हेलो चैंपियंस जैसा कि आप सभी जानते हो कि हम एसएससी जीडी 2025 के लिए आज से आपकी जीके जीएस के लिए तिरंगा सीरीज की शुरुआत करने जा रहे हैं दोस्तों यहां पर हम 25 टॉपिक पढ़ने वाले हैं जो आपके एसएससी जीडी के एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं या मैक्सिमम क्वेश्चंस इन्हीं टॉपिक से पूछे जाते हैं और ये आज हमारा टॉपिक नंबर फर्स्ट होने वाला है यहां पर टॉपिक की संख्या लिखी हुई मिलेगी और टोटल अपना रहने वाला और जो आज का हमारा टॉपिक रहेगा वह रहने वाला है मौर्य काल हम पढ़ने वाले देखिए आपके एसएससी जीडी के लिए बहुत इंपोर्टेंट टॉपिक है यहां से आपके एग्जाम में काफी क्वेश्चंस पूछे जाते हैं और आप जब हम क्वेश्चन करेंगे तब आप देख भी रहे होगे कि यह टॉपिक आपके लिए कितना इंपोर्टेंट है मैं एक बात आपको बता देता हूं क्योंकि यह हमारी पहली क्लास है तो सिर्फ अगर आप ये 25 टॉपिक पढ़ते हो जो लगभग मैं आपको 20 घंटे में पढ़ाने वाला हूं अगर आपने इनको अच्छे से पढ़ लिया 20 टॉपिक को सॉरी 25 टॉपिक को 20 घंटे तक अच्छे से आपने पढ़ा तो आपका जीके जीएस में जो स्कोर नहीं होता ना जो बोलते हैं कि सर जी मुझे जीके जीएस याद नहीं होती जीके जीएस में स्कोर नहीं होता एसस सीजीडी में सिलेक्शन लेना है लेकिन यहां पर स्कोर नहीं बन पा रहा ये 25 टॉपिक पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आप कितना ज्यादा इंप्रूव कर चुके हो और एक बात मैं आपको बताना चाहूंगा देखिए बहुत कम स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो टॉपिक वाइज पढ़ना चाहते हैं मुझे इस बात का पता है कि मुझे इससे काफी नुकसान होगा कम स्टूडेंट देखेंगे अगर 100 क्लासेस एसएससी जीडी के लिए चल रही होती है ना जीके की तो उसमें एक टीचर ही टॉपिक वाइज पढ़ा रहा होता है क्योंकि स्टूडेंट पढ़ना पसंद नहीं करता लेकिन जो अच्छा टीचर होता है उसको यह पता होता है कि भाई जब तक वह टॉपिक वाइज याद नहीं करेंगे टॉपिक वाइज नहीं पढ़ेंगे तब तक वह जीके जीएस में स्कोर नहीं कर पाए आंगे और जो बोलते रहते हैं कि सर जी हम जीके जीएस पढ़ते हैं फिर भूल जाते हैं उसके पीछे का कारण यही होता है कि वह टॉपिक वाइज नहीं पढ़ रहे होते सिर्फ प्रैक्टिस सेट लगा रहे होते हैं देखो आपको पता है कि सफलता सिर्फ 1 पर स्टूडेंट को ही मिलती है और आपके एसएससी जीडी में तो यह आंकड़ा और भी बहुत कम है तो क्योंकि पढ़ते भी स्टूडेंट 1 परसेंट है जो अच्छे से पढ़ते हैं ठीक है तो चलो बिना देरी के शुरुआत करते हैं और मैं आपको बता देता हूं कि मैं आपको इसका नोट्स भी देने वाला हूं इस टॉपिक का यहां पर तो हम प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस करेंगे आपके एसएससी के सभी एग्जाम्स में पूछे गए साथ में मैं आपको नोट्स दूंगा जिससे आप इस टॉपिक का रिवीजन कर सकते हो जो यहां पर हम नहीं बता रहे होंगे वह भी आपको वहां पर नोट्स में दिया जाएगा ताकि कुछ बचा हुआ है वह भी आप कर लो अगर एग्जाम में आए तो आप आराम से कर लो अब डेली आपको पढ़ना है डेली आपके लिए 11 एएम प आपकी क्लास आने वाली है इसको मिस अपने को नहीं नहीं करना है जब तक यह सीरीज समाप्त नहीं हो जाती उसके बाद हम और भी चीजें बहुत सारी करने वाले हैं क्योंकि हमारा टारगेट यही है कि आपको एसएससी जीडी 2025 में जीके जीएस में बहुत अच्छा स्कोर करवाना है जो आपको डर लगता है कि स्कोर नहीं होता उसको खत्म करना है ठीक है चलिए शुरुआत करते हैं देखो सबसे पहला क्वेश्चन है और इसमें इतने ज्यादा क्वेश्चन पूछे गए हैं कि मुझे दूसरे एग्जाम के क्वेश्चन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ी आपके एसएससी जीडी के एग्जाम में ही इतने क्वेश्चन पूछे गए हैं इस वाले टॉपिक से पहला टॉपिक है अपना मौर्य समाज क्या है मौर्य समाज की राजधानी क्या थी यह आपका क्वेश्चन है लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि मौर्य समाज का संस्थापक कौन था या इसकी स्थापना है वह किसके द्वारा की गई थी तो वो हो जाएगा आपका चंद्र चंद्रगुप्त मौर्य के द्वारा है इसकी स्थापना की गई थी चंद्रगुप्त मौर्य के द्वारा इसकी स्थापना की गई थी और यह जो मौर्य काल है वह कब से कब तक रहा है यह आपका 322 ईसवी पूर्व से लेकर 185 ईसवी पूर्व तक यह आपका रहा है ठीक है यह इंपॉर्टेंट है तो इसने अपनी राजधानी भी बनाई होगी क्योंकि जब राजा बनते थे तो वह अपनी राजधानी बनाते थे जहां से वह पूरे कार्यभार को संभालते थे तो वह थी आपकी क्या हो जाएगी पाटली पुत्र पाटली पुत्र को उसने राजधानी बनाई थी मौर्य समाज ने चंद्रगुप्त मौर्य के द्वारा बनाई गई थी जिसको अभी हम पटना के नाम से जानते हैं और जो पटना बिहार में स्थित है यह अभी आपको याद रख लेना है ठीक है हर क्वेश्चंस के साथ हम चीजें करते हुए चलेंगे जो आपके एग्जाम्स में आपसे पूछे जा सकते हैं जो आपके लिए इंपोर्टेंट है सबसे इंपॉर्टेंट क्या है कि मौर्य समाज की स्थापना या संस्थापक कौन था तो वो हो जाएगा आपका चंद्रगुप्त मौर्य है और जो मौर्य साम्राज्य है वह कब से कब तक रहा था तो यह हो जाएगा आपका 322 ईसवी से लेकर 185 ईसवी पूर्व तक यह आपका रहा था ये याद कर लेना सब कुछ इंपॉर्टेंट है यहां पर जो जो मैं आपको बताऊंगा वोह आपके एग्जाम के लिए इंपोर्टेंट होगा कोई भी बेवजह की चीजें मैं आपको यहां पर बिल्कुल भी नहीं बताने वाला अगला क्वेश्चन देखिए क्या है कि मौर्य साम्राज्य का अंतिम शासक निम्नलिखित में से कौन था सबसे पहला शासक कौन हुआ आपका हमने अभी पढ़ा था कि जो चंद्रगुप्त मौर्य है वह पहला शासक था चंद्रगुप्त मौर्य यह क्या हो जाएगा आपका पहला शासक हो जाएगा और इसने शासन किया था 322 ईसवी पूर्व से लेकर 298 ईसवी पूर्व तक इसको भी आपको याद रखना है यह इंपोर्टेंट है दूसरा जो आपका शासक था वह था आपका बिंदुसार ये हो जाएगा बिंदुसार इसने जो शासन किया था वो किया था 298 ईसवी पूर्व से लेकर यह आपने किया था इसने 273 ईसवी पूर्व तक इसने शासन किया था उसके बाद जो तीसरा है और मौर्य साम्राज्य का सबसे प्रतापी राजा या सबसे बड़ा राजा वह हो जाएगा आपका अशोक तीसरे नंबर का शासक था कौन आपका अशोक था जिसने 273 ईसवी पूर्व से लेकर 273 ईसवी पूर्व से लेकर 232 ईसवी पूर्व तक शासन किया था य तीनों के तीनों है आपके लिए बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है इनको याद कर लेना पहला शासक चंद्रगुप्त मौर्य जो आपका क्या हो जाएगा संस्थापक हो जाएगा उसका बेटा था बिंदुसार दूसरा शासक था जिसने 298 ईसवी पूर्व से लेकर 273 ईसवी पूर्व तक शासन किया था तीसरा हो जाएगा आपका चक्रवर्ती सम्राट अशोक जिसने 273 ईसवी पूर्व से लेकर 232 ईसवी पूर्व तक शासन किया था ठीक है अंतिम शासक कौन था इसका व्रद अर्थ हो जाएगा अंतिम शासक कौन था व्र दर् और यह कब था 185 ईसवी पूर्व ठीक है ये 185 ईसवी पूर्व था इसकी हत्या कर दी गई थी किसके द्वारा इसी का सेनापति था उसका नाम क्या था पुष्यमित्र सुंग ये इंपोर्टेंट क्वेश्चन है ध्यान से देखना पुष्यमित्र सुंग है उसके द्वारा इसकी हत्या कर दी गई थी व्र दर् की तो इससे हमें क्या समझ में आया कि मौर्य साम्राज्य का जो अंतिम शासक था वो था वदर कब था ये 185 ईसवी पूर्व इसकी हत्या किसके द्वारा की गई थी पुष्यमित्र सुं की और इसी के द्वारा शुंग वंश की संस्थापन वंश का ये संस्थापक था यह भी आप ध्यान रख लेना यह भी आपके एग्जाम में आता है ठीक है जी जितने इंपोर्टेंट है जो आपसे पूछे जा सकते हैं वह मैंने आपको यहां पर बताए हैं चलो ये देखो पहला हो जाएगा आपका चंद्रगुप्त मौर्य दूसरा क्या हो जाएगा आपका बिंदु सार और तीसरा क्या हो जाएगा आपका अशोक और उसके बाद अंतिम शासक व्रद अर्थ हो जाएगा यह आपके लिए इंपोर्टेंट है निम्नलिखित में कौन मौर्य साम्राज्य का दूसरा शासक था अभी हमने बात की थी चंद्रगुप्त मौर्य यह पहला शासक था बिंदुसार क्या है यह दूसरा शासक हो जाएगा तो हमसे यही पूछा है कि दूसरा शासक कौन था हो सकता है आपको इजी क्वेश्चन लग रहा हो देख सकते हो यह 2024 में अभी जो लेटेस्ट फरवरी में एग्जाम हुआ था आपका उसी में पूछा गया क्वेश्चन हैय ठीक है और इससे रिलेटेड एक इंपॉर्टेंट फैक्ट और याद रख लेना चंद्रगुप्त मोरिय से रिलेटेड कि इसने अंतिम समय में जैन धर्म अपना लिया था चंद्रगुप्त मौर्य ने अंतिम समय में जो इसका अंतिम समय था ना और कब था व अंतिम समय 298 ईसवी पूर्व के आसपास का समय की बात हो रही है उस समय में इसने क्या किया था जैन धर्म को अपना लिया था यह इंपोर्टेंट है ठीक है जी चलो आगे बढ़ते हैं आगे है कि निम्नलिखित में से कौन सा मौर्य शासक चंद्रगुप्त मौर्य का पोता था चंद्रगुप्त म का बेटा कौन हो जाएगा बिंदुसार हो जाएगा और बेटे का बेटा होता है पोता और वो कौन हो जाएगा अशोक ठीक है और याद करना है कि कब से कब तक था तो क्या याद करेंगे अशोक कब से कब तक था पहला कौन सा था 322 से 298 चंद्रगुप्त मौर्य 298 से लेकर 273 बिंदुसार हो जाएगा और 273 से लेकर ये आपका हो जाएगा 232 तक कौन हो जाएगा अशोक हो जाएगा 232 में इसकी मृत्यु हो गई थी लेकिन इससे रिलेटेड एक इंपॉर्टेंट और है कि 269 ईसवी पूर्व इसका राज्य राज्य अभिषेक किया गया था यानी इसको राजा बना दिया गया था कि बिंदुसार के बाद यही राजा बनने वाला है तो यह भी इंपोर्टेंट क्वेश्चन है इसने शासन तो किया था 273 से लेकर 222 ईसवी पूर्व तक लेकिन इसका जो राज्याभिषेक किया गया था वो किया गया था 269 ईसवी पूर्व में यानी कि चार वर्ष पहले चार ईसवी पूर्व ही कर दिया गया था और इसने जो अपना पहला युद्ध है वह कब लड़ा था आठवें वर्ष में लड़ा था यह भी इंपॉर्टेंट है आठवे वर्ष में लड़ा था ठीक है यह भी आपके एग्जाम में पूछा जाता है आपसे चलो आगे बढ़ते हैं कि खालिस्तान साम्राज्य की स्थापना 322 या 321 ईसा पूर्व में महान सम्राट चंद्रगुप्त द्वारा की तो किसके द्वारा की गई थी चंद्रगुप्त मौर्य के द्वारा किसकी गई थी मौर्य समाज की स्थापना की गई थी सॉरी मौर्य साम्राज्य की स्थापना या मौर्य वंश का साम्राज्य है शुरुआत हुई थी किसके द्वारा चंद्रगुप्त मौर्य के द्वारा नंद वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी महापदम नंद के द्वारा महापदम नंद के द्वारा नंद वंश की संस्थापन की गई थी या बोल सकते हो कि नंद वंश का संस्थापक डायरेक्ट जो आपके एग्जाम में पूछा जाता है कि नंद वंश का संस्थापक कौन है तो वो हो जाएगा आपका महापदम नंद हो जाएगा उसके बाद है पाल वंश का संस्थापक तो पाल वंश का संस्थापक कौन हो जाएगा वह हो जाएगा आपका गोपाल हो जाएगा और मुगल वंश का संस्थापक कौन हो जाएगा वह हो जाएगा आपका बाबर हो जाएगा यह सारे के सारे इंपोर्टेंट है सारे के सारे आपके एग्जाम में पूछे जाते हैं मौर्य वंश का चंद्रगुप्त मौर्य नंद वंश का महापदम नंद पाल वंश का गोपाल और मुगल वंश का हो जाएगा आपका बाबर ठीक है 322 कभी-कभी 321 देखो इससे कंफ्यूज नहीं होना ये एसएससी जीडी में पूछा गया क्वेश्चन है 2024 का तो 322 भी लिख दिया है इसने 321 भी लिख दिया गया है क्योंकि अलग-अलग जगह पर थोड़ा अलग-अलग मिलता है ये चलो आगे बढ़ते हैं आगे चलते हैं और सबसे ज्यादा जो इंपॉर्टेंट रहता है और यहां से सबसे ज्यादा क्वेश्चन पूछे जाते हैं वह तो या तो आपके चंद्रगुप्त मौर्य से पूछे जाते हैं या अशोक से अशोक से सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं अशोक के अधिक अं शिलालेख किस भाषा और लिपि में लिखे गए हैं देखि कंफ्यूज नहीं होना भाषा अलग है आपका और लिपि अलग है जैसे हमारी भाषा क्या है हिंदी है और लिपि क्या है देवनागरी है फर्क है ना तो वही चीज है तो यही पूछा गया है कि अशोक के जो अधिकांश शिलालेख है वो किस भाषा में लिखे गए हैं तो यह हो जाएगा आपका यहां पर प्राकृत भाषा हो जाएगी और बराही लिपि हो जाएगी ऑप्शन नंबर बी आपका करेक्ट आंसर हो जाएगा लेकिन एक बात ध्यान रखना अधिकांश शिलालेख है सभी नहीं है सिर्फ दो शिलालेखों को छोड़कर दो जो शिलालेख है उनको छोड़कर सारे के सारे प्राकृतिक भाषा और बराही लिपि में लिखे गए हैं ठीक है तो सर जी जो बाकी दो है व कौन सी लिपि में लिखे गए वह भी आपसे पूछा जा सकता है उसकी लिपि अलग है ठीक है बाकी सभी की ब्राई लिपि है उसकी हो जाएगी आपकी खरोष्ठी लिपि हो जाएगी बाकी के जो दो है उनमें क्या हो जाएगी आपकी खरोष्ठी लिपि एक का तो नाम है आपका साबाज गढी साबाज गड़ी है एक तो आपका ठीक है और एक है आपका मान सेरा ये दो है जिनकी जो लिप है वो क्या है खरोष्ठी है ये याद रख लेना ये आपके दो है ठीक है जी बाकी के सारे के सारे प्राकृतिक भाषा में लिखे गए हैं और ब्रा लिपि में लिखे गए हैं यह भी आपसे कभी-कभी पूछा जा सकता है कि अशोक के कौन से शिलालेख है जो आपकी खरोष्ठी लिपि में लिखे गए हैं तो एक हो जाएगा शाहबाजगढ़ी और मानसरा हो जाएगा ठीक है और कितने शिलालेख है सबसे पहली चीज इंपोर्टेंट है कि अशोक के द्वारा ही भारत में सबसे पहले शिलालेखों की शुरुआत की गई थी जो शिलालेख है उसकी शुरुआत किसके द्वारा की गई थी अशोक के द्वारा की गई थी यह शिलालेख होते क्या है जैसे अपने पहाड़ होते हैं ना तो उसमें बड़ी-बड़ी सिलाए होती हैं बड़ी-बड़ी जो चट्टाने होती हैं उन पर गुदवा जाता है कि उस समय में ताकि जो मिटे ना और जब भी हो तो लोग उसको पढ़ सके जिस तरीके से हम कॉपी पन में लिखते हैं ना वैसे उस समय उस पर लिखा जाता था जो बड़ी-बड़ी च ने होती थी उनको सिलाए बोला जाता था तभी इसको शिलालेख बोला जाता है तो सबसे पहले शुरुआत इसी ने की थी इसके कितने शिलालेख है अशोक के ये भी आपके एग्जाम में आता है तो 14 शिलालेख है इसके द्वारा लिखे गए हैं और जो स्तंभ शिलालेख है स्तंभ लेख है वो उनकी संख्या कितनी है वो है सात याद कर लो ये 14 है और इसके आधे हैं बड़े वाले लंबे वाले यानी कि जो ऐसे लिखे गए हैं उनकी संख्या 14 है जो ऐसे लिखे गए हैं उनकी संख्या कितनी है सात है ठीक है यह भी आप याद रख लेना चलो आगे बढ़ते हैं कि कौन सा मौर्य भारतीय सम्राट अपने शिलालेखों और स्तंभों के लिए प्रसिद्ध है तो यह तो हमने अभी पढ़ा था क्या हो जाएगा आपका अशोक हो जाएगा ठीक है चलो आगे बढ़ते हैं मौर्य साम्राज्य के चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु कौन थे तो आप सभी जानते हो कि मौर्य समाज की स्थापना है वो चंद्रगुप्त मौर्य के द्वारा की गई थी लेकिन इसके गुरु कौन थे यह आपसे पूछा गया है तो इसके गुरु हो जाएंगे आपके कोटिल कौन हो जाएंगे कौटिल्य हो जाएंगे इनका दूसरा नाम ऑप्शंस में आपको दिया जा सकता है एक तो कौटिल्य हो गया एक हो गया आपका चाणक्य और इसी को विष्णु गुप्त के नाम से भी जाना जाता है विष्णु गुप्त के नाम से भी जाना जाता है यह भी बात याद रख लेना क्या हो जाएगा कोटिल चाणक्य या विष्णुगुप्त इसी के द्वारा क्या किया गया था अर्थशास्त्र जो अर्थशास्त्र है अर्थशास्त्र है उसकी रचना है किसके द्वारा की गई थी कोटिल चाणक्य या विष्णुगुप्त के द्वारा की गई थी यह अर्थशास्त्र किससे संबंधित है यह हमें बताती है राज व्यवस्था और राजनीति के बारे में बताती है जो आज के समय की कूटनीति होती है ना आप सभी जानते हो जो नेता वगैरह करते हैं उनके बारे यह बताती है और इसी अर्थशास्त्र में मौर्य काल के बारे में मौर्य साम्राज्य के बारे में काफी चीजें लिखी हुई है ठीक है इतना ही यहां से पूछा जाता है यह सारा मैंने आपको बता दिया है कौटिल्य चाणक्य विष्णुगुप्त इसके द्वारा अर्थशास्त्र की रचना की गई थी जो राजनीति राज व्यवस्था इनसे संबंधित है चलो आगे बढ़ते हैं मौर्य साम्राज्य के सम्राट अशोक खालिस्तान के अ थे किस चीज के अनुयाई थे तो यह हो जाएंगे आपके बौद्ध धर्म के अनुयाई बौद्ध धर्म के अनुयाई क्योंकि इन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था जैन धर्म किसने अपनाया था हमने पढ़ा था चंद्रगुप्त मौर्य ने किसने चंद्रगुप्त मौर्य ने जैन धर्म अपनाया था अपने अंतिम समय में ठीक है और बौद्ध धर्म किसने अपना लिया था अशोक ने अशोक ने क्या किया था अपना लिया था क्यों अपनाया था जो कलिंग का युद्ध हुआ था कलिंग युद्ध अपने राजा बनने के बाद राज्य अभिषेक के आ साल के बाद उसने युद्ध लड़ा था वह क्लिंग का युद्ध था जो कब हुआ था 261 ईसा पूर्व हुआ था कब हुआ था 261 ईसा पूर्व हुआ था क्लिंग का युद्ध इसमें क्या हुआ कि लाखों लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग घायल हो गए जिस को देखकर जो अशोक था सम्राट अशोक उसका दिल पसीज गया और उसने क्या किया युद्ध नीति त्याग दी कि आज के बाद मैं कभी युद्ध नहीं करूंगा और उसने क्या किया बौद्ध धर्म अपना लिया और बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार करने लगा इसलिए बौद्ध धर्म की जो तृतीय संगति है बौद्ध संगति तृतीय जो बौद्ध संगति है वह किसके शासन काल में हुई थी वो आपके अशोक के शासन काल में हुई थी कहां पर हुई थी यह पाटली पुत्र पाटली पुत्र जिसको अभी पटना के नाम से जाना जाता है वहां पर हुई थी यह भी आपको याद रख लेना है बाकी हम बौद्ध धर्म के बारे में बौद्ध धर्म वाले टॉपिक में पढ़ेंगे अच्छे से ठीक है इतना याद रखना अशोक ने बौद्ध धर्म अपनाया था क्यों अपनाया था क्योंकि जो कलिंग का युद्ध हुआ था उसमें लाखों लोग मारे गए थे लाखों लोग घायल हो गए थे जिससे उसका युद्ध करने की जो नीति है उसको त्याग दिया कि मैं अब युद्ध कभी नहीं करूंगा और यह कब हुआ था 261 ईसवी पूर्व हुआ था ठीक है बौद्ध धर्म उसने अपना लिया था और जो भिक्षा दी जाती है वो किसके द्वारा दी गई थी वो दी गई थी उपगुप्ता के द्वारा उपगुप्ता यह भी याद रख लेना उपगुप्ता के द्वारा दी गई थी जो कौन था एक बौद्ध भिक्षु था यह भी इंपोर्टेंट है ठीक है मतलब है जैसे आप आज के समय में बोला जाता है ना कि भगवान का नाम ले लिया गुरु नाम ले लिया ठीक है इस तरीके से वो होता है तो यह किसके द्वारा दी गई थी उपकप के द्वारा दी गई थी तृतीय बौद्ध संगतिया इसी के शासनकाल में हुई थी और कहां पर हुई थीय पाटलीपुत्र पटना में हुई थी यह सारे के सारे इंपॉर्टेंट है चलो य जितने क्वेश्चन मैं आपको यहां पर एक्स्ट्रा बता रहा हूं यह भी आपके एग्जाम्स में पूछे गए हैं या पूछे जा सकते हैं तो इन सभी को अपने को याद करना है ठीक है भारत में मौर्य साम्राज्य की स्थापना है 322 ईसवी पूर्व में हुई थी इसकी राजधानी पाटलीपुत्र थी जिसे अब किस नाम से जाना जाता है तो अभी मैंने आपको बताया था जिसको पटना के नाम से जाना जाता है और पटना य बिहार में है जो पहले पाटली पुत्र ठीक है और किसके द्वारा चंद्रगुप्त मौर्य के द्वारा ही इसको बनाया गया था आगे देखिए कि निम्नलिखित में से किस मौर्य शासक ने बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार का बीड़ा उठाया था देखो दोस्तों मैं एक बात बता रहा हूं जो अपनी तिरंगा सीरीज है यह आपको तिरंगा की शान बनाने वाली है क्योंकि आप फौजी बनोगे पहचान बनोगे तो यहां पर मैं आपको ज्यादा टाइम वेस्ट बिल्कुल भी नहीं आपका करने वाला जो आपके लिए इंपोर्टेंट है वह मैं आपको पढ़ाऊंगा बताऊंगा बाकी मैं नोट्स के रूप में आपको देने वाला हूं और मैक्सिमम क्वेश्चन आपके एग्जाम में वहीं से मिलने वाले हैं इस बात को याद रख लेना ठीक है उससे बाहर कुछ नहीं आएगा और मैं यहां पर हंसी मजाक करके आपका टाइम वेस्ट बिल्कुल भी नहीं करना चाहता जो स्टूडेंट पढ़ने वाले होंगे वह कंटिन्यू पढ़ते रहेंगे मेहनत करते रहेंगे वह सफल हो जाएंगे जिनको नहीं पढ़ना है मौज मस्ती करनी है वह कहीं पर भी जा सकते हैं कहीं से भी पढ़ सकते हैं उनका दिल है उनका मन है उनका जीवन है उनका समय है वह कहीं से भी कुछ भी कर सकता है लेकिन जिनको पढ़ना है और सही चीज पढ़नी है जो एग्जाम में आती है वह हमसे पढ़ते रहना ठीक है देखो और कम से कम मैं आपको बता रहा हूं आप 19 क्वेश्चंस करके आने वाले हो 20 क्वेश्चंस में से जीके में यह बात याद रख लेना ठीक है तो यह देखो क्या है तो बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार का बीड़ा किसने उठाया था यह अशोक ने उठाया था तो जब अशोक ने यह सोचा कि मुझे आप बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार करना है तो उसने देश के कोने कोने प अलग-अलग जगह पे अपने जो धर्म प्रचारक है उनको भेजा तो वह भी आपके एग्जाम्स में आपसे पूछा जा सकता है तो सारे इंपोर्टेंट है वो याद कर लेना यहां पर धर्म प्रचारक का नाम लिखा हुआ है स्थान है कहां पर भेजा गया था यह लिखा हुआ है पहला था मा धर्म रक्षित जिसको कहां पर भेजा गया था महाराष्ट्र ठीक है महाराष्ट्र है पहला है आपका महा धर्म रक्षित जिसको महाराष्ट्र में भेजा गया था दूसरा है आपका महेंद्र एवं संघमित्रा इसको कहां पर भेजा गया था इनको इनको श्रीलंका में भेजा गया था श्रीलंका में है भ्रम के बहुत ज्यादा अनुयाई है पहले भी थे अभी भी रहते हैं ठीक है तो महेंद्र एवं सं को भेजा गया था कहां पर श्रीलंका में तीसरा है आपका महारक्षक है इसको भेजा गया था यमन देश में चौथा है आपका सोना एवं उत्तरा इसको भेजा गया था स्वर्ण भूमि में ठीक है और आपका पांचवा है मन झिम इसको भेजा गया था हिमालय वर्ती देश जो हिमालय वर्ती देश है ना अपने नेपाल वगैरह भूटान वगैरह इस साइड वाले ठीक है वहां पर भेजा गया था चीन के आसपास चीन हो गया भूटान हो गया नेपाल हो गया ठीक है अपना भारत का जो एरिया हो गया वहां पर भेजा गया था तो यह याद कर लेना यह भी आपके एग्जाम्स में पूछे जा सकते हैं ये इंपोर्टेंट है ठीक है और मैं आपके लिए यह टेलीग्राम पर डाल दूंगा तो आप इनको दोबारा से एक बार पढ़ लेना क्योंकि इनको याद करना बहुत जरूरी है और ऐसा नहीं इ कुछ समझा सकता हूं मैं इनको तो आपको याद ही करना पड़ेगा ठीक है याद ही करना पड़ेगा अब मैथ तो है नहीं कि मैं आपको समझा दूं जीके है हम अच्छे से पढ़ेंगे याद करेंगे और अगर आप बोलोगे तो हम ट्रिक से फिर याद करवा देंगे लेकिन वो ट्रिक होगी प्रैक्टिस सेट में करवाएंगे अगर आपको याद नहीं होते तो क्योंकि ट्रिक याद करना बहुत इंपोर्टेंट हो जाता है फिर काफी ट्रिक्स हो जाएंगे जीके में उनको याद करना फिर मुश्किल हो जाएगा ठीक है जी चलो देखो कि निम्नलिखित मौर्य सम्राटों में से किस पीय दस्सी के नाम से जाना जाता है किसे जाना जाता है पीय दस्सी के नाम से तो यह जाना जाता है अशोक को अशोक को पय दशी के नाम से जाना जाता है इसका मतलब क्या होता है इसका मतलब होता है देवताओं का प्रय देवताओं का प्रय इसका मतलब होता है तो यह भी आपसे पूछ जा सकता है आपके एग्जाम में देवताओं का प्रिय जो भगवानों के लिए प्रिय हो प्यारा हो ठीक है क्योंकि इसने धर्म के प्रचार का काम किया था बौद्ध धर्म के प्रचार का काम किया था तो देवताओं का पीय इसको नाम दिया गया इसके नाम ठीक है इसको बोला जाता है कि कौन सा उपनाम दिया गया था तो यह हो जाएगा आपका ठीक है जी चलो आगे बढ़ते हैं कि निम्नलिखित में से किस राजा के शासनकाल में सांची का महान स्तूप बनाया गया था और अभी आगे आने वाले क्वेश्चन और भी इंपोर्टेंट होने वाले हैं जो सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होंगे साची का जो महान स्तूप है व किसके शासनकाल में बना था तो यह अशोक के शासनकाल में बना था जब उसने कलिंग का युद्ध जीता था कलिंग युद्ध की विजय के अवसर पर इसको बनाया गया था ठीक है तो अशोक के कहां पर है यह यह आपका है राय सेन मध्य प्रदेश में है मध्य प्रदेश जिसको आप एमपी बोल सकते हो वहां पर है ये ठीक है सांच का स्तूप है अशोक के द्वारा बनाया गया था कलिंग युद्ध विजय में और कलिंग का युद्ध कब हुआ था 261 ईसवी पूर्व हुआ था ये ठीक है तो यह भी अपने को याद रख लेना है सांची का स्तूप और इससे रिलेटेड एक क्वेश्चन और है कि जो सांची का स्तूप है उसको जो आपका विश्व ध्र में कब शामिल किया गया था यूनेस्को के द्वारा तो वह हो जाएगा 1989 में ठीक है सन 1989 में इसको शामिल किया गया था शवर के रूप में यस्को के द्वारा यह भी इंपोर्टेंट है एग्जाम में आया हुआ क्वेश्चन है मौर्या शासक अशोक की मृत्यु कब हुई थी अगर आपने इतना मैंने पढ़ाया है उसको याद करने की कोशिश की होगी तो आपको यह क्वेश्चन पता होगा मैंने सभी का आराम से आपको समझाया था कि भाई सबसे पहले दोबारा से रिवीजन करवा देता हूं क्योंकि जितना हम रिवीजन करेंगे जो हार्ड चीजें होती है उनका जितना रिवीजन करेंगे याद हो जाएगा कि 322 से लेकर 298 तक ईसा पूर्व तक किसका शासन था काल था वह था आपका चंद्रगुप्त मोर्य का उसके बाद 298 से लेकर 273 तक किसने शासन किया था वह किया था बिंदुसार ने उसके बाद 273 से लेकर 232 तक किसने शासन किया था वह किया था आपका अशोक ने तो क्या हो जाएगा 232 में जब उसकी मृत्यु हो गई उसके बाद उसका शासन समाप्त हो गया तो क्या हो जाएगा 232 ईवी पूर्व या ईसा पूर्व आप इसको बोल सकते हो समझ में आ गया और यह शासक कब बना था राज्य अभिषेक कब किया गया था इसको 269 में यह भी याद रख लेना 269 में ठीक है जी तो ऐसे याद करते हैं किसी का भी पूछे आंकड़े ना ऐसे याद होते हैं बारबार रिपीट करो बारबार रिवीजन करो आराम से याद हो जाएंगे मैंने कम से कम तीन तीन चार चार बार आपको बता दिया है अब तो आपको याद हो ही जाने चाहिए मौर्य साम्राज्य के किस सम्राट ने युद्ध जीतने के बाद विजय का त्याग कर दिया था तो किसने कर दिया था भाई यह तो आपको पता ही है अशोक ने कर दिया था ठी वह जीत गया था तो उसने त्याग कर दिया कि मैंने युद्ध अब छोड़ देता हूं सब कुछ उसने त्याग दिया था तो यह आपका अशोक हो जाएगा चलो यह इंपॉर्टेंट है आपका कि निम्नलिखित यूनानी शासकों में से किसने मैगनीज को चंद्र मौर्य के दरबार में भेजा था तो किसने भेजा था तो यह हो जाएगा आपका शल कस निकेटर ने भेजा था किसको भेजा था मेगस्थनीज को किसके शासनकाल में या किसके दरबार में यह भी क्वेश्चन आता है कि मेगस्थनीज है वह किसके दरबार में आया था मेगस्थनीज है वह किसके शासन काल में आया था तो वोह हो जाएगा आपका चंद्रगुप्त मौर्य और जो मैगनीज है इसने एक पुस्तक लिखी थी जो इंपोर्टेंट है इंडिका नामक पुस्तक लिखी थी जिसमें मौर्य काल के बारे में लिखा हुआ है मौर्य साम्राज्य के बारे में लिखा हुआ है ठीक है तो इंडिका उसका नाम हो जाएगा और यह लुकस था जो इसका ससुर था उसने भेजा था अगला क्वेश्चन है कि निम्नलिखित में से कौन सा मौर्य कालीन शिलालेख वर्तमान में भारत में स्थित नहीं है देखो ये क्वेश्चन आया है मैंने आपको बताया था कि कितने शिलालेख है 14 शिलालेख है उसके बाद साथ व आपने स्तंभ शिलालेख है तो इन सभी को आपको याद करना है कि कौन सा कहां-कहां पर है ठीक है और उसके लिए आपको मैं आगे नोट्स प्रोवाइड करवाऊं क्वेश्चन है और आपके जो शिलालेख से है ना एसएससी जीडी में यह एक ही क्वेश्चन पूछा गया है और अभी 2024 में ही पूछा गया है तो इसका मतलब एक बात समझा करो कुछ अंडरस्टैंडिंग होती है क्या होती है कि अभी एक क्वे आया है शुरुआत हो गई है इससे पहले नहीं आया था ना 2019 में आया ना 202021 में आया ना 22 में आया ठीक है लेकिन अब आया है तो इसका मतलब आगे इससे ज्यादा और बढ़ेगा तो आपको यह सारे के सारे याद करने हैं तो पहले इसको करते हैं कि निम्नलिखित में से कौन सा मौर्यकालीन शिलालेख है वर्तमान में भारत में स्थित नहीं है यह है आपका कलसी जो कलसी शिलालेख है यह कहां पर है यह है आपका उत्तराखंड में उत्तराखंड और उत्तराखंड में भी कहां पर है यह भी पूछ ले तो देहरादून में हो जाएगा कहां पर है देहरादून में स्थित है ये कौन सा है कलसी उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है उसके बाद है आपका गिरनार गिरनार कहां पर है यह है जूनागढ़ में कहां पर है जूनागढ़ और जूनागढ़ कहां पर हो जाएगा आपका गुजरात में जूनागढ़ गुजरात में स्थित है उसके बाद है आपका मस्की है तो यह है आपका रायचूर ठीक है रायचूर और रायचूर कहां पर है यह आपका कर्नाटक में ठीक है और यह तीनों के तीनों इंपॉर्टेंट है बार-बार रिपीट आपके एग्जाम में होते हैं इस बात को याद रख लेना और यह चौथा भी इंपॉर्टेंट है भाई यह भी बार-बार रिपीट होता है वैसे तो क्लियर हो ही गया होगा क्योंकि तीनों के तीनों क्या है कहां पर है भारत में है तो कौन सा भारत में नहीं है ये हमसे पूछा है तो तो ये हो जाएगा तो अब ये कहां पर स्थित है ये है आपका अफगानिस्तान में कहां पर स्थित है अफगानिस्तान में है भाई ठीक है कहां पर हो जाएगा अफगानिस्तान में हो जाएगा बाकी सारे के सारे आपको क्या करने हैं नोट्स में पढ़ने है तो दोस्तों ये जो आपके मौर्य काल था मौर्य साम्राज था उससे रिलेटेड क्वेश्चंस जो आपके एसएससी जीडी में पूछे जाते हैं या पूछे जा सकते हैं वो सारे के सारे मैंने करवा दिए हैं सिर्फ इनको छोड़कर क्योंकि इनको आपको याद करना है और यह कहां पर मिलेंगे आपको ठीक है यह आपको कहां पर मिलेंगे मैं आपको आगे बताऊंगा एक य इंपोर्टेंट क्वेन और रह गया आपका इंपोर्टेंट क्वेश्चन और है अपना इसको करते हैं एक बार यह क्वेश्चन और रह गया एक कि प्रसिद्ध पुस्तक अर्थशास्त्र हमें बताती है कि मौर्य काल के दौरान उत्तर पश्चिम कमलो और खालिस्तान अपने सोने और कीमती पथरों के लिए महत्त्वपूर्ण था देखो यह अलग-अलग तरीके से क्वेश्चन पूछा जाता है ऐसे क्वेश्चन पूछा जाएगा कि मौर्य काल में जो उत्तर पश्चिम है वह किसके लिए प्रसिद्ध था तो यह क्वेश्चन याद कर लो कमलों के लिए जो कंबल होते हैं ना हम सर्दियों में यूज करते हैं उसके लिए प्रसिद्ध है याद करने का तरीका क्या से है कि कंफ्यूज ना हो उत्तर पश्चिम एरिया कौन सा हो गया यह अपना मैप का इस साइड वाला एरिया हो गया यह वाला एरिया यह वाला एरिया जिसमें अपना दिल्ली हो गया हरियाणा हो गया राजस्थान हो गया यह वाला एरिया आता है ठीक है तो इस वाले एरिया में सर्दी सबसे ज्यादा कहां पर पड़ती है आपने सुना है ना कि दिल्ली की ठंड खतरनाक होती है तो यह यहां पर है और ठंड में क्या पहनते हैं क्या ओड़ते हैं कंबल तो यह याद कर लो ऐसे उत्तर पश्चिम में क्या हो जाएगा कमलों के लिए प्रसिद्ध था दूसरा क्या है सोने और कीमती पत्थरों के लिए अब देखो कुछ स्टूडेंट के दिमाग में यह चीज आई होगी अगर वह राजस्थान से हैं कि राजस्थान में औरतें हैं काफी सोना पहनती हैं और जो पत्थर है वो भी काफी अच्छा है वो राजस्थान में निकलता है लेकिन जो सोना है ना सबसे ज्यादा बिकता है जहां पर औरतें सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं अगर आपने साउथ की मूवी देखी होगी और उनके शादी वगैरह देखते होगे तो इतना इतना सोना वो पहन के रखती हैं ठीक है तो वहां पर ज्यादा होता है तो साउथ में होता है तो साउथ से कौन सा हो जाएगा आपका दक्षिण भारत दक्षिण भारत में ठीक है याद कर लेना उत्तर पश्चिम पूछेगा कमलों के लिए प्रसिद्ध था कमल है उसके लिए और सोना और कीमती फतर है वो दक्षिण भारत प्रसिद्ध था उसके लिए ये इंपोर्टेंट क्वेश्चन है 2024 में ही पूछा गया है अभी यह आ गया तो इस बार यह आ सकता है ऐसे याद करना है अने को ठीक है जी तो अब हमारे यहां पर क्वेश्चंस है वो समाप्त होते हैं कैसा लगा यह लाइक जरूर कर देना कमेंट करके बता देना आपको कैसा लगा है ठीक है अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना और जो भी स्टूडेंट चैनल पर नया आया है एसएससी जीडी के लिए बेहतरीन जीके बेहतरीन क्वेश्चंस और अच्छे से तैयारी करना चाहता है तो चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को जरूर प्रेस कर लेना अब जो इंपोर्टेंट बात है उसके ऊपर आते हैं कि जो आपके पीडीएफ नोट्स है वह कहां पर मिलेंगे वह अपने टेलीग्राम चैनल पर मिलने वाले हैं ा चैनल पे जैसे ही अपनी क्लास खत्म होगी उसके आधे घंटे के बाद यानी 11 बजे अपनी क्लास होती है तो 11:3 बजे आपको टे ग्रा पे है जो अपने पीडीएफ नोट्स हैं वो आपको मिल जाएंगे जो इसमें भी क्वेश्चंस को छूट गया है ना वो सारा का सारा वहां पर आपको पीडीएफ के रूप में मिलेगा हैंड रिटन लिखे हुए हैं बहुत अच्छे से लिखे हुए ठीक है तो उसमें आपको जो सबसे ज्यादा फोकस करना है ना वो ये सारे याद करने में करना है कि सारे के सारे शिलालेख आपको याद करने है कि कौन सा शिलालेख है वो कहां पर है ठीक है टेलीग्राम का लिंक है आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा और जिनका डिस्क्रिप्शन से ओपन ना हो वो सर्च कर लेना एसएससी जीडी किंग तो वहां पर आपको मिल जाएगा ठीक है समझ में आ गया और कमेंट जरूर कर देना कि कैसी लगी क्लास इससे हमें मोटिवेशन मिलेगा अगली क्लास और बेहतरीन करवाने के लिए ठीक है जी पहली क्लास थी क्या इंप्रूवमेंट होना चाहिए कोई भी आपका सजेशन हो तो कमेंट करके जरूर बता देना थैंक यू