीं है हारमोंस सब जगह पहुंच रहा है हां ये बात अलग है की रिस्पांस वही सेल कर रही है जिसके पास उसके रिसेप्टर है लेकिन डिफ्यूजन तो सब जगह हो रहा है बहुत सारे मॉलिक्यूल हार्मोन के ऐसे ही बर्बाद हो रहा है इसका मतलब केमिकल कोआर्डिनेशन में खतरा यही वाली बात है या हार्मोनल रेगुलेशन में खतरा यही है की आपको बहुत ज्यादा कंसंट्रेशन में हार्मोन को प्रोड्यूस करना पड़ता है और ना केवल प्रोड्यूस करना पड़ता है जबकि रिस्पांस भी काफी डर में आता है आप फायदा यह है की हार्मोन अगर बुक में प्रोड्यूस कर दिया तो बुक में प्रोड्यूस करने के बाद काफी डर तक हार्मोन आपकी बॉडी में रहेगा और रिस्पांस काफी डर तक होते रहेंगे इसलिए हम का रहे हैं रिस्पांस भले ही स्लो हो पर लॉन्ग लास्टिंग होता है जब हमारी बॉडी को ऐसी जरूर पड़ेगी की हमें डर तक रिस्पांस चाहिए लंबे समय तक रिस्पांस चाहिए तो वो सहारा लेट है हार्मोन का उदाहरण के तोर पर ठीक है वेरी गुड इवनिंग पितांबरी वेरी गुड इवनिंग एवरीवन अब आप सुनो देखो कमेंट बॉक्स को थोड़ा शांत रखो और हां एक चीज कर सकते हो मेरे लिए एक फीवर मैं आपसे चाहता हूं कर सकते हो की आप शेर करोगे 500 लेक्चर गजब का चलेगा 500 ठीक है मुझे मेरी क्लास में 500 बच्चे चाहिए अगर 500 बच्चे मेरी क्लास में ए गए तो फिर मैं गजब मेरे खुद से ही मां करने ग जाएगा मैं तो टारगेट लेकर के आया था कम से कम 500 लोगों को लाइफ पढ़ाऊंगा लेकर आना है की चलो पढ़ो ऑफिस में पढ़ा रहे हैं और तुम लोग पढ़ नहीं रहे हो और आप लोग अपने आसपास कंपटीशन का माहौल क्रिएट करो प्लीज कंपटीशन का माहौल क्रिएट होता है तो थोड़ा गो करते हो और कंपटीशन नहीं होता तो आपको पता ही नहीं लगता अपनी शक्तियों का की आप कितने पानी में हो पड़ोस वाला भी पद रहा है आपके इधर वाला भी पढ़ रहा है सामने वाला भी पढ़ रहा है और सब जब तब आप पता चलेगा की आप कितने पानी में हो और आपके पास कंपैरिजन का कोई स्केल ही ना हो तो आप अंडो में कान्हा राजा बने बैठे र जाओगे और उसके बाद जैसे ही बड़ी आएगी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तो आपको लगेगा यार ये तो मैं जानता ही नहीं तो कॉम्पिटेटिव माहौल क्रिएट करना है अब देखो यह बात सही है हमेशा कॉम्पिटेटिव माहौल क्रिएट करो ठीक है थैंक यू रोज आते हो तो बहुत बहुत धन्यवाद और भी आओ चलो आगे की बात करते हैं तो यहां पर यह कहानी थी किसकी केमिकल कोआर्डिनेशन की या हार्मोनल रेगुलेशन की रिस्पांस धीरे आता है रिस्पांस आता है अब बात करते हैं हमारे असली टॉपिक की और वो टॉपिक है न्यूरल कोऑर्डिनेशन का न्यूरल कोऑर्डिनेशन बॉडी में अब हमारी आवाज ए रही है आवाज हमारी आवाज ए गई चलो क्या हो गया ठीक है चलो तो मैंने कहा न्यूरल कोऑर्डिनेशन का न्यूरल कोऑर्डिनेशन में फायदा यह है की फास्ट रिस्पांस हो रहा है और फास्ट तो हो ही रहा है साथ ही साथ आप देखें फास्ट होता है पर लौंग लास्टिंग नहीं की जैसे मां लीजिए आप किसी ऐसी जगह पर हो आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां पर पानी यूजुअली कम मिल रहा है अगर पानी कम मिल रहा है तो पानी को शरीर में कंजर्व करने वाले हार्मोन आपकी बॉडी रिलीज करना शुरू ईडियट्स एंटी डायबिटिक हार्मोन यह क्या करेगा खूब सर वाटर का रे अब्जॉर्प्शन करना शुरू किया कई दोनों तक पानी की कमी है तो एड्स को बढ़ाओ एड्स लंबे समय तक आपकी बॉडी में रहेगा लंबे समय तक अपना रिस्पांस करता रहेगा करता रहे लेकिन अगर आपको मसाला को कॉन्ट्रैक्ट करने की जरूर है तो मसाला कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए आप हार्मोन का सहारा तो नहीं ले सकते क्योंकि पता लगा अगर इमेजिन करो की अगर आप हार्मोन से मसाला कांट्रेक्शन कर रहे होते तो क्या होता अगर लॉन्ग लास्टिंग रिस्पांस होता है तो एक बार मसल्स कॉन्ट्रैक्ट कर आई और पता नहीं कितने घंटा के लिए रिस्पांस होता रहा की आप रिस्पांस करने की कोशिश अभी करोगे तो पता लगा 10 मिनट के बाद जाकर के रिस्पांस होना शुरू हुआ तो हारमोंस से होने वाले रिस्पांस हो सकता है डर में हो स्लो कुछ मिनट कुछ घंटे लगा दें रिस्पांस होने में कुछ दिन तक हो सकता है रिस्पांस होता र जाए लेकिन अगर आप न्यूरो के थ्रू कोई रिस्पांस करते हो तो जैसे मसाला कांट्रेक्शन का रिस्पांस आपने फाटक से सिग्नल भेजो तुरंत मसाला कांट्रेक्शन हुआ तुरंत रिस्पांस हुआ आपने सिग्नल देना बैंड कर दिया रिस्पांस भी बैंड हो गया जब तक कांट्रेक्शन के सिग्नल दे रहे हो तब तक रिस्पांस हो रहा है कांट्रेक्शन के सिग्नल नहीं दे रहे हो तो रिस्पांस नहीं हो रहा है हमारी बॉडी को ऐसे कई बार जरूर पड़ती है कोई रिस्पांस की और इसलिए हमारी बॉडी में डेवलपमेंट हुआ नर्वस सिस्टम का ठीक है ना ठीक है चलो हमें यह समझ में ए गया की नर्वस सिस्टम हमारी बॉडी में है क्यों कोई रिस्पांस करने के लिए नर्वस सिस्टम हमारी बॉडी में है ठीक है अब नर्वस सिस्टम के अंदर अगर आप इनवर्टेब्रेट्स में देखो इंट्रोडक्शन में मैं आपको थोड़ा सा बैकग्राउंड को बताऊंगा की यहां पर जो जो भी नर्वस सिस्टम है नर्वस सिस्टम की अगर आप परिभाषा देखो डेफिनेशन देखो तो नर्वस सिस्टम किसको कहते हैं ग्रुप ऑफ स्पेशलाइज्ड सेल बैटरी इनफॉरमेशन इनफॉरमेशन फ्रॉम वन न्यूरो और इस न्यूरो से जिसे इनफॉरमेशन रिसीव कर रही है उसको हम जनरली सेंसरी न्यूरो कहते हैं तो एक न्यूरो से इनफॉरमेशन रिसीव कर रही है और प्रोसेस करती है और जेनरेट करता है एप्रुपरिएट रिस्पांस सबसे पहले बात अगर आपसे पूछे की इनफॉरमेशन रिसीव करने का क्या मतलब इनफॉरमेशन हो सकता है हम किसी स्टीमुलस इंटरनल भी हो सकता है और एक्सटर्नल भी हो सकता है ठीक है और न्यूरो के एक्साइट होने का मतलब होता है वही है न्यूरॉन्स तो कई सारे न्यूरॉन्स की बात कर रहे हैं ऐसे ग्रुप ऑफ न्यूरो से जिनका कम ही है की इनफॉरमेशन को रिसीव करना रिसीव करने के अलावा इनफॉरमेशन को प्रोसेस करना और प्रोसेस करने के बाद एप्रोप्रियेट रिस्पांस को जेनरेट करना यह नर्वस सिस्टम का कम है अब स्टीमुलस को ही हम इनफॉरमेशन का रहे हैं जैसे लाइट भी एक स्टीमुलस है ये हमारे आंखों तक पद रही है तो हमें ऑब्जेक्ट दिखाई दे रहे हैं तमाम सारे ऑब्जेक्ट्स दिखाई दे रहे हैं ऑब्जेक्ट से जो भी वेवलेंथ टकरा करके या रिफ्लेक्टर हो करके हमारी आंखों तक पहुंच रही है उसे कलर का वो ऑब्जेक्ट हमें दिखाई दे रहा है तो लाइट इस अलसो स्टीमुलस जिसकी मदद से हम देख का रहे हैं किसी ने आपको एक थप्पड़ मारा किसी ने आपको कुछ कहा या आप अभी मेरी बात सुन रहे हो तो साउंड इस अलसो स्टीमुलस आप इस स्टेप करने के बाद इसकी प्रोसेसिंग कर रहे हो और प्रोसेसिंग करने के बाद आपको समझ में ए रहा है तो आप अपनी नोट्स में नोट डॉ कर रहे हो तो समझना और नोट डॉ करना जो किसके करण हो रहा है जो इनफॉरमेशन को रिसीव करने के करण रिसीव यह सब कम किसकी वजह से हो रहा है सब ग्रुप ऑफ स्पेशलाइज्ड सेल की वजह से हो रहा है जिसको हम क्या कहते हैं न्यूरो कहते हैं ठीक है और मैं एक डिस्क्लेमर देता हूं आप लोगों के लिए की किसी भी प्रकार के ऐसे कमेंट जो क्लास की डिग्निटी को इफेक्ट करते हैं कम से कम वह एक स्टूडेंट के लिए भी अच्छे नहीं है और मेरे लिए भी अच्छी नहीं है तो प्लीज इसका भी ध्यान रखेंगे ठीक है वैसे तो आप सब लोग बहुत अच्छे हो लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें की जो इस क्लास की गरिमा को जो इस क्लास के डिग्निटी को प्रभावित करें आप ऐसा कुछ नहीं बोलेंगे गुड चलो तो स्टीमुलस हो सकता है एक्सटर्नल और एक्सटर्नल में क्या स्टीमुलस आएंगे 12 एग्जांपल में दे देता हूं जैसे लाइट है जैसे टच है जैसे साउंड है यह सब एक्सटर्नल स्टीमुलस में आता है इसके अलावा इंटरनल स्टोरेज में क्या आता है पेन हो कोई हो सकता है केमिकल हो अब केमिकल में तमाम साड़ी चीज ए जाति हैं जिसको हम आगे डिस्कस करते रहेंगे की जैसे ए सकता है ठीक है चलो आगे की बात करते हैं फिर यह बात समझ में ए गई बहुत छोटी सी बात थी चाहे आप किसी बैकग्राउंड के हो यह सब तो समझ में ए ही गया होगा ठीक हो नर्वस सिस्टम के दाल में आप देखिए की बहुत सिंपल टाइप का नर्वस सिस्टम ठीक बहुत सिंपल टाइप का है अब बहुत सिंपल टाइप न्यूरल नेट ये थोड़ा ये इतना भी सिंपल नहीं है यहां पर क्योंकि नेटवर्क है और यह नेटवर्क बड़ा परिसर नजर ए रहा है देख सकते हो आप ये सी एनीमोन है और यहां पर एक नेटवर्क नजर ए रहा है न्यूरो के इन न्यूरो के नेटवर्क को ठीक है चलो अभी मजा आएगा इन न्यूरो के नेटवर्क को देखो यह थोड़ा परिसर ग रहे हैं देखो कई सारे न्यूरो एक जगह ए करके मिल रहे हैं अब देखो यह वाले न्यूरो यहां पर आकर इस न्यूरो के पास खूब सारे न्यूरो यहां से यहां से यहां से हर दिशाओं से तमाम सारे न्यूरो ए करके जुड़ रहे हैं ऐसे ही इसके पास भी कई सारे न्यूरो कई दिशाओं से अलग-अलग जगह से ए करके जुड़ रहे हैं ठीक है इसके पास भी एक नेटवर्क बन रहा है आप देख रहे हो तमाम सारे नेटवर्क यहां पर बन रहे हैं इधर भी देख लो यहां भी बड़ा आराम से आप देखते हो की यहां पर कुछ न्यूरो है जो बॉडी के इंटीरियर पार्ट्स से लेकर के पोस्टीरियर पार्ट तक कोऑर्डिनेटर कर रहे हैं बॉडी के फंक्शन को कार्डिनेट करने की बहुत ज्यादा जरूर पड़ती है तमाम सारे रिफ्लेक्शन के बड़े में आप जानते भी नहीं वह लगातार हो रहे हैं आपकी बॉडी में अभी भी हो रहे हैं आपका कभी पेट दर्द हो रहा है तो कभी सर दर्द हो रहा है आपके बॉडी में कभी कार्बन डाइऑक्साइड बाढ़ जा रही है तो उसको निकालना के लिए मगरमच्छ जैसा ओपन करके खूब साड़ी कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकाल रहे हो यह साड़ी चीज जब आप कर रहे होते हो इन सब के पीछे करण होता है हमारा नर्वस सिस्टम ठीक है नर्वस सिस्टम इनवर्टेब्रेट्स में तो देखो बड़ा सिंपल सा है इतना सिंपल में बस सिस्टम हमारे अंदर नहीं है हमारे अंदर बहुत परिसर नर्वस सिस्टम जब हमने का दिया की न्यूरो का मतलब यह है की वह इनफॉरमेशन को रिसीव करेगा तो पुरी बॉडी में इनफॉरमेशन तो कहानी से भी ए शक्ति है इनफॉरमेशन तो कहानी से भी ए शक्ति है अब अगर कहानी से भी इनफॉरमेशन आएगी तो उसको रिसीव करने के लिए खूब सारे न्यूरो चाहिए इसलिए बहुत सारे न्यूरो पर प्रेजेंट है और न्यूरल नेट में कई सारे न्यूरो आते हैं और एक जगह कनेक्ट हो जाते हैं थॉट्स आईटी बड़ा सिंपल सा सिस्टम राहत है और ऐसे ही तमाम सारे कनेक्शन पुरी बॉडी में फाइल हैं तो न्यूरल नेट लेकिन अगर इन्हीं नेटवर्क को जो यह छोटे-छोटे नेटवर्क यहां यहां इन सब जगह पर तमाम सारे जो नेटवर्क है इन सभी नेटवर्क को अगर सेंट्रलाइज कर दिया जाए और ज्यादा इवॉल्व होते गए और डिफरेंट डिफरेंट एनवायरनमेंट में एक्सपोज होने लगे तमाम तरीके की अलग-अलग इनफॉरमेशन को फेस करने लगे तो हर अलग इनफॉरमेशन को रिसीव करने के लिए उसको पहचान के लिए उसको सेंस करने के लिए और ज्यादा न्यूरो की जरूर पड़ी और खूब अलग-अलग सिग्नल ए रहे थे तो न्यूरल नेटवर्क हर जगह फैला करके कई सारे अंग की जगह को कर कर रहा था इसलिए अब क्या हुआ धीरे-धीरे धीरे-धीरे जब और ज्यादा डिवीजन ऑफ लेबर बड़ा तो नर्वस सिस्टम के लिए जगह कुछ डिफाइन कर दी की भाई ऐसा नहीं है की तुम सब जगह नेटवर्क बना लो बाकी भी ऑर्गन्स इवॉल्व हो रहे हैं उनको भी अपना कम करना है फंक्शन करना है तो ठीक है इनके साथ कोऑर्डिनेटर करते हुए तुम अपनी जगह अलग से बना अब तुम्हें इतना नेटवर्क की ना फैलाने की जरूर नहीं है अब क्या हुआ इतने सारे जो रिटीकुलेट न्यूरो से यानी दाल की तरह जो फाइल हुए न्यूरॉन्स थे उन सबको सेंट्रलाइज कर दिया गया और सेंट्रलाइज करने के बाद तमाम सारे कनेक्शंस एक जगह जो दिखाई देने लगे देखो यहां पर एक बड़ा सा कनेक्शन यहां पर एक बड़ा सा कनेक्शन यहां पर एक बड़ा सा कनेक्शन जो यह बड़े कनेक्शंस दिखाई दे रहे हैं इस जगह पर इस जगह पर अब इन कनेक्शंस को कहा जान लगा गांगलिया न्यूरल कनेक्शंस क्या कहलन ग गए तो यह इनका सिस्टम जो है यह बहुत पुराना है बहुत सिंपल टाइप का पुराना है कहते इसको परिसर में क्योंकि थोड़ा सा नेटवर्क टाइप का है लेकिन यह तो सेंट्रलाइज्ड है ना यह सेंट्रलाइज नहीं है यह नर्वस सिस्टम पूरे में फैला हुआ है इसको थोड़ा सा एंप्लाइज कर दिया इसलिए ज्यादा बेहतरीन नर्वस सिस्टम इसका है हां जी सर नेट के लिए है सर नेट के लिए है गेट के लिए है आप जो कोई भी एग्जाम दे रहे होंगे लाइफ साइंस से रिलेटेड तो उसके लिए यह क्लास है ठीक है आज पहले क्लास है आपकी इंट्रोडक्शन की जिसमें आप यह समझोगे की गांगलिया क्या है तो गांगलिया क्या है जैसे यह हुआ इसके अलावा येलो कलर के यह जो नेटवर्क दिखाई दे रहे हैं येलो कलर का यह पूरा पूरा न्यूरो है और आगे देखो जैसे अभी तो आप कॉकरोच में देख रहे थे इसमें क्या हुआ गांगलिया अलग तरीके से बनाया है लेकिन यहां पर देखो यहां पर ग गया ब्रेन कहा जान ग गया तो उनको क्या कहना ग गए तमाम सारे न्यूरो इनफॉरमेशन को अलग-अलग दिशाओं से ला रहे थे इनफॉरमेशन को प्रोसेस करने की जरूर है प्रोसेसिंग के लिए कोई एक जगह डिसाइड की भाई सब जगह से सिग्नल आएंगे इस जगह डिसाइड होंगे इस जगह पर प्रोसेसिंग वाली साइड बनेगी तो तमाम जगह से अलग-अलग दिशाओं से सिग्नल ला करके एक जगह प्रोसेस किया जान ग गया डेट इस गांगलिया पर गंगिया में न्यूरो के सीमित नंबर है धीरे-धीरे तमाम साड़ी गंगिया जब आपस में फ्यूज हुए ऐसे हजारों गंगिया मिलियन ऑफ गंगिया लाखों की गंगिया आपस में जब फ्यूज हुई तब एक बहुत बड़ा इवोल्यूशन हुआ ब्रेन का इवोल्यूशन कैसे हुआ होगा इसी तरीके से जैसे हम बात कर रहे हैं इनफॉरमेशन ए रही थी धीरे-धीरे अब देखिए अगर आप वर्टेब्रेट और इनवर्टेब्रेट में अंतर देखें नर्वस सिस्टम का तो आपको बहुत आराम से समझ में ए जाएगा की सेंट्रलाइज्ड ज्यादा नर्वस सिस्टम किस में है आप इसमें फिर देखोगे की कॉकरोच के अंदर इतना की ह्यूमन के अंदर है ह्यूमन के अंदर सेंट्रलाइज नर्वस सिस्टम का पार्ट सिर्फ यहां से यहां तक है पूरे के पूरे न्यूरो न्यूरल कनेक्शंस को यहां तक सीमित कर दिया गया है यहां से यहां तक सीमित खरीदे गया है तो ज्यादा सेंट्रलाइज किसका है ह्यूमन का बहुत ज्यादा सेंसेस है और इनवर्टेब्रेट है वह ब्रेन से आता है ब्रेन से आता है तो जिसमें भी ब्रेन का डेवलपमेंट कम हुआ है बहुत सारे गेम हुआ है उसको हम कहेंगे वो ज्यादा से फ्लाइट नहीं है [संगीत] ठीक है बिल्कुल सही बात है तो यह बात थी अब आप अगर देखें इनवर्टेब्रेट्स में अगर आप पूछे की किसका परिसर थोड़ा होता है नर्वस सिस्टम तो मालिश को हम जानते हैं की मालिश के पास ज्यादा थोड़ा कंपेरटिवली परिसर नर्वस सिस्टम होता है अब बात करते हैं वर्टेब्रेट्स की और वर्टेब्रेट्स में अगर हम बात करें तो वर्टेब्रेट के अंदर नर्वस सिस्टम तो वर्टेब्रेट के नर्वस सिस्टम को अगर आप देखें तो इसके दो-तीन करैक्टेरिस्टिक है पहले करैक्टेरिस्टिक है क्या क्या है बताओ सेंट्रलाइज्ड होता है और सैटेलाइट होता है [संगीत] वर्टेब्रेट के नर्वस सिस्टम में अब हम अपनी स्टडी को आसन बनाने सिस्टम को स्टडी हमने किया और हमें लगा की यार तो हमने ही अपनी स्टडी को आसन बनाने के लिए इस वर्टेब्रेट के नर्वस सिस्टम को ग्रुपिंग कर दी और हमने कहा सेंट्रल पार्ट है उसे सेंट्रल पार्ट को का है और सेंट्रल नर्वस सिस्टम मां ऑफिस हेड ऑफिस इस सेंट्रल नंबर सिस्टम से ही तमाम सारे न्यूरो इनफॉरमेशन ले करके आपके हाथ की तरफ पाओ की तरफ आपके बॉडी के दूसरे स्टमक की तरफ कोई जा रहा है कोई लिवर की तरफ जा रहा है कोई गाल ब्लैडर की तरफ जा रहा है कोई इंटेस्टाइन की तरफ जा रहा है कोई ऐसोफेगास की तरफ जा रहा है तमाम सारे न्यूरो इसी सेंट्रल नर्वस सिस्टम से कहीं-कहीं जा रहे हैं कुछ इनफॉरमेशन लेकर के जाएंगे कुछ इनफॉरमेशन वहां से लेकर आएंगे आपके डिफरेंट अंग आपके आंखों से कुछ न्यूरो इनफॉरमेशन लेकर के आपके ब्रेन तक पहुंचाएंगे कोई आपके हाथ से इनफॉरमेशन लेकर के आपके ब्रेन तक गया इस पैनल कोर्ट तक पहुंचाएगा हां स्पाइन कार्ड में भी प्रोसेस इनफॉरमेशन को वापस हाथ तक पहचाने का कम कोई दूसरी न्यूरो करेगा तो आने जान वाले न्यूरो को क्या कहा जाता है है जो प्रोसेस इनफॉरमेशन और जेनरेट एप्रुपरिएट रिस्पांस सिस्टम का असिस्टेंट ऑफ सेंट्रल इस असिस्टेंट को आप यूं ही मत समझिए सेंट्रल नर्वस सिस्टम क्या फैसला शोले पिक्चर में अगर गब्बर सेंट्रल नर्वस सिस्टम है तो संभव और कालिया कौन जल्दी से जवाब दो अगर शोले मूवी में गब्बर सिंह सेंट्रल नर्वस सिस्टम है उसे संभव और कालिया कौन है और जितने भी उनके गुंडे होते हैं वो कौन है जल्दी से बताओ जवाब दो सम और काली यह टैरिफ सिस्टम है वेरी गुड शाबाश क्योंकि जैसे ही बोले में कहा जाता है अरे ओ सांभा कितना इनाम रखें सरकार हम पर तो कौन-कौन बताता है है अब अरे राजवीर देखें नहीं 10000 नहीं 50000 याद नहीं आपको कहानी से पिक्चर को तो आप जानते हो की इसमें है ब्रेन और स्पाइन कार्ड अब देखोगे ठीक है ब्रेन को आप सोचो की भाई हर बार ब्रेन ही रिस्पांस करें हर बार बिंग रिस्पांस करें स्पाइन कार्ड को कुछ रोल और रिस्पांसिबिलिटी दे राखी हैं और स्पाइन कार्ड से का रखा है की देखो भाई हर बार न्यूरो आए तो ऐसा नहीं की तुम मेरे ही पास इनफॉरमेशन लेकर के पहुंच जाओगे सरदार बताओ क्या करें अरे कुछ लोगों को अपने लेवल पर निपटा दो तो स्पाइन कार्ड को रख लिया है इसलिए ऐसे रिपिटेटिव सिगनल्स अगर आते हैं ऐसे स्ट्रांग रिपिटेटिव सिगनल्स जो ब्रेन तक पहुंचने में डेरी हो शक्ति है ब्रेन उसको प्रोसेस करेगा और तब तक बोलते क्योंकि ब्रेन के पास और भी तो बहुत सारे कम हैं और अगर मां लो कुछ ऐसी जरूरी बात आई मां लो किसी ने आज पर हाथ रख दिया और फिर उसके बाद पता लगा इनफॉरमेशन ब्रेन तक पहुंचेगी प्रोसेस होगी उसके बाद रिस्पांस होगा तब तक बड़ी डर हो जाएगी और हाथ काफी कुछ डैमेज हो चुका होगा ऐसी पेज इनफॉरमेशन इंटेंस इनफॉरमेशन रिपिटेटिव इनफॉरमेशन से डील करने के लिए तुम देख लेना अपने लेवल पर इन चीजों को निपटा देना ठीक है असिस्टेंट इनफॉरमेशन को ले आता है और फिर इनफॉरमेशन को ले भी जाता है यह दोनों कम असिस्टेंट को कहा गया है और वहां से प्रोसेस इनफॉरमेशन को ले भी जाता है की जिसमें सबसे इंपॉर्टेंट आपने देखा यह रहा ब्रेन बहुत सारे कम थे इसको इसलिए इसने बहुत सर कम किसको दे दिया कुछ कम दे दिया स्पाइन कार्ड को हालांकि ऐसा नहीं है की स्पाइन कार्ड हर कम खुद ही करती है बहुत साड़ी इनफॉरमेशन जो स्पाइन कार्ड के पास ए रही होती है उसको प्रोसेस करके पहचाने की कोशिश कारी जाति है ब्रेन तक की ब्रेन तक पहुंच दिया जाए फटाफट लेकिन कुछ कम ऐसे हैं जो इस पैनल कोड अपने लेवल पर निपटा देता है क्या रिकॉर्डिंग बैच एनिमल फिजियोलॉजी का डाइजेस्टिव सिस्टम 28 मिनट का है देख लेना हो सकता है उसके पहले वाले वीडियो में कुछ लेक्चर हो देख लेना तुम्हें क्या ग रहा है कंप्लीट है क्या कंप्लीट है तो है नहीं है तो फिर वहां पर अब देखो यहां पर हमने यह बात कर दी है स्पाइन कार्ड की और उसकी अब बाकी के जो डिवीजन है जैसे यह तो हो गया सिस्टम आप देखिए यहां पर ब्रेन और स्पाइन कार्ड तो यहां तक पुरी इनकी जिंदगी हाथ पाओ से इनफॉरमेशन को ले आए सेंट्रल नर्वस सिस्टम तक यहां से इनफॉरमेशन सेंट्रल नर्वस सिस्टम तक ले आए फिर उसके बाद इनफॉरमेशन को ले जैन ये पुरी इनफॉरमेशन को प्रोसेस करने की जिम्मेदारी किसकी है सेंट्रल नर्वस सिस्टम आपके बॉडी में जो भी इनफॉरमेशन चाहे आपके लिवर से ए रही हो चाहे आपके स्टमक से ए रही हो चाहे डाइजेस्टिव सिस्टम से कहानी से ए रहे हो रेस्पिरेटरी सिस्टम से कहानी से ए रही हो यह साड़ी इनफॉरमेशन को सेंट्रल सिस्टम को कन्वे करने का कम बेचारे पेरीफेरल नर्वस सिस्टम करते हैं और सिर्फ कन्वे नहीं करते उसके जवाब में उसे इनफॉरमेशन के जवाब में जो कुछ भी सेंट्रल नंबर सिस्टम ने प्रोसेस किया है उसको भी कन्वे मसल्स तक या उसे अंग तक पहचाने का कम तक पहचाने का कम कौन करता है यही पेरीफेरल नर्वस सिस्टम इसका मतलब सिस्टम के दो पार्ट हो गए इनफॉरमेशन सेंट्रल सिस्टम तक लाने वाला ठीक न्यूरो भी डिफरेंट न्यूरो भी फ्रंट न्यूरो का कम क्या है की इनफॉरमेशन फ्रॉम बॉडी और फ्रॉम विसल ऑर्गन्स तू डी सीएमएस देखो है तो फ्रंट न्यूरो का मतलब है यह करी करता है प्रोसेस या सेंड करता है प्रोसेस इनफॉरमेशन फ्रॉम साइनस तू डी अंग का मतलब होता है बेटा इंटरनल अंग जैसे आपके लिवर है आपका हाथ विशेरल अंग नहीं है आपका लेबर है किडनी लोड करने आपकी बॉडी में जो भी ऑर्गन्स हैं उनसे इनफॉरमेशन और डिफरेंट का मतलब कंजक्शन आउट यहां इन और आउट का डिफरेंस की तरफ से बाहर की तरफ हो रहा हो तो इसका मतलब है तो आज की क्लास में हमें सिर्फ इन दो बटन से मतलब था पहले की नर्वस सिस्टम का विकास कैसे हुआ होगा इवोल्यूशन कैसे हुआ होगा आर्गनिज्म की कंपलेक्सिटी बढ़नी गई इनफॉरमेशन को सेंस करने के लिए ज्यादा से ज्यादा न्यूरो की जरूर पड़ी अब इन न्यूरो से इनफॉरमेशन को प्रोसेस करने की भी जरूर थी पहले क्या होता था कहीं-कहीं पर तो ऐसा होता था की डायरेक्ट न्यूरो ने इनफॉरमेशन को इशू तक पहुंच दिया और टिशु ने सिर्फ एक रिस्पांस करना शिखा है वही रिस्पांस हो रहा है लेकिन धीरे-धीरे आर्गनिज्म परिसर हुए तो डिफरेंट तरीके से वो रिसीव करने लगे अब हर स्टिलनेस के लिए दूसरा रिस्पांस होगा मां लीजिए आप एक आर्गनिज्म हो आपके सामने कोई खाने के लिए मिर्ची बहुत साड़ी मिर्ची तीखी वाली आपके सामने लेकर के रख दिया कहा की इसको का लो तो आपका रिस्पांस कैसा होगा की नहीं कर कम पीछे है जाओगे और इलाहाबाद में एक रसगुल्ला है बड़ा फेमस देहाती रसगुल्ला नहीं कर सकते ना तो अलग-अलग इनफॉरमेशन को प्रोसेस करना पड़ेगा की भाई प्रोसेस का मतलब की यह चीज खानी चाहिए की नहीं खानी चाहिए से क्या फायदा क्या नुकसान तो साड़ी चीज रखती पड़ेगी इसलिए प्रोसेसिंग के लिए जगह बनी और जगह जब बने लगी तो न्यूरो के फ्यूजन हुए कई बार तो छोटे-छोटे फ्यूजन बने तो उसको नेटवर्क कहा लेकिन अगर उनको सेंट्रलाइज कर दिया तो हम उसको गांगलियों खाने लगे ऐसे तमाम सारे गैंग लियोन एक साथ फ्यूज हुए और एक जगह पर ए गए तो उनको हम ब्रेन खाने लगे इस तरीके से नर्वस सिस्टम का विकास हुआ कोई पॉइंट वो एक बार चेक करेंगे आप इस यूनिट को पढ़ने के बाद आपके अपने घर में काफी इज्जत बाढ़ जाएगी और मैं सच बोल रहा हूं आपके रिश्तेदार आपको पूरा एमएससी करने ग रहे हो तो ऐसे ग रहे हो जैसे डॉक्टर मानते हैं वह हां सिंपली के पास आपको डॉक्टर मानना शुरू कर देते हैं और डॉक्टर मानना शुरू करते तो जो भी कोई रिपोर्ट होती चाहे वो रिश्तेदारों की हो या घर में किसी के आस-पड़ोस सब आप ही को आई हैं मतलब आपसे मतलब एक्सपेक्टेशन सोचो कितनी ज्यादा बाढ़ जाति और आप के पास जैसे ही वह रिपोर्ट आई है सोचो आप इधर-उधर सोचना शुरू कर देते हो की क्या है फिर देखते हो आपसे पूछा जाता है की देखो जरा रिपोर्ट में और आप रिपोर्ट देखते हो आपको एक चीज समझ में आता है की हीमोग्लोबिन कम है यह कम है वो तो ऑलरेडी मार्क होता है लेकिन उसका मीनिंग आपको नहीं पता होता है और मीनिंग नहीं होती महसूस कर रहे हो तो सोचते हो यार यह गूगल इधर उधर कर रहे होते हो जैसे ही गूगल उठा तो घर में पता चला है इतना भी नहीं पता है तो फिर तुम क्या पढ़ाई लिखी कर रहे हो क्या पढ़ाई कर रहे हो तुम और फिर जब ये उधर फिर आज सम्मान को बड़ी थिस लगती है यार सही में पता तो नहीं है लेकिन बड़ी बेइज्जती हो रही है और मैं सीरियसली बता रहा हूं की इस यूनिट को आप पढ़ने के बाद मेरे से यह पढ़ना उसके बाद आपको हर चीज के पीछे का लॉजिक समझ में ए जाएगा की क्या है कैसे हो रहा है कैसे नहीं हो रहा है सब चीज का लॉजिक समझ में आने ग जाएगा लॉजिक लॉजिक सी डेवलप करना बहुत इंपॉर्टेंट है है अंधा विश्वास करने के बजे आप लॉजिक डेवलप करो ताकि मैं हनी चाहिए है ना कहानी इलाज के लिए सही चीजों को समझना के लिए आपके पास लॉजिक होना जरूरी है ठीक है हां हां तमाम साड़ी ब्लू रिपोर्ट यहां पर ए जाएगी ब्रेन की तमाम साड़ी प्रॉब्लम इसी चैप्टर में सॉल्व होने वाली है ना ब्रेन से रिलेटेड तमाम साड़ी प्रॉब्लम सॉल्व होने वाली है नींद से जुड़ी तमाम साड़ी समस्याएं सॉल्व होने वाली हैं आपके विचारों को भी देखेंगे आपके व्यक्तित्व को भी देखेंगे पर्सनालिटी डेवलपमेंट आपकी कैसे हो रही है बहुत साड़ी बातें इसी चैप्टर में आप बहुत कुछ जन वाले हो ठीक है क्या आपकी पर्सनालिटी इस तरह की कैसे डेवलप हो गई आप शब्दों का चयन कैसे कर रहे हो इसके अलावा यह भी हम पढ़ेंगे की पढ़ने लिखने में जो आपका यह मैच वाला पोर्शन कमजोर था वो कमजोर क्यों हो गायब हो गई आपके दिमाग से विचारों से तो वो भी साड़ी चीज हम करें और धीरे-धीरे आपको राशन बनाएंगे और आप देखिएगा थिंकिंग जो है आपकी राशनल जब होने ग जाएगी तो अपने आप सब कुछ समझ में ए जाए सारे तार जुड़ने ग जाएंगे ठीक है चलिए लेवल का हमारा नर्वस सिस्टम वाला चैप्टर शुरू हो जाएगा वर्टेब्रेट नंबर सिस्टम ही शुरुआत होती है तो सिस्टम कल फूल फ्लैश शुरू हो जाएगा सारे पाठ देखेंगे हम पर सिस्टम के सेंट्रल नर्वस सिस्टम के कम करने का तरीका बहुत साड़ी बातें रेस्टिंग पोटेंशियल मेंबराने पोटेंशियल न्यूरल फिजियोलॉजी के तमाम साड़ी बातें धीरे-धीरे धीरे-धीरे कल हम डेवलप करेंगे और तमाम सारे पार्टनर्स भी देखेंगे जो न्यूरॉन्स के साथ ब्रेन में कम कर रहे होते हैं तो उनको भी हम देखेंगे कैसे कार्डिनेशन करते हैं कैसे आपकी हेल्प कर रहे होते हैं ठीक है सो आज के लिए बस इतना ही बहुत मजा आया बहुत मजा आएगा हम आपको भेज देंगे वह आपको बताएंगे की क्या करना पड़ेगा आकांक्षा पांडे पूछो छोटी-छोटी चीजों से शुरू करेंगे आगे न्यूरो की एक-एक बात को बिल्कुल सीरियस से ओपन कर लेंगे और उसके बाद देखेंगे की क्या है जब मुझे समझ में आता है तो आपको क्यों नहीं समझ में आएगा भाई ठीक है जब मैं सब कुछ कर ले रहा हूं तो आप भी कर लोग मुझे पता है आप पर मुझे विश्वास है ठीक है इस यूनिट को ठीक से एफिशिएंट कर करने का क्या वो तरीका यह है की आप बहुत ध्यान से बटन को सुन समझे और आप क्या करें की कान में लगा करके आप सुनते भी रहे और प्रॉब्लम हो रही है तो सबसे बढ़िया है की जोधपुर में आपका स्वागत है मैं आपको यही मिलेगा किसी से मिलेंगे विशाल सर मिलेंगे हम लोग जोधपुर में मिलेंगे तो आप ए जाइए ठीक है सब समझ में आएगा ही कोई ऐसी कटिंग चीज है ही नहीं बस हम किसी चीज का नाम नहीं जानते और पहले बार सुनते तो हमें बड़ा टफ लगता है लेकिन वह चीज रिपीटेशन में होती है उसको आसन भाषा में आसन शब्दों में जब बताने ग जाए तो वो चीज आसन लगे लगती है वही ऐसी कठिन चीज है ही नहीं ठीक है जब तक हम नहीं जान रहे होते तब तक वो कठिन है तो चलिए आज की बातें बस यही पर समाप्त करते हैं कल आपका मैं इंतजार करूंगा और यह आपके पास समय बस दो दिन का और है अगर आपने 500 स्टूडेंट आपने ला लिए और हम सब साथ में मिलकर के पढ़ने ग गए तो फिर बेस मेंटेन हो जाएगी वरना तो सीरीज का टर्मिनेशन हो जाएगा तो आप पढ़ोगे मुझे तो कम से कम 500 लोग तो चाहिए मेरी क्लास में 500 बच्चे ठीक है प्रियांशी का रही है की आप एमपी में ए जो मैं आए तो था एमपी में फिर चला गया नहीं तो हां हां पी भाई क्यों मैं देखो रिपीट पी ए क्यों नहीं होता कॉन्सेप्ट्स रिपीट होते हैं वह मैं आपको बताऊंगा ठीक है कॉन्सेप्ट रिपीट होते हैं अभी तो कल से पी बाय क्यों भी आएंगे बेटा चिंता किस बात की और क्या ठीक है यह लेक्चर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड रहेगा उदा दूंगा मैं इस लेक्चर को युटुब पर क्योंकि तुम लाइव नहीं आओगे लाइव नहीं आओगे तो ये सब पढ़ाई लिखी होती नहीं है ठीक है इसलिए आपको आना ही पड़ेगा चलो तो कल सब लोग वापस टाइम पर ए जाना 5:00 बजे ठीक है कल सबसे मिलते हैं थैंक यू सो मैच थैंक यू एवरीवन आपका इंतजार रहेगा कल शाम 5:00 बजे जल्दी से ए जाना और सब को बता देना शाम 5:00 बजे वापस से ए रहे हैं और शाम 5:00 बजे जब आएंगे तो क्या-क्या बताएंगे आपको नर्वस सिस्टम की तमाम साड़ी बातें और आपको आपके घर में आपकी इज्जत तो बधाई दूंगा मैं इतनी बात पक्की है गारंटी दे रहा हूं मैं मेरे साथ बैठे रहोगे तो समाज में गांव में घर में परिवार में मोहल्ले में गली में जहां कहानी भी हो आपके जो कम्युनिटी है वहां पर देश में थोड़ी सी रिस्पेक्ट आपकी बाढ़ जाएगी एनुअल फंगी क्योंकि थोड़ी समझ में आने ग जाएगी ठीक है रिपोर्ट समझ में आने ग जाएगी डॉक्टर की भाषा समझ में आने ग जाएगी तमाम सारे लॉजिक समझ में आने ग जाएंगे ठीक तो चलो थैंक यू सो मैच कल मिलता हूं आपसे आप पढ़ने रहिएगा अपनी नोट्स बनाए रखिएगा थैंक यू सब्सक्रिप्शन पिक का रही है की आपका बैच कैसे लेने मुझे लेना देखो 11 तारीख से आज से ही बैच लॉन्च हुआ तो आप तो आज ले सकते हो हां मेरे से पढ़ना है ऑफलाइन पढ़ना है एक कॉम्पिटेटिव माहौल में पढ़ना है जहां आपको मार्क्स भी समझ में आए मैं जहां पर आपको थोड़ा डाटा भी हूं पढ़ने के लिए भी बोलना हूं मोटिवेट भी करता हूं ऑफलाइन वाला वह माहौल अगर आपको आना है आपको यही पर मैं मिलेगा किसी से मिलेंगे आपको विशाल सर मिलेंगे ठीक है चलो थैंक यू सो मैच मिलते हैं कल देखो आप ऐसे ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाइए वहां इनफॉरमेशन है वहां से आप बैच अपना ले सकते हैं हॉस्टल है यहां पर सब कुछ है जोधपुर में क्या नहीं है भाई सब कुछ है और सबसे बड़ी बात है की जोधपुर में रहना थोड़ा सा सस्ता पड़ेगा अब जैसे पढ़िए वैसे पढ़िए बस ए जाइए ठीक है चलिए थैंक यू सो मैच