Transcript for:
डाज रिजॉल्व की सीरीज की जानकारी

तो आज से स्टार्ट हो रही है हमारी डाज रिजॉल्व की सीरीज यहां पे मैं आपको बिल्कुल बेसिक से सिस्टम रिक्वायरमेंट्स क्या-क्या होनी चाहिए कैसे डाउनलोड करना हैसे लेकर बिल्कुल एडवांस तक वीडियो एडिटिंग सिखाऊंगा इस सीरीज में टोटल 25 टू 30 क्लासेस होंगी और इसमें आपके सारे बेसिक्स क्लियर हो जाएंगे कि कैसे कोई एक एडिटिंग सॉफ्टवेयर काम करता है और बिल्कुल एडवांस फीचर्स भी आपको यहां पे पता लगेंगे और ये एक फ्री सॉफ्टवेयर है तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं कि आपको इसके लिए पे करना पड़ेगा या फिर इसमें कुछ अलग से चार्जेस लगेंगे बिल्कुल भी नहीं बिल्कुल फ्री है और मैं आपको पूरा फ्री वर्जन ही बताऊंगा और इन केस आपको पेड वर्जन चाहिए जो आपका डची रिजॉल्व स्टूडियो होता है तो उसके भी थोड़े बहुत फीचर्स मैं आपको बता दूंगा तो आज है हमारी फर्स्ट क्लास और यहां पे हम डिस्कस करेंगे डची रिजॉल्व के सिस्टम रिक्वायरमेंट्स आपको किस टाइप का पीसी लेना पड़ेगा अगर आपके पास है तो उसके ऊपर भी हम काम करेंगे कैसे आप लो एंड पीसी में भी डाज रिजॉल्व को चला सकते हो वो सब बहुत सारे इसमें ट्रिक्स एंड हैक्स मैं आपको बताऊंगा कैसे आपको डाउनलोड करना है वो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा और डाउनलोड करने के बाद इसका इंटरफेस जो आपके सामने आएगा उसके बारे में भी हम हल्का सा डिस्कस करेंगे तो मेने नाइ वेस्ट कि सीधा स्क्रीन पे मिलते हैं तो हम आ चुके हैं अपनी स्क्रीन के ऊपर और यहां हम सबसे पहले देखेंगे डची रिजॉल्व की सिस्टम रिक्वायरमेंट्स तो यहां पे आप देख सकते हो मैंने काफी अट्रैक्टिव तरीके से पूरी चीज यहां पे लिखी हुई है तो सबसे पहले हम देख लेते हैं रम तो रम बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है कोई भी एप्लीकेशन चलाने के लिए और डची रिजॉल्व चलाने के लिए आपको कम से कम 8gb रम चाहिए होती है एलपीडीडीआर 5 की मेरा रिकमेंडेशन हमेशा एलपीडीडीआर 5 ही रहेगा लेकिन अगर आपके पास एलपीडीडीआर 4 की रैम है तो भी चल जाएगा कुछ इशू नहीं होने वाला नेक्स्ट हम आ जाते हैं प्रोसेसर के ऊपर तो आपके पास कम से कम इनमें हमेशा ध्यान देना आपके पास h g होना चाहिए [संगीत] intel's आ जाते हैं हम स्टोरेज के ऊपर तो स्टोरेज में आपके दो टाइप्स होते हैं एक होता है एसएसडी एक होता है एडीडी तो आपको हमेशा जाना है एसएसडी के साथ सॉलिड स्टेट ड्राइव और कम से कम आपके सिस्टम में 10gb स्टोरेज होनी चाहिए जिससे आप डची रिजॉल्व को इंस्टॉल और उसको चला सको ची रिजॉल्व की साइज 6gb ही होगी लेकिन जब हम उसको चलाते ते हैं तो वो ज्यादा स्टोरेज लेता है काम करते टाइम पे जैसे आप बंद करोगे तो स्टोरेज कम लेना शुरू कर देगा अब आ जाती है बात ग्राफिक कार्ड की तो आपके सिस्टम में कम से कम 2gb का ग्राफिक कार्ड होना चाहिए क्योंकि हम डेंज रिजर्व के अंदर कलर पेज यूज करते हैं जो कि ग्राफिक कार्ड को काफी यूज़ करता है ठीक है अब यहां पे क्या लिखा हुआ है ये लिखा हुआ है कि अगर आपके सिस्टम के स्पेक्स इन स्पेक्स के साथ मैच नहीं करते हैं इनसे थोड़े से कम हैं तो भी हम इस सीरीज के अंदर ऐसी ट्रिक्स देखेंगे कि आप अपने लो एंड पीसी में भी डाज रिजॉल्व को आराम से चला पाओगे बस जो प्रॉब्लम्स आएंगी वो ये आएंगी कि आप 4k मल्टी लेयर एडिटिंग नहीं कर पाओगे आप नॉर्मली 1080 पिक्सल्स या फिर 720 पिक्सल्स ही एडिटिंग कर पाओगे अब हम बात कर लेते हैं कि डची रिजॉल्व आप कहां से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हो तो सबसे पहले आपको जाना है अपने google.in रिजॉल्व सर्च करने के बाद जो सबसे पहला ऑप्शन है इसी के ऊपर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस टाइप का इंटरफेस खुल जाएगा यहां पे आप देखोगे कि एक ऑप्शन है ची रिजॉल्व फ्री डाउनलोड करने का तो आपको फ्री वाले के ऊपर क्लिक करना है क्योंकि एक फ्री सॉफ्टवेयर है वैसे तो इसका पेड वर्जन भी आता है लेकिन अभी हम फ्री की बात कर रहे हैं तो फ्री के ऊपर क्लिक कर देंगे और यहां पे जो लेफ्ट साइड वाला है आपको उसके ऊपर ध्यान देना है क्योंकि राइट साइड वाला पेड वाला है तो उसके ऊपर हमें ध्यान नहीं देना तो लेफ्ट में आप देखोगे रेड कलर का लिखा हुआ है मैक [संगीत] यहां पे कंपनी आप देखोगे तो कंपनी आपको भरना जरूरी नहीं होता है बस आपको नाम ईमेल फोन नंबर और आपका एड्रेस वो जरूरी होता है उसके बाद यहां पे आप देखोगे रेड कलर का लिखा हुआ है रजिस्टर एंड डाउनलोड सिंपली आपको इसके ऊपर क्लिक करना है आपकी डाउनलोडिंग स्टार्ट हो जाएगी और डाउनलोड करने के बाद आपको एक चीज के ऊपर ध्यान देना है जो कि है एक्सट्रैक्शन तो ये एक जिप फाइल में डाउनलोड होता है उस जिप फाइल को आपको पहले एक्सट्रैक्ट करना पड़ेगा एक्सट्रैक्ट करने के बाद ही आप उसको यूज कर सकते जैसे ही आप उसको इंस्टॉल कर लोगे आपको कुछ इस टाइप का आइकन दिखना शुरू हो जाएगा आप नीचे देख सकते सकते हो डाव इंची रिजॉल्व का आइकन जैसे ही मैं इसके ऊपर क्लिक करूंगा क्लिक करने के बाद यह प्रोसेस करेगा और हमारे सामने खुल जाएगा तो खुलते ही आप देखोगे कि यहां पे एक छोटी सी विंडो हमारे सामने खुल गई है इस विंडो का नाम होता है प्रोजेक्ट मैनेजर तो इसके बारे में भी हम अच्छे से डीप में पढ़ेंगे अभी मैं आपको ऊपर ऊपर से बता देता हूं पूरा इंटरफेस डची रिजॉल्व का तो सबसे पहले आप यहां पे आओगे अन टाइटल प्रोजेक्ट आपको सिर्फ यही दिखेगा अपनी पूरी प्रोजेक्ट मैनेजर की विंडो में तो सिंपली आपको इसके ऊपर डबल क्लिक करना है मैंने डबल क्लिक किया आपके सामने इस टाइप का इंटरफेस खुल जाएगा अब यहां पे हमें सेवन पेजेस देखने को मिलते हैं डची रिजॉल्व के अंदर नॉर्मली जो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स होते हैं उनमें इतने फीचर्स नहीं दिए जाते हैं फॉर एग्जांपल प्रीमियर प्रो फाइनल कट प्र फम और कैप कट ये सारी चीजें तो यहां पे हमें अलग से सात पेजेस मिलते हैं और बहुत ज्यादा डीप में हम काम कर पाते हैं अब इन सात पेजेस में हमारे पांच हैं जो बहुत ज्यादा जरूरी हैं और दो हैं जो ज्यादा जरूरी नहीं है हम उनको ज्यादा यूज नहीं करते हैं तो पहले जान लेते हैं कि सात पेज कौन-कौन से हैं सबसे पहले हमारा मीडिया पेज उसके बाद आता है हमारा कट पेज फिर आता है हमारा एडिट पेज उसके बाद आता है फ्यूजन पेज और फिर आता है कलर पेज फिर ऑडियो पेज ऑडियो को वैसे फेयर लाइट भी बोलते हैं बट मैं ऑडियो बोलता हूं और लास्ट में आ जाता है हमारा एक्सपोर्ट पेज या फिर डिलीवर पेज तो अब इनके बारे में थोड़ा-थोड़ा जान लेते हैं और फिर आराम से नेक्स्ट क्लास में डिटेल में पढ़ेंगे सबसे पहले आता है हमारा मीडिया पेज मीडिया पेज का काम क्या होता है बेसिक सा काम है कि आपको एडिटिंग के लिए जो जो फुटेजेस ऑडियो साउंड इफेक्ट्स फोटोज ये सारी चीजें जो रखनी है वो सॉफ्टवेयर के अंदर कहां पे डालनी है तो वो हम यहां पर डालते हैं अब ये जो चीज दी हुई है ये आपको एडिट पेज के अंदर भी मिलती है इसलिए हम यहां पे इसको स्किप कर देते हैं इस पूरे पेज को ही हम स्किप कर देते हैं नेक्स्ट पे आ जाते हैं कट पेज तो कट पेज का मेन काम होता है या तो फास्ट एडिटिंग या तो मेनली आपकी टाइमलाइन के अंदर या फिर फुटेज के अंदर कट्स लगाना ठीक है अगर आपको नहीं पता कट्स कैसे लगाते हैं तो वो हम आगे बात करेंगे बस मैं इतना बता रहा हूं कि ये मेन काम इसका कट लगाने का होता है जो कि हम एडिट पेज के अंदर भी आराम से कर लेते हैं तो यहां पे इसको भी हम इसी वजह से स्किप कर लेते हैं और नेक्स्ट आ जाता है हमारा एडिट पेज तो ये है हमारा एडिट पेज और हमारा मैक्सिमम मैम कामम इसी के अंदर होगा हम सारी एडिटिंग इसके अंदर करेंगे सारे इफेक्ट्स इसके अंदर डालेंगे थोड़ा बहुत ऑडियो के अंदर भी काम करेंगे तो वो भी यहीं पे करेंगे टाइटल्स ऐड करेंगे वो भी हम यहीं पे करेंगे तो मैक्सिमम काम जो होगा हमारा एडिट पेज के अंदर ही होगा उसके बाद हम आ जाते हैं अपने नेक्स्ट पेज पे जो कि है फ्यूजन पेज अब फ्यूजन पेज का काम होता है अगर आपने देखा हो [संगीत] vfxdownload.com यूज़ करता है तो आपके सिस्टम के स्पेक्स जितने ज्यादा अच्छे होंगे उतने ही ज्यादा अच्छे से आपका फ्यूजन काम करेगा ठीक है अब नेक्स्ट पेज पे आ जाते हैं जो कि हमारा कलर पेज तो कलर पेज है हमारा डेंज रिजॉल्व का हीरो पेज इसी पेज की वजह से डेंज रिजॉल्व काफी ज्यादा फेमस हुआ है काफी ज्यादा मूवीज में इसको यूज करते हैं सिर्फ और सिर्फ कलर ग्रेडिंग के लिए तो ये हमारा हीरो पेज रहने वाला है और इसके बारे में हम काफी ज्यादा डिस्कस करेंगे काफी डीप में पढ़ेंगे और अच्छे से आप अपनी वीडियोस को कलर ग्रेड कर सकते हो और क्लाइंट की वीडियोस को भी काफी अच्छे से कलर ग्रेड कर सकते हो और फिर नेक्स्ट आ जाता है हमारा ऑडियो पेज या फिर फे डलाइट पेज यहां पे हम ऑडियो एडिटिंग करते हैं साउंड मिक्सिंग करते हैं आपकी ऑडियो से बैकग्राउंड नॉइस को निकालते हैं कुछ इफेक्ट्स ऐड करने होते हैं ऑडियो में तो वो हम करते हैं और वॉइस ओवर करना होता है तो वो करते हैं तो ये सारा काम हम करते हैं अपने ऑडियो पेज में लास्ट आ जाता है हमारा डिलीवर या फिर एक्सपोर्ट पेज तो यहां पे हम सेटिंग्स को चेंज करते हैं अपने प्रोजेक्ट का नाम देते हैं तो यहां पे हम कोडेक्स फॉर्मैट्स बिट रेट्स इन सब चीजों के बारे में जानते हैं वो मैं आपको क्लासेस में आराम से बताऊंगा हर चीज हम डीप में पढ़ेंगे तो ये सब हम यहां पे करते हैं और फिर एक्सपोर्ट कर लेते हैं अपने प्रोजेक्ट को तो ये था कुछ बेसिक इंटरफेस डेंच रिजॉल्व का आई होप आपको ये सारा समझ में आया होगा सब कुछ क्लियर हुआ होगा और अगर आपको कोई भी डाउट होता है तो इसी चीज के लिए मैंने अपना वीडियो रिटिंग का कोर्स लांच किया हुआ है तो यही था हमारा आज की क्लास में हमने देखा सिस्टम रिक्वायरमेंट्स कैसे डाउनलोड करते हैं और डाच रिजॉल्व का बेसिक सा इंटरफेस तो मेरे वीडियो एडिटिंग का कोर्स भी लॉन्च किया हुआ है जो कि हमारा 30 डेज का कोर्स होता है जहां पे आप वन टू वन मुझसे डायरेक्ट बात करके अपने डाउट्स जो है वो क्लियर कर सकते हो जो भी प्रॉब्लम आ रही है आपको वीडियो एडिटिंग में आ रही है और शूट करने में कुछ इशू आ रहा है और आपको कैमरा के बारे में थोड़ा बहुत डिस्कस करना है तो सारी चीजें ही हम इस कोर्स के अंदर डिस्कस करते हैं आपके सारे डाउट्स क्लियर करते हैं और यह कोर्स हर महीने की पहली तारीख से शुरू हो जाता है और पूरे मंथ चलता है तो आप कभी भी रजिस्टर कर सकते हो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी डिस्क्रिप्शन में आपको मेरा whatsapp.app या जरूर कर लेना मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में जो कि हमारी क्लास टू होगी और ज्यादा एडवांस जाएंगे हम डाच के अंदर तो तब तक के लिए स्टे सेफ स्टे हैप्पी अब बाय