Transcript for:
शफाई और वू कॉमर्स का SEO

एक और बहुत इंपॉर्टेंट चीज [संगीत] चीजें मैं शुरुआत में आपको क्लियर कर दूं कि हमने हमें जो क्लिक्स हैं वो भी बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं बट आपको लग रहा होगा यहां पर आपका सीटीआर इतना कम क्यों है आप ठीक-ठाक पोजीशन पे रैंक कर रहे हैं उसके बाद भी देखिए इन क्वेरीज के ऊपर बहुत सारे एड्स भी चलते हैं google's भी चलते हैं तो ज्यादातर जो ट्रैफिक है वो google3 आपको थोड़ा सा कम दिख रहा है सीआरपी में ऑर्गेनिक रिजल्ट्स के पॉइंट ऑफ व्यू से बट ये वेबसाइट शफाई के ऊपर बनी हुई है और जिन-जिन क्वेरीज जिन-जिन कैटेगरी पेजेस के ऊपर हम रैंक करने के लिए तैयारी कर रहे थे उन कैटेगरी पेजेस के ऊपर पर हम आराम से रैंक कर रहे हैं यहां पर जैसे देखेंगे आयर निंग बोर्ड हो गया एलुमिनियम लैडर हो गया राइट क्लोथ्स ड्राइंग स्टैंड हो गया ऐसे बहुत सारे डिफरेंट कीवर्ड्स हैं जिनके ऊपर हम टॉप 10 में यानी कि फर्स्ट पोजीशंस के ऊपर रैंक कर रहे हैं फर्स्ट पेज में रैंक कर रहे हैं टॉप फाइव टॉप सेवन टॉप एट में रैंक कर रहे हैं बहुत सारी ऐसी क्वेरीज भी है जहां पर हम फर्स्ट पोजीशंस के ऊपर रैंक कर रहे हैं तो पहले आपके क्वेश्चन का आंसर कि क्या शफाई वेबसाइट का एसईओ पॉसिबल नहीं है ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको एक्स्ट्रा होने की जरूरत है कुछ रिसोर्सेस आपके पास एक्स्ट्रा होने की जरूरत है शॉफ के ऊपर जैसे डेवलपर की जरूरत आपको पड़ेगी तो अगर आपके टच में डेवलपर नहीं है तो थोड़ा सा आप परेशान हो जाएंगे और इतना पॉपुलर नहीं है shopify.com कोडेड वेबसाइट की बात करें जो चीज बदलती है दैट इज़ बेसिकली इंप्लीमेंटेशन वहीं पर हमें और आपको सबसे ज्यादा कंफ्यूजन होता है क्योंकि अगर हम वू कॉमर्स की वेबसाइट देखते हैं हमें बहुत सारी प्लगिंस देखने को मिल जाती हैं हमारा काम बहुत आसान हो जाता है हमें लगता है हमारी कस्टम कोटेड वेबसाइट का भी एसओ उसी तरीके से होगा बट ऐसा नहीं है अगर आप किसी प्लगइन की मदद से किसी कैटेगरी पेज का टाइटल चेंज करते हैं वही टाइटल को अगर आप किसी कस्टम कोडेड वेबसाइट पर चेंज करने का इंप्लीमेंटेशन सीख जाएं तो वहां पर भी आप एसओ कर लेंगे राइट बस आपको वो इंप्लीमेंटेशन नहीं आता है वहां पे आपको डेवलपर के मदद की जरूरत होती है इसलिए आपको लगता है कि कस्टम कोडेड वेबसाइट का जो एसईओ है वो अलग है राइट फाइल्स को एक्सेस करने का पेजेस को एक्सेस करने का तरीका अलग हो सकता है फाइन बट एसईओ के फंडामेंटल्स नहीं बदलते हैं कोई भी पेज जो वेबसाइट के ऊपर एजिस्ट करता है उसको अगर आपको एसआरपी के अंदर रैंक कराना है तो एसईओ के वही फंडामेंटल्स वही नियम वही रूल्स जो हैं वो लागू होंगे तो ये चीज आपको क्लियर हो गई तो अपने फंडामेंटल्स अगर क्लियर रखेंगे तो रिसोर्सेस अलग-अलग लग सकती है जैसे मैंने आपको बताया ना कहीं पर डेवलपर की जरूरत होगी कहीं पर नहीं होगी कहीं पर पेड एप्स की जरूरत होगी कहीं पर पेड एप्स की जरूरत नहीं होगी अब थोड़ा सा डिफरेंशिएबल व कॉमर्स एसओ उतना ज्यादा परफॉर्मेंस मार्केटिंग के पॉइंट ऑफ व्यू से सूटेबल नहीं है ऐसा नहीं कि इसके ऊपर google2 से नहीं रन होते हैं बहुत जबरदस्त तरीके से रन होते हैं बट बहुत सारी ट्रैकिंग वगैरह सेटअप करने में आपको थोड़ी सी ईज जो है वो नहीं प्रोवाइड होती है जब हम कंपेयर करते हैं उसको शफाई से जिस लेवल की परफॉर्मेंस मार्केटिंग की एनालिटिक्स डाटा आपको शफाई के अंदर देखने को मिलती है जिस टाइप के फीचर्स आपको शफाई के अंदर देखने को मिलते हैं मार्केटिंग के पॉइंट ऑफ व्यू से उस टाइप के फीचर्स आपको v कॉमर्स में देखने को नहीं मिलते हैं वू कॉमर्स प्लेटफॉर्म में नहीं देखने को मिलते हैं तो जनरली आज के टाइम में जब भी कोई नई ब्रांड अपनी जो ई-कॉमर्स लाइन है उसको लॉन्च करना चाहती है तो वो व कमर्स और शफाई में वो शफाई के ऊपर जाती है व कॉमर्स में डेवलपमेंट वगैरह से रिलेटेड भी आगे बहुत सारे कॉम्प्लिकेशंस जो है वो अराइज होते हैं होस्टिंग एक बहुत बड़ा कंसर्न है वू कॉमर्स के पॉइंट ऑफ व्यू से क्योंकि जैसे-जैसे जैसे आपकी वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक बढ़ता जाता है वैसे-वैसे आपकी जो होस्टिंग की कॉस्ट है वो भी इंक्रीज होती जाती है और आपको समझ में नहीं आता है कि आपको किस होस्टिंग के ऊपर जाने की जरूरत है राइट बट यहां पर क्योंकि सेल्फ मैनेज्ड होती है अ शफाई अगर मैं बात करूं उनका प्लेटफार्म तो वहां होस्टिंग की जो समस्या है वो आपकी सॉल्व हो जाती है तो ऐसे बहुत सारे एडवांटेजेस आपको मिलते हैं अगर आप परफॉर्मेंस मार्केटिंग करने जा रहे हैं तो आप शफाई की तरफ मूव हो जाते हैं फाइन सेकंड व कमर्स एसओ के पॉइंट ऑफ़ व्यू से अ लॉट ऑफ फ्री एसओ प्लगिंस आर अवेलेबल व्हिच मेक्स इट इजियर टू डू एसओ ऑन व कमर्स और काफी कॉमन भी है बहुत सारे लोग इसके ऊपर कर रहे हैं काफी टाइम से जो है वो व कॉमर्स के ऊपर लोग एसओ कर रहे हैं इसलिए उनको ईज लगती है व कमर्स ना कहूं अगर मैं वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म की बात करूं तो क्योंकि बहुत सारे ब्लॉग्स वगैरह वर्डप्रेस के ऊपर ही बनते हैं तो वहां पर एसओ ना एक बहुत ही कॉमन चीज है ठीक है और बहुत सारे लोग उसको कर रहे हैं रेगुलरली वो प्रैक्टिस हो रहा है तो लोगों को उसके बारे में जानकारी भी है राइट शफाई लिमिटेड है केवल अ ई-कॉमर्स के पॉइंट ऑफ व्यू से इसलिए बहुत ज्यादा लोग उसके ऊपर एसओ के पॉइंट ऑफ़ व्यू से जाते ही नहीं है परफॉर्मेंस मार्केटिंग के पॉइंट ऑफ़ व्यू से जाते हैं बट अगेन जो मैंने शुरुआत में बताया इसका ये कतई मतलब नहीं है कि अगर हम शफाई एंड की बात करें तो आपको एक चैलेंज आता है आपको उतने ज्यादा डेवलपर नहीं मिलते हैं व कॉमर्स के अंदर ब्लॉगिंग की फीचर जो है वो बहुत जबरदस्त तरीके से है बट शॉफा एसओ के अंदर आप ब्लॉगिंग को उतने अच्छे से इंप्लीमेंट नहीं कर पाएंगे अगर आपकी ई-कॉमर्स वेबसाइट है और चाहते हैं कि बहुत जबरदस्त तरीके से हम लोग ब्लॉग को इंप्लीमेंट कर पाए तो थोड़ा सा मुश्किल होगा हां बट अगर वहीं पर आपके पास शफाई का डेवलपर है अच्छा तो वो फिर आपके ब्लॉग सेक्शन को कस्टमाइज कर देगा एंड देन यू कैन गो अहेड और फिर आप अपने ब्लॉग जो है वहां पर अपलोड कर सकते हैं बट उन ब्लॉग्स को अगेन कस्टमाइज करने के लिए एसओ के पॉइंट ऑफ व्यू से या एसओ फ्रेंडली करने के लिए उन ब्लॉक्स को आपको बहुत सारी डिफरेंट पेड एप्स की तरफ जाना पड़ेगा ठीक है फिफ्थ जो यूआरएल स्ट्रक्चर वू कॉमर्स के अंदर आपको देखने को मिलता है वो काफी कुछ आपके कंट्रोल में होता है राइट आप एक एसओ फ्रेंडली यूआरएल बड़ी आसानी से वहां पर बना सकते हैं शफाई के अंदर वो जो पैटर्न है वो बहुत ज्यादा कस्टमाइजेबल नहीं होता बट उससे बहुत ज्यादा आपको नुकसान भी नहीं होगा मैं केवल आपको डिफरेंस बता रहा हूं और यही डिफरेंस एंड में आपको इस तरफ कंक्लूजन पार्ट परफॉर्मेंस मार्केटिंग के ऊपर रिलाई करता है तो डेफिनेटली आप शफाई के इंटरफेस से आप उतने फ्रेंडली नहीं होते हैं बट अगर आपके फंडामेंटल्स क्लियर है एसओ की जो नॉलेज है वो आपकी क्लियर है तो आप समझ जाएंगे कि आपको कहां पर कौन सी चीजें करवानी है शफाई में जो पेजेस होते हैं थीम्स में उसमें एसओ के पॉइंट ऑफ व्यू से बहुत सारे एलिमेंट्स आपको ऐड करवाने पड़ते हैं जैसे टॉप में आपको कुछ ऐड करवाना है नीचे आपको ऐड करवाना है इंटरनल लिंकिंग के पॉइंट ऑफ व्यू से कुछ ऐड करवाना है तो वहां पर भाई साहब फिर आपको जरूरत पड़ेगी 100% डेवलपर की वो बात आप मान के चलें ठीक है या फिर थीम कस्टमाइजेशन की आपको बहुत ही अच्छी नॉलेज होनी चाहिए जो कि जनरली एसईओ वाले पर्सन को नहीं होती है तो डेवलपर की जरूरत होगी और शफाई का एसओ बड़ी आसानी से हो सकता है अगर आप इसको टेस्ट करना चाहे तो वो भी कर सकते हैं आप चाहिए होती है अपने अकॉर्डिंग कस्टमाइज फंक्शनालिस चाहिए होती है कस्टमाइज बैक एंड चाहिए होता है तो वो कस्टमाइज जो है वो स्टोर्स की तरफ चले आते हैं फाइन बट शुरुआत करने के पॉइंट ऑफ व्यू से शफाई इज बेस्ट अगर मैं परफॉर्मेंस मार्केटिंग के पॉइंट से बात करूं आशा करता हूं वीडियो आपको समझ में आया होगा एक और बहुत इंपॉर्टेंट चीज शफाई एसओ के ऊपर हम कंप्लीट कोर्स लाना चाह रहे हैं अगर इस वीडियो के ऊपर 1000 लाइक आ गए तो हम शफाई एसओ का डेडिकेटेड ट्यूटोरियल कोर्स लेकर आने वाले हैं बहुत ही डिटेल प्रैक्टिकल लेवल का कोर्स थैंक यू गाइस