Transcript for:
iPhone 15 Camera Test Review

[संगीत] तो यह है हमारे पास i 15 और आज की इस वीडियो में मैं इसका डिटेल कैमरा टेस्ट करने वाला हूं तो गाइस अभी 4k 60 एएस पे वाइड एंगल से रिकॉर्ड हो रहा है और यहां पे आप देख सकते हो कि कितना एरिया भाई यह जो है कैप्चर कर रहा है और अभी है दोस्तों हम राज मैदान में और पीछ का व्यू कुछ ऐसा है भाई शाम का टाइम है अभी एंड यहां पे देखो भाई काफी मस्त लोकेशन है भाई अगर आप दरभंगा से हो तो एक बार यहां विजिट जरूर करना तो गाइस ये जो अभी आप देख रहे हो ये है दरभंगा महाराज का किला एक फ्रेम में कुछ ऐसा दिखता है और भाई यहां पे जो लाइट कंट्रोल है ना ये भी काफी अच्छी कर रहा है मतलब पीछे से काफी ज्यादा लाइट आ रही है थोड़ा सा ब्लॉक टाइप का कैमरा टेस्ट करने वाला हूं जिससे आपको यह अंदाजा लग पाए कि अगर आप ब्लॉगिंग वगैरह करना चाहो तो किस तरह से आप जो है ब्लॉगिंग वगैरह इससे कर सकते हो बाकी आप हमारे रेगुलर व्यूअर होंगे दोस्तों तो आप इस वाले एरिया को अच्छे से जान रहे होंगे तो यह हमारा स्टूडियो एरिया है दोस्तों और यहीं पे भाई आंगनवाड़ी भी चलता है वैसे देख रहे हो पोस्टर वगैरह लगा हुआ है बाकी यह जो है हमारा स्टूडियो एरिया है यह एक छोटा सा रूम है जहां पर हमारी हर एक वीडियो शूट होती है दोस्तों और जब भी हमें कैमरा टेस्ट करना होता है तो हम भाई आउटडोर जाते हैं अपने बगीचे जहां पे भाई काफी अच्छा व्यू मिलता है ओके तो भाई हम अपने बगीचे पहुंच चुके हैं और भाई यहां पे का व्यू देखो यार कितना मस्त है मतलब ऐसा देख के ना मेरे को बहुत खुशी होता है भाई मेरे को नेचर से बहुत ज्यादा प्यार है वैसे कैमरा सेटअप की बात करें तो 48 मेगापिक्सल का आपको प्राइमरी सेंसर मिलता है 12 मेगापिक्सल का आपको अल्ट्रा वाइट एंगल लेंस मिलता है और आपको 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है एंड गाइस अभी मैं एक्शन मोड पे हूं और यहां पे आप 2.8 के 60fps पे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो और यहां पे वाइड एंगल लेंस पे मैंने स्विच कर रहा रखा है और अभी मैं दौड़ने वाला हूं और आप स्टेबिलिटी देखना कि यह कैसे स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करता है तो न टूथ आप देखो मेरे को तो पता नहीं कि यह कैसा स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करा है बट भाई मैंने काफी तेज दौड़ा है तो आई होप कि यह अच्छे से काम किया होगा इसका एक्शन मोड और अगर मैं आपको इसकी ऑटो फोकसिंग दिखाऊं तो देखो मैंने हैंड ऊपर किया फोकस कर लिया फिर मैंने किया फोकस कर लिया ओके तो भाई जो फोकसिंग है ना यह काफी स्मूथ है दोस्तों वैसे दोस्तों यह वाली वीडियो अभी मेन कैमरे से रिकॉर्ड हो रही है 4k 60 एफपीएस पे और डायरेक्ट मेरे ऊपर जो है दोस्तों सनलाइट आ रहा है और यहां पर लाइट कंट्रोल आप देख सकते हो कि यह कैसी लाइट कंट्रोल करता है एंड भाई यहां पर मैं वॉक भी कर रहा हूं तो आप स्टेबिलिटी भी देख सकते हो कि यह कैसी स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करता है और यह फोन सेल्फी कैमरे से दोस्तों 4k 60fps प वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है एंड यहां पे आप वीडियोस देखो कि सेल्फी कैमरे से यह कैसी वीडियो रिकॉर्ड करता है दोस्तों यहां पे अगर आप बैकग्राउंड देखो स्काई वगैरा देखो तो यहां पे एकदम वाइट हो गया है भाई मतलब जो लाइट कंट्रोल है वो उतनी अच्छी नहीं कर रहा है बिकॉज ऑफ 4k 60fps पे जो सेल्फी कैमरे की लाइट कंट्रोल है वो उतनी अच्छी नहीं है अभी मैं स्विच करता हूं 4k 30fps पे उसके बाद आप लाइट कंट्रोल देखना अभी देखो यह जो वीडियो है ना 4k 30fps पे रिकॉर्ड हो रही है सेल्फी कैमरे से और यहां पे देखो लाइट कंट्रोल जो है यह कितनी अच्छी कर लिया है भाई काफी अगर आप बैकग्राउंड देखो तो जो लाइट वगैरह गिर रही है यह काफी अच्छे से कंट्रोल है बाकी भाई इसमें आपको सिनेमेट मोड भी मिल जाता है और यहां पे आप 4k 30fps प वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो और रियर कैमरे से भी आप 4k 30 एपीएस पे ही सिनेमेट मोड पे वीडियो रिकॉर्ड कर पाओगे और यहां पे बुके इफेक्ट देखो भाई कि ये कैसा बुके इफेक्ट बना रहा है और दोस्तों इसमें आपको मैक्सिमम वीडियो मोड पे 6x तक जूम मिलता है दोस्तों और दोस्तों आपको फोटो मोड में मैक्सिमम 10x तक जूम मिलता है अब मेरे को दोस्तों इसकी एक चीज अच्छी नहीं लगी कि देखो यहां पे 1x पे अगर मैं वीडियो शुरू कर देता हूं ना तो मैं वाइड एंगल लेंस पे नहीं जा सकता हूं भाई यहां पे वाइड एंगल लेंस पे जो है मैं स्विच नहीं कर सकता हूं मेरे को अगर वाइट एंगल लेंस पे जाना होगा तो मेरे को वीडियो रोकना होगा उसके बाद भाई मैं वाइट एंगल लेंस पे स्विच कर सकता हूं दोस्तों कुछ ऐसा हालांकि अल्ट्रा वाइट एंगल लेंस से मैं मेन लेंस पे आ सकता हूं वैसे ये वीडियो वाइट एंगल लेंस से रिकॉर्ड हो रहा है दोस्तों और यहां पे एक चीज मेरे को दिक्कत किया कि अगर वाइड एंगल लेंस से अगर आप मेन लेंस पे स्विच करते हो ना तो यहां पे नॉज दिखता है हालांकि आपको वीडियोस में दिख नहीं रहा होगा लेकिन मेरे को लाइव व्यू में नजर आता है दोस्तों और ऐसा मैं वीडियो रोक दे रहा हूं ना अभी तो ये जो है मेन लेंस पे जाएगा और यहां पे देखो काफी क्लियर व्यू देखने को मिल रहा है दोस्तों पिछली वीडियो के कंपैरिजन में बाकी मैंने इसे स्लोमो वीडियो निकाली थी और टाइम लैप्स भी निकाला था तो यहां पे मैं ये भी डाल दे रहा हूं आप देख लो भाई कि यह कैसे वीडियो रिकॉर्ड करता है अब देखो दोस्तों ये ये जो फोन है वीडियोस अच्छी रिकॉर्ड करता है दोस्तों कलर्स वगैरह आपको अच्छे देखने को मिलेंगे लाइट कंट्रोल भी अच्छी कर लेता है यहां पे फोटोस की बात करें तो भाई हमने मेन कैमरा से फोटोस निकाला था देखो फोटोस अच्छे आते हैं डिटेलिंग वगैरह आपको अच्छी देखने को मिलेगी इवन लाइट कंट्रोल भी भाई काफी अच्छी कर लेता है बट जब आप फोटो लोगे ना तो थोड़ा सा प्रोसेसिंग होता है जिस वजह से जो है ना फेस वगैरह को डार्क कर देता है दोस्तों एक्सपोजर भी काफी ज्यादा हाई हो जाता है प्रोसेसिंग के बाद एंड यहां पे ना मैंने अल्ट्रा वाइट एंगल लेंस से फोटोज निकाला था ट्रा वाइट एंगल लें से भी जो फोटोस है अच्छी निकलती है लिंग वगैरह फोटोस में आपको अच्छी देखने को मिलेगी लाइट कंट्रोल भी भाई काफी अच्छी कर लेता है एंड यहां पे सेल्फी कैमरे से भी हमने फोटोस निकाला था सेल्फी कैमरे से भी जो फोटोस है अच्छी निकलती है भाई डिटेलिंग वगैरह आपको अच्छे देखने को मिलेंगे लाइट कंट्रोल भी अच्छी कर लेता है तो ओवरऑल भाई इस वाले फोन का जो कैमरा है मेरे को लगता है कि वीडियोस में जो मैंने आपको बताया मेन लेंस पे अगर आप वीडियो शुरू करोगे तो वाइट एंगल लेंस पे नहीं जा सकते हो ये चीज फिक्स होने की जरूरत है और वाइड एंगल लेंस से मेन लेंस पे स्विच करते हो तो वहां पे भाई नॉज वगैरह दिखता है ये वाइट एंगल लेंस पे ही रहता है तो इसको फिक्स करने की जरूरत है बाकी इन दोनों चीज को छोड़ के भाई जो वीडियोस वगैरह है ये काफी अच्छी आती है भाई ब्लॉगिंग वगैरह करना चाह रहे हो तो आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि आप कैसे ब्लॉगिंग कर सकते हो इससे दोस्तों बग यहां फोटोस में जो थोड़े से कलर्स है वो आपको डार्क साइड पे देखने को मिलेगा दोस्तों बाकी ओवरऑल जो फोटोज वीडियोस है भाई ये आपको अच्छी देखने को मिलेगी बाकी आप अपनी राय बताओ कमेंट करके कि आपको क्या लगता है इस वाले फोन के कैमरे के बारे में मेरे को जो अच्छा लगा जो खराब लगा मैंने आपको बता दिया आई होप आपको वीडियो पसंद आई हो वीडियो में कुछ भी अच्छा लगा हो वीडियो को लाइक कर दो चैनल को सब्सक्राइब कर लो और भाई बेल नोटिफिकेशन को ऑल पे रखना चलो मिलते हैं फिर से किसी और ऐसे वीडियो में तब तक के लिए बाय बाय मेरे भाई