Transcript for:
मियामी और जॉन एफ. केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग्स और अवैध सामान की तस्करी की जांच

के लिए इंतजार कर रहा है मेरा एक साथी जो ऊपर गेट पर था उसने मुझे बताया वो डरा हुआ है इसलिए हम उसको यहां पर रोकेंगे जब वो अपने बैग लेगा तो फिर देखेंगे उसमें क्या [संगीत] [संगीत] है अब वोह बाहर आ रहा है उसने बूथ में ऑफिसर से पूछा कि रेस्ट रूम कहां पर है शायद वो वहां पर ड्रग्स निकालने जा रहा हो [संगीत] जो तुम भी उसके साथ बाथरूम में जाओ हां हमारे लोग वहां पर मौजूद हैं ताकि वह जो चाहता है वह निकाल ना पाए कुछ भी कचरे में ना डाल पाए व जो अंदर लेकर गया है उसके साथ ही बाहर [संगीत] आए यह आदमी अंदर बहुत वक्त लगा रहा है मुझे लगता है कुछ ना कुछ बात तो जरूर [संगीत] है मायामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हां इन सब बॉक्सेस की जांच करनी है हमें यूएस में लटन अमेरिका से सबसे ज्यादा यात्री और कार्गो विमान मायामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आते जाते हैं कोलंबिया किसके साथ गई थी आप मैं अपनी मॉम के साथ गई थी अच्छा और अमेरिका में जो अवैध ड्रग्स लाई जाती है उनमें से बहुत सी मायामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुजरती है खींचना शुरू करो यहां ज्यादा तस्करी इसलिए होती है क्योंकि यह जगह कैरिबियन और सेंट्रल साउथ अमेरिका के नजदीक है ड्रग्स यहां आती है बंदूकें और पैसा बाहर जाता है 2018 में लैटिन अमेरिका में प्लेन से निर्यात होने वाले सामान का 74 मायामी एयरपोर्ट से हुआ जो करीब 285000 टन था समय बदला छुपाने तरीके बदले लेकिन तस्करी चाहे वह नशे की हो पैसे की या बंदूकों की वह कभी नहीं रुकी इस वक्त जो फ्लाइट आई है व है कैली कोलंबिया से आपका पासपोर्ट देख सकता हूं हेलो कैसी है आप अमेरिका में जो कोकेन आती है वह ज्यादातर कोलंबिया में पैदा होती है किसी किसी दिन में साधे कपड़ों में काम करना पसंद करता हूं इससे किसी को मेरे बारे में पता नहीं चलता मेरी निगाह रहती है ऐसे लोगों पर जो डर रहे हो या दूसरों से अलग हरकतें कर रहे हो हेलो अपना पासपोर्ट दिखाएंगे प्लीज हेलो कैसी हैं आप ठीक हूं आपके साथ कोई और भी है नहीं आप कितने दिन रुकी वहां दो दिन ओ दो दिन वापसी इतनी जल्दी क्यों कंसल्टेशन क्या कंसल्टेशन किस बात की कंसल्टेशन सर्जरी की अच्छा ठीक है और आपके बैग्स लाई हैं लगेज आइए आपकी मदद करता हूं थैंक यू आइए वो घबराई हुई थी तो कुछ और सवाल पूछने में कोई बुराई नहीं है आपने वापस आने का टिकट आज ही खरीदा हां अचानक मैं दूसरी फ्लाइट से आ गई ओ अच्छा तो दूसरी फ्लाइट से आने की वजा मुझे वह मुझे वह आदमी पसंद नहीं आया अच्छा जब आपको बैग मिल जाए तो मुझे बता दीजिएगा जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीबीपी दोहा कतर की फ्लाइट से आने वाले एक संदिग्ध यात्री से पूछताछ की तैयारी कर रही है लो वो आ गया लगता नहीं है कि उसने कोई चीज फ्लश की होगी या बाहर फेंकी होगी सब ठीक लग रहा है देख लिया मैंने उसे बाई तरफ है बेल्ट के [संगीत] व इस पूरी जगह पर घूम रहा है घबराया हुआ है अब इंतजार का खेल चल रहा है यह हमारे लिए बहुत मुश्किल काम होता है इस पर नजर रखने के चक्कर में मैं मैं बाकी लोगों से पूछताछ नहीं कर पा रहा हूं उम्मीद है इससे कुछ फायदा होगा मेरे ख्याल से वो बैग ले रहा है अब मैं इसे रोकूंगा ठीक है कैसे हैं आप अा पासपोर्ट दिखाइए अपना हा बिल्कुल और सब कुछ ठीक ठाक बढ़िया बग मिल गए सारे हा बस थोड़ा सा वक्त लगा मेरी तरफ देखो जरा मेरे साथ चलो तुम्हारे बैग की जांच करनी है इस तरफ ठीक है इस तरफ किसी ने कुछ दिया है आपको यहां पर लाने के लिए हां क्या चीज दी है इसके अंदर एक पैकेट है पैकेट में क्या [संगीत] है स्वीट्स स्वीट्स अच्छा और कुछ दवाइयां है दवाइयां ठीक है इस बैग की पैकिंग आपने की थी जितना भी सामान है इसके अंदर मेरे कजिन ने सामान रखा था लेकिन मैं वहीं खड़ा था जब उसने इसे पैक किया अच्छा यूनाइटेड स्टेट्स में कुछ भी लाने की जिम्मेदारी तुम्हारी है ठीक है तुमने दवाइयों का पैकेट चेक किया खाने की चीजें तुमने चेक की है स्वीट्स चेक किए हैं सब चेक किया है बिल्कुल पक्का बढ़िया किस काम से गए थे तुम परिवार में किसी की मौत हो गई थी किसकी डेथ हुई हां किसकी डेथ हुई मेरी आंटी की आपकी आंटी की अफसोस हुआ सुनकर परिवार के कुछ और लोग भी गए थे नहीं सिर्फ तुम बाद में मैं तुम्हें टेप दे दूंगा इसे बांध लेना मुझे यह नहीं चाहिए ठीक है मैं तुम्हें डस्टबिन दे दूंगा उसमें फेंक देना मेरी एक मद मदद करो बेंच के उसी तरफ रहो उसी तरफ रहना शुक्रिया ठीक है डफल बैग में कुछ हो सकता है ओ वाह तुम ठीक हो ना घबराए हुए हो क्या इसके ऊपर कोई और कोटिंग थी बॉटल के लेबल पर क्या लिखा हुआ था मैंने देखा नहीं हमें एक शीशी में दवा की गोलियां मिली कुछ गोलियां बाकियों से अलग लग रही थी हर गोली पर अलग मार्किंग थी पर बोतल सेम थी तो कुछ गड़बड़ सुनो जरा इसको पक कर दो जब कोई स्टेट्स में आता है तो उसकी जांच की जाती है हमने बैग चेक कर लिए है अब तुम्हे कमरे में ले जाकर तुम्हारी तलाशी लेंगे जी ठीक है हमें बैग में दवा की कुछ गोलियां मिली इसलिए अब हम उसकी अच्छी तरह से जांच करेंगे ताकि पता लगा सके कि कहीं उसने अपने शरीर में कुछ छुपाया तो नहीं है फिर बातचीत करके कुछ और जानकारी लेंगे मेरे साथ [संगीत] आइए मायामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीबीपी कोलंबिया से आने वाले एक यात्री की तलाशी लेने जा रही है अपना बैग यहां रखिए [संगीत] प्लीज तो इस बैग में हर चीज आपकी है अच्छा क्या किसी ने आपसे अपने लिए कुछ मंगवाया है नहीं और परिवार के लिए कुछ गिफ्ट वगैरह नहीं कैली कोलंबिया से आने वाली जिस महिला को हमने जांच के लिए बुलाया उसने कहा व वहां तीन दिन रुकी वो वहां सर्जरी के लिए गई थी जब तक व कोलंबिया में रुकी उसके हिसाब से उसके बैग्स के साइज कुछ ज्यादा बड़े थे जो भी सामान आपके पास है उसको आप जरा टेबल पर रख दीजिए थैंक यू क्या पहले से तय था कि आप आज ही वापस आएंगी हां सामान देखकर तो लग रहा है कि आप ज्यादा दिन रुकने वाली थी हां मैं आमतौर पर ऐसे ही करती हूं वैसे मुझे अगले हफ्ते वापस आना था लेकिन हां सर्जरी करवाने का मन नहीं किया तो नई टिकट खरीद ली कोलंबिया जाने की राय किसने दी थी मेरे दोस्तों ने आपके सब दोस्तों ने कुछ दोस्तों ने जो वहां से सर्जरी के लिए गए थे अच्छा आपको वहां पर कौन सी सर्जरी करवानी थी दांत की दांत की कौन से डॉक्टर के पास गई थी उनका नाम है डॉक्टर एमिनेम निस तो फिर सर्जरी करवाई क्यों नहीं मुझे कुछ ठीक नहीं लगा अच्छा नहीं लगा मुझे अच्छा ये किस लिए मेरे लिए सैनिटरी नैपकिंस सर्जरी के बाद वहां रुकने के लिए हां वो कई तरह के काम करता है दांतों का बॉडी का ब्रेस्ट का तो आपको उनसे दांतों के अलावा और भी इलाज करवाने थे सोच तो रही थी हां लेकिन करवाया नहीं मैं कभी वहां गई नहीं तो उसके बारे में मुझे पता नहीं था इस बात को ध्यान में रखते हुए कि उसने शुरू में पूरी सच्चाई नहीं बताई ऐसा लगता है कि वह कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है यह सारे शैंपू आपने वहां खरीदे थे यह सारे शैंपू हां हमारे पास कोलंबिया से भारी मात्रा में नारकोटिक्स दूसरी चीजों में छुपाकर लाई जाती है यहां तक कि लिक्विड और शैंपू और कई चीजों में टूसी बी कैटम और इनके साथ-साथ लिक्विड कोक और लिक्विड हेरोइन भी दूसरी चीजों में छुपाकर लाई जाती हैं अब मैं इन्ह टेस्ट करूंगा यह देखने के लिए कि इनमें क्या है [संगीत] यह सब तो ठीक है कुछ नहीं है इसको भी चेक कर [संगीत] लो हां इसमें कुछ अलग नहीं है हां ये ठीक है इसमें कुछ नहीं है ठीक है हमें टेस्टिंग में कोई भी गलत चीज नहीं मिली है बैग चेक करने पर हमें उसमें कोई भी गैर कानूनी चीज नहीं मिली हमारा साथ देने के लिए शुक्रिया जांच पूरी हो चुकी है क्या आप कुछ पूछना चाहती हैं नहीं ठीक है हमें बैग्स में कुछ भी गलत नजर नहीं आया और हमने जांच को आगे बढ़ाए बिना उसे जाने दिया जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट [संगीत] सीबीपी ऑफिसर्स दवाओं की तस्करी के शक में एक यात्री से पूछताछ कर रहे हैं ठीक है अगर आपकी जेब में कुछ है तो उसको निकाल कर मेज पर रख दीजिए मुझे तो वह घबराया हुआ लग रहा है उसे तलाशी के लिए अलग ले गए ताकि पता चले उसके पास कुछ है या नहीं लगता है काम हो गया सब सही है हां [संगीत] तुमने इन्ह देखा था मैंने उसे खोला ही नहीं नहीं सोडियम क्लोराइड एक दो तीन चार कैसी गोलिया है यह सोडियम क्लोराइड क्या चीज है यह मुझे यह नहीं पता लेकिन मेरे ख्याल से किसी डॉक्टर ने लिखी होगी यह दवा सोडियम क्लोराइड लगता तो नहीं है मुझे नहीं पता क्या यह दवा नहीं ला सकते मुझे नहीं पता यह क्या है तुम लाए हो मैं नहीं जानता मैं बस तुम लाए हो इसे तुम बताओ क्या है ये मेरे ख्याल से क्या है ये तुम सोडियम क्लोराइड किसके लिए इस्तेमाल करते हो जिन लोगों ने मुझे ये दवा दी उन्होंने बताया यह उनके लिए है जिनमें आयरन की कमी होती है आयरन की कमी के लिए तुम मीट वगैरह खा सकते हो इसके लिए आरन की गोलियां भी आती है मुझे यह मेरे कजिन ने दी है और उसने मुझे डॉक्टर की पर्ची दिखाई थी तो मैंने मान ली उसकी बात तुम्हारे कजन ने दी तुम्हें हा अच्छा बताओ उसका नाम क्या है तुम्हारा जो कजन है उसका नाम क्या है हा बताओ उसका नाम क्या है मुझे नहीं पता और यह तुम्हें किसे देनी थी मुझे य उसके एक दोस्त को देनी है कौन हां मुझे नहीं मालूम उसका नाम तो तुम्हारे कजन ने तुम्हें यह ढेर सारी गोलियां दी और कहा सुनो इन्हे अमेरिका ले जाओ और इस आदमी को दे देना यह बात बनावटी नहीं लग रही डब्लू वा लिखा है गोली पर और इस पर आर लिखा है इसका मतलब हो सकता है इनमें कुछ मिलावट है हो सकता है ठीक हो और फिर कुछ दूसरी दिला दी हो और आजकल जेनरिक बिल प्रेसिंग मशीनस कहीं भी आसानी से मिल जाती है तो वो उस पर वैसे कुछ भी लिख सकते [संगीत] हैं हमें अपना काम करना है और वही कर रहे हैं [संगीत] याबा याबा क्या है ये याबा क्या होता है मायामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीबीपी कार्गो एरिया में गैर कानूनी सामान की जांच करती है बाहर जाने वाले सामान को चेक करें हां ये ठीक रहेगा कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन में हम यूनाइटेड स्टेट्स में आने वाले और यहां से जाने वाले गैर कानूनी सामान पर नजर रखते हैं सामान खोल कर देखते हैं कि इसमें और क्या है देखि कुछ और तो नहीं है चलो शुरू करते हैं तरीका वही है आने जाने वाले सामान की जांच करना हम पूरी कोशिश करते हैं कि जांच अच्छे से हो यहां तक कि कोनों और निचले हिस्से की भी यहां देखते हैं हम इस पर लिखा है कि इसमें कुर्सियां हैं मेरे ख्याल से यह कुर्सी भारी है लेकिन किसी भी चीज को खोलकर उसकी जांच इसलिए की जाती है क्योंकि उसके अंदर कुछ छिपाकर तस्करी की जा सकती है इसे दबाते हुए पता चल रहा है कि इसमें स्क्रू कहां कहा लगे हैं इसे जाने दे सकते [संगीत] हैं जरा इसे देखो यह किंगसन जमेका जा रहा है हां देखते हैं इसके अंदर क्या मिलता है हां ठीक है ओ इसके अंदर तो गलक शायद ये ग्लॉक 19 है और यह एकदम नहीं लग रही है हम यह देखेंगे कि इनके पास एक्सपोर्ट लाइसेंस हो इस बंदूक को देश से बाहर ले जाने के लिए हां हम लोग पता करते हैं हां बहुत बार बाहर जाने वाले सामान में हम उन हथियारों पर नजर रखते हैं जो दूसरे देशों की कुछ संस्थाओं के पास जा रहे होते हैं कई बार कोई चीज बिल्कुल ठीक लगती है लेकिन ठीक निकलती नहीं है तो सबसे अच्छा तरीका यही है कि हमेशा जांच अच्छे से की जाए जांच करने की जरूरत नहीं है ठीक है इसे जाने दे सकते हैं हमने जाकर सिस्टम में देखा उन्होंने पूरी कागजी कारवाई की हुई है उन्होंने जरूरत की सारी जानकारी दी हुई है बात नहीं बनी पर हमने कम से कम चेक तो किया यह बस किस्मत की बात है कभी-कभी हथियार मिल जाते हैं और कई बार वह जब्त करने लायक होते [संगीत] हैं जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीबीपी याबा पिल्स की तस्करी के शक में दोहा कतर से आए एक यात्री से पूछताछ कर रही है याबा क्या होता है मुझे नहीं पता तुम नहीं जानते नहीं याबा के बारे में नहीं सुना मुझे नहीं पता कि यह क्या है मैंने वो नहीं पूछा मैंने पूछा कभी सुना है उसके बारे में मैंने सुना हुआ है कि यह एक ड्रग है पर मुझे ठीक से नहीं पता इसके बारे में ठीक है यह जो गोलियां है इनको बोलते हैं याबा आधी कैफीन आधी मेथ फटन यह प्रतिबंधित है यहां यूएस में यह एशियाई देशों में होती है खासकर थाईलैंड में वो लोग इसे वहां पर क्रेजी मेडिसिन भी कहते हैं क्योंकि इसको इस्तेमाल करने वाले लोगों में यह काफी जोश ले आती है याबा की 4483 गोलियां मैथम फेट मन कैफीन अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत है लगभग ₹ लाख बहुत अजीब है ये हम हम है ना हां क्योंकि तुम्हें पता है तुम्हारे पास क्या है जबकि तुमने इसके बारे में सुना नहीं मैं जानता हूं यह ड्रग है लेकिन मैंने कभी इसे देखा नहीं था यह ड्रग उस बैग में मिली जो तुम्हारे पास था चलो हथकड़ी लगाओ इसे दीवार की तरफ मुंह करके खड़े हो जाओ अब अपने हाथ पीछे ले आओ एकएक करके ठीक है तुम्हें गिरफ्तार किया जाता है यना स्टेट्स में नारकोटिक्स लाने के जुर्म में समझ गए याबा एक बड़ी परेशानी बन गई है यहां यूनाइटेड स्टेट्स में खासतौर पर एशियाई लोगों में वो इसे रेव में और दूसरी क्लब पार्टियों में इस्तेमाल करते हैं अब ठीक है वो दिन अच्छा होता है जब हम नशीली चीजों को यहां से निकलने नहीं देते हमें नहीं पता किसके पास जानी थी कौन इसे इस्तेमाल करता यह बहुत बड़ा काम हुआ है [संगीत] मायामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सीबीपी ऑफिसर्स अवैध हथियारों को खोजने के लिए अी बाहर जाने वाले सामान की जांच कर रहे हैं हम यहां से आगे चलेंगे और सामान पर नजर डालते जाएंगे और देखेंगे कि कौन से सामान को खोलकर चेक करना है लगता है हैंडी लगता है इसमें ककाओ है यह इटली जा रहा है और यह हमारे लिए आम रूट नहीं है हम इसका एक्सरे करेंगे और देखेंगे कि हमें साफ इमेज मिलती है या नहीं अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी लगती है तो हम इसे खोलेंगे और देखेंगे कि इसमें कोई अवैध सामान या हथियार तो नहीं छुपाए गए बढ़िया तो हमें एक्सरे इमेज में वही चीज नजर आ रही है जो इस पर लिखी [संगीत] है यह स्पीकर है हां लग तो रहा है यह जो बॉक्स है लगता इसके अंदर स्पीकर होगा इसको चुने डड ले जा रहे थे पैसेंजर प्लेन अगर कार्गो लेकर जाते हैं तो आमतौर पर एक कंटेनर में 20 से 30 पीस होते हैं और ऐसा भी हो सकता है कि कोई खास फ्लाइट कार्गो का सिर्फ एक ही पीस लेकर जा रही हो इसमें सिर्फ एक ही बॉक्स है और ऐसा बहुत ही कम होता है इसे खोल कर देखेंगे अगर एक या दो बॉक्स होते हैं तो मैं पक्का उन्हें खोल कर देखता हूं लगता है इसके साथ कोई छेड़छाड़ की गई है और इसके तो कुछ स्क्रू भी गायब है यह देखो मैं टूल बैग लाता हूं इसके स्क्रू खोल कर देखते हैं यह स्क्रू तो ठीक से कसा भी नहीं [संगीत] हुआ अब पता चलेगा आ गया बाहर हां वजन कुछ ज्यादा ही है [संगीत] इसका वाओ पिलो हा स्पीकर के अंदर पिलो पहली बार देख रहा हूं एक तरफ रख देते इसको हा और देखते हैं इसके अंदर क्या है ओ इसके अंदर तो हथियार है i