[संगीत] नेपाल के काठमांडू में एक बड़ा हादसा हुआ है त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को टेक ऑफ के दौरान सौर एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोखरा जाने वाले विमान में एयर क्रू समेत 19 लोग सवार थे यह हादसा करीब 11 बजे हुआ हादसे की तुरंत बाद बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया था इस हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए और किसी यात्री के बचने की संभावना नजर नहीं आ रही थी घटना स्थल से सामने आए वीडियो तो और भी ज्यादा हैरान कर देने वाले थे बचाव और राहत के काम में लगी टीम को एक-एक कर लाशें मिलनी शुरू हो गई थी सबको लग रहा था कि इतने भीषण हादसे के बाद किसी के भी बचने की संभावना नहीं है लेकिन हैरत अंगेज अंदाज में पायलट को प्लेन से जिंदा बाहर निकाला गया है हालांकि पायलट की हालत बेहद गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है लेकिन उसके जिंदा बच जाने को लेकर सब हैरान हैं बता दें प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है काठमांडू एयरपोर्ट ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि 18 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं पायलट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्रैश में विमान के पायलट 37 साल के कैप्टन एमआर शक्य की जान बच गई है और उन्हें क्रैश साइड से रेस्क्यू कर लिया गया है और अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया है अचानक पलटा और जमीन से टकरा गया हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि विमान रनवे पर टेक ऑफ करने के दौरान जमीन पर फिसलता है और उसमें आग लग जाती है प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था और अचानक जहाज पलटा और झटके खाने के बाद जमीन से टकरा गया जमीन से टकराते ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई और उसके बाद प्लेन रनवे के पूर्वी तरफ एक खाई में गिर गया विमान के पलटते ही उसमें आग लग गई और काला धुआं निकलने लगा देखते ही देखते पूरे एयरपोर्ट पर काला धुआं फैल गया 21 साल पुराना था विमान सर एयरलाइंस ने बताया कि यह विमान बंबा सीआर ज2 आर था जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 9n एमई और सीरियल नंबर 7772 था यह विमान साल 2003 में बना था और मरम्मत के लिए जा रहा था हादसे से पहले विमान में जितने भी 19 लोग बैठे थे वह सभी सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ थे सौर्य एयरलाइंस ने यह भी बताया कि उसका सीआरजे 200 ईआर विमान पोखरा इसलिए जा रहा था ताकि रेगुलर मरम्मत हो सके विमान का टेक्निकल इंस्पेक्शन होना था लेकिन उससे पहले ही प्लेन टेक ऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया [संगीत]