Transcript for:
5 Key Skills for Business Success

अगर अपना बिजनेस कर रहे हो कहीं पे जॉब कर रहे हो फ्रीलांसिंग कर रहे हो इन शॉर्ट अच्छे पैसे बनाना चाहते हो तो ये पांच स्किल्स आपके पास होना लाजमी है अगर आपके पास ये स्किल्स नहीं है तो चाहे आप जॉब कर रहे हो चाहे बिजनेस कर रहे हो चाहे फ्रीलांसिंग कर रहे हो इवन के कंटेंट क्रिएशन कर रहे हो आप मे भी शॉर्ट टर्म सक्सेसफुल हो जाओ लेकिन लॉन्ग टर्म में आप बुरी तरह फेल हो सकते हो ये इतनी इंपॉर्टेंट स्किल्स है सीखना चाहते हो तो आइए सीखते हैं अस्सलाम वालेकुम तो पांच इंपोर्टेंट स्किल्स में से नंबर वन स्किल है कम्युनिकेशन अब कम्युनिकेशन से मेरी मुराद यहां पर इंग्लिश हरगिज नहीं है हां इंग्लिश अगर आप आपको आती है आपको सीखनी भी चाहिए ऑनलाइन बिजनेस में अगर आपको इंग्लिश आती है तो आप पूरी दुनिया में कहीं भी किसी भी क्लाइंट के साथ काम कर सकते हो तो इंग्लिश सीखना बहुत जरूरी है लेकिन कम्युनिकेशन से मेरी मुराद है बोलने का तरीका इंग्लिश एक जुबान है और किसी भी जुबान के बोलने के तरीके को कम्युनिकेशन कहते हैं ए डेफिनेशन लिख लि हो रजिस्टर देखो यार अगर आप सामने वाले को अपनी बात नहीं समझा सकते तो आप लॉन्ग टर्म में अच्छा बिजनेस नहीं कर सकते आपकी कम्युनिकेशन सबसे पहले डोर ओपन करती है आपके लिए अपॉर्चुनिटी का तो कम्युनिकेशन के ऊपर काम करें अब हमारे यहां पर कितने ऐसे लोग हैं जो डिफरेंट स् से ताल्लुक रखते हैं कोई केपीके से है कोई पंजाब से है कोई सिंध से है तो सबके एक्सेंट जो है वो डिफरेंट होते हैं तो जब भी हम उन लोगों से बात करते हैं तो वाज उनकी कम्युनिकेशन के अंदर एक बहुत बड़ा डिफरेंस नजर आता है वो ठीक से अल्फाज तक नहीं बोल पाते तो भाई कम्युनिकेशन के ऊपर काम करें ये बहुत इंपॉर्टेंट स्किल है जॉब पे जा रहे हो आपने जाके इंटरव्यू देना है तो भाई वहां पर भी कम्युनिकेशन है बिजनेस कर रहे हो क्लाइंट्स के साथ डील करनी है तो भाई वहां पर भी कम्युनिकेशन है फ्रीलांसिंग कर रहे हो कंटेंट क्रिएट कर रहे हो अगर मैं भी कम्युनिकेशन में लैक करूंगा आपसे ठीक से बात नहीं कर पाऊंगा आप लोग बार-बार डिस्ट्रक्ट होगे और मेरी वीडियो को छोड़ के चले जाओगे तो इसलिए कम्युनि कशन हर फील्ड के अंदर बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी है तो बेशक आप बाकी टेक्निकल स्किल्स में थोड़ा कम भी हो फिर भी आपको अच्छा पे किया जाएगा नंबर टू यहां पर है जी सेल्स अब सेल्स से मेरी मुराद ये नहीं है कि गंजे को कंगी बेच दो बर्फबारी में जाके कुल्फीयानो इतना मास्टर आपने नहीं होना और वैसे भी मेरी नजर में ये स्ट्रेटेजी ठीक नहीं है इस टॉपिक पर हम किसी और दिन बात करेंगे बट सेल्स अब आप कहेंगे यार अगर मुझे कहीं पर जॉब करनी है तो मैं सेल्स क्यों सीखूं देखो यार आप अगर कहीं पर जॉब के लिए जा रहे हो तो आप अपना आप बेच रहे हो मतलब उससे मुराद है कि आप अपनी सीवी लेकर जा रहे हो और आप जाहिर है अपनी स्किल्स वहां पर सेल कर रहे हो बिजनेस कार तो बिजनेस आयर टिका ही सेल्स के ऊपर है इवन के इवन के कोई भी फाइनेंशियल एक्टिविटी है चाहे जॉब करो चाहे बिजनेस करो चाहे फ्रीलांसिंग करो [संगीत] youtube1 भी काम आएंगी आप बिजनेस कर रहे हो आपकी क्लाइंट्स के साथ कम्युनिकेशन में क्लाइंट क्लोजिंग के अंदर आपको वहां पे काम आएंगी फ्रीलांसिंग कर रहे हो तो तो भाई सेल्स बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है हमें सेल्स टेक्निक्स नहीं पता वही डियर सर डियर मैडम करके बस हम उनका सिर खाने पे लगे होते हैं मैं इतना एक्सपर्ट हूं मैं ये कर लूंगा मैं वो कर लूंगा मैं मैं मैं बकरी बन के रह जाते हैं हम क्लाइंट के आगे और अपनी स्किल्स को अपने टैलेंट को अच्छे से एक्सप्रेस ही नहीं कर पाते सो कम्युनिकेशन देन सेल्स नंबर थ्री पर मैं समझता हूं अब तक की सबसे इंपॉर्टेंट स्किल जो हर बंदे को सीखनी चाहिए वो है जी एडेप्टेबिलिटी इस वक्त आपको पता है कि यार दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है स्पेशली अगर आईटी फील्ड की बात की जाए तो भाई एआई के आने के बाद ये फील्ड ब बहुत ही तेजी से चेंज हो रही है तो ऐसे में अगर आप अडेप्टेक सीखने के लिए न्यू ट्रेंड्स के साथ न्यू एनवायरमेंट में सिंपल वर्ड्स में अगर आप अपने आप को ढाल नहीं सकते आप न्यू चीजें अडेप्ट नहीं कर सकते न्यू चेंजेज को अडेप्ट नहीं कर सकते तो आप मार्केट से बहुत ही जल्द आउट हो जाएंगे तो एडेप्टेबिलिटी ये सीखना ये एक आर्ट है ये भी एक स्किल है पहले क्या होता था कि फॉर एग्जांपल किसी बंदे ने वेब डेवलपमेंट सीख ली आज से कुछ सन 90 में वो लगा हुआ है 2000 2010 तक उसका काम चलता रहा बट अब ट्रेंड बहुत ज्यादा चेंज हो गया अब उन लोगों ने क्या किया उन्होंने वक्त के साथ अपने आप को चेंज नहीं किया तो भाई वक्त तब्दील हुआ तो वो लोग मार्केट के लिहाज से आउटडेटेड हो गए आज वही लोग जो उस टाइम पे लाखों कमाते थे आज हजारों कमाने के लिए भी तड़प रहे हैं तो अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो एडेप्टेबिलिटी लेकर आए अपने अंदर एनवायरमेंट के हिसाब से न्यू स्किल्स के हिसाब से नई-नई चीजें सीखते रहे नंबर फोर एक ऐसी स्किल है अगर आपने इसको मास्टर नहीं किया तो आपने चाहे जितना मर्जी पैसा कमा लिया हो वो सारा का सारा वेस्ट हो जाएगा एंड वो स्किल है मनी मैनेजमेंट देखो यार पैसा कमाना बहुत ही अच्छी चीज है बहुत इंपॉर्टेंट चीज है लेकिन पैसा कमाने के बाद उसको सेव करना और उसको इन्वेस्ट करना ये उससे भी ज्यादा इंपॉर्टेंट है आपने कई मिसाले ऐसी अपनी लाइफ के अंदर देखी होंगी कि ये जी फलाना एक्टर था एक टाइम पे उसका बड़ा नाम था आज कहीं पे कटोरा लेके भीख मांग रहा है या कोई नशेड़ी बन गया कोई कुछ कर गया या इवन के उनके ऊपर कोई मेडिकल ऐसी इमरजेंसी आई उनके पास अपने लिए पैसे नहीं है तो ऐसा क्यों होता है वो लोग पैसा एक टाइम पे उनकी हाइप थी या उन्होंने अच्छा पैसा बनाया उनका टैलेंट था जो भी था उन्होंने बहुत अच्छा पैसा बनाया लेकिन उनके पास मनी मैनेजमेंट की नॉलेज नहीं थी मनी मैनेजमेंट की स्किल्स नहीं थी तो उस टाइम पर उन्होंने क्या किया जो कि एक नॉर्मल हम लोग करना चाहते हैं यार वड्डी गड्डी ला ली वड्डा घर ले लिए अथ कोम लिए उथे घम लिए ये सब चीजें लाइफ के साथ जरूरी है मैं बिल्कुल एग्री करूंगा लेकिन इसके साथ-साथ इमरजेंसी फंड बिल्ड करना भी जरूरी है इसके साथ-साथ इन्वेस्टमेंट्स करना भी जरूरी है इसके साथ-साथ न्यू वेंचर्स के लिए पैसे लगाना इन्वेस्ट करना ट्राई करते रहना कुछ नई चीजें बिजनेस टर्म में एक्सप्लोर करते रहना ये भी जरूरी है लेकिन नॉर्मली ये सब चीजें लोग नहीं करते जिस वजह से उनके पास एक टाइम पे पैसा तो आता है लेकिन वो ज्यादा देर तक टिकता नहीं है और 5 साल के बाद आपको वो लोग वहीं पर खड़े नजर आते हैं जहां से वो 5 साल पहले थे सो मनी में मैनेजमेंट सीखें अपने पैसे जो आपने कमाया है 10000 कमाते हो 50000 कमाते हो 1 लाख कमाते हो उसकी कदर करो और उसको वाइज सेव एंड इन्वेस्ट करो मनी मैनेजमेंट के ऊपर डिटेल में मेरा एक कोर्स भी है फ्री है ऊपर आई बटन में डिस्क्रिप्शन में मैं लिंक दे रहा हूं वहां से आप जाकर सीखें आपको बहुत सारी ऐसी टर्मिनोलॉजी और स्ट्रेटेजी पता चलेंगी अगर आप वो सीख लेते तो आपको पता चलेगा कि यार मैं किन-किन जगहों पे अपने पैसे को वेस्ट कर रहा हूं और मैं कैसे अपने पैसे को उसी सेम सैलरी के अंदर रहते हुए सेव कर सकता हूं नंबर फाइव इज कंटेंट क्रिएशन नोजी होन ए असी की करनी मैं तो जाके जॉब करनी मैं कंटेंट क्रिएट करके की कर है ठीक है मैं जाके फ्रीलांसिंग करनी मैं क्लाइंट डील करहा या बैके वीडियो बनावा इस तरह के सवाल मे भी आपके जहन में आ रहे होंगे और आने भी चाहिए देखो यार मैंने अभी थोड़ी देर पहले आपको सेल्स की एग्जांपल दी कि सेल्स आना बहुत ज्यादा जरूरी है आप समझ भी गए कि ठीक है यार अगर हम जाके जॉब कर रहे हैं इंटरव्यू दे रहे हैं तो हम अपने आप को बेच रहे हैं तो हमें आर्ट ऑफ सेलिंग आना चाहिए बिजनेस कर रहे हैं फ्रीलांसिंग कर रहे हैं कंटेंट क्रिएशन कर रहे हैं कुछ भी आपने सेल्स से एग्री किया ना कि सेल्स एक ऐसी स्किल है जो आना जरूरी है सेल्स होती कैसे है अब जरा इस प्रोसेस को समझ लेते हैं देखिए सेल तो तभी होगी ना जब आपकी प्रोडक्ट कोई देखेगा और उसको दिखाने के लिए आप क्या करते हैं ओबवियसली मार्केटिंग करते हैं चाहे आप पेड ऐड चलाएं बिलबोर्ड चलाएं रिक्शा पीछे फ्लेक्स लगाएं जो मर्जी करें तो वो आप क्या कर रहे हैं वो मार्केटिंग कर रहे हैं लेकिन मार्केटिंग तो तभी होगी जब दिखाने के लिए कोई कंटेंट होगा आपको पता है जो आप रिक्शे पीछे फ्लेक्स देख रहे हैं भाई वो भी कंटेंट ही है अगर आप facebook's है चाहे इमेज है वो भी एक कंटेंट है सो आप जरा इस प्रोसेस को समझे अगर आपके पास कंटेंट नहीं है तो मार्केटिंग नहीं हो सकती और अगर मार्केटिंग नहीं होगी लीड्स नहीं आएंगी लीड्स नहीं आएंगी तो सेल्स कहां से आएंगी सेल्स नहीं आएंगी तो पै से कहां से आएंगे ये सारी स्किल्स अपनी जगह इंपोर्टेंट है लेकिन इन सबसे पहले कंटेंट क्रिएशन सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप कंटेंट नहीं बनाएंगे तो मार्केटिंग नहीं होगी मार्केटिंग नहीं होगी तो भाई सेल्स नहीं होगी सेल्स नहीं होगी तो एवेंचुरा नहीं आना तो इसलिए कंटेंट क्रिएशन सीखें आप अपनी फील्ड से रिलेटेड कंटेंट डाल सकते हैं आपको एंटरटेन कर सकते हैं जिस चीज में आपका इंटरेस्ट है एटलीस्ट आप कैमरा से फैमिलियर हो आपको ये पता होना चाहिए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कैसे काम करते हैं और स्पेशली अब एआई के दौर में कंटेंट बनाना अब इतना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप लोग बहुत अच्छा कंटेंट बना सकते हैं सिर्फ थोड़ा सा क्रिएटिव हो जरूरी है और अगर नहीं भी है ना तो कोई मसला नहीं है सिंपली कॉपी पेस्ट के रूल को फॉलो करो बड़े-बड़े क्रिएटर्स को देखो वो कैसा कंटेंट बना रहे हैं उनको ऑब्जर्व करो उनके टॉपिक्स को देखो बेशक उन्हीं के टॉपिक से कुछ आईडिया लेकर आप कंटेंट बनाना शुरू कर दो यहां पर कोई ऐसा मसला नहीं है कि जी पहली वीडियो उसने बना दी तो मैं नहीं बना सकता कोई ऐसा रूल नहीं है हर बंदे का कंटेंट बनाने का तरीका वे ऑफ एक्सप्लेनिंग डिफरेंट होता है हो सकता है कि उस बड़े क्रिएटर की बात भी बहुत सारे लोगों को समझना आ रही हो और ऐसा होता है तो आपकी बात हो सकता है कि उसको समझ आ जाए तो आप ये मत छोड़ दे कि अगर किसी ने बता दिया व्हाट इज फ्रीलांसिंग तो आप नहीं बता सकते आप बताएं बहुत सारी दुनिया अभी बाकी बाकी है जिनको नहीं पता कि व्हाट इज फ्रीलांसिंग बेसिक सा टॉपिक है हमें लगता है कि सबको पता है लेकिन मुझसे पूछे मेरे अभी तक रिलेटिव्स नेबर्स तक को नहीं पता होगा कि यार फ्रीलांसिंग उसमें भी मुझे बहुत सारे ऐसे बंदे मिल जाएंगे लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह काफी ज्यादा अवेयरनेस हो गई जाहिर है सक्सेस स्टोरी देखी लोगों ने कि यार ठीक है लड़का अच्छा कर रहा है तो बहुत सारे लोगों ने इस फील्ड को एक्सप्लोर किया लेकिन अभी भी बहुत-बहुत दुनिया बाकी है जिनको बहुत कुछ सिखाया जा सकता तो कंटेंट लाजमी बनाए तो ये है वो पांच इंपॉर्टेंट स्किल्स आपने कमेंट करके बताना है कि इन पांच में से आपके पास कितनी स्किल्स हैं जिनके पास पांचों की पांचों स्किल्स हैं वो हमें ईमेल करें एबी 111@gmail.com पर और बताएं अपनी सक्सेस स्टोरी आप डेफिनेटली लाइफ में कुछ अच्छा कर रहे होंगे हम आपको अपनी पॉडकास्ट में बुलाएंगे वीडियो अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे लाइक करें ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मैं मिलता हूं फिर आपसे इंशाल्लाह नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए अल्लाह हाफिज