हेलो एवरीवन दिस इज शोएबा अफताब ट 2020 ऑल इंडिया रैंक व आज का जो वीडियो होने वाला है उसमें मैं आपको बताऊंगा वन ईयर का एक कंप्लीट प्लान जिसको अगर आप ढंग से फॉलो करते हैं तो आप आराम से जो है 700 प्लस तक का जो स्कोर है वो भी आप टारगेट कर सकते हैं ठीक है देखो यार इस बार का जो नीट 2024 का एग्जाम रहा उस पे 700 प्लस जो है काफी स्टूडेंट स्कोर कर रहे हैं अब तक जितने भी न्यूज़ रिपोर्ट्स आई हैं एंड इनफैक्ट कहीं-कहीं से तो ये भी सुनने को आ रहा है कि मोर देन अगर हम सारे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के क्लेम को मान लेते हैं तो मोर दन 10 प्लस ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो कि 720 आउट ऑफ़ से 20 स्कोर कर रहे हैं तो इसका मतलब आप समझ जाओ कि 620 या 630 वाला भी जो स्कोर है जो आपको एक एआई क्यू के थ्रू ऑल इंडिया कोटा के थ्रू एक गारंटीड गवर्नमेंट सीट दिलाता था पहले अब वो भी एक सेफ स्कोर नहीं रह गया है तो इस वजह से यार हमें बहुत मेहनत करनी है इस साल वन ईयर का अगर आप पूरा प्लान फॉलो करते हैं तो आपको टारगेट एकदम 700 प्लस ही लेके चलना है कि आपको एक अच्छा रैंक मिले आपको एक अच्छा मेडिकल कॉलेज मिले और आप जो है टॉप 1000 या टॉप 500 रैंक के भी ऊपर जो है टारगेट कर सको चलो यार अब आगे स्टार्ट करते हैं कि करना क्या है कैसे करना है मेरे से अगर पूछा जाता है कि आप एक वर्ड बता दो जिसकी वजह से मैं जिसको मैं पूरा फॉलो करके एक साल बहुत अच्छा स्कोर कर सकूं या या बढ़िया परफॉर्म कर सकूं तो वो वर्ड है यार कंसिस्टेंसी कंसिस्टेंसी आपको हमेशा जो है बाकी सबसे अलग रखेगा चाहे वो कितना ही इंटेलिजेंट क्यों ना हो चाहे वो कितना ही नॉलेज कितना रखता हो बट सबसे इंपॉर्टेंट यहां पे कंसिस्टेंसी आपका आईक्यू मैटर नहीं करेगा आपने कितना ज्यादा कहां-कहां से दूर दराज के सोर्सेस से पढ़ लिया कितने अलग-अलग सोर्सेस से पढ़ लिया कुछ भी मैटर नहीं करेगा कंसिस्टेंटली अगर आप छ घंटे अपने कोचिंग को फॉलो करते हैं और 6 घंटे की सेल्फ स्टडी को फॉलो करते हैं तो वो आप आराम से अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं इसमें स्टूडेंट्स हमेशा कंफ्यूज होते हैं कि कितना पढ़े क्या आठ घंटा पढ़े नौ पढ़े 10 घंटा पढ़े तो मैं सिंपल सी बात कहता हूं कि अगर आप छ घंटे कोचिंग में ध्यान से पढ़ रहे हैं जो भी आपके टीचर आपको पढ़ा रहे हैं वो आप सुन रहे हैं ढंग से नोट्स बना रहे हैं और ढंग से क्वेश्चन प्रैक्टिस उसी टाइम पे जब आपके टीचर करवा रहे हैं तो आप उसको भी फॉलो कर रहे हैं उसके बाद आपको 6 घंटे की ही सेल्फ स्टडी की रिक्वायरमेंट है उससे ज्यादा कोई एक्स्ट्रा रिक्वायरमेंट नहीं है वीकेंड्स वगैरह पे अगर आपकी कोचिंग नहीं है तब आप थोड़ा सा स्टडी आर् जो है ज्यादा दे सकते हैं आठ या 9 घंटे या 10 घंटे तक भी ट्राई कर सकते हैं अगर कोचिंग नहीं हो बट कोचिंग छ घंटे करने के बाद सेल्फ स्टडी छ घंटे ही हो पाती है ऑप्टिमम पे ठीक है चलो यार नेक्स्ट पॉइंट पे आते हैं जैसे कि फिजिक्स केमिस्ट्री बायो की मैं आपको सब्जेक्ट वाइज भी बता देता हूं कि आपको पढ़ना क्या-क्या है रिसोर्सेस क्या यूज़ करना है तो तीनों में मैंने एनसीआरटी लिख दिया है क्यों क्योंकि यार फिजिक्स के एनसीआरटी से इस साल बहुत सारे एआर क्वेश्चन आए स्टेटमेंट वाले क्वेश्चन आए फिर जो होता है ना कि यार मैच द फॉलोइंग टाइप क्वेश्चन तो इस टाइप के क्वेश्चन आप फिजिक्स में भी आने लग ग हैं एनसीआरटी से उठाए हुए क्वेश्चन थोरेट्स लिए फिजिक्स की एनसीआरटी इंपॉर्टेंट है केमिस्ट्री की एनसीआरटी तो हम बोलते ही थे वो तो मेरे टाइम सेही बोला जा रहा था कि केमिस्ट्री की एनसीआरटी पढ़ लो और बायो में तो खैर आता ही एनसीआरटी है तो फिजिक्स में क्या-क्या करना है एनसीआरटी और क्लास लेक्चर अच्छे से सुनो क्योंकि बहुत कुछ सीखने को मिलता है कांसेप्ट सारे वहीं से क्लियर होते हैं क्लास लेक्चर सुनना क्लास नोट्स पढ़ लेना फिर आपको जो डीपीपी डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम मिलता है वो करना है और मॉड्यूल या पीवा क्यू आप आराम से कर सकते हैं केमिस्ट्री के लिए क्या करना है केमिस्ट्री के लिए भी सेम क्लास लेक्चर करने क्लास नोट्स करने हैं और मॉड्यूल फॉर क्वेश्चन प्रैक्टिस बायो में क्या करना है एनसीआरटी प्लस एनसीआरटी बेस्ड क्वेश्चंस बस इतना ही काफी है आगे मॉक टेस्ट प्रैक्टिस के भी बारे में बताऊंगा लेकिन मॉक टेस्ट प्रैक्टिस से मुझे एक चीज़ याद आ रहा है अगर आपको याद हो नीट 2024 से पहले जो भी स्टूडेंट्स मेरे को फॉलो कर रहे थे मैंने उनको एक टेस्ट सीरीज सजेस्ट की थी मेमो नीट की तरफ से ऑल इन वन ब्रह्मास्त्र टेस्ट सीरीज़ तो यार उस टेस्ट सीरीज में क्या खास बात थी ऐसी तो देखो यार ट 2024 जो अभी कंक्लूजन एक प्रॉपर एनालिसिस करके एक शीट निकाली एक प्रूफ निकाला है इसमें बायो में अगर आप देखोगे तो कितने क्वेश्चन कवर्ड थे सेक्शन ए में 35 में से 29 क्वेश्चन बॉटनी में जूलॉजी में अगर आप देखोगे तो 35 और 35 क्वेश्चन सेक्शन ए में कवर्ड थे और सेक्शन बी में 12 आउट ऑफ 15 तो इस टाइप से केमिस्ट्री का भी है और फिजिक्स का भी है तो बेसिकली बायो में अराउंड 336 मार्क्स आउट ऑफ़ 360 कवर हो रहा है केमिस्ट्री में 168 आउट ऑफ 180 कवर हो रहा है और फिजिक्स में 176 आउट ऑफ़ 180 यानी कि टोटल सिक्स 80 आफ 720 सिर्फ और सिर्फ इस टाइप से कवर हो रहा है कैसे यहां पे पूरा प्रूफ रिलीज किया पूरा डॉक्यूमेंट रिलीज किया जिसमें अलग-अलग क्वेश्चंस के भी प्रूफ हैं बट एक क्वेश्चन का मैं दिखा देता हूं जैसे अगर आपको याद हो तो इस साल के नीट में क्वेश्चन आया था टाइटली वन 100 टन कॉइल ऑफ रेडियस 10 सेंटीमीटर कैरीज करंट 7 एंपियर वाला जो क्वेश्चन है तो ये वाला जो है एगजैक्टली सिमिलर है ब्रह्मास्त्र फुल लें टेस्ट एफएल t का मतलब फुल लें टेस्ट के जैसे कि वन फर और फोर में अलग-अलग क्वेश्चन के जैसे वन वाले फुल लें टेस्ट में 24 नंबर क्वेश्चन देखोगे तो एगजैक्टली वैसा क्वेश्चन है फिर यहां पे फुल लेंड टेस्ट सीरीज के फोर वाले यानी कि फोर्थ टेस्ट में देखोगे तो 25th क्वेश्चन 42 क्वेश्चन में भी एग्जैक्ट वैसा क्वेश्चन आ रखा है यानी कि अगर आप ढंग से प्रैक्टिस करके जाते हैं टेस्ट सीरीज तो आप ये क्वेश्चन आराम से सही कर रहे होते तो ये पूरा प्रूफ डॉक्यूमेंट मैं नीचे डाल दूंगा आप देख सकते हो बाकी अगर मैं इसके खास फीचर्स के बारे में आपको बताऊं तो 25 एस्परेंस के लिए उन्होंने रिलीज किया है मेमो नीट ब्रह्मास्त्र टेस्ट सीरीज 2025 जिसमें 26 पार्ट टेस्ट 10 फुल टेस्ट जो कि 26 मई से ही स्टार्ट हो रहा है तो आप इसमें एनरोल कर सकते हैं 36 एग्जैक्ट नीट लेवल पे टेस्ट मिलेगा आपको यानी कि डिफिकल्टी लेवल ऑलमोस्ट बराबर लेवल पे और आंसर की है व डिटेल एक्सप्लेनेशन 100% एनसीआरटी बेस्ड है प्रॉपर एनालिसिस मिलेगा 11 12 एक साथ साइमल नसली कवर हो रहे होंगे और आपको एक हैबिट बनेगी जिसमें आप 11थ और 12th को एक साथ कवर कर रहे हो क्योंकि आपके पास सिर्फ एक ही साल का टाइम है आप 2 साल का टाइम नहीं है ठीक है चलो फिर आगे देखो मिस्टेक बुक सेक्शन होता है जिसमें आपको रंगली टेंटेड क्वेश्चन का जो है सेक्शन मिल जाएगा जिसमें आपको कस्टमाइज डीपीपी मिलेगी मैं आपको वो दिखाता हूं जैसे आपको आपने एक पार्ट टेस्ट दिया पार्ट टेस्ट देने के बाद आपको एनालिसिस मिलेगी जहां पे आप वीक है वीक के बाद उसमें वो मिस्टेक बुक में चला जाएगा मिस्टेक बुक के बेसिस पे आपको एक डीपीपी मिलेगी जिससे आप मिस्टेक्स को करेक्ट कर पाओगे वो टॉपिक सब टॉपिक को सही कर पाओगे फिर आप क्यूमि टेस्ट दोगे और अपना स्कोर को जो है इंप्रूव कर पाओगे अब देखो यार ये पार्ट टेस्ट और कूमेट टेस्ट किस तरीके से डिस्ट्रीब्यूटर है बेसिकली जो टेस्ट सीरीज है जैसे ये स्टार्ट हो रहा है मान लेते हैं हम लोग यहां पे 26 म से ठीक है तो 26 मई को जो पहला टेस्ट हो रहा है उसमें बेसिक्स कवर्ड एकदम 11थ के जो बेसिक चैप्टर हो गए जो स्टार्टिंग के चैप्टर है जैसे यू एनडी हो गया बेसिक कांसेप्ट ऑफ एंड बेसिक मैथ्स हो गया फिर केमिस्ट्री में बेसिक कांसेप्ट ऑफ केमिस्ट्री आ गया बायो में लिविंग वर्ल्ड बायोलॉजिकल क्लासिफिकेशन तो ये पार्ट टेस्ट है यानी कि कुछ-कुछ चैप्टर्स में कवर्ड है उसके बाद छ दिन का आपको ब्रेक मिलता है और अगला टेस्ट है उसके बाद फिर 13 डेज का ब्रेक है फिर अगला टेस्ट है तो इस टाइप से कहीं-कहीं पे आपको सिक्स डेज के ब्रेक है और फिर 13 डेज के ब्रेक है 13 डेज के ब्रेक कब है जब यहां पे अगर आप देखोगे तो जो कंबाइंड टेस्ट होते हैं उसमें आपको यहां पे 13 डेज का ब्रेक मिलता है कंबाइंड टेस्ट में क्या है कंबाइंड टेस्ट में से कि पार्ट वन और पार्ट टू यानी कि जिसमें दो पार्ट सिलेबस के कंबाइंड सिलेबस का टेस्ट होगा तो यहां पे पहले दो टेस्ट का जो कंबाइंड सिलेबस हो गया वो थर्ड में आ रहा है और फिर मान लो फोर्थ और फिफ्थ उसके बाद सिक्स्थ में वन से लेकर के यानी कि वन टू 3 4 5 सबका सिलेबस मिला के सिक्स्थ वाले में आ रहा है जिसमें फिर से यहां पे आपके पास 13 डेज का गैप है ठीक है तो इस टाइप से यहां पे उन्होंने थोड़ा एनालिसिस भी दिया है कि कौन सा बेसिक चैप्टर कवर कर रहा है कौन सा गुड वेटेज वाले चैप्टर को कवर कर रहा है प्लस बेसिक्स को भी कवर कर रहा है तो इस टाइप से एनालिसिस वगैरह ढंग से दे रखा है इन्होंने और सारे चैप्टर्स को भी ढंग से कवर किया गया है सो यार इस चीज को आप चेक आउट कर सकते हैं लिंक्स मैं सारे नीचे डिस्क्रिप्शन पे डाल दूंगा और इसके फीचर्स वगैरह भी आप सब कुछ देख लेना तो यार आप मेरा कोड भी यूज कर सकते हैं सोप 300 मेरा कोड होता है आपको यहां पे एडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा अब यार वापस आते हैं वीडियो पे बाकी मॉक टेस्ट में बहुत बड़ा सवाल आता है कि टेस्ट फ्रीक्वेंसी क्या रखे तो टेस्ट फ्रीक्वेंसी या तो आप टेस्ट सीरीज के बेसिस पे रख सकते हैं या फिर आपके कोचिंग में जो टेस्ट फ्रीक्वेंसी है अब उस टेस्ट के लिए कैसे प्रिपेयर करना है मैं आगे वो भी बताऊंगा तो चलो यार 6 घंटे की स्प्लिट पे पहले सि थोड़ा सा डिस्कशन कर लेते हैं कि जो छ घंटे सेल्फ स्टडी है वो हमें किस तरीके से डिवाइड करनी है तो सिंपल सी स्ट्रेटेजी है यार जैसे कि मेरा टाइम पे मैं क्या करता था 2:00 बजे से लेकर के 8:00 बजे तक मेरी कोचिंग की टाइम होती थी उसके बाद हमें रात को क्या करना है 10 से 12 जैसे कि मेरे टाइम पे मैं क्या करता था 10 से 12 जो है मैं क्लास में जो भी पढ़ाया गया 2 से लेकर 8:00 बजे तक जो भी क्लास में मुझे पढ़ाया गया मैंने पहले तो बहुत ध्यान से सुन रखा है तो मुझे मैक्सिमम चीजें तो काइंड ऑफ याद है बट वैसा याद नहीं है क्योंकि बिना रिवीजन के पहली बार पढ़ना ना पढ़ने के बराबर होता है तो वो जो दो घंटे हैं उसमें मैंने ढंग से 6 घंटे की पढ़ाई को फिर से रिवाइज कर लिया तो ये आपको 2 घंटे के अंदर-अंदर जो क्लास वर्क है उस दिन का 6 घंटे क्लास में पढ़ाया गया वो आपको कर लेना है डीपीपी भी कर लेने है और क्लास नोट्स भी एक बार रिवाइज कर लेना है मैक्सिमम से मैक्सिमम यार 6 घंटे का पढ़ाया हुआ कंटेंट क्लास नोट्स में अगर वो आता है तो वो 810 पेज या मतलब उसके अंदर ही आ जाता है तो 810 पेज अगर आपको पढ़ने है तो एक से ढ़ घंटे का टाइम लेता है और डीपीपी प्रैक्टिस करने में एक घंटा और मान लो ठीक है क्योंकि ज्यादा प्रॉब्लम तो होगी नहीं एक दिन में पढ़ाया हुआ बहुत ज्यादा डीपीपी या बहुत ज्यादा क्वेश्चन तो होंगे नहीं चलो नेक्स्ट पार्ट पे आते हैं बाकी के चार घंटे क्या करने हैं बाकी के चार घंटे को आप स्प्लिट करो दो घंटे आप बैकलॉग्स को दे दो या फिर वीक चैप्टर को अगर आप जैसे अभी ज स्टार्ट करोगे अपना कोर्स तो अभी बहुत ज्यादा बैकलॉग नहीं होंगे तो आप रिवीजन पे फोकस कर सकते हो तो अगर आप 11th रिवाइज करना चाहते हो 12थ के स्टूडेंट हो तो आप उसमें 11th रिवाइज कर सकते हो मैंने क्या किया था मेरे को पता था मेरे 11थ में कौन से वीक एरियाज हैं तो मेरे को पता था कि मेरे 11थ की फिजिकल केमिस्ट्री वीक है तो मैं फिजिकल केमिस्ट्री की अलग से प्रैक्टिस करता था इस टाइम पे तो 11थ के वीकनेसेस को दूर करो दो घंटा उसमें दो और बाकी के दो घंटे आप बैकलॉग हो गया या फिर कोई वीक चैप्टर हो गया फिर कोई और रिवीजन करना हो गया 12थ का ही कोई चैप्टर रिवीजन करना हो उसको आप रिवाइज करने में लगा सकते हो चलो अब आगे आते हैं क्या टेक्निक पे आई नो बहुत सारे ऐसे यूट्यूब हैं जो ऐसा प्लान देते हैं कि दो महीने आपको बायो करनी है अगले दो महीने आपको फिजिक्स करनी है या अगले दो महीने आपको केमिस्ट्री करनी है मैं उस प्लान को इतना फीजिबल नहीं मानता हूं यार मेरा सजेशन थोड़ा सा अलग है ऑफकोर्स आपको जो सही लगे आप उसको अपना सकते हो बट मेरे हिसाब से आपको फिजिक्स केमिस्ट्री बायो तीनों मोस्टली साथ में ही पढ़नी चाहिए ऐसा नहीं करना है कि यार दो महीने सिर्फ और सिर्फ बायो पढ़ रहे हैं फिर अगले दो या तीन महीने के स्टडी स्लॉट में केमिस्ट्री पढ़ रहे हैं तो मेरे हिसाब से क्या सजेशन रहता है कि आप कोई भी दो सब्जेक्ट को एक दिन में पढ़ सकते हो एक दिन में यार आई बिलीव तीनों सब्जेक्ट पढ़ पाना थोड़ा सा मुश्किल है तो इस वजह से इस तरीके स्प्लिट करो एक दिन फिजिक्स केमिस्ट्री पढ़ लो एक दिन केमिस्ट्री बायो पढ़ लो एक दिन बायोफिजिक्स पढ़ लो ठीक है तो इस टाइप से आप स्प्लिट कर सकते हो अल्टरनेट अल्टरनेट कर करके और स्टडी टेक्निक में आर कुछ लोग पोमोडोरो बोलते हैं कि 55 मिनट्स पढ़ो 5 मिनट ब्रेक लो 6 घंटे को आप इस टाइप से कर सकते हो बट मेरे हिसाब से जितनी लंबी सेटिंग बना पाओ 2 घंटे तक की तो एटलीस्ट होनी चाहिए ठीक है क्योंकि यार नीट एग्जाम में आपको 3 घंटे 20 मिनट फुल कंसंट्रेशन के साथ बैठना होता है तो इस वजह से दो घंटे की एटलीस्ट आप ट्राई करो कि 2 घंटा बैठो पढ़ने फिर आप ब्रेक लो अब वो ब्रेक थोड़ा सा लंबा ड्यूरेशन का ले सकते हो 5 मिनट पड जैसे लेने की जरूरत नहीं है उसमें आप 10 15 मिनट या 20 मिनट तक का भी ब्रेक ले सकते हो ठीक है चलो नेक्स्ट पार्ट पे आते हैं कि डेज को कैसे स्प्लिट करें तो लेट्स से हमारे जो टेस्ट फ्रीक्वेंसी है वो हर 14 डेज में टेस्ट आता है ठीक है तो हर 14 डेज में अगर टेस्ट आता है यानी कि 13 डेज का गैप है तो उसको कैसे स्प्लिट करें उसको ऐसे करना है कि यार टेस्ट के जस्ट कुछ दिन पहले मैं थोड़ा उल्टा चल रहा हूं यहां पे टेस्ट के जस्ट कुछ दिन पहले टेस्ट के चार दिन पहले यानी कि डे 10 से लेकर डे 13 तक यहां पे वन से लेकर 14 तक मैंने डे बनाए हैं तो डे 10 से लेके 13 तक चार दिन हमें जो पूरा का पूरा जो हमारा 6 घंटा है वो पूरा का पूरा 6 घंटे हमें मॉक टेस्ट के सिलेबस प्रिपरेशन पे ही दे देना है ठीक है मॉक टेस्ट सिलेबस को ही पढ़ना है पूरे के पूरे छ घंटे क्यों क्योंकि यार अगर आप मॉक टेस्ट के लिए ढंग से प्रिपेयर नहीं करोगे अगर आप क्लास वर्क कर रहे होगे इस टाइम पे या फिर बैकलॉग कर रहे होगे तो आपको मॉक टेस्ट इतना अच्छा नहीं जाएगा जो कि आपके लिए खराब इसलिए है क्योंकि कहीं ना कहीं मॉक टेस्ट के मार्क्स से आपका कॉन्फिडेंस डिसाइड होता है अगर आपके मॉक टेस्ट में अच्छे नंबर आ रहे हैं तो आपका कॉन्फिडेंस हाई रहता है आप मोटिवेटेड रहते हो और अच्छा परफॉर्म कर रहे होते हो इसके बीच में बाकी जितने भी दिन हैं यार वो 2 प् 2 प् टू वाला स्प्लिट जरूर फॉलो कर सकते हो दो घंटे क्लास वर्क दो घंटे रिवीजन दो घंटे बैकलॉग या वीक टॉपिक और बाकी जो स्टार्टिंग के थ्री डेज होंगे स्टार्टिंग के थ्री डेज मतलब मैं यहां पे बोल रहा हूं कि मॉक टेस्ट दे दिया अब इसके बाद जो स्टार्ट हो रहे हैं थ्री डेज उसमें आपको क्या करना है देखो ये चार दिन आपने पूरे के पूरे टाइम अपने मॉक टेस्ट को दिया है छछ घंटे आपने मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कि है मॉक टेस्ट के बेसिस पे मॉक टेस्ट सिलेबस को ही पढ़ा है तो अगर आपने मॉकटेस्ट सिलेबस पढ़ाया तो आपका करंट तो छूट गया होगा तो करंट वाला पोर्शन जो है वो हमें स्टार्टिंग के तीन दिन में कवर करना है क्योंकि ये जो चार दिन का करंट पोर्शन था 4 दिन का जो क्लास वर्क है वो अब बैकलॉग बन चुका है तो चार दिन का बैकलॉग हमें फिर ये स्टार्टिंग के तीन दिन में करने है तो स्टार्टिंग तीन दिन वाले जो 6 घंटे हैं वो पूरे के पूरे किसमें चले जाएंगे हमारे बैकलॉग ऑफ फोर डेज तो ये जो लास्ट के 10 11 12 13 डे वाला बैकलॉग था ये आप फिर मॉक टेस्ट के बाद वाले न्यू साइकिल जो स्टार्ट होगी उसके पहले तीन दिन में आप बैक लॉक को कंप्लीट कर रहे होगे उसमें फिर से दो घंटा आप क्लास वर्क को दे दो बाकी के 4 घंटे आप बैकलॉग कंप्लीट करने पे लगा लो ठीक है सो यार दैट्ची वो फॉलो कर लिया केमिस्ट्री में जो बोला वो फॉलो कर लिया बायो में जो बोला फॉलो कर लिया तो आप बहुत अच्छा स्कोर कर सकते हो सो दैट्ची वीडियो किस टॉपिक पे चाहिए और हां सब्सक्राइब करना मत भूलना मेरे चैनल को मिलते हैं अगले वीडियो में तब तक के लिए बाय बाय