Transcript for:
Tips to Restart and Improve Life

सेटबैक लग गया फेलियर लग गया ब्रेकअप हो गया नशे के एडिक्शन है नहीं पता क्या चीज करनी है क्या चीज नहीं करनी बहुत सारी गलतियां करी है मिस्टेक्स करी हैं गलत आदतों में पड़े हो गलत दोस्तों के साथ बहुत ज्यादा वक्त बर्बाद करर है कोई बात नहीं कोई बात नहीं इंसान हो गलती करना लाजमी है गलती करने से नहीं डरते जो इंसान गलती नहीं करता ना वह कभी भी आगे नहीं बढ़ता अब बात है कि जब तुमको अब रिलाइज हो गया है कि यार मैंने बहुत सारी गलतियां करी है और अब मेरे को अपनी लाइफ अच्छे से रीस्टार्ट करनी है अब मेरे को अपना माइंडसेट को रिप्रोग्राम करना है मेरे को अप पर्सपेक्टिव्स को रिप्रोग्राम करना है मैं सब कुछ देने के लिए तैयार हूं अपना तन मन धन अपना दिमाग अपना एक्शन सब कुछ देने के लिए तैयार हूं अपना वक्त पूरा देने के लिए तैयार हूं पर अब मेरे को पता नहीं है कि क्या करना है डोंट वरी इस वीडियो के बाद तक तुमको सब पता लग जाएगा क्योंकि अब तुमको अपनी लाइफ को रीस्टार्ट करना है और ये लाइफ को रीस्टार्ट मैं करवाऊंगी इस वीडियो के अंदर इस वीडियो में विविल बी टीचिंग विल बी टीचिंग ऑन योर लाइव जो भी हुआ जैसा भी हुआ भूल जाओ एवरी डे इज अ न्यू डे एवरी डे इज अ न्यू स्टार्ट एवरी डे है ए अ न्यू अपॉर्चुनिटी टू बिल्ड योरसेल्फ अगेन नाउ लेट्स लुक एट द टॉपिक्स हम 30 टॉपिक सीखने वाले हैं 30 पर्सपेक्टिव्स मिलने वाले हैं 30 तुमको रूल्स मिलने वाले हैं जिसमें कि तुमको समझ में आएगा कि यार मैं क्या गलतियां कर रहा था और क्या चीजें करनी है मुझे अब क्या चीजें नहीं करनी जो गलतियां करी है उन गलतियों से कैसे सीखना है प्लान कैसे करना है कैसे नहीं करना आगे कैसे बढ़ना है रुकना क्यों नहीं है स्ट्रेंथ कैसे बढ़ानी है मेंटल कैपेसिटी कैसे बढ़ानी है अपनी मेंटल टफनेस कैसे बढ़ानी है इन सब टॉपिक्स पे हम धीरे-धीरे धीरे बात करेंगे और उससे पहले इस चैनल को सब्सक्राइब कर दो वीडियो को लाइक कर दो क्योंकि ट्स ओनली थिंग आई एम आस्किंग फॉर नाउ फर्स्ट इज ओन योर जर्नी राइट अब ओन योर जर्नी का मतलब क्या है कि तुमसे जो भी चीजें हो चुकी हैं ना जो भी मिस्टेक्स हो चुकी हैं उन पे रिग्रेट नहीं करना है तुमको पीछे मुड़ के नहीं देखना है पीछे मुड़ के अगर तुम देखोगे तो तुम अपना जो आज है वह आज भी खराब करोगे और अगर तुम्हारा आज खराब हो जाएगा तो कल तुम्हारा ऑटोमेटिक खराब हो जाएगा तुमको सिर्फ पीछे मुड़ के ये रिलाइज करना है कि यार मैंने गलतियां करी हैं उन गलतियों को नोट डाउन करना है उनको एक्सेप्ट करना है कि यार जो भी चीज करी है ना वो मैंने करी है अपनी लाइफ की फुल 100% रिस्पांसिबिलिटी लेनी है अपनी लाइफ की फुल 100% अकाउंटेबिलिटी लेनी है उसमें ना तुम्हारे मां-बाप की गलती है ना तुम्हारे टीचर्स की गलती है ना तुम्हारी गर्लफ्रेंड की गलती है ना तुम्हारे बॉयफ्रेंड की गलती है ना तुम्हारे एक्सेस की गलती है ना तुम्हारे हस्बैंड की गलती है ना सिस्टम की गलती है ना एजुकेशन गलती है सारी गलती तुम्हारी है ये तुमको मान के चलना है कि यार सारी गलती ए टू जेड मेरी है जब तक तुम अपनी लाइफ की फुल रिस्पांसिबिलिटी नहीं लोगे जब तक तुम यह नहीं कहोगे कि यार यह जर्नी मेरी है मेरे को ही शुरू करनी है मेरे को ही खत्म करनी है मैं किसी पर भी डिपेंडेंट नहीं रह सकता तब तक तुम आगे नहीं बढ़ पाओगे तो सबसे पहले अपनी सारी चीजों को ओन करो जस्ट ओन योर जर्नी आफ्टर दैट यू हैव टू अंडरस्टैंड वन थिंग यू हैव टू ड्रीम विविडली एंड प्लान इंटेंटली अब इसका मतलब क्या है तुमको अपना कोई भी ड्रीम नहीं बनाना है क्योंकि सबसे जो बड़ी गलती होती है वो लोग यही करते हैं कि वो अपना कोई भी ड्रीम बना लेते हैं उनको दिख रहा है कि यार यूट्यूब बहुत ज्यादा फेमस चल रहे हैं और सिंगर्स बहुत ज्यादा फेमस चल रहे हैं एक्टर्स बहुत ज्यादा फेमस चल रहे हैं वो जाके एक्टर बनने चले जाते हैं यूट्यूब बनने चले जाते हैं वो कभी भी अपने अंदर नहीं देखते कि यार कौन सी स्किल मेरे अंदर वो है क्या नहीं है क्या मेरे अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स है या नहीं है क्या मेरे अंदर अच्छी एक्टिंग स्किल्स है या नहीं है क्योंकि तुम कुछ भी ड्रीम नहीं बना सकते हो मेजॉरिटी ऑफ द लोगों के 99 पर लोगों के ड्रीम इसलिए पूरे नहीं होते हैं क्योंकि वो जब भी ड्रीम बनाते हैं ना वो दूसरों को देख के बनाते हैं व दूसरों की लाइफ को देख के बनाते हैं दूसरों की ग्लैमराइज लाइफ को देख के बनाते हैं वो कभी भी यह नहीं सोचते कि यार मेरा आखिर में ड्रीम क्या है मुझको क्या बनना है मुझको क्या चाहिए मेरी सोल को क्या चाहिए मेरी बॉडी को क्या चाहिए मेरे माइंड को क्या चाहिए मेरे हार्ट को क्या चाहिए सबसे पहले तुमको ये डिसाइड करना है दैट व्हाट इज योर ड्रीम जो भी चीज आ रहा है ना उसको विविडली सोच लो कभी भी डिसाइड मत करो कि यार यही मेरा एक्चुअल ड्रीम है ये चीज मान के चलो कि यार ये हो सकता है कि आगे चलके चेंज हो जाए अभी तो सर्फ मेरे को ऐसा लग रहा है कि मेरे को एक्टर बनना है अभी तो मेरे को सिर्फ ऐसा लग रहा है कि मेरे को आईएस बनना है अभी तो सिर्फ मेरे को ऐसा लग रहा है कि मेरे को एंटरप्रेन्र्दे पन विविडली यू हैव टू टेक अ डायरी यू हैव टू टेक अ पेन क्योंकि जब तक तुम चीजों को लिखोगे नहीं वो चीजें रियलिटी के अंदर नहीं बनने वाली है तुमको सबसे पहले ये चीज लिखनी है कि यार मेरे पास क्या-क्या रिसोर्सेस हैं उन रिसोर्सेस की लिस्ट बनानी है फिर देखना है कि मेरे पास कौन-कौन सी स्किल्स हैं फिर उसके बाद यह नोटिस करना है कि यार जो ड्रीम मेरे को लग रहा है कि यार ये ड्रीम अचीव करना है क्या उसको अचीव करने के लिए मेरे पास सारी रिसोर्सेस हैं या नहीं है क्या मेरे पास सारी स्किल्स है या नहीं है अब मान के चलते हैं कि तुम्हारे पास वो कोई भी स्किल नहीं है तुम्हारे पास कोई भी रिसोर्सेस नहीं है पर तुमको वो ड्रीम अचीव करना है अब तुमको इस बात पर रोना नहीं है कि यार मेरे पास कुछ भी रिसोर्सेस नहीं है मेरे पास कुछ भी स्किल्स नहीं है रोना नहीं है तुम्हें तुमको सिर्फ उन स्किल्स को एक्वायर करना है तुमको उन रिसोर्सेस को एक्वायर करना है क्योंकि यू नीड टू अंडरस्टैंड दिस जो एक अल्टीमेट गोल जो होता है ना तुम्हारा जो एक अल्टीमेट ड्रीम होता है वो कभी भी तुमको ऐसे नहीं मिलता कि यार ये ड्रीम डिसाइड कर लिया तुमको तुरंत मिल गया तुमने तुरंत उस परे काम करना लग गया तुम को एक छोटे-छोटे स्टेप्स चढ़ने होते हैं छोटी-छोटी अपॉर्चुनिटी को भी ग्रैब करना होता है काफी बार तुमको वो जॉब्स भी करनी पड़ेंगी जो जॉब्स तुमको पसंद नहीं है तुमको वो काम भी करना पड़ेगा जो काम तुमको पसंद नहीं है तुमको वो किताबें ही पढ़नी पड़ेंगी जो किताबें बहुत बोरिंग होती है तुमको वो कोर्सेस भी लेने पड़ेंगे जो कोर्सेस तुम्हारे लिए बहुत ज्यादा बोरिंग है बहुत ज्यादा दिमाग पे लगेंगे और अगेन अगर तुमको कम्युनिकेशन स्किल सीखनी है इमोशनल इंटेलिजेंस सीखना है मेरे सारे कोर्सेस का जो लिंक और डिस्क्रिप्शन है सब कुछ की क्या सिखाता हूं मैं क्या नहीं सिखाता तुम्हारे मेंटल लेवल को बढ़ाता हूं तुम्हारे पर्सपेक्टिव को बढ़ाता हूं तुम्हारे माइंडसेट को टफ बनाता हूं तुम्हारे को कम्युनिकेशन स्किल्स सिखाता हूं इमोशनल इंटेलिजेंस सिखाता हूं कॉन्फिडेंस कैसे बिल्ड करना है वो सिखाता हूं उन सब की डिटेल्स डिस्क्रिप्शन के अंदर है तो डिस्क्रिप्शन के अंदर जाके देख लेना और जल्दी से एनरोल कर लेना क्योंकि तुम्हारे पास वक्त नहीं है बिल्कुल भी तुम्हारे पास वक्त नहीं है अब कि यार तुम इंतजार करो अगर चीजों को रीस्टार्ट कर रहे हो तो अच्छे से रीस्टार्ट करो राइट नाउ द नेक्स्ट थिंग इज कल्टिंग ऑप्टिमिस म अब कल्टटर क्या है कि तुमको यह चीज दिमाग के अंदर रखनी है कि यार अगर मैं एम्पल अमाउंट ऑफ एफर्ट्स डालूंगा अगर मैं एनर्जी डाल डालूंगा अगर मैं अपना टाइम डालूंगा अगर मैं अपने एफर्ट्स डालूंगा सही से डालूंगा सब कुछ सही से डालूंगा तो मेरे को रिजल्ट तो मिलना ही मिलना है और विद द राइट डायरेक्शन अगेन गौतम बुद्ध ने राइट नॉलेज और राइट डायरेक्शन में बहुत ज्यादा फोकस करा है सिर्फ डायरेक्शन ही मैटर नहीं करती क्योंकि डायरेक्शन में तो तुम अभी भी चल रहे हो डायरेक्शन में तो तुम पहले भी चल रहे थे हमेशा राइट डायरेक्शन मैटर करती है अब राइट डायरेक्शन तुमको कहां से मिलेगी तुमको बुक्स से मिलेगी तुमको कोर्सेस से मिलेगी तुमको मेंटर से मिलेगी तुमको एजुकेशन से मिलेगी उसके अलावा तुमको और कहीं से राइट डायरेक्शन नहीं मिल सकती है तो यू हैव टू अंडरस्टैंड दिस थिंग ऑप्टिमिस से यह आपको लेकर आना है कि यार मैं अगर राइट एक्शन लूंगा तो रिजल्ट्स तो आने ही आने हैं आज नहीं तो कल कल नहीं तो परसों क्योंकि मैंने आज तक किसी भी ऐसे इंसान को नहीं देखा जो टाइम से उठ रहा हो जो टाइम से अपने सारे काम कर रहा हो जो टाइम से पढ़ाई कर रहा हो जो टाइम से एक्सरसाइज कर रहा हो अपने डाइट का ख्याल रख रहा हो अपने माइंड का ख्याल रख रहा हो उसको वो चीजें नहीं मिली हो जो चीज उसको नहीं चाहिए सिर्फ उन्हीं लोगों को नहीं मिलती जो लोग मक्कार होते हैं जो अपने काम में मक्कारी करते हैं जो अपने मेहनत में मक्कारी करते हैं और मैं नहीं चाहता कि तुम मक्कारी करो अपने काम के अंदर जस्ट बी रिस्पांसिबल बी रिस्पेक्टफुल टू योरसेल्फ गट इट नाउ नेक्स्ट हमारा पॉइंट आता है वेलकम ट्रांसफॉर्मेशन अब जब तुमने यह एक्सेप्ट कर लि कि मेरे को अपनी लाइफ को चेंज करना है तब उसमें सिर्फ तुम्हारा एक एस्पेक्ट चेंज नहीं होगा उसमें तुम्हारे मल्टीपल एस्पेक्ट चेंज होंगे तुम्हारे दोस्त भी दूर जाएंगे तुम्हारी गर्लफ्रेंड भी दूर जाएगी तुम्हारा बॉयफ्रेंड भी दूर जाएगा तुम्हारे फैमिली वाले भी तुमसे दूर जाएंगे हर कोई दूर जाएंगे यह बात तुमको एक्सेप्ट करनी है क्योंकि ट्रांसफॉर्मेशन का मतलब भी यही होता है कि तुमको अपने माइंडसेट को ट्रांसफॉर्म करना है अब माइंडसेट को ट्रांसफॉर्म करने के लिए वो सारे लोग ट्रांसफॉर्म करने पड़ेंगे उन सारे लोगों को हटाना पड़ेगा जिनकी वजह से तुम आज इस सिचुएशन में हो क्योंकि तुम बातें तो उ नहीं से करते थे कन्वर्सेशन तो नहीं की जाती थी तो उन सबको हटाना पड़ेगा पेनफुल होती है सारी जर्नी स्टार्टिंग हमेशा पेनफुल होगी जब भी तुम मसल्स बनाओगे मसल्स तुम्हारे पेन करने वाली हैं सब कुछ पेनफुल होने वाला है ब तुमको उस पेन को एक्सेप्ट करना है तुमको उस पेन को एंब्रेस करना है क् जब तक पेन और डिसिप्लिन को एंब्रेस नहीं करोगे तब तक तुम्हारा ट्रांसफॉर्मेशन नहीं होने वाला है इस बात को तुम्हें अपने जहन में अपने दिमाग में अपने मस्तिष्क के अंदर डाल के रखना है ग्रोथ बिना पेन के नहीं होती है इस बात को समझो लर्निंग बिना पेन के नहीं होती और अगर तुमको कोई ऐसा बता रहे कि मैं तुमको आसानी से लर्निंग करा दूंगा तो आसानी से लर्निंग नहीं हो सकती है इस बात को मैं फिर से बता रहा हूं अपने दिमाग से बिल्कुल एकदम टाटा बाय बाय करके निकाल दो देर इज नथिंग लाइक इजी लर्निंग राइट नाउ नेक्स्ट पॉइंट आता है बी अ लाइफ लोंग लर्नर यह तुमको अपने माइंड सेट के अर बिठाना है कि लर्निंग तुम्हारी कभी भी खत्म नहीं होने वाली है तुम यह मत सोचो कि अगर तुम स्कूल के अंदर हो तो स्कूल खत्म कर लोगे तो तुम्हारी पढ़ाई खत्म हो जाएगी लर्निंग खत्म हो जाएगी यह मत सोचो कि तुम कॉलेज खत्म कर लोगे तो तुम्हारी पढ़ाई खत्म हो जाएगी यह मत सोचो कि तुम जॉब के अंदर आ जाओगे तो तुम्हारी पढ़ाई खत्म हो जाएगी पढ़ाई तुमको हर चीज के लिए करनी पड़ेगी और जिंदगी भर करनी पड़ेगी ये एक तुम्हारे ब्रेन की एक्सरसाइज है ऐसा नहीं हो सकता कि तुम एक बार बॉडी बना लो फिर तुम्हारी वो जिंदगी भर बॉडी रहेगी तुमको मेंटेन भी करना पड़ेगा सेम विद योर ब्रेन सेम विद योर लर्निंग यू हैव टू बिकम अ लाइफ लंग लर्नर तुमको जिंदगी भर पढ़ते रहना है यह माइंडसेट के अंदर डालना है तुम्हें कि जिंदगी भर सीखते रहना और सीखो तुम सिर्फ मेंटर से कोर्सेस से और बुक्स से और कोई जरिया नहीं है सीखने का लाइफ में प्रॉब्लम उन्ही लोगों की आती है तुम अपने आसपास देखो कि जो सीखना बंद कर देते हैं राइट सोर्सेस से दो तरीके के लोग हैं एक तो कह रहे कि नहीं यार हम तो अपने एक्सपीरियंस से सीखेंगे हम किसी टीचर से नहीं सीखेंगे हम किसी बुक से नहीं सीखेंगे इनन लोगों की लाइफ में सबसे ज्यादा भस होती है इन लोगों की लाइफ सबसे ज्यादा प्रोब्लेमे होती है इन लोगों की लाइफ सबसे ज्यादा कटिक होती है क्योंकि इनके पास कोई सोर्स ही नहीं है र्निंग का ये अपने स्टुपिड एक्सपीरियंस से सीख रहे हैं बुक्स इसलिए लिखी गई है टीचर्स इसलिए होते हैं कॉलेजेस इसलिए होते हैं जिससे कि जिन लोगों ने अपना 100 150 साल लगा के जो नॉलेज गैदर करी है बहुत सारे हिट एंड ट्रायल करके जो नॉलेज गैदर करी है वो हिट एंड ट्रायल तुमको नहीं करना पड़े क्योंकि एक लाइफ बहुत ज्यादा कम पड़ जाएगी तुमको खुद के एक्सपीरियंस से लर्न करने के लिए यह तो वही बात हो गई ना कि तुम डॉक्टर किसी को डॉक्टर बनना और वो कह र है कि नहीं यार मैं किताबें नहीं पढ़ूंगा मैं ऑपरेशन करके सीखूं मैं बिना किताबें पढ़े ही ऑपरेशन करूंगा और मैं हिट एंड ट्रायल करके सीखूं ऐसा नहीं होता है मेरे बच्चे नहीं होता ऐसा यह बहुत ही अशिक्षित मेंटालिटी है और जो लोग ऐसा सोचते हैं ना उनके साथ ये वीडियो शेयर करो और उनको बताओ कि ब्रो पढ़ने के लिए सीखने के लिए तुम्हें पढ़ना पड़ेगा और जिंदगी भर पढ़ना पड़ेगा वही इंसान कामयाब है जो जिंदगी भर पढ रहा है इस बात को अपने दिमाग के अंदर बिठा लो यह भी नहीं होना चाहिए कि र मेरे को एंटरटेनमेंट करना है मेरे को फन करना है क् जिस दिन एंटरटेनमेंट और फन के अंदर आ गए उस दिन तुम्हारे जो न्यूरॉन्स है वो न्यूरॉन्स वीक पड़ जाएंगे क्योंकि तुम उस एंटरटेनमेंट और फन के नाम पर एक न्यूरल डिस्ट्रक्शन करोगे अपने न्यूरॉन्स को डिस्ट्रॉय करोगे अपने माइंड को डिस्ट्रॉय करोगे और जब माइंड डिस्ट्रॉय हो जाएगा तब उसमें नई नॉलेज जाने में नई चीज जाने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होने वाली है तो ये मत करो ना राइट नाउ नेक्स्ट पॉइंट आता है हमारा डिसिप्लिन इक्वल्स टू फ्रीडम काफी सारे लोग बोलते हैं कि हमको डिसिप्लिन चाहिए हमको डिसिप्लिन चाहिए हमको फ्रीडम चाहिए हमको फ्रीडम चाहिए ये चीजें साथ में ही चलने वाली है अगर तुमको एब्सलूट फ्रीडम चाहिए ना एब्सलूट फ्रीडम क्या होती है कि तुम कुछ भी काम कर पाओ तुम इस दुनिया में कभी भी घूम पाओ कहीं भी घूम पाओ कभी भी छुट्टी ले पाओ काम करने का मन कर रहा है तुम काम करो काम करने का नहीं मन कर रहा है तुम काम मत करो तुम्हारा मन कर रहा है कि तुम जंगलों से काम करो तुम्हारा मन कर रहा है कि तुम बीच से काम करो तुम्हारा मन कर रहा है कि तुम प्लेन में काम करो तुम्हारा मन कर रहा है कि तुम दूसरी कंट्रीज के अंदर काम करो वो स्टेज आ जाती है वो स्टेज आराम से आ जाएगी पर उसके लिए तुमको एक अर्ली स्टेज पर डिसिप्लिन बिल्ड करना पड़ेगा और बहुत ज्यादा डिसिप्लिन बिल्ड करना पड़ेगा जो चीज तुमको करनी है वो चीज करनी है जो चीज जरूरी है स्टार्टिंग में वो चीज जरूरी है पढ़ना जरूरी है तो पढ़ना पड़ेगा चाहे मन कर रहा है चाहे नहीं मन कर रहा है एक अपने एक स्ट्रांग वाई डेवलप कर लो कि यार मेरे को मेहनत इसलिए करनी है मेरे को इस पर्टिकुलर पोजीशन तक पहुंचना है एक अपना बड़ा सा गोल बना लो एक अपने कमरे में बड़ा सा विजन बोर्ड बना लो कि र यहां तक पहुंचना है मुझे जब तुम उसको डेली देखोगे ना डेली देखते देखते तुमको ये रिलाइज होगा कि यार यस आई हैव टू रीच देयर आई हैव टू रीच देयर आई हैव टू रीच देयर अभी तुम्हारे पास कोई प्लान नहीं है अभी तुम्हारे पास कोई भी चीज नहीं है देखने के लिए कोई भी चीज नहीं है आगे चलने के लिए सिर्फ तुमको ये चाहिए कि यार मेरे को स सक्सेस चाहिए जब मैं अगर तुमसे पूछ लू कि तुम्हारे लिए सक्सेस की डेफिनेशन क्या है तुम्हारे पास कोई भी आंसर नहीं होगा तुम्हारे लिए बस ये होगा कि इतने पैसे मिल जाओ उतने पैसे कितने पैसे मिल जाए किस पोजीशन तक पहुंच जाओ और कितने टाइम तक पहुंच जाओ जब तक तुम डिसाइड नहीं करोगे कि कहां तक पहुंचना है तब तक वहां तक नहीं पहुंच पाओगे लोग इसलिए वहां तक नहीं पहुंच पा रहे क्योंकि उनको पता ही नहीं है कहां जाना है उनको पता ही नहीं कितने दिनों के अंदर पहुंचना है कि भैया सिर्फ पहुंच जाएंगे कब पहुंच जाएंगे नहीं पता मन जब करेगा तब करेंगे नहीं ऐसा नहीं करना है राइट नेक्स्ट हमारा पॉइंट आता है फोर्ज पावरफुल अलायंस जितने भी तुम्हारे आसपास पावरफुल लोग हैं उनके साथ कांटेक्ट बनाने की कोशिश करो कांटेक्ट बनाओ उनसे उनसे सीखो बड़े टीचर्स हैं उनसे अप्रोच करो उनको सीखो उनकी फी पे करो बड़ी बुक्स है उन सबके पास जाओ जितने भी लोगों के पास पावर्स है क्योंकि वह तुमको बताएंगे उनसे तुमको पता लगेगा कि यार ये पावरफुल कैसे बनते हैं क्योंकि अगर तुम्हारे पास पावर नहीं होगी तुम्हारे पास फ्रीडम नहीं हो होगा तो यू हैव टू वर्क फॉर द पावर ओनली राइट नाउ नेक्स्ट पॉइंट आता है प्रायोरिटी वेलनेस अब इसका मतलब यह है सिंपल सा कि तुमको अपनी वेलनेस को प्रायोरिटी करना है अपनी बॉडी को प्रायोरिटी करना है अपने माइंड को प्रायोजना है अपने हार्ट को प्रायो करना है अब तुम कहोगे कि भैया यह तो हम कर ही रहे हैं हम तो डेली टू डेली जिम जा ही रहे हैं हम तो हम तो प्रोटीन खा रहे हैं हम तो यह चीज कर रहे हैं ठीक है ज्यादातर लोग जिम इसलिए जाते हैं क्योंकि वो अपनी बॉडी बना पाए एक अपने मस्कुलर बॉडी लेके आ पाए एक अपना वेंस लेके आ पाए पर उन बच्चों को यह बात से भ्रमित रहते हैं कि भाई ऐसी बॉडी बनाने के लिए जैसी वो चीज चाहते हैं जो करना है पूरे हफ्ते कुत्तों की तरह एक्सरसाइज करने पर नहीं लगे रहना कि लगे रहे हैं लगे रहे हैं सात दिनों को एक्सरसाइज करना है नहीं ओनली फोर डेज अ वीक ट्स इट तुमको इससे ज्यादा जरूरत नहीं है जब तक तुम पढ़ाई पर काम कर रहे हो जब तक तुम अपने गोल पर काम कर रहे हो अपने विजन पर काम कर रहे हो अपने स्टार्टअप पर काम कर रहे हो बॉडी बन जाती है एक साल के अंदर हेल्थ पर ध्यान देना अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना अपनी इमोशनल हेल्थ पर ध्यान देना और तुमको पता है कि कैसे ध्यान देना है एक स्ट्रक्चरल लर्निंग करनी है नीचे से जाओ डिस्क्रिप्शन में लिंक है लिंक में जाओ शिक्षित कोड में एनरोल करो और अपने आप को शिक्षित से शिक्षित बनाओ और डिसिप्लिन के अंदर आओ और अपने मेंटल हेल्थ को सुधारो अपने लाइफ के पर्सपेक्टिव्स को सुधारो क्य जितना डिले करते रहोगे ना सीखने में उतने ही लोग तुमसे आगे निकलते रहेंगे क्योंकि जो तुम्हारे कंपट है ना वो लोग डिले नहीं कर रहे हैं वो लोग सीखे चले जा रहे हैं कि भाई सीखना है तो सीखना है करना है तो करना है गट इट नाउ नेक्स्ट पॉइंट आता है आपका फाइनेंशियल सेवी यू हैव टू ऑलवेज लुक फॉर द फाइनेंस अगर तुमको लग रहा है कि तुम्हारे पास फांस कम है तो सबसे पहले अपने फाइनेंस पर फोकस करो पैसा कमाओ यह मत करो कि यार मेरे पास पैसे नहीं है मैं इसलिए जिम नहीं कर रहा हूं मेरे पास पैसे नहीं है इसलिए मैं अपने एंटरप्रेन्योर नहीं बिल्ड कर रहा हूं जॉब करो ऐसी स्किल सीखो जो तुमको पैसे कमा के दे आजकल जॉब्स की कमी नहीं है तो मार्केट के अंदर जाओगे जॉब्स ही जॉब्स है वह जॉब करो जॉब से जो पैसे आ रहे हैं उन पैसों को अपने गोल्स पर लगाओ अपने ड्रीम्स पर लगाओ ऐसे ही मेहनत होती है मेहनत ऐसे नहीं होती कि पाप सोर्ट कर दो मम्मी सपोर्ट कर दो भैया सपोर्ट कर दो स्पून फीडर मत बनो जिन लोगों के पास सब कुछ है ना जिन लोगों के पास पैसा भी है जिन लोगों के पास सारी लगजरी भी है जिन लोगों पास सब कुछ टाइम भी है वह लोग नहीं कर पा रहे हैं कुछ भी क्योंकि वह मेंटली पैरालिसिस है वो लोग इमोशनली पैरालिसिस है वो लोग फाइनेंशली पैरालिसिस है उनको वैल्यू ही नहीं पता क्योंकि बचपन से उनको वैल्यू पता ही नहीं लगी फ्रस्ट्रेटेड बहते हैं ज्यादातर लोग उन लोगों से कंपेयर मत करो जिन लोगों के पास सब कुछ है तुम पास कुछ भी नहीं है ना तो तुम्हारे पास य अपॉर्चुनिटी है कि तुम बहुत कुछ गैदर कर सकते हो तुम बहुत कुछ अटन कर सकते हो गट इट नाउ नेक्स्ट आता है रिफ्लेक्ट एंड ग्रो हमेशा अपना हफ्ते के अंदर एक दिन ऐसा निकालो हफ्ते के अंदर नहीं स्टार्टिंग में सोने से पहले अपने आप से पूछो कि यार क्या आज मैंने जो अपना टाइम इन्वेस्ट करा है क्या वो एक्चुअल में इन्वेस्ट करा है या वो मैंने टाइम वेस्ट करा है मैंने जो अपने लिए गोल्स बनाए थे क्या वो पूरे हुए हैं या नहीं हुए हैं 99 पर लोगों के डेली गोल्स ही पूरे नहीं होते तो उनके मंथली गोल्स कहां से पूरे होंगे उनके ईयरली गोल्स कहां से पूरे होंगे कहां से पूरे होंगे उनके जो फेलियर जो बड़ा फेलियर होता है ना वह हमेशा ऐसे ही नहीं लगता है बड़ा फेलियर हमेशा बहुत सारे माइक्रो फेलर्स के बाद लगता है तुम गलती यही करते हो कि तुम अपने माइक्रो फेलर्स को इग्नोर कर देते हो और जब माइक्रो फेलर को इग्नोर कर देते हो फिर एकदम से तुम्हारा एक मैक्रो फेलियर लगता है बड़ा फेलियर लगता है एग्जाम के अंदर फेल हो जाते हो बिजनेस के अंदर फेल हो जाते हो स्टार्टअप के अंदर फेल हो जाते रिलेशनशिप के अंदर फेल हो जाते हो तुमको दिख रहा है कि यार तुम्हारे से डेली गोल्स पूरे नहीं हो र तुमको दिख रहा है कि तुम डेली डिसिप्लिन के अंदर नहीं आ रहा तुमको दिख रहा है कि तुम डेली पढ़ नहीं रहे तो तुमको रिजल्ट कैसे मिल जाएगा नहीं मिलेगा तो हमेशा अपने माइक्रो फेलर्स पर ध्यान दो उसके बाद तुम देखो अपनी लाइफ कैसे चेंज होती है डेली अपने आप से पूछो कि नहीं हुआ उठो बैठो लिखो कि यार क्यों नहीं हुआ मेरे से मैं कौन सी चीज चेंज कर सकता हूं ऐसे ग्रोथ होती है राइट और इतना फिक्र मत करो ठीक है इतना फिक्र मत करो एक्शंस लोगे रिजल्ट आते हैं राइट नाउ नेक्स्ट चीज आती है आपकी लिव थैंकफूली हमेशा हर चीज के लिए ग्रेटफुल रहो तुम्हारे पास प्रॉब्लम्स है प्रॉब्लम के लिए ग्रेटफुल रहो कि यार मेरे पास आज चैलेंज है मेरे पास कुछ सॉल्व करने के लिए तुम्हारे पास कम पैसे हैं उसके लिए ग्रेटफुल रहो तुमको अगर एक रोटी भी मिली है ना उसके लिए ग्रेटफुल रहो तुम्हारे पास जितने भी लोग हैं उन सबके के लिए ग्रेटफुल र क जब तुम ग्रेटफुल रहते हो ना तब यूनिवर्स तुमको देखता है कि यार इसको मैंने जितना दिया ना उतना खुश है पर अपने दिमाग से यह मत निकालो कि मेरे को मेरे को गोल तक नहीं पहुंचना है खुश रहने का मतलब सेटिस्फाई रहना नहीं है खुश रहो ग्रेटफुल रहो हर चीज का धन्यवाद करो टाइम का धन्यवाद करो अपॉर्चुनिटी का धन्यवाद करो मौसम का धन्यवाद करो पर सेटिस्फाई नहीं होना है क तुम सेटिस्फाई हो गए ना इस जिंदगी के अंदर तब तुम आगे तो नहीं बढ़ पाओगे तब तुम आगे ना बढ़ने के हमेशा कोई ना कोई ऐसे एक्सक्यूज ढूंढ ही लोगे तो प्लीज मत करो राइट नाउ सी इट बी इट इसका मतलब ये है कि जो चीज तुम इमेजिन कर सकते हो जो चीज तुम विजुलाइज कर सकते हो वो चीज तुम पा सकते हो अब तुम कहोगे कि भैया यह तो सबसे सुना है यह तो मैं करता भी हूं तुम नहीं करते हो तुमको जो ड्रीम तुम्हारा चाहिए तुमको जो विजन तुम्हारा चाहिए जहां पर तुम पहुंचना चाहते हो तुम एक बार आंख बंद करके देखो तुम अपने आप को वहां पर इमेजिन नहीं कर पाओगे तुम्हारे को जो गाड़ी लेनी है तुम उस गाड़ी के अंदर बैठकर नहीं इमेजिन कर पाओगे और कमेंट्स के अंदर बताना कि तुम्हारे ड्रीम कार कौन सी है कमेंट्स के अंदर बताओ कि तुम्हारा ड्रीम क्या है मेनिफेस्ट करो उसे और फिर एक साल बाद आकर देखना कि वह कितना पूरा हुआ कितना पूरा नहीं हुआ इसलिए अपने साथ अकेले बैठना स्टार्ट करो आंखें बंद करो और विजुलाइज करो जितना ज्यादा विजुलाइज करोगे तुम उतना ही ज्यादा अपने ड्रीम के पास पहुंचो अपने गोल के पास पहुंचो ग अगर तुम विजुलाइज ही नहीं कर पा रहे हो अगर तुम अपनी उस पोजीशन को विजुलाइज नहीं कर पा रहे हो जहां पर तुमको पहुंचना है तब तुमको कैसे मिलेगा वो जिस दिन तुम्हारा जो गोल है जिस दिन जो तुम्हारा विजन है वो तुम्हारा विजुलाइजेशन के अंदर आ उस दिन तुम्हारा को सब मिल जाएगा तुमको कोई भी चीज ऐसी नहीं रहेगी जो तुम्हें नहीं मिले इतनी ज्यादा पावरफुल होती है विजुलाइजेशंस मेडिटेटिव स्टेट में पहुंच जाना है बिल्कुल ध्यान मुद्रा के अंदर पहुंच जाना है इमेजिन करना है आइंस्टाइन ने कहा था ट इमेजिनेशन इज द की इन आंखों की तरफ मत देखो अब हम मेडिटेटिव स्टेट के अंदर आ चुके हैं थोड़ा सा जैसे ही आंखें बंद कर लेता हूं वैसे ही मेडिटेटिव स्टेट में पहुंच जाता हूं वैसे ही दिमाग जो न्यूरॉन दिमाग के जो तार है वह कनेक्ट होने लग जाते हैं और फिर सारी एनर्जी वापस आ जाती है और कन्वर्सेशन भी बहुत ज्यादा स्ट्रांग होने लगती है आई हैव द कैपेसिटी टू स्पीक फॉर फ टू सिक्स आवर्स बिकॉज आई नो हाउ टू चैनला माय एनर्जी मेडिटेशन कर कर के यह जो मस्तिष्क है ना बहुत मजबूत बना लिया मैं अपने आपको अपने से निकाल देता हूं अपनी ल्टर ईगो क्रिएट कर लेता हूं अपने बहुत सारे वर्जन सामने कट कर लेता हूं और फिर जिस वर्जन की जिस टाइम पर जरूरत होती है वो वर्जन ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाता है ट्स द पावर ऑफ मेडिटेशन टस द पावर ऑफ विजुलाइजेशन द पावर ऑफ स्पिरिचुअलिटी टस पावर ऑफ भक्ति समझे नाउ फिर आता है मेक एवरी सेकंड काउंट अपने हर एक सेकंड की वैल्यू करो अगर तुमको बुरा नहीं लगता ना एक मिनट वेस्ट करके एक घंटा वेस्ट करके तो एक्सट्रीम स सस तुम्हारी जिंदगी में है ही नहीं एक तो होता है कि तुमको चीजों को अचीव करना है और एक होता है कि तुमको एक्सट्रीम चीजों को अचीव करना है और जिसको एक्स्ट्रीम चीजों को अचीव करना होता है ना उसके लिए हर एक सेकंड मैटर करता है उसके लिए हर एक मिनट मैटर करता है उसके लिए हर एक घंटा मैटर करता है अगर वो किसी से बात भी कर रहा है तो व हमेशा यह देखेगा कि मैं उस परे इन्वेस्ट कर रहा हूं या फिर मैं डिस इन्वेस्ट कर रहा हूं अगर वो कुछ खा भी रहा है तो वो यही चीज अपने आप से पूछेगा क्या ये चीज मेरे को एनर्जी देगी या यह मेरी एनर्जी खींच लेगी और वो इंसान अपने आप को हर एक उस उस चीज से उस इंसान से उस जगह से हमेशा डिटैच कर लेता है जो उसकी एनर्जी चूसते है यू हैव टू कीप दैट इन माइंड मेक एवरी सेकंड काउंट राइट एंब्रेस डिफीट्स एज द लेसन हार गए हो रिलेशनशिप में कोई प्रॉब्लम नहीं गर्लफ्रेंड ने ब्रेक अप कर दिया कोई प्रॉब्लम नहीं एग्जाम में फेल हो गए कोई प्रॉब्लम नहीं इंसल्ट दी कोई प्रॉब्लम नहीं जब भी कोई ऐसा इंसीडेंट लगे जब भी कोई ऐसा सिचुएशन आए जब भी कोई ऐसे डिफीट लगे रुक जाओ ठहर जाओ बैठो अपने आप के साथ पूछो कि मैं क्यों फेल हुआ हूं मुझको क्यों मना करा गया है मुझको क्यों डिस्कार्ड करा गया है मुझको क्यों उस जगह से हटाया गया जिस जगह पर मैं रहना चाहता था अकेले बैठे रहो जब तक आंसर नहीं मिले तब तक पूछते रहो एक ना एक दिन तुमको आंसर मिलेगा और व आंसर यह रहेगा कि तुमने अपने आप की वैल्यू नहीं करी थी तुमने अपने वक्त की वैल्यू नहीं करी थी तुमने अपने लर्निंग्स की वैल्यू नहीं करी थी तुमने अपने रिसोर्सेस की वैल्यू नहीं करी थी हर एक फेलियर से तुम सीख सकते हो पर तुम्हारा माइंडसेट ब्रॉडर होना चाहिए तुम्हारा पर्सपेक्टिव ब्रॉडर होना चाहिए य एक अलग ही आर्ट है यह सब मैंने अपना शिक्षित कोड के माइंडसेट प्रोग्रामिंग वाले प्रोग्राम के अंदर सिखाया जिका लिंक डिस्क्रिप्शन के अंदर है इसलिए तो कहता सीखो वरना तुम हमेशा उसी लूप के अंदर फसे रहोगे कि यार वो रिलेशनशिप क्यों नहीं चला मैं उस एग्जाम फेल कैसे हो गया मेरे को कंपनी से बाहर कैसे निकाल दिया तुम फ्रस्ट्रेटेड इंसान बन जाओगे तुम इरिटेटेड इंसान बन जाओगे देखो अपने आसपास लोग कैसे हैं लोग कभी भी अपने आप से पूछ ही नहीं रहे हैं कि उनको फेलियर क्यों लगा व हमेशा दूसरों को ब्लेम कर रहे हैं और तुमको दूसरों को ब्लेम नहीं करना यार य डोंट हैव टू ब्लेम अदर पीपल ग इट नेक्स्ट पॉइंट आता है आपका कम्युनिकेट इंपैक्ट अगर मुझसे कोई पूछे ना कि भैया कोई ऐसी स्किल बताओ कि अगर मेरे पास कोई भी नॉलेज नहीं हो कोई भी एजुकेशन नहीं हो कोई भी डिग्री नहीं हो तब भी मैं वो स्किल सीख के ना मिलिनेयर बन सकूं मल्टी मिलनेर बन सकूं तो वो सिर्फ एक ही स्किल है वह है कम्युनिकेशन स्किल व है बोलना तुमको ऐसा लगता है कि तुम सिर्फ बोल रहे हो तो बोलना आता है तो ये कम्युनिकेशन स्किल्स होगी नहीं कम्युनिकेशन स्किल्स में तुम्हारा टोन आता है तुम्हारे वर्ड्स आते हैं तुम्हारे एक्सप्रेशंस आता है अभी तुम देखो अभी मैं तुमसे किस तरीके से बात कर रहा हूं तुम बिल्कुल मेरे साथ हुक हुए हुए हो कोई एडिटिंग नहीं है कोई कुछ नहीं है नो नथिंग प्लेन वीडियो एकदम जस्ट बिकॉज ऑफ माय कम्युनिकेशन स्किल्स अगर मैं तुमसे ऐसे बात करता कि देखो आज के लेक्चर के अंदर ये सारी चीज सीखेंगे हम ऐसे करेंगे हम वैसे करेंगे तब तुम नहीं सीखते मेरे से तब तुम चले जाते हो तुम कहते कि अबे यार यह क्या बोर कर रहा है तुम मूवीज भी इसलिए देखते हो क्योंकि उनके अंदर एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होती है तो मेरे को भी इसलिए सुन रहे हो क्योंकि मेरे अंदर एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स है अब आ है कि भैया हमको कम्युनिकेशन स्किल्स सीखनी है कहां से सीखें लिंक इन द बायो लिंक इन द डिस्क्रिप्शन जाओ शिक्षित स्किल्स में एनरोल करो क्योंकि कम्युनिकेशन स्किल्स एक ऐसी स्किल्स है ना तुमको ऐसा लगता है कि सिर्फ तुमको कम्युनिकेशन स्किल्स ही सीखनी पड़ेगी नहीं तुमको इसके साथ इमोशनल इंटेलिजेंस भी बिल्ड करना पड़ेगा तुमको इसके साथ अपना कॉन्फिडेंस भी बिल्ड करना पड़ेगा तुमको इसके साथ अपना टफ माइंडसेट भी बिल्ड करना पड़ेगा जब ये तीनों चीजें कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ ऐड अप होती हैं तुम तभी अच्छे से कम्युनिकेट कर पाते हो अगर तुम्हारे अंदर कॉन्फिडेंस ही नहीं है तब तुम कितने भी तुम्हारे पास टिप्स एंड ट्रिक कम्युनिकेशन स्किल्स कि तुम नहीं बात कर पाओगे बेटे तुम नहीं बोल पाओगे अगर तुम्हारा भावनात्मक तुम्हारा इमोशनल इंटेलिजेंस ही वीक है तब तुम तुम्हारे पास अगर कोई टफ सिचुएशन आ जाए कोई मुश्किल क्वेश्चन पूछ लेगा तुम तो इधर-उधर भागने लगोगे कि र एक ऐसा टाइम था यूज टू स्टमर अ लॉट मैंने काम करा अपने आप पे और सीखा वही चीज मैं तुमको सिखाना चाहता हूं अब वो तुम्हारे ऊपर है कि तुमको सीखना है या नहीं सीखना राइट नेक्स्ट पॉइंट आता है नेवर सरेंडर कभी भी हारो मत कभी भी हारो मत अगर तुमने अपने मन से ही हार मान ली ना कि यार मैं यहां पर हार गया तो तो तुम हार ही गए अगर तुमने अपने मन में जीत मान ली कि यार मैं आज जीत जाऊंगा तब हर हार तुम्हारे लिए जीत बन जाएगी श्री कृष्ण ने भागवत गीता में यही समझाया था कि जो इंसान सबसे सबसे पहली जो लड़ाई होती है ना इंसान की वो उसके मन से होती है अगर वो मन में जीत गया ना तो वो जिंदगी में तो जीत ही जाएगा मन में ही हारा पड़ा है तब वह जिंदगी में कैसे जीत पाएगा तो अपने मन में कभी भी मत हारो मन को हमेशा डेली बताओ कि यार तुम मजबूत हो तुमसे हो जाएगा हो जाएगा तेरे से शीशे के सामने डेली खड़े हो जाओ बोलो कि ब हो जाएगा तेरे से यू आर द बेस्ट यू आर द बेस्ट अर्को याद दिलाओ दैट हु द आर यू इंतजार मत करो किसी भी चीज का फिर एक पॉइंट आता ऑर्गेनाइज योर वर्ल्ड तुमको अपने कमरे को ऑर्गेनाइज करना है तुमको अपने टेबल को ऑर्गेनाइज करना है तुमको अपने माइंड को ऑर्गेनाइज करना है तुमको अपने थॉट्स को ऑर्गेनाइज करना है और ऑर्गेनाइज करने के लिए जर्नलिंग जरूरी होती है लिखना स्टार्ट करो अपने विचारों को लिखो किसी के बारे में विचार आ रहे लिखो अपने दिमाग को खाली कर दो कि जब तक तुम्हारा दिमाग खाली नहीं रहेगा तब तक एक अच्छे विचार नहीं आ पाएंगे और जब तक अच्छे विचार नहीं आएंगे तब तक वो चीज एक्शंस के अंदर नहीं आएगी तो ऑर्गेनाइज करो अपने थॉट्स को अपनी लाइफ को अपनी जर्नी को अपने जितने भी आसपास की जो चीजें है उन सबको ऑर्गेनाइज करो क्लट मत रहने दो क्यों क्लट रहेंगी चीजें तब प्रॉब्लम करने वाली है बी अनअपॉलिजेटिकली यू किसी से भी माफी मत मांगो जो कर दिया कर दिया जो कह दिया कह दिया माफी मत मांगो अगर कोई चीज तुमने दिल से कही है और अगर वह किसी को बुरी लग गई है तो वो उसकी गलती है तुम्हारी गलती नहीं है तुमको अपने आप को नीचे नहीं गिराना है तुमको बैग नहीं कर करना है आजकल के लौंडे लड़कियों के सामने बैक करने लग जाते हैं बेबी प्लीज सुन लो बात कर लो यह कर लो वो कर लो मैं आज से नहीं कर लूंगा मैं आज से यह नहीं कर लूंगा भाड़ में जाने दो जिस इंसान के सामने तुमको अपनी वैल्यू डिग्रेड करनी पड़ रही है जिस इंसान के सामने तुमको अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट डिग्रेड करनी पड़ रही है वो इंसान वर्थ इट नहीं हो सकता और सेम विद द गर्ल सेम विद लड़कियों के लिए भी यह चीज है तुम लड़कों के पीछे इतने डिस्पेलर रहती हो कि नहीं यार यह तो मेरे को चाहिए ही चाहिए ये तो मेरे को चाहिए ही चाहिए ये नहीं तो कोई भी नहीं बहुत लोग हैं दुनिया में अपने आप को डिजर्विंग बनाओ भीख मत मांगो बस जिस दिन तुमने भीख मांगनी शुरू कर दी चाहे वह प्यार की हो चाहे व अटेंशन की हो चाहे वह दोस्ती की हो ना उस दिन तुम इस इंसानियत के सबसे निचले स्तर पर आ जाओगे तुमने इस सृष्टि के अंदर किसी भी जानवर को भीख मांगते हुए नहीं देखा होगा गिड़गिड़ा हुए नहीं देखा होगा और अगर तुम गिड़गिड़ा रहे हो तो तुम जान न से भी निचले स्तर पर हो इस बात को अपने दिमाग के अंदर रखना तुम्हारे एंसेट ने तुम्हारे दादा परदादा उनके पर पर ददा ने जो 100 साल पुराने जो लोग हैं उन्होंने वॉर इसलिए नहीं लड़ी थी जिससे कि तुम मैचो नाक रगड़ो किसी के सामने किसके लिए बात करने के लिए किसके लिए सिर्फ साथ रहने के लिए कोई भी जगह हो सकती है ऑफिस हो ऑफिस में किसी ने इंसल्ट कर दिया मत जाओ मत जाओ चंद पैसों के लिए कम से कम तुम अपनी इंटीग्रिटी तो नहीं बेचो ग रिलाइज तो होगा तुमको कि यार मैंने अपनी इंटीग्रिटी संभाल के रखी है मैंने अपनी सेल्फ एस्टीम संभाल के रखी है वरना तो तुम अंदर ही अंदर घुट रहोगे तुम अंदर ही अंदर तुम फ्रस्ट्रेट होते रहोगे और वो फ्रस्ट्रेशन तुम्हारी हमेशा कमजोर लोगों पर निकलेगी तुम जानवरों को मारोगे तुम कमजोर लोगों पर हाथ उठाओगे मत करो यह जस्ट बी अनपोल जेटिक यू तुम जो हो जैसे हो जो कह दिया जो कर दिया कर दिया नहीं मांगनी माफी बनाओ ऐसा एटीट्यूड समझे नेक्स्ट चीज आते है गिव जनरस तुम्हारे पास जो भी चीज है ना देने के लिए वो दे दो तुम्हारे जो भी चीज है देने के लिए दे दो पैसा है पैसे दे दो ज्ञान है ज्ञान दे दो समय है समय दे दो पर देते टाइम ना यह बात ध्यान रखना कभी भी एक्सपेक्टेशन मत रखना कि सामने से भी तुमको कुछ चीज मिलेगी जिस दिन तुमने एक्सपेक्टेशन रख ली ना तब तुम एक ट्रांजैक्शनल डील के अंदर आ गए कि मैं तेरे लिए इतना कर रहा हूं तू मेरे लिए उतना कर जब सामने वाला उतना नहीं करेगा जब उसकी की क्षमता ही उतनी नहीं होगी तब तुमको बुरा लगेगा तब तुम अपने आप से पूछोगे कि अपने आप को डिमन करोगे कि यार मैंने तो इतना सब चीजें करी उसके लिए मैंने यह करा मैंने वो करा तब तुम बुरा लगेगा तब तुम्हारी एनर्जी वेस्ट होंगी तुम्हारी एनर्जीस क्योंकि एट द एंड ऑफ द डे तुम्हारे पास सिर्फ समय है और तुम्हारे पास सिर्फ एनर्जी है ट्स इट और एनर्जी तुम वहीं पर सेव करोगे जहां पर तुम बिना उम्मीदों के दोगे कि यार ठीक है मैंने दे दिया कोई उम्मीद नहीं वापस आएगा नहीं आएगा ड नेक्स्ट पॉइंट आता है आपका फ्यूल योर फायर अपने अंदर की जो आग है उसको जलाओ किसी ने इंसल्ट करा है बार-बार याद करो कि उसने मेरी इंसल्ट क्यों करी जॉब में इंसल्ट हुई है याद करो दोस्तों ने इंसल्ट करी है याद करो लड़की ने छोड़ दिया याद करो लड़के ने छोड़ दिया याद करो कहीं पर मार खाई है याद करो अपने आप से पूछो क्यों क्यों हुआ था और अपने आप से प्रॉमिस करो कि अब नहीं होगा ऐसा अब किसी भी हाल में ऐसा नहीं होगा अब मैं अपने आप को इतना मजबूत बनाऊंगा अपने आप को इतना पावरफुल बनाऊंगा दिमाग से शरीर से मन से कि कोई मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा पावर गैदर करो ना यार पावर गैदर करो शरीर की शक्ति कम हो वो चलेगा पर ये जो है ना यहां की शक्ति कम नहीं होनी चाहिए जिस दिन तुम्हारी यहां की शक्ति कम हो गई ना उस दिन तुम्हारे शरीर की शक्ति भी कुछ काम के नहीं अंदर आएगी क्योंकि तुम्हारी बॉडी और तुम्हारा माइंड पूरा हार्मोनी के अंदर चलता है एक पूरा हार्मोनी के अंदर चलेगा एक पूरा एक ब्यूटीफुल तरीके से चलेगा जब तुम्हारा ये भी मजबूत है और तुम्हारा बॉडी मजबूत है समझे नेक्स्ट पॉइंट आ स्टैंड टॉल विद इंटीग्रिटी अपनी इंटीग्रिटी अपनी इज्जत कभी भी मत खोने दो जैसे थोड़ी देर पहले मैंने बताया कि भीख मत मांगो चीजों को कमाओ जहां पर इज्जत नहीं हो रही वहां से चले जाओ जहां पर तुम्हारी वैल्यूज नहीं रखी जा रही है वहां से चले जाओ जहां तुम्हारी वक्त की कदर नहीं हो रही है वहां से चले जाओ बिना सोचे समझे बिना किसी को एक्सप्लेन करे क्योंकि अगर तुम एक्सप्लेन करते हो ना लोगों को कि यार मैं इसलिए जा रहा हूं क्योंकि मेरे साथ यह है मेरे साथ वो है तुम अपने आप को डीवैल्यू कर रहे होते हो तुम अपने आप को नीचे दिखा रहे होते हो और जिस दिन तुमने अपने आप को नीचे दिखाना शुरू कर दिया ना किसी का कोई तुम्हारी इज्जत नहीं करेगा कोई तुम्हारी इंटीग्रिटी की वैल्यू नहीं करेगा क्योंकि उसके सबकॉन्शियस माइंड के अंदर तो ये चीज चली गई ना किर ये तो बड़ा इंसान है ये तो बार-बार अपने आप को समझाता है अपने आप अपने आप को एक्सप्लेन करता है कि तुमको क्या चाहिए तुम्हें क्या नहीं चाहिए एक शेर कभी भी ये अपने आप को ये एक्सप्लेन नहीं करता कि वो शेर है वह शेर है वही काफी है जिस दिन उसको एक्सप्लेन करने की जरूरत पड़ गई ना तो बिल्ली बन गया इसका मतलब तो अपने आप से पूछ लेना कि तुम शेर हो या तुम बिल्ली हो समझे गार्ड योर टाइम अपने वक्त की अहमियत रखो अपने वक्त की कीमत करो अपना वक्त किसी भी ऐसे इंसान को मत दो जो उसकी वैल्यू नहीं करता हो एक बार दे दिया दो बार दे दिया तीन बार दे दिया कितनी बार दोगे वैल्यू नहीं मिल रही तो क्योंकि तुम्हारे पास सिर्फ वक्त ही है जिस दिन तुम्हारा वक्त चला गया ना उ रिग्रेट करने वाले हो कि यार काश मैं यह कर लेता काश मैं वो कर लेता वह समय मत आने दो काम करते रहो अपने ऊपर रुको मत बिल्कुल भी जिस दिन रुक गए उस दिन तुम ठुक गए जिस दिन रुक गए उस दिन तुम ठुक गए जो जो रुका है वो हमेशा ठुकाई अपने वक्त के साथ इतने सेल्फिश हो जाओ ना कि तुम अपने पैसों के साथ भी उतने सेल्फिश नहीं हो अपने वक्त की कीमत बनाओ कि ठीक है एक घंटे कीट मेरी 00 अगर कोई इतनी वैल्यू दे पा रहा है तभी मैं उसको दूंगा वरना मैं ह नहीं दूंगा मैं कोई भी हो दोस्त हो यार हो गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हस्बैंड वाइफ कोई भी हो करना पड़ेगा शुरू के शुरू के टाइम के अंदर नहीं करोगे फस जाओगे ग इट नेक्स्ट आता है एक्सरसाइज पेशेंस सबसे इंपोर्टेंट चीज तुम ये चीज समझो कि कोई भी चीज तुमको जल्दी नहीं मिलेगी अगर तुमको ऐसा लग रहा है कि तुम एक दिन जिम जाओगे तुम्हारी बॉडी बन जाएगी एक हफ्ता जिम जाओगे तुम्हारी बॉडी बन जाएगी नहीं बनने वाली मेरे भाई अगर तुमहे ऐसा लग रहा है कि तुम एक पेज पढ़ लोगे तुम समझदार बन जाओगे तुम एक दिन मेहनत कर लोगे एक हफ्ते मेहनत कर लोगे यह तुम्हारे लाइफ टाइम प्रोसेस है सब्र रखना पड़ेगा तुमको जो चीज जिस स्पीड से ग्रो होगी वो उसी स्पीड से ग्रो होगी अगर किसी सब्जेक्ट को मास्टर करने में तुमको 100 घंटे लगते हैं तो उसको 100 घंटे ही लगेंगे अगर किसी स्किल को मास्टर करने में हज घंटे लगते हैं तो उसमें हज घंटे ही लगेंगे एक कहानी है कि बैंबू की कहानी आप सबने सुनी होगी मैं फिर से सुना देता हूं बैंबू के पेड़ पर तुम पानी डालते रहो एक साल डालो नहीं हो गगा दो साल डालो नहीं हो गगा तीन साल डालो नहीं हो गगा पा साल तक तुम डालते रहो वो 5 साल बाद ही ग्रो होना शुरू होगा पर वो पा साल बाद ऐसा ग्रो होगा कि वो उसकी स्पीड बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी वो 5 साल के अंदर इतना बड़ा बन जाएगा जितना और पेड़ 10 साल के अंदर नहीं बनते तो ये बैंबू खासियत होती है तो इसका मतलब यही है कि जिस चीज को जितना टाइम लगता है ना उस चीज को उतना ही टाइम लगेगा चाहे तुम कितना भी कुछ भी कर लो समझे फिर आता है लेवरेज टेक्नोलॉजी लेवरेज टेक्नोलॉजी का मतलब है कि लर्निंग के लिए पैसा कमाने के लिए अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिर्फ टाइम फोड़ने के लिए मत करो एंटरटेनमेंट के लिए मत करो पिक्चर देखने के लिए मत करो इन्वेस्ट करो टेक्नोलॉजी पर आईपैड्स पर इन्वेस्ट करो अपना लिंकन क्या कहते हैं उसे किंडल प इन्वेस्ट करो स्किल सीखो वीडियो बनाना सीखो कंटेंट क्रिएशन सीखो अगर सीखना है तो डिस्क्रिप्शन के अंदर लिंक है कि कंटेंट बनाया जाए instagram2 क्योंकि अगर तुम आज के टाइम प ये डिनायर टेक्नोलॉजी का तो मुझे कुछ भी नहीं करना टेक्नोलॉजी तो बेकार है तब तुम अपने आप को कुएं के अंदर गरने वाले हो क्योंकि चाहे तुम्हारे पास कितने भी स्किल हो अगर तुम्हारे को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना नहीं आता है तब तुम जिंदगी में बहुत ज्यादा पीछे रह जाओगे इवन तुम पीछे जाते चले जा रहे हो हर चीज सीखी जा सकती हो तुम सीखते क्यों नहीं हो राइट नेक्स्ट पॉइंट आता है है लीड विद हार्ट एंड विजन मैं कभी भी तुमसे यह नहीं कहता हूं कि तुम हार्ड वर्क करना है तुमको हार्ट वर्क करना है जिस चीज में तुम्हारा मन करे ना जो चीज तुम्हें अच्छे लगे अच्छा लगने का मतलब है कि हार्ट वर्क का मतलब होता है कि तुम उस काम को तुम 12 13 14 घंटे कर सकते हो और तुम थकान तुम्हें फील नहीं होगी उसको हम कहते हैं हार्ट वर्क और तुम कंटिन्यूज कर सकते हो एक महीने तक कर सकते हो तुम दो महीने तक कर सकते हो तुम तीन महीने तक कर सकते हो इसको हम कहते हैं हार्ट वर्क और हार्ट तुम्हारा तभी काम करवाएगा जब तुम्हारे पास एक बड़ा विजन होगा एक लॉन्ग टर्म विजन होगा कि मेरे को कहां तक पहुंचना है मेरे को क्यों पहुंचना है क्या सिर्फ अपने लिए करना है या फिर अपने फैमिली के लिए करना है या इस पूरी सोसाइटी के लिए करना है इस दुनिया के लिए करना है जिस भी इंसान ने जितनी बड़ी रिस्पांसिबिलिटी उठाई है वो उस इंसान को उतनी ही ज्यादा अपॉर्चुनिटी यूनिवर्स ने दी है अगर तुम यह कहोगे ना कि सिर्फ मेरे को अपनी ही चिंता है मेरे को सिर्फ अपने अपने को ही ग्रो करना है तब यूनिवर्स तुमको सिर्फ उतना ही देगा जिससे कि तुम सरवाइव कर पाओ अगर तुम ये कहोगे कि मेरे को अपने फैमिली को ग्रो करना है तब तुम्हारे को यूनिवर्स उतना ही देगा जितना तुम्हारी फैमिली ग्रो कर पाए अगर तुम यह कह दो कि यार मेरे को इस दुनिया में ना बहुत सारे लोगों की हेल्प करनी है तब तुमको यूनिवर्स उसी हिसाब से देने वाला अपॉर्चुनिटी मेरा कभी भी माइंडसेट यह नहीं था कि मेरे को अपने लिए करना है इसलिए मैंने instagram2 फॉलोअर्स और जब तक तुम यह वीडियो देख रहे होगे हो सकता है 7 लाख फॉलोअर्स भी हो जाए इट्स एस सिंपल एज दैट जब तुम हार्ट सर का हार्ट से काम करते हो जब तुम एक विजन के साथ काम करते हो समझो इन सब चीजों को नेक्स्ट पॉइंट आता है थिंक आउटसाइड द बॉक्स अपने दिमाग को ना एक बॉक्स से बाहर निकालो यह डॉक्टर इंजीनियर लॉयर सिर्फ यही करियर नहीं है इनके बाहर भी चीजें हैं अगर तुमको इन फील्ड के अंदर जाना भी है इन फील्ड के अंदर तुमको सक्सेसफुल होना है तो अपने आप को यह चीज बना के चलो कि अगर मेरे को लॉयर बनना है ना तो मैं इस दुनिया का बेस्ट लॉयर बनूंगा डॉक्टर बनना है तो इस दुनिया का बेस्ट डॉक्टर बनूंगा दिक्कत ही तुम्हारी य है कि ठीक है सिर्फ नीट क्लियर हो जाए ठीक है सिर्फ एम्स में एडमिशन नॉर्मल सी मीडियोक्रिटी वाली नौकरी लग जाए चूया बन जाओगे तुम और कुछ नहीं है फिर वही तुम्हारी छोटी मटी नौकरी लग जाएगी 50 6 हज एक लाख कमाने लगोगे उसके बाद क्या करोगे तुम उसके बाद तो फिर तुम पार्टियां ही करोगे ना वही मंड टू फ्राइडे तुम काम करोगे सैटरडे संडे दारू पियोगे एस्केपिस्म के लिए तुम गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बना लोगे और एक टाइम ऐसा आ जाएगा तुम शादी भी कर लोगे शादी करने के बाद जब सब चीजों से बोर हो जाओगे तब तुमको रिलाइज होगा कि होय यह क्या कर लिया मैंने भाई यह तो मैंने अपनी मरवा ली यह तो मैंने अपने टाइम का ध्यान ही नहीं दिया बहुत सारे दिखेंगे तुमको ऐसे जो अच्छे-अच्छे कॉलेजेस हैं चाहे व आईईटी से हो एम से हो आईएम से हो एनएलयू से हो फ्रस्ट्रेटेड पड़े हुए हैं इवन मैं काफी सारे ऐसे दोस्त लोगों को जानता हूं मेरा एक दोस्त है एनएलयू का करा है उसने एनएलयू से अपना लॉ एनएलयू लॉ का बहुत अच्छा कॉलेज है पर अगेन एक बॉक्स के अंदर ही बंधा रह गया वो नॉट हैप्पी इ नॉट हैप्पी फ्रस्ट्रेटेड इरिटेटेड सोशल एंजाइटी डिप्रेशन बॉडी खराब माइंड खराब बिल्कुल लो क्वालिटी की सोच बिल्कुल थर्ड क्वालिटी सोच तो समझो कि इन सब चीजों के बाहर भी दुनिया है किसी भी फील्ड में तुमको सक्सेसफुल बनने के लिए आज के टाइम पर कंटेंट क्रिएशन सीखना है कम्युनिकेशन स्किल सीखनी है इमोशनल इंटेलिजेंस अच्छा होना चाहिए तुम्हारा माइंड सेट अच्छा होना चाहिए तभी तुम एक स्पीड में आगे बढ़ पाओगे वरना तो तुम एक पॉइंट ऑफ टाइम के बाद आगे रुक जाओगे उस जगह पर समझे फिर आता है कीप योर फीट ऑन द ग्राउंड कभी भी अपने अंदर घमंड मत आने दो तुमको यह चीज पता होनी चाहिए कि तुम कहां से आए हो जिस दिन तुम्हारे अंदर घमंड आ गया ना उस दिन तुम्हारा घमंड यूनिवर्स ऐसा चूर चूर करेगा ना घमंड का मतलब ईगो का मतलब यही होता है कि यार मैंने लर्निंग बंद कर दी है ईगो का मतलब यही होता है कि मैंने सीखना बंद कर दिया क्योंकि दिमाग ने ये चीज बता दी कि यार अब तेरे को सीखने की जरूरत नहीं है अब तो तेरे पास सब कुछ आ गया उस दिन धड़ाम से नीचे गिरोगे पता भी नहीं लगेगा और इतनी जोर से लगेगी ना कि तुम वापस उठ भी नहीं पाओगे तो हमेशा मैं फिर से बता रहा हूं यह बात ध्यान में रखना कि लर्निंग जिंदगी भर करनी है लर्निंग जिस दिन बंद हुई उस दिन तुम तुम बंद हो जाओगे राइट नेक्स्ट पॉइंट आता है प्लान फॉर द रेनी डेज देर से कि तुमको अपने अच्छे समय में बुरे समय के लिए प्रिपेयर करना होता है अगर तुम्हारा भी अच्छा समय चल रहा है तो ऐसा नहीं है कि अच्छा समय तुम्हारा हमेशा चलता रहेगा बुरा समय आएगा वह समय आएगा कि जब लोग तुम्हारी जिंदगी से चले जाएंगे लोग मर जाएंगे ब्रेकअप हो जाएगा तुम्हारा मॉम डैड मरेंगे तुम्हारे पेट्स मरेंगे तुम्हारे आसपास के लोग मरेंगे उसके लिए तुमको अपने आप को मेंटली प्रिपेयर करना है लाइफ इज ऑल अबाउट दिस ओनली लाइफ इज नॉट अब ऑल अबाउट लाइक फन प्लेजर एंटरटेनमेंट लाइफ इज ऑल अबाउट फुलफिलिंग ऑफ पर्पस गिव समथिंग मीनिंगफुल टू द पीपल ऐसा नहीं है कि यार ठीक है अभी मेरी जॉब लग गई अब मैं फन करूंगा एंजॉय करूंगा क्योंकि नहीं कर सकते तुम यार नहीं कर सकते यू हैव टू हैव अ सम परपस लॉन्ज विटी के लिए वरना एक टाइम पर आकर फिर मेंटली परेशान हो जाओगे और व मैं नहीं चाहता कि अगर तुम मेरे को देख रहे हो तो राइट तो इसी के साथ हम आज की वीडियो खत्म करते हैं तो इस वीडियो को लाइक करो इस वीडियो को शेयर करो और इस चैनल को सब्सक्राइब करो और जितने भी कोर्सेस के जो लिंक्स हैं सबके लिंक्स मेरे से पर्सनल कंसल्टेशन चाहिए मेरे से कोई क्वेश्चन पूछना है बताओ फिर उन प्रॉब्लम पर हम डिस्कस करेंगे उन प्रॉब्लम्स पर मैं वीडियो बनाने की कोशिश करूंगा और हमारी कल से मैस्टरबेशन की सीरीज स्टार्ट हो जाएगी मैस्टरबेशन को खत्म कैसे करें और ऐसे ही अपने आप को शिक्षित से शिक्षित बनाने के लिए सब्सक्राइब करो स्टे शिक्षित स्टे हेल्दी स्टे हंबल जय हिंद