Transcript for:
IIT खड़गपुर में एडमिशन बिना JEE एडवांस के?

क्या किसी को आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन बिना जेई एडवांस क्लियर किए मिल सकता है और मैं बात कर रहा हूं फुल टाइम बीटेक प्रोग्राम की किसी ऑनलाइन डिग्री की नहीं भैया क्या बकवास कर रहे हो ऐसा पॉसिबल ही नहीं है भाई आईआईटी जेई बहुत ही रिपीटेड एग्जाम है और कोई अगर पीएम सीएम का बेटा भी चाहे ना तो वो भी आईआईटी में एडमिशन नहीं ले सकता बिना एग्जाम को क्लियर किए राइट यही बोलने वाला है ना तो मुझे मुझे भी एगजैक्टली यही लगता था जब तक मैंने हिंदुस्तान टाइम्स का एक आर्टिकल नहीं पढ़ा जिसने मेरे होश उड़ा दिए मुझे पीएम सीएम का तो पता नहीं बट आईटी खड़गपुर के फैकल्टी और स्टाफ की बच्चों का एडमिशन मिला है आईटी खड़गपुर में 40 साल तक बिना जेई क्लियर किया क्या ये क्या बोल रहे हो शॉकिंग लग रहा है बट यह सच्चाई [संगीत] है मैं बात कर रहा हूं सीक्रेट एडमिशन कोटा का जिसका यूज़ करके आईटी खड़गपुर के स्टाफ ने लगभग चार डिकेड तक यानी कि 40 साल तक अपने बच्चों को आईटी खड़गपुर में एडमिशन दिलवाया है लेकिन ये एडमिशन कोटा है क्या चलो इसके बारे में बात करते हैं बेसिकली आईटी खरगपुर ने एक डिस्क्रीशनरी एडमिशन कोटा रखा था सीक्रेट जिसके अकॉर्डिंग उन्होंने अराउंड 25 पर सीट्स को ब्लॉक करी थी और ये उन्होंने ब्लॉक करा था अपने स्टाफ और फैकल्टी के फैमिली मेंबर्स के लिए तुम बोलोगे इसके बारे में लोगों को पता क्यों नहीं चला इसके बारे में लोगों को इसलिए नहीं पता चला क्योंकि द शॉकिंग पार्ट इज इस सीट रिजर्वेशन के बारे में इवन एडमिशन ब्रोजर पे भी लिखा नहीं होता था जहां पे सारी सीट्स का मेंशन डिटेल में किया जाता है इंक्लूडिंग द डिजर्व सीट्स फॉर डिफरेंट कैटेगरी और इसके वजह से ये लोग किसी भी पांच ईयर इंटीग्रेटेड साइंस कोर्स अप टू एमएससी लेवल में डायरेक्ट एडमिशन दे सकते थे स्टाफ मेंबर्स के बच्चों को जिनको अदर वाइज जेई क्लियर करना पड़ता और तुमको पता है कि उनके लिए क्राइटेरिया क्या था द ओनली क्राइटेरिया वाज कि जिनको क्लास 12थ में 60 पर से ज्यादा स्कोर करना था और बस आईटी जेई के एग्जाम में अपय होना था मार्क्स कितने आ डज मैटर उनको बस अपय होना था और हैरानी की बात पता क्या है कि 2003 से 2005 के बीच में ये जो दूसरा वाला क्राइटेरिया है ना कि आपको आईटी जीए के एग्जाम में अपीयर होना पड़ेगा उसको भी हटा दिया गया था मतलब उनके बच्चों को सिर्फ और सिर्फ क्लास 12थ में 60 पर मार्क्स लाना होता था और उनको एडमिशन मिल जाता था आईआईटी खड़कपुर में फाइनली जब साल 2006 में आरटीआई एक्ट आया और लोगों ने आरटीआई डाल के इसके बारे में इंफॉर्मेशन निकाली कि एक्चुअली में आईटी खड़कपुर में चल क्या रहा है इस पूरे एडमिशन प्रोसेस को बंद कर दिया गया लेकिन इतने सालों में दैट इज 40 सालों में बहुत लोग इसका फायदा उठा चुके थे हिंदुस्तान टाइम्स के आर्टिकल के अकॉर्डिंग 1998 से 2005 तक करीब 88 बच्चों ने आईटी में एडमिशन लिया था इसी एडमिशन प्रोसेस को फॉलो करके अकेले 2003 से 2004 के बीच करीब 50 बच्चों ने एडमिशन लिया था आईटी खड़गपुर में इसको फॉलो करके इवन जब आईटी खड़गपुर के फॉर्मर डायरेक्टर से इसके बारे में पूछा गया तो तुमको क्या लगता है उन्होंने क्या बोला होगा नॉर्मल केस में तुमको लगेगा कि वो डिनायर कि नहीं यार ऐसा थोड़ी हो सकता है ये सब फालतू का ब्लेम गेम है हमारा नाम खराब किया जा रहा है यही सब बोलेंगे राइट बट उन्होंने ऐसा नहीं बोला था उन्होंने बोला दिस वाज द मोस्ट शेमफुल चैप्टर इन द हिस्ट्री ऑफ आईटी आई ट्राइड कन्विंसिंग कलीग्स टू एंड द कोटा बट फेल्ड और ये वो डायरेक्टर है जो कि एक्चुअल में कॉलेज के डायरेक्टर उस टाइम पे थे जब यह कोटा सिस्टम कॉलेज में चल रहा था हैरानी करने वाली बात यह है कि स्टाफ तो स्टाफ इवन आईटी खड़कपुर के देन डायरेक्टर और आईआईटी जेई के चेयरमैन के बच्चों को भी इसका फायदा मिल रहा था और जब मीडिया ने उनसे इसके बारे में पूछा तो पता है उन्होंने क्या बोला उन्होंने बोला कि यार सिर्फ मेरे ही बच्चे नहीं है जिन्होंने इसका फायदा उठाया है बहुत सारे स्टाफ और बहुत सारे फैकल्टी के बच्चों ने इसका फायदा उठाया तो आप मुझे सिर्फ अकेले ब्लेम मत करो आप सबको ब्लेम करो जस्ट इमेजिन लकिली ये कोटा 2006 में बंद हो गया था लेकिन यह पूरा इंसिडेंट ना हमें एक बहुत ही इंटरेस्टिंग बात सोचने को मजबूर कर देता है कि कैसे एक कॉमन मैन से बहुत सारी बातें सिस्टम में छुपा ली जाती है और जिस चीज के लिए कॉमन मैन इतना ज्यादा मेहनत करता है इतना ज्यादा परिश्रम करता है वो एक्चुअली कोई इंसान बहुत ही इजली सिस्टम को मैनिपुलेट करके हासिल कर लेता है महज अपने पावर का यूज करके ना जाने ऐसे कितने ही तरीके इंडियन एजुकेशन सिस्टम में गवर्नमेंट में अभी भी चल रहे होंगे और आम आदमी को उसका पता भी नहीं चलेगा और अगर हमारी किस्मत अच्छी रही तो हमें किसी चीज के बारे में पता चल जाएगा फॉर एग्जांपल अभी देख लो नीट का क्या चल रहा है नीट का एग्जाम जिसको 20 लाख से ज्यादा बच्चे देते हैं वहां इतनी गड़बड़ी हुई है इवन पेपर लीक हुआ इलॉजिकल ग्रेज मार्क्स दिए गए एंड दिस शोज कि इवन वो सारी चीजें जो कि सिर्फ एक दो लोगों को नहीं लाखों लोगों के लाइफ को इंपैक्ट कर रही है उसको छेड़ा जा रहा है उसमें फ्लज हैं उसका फायदा उठाया जा रहा है लेकिन भैया आप जो हमें ये सब बता रहे हो ये सब तो ठीक है बट इसका सॉल्यूशन क्या है द सॉल्यूशन इज सिंपल तुम इसके बारे में आवाज उठाओ अगर नीट के रिजल्ट के बाद मिलके पूरे देश ने आवाज नहीं उठाई होती तो कुछ भी नहीं होता एटलीस्ट आज केस कोर्ट में है एनटीएस मिला है कि उनकी मनमानी नहीं चलेगी और वो ऐसे बच्चों के फ्यू के साथ नहीं खेल सकते अगर हर इंडियन अपने साथ गलत होने पर आवाज उठाएगा तो ऑफकोर्स अथॉरिटीज को फर्क पड़ेगा और ये सारी चीजें इतनी आसानी से नहीं होंगी अगर तुम ये सोच रहे हो कि तुम्हारे लिए कोई और आवाज उठाएगा तो ऐसा नहीं होने वाला तुमको खुद के लिए खुद से खराना होगा एट द सेम टाइम थोड़ा लॉजिकल दिमाग लगाना बहुत ज्यादा इसमें टाइम वेस्ट भी तुम करना अफोर्ड नहीं कर सकते तुमको देखना पड़ेगा कि तुमको आरओ आई क्या मिल रहा है पता चला कि आवाज उठाने निकल गए हैं और बाकी लोग कोई सपोर्ट ही नहीं कर रहे हैं और बिल्कुल ही एकदम वो ऐसी चीज के लिए आवाज उठा रहे हैं जो कि आपको लगता है कि बहुत सही है ब एट द सेम टाइम उसके रिजल्ट्स आने के चांसेस बहुत कम है और उस चक्कर में आपका बहुत ज्यादा कीमती समय वेस्ट हो जा रहा है तुम्हारे लेवल पे जो कंट्रीब्यूशन तुम कर सकते हो डेफिनेटली करो बिल्कुल आवाज उठाओ ट्वीट करो बट ये मत करना कि उसके पीछे लग ही जाना एंड पूरा टाइम ही वेस्ट कर देना मैंने बहुत बच्चों को ऐसा करते देखा है एंड ट्रस्ट मी मुझे लगता है कि शायद वो एक लेवल क्रॉस कर देते हैं तो प्लीज उसका ध्यान रखना कि तुम कब उस लेवल के अंदर हो और कब उसके बाहर जा चुके हो तुमको उसके बाहर नहीं जाना है एट द सेम टाइम अगर तुम ऐसे बच्चे हो जिनको कभी ऐसा मौका मिलता है कि यार क्वेश्चन पेपर लीक हो गया है चलो तुमको भी दे देता हूं इतने रुपए में खरीद लो तुम्हारी ये रिस्पांसिबिलिटी होती है कि तुम उसको अवॉइड करो ऑफ ये टफ होगा अगर तुमको मैं क्वेश्चन पेपर लाके दे दूं तुमको बहुत लालच आएगी एंड तुम बोलोगे अरे यार भैया इतने साल मेहनत किया है मैंने चलो यार करने दो मुझे मतलब क्या होता है एक एग्जाम में अच्छे मार्क्स आएंगे अच्छा कॉलेज मिल जाएगा करियर बन जाएगा बट यार अगर तुम मेरी पर्सनली मानोगे ना तो मैं तो ये स्ट्रंगी बिलीव करता हूं कि व्हाट गोज अराउंड कम्स अराउंड अगर तुम आज ये धोखा देकर मार्क्स लाओगे एग्जाम है ना तो कहीं ना कहीं तुम्हारी जिंदगी में तुमको उसकी सजा मिल जाएगी तुम्हारे बिना चाहे और कल को अगर तुम्हारे साथ कुछ गलत होगा ना तो एक्चुअली में कोई तुम्हारे लिए खड़ा नहीं होगा तो प्लीज इस चीज का भी ध्यान रखना कि जब तुम दूसरों पे उंगलियां उठा रहे हो एट द सेम टाइम तुमको खुद पे भी उंगली उठाना है क्या तुम तो उस गलत चीज का हिस्सा नहीं हो एंड तुमको उसको अवॉइड करना है फाइनली बस एक क्वेश्चन पूछ के इस वीडियो को खत्म करूंगा कि तुम्हें क्या लगता है अगर सच में सिस्टम में ऐसा कुछ होता है कि पेपर लीक हो गया या फिर तुमको ऐसा पता चला कि आईआईटी में स्टाफ के बच्चों का एडमिशन ऐसे ही मिल रहा था बिना जेई का एग्जाम दिए तो क्या उससे तुम्हारी लाइफ इंपैक्ट होती है अगर होती है तो कैसे होती है नीचे कमेंट करके जरूर बताना इसके साथ साथ एक बहुत ही इंपोर्टेंट बात बताने जा रहा हूं ध्यान से सुनना मैंने अपने इस चैनल पे एक बहुत ही इंटरेस्टिंग सीरीज शुरू करी है जहां पे मैं अपने लाइफ के इंस्टेंसस से तुमको कुछ ऐसी चीजें सिखाता हूं ऐसी रियल लाइफ चीजें जो कि तुमको ओवरऑल ग्रो करने में बहुत ज्यादा हेल्प करेंगी फॉर एग्जांपल अभी रिसेंटली हमने वीडियो ला था कि अगर आप इंट्रोवर्ट हो आपको बात करना नहीं आता लोगों से तो आप कैसे उस चीज को इंप्रूव कर सकते हो डेफिनेटली चेक आउट ऑल दोज वीडियोस तुमको बहुत ज्यादा फायदा होगा और अगर कोई भी ऐसी और वीडियो चाहिए जिससे कि तुमका फायदा हो तुम्हारे जेई के प्रिपरेशन में तुम्हारे पर्सनल लाइफ में तो प्लीज कमेंट करके बताना वी विल बल डेफिनेटली बैक विद अ वीडियो ऑन दैट टॉपिक थैंक यू सो मच फॉर वाचिंग दिस इज क्लिप नवा साइनिंग ऑफ सी यू न द नेक्स्ट वीडियो