Transcript for:
टीम इंडिया का न्यू दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत

ली [प्रशंसा] [प्रशंसा] [प्रशंसा] सु [प्रशंसा] नमस्कार दोस्तों तो आखिरकार करीब 40 दिन एगजैक्टली 40 दिन की वर्ल्ड कप की यात्रा के बाद हमने न्यू दिल्ली एयरपोर्ट में लैंड किया टीम इंडिया इस वक्त हमारे साथ ज सबसे कुछ ही देर पहले टीम इंडिया आई पूरी टीम इंडिया हमारे साथ चार्टर्ड फ्लाइट में थी और ये अपने आप में एक इनक्रेडिबल अनुभव रहा आप आपको बता दें जब टीम बाहर निकली तो उनका स्वागत करने के लिए हजारों हजार की संख्या में फैंस थे और यह बिल्कुल माना ही जा रहा था कि इतने लोग रहेंगे दिल्ली में बारिश हो रही थी लेकिन इस बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह जो है कहीं से कम नहीं था लोग जो हैं अपने हीरो को देखने के लिए उसकी एक झलक देखने के लिए टीम की हौसला अफजाई के लिए आए थे क्योंकि ये जो कप है ये सिर्फ टीम इंडिया का कप नहीं बल्कि पूरे देश का कप है और उसके बाद जब टीम यहां से निकली क्योंकि टीम का अगर आपको मैं बता दूं कार्यक्रम काफी अ टाइट कार्यक्रम है ऑलरेडी 29 तारीख को इस टीम ने वर्ल्ड कप जीता हुआ था और उसके बाद से वह अगले जो है न दिन जो है वो वहां पर बार्बो में अटक गए बिकॉज ऑफ मौसम के चलते और यहां पर करीब 16 घंटे की फ्लाइट लेकर उतरे अभी वो न्यू दिल्ली के फाइव स्टार होटल में जाएंगे और फिर वहां के बाद दिन में दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री उनसे मुलाकात होगी और उसके बाद टीम सीधे जो है चार्टर्ड फ्लाइट से बम्बे जाएगी दोपहर में बम्बे में उतरने के बाद टीम का का जो कार्यक्रम है वो वानखेडे स्टेडियम और नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम आएगी खुले बस पैरेड होगा जैसा 2007 में देखा गया था अ t-20 वर्ल्ड कप के दौरान वही देखने को मिलेगा हालांकि जब मैंने जय शह बीसीसीआई के जो सेक्रेटरी हैं उनसे पूछा था दो दिन पहले कि क्या ऐसा कार्यक्रम है तो उन्होंने हंस कर टाल दिया था लेकिन कहीं ना कहीं यह प्लान था और चूंकि यह एक लंबा लंबे वक्त के बाद यह आया है काफी लंबे वक्त तक यह सूखा रहा है तो जश्न बनेगा आगे बहुत सारी चीजें बहुत बहुत किस्से कहानिया आपको मैं वो तस्वीरें दिखा सकता हूं जहां पर टीम का हर सदस्य टीम का हर सदस्य आया हम हमसे उन्होंने बातचीत की अपने किस्से शेयर किए स्पेशली अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें जिस तरह से वो आए हमारी कुर्सी के बगल में बैठ गया उन्होंने कहा कि यहीं पर बैठ के जाऊ क्या मैंने बोला बिल्कुल आप तो हमारे धन्य कर देंगे वर्ल्ड कप आपने जीता हमारा वर्ल्ड कप तब बन जाएगा बड़े अच्छे मूड में कम से कम 15 घंटे की फ्लाइट के दौरान रोहित शर्मा 10 बार आए होंगे हालचाल पूछा और मेरा ही नहीं बाकी मीडिया वाले लोगों का भी हाल पूछा जैशा जो बीसी से के सेक्रेटरी हैं वो आ रहे थे वो हालचाल ले रहे थे जिस तरह से उन्होंने हमें ट्रीट किया जैसा लग रहा था कि मीडिया नहीं हम लोग आउटसाइडर नहीं बल्कि हम लोग भी टीम इंडिया का हिस्सा है मैं आप लोग को बताऊं मेरे पास अभी शायद भावनाएं को पूरी तरह से व्यक्त करने के लिए शायद नहीं है क्योंकि अभी इमीडिएट उतरा हूं अंदाजा भी नहीं है कि किस तरह का हमें स्वागत मिला लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि यह अपने आप में यह जो लम्हा है यह जो लम्हे हमने 16 घंटे टीम इंडिया के साथ बिताए मैंने 25 साल के करियर में दो बार इससे पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतते हुए देखा 2011 में 2007 में लेकिन टीम इंडिया के साथ आना टीम इंडिया जो चैंपियन टीम थी और उस खिलाड़ियों को एकदम सामान्य देखना आपको भले बाहर में इतना भीड़ भड़का और शोर शरावा दिख रहा हो लेकिन जब इनके साथ 16 घंटे बिताए तो ऐसा लग रहा था कि व ये वही नॉर्मल टीम इंडिया है ये वही नॉर्मल राहुल द्रविड हैं ये वही विराट कोहली हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़े कई किस्से हैं किस तरह से फ्लाइट में जैसे मैं घुसा दोनों ने मुझे छेड़ा खासकर तौर पे रोहित शर्मा ने कहा मजाक में आप कैमरा मत निकालिए एगा मैंने बोला कुछ नहीं निकालूं मजाक फिर विराट ने भी कहा मैंने बोला अरे यार आप लोग दोनों मेरे पीछे पड़े हुए ने बोला हां ओपनर है स्लेज क्यों नहीं करेंगे उसके बाद भी विराट कोहली आए उनसे काफी बातचीत हुई बुमरा जडेजा जिसका भी नाम ले पंत बहुत सारी हमारी बातचीत हुई है बहुत सारे किस्से कहानियां हैं शायद मैं थोड़ा सा भी जाऊंगा ब्रेक लूंगा क्योंकि 16 घंटे हो गए हैं थक गया हूं थोड़ी देर आराम करूंगा लेकिन लगातार पूरे दिन लाइव रहूंगा आप लोगों के साथ जो लेटेस्ट अपडेट रहेंगी वो आप लोग को जरूर दूंगा फिलहाल जो है मेरे साथ इतना ही बहुत-बहुत शुक्रिया लगातार चैनल को देखें लाइक करें सब्सक्राइब करें और अपना प्यार बनाए रखें अभी आने वाले 10 दिन में बार-बार बोल रहा हूं किससे कहानियां मूवमेंट्स की कमी नहीं रहेगी बहुत सारी चीजें नोट्स बना के रखे हैं क्योंकि 15 घंटे की बातचीत उससे पहले होटल की बातचीत क्या कहूं क्या कहूं क्या छोडू बहुत-बहुत शुक्रिया [प्रशंसा] [प्रशंसा] लीलीली ली [प्रशंसा] स [प्रशंसा]