Transcript for:
हिडन स्ट्राइक मूवी की समीक्षा

दोस्तों इस मूवी का नाम है हिडन स्ट्राइक जो की हाल ही में 2023 में रिलीज हुई है इस मूवी में आप दो ऐसे सुपरस्टार देखेंगे जो अपनी अपनी फील्ड में लोहा मानव चुके हैं मुझे उम्मीद है आपको इनकी फाइटिंग और मेरी एक्सप्लेन पसंद आएगी तो प्लीज और तक बने रहे मूवी की शुरुआत में हम चाइनीस प्राइवेट सिक्योरिटी टीम देखते हैं जो इराक में बगदाद के पास यू टाइम चीन तेल रिफाइनरी में फसी अपने लोगों को बचाने के लिए आए हैं जो की भाड़े के सैनिकों के निरंतर हो रहे हमले से जूझ रहे थे टीम का हेड जैकी यू-टाइम की हेड प्रोफेसर चांग से जाकर मिलता है वह बताती है की हमारे लोग रिफाइनरी में छिपे हुए हैं जैकी कहता है अब आप चिंता मत कीजिए हम उन्हें सुरक्षित निकाल लेंगे प्रोफेसर कहती है की हमने अब तक तो सरवाइव कर लिया है लेकिन उनके और हमले हम सरवाइव नहीं कर पाएंगे यहां छोटू और बड़ों को मिलकर 498 लोग हैं दूसरी तरफ हम जॉन को देखते हैं तभी वहां उसका भाई हेनरी और उसकी टीम उससे मिलने के लिए आई है यह भी फाड़े के टट्टू थे जो पैसों के लिए कुछ भी कर सकते थे हेनरी जॉन को अपने पिछले मिशन के पैसे लाकर देता है और कहता है की हमें एक और मिशन मिला है उसके लिए 5 गुना पेमेंट मिलेगी चीन से कुछ भाड़े के टैटू आए हैं जो यहां से कुछ लोगों को अपने साथ ले जान वाले हैं लेकिन जॉन माना कर देता है और कहता है की तुम चीन से पंगा लेना चाहते हो जॉन वहां पास के ही गांव में रहा करता था और वहां के लोगों को अपनी समझना था तभी वहां उसका दोस्त ओवन आता है वो उसे गांव में लगा इकलौता पानी का पंप ठीक करने के लिए आया था लेकिन उसको ठीक करने के लिए उसके पास पर्याप्त साधन नहीं थे वो कहता है की मुझे यूनिकॉर्न हेड क्वार्टर में बात करनी होगी लेकिन इसके लिए एक लाख डॉलर रिश्वत देनी पड़ेगी तुम तो जानते ही हो यहां पानी तेल से भी महंगा है जॉन कहता है बिना पानी सब मा जाएंगे मैं पैसों का जुगाड़ करता हूं अगले सीन में हम जैकी को देखते हैं वह अपनी टीम को ग्रीन जॉन तक जान का रास्ता समझता है जो की हाईवे ऑफ डी डेड से होकर गुजरते वाला था इस रास्ते पर उन्हें 8 घंटे लगे वाले थे फिर प्रोफेसर और उसकी टीम जान से पहले अपने सिस्टम को इंक्रिप्टेड कर देते हैं अब इस सिस्टम को दोबारा चलने के लिए उन्हें पेन ड्राइव और उसके पास कोड की जरूर पड़ेगी फिर प्रोफेसर पेनड्राइव को अपने बैग में रखकर बैग अपनी असिस्टेंट में ही को दे देती है फिर वे सब लोग अपना अपना समाज लेकर बेसन में स्वर हो जाते हैं तभी वहां पर एक आदमी आकर एक बस के ऊपर एक्स का निशान बना देता है उन सभी बस की अगवाई जैकी करने वाला था अब सभी बेस वहां से निकाल पड़ती है और उनके साथ-साथ हेलीकॉप्टर भी निकाल पढ़ते हैं हेलीकॉप्टर रास्ते से चले जाते हैं रास्ता उबड खबर था इसलिए बस को झटका लगता है मेरी के हाथ से उसकी डायरी नीचे गिर जाति है जिसमें उसकी उसकी मॉम की और जैकी की तस्वीर थी यानी की जैकी उसका फादर था लेकिन किन्ही कर्म से वो अपने पिता से नाराज थी अब वे चलते-चलते हाईवे ऑफ डी डेट तक पहुंच जाते हैं वहां का दृश्य देखकर सब लोग घबरा जाते हैं लेकिन वहां से गुजरते के अलावा उनके पास कोई और रास्ता नहीं था जैकी अपनी बेटी को बैठकर सीट बेल्ट लगाने के लिए कहता है फिर वे उसे रास्ते से गुजरते लगता हैं रास्ते में मेरी जैकी को कहती है की आप यहां मुझे बचाने के लिए आए हैं लेकिन मैं आपको माफ नहीं करने वाली जैकी कहता है मैं तुम्हें नहीं 500 लोगों को बचाने आया हूं मेरी कहती है की आपने मेरी मां का दिल दुखाया है जब मां करने वाली थी तब आप उनसे मिलने भी नहीं आए जैकी कहता है उसे समय देश को मेरी जरूर थी मैं एक गुप्त मिशन पर था मैं यही कहती है तो ठीक है एक इंजीनियर के रूप में मैं आपकी आभारी हूं तभी जैकी देखा है की सामने से रेट का तूफान ए रहा है उसकी एक साथी बताती है की वेदर फोरकास्ट में मौसम एकदम साफ है फिर भी तूफान के अंदर इंटर कर जाते हैं उन सब का एक दूसरे के साथ कल कनेक्शन टूट जाता है तभी वहां पर जॉन अपने साथियों के साथ आता है वे उसे बस को देख लेते हैं जिसके ऊपर एक्स का निशान बना था प्रोफेसर चयन इस बस में थी और ये सब उसे ही किडनैप करने के लिए आए थे लेकिन वे दो बेसन को अपना टारगेट बनाते हैं और एक ही समय दो बेस हैं आठ नंबर और 11 नंबर के बस किडनैप करके अपने साथ ले जाते हैं फिर वे सभी तूफान से बाहर आकर अपनी बेसन को रोकने हैं अब 11 में से 9 बजे र गई थी जैकी कहता है की यह तूफान असली नहीं नकली था दूसरी तरफ हम देखते हैं की वे एक बस में से कुछ सवारियां निकाल कर अपनी बहन में बिठा लेते हैं उधर जैकी अपने हेलीकॉप्टर को अपनी लोकेशन पर बुलट है जैकी अपनी बेटी को अपने साथ लेकर जाता है क्योंकि वो उसको किसी और के हवाले नहीं छोड़ सकता था वे दोनों हेलीकॉप्टर में बैठकर वहां से निकाल जाते हैं रास्ते में भी देखते हैं की ये तूफान एक बड़े से जेट इंजन की मदद से क्रिएट किया गया है फिर थोड़ा और आगे जान पर वे अपनी एक बस को देख लेते हैं वहां पर जैकी की एक साथी खड़ी थी वह कहती है की हम पर अमेरिकी भाड़े के टैटू ने हमला किया है आप दूसरी बस को ट्रेंस करो इस बस में सब ठीक है तभी जैक एक और साथी दूसरे हेलीकॉप्टर में बैठकर जॉन की टीम को ढूंढ लेट है फिर उन दोनों में आपस में गोलीबारी होती है हेलीकॉप्टर उनकी एक गाड़ी को उदा देता है और जवाबी करवाई में वे हेलीकॉप्टर को उदा देते हैं फिर वे एक खंडहर बिल्डिंग में चले जाते हैं दूसरी तरफ जैकी को सेकंड बस भी मिल जाति है वो हेलीकॉप्टर से रस्सी के जारी नीचे जाता है और बस में जाकर देखा है की वहां सभी उनके ही आदमी थे उनमें से एक आदमी बताता है की वे पांच लोगों को ले गए हैं दूसरी तरफ जॉन अपने भाई हेनरी पर गुस्सा हो जाता है और पूछता है की ये कम हमने किसके लिए किया है इतने में वहां पर उन सब का बस ए जाता है जो की कोई और नहीं जॉन का दोस्त ओवन था वो कहता है मेरे लिए फिर वो जॉन को कहते हैं की मैंने पूरा देश घुमाया है ये रेगिस्तान नहीं सोनी की खान है यहां दूसरे देश की कंपनियां आई है और हम जैसन का खून चुस्ती है दिन रात कम करवाती है और लेबर भी नहीं देती अब मैंने अपनी कंपनी को ही खत्म कर दिया क्योंकि अब पैसा कमाने की बड़ी मेरी है जॉन कहता है देखो ओवन मुझे तुम्हारे कम से कोई लेना देना नहीं है मैं अपने पैसे लेकर यहां से जाना जाता हूं ओवन कहता है अगर यहां पर चाइनीस जैकी ए गया तो उसे जानवरों रुकेगा जॉन कहता है उसे मेरा भाई रोकेगा ओवन कहता है तो जो फिर नो मनी नो पानी फिर जॉन वहां से जान लगता है वो अपने भाई को कहता है की पूरे 4:00 बजे मेरे पैसे लेकर ठिकाने पर ए जाना जो उनके जाते ही ओवन उसके भाई और उसके साथियों को मार देता है वे गलती से एक होस्टेस को भी मार देते हैं रास्ते में जैकी किसी को जाते हुए देखा है और जब वो अपनी गण की दूरबीन में से देखा है तो देखा है की वो एक अमेरिकी है फिर जैकी उसका पीछा करने के लिए कहता है जॉन अपने भाई की बेवकूफी के करण गुस्से में था लेकिन वो बच्चों के साथ खेलने ग जाता है ताकि उसका गुस्सा शांत हो जाए लेकिन तभी वहां पर जा किया जाता है जैकी पूछता है की तुम रेगिस्तान में क्या कर रहे हो जॉन कहता है मछली पकड़ रहा हूं तुम मेरे गांव में क्या टिंडे लेने आए हो जैकी कहता है की मैं अपने लोगों की जान बचाने के लिए आया हूं फिर वहां से चला जाता है फिर जैकी एक घर के पीछे चिप जाता है और जॉन पर नजर रखना है जो उन्हें कर लेकर वहां से रेगिस्तान में बने अपने अड्डे पर जाता है जैकी भी उसका पीछा करके वहां पर पहुंच जाता है जॉन अंदर जाकर देखा है वहां उसके भाई और उसके दोस्तों की लाश पड़ी थी जब जैकी अंदर जाता है तो उसे जॉन के गुस्से का सामना करना पड़ता है एक तो जॉन की सेंड जैसी बॉडी और ऊपर से उसका भयंकर गुस्सा जैकी पर भारी पड़ता है लेकिन जैकी भी किसी से कम नहीं था वो फुर्ती से जॉन का मुकाबला कर रहा था दोस्तों आप लोग कमेंट करके बताइए की आपको इन दोनों में से कौन पसंद है और प्लीज सब्सक्राइब वाला बटन भी ढाबा देना जैकी कहता है तुमने मेरे साथियों को मारा जॉन कहता है मैंने नहीं मारा बल्कि उन्होंने मेरे भाई को भी मार दिया है तभी वहां पर इराक फौजी ए जाते हैं वे जॉन से अपनी वसूली करने के लिए आए थे लेकिन वे देखते हैं की उनके हाथ में ग्रेनेडेड है और उसकी पी भी निकली हुई है वे बाहर भाग जाते हैं फिर जॉन जल्दी से उसके अंदर बिन वापस डालता है वे फौजी बाहर जाकर उन पर गोलियां बर्स देते हैं और फिर उन्हें मारा हुआ समझ कर वहां से चले जाते हैं फिर वे बाहर जाकर देखते हैं की उनकी गाड़ी भी गोलियां के करण कबाड़ा हो चुकी है फिर वे अपने अड्डे को बम से उदा देते हैं अगले सीन में हम देखते हैं की ओवन के आदमी कंप्यूटर को ऑन करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो नहीं होता क्योंकि रिफाइनरी क्वांटम इंक्रिप्शन द्वारा सुरक्षित थी वो आदमी कहता है की हमें डोंगल की जरूर है ओवन प्रोफेसर से पूछता है की डोंगल कहां है लेकिन वो दादी फिर वो बिना समय गवई एक होस्टेज को शूट कर देता है फिर वो कहता है की बताती हो या तुम्हारे बेटे को भी उदा डन वो कहती है डोंगल मेरे बैग में है और मुझे नहीं पता बैक कहां है उसका बेटा कहता है की मॉम का फोन भी बैग में होगा आप फोन को ट्रेस कर लीजिए फिर वे उसे फोन के ऊपर कल करते हैं उसे फोन को मैं ही उठाती है लेकिन फोन पर कोई भी बात नहीं करता उसे समय जॉन बच्चों को एंटरटेन कर रहा था तभी जैकी के पास उसके एक साथी का फोन आता है और वह बताता है की हम सभी को लेकर सेफ जॉन में पहुंच गए हैं फिर वे दूसरे रूम में जाकर बैठ जाते हैं जॉन जैकी को कहते हैं की आपके दोस्त ने यह किताब गिरा दी थी जैकी कहता है वह मेरी दोस्त नहीं मेरी बेटी है अब हमारा रिश्ता थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है जॉन उसकी बेटी को पसंद करता था लेकिन वो उसे नहीं बताता अब जॉन और जैकी दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे तभी वे कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनते हैं क्योंकि कुछ अनजान लोग उनके इलाके में घुस आए थे फिर वे तीनों अलर्ट हो जाते हैं मेरी चिल्लर पार्टी को शेर जगह पर ले जाति है जॉन और जैकी दोनों अलग-अलग रास्ते पर चले जाते हैं जैकी छठ पर चला जाता है और जॉन नीचे से दुश्मनों पर घाट लगाकर वार करता है वो गुरो को इस तरह उठा-उठा कर फेंकता है जैसे कोई खिलौना फेंकता है जैकी कहता है की जब मैं तुम्हें इशारा करूं तभी तुम आगे बढ़ाना लेकिन जॉन को कोई इशारे इशारे समझ में नहीं आते थे फिर जैकी उसे सिक्स ओ क्लॉक का इशारा करता है यानी की उसके आगे और पीछे दोनों तरफ गुंडे हैं जॉन कहता है मुझे क्या पता मैंने सोचा बियर पीने का इशारा कर रहे हो फिर भी कई गुरो को चैन की नींद सुला देते हैं जॉन जब टावर के ऊपर खड़ा था तब एक गुंडा उसे रॉकेट लांचर से उदा देता है जॉन नीचे गिरकर भी बैक जाता है लेकिन गुस्से में वह मेरे पास जाता है और प्रोफेसर का फोन लेकर बाहर आता है अब सभी गुंडे कठे हो गए थे इतने में वहां पर गांव वाले भी ए जाते हैं लेकिन जॉन नहीं चाहता था की उसके गांव का एक भी आदमी मारा जाए फिर वे गुंडे उसे बगलाने के लिए कहते हैं वह बैग लेकर बाहर आता है और उनकी तरफ फेक देता है वे बैग लेकर वहां से बिना किसी को नुकसान पहुंच चले जाते हैं जॉन पूछता है आखिर उसे बैग में था क्या मैं ही बताती है की उसमें एक यस और पासवर्ड था उसके जारी वो रिफाइनरी को ऑन करके लाखों मिलियन बैरल तेल चोरी करने वाला था जॉन कहता है लेकिन इसके लिए उन्हें 500 ट्रक की जरूर होगी लेकिन मैं बताती है की पूरे देश के नीचे अंडरग्राउंड पाइप बिछी हुई है वे तेल सप्लाई वाले जहाज के टैंक को भरने के लिए पाइप का उसे करेंगे हर जहाज में करीब 100 मिलियन डॉलर का तेल होगा जैकी कहता है इतिहास की सबसे बड़ी तेल लगती होने वाली है दूसरी तरफ जहाज तेल भरवाने के लिए पहुंच चुके थे जैकी और जॉन उनको रोकने के लिए ट्रक में स्वर होकर जाते हैं ये वही ट्रक था जिसके पीछे जेट इंजन लगा हुआ था उधर गुंडे प्रोफेसर का बैग ओवन को दे देते हैं प्रोफेसर उसमें से यस निकालकर अपना सर प्रोसेस शुरू कर देती है रिफाइनरी शुरू हो जाति है अब जहाज में तेल भरना आर्मबीएच हो गया था ओवन का आदमी बताता है की सारे जहाज भरने में 24 घंटे ग जाएंगे इतने में जॉन और जैकी अपना ट्रक लेकर उनके अड्डे पर पहुंच जाते हैं वहां मौजूद गुंडे उन दोनों को करने आते हैं लेकिन जॉन अपने भारी भरकम हाथ से उन गुरो की खूब धुलाई करता है जब ओवन को उनके आने का पता लगता है तो वह यस को तोड़ देता है ताकि अब रिफाइनरी बैंड ना हो पे और सभी को वहां से चलने के लिए कहता है वो अपने एक साथी को ऑर्डर देता है की टैंक भर जान पर दोनों प्रोसेस को मार देना जैकी और जॉन गुरो को चुन-चुन कर मारते हैं तभी जॉन की नजर ओवन पर पड़ती है वो वहां से बंदरगाह की तरफ निकाल चुका था जॉन भाकर उसका पीछा करता है लेकिन तक जाता है तभी वहां पर मेरी उसकी फेवरेट कर लेकर ए जाति है फिर वे दोनों उसे कर में बैठकर उनका पीछा करते हैं मेरी उल्टे सीधे घर दाल रही थी इसलिए जॉन गुस्से में था उधर जैकी और गंजू प्रसाद दोनों आपस में लाड रहे थे जैकी गंजे से फुर्तीला था और गंज जैकी से फुर्तीला था फिर जैकी उसके ऊपर फोम का शावर चला देता है थोड़ी ही डर में सब जगह जहां की जाक हो जाते हैं जैकी उसे गंजे को पीटने की खूब कोशिश करता है लेकिन वह काबू में ही नहीं आता लेकिन अपने जैकी से बेस्ट कोई नहीं वो उसे मौत के घाट उतार देता है फिर वो वहां पर लगे एक फैन की हेल्प से अपने शरीर से सारे जाग साफ कर लेट है दूसरी तरफ जॉन ओवन का पीछा कर रहा था ओवन एक टाइल से अपनी गाड़ी को खुदा देता है उसके पीछे पीछे मैं भी गाड़ी को खुदा देती है ओवन तो निकाल जाता है लेकिन जॉन की गाड़ी बिखर जाति है इतने में वहां पर जैक किया जाता है वो दोनों को अपने ट्रक में बिठा लेट है फिर भी ओवन और तेल की ट्रक का पीछा करते हैं उनका ट्रक को ऑन कर लेते हैं अब उनका ट्रक जहाज की स्पीड से दौड़ने लगता है उनके ट्रक की तेल ट्रक के साथ टक्कर हो जाति है जिसके करण वहां पर एक बड़ी तबाही हो जाति है लेकिन ओवन वहां से भाग जाता है उनके ट्रक से जेट पंप की तेल पाइप उतार जाति है फिर जॉन पाइप को पड़कर पीछे बैठ जाता है और जैकी ट्रक को भाग लेट है उनका ट्रक ओवन की गाड़ी को घीसादकर आगे ले जान लगता है अब जॉन भी ट्रक के पीछे मटका हुआ था जैकी देख लेट है की आगे रास्ता खत्म है और खाई है इसलिए वो एक रस्सी को अपनी बेटी के साथ बंता है और उसका दूसरा कोना वो ओवन की गाड़ी के ऊपर अटका देता है ट्रक खाई में गिर जाता है और वे दोनों चट्टान पर लटक जाते हैं ऊपर बैठा ओवन उन पर हंसने लगता है लेकिन इतने में चट्टान खिसकती है और वो भी नीचे गिर जाता है जैकी जल्दी से अपनी बेटी की बेड खोल देता है जहां रस्सी बंदी हुई थी वरना उसकी बेटी भी नीचे गिर जाति जॉन का कुछ भी आता पता नहीं था फिर मैं ही अपने पापा की पॉकेट में से अपनी डायरी निकलते है और देखते है की उसके पापा ने उसकी फटी हुई तस्वीर को जोड़ दिया है उसकी बेटी ने उसे माफ कर दिया था तभी नीचे से जॉन जैकी का पाओ पकड़ लेट है और वे दोनों जॉन को ऊपर खींचते हैं जॉन में के ऊपर लाइन करने लगता है जैकी कहता है इसके बड़े में सोचना भी मत अब उनके आगे मुश्किल ये थी की उनको वहां से बचाएगा कौन अब मूवी के और में हम देखते हैं चाइनीस उन सभी जहाज पर कब्ज कर लेते हैं जॉन और जैकी उसे गांव में पानी के पंप को ठीक करने में कामयाब हो जाते हैं सब लोग पानी निकालने की खुशी में झूठ उठाते हैं तभी जैकी के साथ ही आते हैं और कहते हैं की हमें एक नया मिशन मिला है फिर जैकी जॉन से पूछता है की क्या तुम चलोगे जो हम कहता है क्यों नहीं और इसी के साथ इस मूवी का और हो जाता है दोस्तों इस मूवी में जैकी और जॉन दोनों के ही लल्लू पंजू नाम रखें हुए थे जिनके करण धमाकेदार फीलिंग नहीं ए रही थी इनके असली नाम इन पर सूट करते हैं इसलिए मैंने उन्हें जॉन और जैकी के नाम से ही संबोधित किया है दोस्तों मूवी अच्छी लगी हो तो प्लीज वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिए हम मिलते हैं एक और नई धमाकेदार मूवी के साथ तिल दें बाय-बाय