इस सेल के बनने से लेकर के जब तक ये दो डॉटर सेल ना बना ले, नए सेल ना बना ले, इस बीच में जितने भी प्रासेसिस होते हैं, इनको आप सेल स्टाइकल कहते हैं, यानि हर सेल डिवाइड कर रहा है, दो सेल बना रहा है, फिर ये जो नए-नए सेल्स बने हैं, ये भी डिवाइड कर रहे हैं, दो-दो सेल्स बना रहे हैं, और आज हम रैमो डिसूजा भी बन जाएंगे, आज हम आपको डांस भी सिखाएंगे, मैं आपको पूरा का पूरा मियॉसिस पां दॉक्टर विपन कुमार शर्मा और मैं आप सभी लोगों का तहे दिल से स्वागत करता हूँ हमारे से प्यार से प्लैटफॉर्म फिजिक्स वाला के ऊपर तो आप लोगों ने हमारे पहले रॉबस्ट डिवीजन सेशन यानी सेल द यूनिट आफ लाइफ को बहुत एंसी आर्टी का वन आफ द स्मॉलेस्ट चैप्टर है लेकिन इसके अंदर जो डेटा है डेट इस इमेंस यहां पर एक छोटे-छोटे points से भी questions बन सकते हैं और PYQ में ऐसे कई सवाल पूछे जा चुके हैं जहां बच्चा confused होता है because यह जो cell cycle है इसमें बहुत सारे events है उन events को हमें sequence में पढ़ना होता है और उन events के अंदर भी कौन-कौन सी चोटी-चोटी चीजे हो रही हैं इनको भी हमें एकदम typically याद करना होता है यानि उसमें आप हेर-फेर नहीं कर सकते कोई बदलाव नहीं कर सकते और इन notes को मैं आपके सामने अच्छे तरीके से explain करूँगा और उसके बाद आपको ये notes PW application के उपर मिल रहे होंगे ये जो हमारी series का नाम है इसी नाम से हमने एक batch तैयार किया है और वहाँ पर आपको ये सारे के सारे notes मिल जाएंगे और अगर आप batch के अंदर ये video देख रहे हैं तो directly आपको notes section में जा करके ये notes मिल जाएंगे तो आप इ I am teaching everything literally from scratch हम एकदम zero से सारी की सारी चीजों को शुरू कर रहे हैं जिससे कि आपके fundamentals बहुत तगड़े build हो सकें और उसके उपर आप अनन्त concepts को समझ सकें और learn कर सकें So let's understand today's chapter that is cell cycle and cell division तो cell division के बारे में तो आपको पता है Sir, ये तो हमने सुना है, cell division मतलब cell का divide होना यानि एक cell जो है ये फुचुक करके दो daughter cells अगर बना ले रहा है तो वह प्रोसेस है शेल्ड डिवीजन यानि सेल के टुकड़े हो जाना इस सेल डिवीजन लेकिन यह सेल साइकिल क्या है तमझ लीजिए एक सेल था यह पुछुक करके दो डॉटर सेल्स बना लेता है अब यह दो डॉटर सेल्स तो नई-नई बनी है ना है तो यह डॉटर सेल बड़ी होंगी अपनी ऑर्गनेल्स को डूप्लीकेट करेंगी अपने डीएने कॉंटेंट को डबल करेंगी और फिर यह भी डॉटर सेल्स बना लेंगी तो इस डॉटर सेल के बनने से लेकर के इसके डिवाइड करने तक अ इस डॉटर सेल के बनने से लेकर जब तक यह डॉटर सेल और दो सेल नहीं बना लेती और दो डॉटर सेल नहीं बना लेती इस बीच में जितने भी प्रोसेस होते हैं इनको हम सेल साइकल कहते हैं तो आप देखें तो यह चीज प्रोप्टेटिवली होती रहती है भाई आपने इतनी कंप्लेक्स बॉडी बना रखी है आपकी बॉडी में बिलियन्स एंड बिलियन्स ऑफ सेल है लेकिन पहले आप क्या थे तिर्फ एक सिंगल सेल जाइगोट यह है फिमेल का ओवम यह है मेल का स्पर्म एक सेल बना जिसको हमने डिप्लॉइड जाइगोट कहा इस डिप्लॉइड जाइगोट ने फिर डिवीजन किया और दो सेल बनाए फिर इन दोनों सेल्स ने डिवीजन किया और चार सेल बनाए फिर इन चारों सेल ने डिवीजन किया आठ सेल बनाए तो 16 सेल बने 32 सेल बने 64 स तब से लेकर के इस सेल में ग्रोथ भी हुई इसके अधिनर और गनेज जो थी वह भी डूप्लिकेट की यानि उनका नंबर भी डबल हुआ क्योंकि इन्हें दो सेल्स में आधा-आधा सामान बातना है इसका जो डीएने था वह भी डबल हुआ क्योंकि आधा-आधा दिए डि सेल्स साइकल कहते हैं साइकल शब्द क्यों आया क्योंकि अभी जो नई डॉटर सेल्स बनी है यह फिर ग्रो करेंगी फिर डिवाइड करेंगी फिर जो नई डॉटर सेल्स बनी होंगे फिर ग्रो करेंगी फिर डिवाइड करें इन सेल से दो सेल फिर 4 8 16 32 और ऐसे करते करते हम लोग मिलियन्स आफ सेल्स की कोलोनीज बना सकते हैं और यह सब संभव होता है विद आयल पर प्रोसेस कॉल्ड एस सेल साइकल ओनली तो आज हम इस सेल साइकल के बारे में ही डिस्क्रेशन और आज में कौन सा इवेंट होता है एंड द लास्ट थिंग कि किस इवेंट में कौन सा स्पेसिफिक प्रोसेस हो रहा है जैसे मैं तो मेटा फेज में स्पेसिफिकली क्या-क्या चीजें होंगी मुझे कैसे पता लगेगा कि मेटा फेज चल रहा है क्या होता है मेटा फेज में ऐसा जो देखकर ही मैं बता दूं कि मेटा फेज चल रहा है क्या होता है एना फेज में ऐसा जो देखकर कि फर्स्ट पीरियोड खत्म हो गया घंटी बच गई अब सेकंड पीरियोड स्टार्ट हुआ है सेकंड पीरियोड खत्म हो गया घंटी पेजेस में डिवाइड कर दिया है और आपको उन इवेंट्स के बेसिस पर पता लग जाता है कि कौन सा पेस चल रहा होगा राइट इस पांच स्टेप में यानि पांच सेकंड में कवर करवा दूंगा एंड दाट टू विद अ हेल्प ऑफ वेरी इनोवेटिव स्टेप जो बैच के अंदर बच्चों को बहुत पसंद आते हैं तो पूरा का पूरा टॉपिक आपकी टिप्स के ऊपर हो जाएगा तो आपको बहुत ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है मैंने ब्लैक एंड वाइट फॉरमाइट में भी इनको प्रिंट कराकर देखा है और यह बहुत शानदार दिखते हैं तो टेंशन नहीं है और आपके पास मैडीजी अगर है तो तो खेल ही खतम उसके बाद तो सी फीमेल से ओवम आया, मेल से स्पर्म आया, दोनों के दोनों फ्यूज हो गए और एक जाइगोट बन गया, उस जाइगोट ने डिवाइड कर कर कर हमारी इतनी कॉंपलेक्स बॉडी तैयार की है, यानि यह जो जाइगोट है इसके पास आपका पोटेंशल ह भाईया आप भी तो grow और reproduce करते हो, and जो cell है, वो भी तो grow कर रहा है, and ultimately reproduce कर रहा है, यानि divide कर रहा है, तो cell में और आप में ये similarity है, कि आप दोनों में एक characteristic feature है, आप दोनों की एक पहचान है, कि cell भी grow करता है, आपकी body भी grow करती है, आप जो पैदा हुए थे, तो टिंगे से थ ग्रोथ की और डिवीजन की चलती रहती है, एक सेल है चोटा सा, ये बड़ा होगा और उसके बाद ये दो डॉटर सेल्स बना लेगा, डिवाइड हो जाएगा, फिर वो दोनों डॉटर सेल्स बड़ी होंगी, फिर फर्दर वो दो दो डॉटर सेल्स और बनाएंगी, डिवा� तैयार हो सकते हैं अब एक सवाल हमारे दिमाग में यह आना चाहिए कि सब्सक्राइब करता है नॉर्मली पड़ा भी तो रह सकता है अगर जाइगोट है तो वह जाइगोट जाइगोट की फॉरमेट में क्यों नहीं रहता या चुलमची है उसको डिवाइड करने की लेट्स टाइट वन डिस्टेंड वेट कॉनसेप्ट फर्स्ट विकॉल जब तक हम सेल डिवीजन के बेस को नहीं समझेंगे तब तक हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे कि सेल आखे डिवाइड क्यों करता है वाय डस द सेल डिवाइड देखिए एक सेल है और यह जो सेल है ना इसमें ग्रोथ होती रहती है हमेशा इट इज अ कंटिन्यूअस प्रोसेस इस बात को अपने माथे पर लिख लीजिए मेरे भाई काले पैंसे अपने माथे पर लिख लीजिए कि साइटोप्लाजमिक ग्रोथ इज अ कंटिन्यूअस प्रोसेस सेल हमेशा थोड़ा बहुत ग्रोथ करता रहता है जो एक्टिव सेल होते हैं वो हमेशा थोड़े बहुत ग्रोथ करते रहते हैं अब ये सेल जो था छोटा सा था तो यह छोटा सा न्यूक्लियस इस छोटे से सेल को बढ़िया तरीके से समझाल लेता है लेकिन यहाँ पर यह जो छोटा सा न्यूक्लियस है यह इतने बड़े सेल को अब साइटू प्लाज में इंक्रीज हुआ है इतने बड़े सेल यानि यहाँ पर क्या बिगड़ गया है यहाँ पर nucleus और cytoplasm का ratio बिगड़ गया है यहाँ cytoplasm जादा हो गया है because this is cytoplasmic growth तो यहाँ cytoplasm तो बहुत जादा हो गया है लेकिन nucleus की growth उतनी जादा नहीं हुई तो अगर आप देखें तो n by c कम हो गया अगर आप देखें तो cytoplasm तो आप कह सकते हो कि nucleus उतना ही रहा, लेकिन cytoplasm आपका बहुत ज़्यादा भड़ गया है comparatively, तो nucleus अब इतने बड़े cell पे नियंतरन नहीं पा पाएगा, तो यह क्या करता है, यह trigger करता है कुछ responses को, जिससे कि cell division हो पाए, to restore this nucleocytoplasmic ratio, इस nucleocytoplasmic ratio को दुबारा से restore करने के लिए, छोटे से nucleus को छोटा सा cytoplasm देने के लिए, और यह न्यूक्लियस भी अपने कॉंटेंट को डिवाइड कर लेता है तो छोटा-छोटा न्यूक्लियस अब छोटे-छोटे साइटोप्लास्म को दोबारा भढ़िया तरीके से कंट्रोल कर पाएगा तो जब एक सेल बड़ा होता है जब उसमें साइटोप्लास्म में ग्रो� तो आप एक छोटे इलाके को बढ़िया तरीके से हेंडल कर सकते हो बड़े इलाके में प्रॉब्लम आने लगी तो क्या हुआ वहां पर बेसिकली इस बड़े इलाके को छोटे टुकडों में हमने कन्वर्ट कर दिया यानि डॉटर सेल्स बना लिये तो आपने क्या किया सेल्� क्योंकि अब आपको सारी की सारी और ग्रेट दो डॉटर सेल में बातनी है तो आधी एक डॉटर सेल में चली जाएंगे आधे दूसरे डॉटर सेल में यहां जो भी डीएने था इसके भी आपके कंटेंट को हम डबल कर देंगे आधा डीएने आपका इस सेल के बनने से लेकर के जब तक यह दो डॉटर सेल ना बना ले नए सेल ना बना ले इस बीच में जितने भी प्रोसेस होते हैं इनको आप सेल साइकल कहते हैं तो इस सेल साइकल में आपके और ग्रेज का नंबर भी डबल हो जाएगा आपका डीएने जो है इसका कंटेंट भी डबल हो जाएगा सेल की ग्रोथ जो कि कंटिन्यूअसली हो ही रही है और एंड में सेल के दो टुकड़े हो जाएंगे यह सारे के सारे जो आपके स्टेप्स है यह सेल साइकल के स्टेप्स है और यह सारे स्टेप्स है यह आपको बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंगे कि यह बहुत समझ देंग यह अगर डिवाइड कर गया तो डिएने की एक कॉपी एक डॉटर सेल में चली गई दूसरी डॉटर सेल मर गई इसके पास डिएने था ही नहीं तो क्या यह चीज पॉसिबल है नहीं सर तो आपको पहले डिएने रेप्लिकेट करना होगा फिर ओर्गनेल्स को डूप्लिकेट अगर यह सेल अपनी मनमर्जे से डिवाइड करने लग गए तो सेल में बहुत सारी प्रॉब्लम्स आ जाएंगी आपकी बॉडी में बहुत सारी प्रॉब्लम्स आ जाएंगी तो हर जगह पर आपको कुछ चेक्स लगाने पड़ते हैं जैसे कि अगर आप बिना हेलमेट के बि तभी आपको आगे भेजा जाएगा अदरवाइस आपको रोक लिया जाएगा सिमिलर लिए अगर डीएने रेप्लीकेशन हुई और डीएने रेप्लीकेशन में कुछ गलत नाइट्रोजिनस बेसिस एड हो गए गलत आपका डीएने जो है इनकोर्पोरेट हो गया वह गलत चेक्स लगाकर रखते हैं तो जैसे डीएने रेप्लीकेट होगा कुछ आपके यहां पर प्रोटीन से जो कि चेक करते तो उसको daughter cells में भेज दिया जाएगा अगर बढ़िया तरीके से replicate नहीं हुआ होगा तो उसको वापस जाने को कहा जाएगा कि जाओ फटाफट DNA ठीक तरीके से replicate करो यह जो आपके अंदर mistakes है इनको correct करके हमारे पास आओ because daughter cell should contain intact genome यह बात NCRT की है intact genome जैसा DNA parent cell में था as it is ऐसा ही DNA दोनो daughter cells के पास पहुँचना चाहिए इंटेक्ट जीनोम पहुँचना चाहिए तो कोई भी गलती डीएने रेप्लिकेशन में नहीं होनी चाहिए तो अलग-अलग लेवल पर आपके चेक्स लगाए जाते हैं और यह चेक कौन करता है यह करते हैं साइकलिन प्रोटीन्स और सीडी के जानी साइकलिन डिपेंडेंट तो यह यूनिट ऑफ लाइफ यानि लास्ट चैप्टर में बताया था कि एक बैक्टीरिया जो है इट कैन डिवाइड फास्टर क्यों क्योंकि बैक्टीरिया के पास कुछ है ही नहीं कोई मेंब्रेन बाउंड और गिनेल नहीं है तो यह और गिनेल डूप्लिकेशन तो उसकी replication होने में, उसकी duplication होने में, उसका division होने में जादा time लगेगा, तो यहाँ पर इसी बात को हम data से prove कर सकते हैं, एक equali जो की bacteria है, सबसे common bacteria है, जो हम lab में use करते हैं, इसकी cell cycle में 20 minute लगती है, यानि की 1 equali से 2 equali बनने में सिर्फ 20 minute का time लगता है, यानि DNA replication में और कम time ल इस पार्ट ऑफ सेल साइकिल तो उसमें उससे कम ही टाइम लग रहा होगा तो 17-18 मिनट का टाइम लगता है इस यानि आपका सेक्रोमाइसिस जो है आपका फंगस जो है सबसे सिंपल फंगस इसको डिवाइड करने में डेर घंटे का यानि 90 मिनट का टाइम प्रश्न है कल्चर में आट सेल या न्यूरोन अडल्ट ह्यूमन बींग में आपके हार्ट सेल या न्यूरोन जो है इनमें डिवीजन की कैपेबिलिटी नहीं होती सो देख दो नॉट डिवाइड इस पर सवाल भी पूछा जाता है कि डिवाइड क्यों नहीं इस पेट राजा में अंदर ऐसे बनता है था टेस हाइड्रोक्लोरिक ऐसे और एप्सीएल इसका पीएच काफी कम होता है राउंड वन पांट एड के आसपास या आप कह लीजिए दो पीएच के आसपास जो कि बहुत ज्यादा ऐसे दिखें तो आपके स्टमक की जो एंटरनल लाइनिंग है उसके साथ यह ऐसे रियल करता है और उस टमक की लाइनिंग को छील देता है एक्सपोर्ट कर देता एक हफ्ते में दो बार यानि साड़े तीन दिन में या चार दिन में एक बार आपकी यह जो लाइनिंग है यह बन जाती है तो एक बार कब बनी लाइनिंग साड़े तीन से चार दिन या तीन से चार दिन में एक बार तो यह अलग-अलग टाइम्स आपके हो गए इससे हमने य हमारे सारे सेल्स का डिवीजन टाइम सेंट थोड़ी है आपका सल अलग तरीके से डिवाइड करता है लिवर का सल अलग तरीके से डिवाइड करता है किडनी का सल अलग तरीके से डिवाइड करता है इनका सल अलग तरीके से डिवाइड करता है तो इनका यहां पर चीक सेल हम लें तो यह एक दिन में एक बार डिवाइड कर रहा है तो बहुत ज्यादा डिफरेंस आपको देखने को मिले तो आपकी बॉडी में दोस्तों से भी ज्यादा डिफरेंट टाइप के सेल्स है और वह सारे के सारे अलग-अलग टाइमिंग में क्या कर रहे होते हैं अपने आपको डिवाइड कर रहे होते हैं यह बात हमको इस टेबल से सीखने को मिली अब यह जो साइड है मेरे दोस्त कंप्लीट सेल साइकल एक सेल के ग्रो करने से लेकर डिवाइड करने से लेकर दो नए डॉटर सेल्स बनाने तक जो प्रोसेस है इनको हमने दो भागों में तोड़ दिया अब से पहला इंटरफेज इंटरफेज और दूसरा आपका एम फेज यानि माइटोसिस अब सिंपल सी बात यह है कि M-phase या mitosis का मतलब ही क्या है? M-phase या mitosis का मतलब है यहाँ पर actual division हो रही है, यहाँ पर सच में nucleus जो है उसके दो टुकडे हो रहे हैं, आपका nucleus separate हुआ है, दो nucleus बन गए हैं, दो daughter cell में जाने के लिए, और end में cytoplasm का भी division हो गया है, दो नए cells बन ग� और इंटर फेस क्या है यह आपका तैयारी का फेस है तैयारी का फेस है तो वह इस इंटर फेस इसको हम लोग रेस्टिंग फेस कहते हैं लेकिन एक्ट्रूल में इसका नाम होना चाहिए प्रिपरेटरी फेस क्योंकि रेस्टिंग का मतलब होता है कि यहां पर कुछ काम नहीं हो रहा रेस्टिंग इसे इसलिए कहा गया क्योंकि इसमें सिर्फ डिवीजन नह एम फेज में डिविजन हो रही है यह डिविजन नहीं हो रही तो इसलिए इसको रेस्टिंग फेज कह दिया क्योंकि यह सेल डिवाइड नहीं कर रहा बाकि इसका असली नाम प्रेपरेटरी फेज या प्रेपरेशन फेज होना चाहिए क्योंकि अगर बहुत ज्यादा टाइम ले जाती है तो एक्ट्रल में यह प्रेपरेशन टाइम सबसे ज्यादा होता है अगर आप सेल साइकिल की बात करें तो 95 परसेंट से ज्यादा टाइम तो आपका इंटरफेज में ही लगता है और सिर्फ पांच परसेंट से भी कम टाइम आपका एक्ट्रल डिवीजन में लगता है अगर आप ह्यूमन सेल की बात करें विच इज इन कल्चर तो आपका 24 घंटे में से 23 घंटे का डिवीजन को छोड़कर सारे काम हो रहे हैं सेल का साइज भी बढ़ रहा है सेल ग्रोथ वेज अ कंटिन्यूअस प्रोसेस और ग्रेज का नंबर भी बढ़ रहा है यह भी डूप्लिकेट कर रहे हैं डिएने भी आपका रेप्लिकेट कर रहा है जो कि आपका तो G1, S, G2 इन फेज़े में आपने क्या किया, basically इस interface को बाट दिया, यह आपके छोटे-छोटे सब फेज़े हैं, जिनको अभी हम पढ़ेंगे, M फेज़ के अगर आप बात करें, तो M for mitosis, M for most dramatic, घर में ड्रामा शुरू हो गया है, बटवारा शुरू हो गया है, यह समान मै actual division के time पे, यानि mitosis के time पे, so it is the most dramatic phase, time इसमें काफी कम लगता है, 24 गंटे की cell division में, सिर्फ एक गंटे का time यहाँ पर लगता है, right, and it is divided in cario-kinesis and cytokinesis, यानि यहाँ पर क्या होता है, cario-kinesis, cario का मतलब nucleus, kinesis का मतलब division, cytokinesis का मतलब cell, यानि cytoplasm, और kinesis का मतलब division, यानि यहाँ पर पहले nucleus के दो टुकडे होते हैं, और फिर cell के दो टुकडे होते हैं, जिससे कि आपके, शेयर जो है वह बढ़िया तरीके से डिवाइड कर पाए एंड यह जो कार्योग इनसेस है इसमें भी आपके क्या होते हैं मल्टिपल सब फेजेस होते हैं जिनको हम कहते हैं पी मैट पी एम एटी या आप कह सकते हैं प्रोज में का टीम कि तो सब प्रोज लोगों ने मिलकर के टीम बना ली है प्रो लोग है हमारे टीम में सारे के सारे तो प्रो का मतलब होता है प्रो फेज एम का मतलब मेटा फेज एक का मतलब एना फेज और टी का मतलब टीलो फेज तो पी एम एटी एक कि एक फेस खतम होगा तो आपको पता लग जाएगा दूसरा स्टार्ट हो गया दूसरा खतम तो आपको पता लग जाएगा तीसरा स्टार्ट हो गया ऐसा कोई सिस्टम नहीं है आपको कुछ इवेंट्स को देखकर बताना पड़ता है अच्छा मेटाफेजिक प्लेट बनी ह� सकते हैं कि यहां पर प्रोफेस कटाम मेटा पे शुरू यहां मेटा पे खत्म एना पे शुरू यहां पे खत्म टीलो पे शुरू यह सारी चीजें प्रोग्रेसिव होती हैं कंटिन्यूसली चलती रहती है अब आपने पढ़ते पढ़ते चीजों को समझते समझते ऐसे कुछ इवेंट को नोटिस कर लिया है यह अमेटा फेज में यह चीज होती है एना फेज में यह चीज होती है तो आप तो इंटरफेज आएगा समझ लीजिए एक सेल है यह सेल है यह ग्रो करेगा और ग्रेज का डूप्लिकेशन करेगा डीएने का रेप्लिकेशन करेगा और फिर क्या जाएगा आपका एमफेज आ जाएगा सब कुछ करने के बाद यह सेल दो टुकड़ों में डिवाइड फिर उन दो डॉटर सेल्स में इंटरफेज आएगा फिर एमफेज आएगा फिर इंटरफेज फिर एमफेज फिर इंटरफेज फिर एमफेज यानि आपका दो एमफेज के बीच में इंटरफेज पाए जाता है और दो इंटरफेज के बीच में एमफेज पाए जाता है आपके डिवीजन हो जाएगी यानि इंटरफेज एम फेज इंटरफेज एम फेज तो आपका इंटरफेज जो है यह सेंडविज हो रखा है तो आपके सकते हैं कि एम फेज जो है इट एड फेज बिट्वीन टू सक्सेसिव इंटर फेस है ना यहां पर आप इंटर फेस लिख लीजिएगा एंड यहां पर यह इंटर फेस है इट इस फेस बिट्वीन टू सक्सेसिव एम फेजेस यहां पर आपका इंटर फेस आना चाहिए आई फेस आना चाहिए जो कि मैं करेक्ट कर दूंगा नोट के पर आई हॉप आपको यह बात समझ में आ गई होगी करेक्ट आप देखिए दोस्त यहां पर दिस जॉड सेल साइकल पूरी साइकल तो आपको मैंने यहां पर बता है इंटर फेज में क्या होता है इंटर फेज में आपके तीन फेज थे आपका फिर आया आपका एस फिर आया आपका जी टू इन तीनों को मिला करके क्या कह दिया इंटरफेस कह दिया ठीक है उसके बाद आया आपका एम फेस यानि माइटोसिस इसमें पहले तो आपका न्यूक्लियस का डिवीजियन होगा डेट इस प्रोज में का यानि साइटोकाइनेसिस ठीक है तो यह आपके सारे के सारे फीज है इस जो इंटर फेस जिसमें ज्यादा तर टाइम लगता है तो इसको बड़ा हमने यहां पर क्या दिया है पाला दिया है एवं यहां पर आपका छोटा सा हमने प्रेगमेंट दिया है पॉर एम पेज क्योंकि इसमें कंपरेटिवली कम टाइम लगता बात करेंगे जीवन फेज की तो जीवन फेज के बाद क्या आने वाला है एस फेज एस का मतलब होता है सर सिंथेसिस फेज कि सिंथेसिस फेज मतलब यहां डीएने की रेप्लीकेशन होगी डीएने की सिंथेसिस होगी तो न्यूक्लियस के अंदर जो डीएने है उसकी दो कॉपीज बन रही होंगी उसका अमाउंट डबल हो रहा होगा देट्स वाइस को सिंथेसिस फेस कहा क्योंकि आप डीएने की सिंथेसिस होती है अब अगर आपको डीएने की सिंथेसिस करनी है आपको एटीपी अच्छी खासी बना लेनी है यह सर एटीपी अच्छी खासी बना लेनी है पर एसपेस में जाने से पहले एटीपी अच्छी खासी होनी चाहिए अगर आपके पास एनर्जी नहीं है तो आप डिएने रेप्लिकेट नहीं कर पाएंगे देट इस वेरी सिंपल टू अंडरस्टेंट अगर आप डिएने रेप्लिकेशन करना चाहते हैं तो डिएने रेप्लिकेशन में एंजाइम भी तो लगेंगे प्रोटीन भी तो लगेंगे इट वेरी कॉंप्लेक्स प्रोसेस और प्रोटीन किसके बनते हैं अमीनो एसिड के बनते हैं और प्रोटीन तो किसी भी फेज में अगर एंजाइम बन रहे हों प्रोटीन बन रहे हों तो आप समझ के चलिए कि वहां आरेने और अमीन ऐसे तो बनेंगे ही बनेंगे इनके बिना तो प्रोटीन बन ही नहीं सकता तो डिएने से पहले आरेने बनता है और आरेने से फिर और आपका यह सबसे पहला फेज है तो इसमें सबसे ज्यादा और ग्नेल्स जटपट डुप्लिकेट कर जाएंगी तो यहां पर और फैल्ड रोथ इज अ कंटिन्यूअस प्रोसेस वह तो आपका हर फेज के अंदर होगा वह तो लिखने की जरूरत ही नहीं है यानि यहां पर क्या हुआ बाई जीवन फेज के बाद ऐसे जाने वाला है जिसमें एंजाइन की जरूरत है प्रोटीन की जरूरत माइटोकोंड्रिया और क्लोरोप्लास जैसे जो और गनेल है यह कहां डूप्लिकेट करेंगे जी टू में और यहां पर भी आगे आप एम फेज में एंटर करने वाले हो यानि माइटोसिस में एंटर करने वाले हो सेल डिवीजन में एंटर करने वाले हो तो तो यह बात एकदम क्लियर है ऐसे फेज में स्पेसिफिकली क्या होता है दो इंपोर्टेंट चीजें आपकी रेप्लिकेट करती है पहला आपका डिएने रेप्लिकेट करता है यानि डिएने अपना कॉंटेंट डबल करता है और दूसरा यहां पर एक्ट करने के लिए हिस्टोन प्रोटीन भी यहीं पर बनेंगे एवं वेले आपका सेंट्रियोल पाए जाएगा साइटोप्लास में यह का डिएने का कंटेंट डबल हो चुका है डबल हो चुका है अगर डिएने को आप टू सी कह रहे हैं लेट से यहां पर है इसको कह लिया सी इसको कह लिया सी तो टू सी हो गया है तो टूसी कितना हो गया भाईया आप फॉर सी हो गया इसका कंटेंट डबल हो चुका है कंटेंट इस डबल लेकिन क्रोमोसोम का नंबर तो नहीं बढ़ा उतने ही क्रोमोसोम के अंदर डिएने का कंटेंट डबल हो चुका है तो क्रोमोसोम का नंबर आपका नहीं ब� तो यहाँ पर आपको एकदम चौकनना रहना है कि मेरे भाई जब आपका यहाँ पर replication होता है DNA का तो DNA की तो नई copies बन रही हैं तो DNA is basically duplicating its content उसका content तो double हो रहा है 2C से 4C हो गया लेकिन number of chromosome नहीं भड़े उतने chromosome में आपने double amount of DNA को ठूस दिया है यानि कि यहाँ पर DNA का amount नहीं राइट तो यहां पर डिएने को अच्छे तरीके से आप कॉपी करेंगे तो इंटेक्ट जीनोम जो है मैंने बताया था बिना किसी गड़बड़ी के यह आपका डॉटर सेल्स में चला जाएगा जितना डिएने आपके पेरेंट सेल में था उतना ही डिएने हैं यह आराम से सुनिए तमाल लीजिए एक सेल है जिसके पास 50 रुपए है इसे हमने बोल दिया पेरेंट सेल इसके डबल कर लिया सर तो इसके पास 50 रुपए थे इसने S फेज में क्या कर लिया अपने पैसों को डबल कर लिया 100 रुपए हो गए इसके पास येस और फिर इन 100 रुपए को इन्होंने क्या किया दो डॉटर सल में बाट दिया तो यहाँ पर हम लोग बकायदा बना भी सकते हैं ये आपका S फेज है जिसमें इन्होंने अपने पैसों को डबल कर लिया और फिर इन पैसों को दो डॉटर सल में बराबर बराबर बाट दिया तो डॉटर सल के पास कितने पैसे आए मेरे भाई डॉटर सल के पास 50 रुपाएं पेरेंट के पास भी पहले 50 रुपए थे और डॉटर सेल्स के पास भी एंड में 50-50 रुपए आए तो क्या यह एक्वेशनल डिवीजन है एकदम एक्वेशनल डिवीजन है जैसा पेरेंट सेल होगा वैसा कि वैसा आपका डॉटर सेल होगा तो बात तो बराबर ही पड़ी ना, 50 के 100 रुपए किये, और फिर 100 के 50-50 कर दिये, तो ultimately you started with 50, you ended with 50, ultimately it is called as Equational Division, यह आपको यहाँ पर देखने को मिला, correct, अब देखिये कि significance क्या है Mitosis की, Mitosis क्यों important है, अभी हम इसके पूरे के पूरे Karyokinesis event के अंदर चलेंगे, लेकिन उससे आपकी पूरी की पूरी बॉडी जो तैयार हुई आपको दिखाई दे रही है अभी हम बॉडी को यूज कर रहे है ये पूरी बॉडी माइटॉसिस से ही तो बनी है आप पहले क्या थे एक सिंगल सेल जाइगोट ही तो थे एक सेल से दो सेल चार आठ सोला बतिस इतने सारे सेल चाहिए चला रहे थे रस्ते से जा रहे थे भेलपूरी खा रहे थे नाली में गिर गए कोणी छिल गई यहां पर आकर के क्या हो जाएगा आपका बढ़िया तरीके से क्लॉट बन जाएगा ब्लड क्लॉट बन जाएगा और आपके सेल्स डिजेंडरेट करना करेगा माइटॉसिस ही तो करेगा आपको पता है कि आपके जो आर बी सी है यानि रेड ब्लड सेल्स है यह 120 दिन के लाशें बिछाई जाती हैं आपके आर्बीसी की लेकिन मेरे भाई नए आर्बीसी भी तो बनना जरूरी है आपके ब्लड में आर्बीसी का अमाउंट रेप्लैनिश होना भी तो जरूरी है तो वह भी तो होता है तो वह कौन करता है नए आर्बीसी कौन यह डिप्लॉइड होते हैं जैसे कि तेरीडोफाइट जिम्नोसपर्म एंजियोसपर्म यह डिप्लॉइड होते हैं तो उनमें डिप्लॉइड सेल में माइटॉसिस होती है पूरी बॉडी डिप्लॉइड बनानी पड़ेगी और एलगी और ब्रायोफाइट के अगर आप ज्यादा तर एनिमल्स डिप्लॉइड होते हैं कुछ एक एनिमल्स आपके है प्लाइड होते हैं जैसे एक्सेप्शनल केस है ड्रोन जो मखी है मदमखी है उसमें जो मेल होता है ड्रोन ना वह आपका है प्लाइड होता है फीमेल डिप्लॉइड होती है तो अगर एक्स है जैसे कि आपके ड्रोन साथ की मखियां मेल मखियां इनमें क्या देखने को मिलेगा आपको है प्लाइड सेल आपका usually deployed cell के अंदर ही mitosis होता है, correct, यह देखें मेरे दोस्त, this is a very beautiful diagram, जो कि हम last lecture में भी थोड़ा सा समझ चुके थे, यह आपका structure of chromosome है, मैंने बताया था, यह central part है, जिसको हमने बोला centromere, यह चैनल में एक साइड की दोनों आंस है जिसको बोला क्रोमेटिड यह दूसरे साइड की दोनों आंस है जिसको बोला क्रोमेटिड यह दोनों बहने हैं क्योंकि सेम सेंट्रोमेड से अटैच हैं तो इनको सिस्टर कह दिया यह दोनों आपस में बहने हैं देयार सिस्टर क्रो अगर मुझे इस क्रोमोजोम को आधा आधा फाड करके दो डॉटर सेल्स में भेजना है, तो इन दोनों के दोनों क्रोमेटिड्स को खीचा जा रहा होगा एक सेल के अपोजिट पोल स्पेसे, स्पाइडर मैन की तरह यहाँ पर जाला फैका जाएगा, और यहाँ पर नीचे की साइड इसको खीचा जाएगा, उपर की साइड इसको खीचा जाएगा, खीच तान होगी, तो एक क्रोमेटिड और आधा सेंट्रोमेर उपर पहुँच जाएगा, एक क्रोमेटिड और आधा स आपके पिंडल फाइबर्स और आपके माइक्रो टिब्यूल निकल रहे हैं ऐसा लगता है कि कोई सितारा चमक रहा है कोई स्तारा चिपक चमक रहा है राइट इस स्तारे को क्या कहा जाता है स्टार को साइंटिफिक लैंग्वेज में कहा जाता एस्टर जो कि एक पॉल पर पाए जा रहा है दिस एडिटर जो कि दूसरे पॉल पर पाए जा रहा है और इसके साथ असोशिएटेड है स्पिंडल फाइबर जो किस क्रोमोजोम को खींच रहे हैं अ तो यह दोनों के दोनों एस्टर्स और इनके साथ असोशिएटेड स्पिंडल फाइबर से मिल करके बनाते हैं क्या माइटॉर्टिक अपरेटस रोमोसोम को फाड़ने का जुगाड़ बनाते हैं इसे माइटॉर्टिक अपरेटस कहा जाता है अब प्लांट में तो आपका एस्टर नहीं बनेंगे तो एन एस्ट्रल डिवीजन इसको कहा जाता है एप्सेंट है आपके एस्टर और एनिमल में आपका या दोनों पोल्स पे अगर एस्टर पाए जाते हैं जो की नॉर्मल केस है तो एस्टरल के साथ इसे एमफी एस्टरल भी कहा जा सकता है कि दो अलग-अलग पोल्स पे सेंट्रियोल पाए जा रहे हैं दो आपके यहाँ पर सेंट्रियोल के पेर पाए जा रहे हैं तो इसे क्या ना हम आ जाते हैं मेन हमारे मुद्दे के ऊपर देट इज द मेकानिजम ऑफ माइटॉसिस हमने क्या कर लिया जीवन फेज में क्या काम किए जीवन फेज के बाद आता है इस फेज जिसमें काफी सारे एंजाइम चाहिए रहते हैं तो आपने यहां पर क्या बनाए आपने आरणे अमीन आसिड और प्रोटीन बनाए तो उसके बाद आपने क्या किया और ग्रेट का ज्यादा तर और ग्रेट का एक फेज में आपने दो सबसे इंपोर्टेंट चीज की डीएने का रेप्लीकेशन किया और सेंट्रीओल का डूप्लीकेशन किया डीएने यहां पर रेप्लीकेट हो रहा है तो उसको पैक करने के लिए हिस्टोन्स भी यहीं पर बनेंगे बहुत लॉजिकल बात है जी टू मे में मैंने आपको बताया था सबसे पहले करियो काइनेसिस होता है यानि सबसे पहले होगा क्या आपका न्यूक्लियर डिवीजन जिसमें अलग-अलग फेज है सबसे पहले प्रो फेज फिर आपका मेटा फेज फिर आपका एना फेज फिर आपका टीलो फेज पीएम एटी आपके चार यहां पर क्या होते हैं कहरी ओपाइनेस के सब फेज होते हैं यह आपको देखने तो सबसे पहले अगर आप एक सेल हो और उसके अंदर डीएने पाए जा रहा है तो डीएने खुला खुला है राइट बिकॉस इसको पता है कि अभी मुझे डिवीजन नहीं करनी है जब आपको कहीं पर जाना होगा जब किसी बर्दे पार्टी में जाना होगा जब किसी शादी ब्या में जान ना हुले हुलारी हुला हुला हुला और डीएने पड़ा है यहां खुला-खुला राइट खुला-खुला यहां पर डीएने पड़ा हुआ है इसे हम क्या कहते हैं इसे हम कहते हैं आपका टैंगल्ड डीएने यानि जो डीएने की कॉपी बनी थी ऐसे फेज में यह आपस में पहला काम कि आपको DNA की condensation start करने है इसको तयार करना है राजा बाबू को तयार करना है भाईया आपको function में जाना है तो तयार हो जाये यह जो DNA यहाँ पर खुला खुला पड़ा है इसको pack करके क्या बनाना है आपको chromosome बनाना है तो यह जो है initiate हो जाएगा यहाँ पर DNA condensation complete नहीं कि गौर से सुनिए मैंने क्या बोला है इनिशिएट हो जाएगा डिएने कंडेंसेशन खत्म कहां होगा मेटा फेज में जाकर के पूरे प्रोफेज में कंडेंसेशन चलती है मेटा फेज में जाकर के बढ़िया तरीके से कंडेंस हो गया आपके सेंट्री ओल्स डूप्लिकेट कर गए थे यह भी अपोजिट पोल पर जाना स्टार्ट हो गए हैं पहुंचे नहीं है देश अब यहाँ पर भी देखें, बढ़िया तरीके से ख्रोमोसोम दिखाई नहीं दे रहे हैं, ख्रोमोसोम कहाँ पर बना है, DNA Condensation कहाँ पर complete हुई, Metaphase में जा करके, आपका यह जो है यहाँ पर, Centriole यह Opposite Pole पर कहाँ पहुँचा, Metaphase में जा करके, तो Centriole Opposite Pole पर जाना स्टार्ट कर देता है, Pro Phase में, पहुँचता है Metaphase में, DNA Condensation स्टार्ट कर देता है Pro Phase में, Condensation खतम कर देता है Metaphase में, और यहाँ पर अगर आप देखें, तो इस वेरी important, कि जब प्रोफेस का एंड होगा जब प्रोफेस खत्म हो जाएगा सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट किसी भी सेल के लिए क्या है उसका डीएने उसका जेनेटिक मटीरियल बाकी चीजें तो आप तैयार कर सकते हो बाकी सारी चीजें आप तैयार कर सकते हो अगर आन क्रोमोजोम इसलिए यहां पर यह जो न्यूक्लियर एंवेलप है न्यूक्लियोलस है एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम है गोलजी कंप्लेक्स है यह फालतु की औरगनेल साली की सारी डिसिंटेग्रेट हो जाती हैं चोटे-चोटे टुकडों में कन्वर्ट हो जाती हैं और साइड में जाकर के चिपक जाती हैं बीच में जगा छोड़ देती है गोलजी कॉंप्लेक्स और एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम डिसपीयर हो जाते हैं और आगे कहीं पर भी मैंने न्यूक्लियर एंवेलप नहीं बनाया है क्योंकि अब हम क्रोमोजोम को इधर-उधर मूव कर रहे हैं तो इज वेरी इंपोर्टेंट फॉर ऑल फॉर्स टू अंडरस्टेंड कि अभी हम इनकी मूवमेंट को डिस्टर्ब नहीं कर सकते इसलिए हमने न्यूक्लियर एंवेलप को यार जीसी को रास्ते में से हटा दिया है बाद में देर मेंब्रेंस ओली जुड़ करके दोबारा से तैयार हो गया राइट डिएने जो आपका टैंगल था आपस में गुथा हुआ था यह अनटैंगल हो गया अ यह आपका थोड़ा बेहतर तरीके से पैक होना स्टार्ट हो गया है तो आपको कुछ कंडेंसेशन देखने को मिली प्रोफेज के एंड तक लेकिन मेरे भाई जब आप मेटाफेज में पहुँचेंगे तो एक कंडेंसेशन कंप्लीट हो जाती है आपका सेंट्रियोल अपोजिट पोल पे जाना शुरू हुए है तो जो काम आपका प्रोफेज में शुरू हुआ था मेटाफेज में वह खत्म हो गया अब मेटाफेज में क्या होता है यह जो आपके सेंट्रीओल है ना इनसे आपके स्पिंडल फाइबर निकलते हैं और इन क्रोमोजोम के काइनेटो कोर्से जाकर के पर आ जाते हैं तो यहां पर प्रॉपर क्रोमोजोम बना है जिसमें आपकी दो क्रोमोजोम होती है दो सिस्टर क्रोमोजोम और यहाँ पर स्पिंडल फाइबर जो है यह भी काइनेटो कोर्स से जुड़ गए अब क्या है स्पिंडल फाइबर छोटे बड़े छोटे बड़े हो सकते हैं और इन सारे के सारे क्रोमोजोम को एक लाइन में लगाने की कोशिश करेंगे तो एक लाइन में सारे के सारे क्रोम और मेटाफेज में क्रोमोजोम की कंडेंसेशन भी कंप्लीट हो गई है, सबसे ज़्यादा बढ़िया आपको मॉर्फोलोजी यहीं पर देखने को मिलेगी क्रोमोजोम की, तो M for मेटाफेज, M for मॉर्फोलोजी, सबसे अच्छी मॉर्फोलोजी, सबसे अच्छा आपको यहा� तो shape आपको यहाँ देखने को मिलती है, anatomy आपको यहाँ देखने को मिलती है, morphology आपको यहाँ पर देखने को मिलती है, right, तो यह चीज़ आपको समझ में आनी चाहिए, मेरे दोस्त, it is very very important, तो आपने metaphysics plate में सारे के सारे chromosomes को align कर दिया, है न, condensation यहाँ पर बढ़िया तरीके स एक सिस्टर क्रोमेटिड को ऊपर खींचेगा यह नीचे वाला जो है इस एक सिस्टर क्रोमेटिड को नीचे खींचेगा यह एक सिस्टर क्रोमेटिड को ऊपर यह कि सिस्टर क्रोमेटिड को नीचे यानि यह जो क्रोमोसम है फट जाएंगे ए और जो बीच का पार्ट है देट इस सेंट्रोमेयर इसके भी तो दो टुकड़े हो जाएंगे आधा ऊपर आधा नीचे तो सेंट्रोमेयर विल ऑल सो स्प्लिट तो एना फेज में क्या हो जाएगा आपके जो आधे-आधे सेंट्रोमेयर है यह भी स्प्लिट जाएंगे और दो अपोजिट पोल्स की तरफ जाना स्टार्ट कर देंगे और आपका पीछे एक क्रोमेटिड जो है इसकी दो आंसा को देखने को मिल जाएंगी यह आपको देखने को मिल जाएंगे तरफ यह आपको यहां पर देखने को मिली तो एना पेज में तो एंट्रो मेर्स प्लिट हो गए क्रोमाटिड सेपरेट हो गई और जहां पर आपने स्पिंडल फाइबर फैका है मैं स्पाइडरमैन हूं तो मैंने जहां पर जाला फैका है वह पार्ट मेरी तरफ रहेगा तो यह जो आपका सेंट्रो मेर है यह पॉल की तरफ रहेगा और पीछे आम सुनाएं लुड़कती हुई आ जाएंगी तो यह जो सेंट्रो मेर है यह आपका पॉल की तरफ रहेगा और पीछे तो अपोजिट पोल पर जाकर क्या हो जाएगा सारा इवेंट खत्म हो गया शादी ब्यान निप्ता लिया है बॉद्धे पार्टी निप्ता लिए दोबारा जाकर के आप घर पर नॉर्मल अपना टीशर्ट कच्छा पहन लेंगे यहां पर आपका क्रोमोजोम बढ़िया अब आपका न्यूक्लियर डिविजन पूरा हो चुका है चीजों को आपने दो अपोजिट पोल्स पर भेज दिया है तो न्यूक्लियर न्यूक्लियर न्यूक्लियर न्यूक अब आपको सिर्फ और सिर्फ साइटो का इनेसिस करनी है तो इस साइटो का इनेसिस भी दो अलग-अलग तरीके से होती है एनिमल जो है इनमें आपकी सेल वॉल्ड तो पाई नहीं जाती एनिमल सेल में सेल वॉल्ड इज एपसेंट अंबूजा सीमेंट की सेल है कि भाईया यह तो फ्लूड होती है लिपिड की बनती है तो आपकी फ्लेक्सिबल होगी तो सेल है फ्लेक्सिबल आपका यानि आपका cell wall अगर absent है तो furrow बनेगी cell जो है आपका let's say ये आपका cell है तो इसमें furrow बनेगी अंदर की side बाहर से अंदर की side और cell के दो टुकडे हो जाएंगे ये आपका centripetal division होता है यानि बाहर से अंदर की side आपकी furrow बन रही है इस हिसाब से आपकी furrow बन रही है बाहर स प्लांट में मैथड थोड़ा सा डिफिकल्ट है क्योंकि यहां सेल वॉल प्रेजेंट है वॉल प्रेजेंट है रिजिट सेल वॉल तो पुछुक करके तो सेल को डिवाइड करना ही सकते तो यहां सेंटर पर यार और जीसी के टुकड़े बने थे काफी सारे इनमें से पुछुक टुकड़े आकर के एक सेल के सेंटर पर अरेंज हो जाते हैं आपने दो साइड न्यूक्लेस रख दिए दो पोल्स पर सेंटर पर यार और जीसी के टुकड़े अरेंज हो जाएंगे और यह ग्रो करने लगेंगे वॉल्स की तरफ यानि सेंटर से यह ग्रो करने लगेंगे और एक पूरी की पूरी लेयर बना लेंगे उस लेयर पर प्लाजमा मेंब्रेन भी सिक्रीट हो सकती है क्योंकि लिपिट और प्रोटीन की बनती है प्लेक्सिबल है तो नई आप सेल मेंब्रेन तैयार कर सकते हैं और सेल एमेला तो आप यह बोलेंगे कि एक तरीके से जो एक प्लांट सेल था इसके बीच में एक लेयर बने विचिश मिडल एमेला फिर आपकी सेल मेंब्रेन सेल वॉल सिंथसाइज हो गई तो प्लांट जो है यह आपके दो सेल में कन्वर्ट हो गया प्लांट सेल आपका दो सेल में कन्वर्ट हो गया इसे कहते हैं सेल प्लेट चेंटर से बाहर की साइड आपके एर जिसके फ्रेगमेंट फॉरमेशन यह सेल प्लेट फॉरमेशन दोनों एक ही बात है दोनों में कोई भी गैप नहीं है तो फ्रेगमोप्लास्ट जिसमें साइटोकाइनेसिस नहीं हुआ भाई कैरियोकाइनेसिस तो हो गया न्यूक्लियस तो दो बन गए लेकिन साइटोकाइनेसिस नहीं हुआ फेल हो गया साइटोकाइनेसिस तो उस तैल में तो दो न्यूक्लियस हो गए ना तो मल्टी पंगस के अंदर मल्टी न्यूक्लेटेड कंडीशन वह भी इसलिए होती है यह न्यूक्लेस डिवाइड कर रहे हैं तो एक सेल है उसमें दो न्यूक्लेस हो गए तो डिवाइड किया ही नहीं दो न्यूक्लेस रह तो चार न्यूक्लेस हो गए सेल फिर डिवाइड नहीं किया तो एक सेल में चार न्यूक्लेस हो गए तो मल्टिपल न्यूक्लेस आपको देखने को मिलते हैं दिस एस बेसिकल यॉर मल्टी न्यूक्लेट कंडीशन फॉरमेशन जिसको फंगस में क्या कहा सीनोसिटिक कंडीश एप्लॉइड से दो है प्लॉइड सेल बन रहे हैं एक डिप्लॉइड से दो डिप्लॉइड सेल बन रहे हैं जैसा आपका पेरेंट सेल है वैसे आपके डॉटर सेल है पेरेंट सेल में लेट से 50 रुपए थे तो आपका ऐसे फेज में वह रुपए डबल हो गए और दो डॉटर सेल बनी तो दोनों में 50 50 रुपए बाट दिए गए तो पेरेंट के पास भी निशाली 50 रुपए थे तो आपका एक बार आ रहा है इंटरफेस तो एक बार आ रहा है है लेकिन डिवीजन दो बार हो रही है एक से दो सल बनें दो से चार सल बनें तो पैसे तो आधे हो ही जाएंगे समझ लीजिए पेरेंट सेल के पास 50 रुपए एस फेज आया 50 रुपए डबल हो गए बन गए 100 रुपए तो रुपए को बनाई 25 25 रुपए गए अगले टोटर सेल में तो यह तो दिक्कत का काम है ना 50 रुपए थे इनिशियली और अब इसकी सिग्निफिकेंस में तो आपको आईडिया लगेगा इट इस बेरी बेरी इंपोर्टेंट राइट तो इससे रिडक्शनल डिवीजन कहा जाता है क्योंकि क्रोमोजोम का नंबर आधा हो जाता है एना हाफ हो जाता है तो यहां पर डिएन तो एक बार चार डॉटर सेल बन रही है तो 50 रुपए से 100 रुपए तो हुए इस फेज में पैसा तो डबल हुआ लेकिन चार तो 50-50 रुपए की जगह 25-25 रुपए आएंगे daughter cell के हाथ में तो ultimately क्या हुआ reductional division हुआ न chromosome के number में reduction हुआ why this reductional division is important it is very important because it keeps the chromosome number constant from one generation to another समझ लीजिए कि हम humans की ही बात करते हैं right मेरे पास कुछ यहाँ पर magnets है इन में बात करते हैं कि humans है so this is a male human and this is a female human so male human और female human में let's say आपका मियोसिस नाम का कोई प्रोसेस है ही नहीं दुनिया में मियोसिस होती ही नहीं है तो दुनिया का पहला मेल यह दुनिया की पहली फीमेल इनके गैमिट जो थे फिर माइटॉसिस तो बनेंगे तो डिप्लॉइड ऑर्गेनिजम डिप्लॉइड आपके फॉर्टी सिक्स फीमेल से बच्चे में हो गए 92 फिर अगला जो बच्चा है उसमें और ज्यादा होंगे तो सब लोग अलग-अलग यह कोई अच्छी बात थोड़ी है तो यहाँ पर क्या होगा this is male, male जब gamete बनाएगा तो सिर्फ एक set of chromosome देगा gamete formation के लिए और female जब gamete बनाएगी तो यह भी एक set of chromosome देगी gamete बनाने के लिए और यह दोनों जो आपके haploid gamete से fuse कर जाएगे तो फिर से deployed आपका क्या बन गया organism बन गया यानि शुरुवात भी आपका deployed organisms नहीं की बच्चा भी deployed फिर यह बच्चा जब gamete फिर किसी और female का आपका haploid gamete आके इसके साथ fuse करेगा तो इनका बच्चा भी deployed तो organisms भी deployed और इनके होने वाले बच्चे भी हमेशा deployed ही बनेंगे अगर मैं deployed ही gamete बनाने लगा तो मेरे बच्चे में तो ज़ादा chromosome हो जाएंगे ना which is a गडबड, chromosome का number constant होना चाहिए that's why reductional division is very important क्योंकि अगर आप gamete बना रहे हो which are haploid तो fertilization के बाद deployed organism बनेगा same to same आप जैसा तो meiosis क्या करती है number of chromosome को आधा करती है फर्टिलाइजेशन दोबारा से उन आधे-आधे क्रोमोजोम को मिला करके 46 बना देती है एक्वल कर देती है टू यॉर बॉडी पर अगर आप देखें तो वेरीएशन बहुत आती है यानि इवेलूशन खूब होती है माइटॉसिस में एक्जैक्टली या क्रॉसिंग ओवर टेक प्लेस करता है इन पकाई टीन अ जो कि मैं आपको आगे पढ़ाऊंगा इन नेक्स्ट लाइड और यह जो रिकंबिनेशन है इट इज ड्यूट एन एंजाइम कॉल्ड रिकंबिनेज समझ लीजिए यह क्रोमोजोम है मेरा यह हाथ जो है यह क्रोमोजोम है यह दूसरा हाथ एक क्रोमोजोम है जैसे पर यह वाली और यह वाली तो नॉन सिस्टर क्रोमोटेड हुई ना यह दोनों तो बहने नहीं है आपस में तो यह दोनों टो सेम है जैसे आपकी बॉडी में पर टी सिक्स रोमोजों है हर सेल के अंदर पर टी सिक्स रोमोजों ह तो आपके पास क्रोमोजोम नंबर वन की दो कॉपीज है, क्रोमोजोम नंबर वन एक ममी ने दिया, एक पापा ने दोनों का पेर बन गया, इसे बोला होमो लोगस पेर, क्योंकि दोनों के दोनों सेम है, बराबर साइज के जूतों की ही तो जोड़ी बनती है, आप एक साथ न कि विमेज एक रोमोजों नंबर टू मेल सभी क्रोमोजों नंबर टू एक पेयर बन गया विमेज से त्री मेल से त्री पेयर बन गया फीमेल से पॉर्मेज से पॉर्प पेयर बन गया इस प्रकार के 23 पेयर्स होते हैं इसलिए हम 46 क्रोमोजों टू ना बोलकर बोलते हैं 23 पेयर ऑफ क्रोमोजों कि 23 क्रोमोजों फीमेल से आए 23 क्रोमोजों मेल से आए और इनका पेयर हो चुका है देखा इसे 23 पेयर कहा तो दोनों सेम सेम से दिखाई दे रहे हैं एकदम साइज में एकदम है तो होमोलोगस्ट क्रोमोजोम की यह वाली क्रोमोटीड और यह वाली क्रोमोटीड है तो नॉन सिस्टर क्रोमोटीड हुई ना समझ लीजिए यह वाली जो है यह हमेरा यह हाथ और यह वाली जो है यह हमेरा यह हाथ यह क्रोसिंग ओवर यानि आपका nucleus feature है, काटने वाला, nucleic acid को काटने वाला nucleus feature, और यहां चिपका सकता है, चिपकाने वाला ligase feature, यहां से chromosome काटा, यहां चिपका दिया, यहां से chromosome काटा, यहां चिपका दिया, पूरा पूरा यहां पर क्या हो जाता है, cross connection हो जाता है, this is called as crossing over, तो यहां पर यह जो आ अब यहाँ पर यह जो नीला वाला था इस पर एक ओरेंज पार्ट आ गया यह जो ओरेंज वाला था इसमें नीला पार्ट यहाँ पर नीले वाले पर ओरेंज ओरेंज वाले पर नीला ठीक है क्रॉसिंग ओवर हो गई फिर आपने की मियॉसिस वन मतलब यह जो क् तो यहां पर आपने क्या कर डाला यहां पर आपने आधा आधा नंबर ऑफ क्रोमोजोम भेज डाला मियुक्त वन हुई तो यहां पर क्रोमोजोम थोड़ा सा अलग है एक डॉटर सेल में थोड़ा अलग क्रोमोजोम गया नीले पर पीला और दूसरे पर गया पीले पर गया तो दो डॉटर सेल बनी है अलग-अलग है पिरेज दो डॉटर सेल है इनमें मियुक्त टू होगा आप चार डॉटर सेल बनाएंगी तो यह भी बीच से फट जाएंगी ना जैसा माइटॉसिस में हुआ तो यह माइटॉसिस जैसा आपका प्रोसेस है तो इज एक्वेशनल डिवीजन, मियोसिस 2 जो है इसमें number of chromosome कम नहीं होते यहाँ पर यह आदे आदे फट गए तो आपका number of chromosome उत्रा ही है, दूसरी chromatid यहाँ पर synthesize करी जा सकती है तो इसमें कोई डर नहीं है, सेम इतने ही chromosome अगली daughter cells में पहुचे हैं तो 4 daughter cells बने, यहाँ पर देखें यह पीले पे नीला, सिर्फ पीला, पीले पे नीला यह चारो daughter cells अलग अलग है, बिलकुल अलग अलग है क्योंकि यहां पर री कंबिनेशन और क्रॉसिंग ओवर हुई है दो नॉन सिस्टर क्रोमोटीट्स ऑफ होमोलोग रोमोजों ने आपस में क्रॉस कर लिया है तो टेस्ट क्रॉसिंग ओवर रिकंबाइन कर लिया है अपने क्रोमोजों के छोटे-छोटे में कोई भी गड़बड़ कोई भी दिक्कत कोई परेशानी आपको नहीं होनी चाहिए राइट एकदम सही है सर आप देखें तेम जो है जो सेम फेज माइटॉसिस में तब ही सेम फेज में होंगे आपका पहले इंटरफेज यानि जीवन जीवन में क्या होता है आपका आरेने बनता है अमीनोएसिड बनते हैं प्रोटीन बनते हैं एटीपी बनता है ज्यादातर ऑर्गनेल्स डूप्लिकेट करती है सारे काम होंगे ऐसे में क्या होता है डिएने रेप्लिकेट करता है राइट उसके बाद आप क्या करते मियोसिस में घुसना है तो इसके लिए इसको प्रोटीन भी चाहिए तो आपका आरेने बना अमीनो ऐसेड बने ट्यूबलिन प्रोटीन बने तो सारी की सारी चीजें सेम है जस्ट लाइक माइटॉसिस वही इंटरफेज यहां पर है तो एक बार ऐसे जा रहा है तो पर यहां पर य तो तेज ऊपर तेज नीचे बात खत्म तो आपका मियोसिस वन जो है रिडक्शनल है यह आपका माइटोसिस जैसा है मियोसिस तो यह क्या है आपका एक्वेशनल है ठीक है तो मियोसिस वन में पहले क्या हैगा कैरियोकाइनेसिस यानि प्रोफेज मेटाफेज एनाफेज टीलोफेज मियोसिस वन का क इन सेक्वेंस ठीक है उसके बाद साइटोकाइनेसिस यानि सेल डिवीजन एक से दो डॉर्टर सेल बन गई साइटोकाइनेसिस हो गई आपको दो पार्टी अटेंड करनी है पिछली बार क्या था कच्चे बनियान में आ गए थे फटा-फटा जैसे टीलो फेज में जैसे ही बॉद्धे की टाइमिंग होगी, शूज और सॉक्स दोबारा से पहने और आगे पहुँच गए, यानि कि यहाँ पर DNA बहुत जादा decondense नहीं होता है, क्योंकि हमें अगली पार्टी में भी तो जाना है, तो आपका मियोसिस 1 और मियोसिस 2 के बीच में, क्योंकि उसे अगली पार्टी में भी जाना है, मियोसिस 2 के अंड में दोबारा से खुला-खुला हो जाएगा, क्रोमेटिन के फर्मेट में खुला-खुला पाए जाएगा तो बीच में एक चोटा सा फेज आता है टिस कॉल्ड एस इंटर काइनेसिस इंटर मतलब बीच में काइनेसिस मतलब डिवीजन तो मियुक्ति वन और मियुक्ति टू के बीच में इंटर काइनेसिस आता है थोड़ा सा सांस लेने के लिए एक तो मियोसिस 2 में वही बात है आपका प्रोफेस 2, मेटाफेस 2, एनाफेस 2, टीलोफेस 2 और फिर साइटोकाइनेसिस 2 से 4 सल बन जाएंगे बात कतम तो अगर आप स्टार्ट करते हो एक डिप्लॉइड सल से अगर आप डिप्लॉइड सल से स्टार्ट करते हो तो मियोसिस 1 पे जो आपका प्रोफेज वन है, मियोसिस वन का जो प्रोफेज वन है, it is one of the longest phase, क्योंकि इस प्रोफेज वन को भी पांच टुकडों में तोड़ा है, लेप्टोटीन, जाइगोटीन, पकाइटीन, डिप्लोटीन, डियाकाइनेसिस, ला जरा पानी दे दे, ला जरा पानी दे दे, ला जरा पानी दे दे, ला जरा पानी दे दे, ला जरा पानी दे दे, ला जरा पानी दे दे, ला जरा पानी दे दे, ला जरा पानी दे दे, ला ज दे दे तो आपको यहां पर मियोसिस वन को ही अच्छे तरीके से पढ़ना होता है क्या हुआ यहां पर? बहुत आराम से, बहुत गौर से देखे बाई, लेप्टोटीन, जाइगोटीन, पकाइटेन, डिपलोटीन, डायाकाइनेसेस प्रोफेज वन के ही तो सब फेज है टाइप कर गए अपोजिट पोल पर पहुंचे नहीं है अपोजिट पोल पर पहुंचेंगे कब अपोजिट पोल पर पहुंचेंगे कब आपका अब अब मेटाफेज में उसे पहले पहुंचे नहीं है राइट दूसरी इंपोर्टेंट चीज दिने कंडेंस होना स्टार्ट स्टार्ट हुआ प्रॉपर कंडेंस इशन आपका कहां पर देखने को मिली आपको यहां पर अ मेटाफेजिक प्लेट कहां बनती हुई देखने को मिली मेटाफेज में तो यह बात करेक्ट है तीसरे चीज हमने पढ़ी थी कि जब प्रॉफेज का एंड होगा तो हमारा मेन फोकस चला जाएगा क्रोमोसोम के उपर तो बीच की सारी चीजें हट जानी चाहिए न्यूक्लिय डिसपेयर हो गए प्रॉफिस के एंड पे यानि वही तो सारी की सारी बाते है कोर मुद्दा तो सेम है थोड़ी सी नई चीजें यहां पर हैं जो कि आपको इनके नाम से ही मैं याद करा दूँगा सबसे पहले देखें नाम क्या है लेप्टोटीन लेप्टोटीन को क्या बु एलफ और लेप्टोटीन यानि कंडेंसेशन यहां पर स्टार्ट हो जाती है और यह लाइट माइक्रोसकोप में एलफ और लाइट माइक्रोसकोप में दिखना स्टार्ट हो जाते हैं इतनी कंडेंसेशन यहां पर हो जाती है तो एलफ और लेप्टोटीन लिप्टो मतलब डियने लिपटना शुरू हो गया है कंडेंसेशन स्टार्ट ह यह आपके सेंट्रियल तो पोल पर जाना स्टार्ट हो गए हैं कंडेंसेशन आपकी स्टार्ट हो गई है लिपटना स्टार्ट हो गए हैं डीएने आपस में और लाइट माइक्रोसकोप में दिखना भी स्टार्ट हो गए हैं बात खत्म लेफ्टोटीन खत्म आपका इन एप्स यह सैनेप्टोनिमल कंप्लेक्स यानि यह जो दो क्रोमोजोम है यह जो क्रोमोजोम का पेयर है है ना होमोलोगस क्रोमोजोम का पेर है, इसके बीच में क्या बन जाते हैं, प्रोटीन्स आकर के अटैच हो जाते हैं, एक आपका यहाँ पर कॉंपलेक्स बन जाता है, इट इस कॉल्ड ऐस साइनेप्टोनिमल कॉंपलेक्स, जो आपके क्रोमोजोम हैं, यह साइनेप्सिस बना लेत तो इसे क्या कहा जाता है बाय वेलेंट कहा जाता है एक क्रोमोजोम पूरा का पूरा मोनोवेलेंट दो क्रोमोजोम बाय वेलेंट यहां पेर बन गया है तो बाय वेलेंट और यहां पर टोटल क्रोमोजोम कितनी है एक क्रोमोजोम एक क्रोमोजोम में एक क्रोमोजोम में टोटल चार क्रोमोजोम है यह तो इसे टेटराड कहा गया टेटरा क्रोमोजोम में टोटल तो इसको टेटराड बुला मतलब चार यह और अच्छे तरीके से दिखाई देता है इन next phase यानि pachytin जो है इसमें tetrad या bivalent और clearly visible होता है यानि यह tetrad बनता कहा है पहला question जाइगोटीन में दिखता clearly कहा पर है pachytin में क्योंकि यह जो chromosome है यह आपस में और गुद चुके है recombine करने की कोशिश में है crossing over करने की कोशिश म तो पकाई टीम में सील पटाता है और कहीं सील पट नहीं आता तो एडवेट रिलेशन वेद री कॉम्बिनेशन एंड क्रॉसिंग ओवर री कॉम्बिनेशन में भी सी आता है और क्रॉसिंग ओवर सी से स्टार्ट हो रहा है तो री कंबिनेशन अब यह जो क्रोमोजोम है अगर क्रोसिंग और करेंगे इसका एक छोटा सा पार्ट यहां आएगा इसका एक छोटा सा पार्ट यहां आएगा इसका एक छोटा सा पार्ट यहां आएगा इसका एक छोटा सा पार्ट यहां आएगा इसका एक छोटा सा पार्ट यहां आएगा इसका एक छोटा सा पार्ट यहां आएगा इसका एक छोटा सा पार्ट यहां आएगा इसका एक छोटा सा पार्ट यहां आएगा इसका रिकंबिनेशन नॉडियल पर एक एक्स शेप स्ट्रक्चर बना रहा बीच का जो सानेप्टोनिमल कंप्लेक्स गायब हो गया है तो कंप्लेक्स जो है सानेप्टोनिमल कंप्लेक्स डिसपीयर हो गया है और आपका एक्स शेप स्ट्रक्चर कियाजमाटा यहां पर आपका यहां पर है लेकिन सानेप्टोनिमल कंप्लेक्स अलग हो चुका है और एंड में आपका यह जो कियाजमाटा है यह भी इस क्रोमोजोम का ओरेंज वाले का छोटा सा पार्ट नीले वाले पे है और नीले वाले का छोटा सा पार्ट ओरेंज वाले पे है यहाँ पे आपका कियाज माटा भी तूट चुका है ये सेपरेट हो चुके है और आपका प्रोफेस का एंड वाला फेज है ये दैट इस डाया क्रोमोजोम शाथ में आकर के जुड़ चुके हैं प्रोटीन नाम की पेविकॉल ने इन क्रोमोजोम को साथ में चिपका चुका है तो यह क्या हो गया जाइगोटीन पकाईटीन यानि क्रोसिंग ओवर हो गया है यह जो आपकी नॉन सिस्टर क्रोमेटेड्स और फोमोलोगस क् तो लेप्टोटीन जाइगोटीन पकाईटीन डिप्लोटीन डायाकाइनेसिस लेप्टोटीन जाइगोटीन पकाईटीन डिप्लोटीन डायाकाइनेसिस पांच स्टेप पूरा का पूरा आपको प्रोफेस याद हो जाता है लेप्टोटीन यानि डिएने कंडेंसेशन है एंड एक्स स्ट्रक्चर भी टूट जाता है तो आपके यहां पर अ री कम्बिनेशन के बाद क्रोमोजोम कुछ ऐसे दिखाई देते हैं अब हम इन क्रोमोजोमल पेर को सेपरेट करेंगे तो मियोसिस वन में दो आपकी क्या बनती हैं मेटाफिजिक प्लेट बनती हैं उपर वाले क्रोमोजोम को उपर खीच लिया नीचे वाले क्रोमोजोम को नीचे खीच ल राइट और उसके बाद यह जो है यहां पर न्यूक्लियर एनवेलप यार जिसी सब वापस आ गए टीलो फेस के अंदर और फिर आपका साइटो का इनसेस हो जाएगी सेल के दो टुकड़े हो जाएंगे फिर हम जाएंगे मियुक्ति टू में बीच में इंटर बाकि सारा सामान अभी भी पहना हुआ है अच्छे खासे condensed state में है तो pro phase में थोड़ा बहुत अगर ये decondense हुआ होगा तो condensation हो जाएगी meta phase में एक chromosome आपका meta phase एक plate पे align हो जाएगा ana phase में इस chromosome के दो टुकड़े हो जाएगे उपर वाली chromatid उपर नीचे वाली chromatid नीचे और आपका centromere के भी दो टुकड़े हो जाएगे उपर वाला उपर नीचे वाला नीचे और telophase में आपका क्या हो जाएगा ये properly आप division कर चुका है meiosis 2 तो अब ये decondense हो जाएगा अपन आपको माइटॉसिस में देखने को मिली थी तेव वही चीजें आपको यहां पर देखने को मिलेंगे देश कंप्लीट डिस्क्रेशन ऑफ यॉर मियॉसिस एक इंपोर्टेंट बात यहां पर रह जाती है वह मैं आपको बता देता हूं यह आप ह्यूमन रिप्रोडक्शन होते हैं यह आपके कई मंद यानि कई महीने और कई महीनों से कई साल तक डिप्लोटीन स्टेज में गुजार सकते हैं जैसे अगर आप mammalian oocyte की बारे में बात करें, अगर आप human का ही case ले लें, तो एक female जो है, let's say उसकी गर्ब में एक बेटी है, एक बिटिया है, एक बच्ची है, तो जो बच्ची है, जब अपने मा के गर्ब में है, उसी time पर क्या बनाना start कर देती है, आपका over development शुरू कर दे तभी से इसने ओवर डेवलपमेंट का प्रोसेस स्टार्ट किया लेकिन डेवलपमेंट वह जो है डिप्लोटीन पर ही स्टॉप हो गया कंटिन्यू कब होगी यह पूरी की पूरी प्रोसेस या आपकी कंटिन्यू कब होगी जब बच्ची जो है 12-13 साल की हो जाएगी टीनेज में जब वह कदम रख देगी प्यूबर्टी जब उसके अंदर स्टार्ट हो जाएगी तब यानी 12-13 साल आपका एक ही फेज में पढ़ा जाता है यह उस साइट इसकी जो डिविजियन है अरेस्ट हो जाती है डिप्लोटीन काफी सारे उस साइट के अंदर यह तो कई साल तक भी आपकी division जो है अटकी रह सकती है, so I hope आपको ये lecture देख करके मज़ा आ गया होगा, if yes तो comment section में जरूर बताईएगा, और अगर मज़ा आ जाए तो we push our OP in the comment section, और मैं मिलता हूँ आपसे अगले session में, जहाँ पर हम discussion कर रहे होंगे, that is the living world, living world में end का part जो है, taxonomic aids वो अब हटा दिया गया है, तो अब हमको तीन important topics पर core focus रखना है, पहला what is living, दूसरा the biodiversity, एंड थर्ड वन एंड टेक्सोनॉमिक हेरार्की यह तीन चीजें अगर हमने पढ़ ली तो चार नंबर हमारे कनफर्म हो जाएंगे एंड आईएल मेक शॉर्ड कि अगर आप लेक्चर देखते हैं तो आपको अच्छे से सारे के सारे कंसेप्ट समझ में आए होंगे होगा एवरी स्मॉलर डिटेल इज इवेन कंप्लीटेड इन दिस कांड ऑफ लेक्शर इसीलिए इसको रॉबस्ट रिवीजन सीरीज नाम दिया है क्योंकि अपने आप में पूरा का पूरा सिलेबस है एक चीज छूटी नहीं है लेकिन समझने पर ज्यादा फोकस है लिखने पर नहीं तो आपको इस लेक्टर छोटे जरूर लग सकते हैं लेकिन हाइली इंपैक्टफुल है अगर आप इन नोट का प्रिंट की पूरी बॉटनी को खत्म कर डालें अ और वह भी एफर्ट लेस्ट ली तो यह आपकी सीरीज जो है बहुत काम आने वाली है तो आप यू एप्रिशेट द फर्स्ट एंड आप यू आर लविंग दिस सीरीज बहुत मज़ादार सीरीज है और आप लोग बहुत प्यार दे रहे हैं तो उसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया और मैं मिलता हूं आप अगले सेशन में जहां पर डिस्क्रेशन कर रहे