Transcript for:
कंपीटिशन और इससे जुड़ी बातें

कंपटीशन से बने रहेंगे तभी आप अपना बेस्ट निकाल पाएंगे एडवांटेज ही लीजिए कि कंपटीशन है तभी मैं अपना बेस्ट परफॉर्म कर पा रहा हूं आखिर में आपके साथ बहुत सारे लोग होंगे जो आपकी तरह ही बहुत ड्रीम्स रखते हैं स्पेशली फैकल्टी बहुत ही मजेदार थी बेफिक्र होके अपने चीजें उनके साथ शेयर कर सकते थे कि क्या जर्नी में क्या दिक्कत हो रहा है प्रिपरेशन में कैसे बूस्ट कर सकता हूं नहीं आप प्रिपरेशन कर रहे होते हो इतना पढ़ते हो तो सम टाइम्स ऐसा फील होता है थोड़ा डी मोरलाइज हम हो जाते हैं कुछ बच्चों को देख के एंड फ्रस्टे भी हो जा आते हैं कि यार अब छोड़ो अब नहीं करना है यह क्या पढ़ाई पढ़ाई पड़ तो कभी आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है हां कभी टेस्ट वगैरह मार्क्स कम आते हैं और कभी हेलो बच्चों कैसे हैं आप लोग आज हम कविश से बात करने वाले हैं जो बेसिकली सूरत से ही बिलोंग करते हैं वेल उन्होंने अपने जेई एडवांस के फर्स्ट अटेंप्ट में ही सब कुछ क्लियर कर दिया है और एडवांस में इतना अच्छा स्कोर किया है वेल इनकी ये जर्नी के पीछे बहुत सारी एफर्ट्स लगी होगी और एक लगन भी चाहिए होती है आप किसी चीज को सर करने वाले हो तो तो मैं चलो उनसे ही बात करते हैं से पूछते हैं उनकी यहां तक की जर्नी कैसी रही क्या-क्या उन्होंने एफर्ट्स डाले हैं वेल कविश सबसे पहले आपको बहुत सारा कांग्रेचुलेशन थैंक यू आपका वैसे क्या स्कोर आहा है 1082 एंड आपकी यहां तक की जर्नी कैसी रही थोड़ा आप शेयर करना चाहोगे मेरी तो 12थ की जर्नी बहुत ज्यादा ही स्मूथ थी 11थ में थोड़ी दिक्कत होती थी कॉन्फिडेंस कम होता था ब 12थ में मैं बहुत सीरियस भी था और कॉन्फिडेंट था कि मैं अच्छा वेल करूंगा उसको तो कभी ऐसा हुआ है कि आप यू नो जब एक ऐसे टफ एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे होते हो तो एक अलग टाइप का प्रेशर होता है अलग टाइप का यू नो एक टेंशन भी रहता है तो आपके साथ ऐसा हुआ है हां जरूर वो कंपटीशन का प्रेशर बहुत रहता है आप इतने सारे लोगों में कंपीट कर रहे हो और आपके साथ बहुत सारे अच्छे स्टूडेंट जो आपकी तरह आपसे अच्छा परफॉर्म कर रहे टेस्ट वगैरा में तो उसका एक टेंशन रहता है प्रेशर रहता है कि मैं कहीं लैक ना हो जाऊ पर उसी के कारण और पढ़ने का मन करता है वही मोटिवेट करता है कि मैं और पढ़ूं और ज्यादा क्वेश्चन लगाऊ और अच्छी मेहनत करू तो एक बच्चे के लिए जब यू नो इतना सारा कंपटीशन हो सारे स्टूडेंट्स भी हो तो ये कंपटीशन में बने रहने का कितना इंपॉर्टेंस है कंपटीशन से बने रहेंगे तभी आप अपना बेस्ट निकाल पाएंगे मतलब कंपटीशन को अपना एडवांटेज ही लीजिए कि कंपटीशन है तभी मैं अपना बेस्ट परफॉर्म कर पा रहा हूं क्योंकि आखिर में आपके साथ बहुत सारे लोग होंगे जो आपकी तरह ही बहुत ड्रीम्स रखते हैं तो उन्हें आपके साथ कंपीट आपको उनके साथ कंपीट करना है तो आपको अपना बेस्ट निकालना पड़ेगा तो कंपटीशन को उसका डार्क साइड मत देखो उसका राइट साइड बिल्कुल बिल्कुल एंड जब आपका मेन का स्कोर कितना रहा है मेंस का 269 ओके तो मेनस से लेकर एडवांस तक की जो प्रिपरेशन की जर्नी होती है एग्जाम की जर्नी होती है वो कैसी रही आपकी बहुत अच्छी रही में से एडवांस की जर्नी मुझे तो उल्टा न मन था पढ़ने का कि एडवांस के एग्जाम और लेट होती तो मैं ज्यादा प्रिपेयर कर पाता पर फिर भी मेरा मेंस के लिए जैसे बेसिक्स व बहुत अच्छे स्ट्रंग हो गए थे तो मेन से एडवांस में मुझे फर एडवांस के पूरा फोकस करना था एडवांस के क्वेश्चन लगाने थे तो जब आप इतनी टफ एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे होते हो और आप इतना अच्छा स्कोर कर रहे होते हो तो ऐसी कोई अलग सी स्ट्रेटेजी आपने बनाई थी पढ़ाई के लिए मेरी स्ट्रेटेजी मतलब 12थ की स्टार्टिंग में मिड तक तो क्लियर होही गई थी तो मेरा को स्ट्रेटेजी बाद में कुछ सोचना नहीं था क्लियर हो गया था कि सब्जेक्ट को कैसे डील करना है मेरे एग्जाम्स में क्या स्ट्रेटेजी है सारी पहले एग्जाम से पहले बहुत पहले क्लियर हो चुकी थी ल आपकी इस जर्नी में पीडब्ल्यू का सपोर्ट कैसा रहा है बहुत ही अच्छा सपोर्ट था पीडब्ल्यू की स्पेशली फैकल्टी बहुत ही म थी सारे आप बेफिक्र होकर अपने चीजें उनके साथ शेयर कर सकते थे कि क्या जर्नी में क्या दिक्कत हो रहा है प्रिपरेशन में कैसे बूस्ट कर सकता हूं मेरी वीक एरियाज क्या है कैसे मैं उन्ह इंप्रूव करू पीड का एनवायरमेंट कैसा है एक बच्चे के लिए एक जो जहां पर आप पढ़ रहे होते हो जहां पर यू नो टीचर्स इतने अच्छे होते जैसा कि आपने बताया तो एनवायरमेंट कितना इंपोर्टेंट होता है एनवायरमेंट आप एक पॉजिटिव एनवायरमेंट रहना चाहिए जो मुझे पीड में मिला भी वो मेरे लिए बहुत हेल्पफुल था सारे स्टाफ मेंबर पीडब्ल्यू के फैकल्टी सभी बहुत पॉजिटिव थे मतलब बहुत ज्यादा इनकरेजिंग थे मोटिवेटिवेशनल यही मैं करूंगा तभी मेरे मार्क्स इंप्रूव होंगे तभी मेरा रैंक अच्छी आएगी बिल्कुल बिल्कुल तो आपके यहां तक की जर्नी में पेरेंट्स का सपोर्ट कैसा रहे कि जब आप यू नो इतनी टफ जर्नी डिसाइड करते हो प्रिपरेशन करते हो तो पेरेंट्स का भी सपोर्ट चाहिए होता है तो पेरेंट्स का कैसा सपोर्ट रहा है पेरेंट्स का बहुत ही सपोर्टिव सपोर्ट सपोर्ट था पूरा ही सपोर्ट था मेरा बड़ा भैया भी ना जे में ही था तो मेरे पापा मम्मी को सबको पता था कि जी में मतलब कंपटीशन बहुत है मेहनत लगती है तो मुझे बहुत ही स्मूथ था मेरा कभी ऐसा हुआ है कि जब इतनी आप प्रिपरेशन कर रहे होते हो इतना पढ़ते हो तो सम टाइम्स ऐसा फील होता है थोड़ा डी मोरलाइज हम हो जाते हैं कुछ बच्चों को देख के एंड फ्रस्ट्रेट भी हो जाते हैं कि यार अब छोड़ो अब नहीं करना है ये क्या पढ़ाई पढ़ाई पढा तो कभी आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है हां कभी टेस्ट वगैरह मार्क्स कम आते हैं और कभी प्रोल बहुत ज्यादा टेस्ट हो रही है बहुत हेक्टिक शेड्यूल हो रहा है तो थकते हैं जरूर पर फिर ठीक है फिर से सेल्फ मोटिवेशन रहता है कि आगे अच्छा परफॉर्म कर तो वैसे आपका सेफ मोटिवेशन क्या रहा है मैंने मतलब स्टार्टिंग से ही मैं अच्छी आईआईटी जाना चाहता था तो मुझे पता था कि अच्छा पढ़ना है मैं रेडी था माइंडसेट मेरा तो आपकी क्या आईआईटी ड्रीम कॉलेज कौन सी है मेरी अभी कानपुर कानपुर तो आपकी जैसे जो अभी बच्चे प्रिपरेशन कर रहे हैं और जो अभी एग्जाम देने आप जो नेक्स्ट एग्जाम आएगी उसकी तैयारी कर रहे तो उनके लिए आप कोई ऐसी टिप्स या ट्रिक्स देना चाहेंगे हां मैं 11 के बच्चों को यही एडवाइस दूंगा कि 11 बेस बहुत स्ट्रंग कर लि सारे आप भले ही 12थ का पोर्शन ज्यादा वेटेज रखता है जेई में पर 11थ में अगर आपने बेस स्ट्रंग रखा है तो 12थ में वो जरूरी रहेगा तो आपको हेल्प करेगा 12थ में आगे अपने डीप में जाने के लिए जो चैप्टर्स है तो बेस स्ट्रंग होना चाहिए वो 11थ में हो बिल्कुल बिल्कुल आपने जो बात कही वो सच में बहुत सही कही कि बच्चों को यह सब कुछ बहुत ही ध्यान रखना चाहिए एंड जब पीडब्ल्यू में आप पढ़ाई कर रहे हो तो पीडब्ल्यू में एक अच्छा एनवायरमेंट है अच्छे फैकल्टीज है और आपके साथ जो बच्चे रहे वो भी यू नो आप आपके फ्रेंड्स बने हैं यहां पे हां बहुत फ्रेंड्स बहुत फ्रेंड्स बने हैं तो उनके साथ कभी ऐसी कोई कंपटीशन वाली फील आई हां कंपटीशन यही था कि मेरा दोस्त मेरे से आगे गया मैं मुझे अगले टेस्ट में उससे आगे जाना है तो वो बहुत मजेदार रहता है उससे पढ़ाई मस्त होती है तो पीडब्ल्यू के बारे में आप कुछ कहना चाहेंगे जो हमारे अब न्यू एक्सपीरिंस आने वाले हैं यही कि आपका 11 12 बहुत अच्छा अपॉर्चुनिटी आपको बेहतर कॉलेज में जाने के लिए वो आपके लाइफ में करियर में बहुत हेल्प करेगा तो पूरा यूज करना चाहिए मन लगा के पढ़ना चाहिए और फना आपके साथ बात करके बहुत ही अच्छा लगा आप अपनी रिम कॉलेज में आप अपना एडमिशन ले लो और आप जो आपका गोल है वो आप अच्छे से अचीव कर लो थैंक यू सो मच थक