Transcript for:
सिस्को राउटर्स पर EIGRP कॉन्फ़िगरेशन

हेलो हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम जगदिन्दर है चलिए इस वीडियो में हम सीखते हैं कि हम सिस्को राउटर्स के ऊपर यह जिर्पी को कैसे कंफिगर करते हैं सिस्को राउटर्स के ऊपर यह जिर्पी को कंफिगर करने के लिए मैं एक इंटरनेट नेटवर्क टोपोलोजी को यूज कर रहा हूं इस टोपोलोजी में तीन राउटर्स हैं और उनके साथ कनेक्टेड नेटवर् screen पर दिखाई दे रहे हैं इन routers के interfaces के उपर क्या क्या IP address configured है और इसे कैसे configure करना है इसके लिए भी मैंने एक अलग से video create किया हुआ है आप screen पर दिये हुए link को click करके इस internetwork topology को create करने का तरीका सीख सकते हैं एक बार ये internetwork topology आपने create कर ली उसके बाद आप इस video में दिखाई गई commands को use करके इस internetwork में EIGRP को configure कर सकते हैं तो चलिए अपने Packet Tracer के उपर जाकर इस Activity को Perform करते हैं देखिये मैं Packet Tracer के उपर आ गया और आपके सामने वही Inter Network Topology आपको दिखाई दे रही है जो अभी अभी मैंने आपको पिक्चर में दिखाई है Cisco Router या Switch को Configure करने के लिए हमें इसे किसे PC या laptop के साथ through console cable connect करना होता है बिना ऐसा किये हम Cisco device को initially configure नहीं कर सकते हैं यानि के first time configuration के लिए आपको Cisco router या switch को PC के या laptop के serial port से एक console cable के through router के console port से connect करना होता है और उसके बाद इस PC की settings में जाके hyper terminal या third party utility है putty उसे use करके आप इस router की configuration कर सकते हैं जैसे कि packet register में मैं आपको दिखा रहा हूँ कि PC को मैंने router के साथ connect किया और इसे click करते हैं इसके बाद इसके desktop टैप को click करके यहां से terminal को click करते हैं terminal configuration में port की default configuration को use करते हुए ok button को click करते हैं तो देखें यहां पे मेरे इस router के information आपको दिखाई दे रही है और यहां से हम इसके उपर आगे की activity perform कर सकते हैं लेकिन packet tracing में मेरे पास एक और facility भी है कि मैं किसी भी Cisco device को अगर click करता हूँ और उसके CLI टैप को click करता हूँ तो मैं यहां से भी इसकी configuration कर सकता हूँ, but actual environment में ऐसा नहीं होता है, actual environment में आपको first time configuration through console केवल ही करनी होती है, तो चलिए configuration करने से पहले कुछ commands run करके यह check कर लेते हैं कि हमारे इस internet work के routers के उपर इस समय क्या information है, मैं router a के user mode से enable mode में जाता हूँ और यहाँ पे command type करता हूँ show ip route, enter key को प्रेस करता हूँ, तो देखें इसके routing table की information आपके सामने आ गई है और यहाँ पे router A के साथ जो directly connected networks हैं यानि के जिससे कि यह router B के साथ connected है वो आपको दिखाई दे रहा है और इसी के साथ साथ router A के साथ connected local area network जो की fast ethernet 0 slash 0 के साथ connected है इस router के इस network में use होने वाला network address या sub network की information भी routing table में आ गई है यहाँ पे ध्यान दीजिए हम default mask को ही use कर रहे हैं दोनों cases में, जैसे कि के साथ subnet mask use हो रहा है, router B में भी इस information को check कर लेते हैं, यहाँ पे भी enable mode में जाके show ip route command को run करते हैं, enter key को प्रेस करते ही देखिए, router B के साथ जो 3 networks connected हैं, यानि कि router B, router C के साथ connected हैं, और यहाँ पे जो network address use हो रहा है, वो है जीरो और इसके साथ इसका डिफॉल्ट मास राउटर बी राउटर ए के साथ नेटवर्क में है और इसका अपना खुद का लोकल एरियन नेटवर्क या लैन फास्ट एथन आइट जीरो स्लेस जीरो के साथ जिस नेटवर्क में है वो है यहाँ पे भी हम ड enter key को press करते हैं तो इसके साथ सिर्फ 2 networks connected हैं with default mask और with default mask यानि के routers के पास अपने directly connected networks की information तो है यानि के हमारा inter network का जो base topology है वो properly configured है यहाँ पे मैं आपको फिर याद करवा दूं के आपके पास इस तरह की एक base topology या inter network topology होनी चाहिए जिसके उपर आप EIGRP को configure कर सकें अगर ऐसा नहीं है तो आप स्क्रीन पर दिये हुए पहले इस तना की एक internetwork topology को create करें, चलिए यहाँ पे मैं आपको एक और check करवाता हूँ, मैं इस PC 0 जिसका कि IP address 192.168.1.2 है, इससे इस PC 4 यानि के 192.168.3.2 को ping करने की कोशिश करता हूँ, और यह चेक करता हूँ कि इसकी connectivity आपस में established है या नहीं, अभी router A के पास इस network की information नहीं है, तो यह दोनों PC आपस में ping नहीं कर पाएंगे, लेकिन हमारा EIGRP एक बार इस network के उपर या इंटरनेट वर्क के उपर सक्सेस फुली कंपिगर हो गया, तो उसके बाद यह PC0 इस PC4 के साथ कॉम्निकेट करना चाहिए, तो मैं PC0 को क्लिक करता हूँ, और इसके डेस्टोप में कमांड प्रॉम्ट को क्लिक करता हूँ, यहाँ पे कमांड टाइब करता हूँ, पिंग 192 इसी network के दूसरे PC यानि के PC1 को ping करने की कोशिश करते हैं जिसका IP address है 192.168.1.3 और enter key को प्रेस करते हैं तो देखिए अपने network में ये successfully communicate कर रहा है लेकिन दूसरे network में यानि के internet working इस समय work नहीं कर रही है ये सभी checks perform करने के बाद चलिए start करते हैं configuration मैं router A को click करता हूँ और इसके CLI टैब को click करने के बाद मैं router A के configuration mode में जाता हूँ with command config terminal और उसके बाद इसके routing mode में तो उसके लिए मैं command टाइप करता हूँ router eigrp यहाँ पे इस mode में जाने के लिए हमें es number या autonomous system number को टाइप करना होता है और यहाँ पे एक और important बात कि आपके इस internet work में अगर आप चाहते हैं कि ये routers आपस में communicate करें तो eigrp का autonomous system number same होना चाहिए जैसे कि मैंने यहाँ पे अगर 10 टाइप कर दिया तो बाकी के routers के उपर भी ये 10 ही होना चाहिए तभी eigrp का configuration properly work करेगा, तो यहाँ पे यह OSPF से थोड़ा different है, क्योंकि वहाँ पे हम इस mode में एक process ID यूज़ करते हैं, और वो process ID routers के उपर different हो सकती है, enter key को press करते हैं, अपने networks को advertise करने के लिए, यहाँ निके router A के साथ जो networks हैं, network और दूसरा है इसे advertise करने के लिए मैंने network type किया और उसके साथ कोई भी wildcard mask type नहीं किया router ने ये entry accept कर ले इसी तरीके से मैं दूसरे network की information भी type करता हूँ network और इसके आगे question mark लगा के आपको दिखाता हूँ तो अगर आप चाहें यहाँ पे wildcard bits या mask को भी enter कर सकते हैं ऐसा इसलिए कि EIGRP classless routing protocol है और अगर आप network को without wildcard mask type करते हैं तो वो उसका default wildcard mask अपने आप से enter कर लेता है लेकिन अगर आपने subnetting कर रखी हो उसके बाद आप wildcard mask को enter करना चाहें तो आपको ये entry ध्यान से configure करनी होती है तो मैं आपको इसका example देके बताता हूँ बेशक से हमने यहाँ पे कोई भी subnetting नहीं कर रखी है लेकिन हम wildcard mask को कैसे use करते हैं उसके लिए हम subnet mask का inverse करते हैं यानि कि इसका default mask है तो उसका inverse हो गया यह wildcard mask को हम कैसे calculate कर सकते हैं इसके लिए भी हमने video पहले से create की हुई है तो इसे मैं type करता हूँ और enter key को press करता हूँ तो देखिए इसने दोनों तरीके से command को accept किया यहाँ पे without mask और यहाँ पे with wildcard mask तो इसलिए कहा जाता है कि EIGRP configuration बहुती आसान है हमारे इस router के उपर हमारा task complete हो गया है अब हम router B के ऊपर जाते हैं, और इसके भी routing mode में जाने के लिए, पहले configuration mode में जाते हैं, और यहाँ पे command टाइप करते हैं, router EIGRP, ध्यान दिजेगा, AS number, यानि के autonomous system number को हमें same रखना है, पहले हमने 10 दिया था, तो यहाँ पे भी हमें 10 ही configure करना है, इसके साथ 3 networks हैं हमारे पास, जिस जिस network को मैं advertise करना चाहता हूँ, जैसे कि network हम default mask use कर रहे हैं, इसलिए इसे ऐसे ही enter key को press कर देते हैं, तो देखें यहाँ पे इसका link router A के साथ establish हो गया है, इसी तरीके से network और network ध्यान दीजिए अगर आपने subnetting की होगी, तो आपको wildcard mask भी वो अपने आप से default mask ही ले लेगा enter key को प्रेस करते हैं इस router की configuration भी हमने complete कर लिये, अब जरा हम router 3 के उपर जाते हैं, यानि के router C, और इसके उपर भी इसी तरह की configuration करते हैं, configuration करने के लिए, पहले configuration mode में, with command configure terminal, और उसके बाद router EIGRP, और autonomous system number 10, enter key को press करते हैं, दो networks हैं यहाँ पे, इन दोनों को advertise करना है, को, और को, with command network, और network एंटर की को प्रेस करते हैं तो देखे इसका भी neighbor relationship establish हो गया है with router b यहाँ पे control z को प्रेस करते हैं और privilege mode में या enable mode में आके एक बार command टाइब करते हैं show ip route यह command हमारे routing table की information हमें दिखाती है एंटर की को प्रेस करते हैं तो देखे यहाँ पे हमारा routing table complete हो गया है इस internet work के according और directly connected network साथ साथ यहाँ पे हमारे पास EIGRP routes भी available है यहाँ पे देखिए D stands for EIGRP यहाँ पे आप एक और बात का ध्यान दिजे यह value इसकी metric values है जो आपको यहाँ पे इन routes के साथ दिखाई दे रही है इसके साथ ही एक और value है 90 जो की administrative distance है EIGRP का इसी तरीके से router A और router B की information भी हम check कर सकते हैं इनके routing tables भी complete होने चाहिए, तो इनके enable mode या privilege mode में दुबारा से command टाइप करते हैं, show IP route, तो देखें इसका routing table भी आपको complete दिखाई दे रहा है, अब एक और test, हम इस PC 0 से इस PC 4 को दुबारा से ping करवाने की कोशिश करते हैं, तो मैं type करता हूँ, ping और enter key को प्रेस कर यानि के इस PC0 का PC4 के साथ successfully communication हो रहा है या दूसरे शब्दों में हमारा EIGRP routing protocol configure होने के बाद properly work कर रहा है Question time, चलिए आप मुझे एक question का answer दीजे आप मुझे बताईए के जब हम Cisco router या switch को initially configure करते हैं यानि के first time configure करते हैं तो हमें उस router या switch को PC के साथ या laptop के साथ किस type की cable से connect करना होता है आपकी options हैं A. Straight cable, B. Console cable, या फिर C. Cross cable आप इस question का answer next 20 seconds में नीचे comments में जरूर type करें अगर आपको वीडियो पसंद आया है तो आप like button को प्रेस करना न भूले नए और latest videos की information अपने mailbox में पाने के लिए चैनल पे subscribe करें इस वीडियो में इतना ही, thanks for watching