Transcript for:
Lazy Warden House: A Haunted History

बहुत सारे लोग लेजी वॉर्डन के बारे में जानते भी होंगे और बहुत सारे लोग नहीं भी जानते होंगे तो चलिए थोड़ा सा मैं बता देता हूं आपको यह लेजी वर्डन हाउस यूएसए में है एक ऐसा हंटेड घर अब जिसको 100% यह बोल दिया गया है कि यहां जाना बिल्कुल भी अलाउ नहीं है आसपास के लोग घर छोड़कर जा चुके हैं इस घर की बनावट को देखकर इसके इंटीरियर को देखकर इसके आसपास के लोकेशन को देखकर इसको खरीदने वाले तमाम लोग आए बहुत सारे लोगों ने इसे खरीदना अपना बनाने का कोशिश किया जितने का है उससे ज्यादा पैसे देने को भी राजी है लेकिन भैया जब भी बिकने वाली बात आती है तो खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों के साथ समस्या हो जाती है ये कौन है और यहां पर ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से अब यह यूएसए के सबसे हंटेड जगह में से एक है यहां पर 100% बना है कि मतलब आप घूमने आए हैं ना कि बस हम थोड़ी देर के लिए देख सकते हैं तो आप बाहर भी नहीं खड़े हो सकते ये ऐसा घर है और फिलहाल 20224 में तो बिल्कुल से अब इस पर चारों तरफ से वो पुलिस ने बैरी गड वगैरह भी लगा दिए है कि लीज वर्डन के घर पे या घर के आसपास घर के अंदर तो बहुत दूर की बात है कोई नहीं जाएगा लेकिन जिस वक्त एक टीम ने यहां पर सर्वे किया था जो कि यह मकान खरीदकर अपना ऑफिस बनाना चाहते थे और यह कौन सी टीम थी यह वही लोग हैं जो कि पैरानॉर्मल टीम होती है ना रिसर्च करने वाले कि यहां पर भूत है नहीं है हम देखेंगे और यह वैसा यूट्यूब वाला हिसाब किताब नहीं है यूटर तो अपने घर की छत पर ही जाकर बता देते हैं कि आज हम बहुत हंटेड जगह पर आए हैं ये सही में जो लोग हैं जो कि रिसर्च करना जानते हैं जिनके पास सभी गैजेट्स हैं इक्विपमेंट्स हैं उनमें की एक टीम यहां पर आई थी विजिट करने 2016 में ठीक है और उसके बाद से धीरे-धीरे धीरे करते हुए इस मकान को बिल्कुल से बंद कर दिया गया सबसे पहले तो नमस्कार हर हर महादेव जय भोलेनाथ मेरा नाम नितिन है यह है चाचा का रेडियो यहां से ब्लॉग मूवी रिव्यूज आर्टिकल लेकर आता हूं और जो आज आर्टिकल है ये वाला मैंने आपको जो पहले एक बार मकान बताया था ना उससे थोड़ा बहुत रिलेट करता है लेकिन इसके अंदर एक समस्या है इसके अंदर आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता कि भूत प्रेत आत्मा होते हैं या नहीं होते यहां इतने लोगों को इतने अनुभव हो चुके हैं कि अगर सारे बताने पर आ जाऊं तो तीन चार घंटे की वीडियो बन जाएगी मैं थोड़े से समय में आपको इस घर के थोड़े से इतिहास के बारे में बताऊंगा यहां पर इनके मॉम डैड और यह जो लड़की है जिसके बारे में अब यह हंटेड मकान बोला जाता है इन्हीं के नाम से बोला जाता है यह रहा करते थे लीजी बॉर्डन अपने मम्मी पापा के साथ यहां पर रहा करती थी एक समय ऐसा आया जिसके अंदर लीजी वॉर्डन और इनके माता-पिता के बीच में बातचीत ठीक हो नहीं पा रही थी मतलब आर्गुमेंट ज्यादा होते थे और अजीब अजीब बातें होने लग जाती थी उनका कहना यह था कि तूने पढ़ाई वगैरह सब बंद कर दिया जॉब नहीं करनी कुछ नहीं करनी पूरे दिन घर पर रहकर यह अजीब अजीब मतलब प्रेतों को बुलाने की कोशिश रहती थी उसकी यह सब करती रहती है इन चीजों में कुछ नहीं रखा तुझे चर्च जाना चाहिए तुझे अच्छे-अच्छे लोगों से मिलना चाहिए उठना चाहिए और तुझे इन सब फालतू के कामों को बंद करके जैसे नॉर्मल लाइफ लोग जीते हैं वैसे जीना चाहिए लेकिन एक बड़ी अजीब सी बात हुई कि कहीं से कोई लड़की आई और इनके घर में आकर फांसी लगा ली ये क्या बात हुई कौन है ना जान ना पहचान यह क्या था लोगों ने कहा कि लीज वर्डन ने जो तंत्र विद्या करी है उसका परिणाम है एक बार की बात है जब यह सुबह सोकर उठे तो इन्होंने अपने बाहर वाले कमरे में किसी को देखा वह जमीन पर लेटा हुआ है उसे हिलाकर देखा तो वह जा चुका था लेजी बॉर्डन ने अपने मम्मी पापा से कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कह रही ना कर रही हूं जिसकी वजह से आपके दिमाग में कोई डाउट मेरे को लेकर आए मैं यह सब नहीं कर रही और यह क्या हो रहा है मुझे कुछ नहीं पता इन्होंने जाकर पुलिस में बता दिया वहां से वो लोग आए सब कुछ मतलब जांच पड़ताल हुई तो इस आदमी को यहां पर देखकर बड़ा इन्हें कन्फ्यूजिंग हुआ कि 30 से किलोमीटर दूर से आया है लेकिन दो मिनट पहले ही इसकी किसी से जिससे बात हो रही है जिनसे खड़े होकर इसने बात करी है वह कहता है कि मैं सुबह 6 बजे इससे मिला हूं और 7:00 बजे 7:30 बजे ये आपको आपके घर में दिखा तो ऐसा पॉसिबल नहीं है कि इतनी जल्दी यहां पर आ जाए समझ रहे हो लोकल में फ्लाइट तो चलती नहीं कोई बाहर इसकी गाड़ी नहीं है ट्रेवल इसने किया नहीं अगर किसी रूट से आया होता तो किसी कैमरे में दिखा होता आप जो कह रहे हो यह समझ नहीं आ रहा खैर उसके परिवार वालों को बताया उन्होंने बताया कि ये 6 साल से घर ही नहीं आया अरे भैया सारी चीजें कंफ्यूज करती जा रही थी तो ऐसे में जो वर्डन है इसने अपनी इस प्रक्रिया को और ज्यादा तेज कर दिया यह जो लीजी वर्डन है ये अब अच्छे से इस फील्ड में उतरने ही वाली थी थी लेकिन उससे पहले माता-पिता ने इन्हें यह कह दिया कि आपको हमारा घर छोड़ना पड़ेगा अगर आप यह भूत प्रेत आत्मा वाली क्रिया करते रहोगे ना तो हमारे घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है भाई और भी घर में बच्चे हैं उन पर क्या असर पड़ेगा घर में कोई रिलेटिव आता है तो भी तुम उनके सामने अजीब अजीब बातें अजीब अजीब हरकतें करने लग जाती हो क्या तुम मरने के बाद का समय देखना चाहते हो यह क्या मतलब है आप बात कैसे करती हो नॉर्मल इंसान जैसे बातें नहीं होती क्या क्या नॉर्मल बच्चे इस तरह की बातें करते हैं जैसे तुम करती हो तुम्हें पता है इसी कारण वश तुम्हारे छोटे बहन भाई और बाकी कोई भी रिश्तेदार तुम्हारे साथ सेफ महसूस नहीं होता है तुम्हारे पास बैठने में लोगों को डर लगने लग गया है तुम कर क्या रही हो तो हंसकर कहती है कि मैं जिस दुनिया की हूं उसमें डर लगना भी चाहिए मां और पिता ने कहा कि तुम इस दुनिया की नहीं हो तो जिस दुनिया में हो उसमें क्यों नहीं लौट जाती अगले दिन यह लौट गई अगले दिन यह तीनों इस घर में मृत पाए गए लोगों का यह कहना है कि यह सारी बातें ये लिखा करती थी डायरी पर कि आज मां ने यह बोला पिता ने यह बोला मैंने यह किया इस शक्ति को मैं यहां तक ले आई हूं अब बस घर के दरवाजे पर है जैसे ही घर के अंदर एंट्री होगी मैं उससे अपना काम करवाऊंगी जो पूछना है उससे पूछूंगी और बहुत सारी चीजें डायरी में मिली थी लेकिन उस डायरी में एक चीज और लिखी थी कि इस डायरी को ना तो प्रकाशित किया जाए ना कहीं पर दिखाया जाए पढ़ने के बाद समझने के बाद चाहो तो इसकी कॉपी बना लेना लेकिन इसे नष्ट कर देना और अगर आखिर में जिसके हाथ में ये किताब हुई तो उसके साथ प्रेत रिलेटेड घटनाएं होनी स्वाभाविक है मतलब एक तरह की उन्होने वार्निंग दी थी कि मैं अगर दुनिया से चली भी गई और मेरी डायरी आप तक आ गई तो अगर डायरी आपने नहीं हटाई तो मुझे आप तक आने से कोई नहीं रोक पाएगा यह जिसने पढ़ी उन्होंने हंसकर कह दिया कि लोग कैसी कैसी नौटंकी करते हैं भूत प्रेत आत्माओं से हमें डरा रहे हैं ऐसा कुछ नहीं होता इसे यहां जमा कर लो जिस स्टेशन में इसको जमा किया गया उस स्टेशन में उस ड्रॉर में ना जाने कहां से कैसे कोई पार्किंग और आग लग गई स्टेशन खाली करना पड़ गया अब इनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात आई थी कि हमने वह गलती तो नहीं कर दी डायरी को स्टेशन में लाकर इनके माता-पिता और इनका अच्छे से क्रिया करी जाए उन्हें दुनिया से अलविदा करा गया पूरे विधि विधान के साथ और इस मकान को अभी अंडर टेस्टिंग है अंडर इंक्वायरी है ऐसी चारों तरफ पुलिस वाले वो जो बेगेट लगा देते हैं वो लगा दिया गया यहां तक करीबन छ सात महीने तक जांच पड़ताल होती रही बहुत सारी चीजें सामने आई जिसमें इनका यह कहना है कि इस घर में सिर्फ ये लोग नहीं थे और भी लोग रहते थे क्योंकि उनके प्रमाण मिल रहे थे जब यहां पर फॉरेंसिक वगैरह आए उन्होंने डीएनए वगैरह देखने शुरू करे तो उनका ये कहना है कि अजीब अजीब निशान बनते हैं और कोई हमें गुमराह कर रहा है कंफ्यूज करने के लिए यहां हमें कैमरा लगवाना पड़ेगा क्योंकि हम यहां से सैंपल लेकर जाते हैं लैब जाते हैं टेस्ट करते हैं वापस आते हैं तो देखते हैं कि कुछ और निशान बन गए जब इसमें अंदर कोई आ नहीं सकता तो निशान बन कैसे रहे हैं कभी कांच पर निशान दिखता है कभी बेड पर निशान दिख रहे हैं कभी मतलब जो चीजें हैं ना वो इधर-उधर हो जानी स्वाभाविक है यहां पर तकरीबन आप अंदाजा लगाइए कि कितने लोग हो सकते हैं 26 लोग कोई कम तो नहीं है 26 26 लोग एक कमरे में आकर रुके जिसमें पुलिस वाले भी थे पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर जो अपनी पकड़ रखते हैं कुछ लोग वो थे आसपास के लोग थे घर के लोग थे 26 लोग एक कमरे में थे और यह 26 के 26 लोगों का यह कहना कि हां भूत होते हैं और वह किस वजह से यह दरवाजे से जिससे आए थे वह दरवाजा जब इन्होंने बंद करा तो उसके बाद इनमें से किसी को वह दरवाजा नहीं दिखा पहला दूसरा इस कमरे से जो सीढ़ियां जाती हैं वह पांच सीढ़ियों के बाद है ही नहीं अरे पूरी टीम गई है कई बार ऊपर वाले फ्लोर पर चेक करने गई है जांच पड़ताल करने के लिए गई है फौरन से वाले सैंपल लेने के लिए गए हैं अब सीढ़िया कहां चली गई लेकिन आंख इस तरह से मलते हैं कि हम जो देख रहे हैं स है कि नहीं दोबारा सीढ़ियां दिखती भ्रम होना शुरू हो गया था मतलब जो चीज है नहीं वो इन्हें दिख रही थी और जो है वो ना जाने कहां गायब हो गई एकाएक इनके जो घर में झूमर लग रहा था वो हिलना शुरू हो गया यह सब एक कॉर्नर में सिमटकर खड़े हो गए कि यह क्या हो रहा है घर में उसके बाद इनका बहुत बड़ा सोफा थोड़ा सा डाइनिंग टेबल की तरफ से रख गया जो यहां पर टीम पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर अपनी रिसर्च करती है मतलब कि भूत प्रेत आत्मा की घटना पर जो अपनी पकड़ रखती है उन्होंने कह दिया कि आप में से किसी को भी यहां रुकने की जरूरत नहीं है यह जगह हंटेड है यहां से जितना हो सके जल्दी बाहर निकलो क्योंकि हमने भी इतना भयानक प्रेत का गुस्सा नहीं देखा है जैसा वो दिखा रहा है यहां से अभी सब चलो तभी पुलिस ने कहा कि एक मिनट तुम रुको वहां पर कोई लाल कपड़ों में लड़की मतलब उसने हैट भी लगा रखी थी लाल सी और उसने फ्रॉक लाल पहन रखा है उसने बूट पहन रखे हैं बड़े-बड़े वो भी रेड और पूरा मतलब उसे जब पुलिस ने इस तरह से बोला और बाकी लोगों ने कहा कि आपने क्या देखा है तो उसने बताया सारी बातें अब जांच पड़ताल के लिए अंदर वाले कमरे में जाना पड़ेगा ना जब ये अंदर के कमरे के लिए दो कदम चले तो एक और इनका हॉल था बड़ा सा जिसमें इन्होंने एक बड़ी डाइनिंग टेबल लगा रखी थी वहां देखते क्या है कि ये तीनों बैठे हैं जिनके मरने की जांच पड़ताल करने ये पुलिस आई है वो तीनों सामने बैठे हैं डाइनिंग टेबल पर वो लगातार पुलिस को देख रहे हैं और उनके हाथ बिल्कुल सीधे हैं उनके सामने तीन प्लेट रखी हुई है प्लेट में कुछ खाना भी रखा हुआ है पुलिस वालों को इशारा करते हैं कि आइए बैठिए अब ये यहां से ना तो ये आगे जा पा रहे थे ना पीछे जा पा रहे थे लिजी बॉर्डन ने हंसकर पुलिस वाले का नाम लेकर कहा कि यहां से बाहर कोई नहीं जाएगा और वो तेज तेज चिल्ला चिल्ला कर हंसने लग गई लीजी बर्डन का ना एक फ्रेंड भी हुआ करता था वह भी यहां पर आया था मतलब घर में कि अगर किसी तरह की कोई मदद चाहिए तो मैं बता पाऊंगा पुलिस वालों ने यह सारी बातें जब आकर बाहर के कमरे में सभी को बताई तो उसने कहा कि आप ऊपर जाइए लेजी बर्डन का जो बेड है उसके आसपास देखिए क्या उसकी कोई आपको चीज मिलती है क्योंकि उसे जैसे डायरी लिखने का शौक है ऐसे कुछ अजीब अजीब चीजें भी कलेक्ट करने का शौक है तो वहां पर जितनी भी चीजें तंत्र विद्या में इस्तेमाल होती है वह सब मिली उन्होंने कहा एक बात नहीं समझ आती जब यहां पर टीम आई थी और रिसर्च कर रही थी और फॉरेंसिक वाले भी आए थे सैंपल कलेक्ट कर रहे थे यह सारी चीजें यहां नहीं थी इनके घर के आसपास चारों तरफ पुलिस का हिसाब किताब बना रखा है कोई घर में अंदर आ नहीं सकता क्या जमीन में कोई टनल बनी हुई है कोई भैया कहां से आते हैं लोग या कहां छत पे से आ रहे हैं कैसे आ रहे हैं यहां पर हमें कुछ नहीं समझ आ रहा वो सारी चीजें कलेक्ट करी गई लेकिन उस पर जब सैंपल देखके गए तो कोई 100 साल पहले दुनिया से चला गया था उसका है और किसी के फिंगर प्रिंट ऐसे हैं जो कि 70 80 साल पहले चला गया भाई यह सारी चीजें क्या हो रही है जो यहां पर टीम रिसर्च करने आई थी पैरानॉर्मल यह तो इन्हीं के साथ 26 लोगों के साथ वापस लौट गए किसी भी तरह से ये लोग घर से बाहर निकले और घर से बाहर निकलने में एक आसान सा तरीका था कि दरवाजा खोले और बाहर निकल जाए लेकिन इनके साथ इतनी इतनी भयानक घटनाएं हो रही थी इन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि ये सब हम अपने आंखों से देख रहे हैं खुद महसूस कर रहे हैं ये सारी चीजें इन सभी ने बाहर घर के आते ही बता दिया था कि भूत प्रेत आत्मा होते हैं और ये सिर्फ और सिर्फ पिक्चर की या मैगजीन की कोई कहानी नहीं है हमने हकीकत में देखा है जो लोग चले गए उन्होंने अपने इस घर में एक ऐसा माहौल बना रखा है कि आप यकीन करोगे एक मिनट आपको एक चीज बार-बार सता रही होगी कि नितिन यह तो तब की कहानी है नितिन यह तो तब की कहानी है क्या हम आ जाएं तो कुछ हमारे को डरावना मिलेगा बहुत सारे लोग मुझे मैसेज करते हैं भूत प्रेत आत्मा नहीं होते हमें होते हैं तो दिखा पैसे ले ले तो मुझे पैसे वैसे देने की जरूरत नहीं है ना मैं लेता ना दे पाओगे ठीक है लिजी वर्डन हाउस यूएसए ग पर सर्च करो और पहुंच जाओ बस की हो तो रह के देख लेना और ये उनको भी बोल रहा हूं जो बहुत सारे आ रहे हैं ना कौन है वो गुरुजी जो कह रहे हैं कि मैं इतने रुपए दूंगा और उतने रुपए दूंगा हैं भूत दिखा दो भूत दिखा दो मजाक चल रहा है मतलब मेहंदीपुर बालाजी में फिर तो ड्रामेबाजी होती है ना सच थोड़ी ना है वो बस तुमने कह दिया चार बातें सुनकर कुछ भी बोल दिया भूत प्रेत नहीं होते हैं तंत्र विद्या नहीं होती टोटके नहीं होते कुछ नहीं होता ये जो चौराहों पर रखा होता एक बार देख लेना इस्तेमाल करके पता पड़ जाएगा तुम क्या तुम्हारा पूरा घर नाश्ता फिरे का और मैं यहां से कोई डरा नहीं रहा हूं मेरा बस सभी से यह कहने का मतलब है कि अगर कोई कहता है ना कि यह जगह हंटेड है यह नेगेटिविटी है यहां पर तो वहां पर कुछ ट्राई एंड टेस्टिंग मत करिएगा कि उसके साथ तो हुआ नहीं चलो हम भी करके देख लेते हैं बाई चांस उसने अपना प्रकोप तुम्हारी तरफ कर दिया ना तो पूरा घर बिखड़ जाएगा एक सेकंड में क्योंकि टोटको से उभरना हर किसी के बस की बात नहीं होती कई-कई साल लग जाते हैं मेरे पास जो अनुभव आते हैं उसमें 17 18 साल हो गए लोगों को लेकिन बहुत से तो ऐसे हैं जिनका उतारा हो ही नहीं सकता मेहंदीपुर बालाजी भी उनको बस एक पकड़ मिल गई है कि आप य य ये काम करते रहेंगे तो सब कुछ ठीक रहेगा यह काम नहीं करेंगे तो यह अपना खेल दिखाएगा लेकिन जाएगा नहीं क्या कहोगे इसे मजाक चल रहा है तो भाई साहब जिनको बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है या बहुत ज्यादा मन में सवाल है या जिन्ह बहुत ज्यादा खुजली है हमें भूत दिखा हमें प्रेत दिखा तो टिकट बनाओ और पहुंच जाओ फ्लाइट से जाने में समय कितना लगता है पहली बात तो आप वहां तक पहुंच जाओ ठीक है क्योंकि कमेंट में तो कोई भी पहुंच सकता है जब रुपया दो रुपया लगने वाली बात आती है तो तू देख ले और तू देख ले हो जाती है खैर आपने पैसा खर्च किया वहां पहुंचे भी तो उसके बाद आप पुलिस के परमिशन पहले लेकर दिखा देना कि क्यों आए हो विजिट करने हैं तुम भूत प्रेत देखना चाहते हो तो आपसे लेटर लिखवा लिया जाएगा पता है ना कौन सा लेटर बोल रहा हूं दूसरी बात आप इस घर के बाहर नहीं खड़े हो सकते अंदर तो दूर की बात है ना परमिशन मिलेगी ना कुछ होगा बाय चांस तुमने बहुत सारी सोर्स लगाकर परमिशन भी ले ली घर के अंदर दरवाजे से तुम आ भी गए तुम सीढ़िया नहीं चढ़ पाओगे और इस घर से बाहर लाने के लिए तुम्हें बहुत सारे लोगों की मदद होगी घर का नाम बता दिया ना मैंने थंबनेल में भी है टाइटल प भी है मतलब पोस्टर पर भी है जाके देख लो और बाय चांस आप यूएस से ही है मैं तो बताइएगा कि मैंने जो बताया कि ठीक है कि नहीं है ये हंटेड जगह यहां पर है या सिर्फ किस्से कहानी है इसके बारे में लिजी वर्डन कुछ नहीं है लिजी वर्डन हाउस बिल्कुल हंटेड नहीं है ी वर्डन के बारे में सारी अफवाह है वो आज भी सुरक्षित है ऐसा है क्या नहीं है नासा सा तो जैसा जो मेरे सामने आर्टिकल आया वो मैं प्रस्तुत कर रहा हूं होता क्या है कि इसके घर से जो चीजें मिली मतलब लीजी वर्डन के जो रूम से मिली थी वो सब परेशान करने वाली थी क्योंकि इससे सैंपल पता नहीं कौन-कौन से ईयर के आ रहे हैं एक सैंपल तो ऐसा है जिसके अंदर ये कहते हैं कि इस आदमी की सभी उंगलियों के जो मतलब क्या कहते हैं सैंपल आ रहे हैं ना ये कुछ अलग है इस आदमी की आठ उंगलियां है ठीक है और आठों उंगली के सैंपल अलग है और ये एक ही हाथ की है ये क्या चीज है हमें समझ नहीं आ रही तो यहां पर जो टीम लास्ट में रिसर्च करने आई थी उन्होंने कहा यह प्रेत है और ये उसका हाथ नहीं पैर का निशान है जो इनको खिड़की पर मिला उसे जैसे तैसे करके इन्होंने टेप लगाकर उसे उतारा निशान को तो उन्होंने कहा ये प्रेत का निशान है और उसके पैर है ये जिस प्रेत के बारे में यह लोग बात कर रहे थे और मुझे भी पता है इसे क्या ही कहते हैं लेकिन इसको नाम को भी नहीं लेना चाहिए जैसे हम बोल देते हैं ना जिन छलावा भूत कण पिशाच ये सब बोल देते हैं इस वाली मतलब प्रेत की जो कैटेगरी होती है बहुत सारी उनमें से यह वाली जो है इसका नाम भी नहीं लेना चाहिए कहा जाता है कि वैसे तो 100 में से 99 पर आपके आसपास नहीं होते इनको एक स्पेशल तरीके से बुलाया जाता है बाई चांस आप इनका नाम लेते हो और इन्हें किसी ने प्रसन्न किया कोई बुला रहा है और यह वहां जा रहे हैं और इसने अपना नाम सुन लिया तो आप तक आने में इसे सेकंड नहीं लगेगा इसीलिए इसका नाम तक नहीं लिया जाता होता क्या है कि यहां जो टीम रिसर्च करने आई उन्होंने सबसे पहले फैसला किया कि हम वो जो रेड क्लोथ में जो रेड गाउन में है लड़की पहले उसके बारे में पता करने की कोशिश करो कि वह कौन है और अगर वो आत्मा परेशान है तो उसे मुक्ति कैसे मिलेगी इन्होंने सिर से लेकर पैर तक की सारी पढ़ाई लगा ली ना तो उसके बारे में पता चल पाया ना उसके बारे में कुछ मदद कर पाए उल्टा यहां से बस हमें बाहर जाने दो हाथ जुड़ गए सबके जिसको यह मजाक समझ रहे थे उसने अपना असली रूप दिखा दिया सबसे पहले इन्हें रात के अंधेरे में आवाज आती है और व आवाज लीजी वर्डन की थी लीजी वर्डन ने कहा कि तुम सबको मेरे घर में किसने परमिशन दिया मेरे घर से अभी बाहर हो जाओ नहीं तो मैं अपनी सेविका को कहूंगी कि वह तुम्हें सभी को एक मिनट में निकल जाएगी देखना चाहते हो उसे तो यहां इन सभी ने देखा और यह कहते हैं कि हमें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था यह क्या है चीज एक लड़की जो कि इनके कॉरिडोर से आई और सिर झुकाकर इनके वाले कमरे में अब एंट्री कर रही है उसका सर झूमर तक जा रहा था वो इतनी लंबी थी यहां यह सब देखकर ना इन सभी के हाथ पैर फूलने लग गए ये अभी क्योंकि तैयार नहीं थे इनके गैजेट सभी लगे नहीं थे इनके पास अभी वो वो इक्विपमेंट नहीं थे जिससे यह प्रेत को कैसे अपने वश में करके कंट्रोल करके इस घर को रिलीफ दे सकते हैं इस घर को ये जो हंटेड है इसे नॉर्मल कर सकते हैं इनके अभी गैजेट निकले ही नहीं थे अभी इनके कहते हैं ना बैग खुले ही नहीं थे लेकिन उससे पहले प्रेत ने अपना असर दिखा दिया और इनकी यह हालत हो गई थी कि बस घर से बाहर निकलना है कोई कैसे भाग कर बाहर निकल रहा है कोई कैसे भागकर बाहर निकल रहा है कुछ लोगों ने तो छत से छलांग लगा दी थी जो कि छत पर गए थे चेक करने उन्होंने कहा कि हमें छत पर भी बहुत कुछ महसूस हुआ है इस पूरे घर के बारे में एक बात और है जो मैं आपके साथ डिस्कस करूंगा लेकिन आज के आर्टिकल में इतना ही कैसा लगा बताना जरूर अच्छा लगा तो लाइक करिए शेयर करिए कमेंट करिए लिखिए जय भोले बाबा आपका नाम आपकी जगह एक चीज मैं आपसे ना चलते चलते बोलना चाहूंगा कि पहला कि कोई भूत प्रेत जगह पर आप आए हैं तो वहां पर मजाक मत करिएगा दो काम और नहीं करने एक तो आपने टॉयलेट वगैरह बिल्कुल नहीं करना है ऐसी जगह पर दूसरा खाना मत खाना क्योंकि इसके बाद हो सकता है कि अगला अनुभव आपका आ जाए सो थैंक यू सो मच फॉर वाचिंग मेरा नाम नितिन है मुलाकात करूंगा नेक्स्ट वीडियो में हर हर महादेव जय भोलेनाथ धन्यवाद