Transcript for:
मैग्नेटिज्म और मैग्नेटिक फील्ड

नमस्कार नमस्कार [संगीत] नमस्कार नमस्कार क्या आप मुझे सन का रहे हैं सभी लोग कर दें शुरुआत एक और धमाकेदार सेशन की तेज रफ्तार में फायर बना दो तो प्रकट हो जाएंगे सभी लोग हर्ष शिवालिक मोहित भागवत सैयद प्रवीण वशिष्ठ adityakanksha सिद्धार्थ शिवम वर्मा आरजू आदित्य कोमल नवनीत तेज रफ्तार में एनर्जी बढ़ाओ नमस्कार नमस्कार एक बार फिर बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी का आपके अपने प्लेटफार्म में जिसका नाम है तो कौन-कौन है भैया देखने जरा पहले शिवम सत्यम लिली चेतना आकांक्षा रियल माइंड सोहेब सचिन उत्कर्ष भारत अंकुर विराट आदित्य तैयार है सभी लोग सभी लोग तैयार हैं चलो तो करते हैं शुरुआत मटर की बातें करेंगे और इसको बहुत जल्दी खत्म करने की कोशिश करेंगे क्योंकि एक बहुत ही छोटा सा बहुत ही प्यारा सा बहुत ही चिंटू सा यूनिट है ये ठीक है और अगर आप लोगों ने साथ दिया बकायदा तो मैं चाहूंगा की इसको हम लोग एक से डेढ़ घंटे में खत्म कर दें क्योंकि हमारा आज और कल बैक तू बैक लेक्चर है कल हमारा एमी का लेक्चर होने वाला है जो की कंपेरटिवली बहुत लंबा जाएगा तो मेरी मेरा टारगेट यही है की इस लेक्चर को इस वीडियो को हम लोग इस सेशन को हम लोग एक से डेढ़ घंटे में समाप्त करने का प्रयास करेंगे तो लिए बिना एक भी सेकंड बर्बाद किए करते हैं शुरुआत हम लोग बात कर रहे हैं मैग्नेटिज्म की मैग्नेटिज्म किसका मैग्नीशियम हम बात कर रहे हैं मैटेरियल्स के साथ रिलेटेड प्रॉपर्टीज की हम चर्चा कर रहे मटेरियल के साथ लिंग मैग्नेटिज्म की अच्छा ठीक है अगर मैं आपसे यह कहूं अगर मैं आपसे यह कहूं की आप मुझको जितना भी आपके दिमाग में इलेक्ट्रोस्टेटिक्स या चार्जेस का ज्ञान है उसको बता दीजिए तो आप क्या बताएंगे मतलब बेसिकली मैं कंपैरिजन करवा रहा हूं चार्जेस का मैग्नेट से चार्जेस का मैग्नेट से कंपैरिजन करवा रहा हूं तो आप यह बताएंगे की सर दो चार्जेस जब किसी सेपरेशन पे रखे होते हैं दो चार्जेस जब किसी सेपरेशन पे रखे होते हैं दो चार्जेस q1 और q2 जब किसी दूरी पे रखे होते हैं कितने डिस्टेंस पे कुछ आर डिस्टेंस पे रखे होते हैं तो उनके बीच में एक फोर्स लगता है बिल्कुल हमको मालूम है फोर्स लगता है अगर चार्जेस से नेचर के हैं तो रिपल्सिव फोर्स लगेगा अगर चार्जेस अपोजिट नेचर के हैं तो अट्रैक्टिव लगेगा ये बात भी हमको मालूम है फोर्स का नाम क्या था मैं जरा नाम भूल रहा हूं नाम बता देना हान देखो वहां पर लोगों ने जवाब भी दे दिया कौन सा फोर्स लगता है कोलंबियन फोर्स लगता है इलेक्ट्रोस्टेटिक फोर्स ऑफ अट्रैक्शन या रिपल्शन लगेगा जो होगा के टाइम्स ऑफ q1 q2 / r² और के को हम लोग लिख देते हैं 1 / 4piepsilon नॉट के को हम लोग लिख देते हैं वैन अपॉन फोर पाई appsalan नोट यह जानकारी हम लोग लिख देते हैं फोर्सेस के बारे में अच्छा तो सर हमको तो ये भी मालूम है की यदि दो मैग्नेट्स को एक दूसरे के पास रख दिया जाए जैसे मैन लो ये एक मैग्नेट मैन लो ये दूसरा मैग्नेट दोनों का नेचर से मतलब दोनों की पोलैरिटी से ये नॉर्थ ये नॉर्थ तो रिपील करेंगे यह नॉर्थ यह साउथ अट्रैक्ट करेंगे मतलब कहीं ना कहीं कहीं ना कहीं कहीं ना कहीं एक मैटर के साथ भी मैटर के साथ एक मैग्नेट के साथ भी यही से प्रॉपर्टी लिंग है मतलब अगर मैं बात करूं एक मैग्नेट की तो हमको यह मालूम है की यदि आप एक दूसरे मैग्नेट को इसके नजदीक लाएंगे और दूसरी साइड जो है से पोलैरिटी है तो यह रिफेल करेंगे दूसरी तरफ अपोजिट पोलैरिटी है तो अट्रैक्ट करेंगे ओ हो हो हो हो हो और सिर्फ यही नहीं सिर्फ यही नहीं अगर मैन लो अगर मैन लो की यह कोई सा नॉर्मल मैग्नेटिक मटेरियल भी है जैसे की आयरन निकल कोबाल्ट तो भी उसको अट्रैक्ट कर लेता है रीजन क्या है उसका रीजन क्या है उसका रीजन ये है उसका रीजन ये है उसका रीजन ये है उसका रीजन अब सर ये क्या बना है ये क्या बना रहे हो बेटा ये मैग्नेटिक लाइंस ऑफ फोर्सेस हैं ये मैग्नेटिक लाइंस ऑफ फोर्सेस हैं जिस तरह से एक चार्ज के साथ लिंग होती थी इलेक्ट्रोस्टेटिक या तो इलेक्ट्रिक फील्ड लाइंस उसी तरह से एक मैग्नेट के साथ मैग्नेटिक फील्ड लाइंस लिंड होती है मैग्नेट भी बिल्कुल उसी तरह से किसी दूसरे मैग्नेट को अट्रैक्ट रिपेल कर सकता है तो पहला कॉन्सेप्ट आपके सामने ए रहा है नोट करने लायक वो है ये मेरे साथ-साथ सारी बातों को नोट करते चलना जैसे प्रकार से हमने चार्जेस की बात की थी बिल्कुल उसी ही तरह से मैं मैग्नेट्स की बात आपको समझाना चाहूंगा मैन लो की यह दो मैग्नेट्स की पोलैरिटी अफसर यह पोलैरिटी क्या होती है बेटा जैसे इस मैग्नेट में तुम सिर्फ नॉर्थ वाले साइड को ऑब्जर्व करो इस मैग्नेट में तुम सिर्फ नॉर्थ वाले साइड को ऑब्जर्व करो तो मैं इसको ट्रीट कर रहा हूं नॉर्थ पोल को नॉर्थ पोल को मैं ट्रीट कर रहा हूं एस प्लस के चार्ज सुनना ज़रा ध्यान से सुनना ज़रा ध्यान से नॉर्थ साइड को मैं ट्रीट कर रहा हूं आगे प्लस के चार्ज और जो और जो साउथ साइड है उसको मैं ट्रीट कर रहा हूं एस - के चार्ज तो कल को यदि मैं कल को यदि मैं एक नॉर्थ और एक साउथ को एक दूसरे के नजदीक ले आऊं कल को यदि मैं एक नॉर्थ है और एक साउथ के नजदीक ले आऊं तो क्या ओम शंकर बेटा चुपचाप से बता रहा हूं वर्ण दिवाली के जो फटा के बचे हुए ना मेरे पास जो दिवाली पर जलाए नहीं द मैंने सारे के सारे तेरे पेंट के साथ बंद के आग लगा दूंगा फिर तू डांस करेगा समझ गया ना चुपचाप पढ़ कर दिमाग खराब मत कर मेरा देखो यहां पे ये मैन लो एक नॉर्थ और ये एक साउथ पोल है आपके सामने अब आपको इन दोनों के बीच में फोर्स कितना लगेगा इसकी चर्चा करनी है फोर्स लगेगा जैसे वहां पर जैसे इलेक्ट्रोस्टेटिक्स में फोर्स लगता था के क्यों तू बाय आर स्क्वायर यहां पर फोर्स लगेगा यहां पर भी इतना ही फोर्स लगेगा बस अंतर क्या ए जाएगा जरा ध्यान से सुनना अंतर क्या ए जाएगा जरा ध्यान से सुनना ठीक है अंतर ए जाएगा पोल स्ट्रेंथ की के के जगह में बात करूंगा पोल स्ट्रेंथ की क्योंकि जगह पे मैं बात करूंगा पोल स्ट्रेंथ की डिवाइडेड बाय आर स्क्वायर लिख लो या तो एल स्क्वायर लिख लो एक ही बात है कोई फर्क नहीं पड़ेगा अब ध्यान से सुनना यह जो की है यह नोट नहीं है ये coolmbs कांस्टेंट नहीं है यह डाइलेक्ट्रिक कांस्टेंट नहीं है जब भी जब भी हम लोग चार्जेस और मैग्नेट्स को कंपेयर करेंगे जब भी हम चार्जेस यानी इलेक्ट्रोस्टेटिक्स और मैग्नेट्स को कंपेयर करेंगे मैग्नेटिज्म को कंपेयर करेंगे तो वैन अपॉन ऐप्स लिख दो जहां जहां पे जहां जहां पे 1/ε इतनी सी बात आपको करनी है कर लोग तो यही फॉर्मूला का आपको कुछ इस प्रकार से दिखने लगेगा आपको कुछ इस प्रकार से दिखने लगेगा स्ट्रेंथ या तो मैग्नेटिक पोल स्ट्रेंथ एम कहलाती है मैग्नेटिक स्ट्रेंथ या तो मैग्नेटिक पोल स्ट्रेंथ लिख लो लिख लो लिख लो लिख लो लिख लो पंडित चैट में बैठकर गंदी-गंदी बातें कर रहे हैं शर्म नहीं आती बदतमीज इंसान कहां से उठकर आया है क्या बेटा पढ़ की जगह पर कैसी अपवित्र बातें करोगे तो तुमको पाप पद जाएगा पाप मैं तीसरी आंख अगर खोल के भस्म कर दूंगा तुमको चुपचाप पढ़ करो उम्मीद करता हूं कितना लिख लिया आउटवार्ड इलेक्ट्रिक फील्ड बनाते हैं सर चलो बेटा मैन लिया नेगेटिव चार्ज के आसपास रेडियली इन्वेद इलेक्ट्रिक फील्ड बनाते हैं ठीक है बेटा भी मैन लिया तो मैन लो कल को अगर एक मैग्नेट ए गया मैन लो अगर कल को एक मैग्नेट ए गया एक मैग्नेट अरे ये बना दी मैग्नेट की नॉर्थ पोल ये बना दी मैग्नेट की साउथ पोल तो मैग्नेटिक फील्ड लाइंस नॉर्थ पोल से बाहर निकलती हैं साउथ पोल के अंदर घुसती है कैसे-कैसे-कैसे-कैसे-कैसे-कैसे-कैसे-कैसे कैसे-कैसे ऐसे-ऐसे सर ऐसे-ऐसे जरा तेज रफ्तार में बना लो उल्टे कर दो नीचे के ऊपर की तरफ बना लो प्रॉपर्टीज क्या होती है आपने तो इलेक्ट्रिक फील्ड लाइंस की कई सारी प्रॉपर्टीज बताई थी मैग्नेटिक फील्ड लाइंस की प्रॉपर्टीज भी बता दीजिए महत्वपूर्ण प्रॉपर्टीज हैं महत्वपूर्ण प्रॉपर्टीज इंपॉर्टेंट प्रॉपर्टीज हैं मैन के चलो यह एग्जाम में पूछी जाएंगी पहली प्रॉपर्टी कहती है की 20 लाइंस फॉर्म कंटीन्यूअस क्लोज्ड लूप्स यह बिल्कुल बिल्कुल अपोजिट बात है इलेक्ट्रिक फील्ड लाइंस से ठीक है इसके आगे मैं लिख रहा हूं इसके आगे मैं लिख रहा हूं अपोजिट अपोजिट इन नेचर तू इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक फील्ड लाइंस अच्छा सर उसका कारण क्लोज लूप क्यों नहीं बनाते द क्योंकि इलेक्ट्रोस्टेटिक फोर्स एक्ट कंजरवेटिव फोर्स होता है इलेक्ट्रोस्टेटिक फोर्स एक कंजरवेटिव फोर्स होता है और वह कभी भी कंजरवेटिव फोर्स की फील्ड लाइन कभी भी क्लोज लुक नहीं बनाती है ये बात आपको अच्छे से बताई थी बहुत बढ़िया वैभव ने बता दिया कंजरवेटिव फोर्स है कई बच्चे बहुत ज्यादा इंटेलेक्चुअल बन चुके हैं इतने तुरंत आंसर देते हैं और एकदम आपने डीडीएलजे की कहानी तो आप लोगों को इस बात का ध्यान रखना पार्टिकुलर पॉइंट givas डी डायरेक्शन ऑफ फील्ड आते डेट पॉइंट ये बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है की अगर आप tenjent ड्रॉप करते हैं तो उसे पार्टिकुलर पॉइंट पर आपको क्या मिलती है डायरेक्शन ऑफ फील्ड लाइन मिलती है स्त्रोंगर विल बी डी मैग्नेटिक फील्ड ये तो बिल्कुल वही पॉइंट है जो इलेक्ट्रिक फील्ड लाइंस में पढ़ा था की जितनी ज्यादा जितनी ज्यादा इलेक्ट्रिक जितनी ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड लाइंस उतनी स्ट्रांग उतनी स्ट्रांग मैग्नेटिक फील्ड बी लाइंस दो नॉट इंटरसेक्ट वैन अंदर क्योंकि टैसेंट जो है क्योंकि tenjent जो है वह क्या कर रहा है टैसेंट बता रहा है टैसेंट बता रहा है डायरेक्शन ऑफ मैग्नेटिक फील्ड टांगें बता रहा है डायरेक्शन ऑफ मैग्नेटिक फील्ड तो किसी भी पॉइंट पे अगर आप tenjent बनाते हैं जैसे यह लाइन वैन है यह लाइन तू है अब tagent बता रहा है डायरेक्शन तो डायरेक्शन आप बताएंगे कैसे डायरेक्शन नंबर तू है या डायरेक्शन नंबर ऑलवेज ऑलवेज मैग्नेट ऑलवेज मैग्नेट ऑलवेज बिहेव्स एस डिपोल मैग्नेट हमेशा डिपोल ही होता है मैग्नेट कभी मोनोपोली नहीं हो सकता मैग्नेट का कभी सिंगल पोल नहीं मिल सकता आपको इसलिए मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेटमेंट लिख रहा हूं की मैग्नेटिक एग्जिट मैग्नेटिक मोनोपल्स नेवर एक्जिस्ट मैग्नेट के मोनोपोली यानी सिंगल पोलैरिटी का भी एक्जिस्ट नहीं कर सकती मैग्नेट की सिंगल पोलैरिटी का भी एक्जिस्ट नहीं कर सकती आप बोलो के सर यह बार मैग्नेट है हान बिल्कुल बेटा है सर इसके पास नॉर्थ है हान बेटा है सर साउथ है बिल्कुल है नॉर्थ को मैं बोल सकता हूं प्लस नॉर्थ को मैं बोल सकता हूं प्लस और साउथ को मैं बोल सकता हूं - क्योंकि नॉर्थ से बाहर निकलती है मैग्नेटिक फील्ड लाइंस नॉर्थ से बाहर निकलती है मैग्नेटिक फील्ड लाइंस साउथ के अंदर जाती है मैग्नेटिक फील्ड लाइंस बिल्कुल जाती है मैग्नेटिक फील्ड लाइंस कुछ इस प्रकार से इसकी कुछ सेपरेशन है 12 तो यह जो चर्चा है ये जो स्ट्रक्चर है ये बिल्कुल एक डिपोल जैसा है एक इलेक्ट्रिक डिपोल जैसा है है ना दिख रहा है ना बिल्कुल वैसा ही लेकिन सर अगर मैं इसको बीच में से काट डन अगर मैं इसको बीच में से काट डन तो क्या मुझको सेपरेट नॉर्थ और सेपरेट साउथ मिल सकता नहीं मिलेगा आप इसको काट दो छोटा मैग्नेटिक ले लो आपने इसको काट दिया आपने इसको काट दिया आपने इसको और काट दिया आपने इसको काटते-काटते काटते काटते सबसे चिंटू सबसे बारीक एकदम झटक से इतना सा जो क्या कहते हैं उसको मैग्नेट था वो ले लिया ठीक है जो सबसे छोटा पॉसिबल हिस्सा है वह ले लिया आपने एक मिनट रुक जाओ एक बहुत ही परेशान समस्या वाला स्टूडेंट मुझे दिख रहा है ओम सर कुछ आती ही नहीं है इसलिए यहां आया हूं और आप पूछ के डिमोटिवेट कर देते हो पगले क्या पूछ के दर्द को डिमोटिवेट कर दिया मैं पूछता हूं उसके बाद जवाब भी तो देता हूं पूछ कर भाग थोड़ी जाता हूं मैं की बेटा बताओ मैग्नेटिज्म क्या है और मैं भाग गया और मैं बोल रहा हूं ओके बाय अब मिलेंगे 2 साल बाद ऐसा कर रहा हूं क्या हमने बोला की यदि हम लोग इसको काट दें काटते काटते काटते काटते सबसे छोटा जो इसका मॉलेक्युलर लेवल का एटॉमिक लेवल का इसका जो कांस्टीट्यूएंट है उसको भी अगर मैं देखूं जिसको हम कहते हैं डोमेन तो वह डोमेन भी जो है नॉर्थ साउथ डायरेक्शन में लाइन होगा एक मैग्नेटिक मटेरियल जो होता है ना उसके अंदर होते हैं डोमेन डोमेन बेसिकली क्या होते हैं वो डोमेन एटॉमिक लेवल का उसका एलिमेंट्री पार्टिकल नहीं सकते इस कारण से एक मैग्नेट में मोनोपोली कभी एक्जिस्ट नहीं कर सकती इतनी बात क्लियर चलिए चलिए बातें आगे बढ़ते हैं चर्चा आगे बढ़ते हैं अभी मैंने आपको बताया मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट तो सर इलेक्ट्रिक डिपोल मोमेंट क्या होता था सर इलेक्ट्रोस्टेटिक्स में जब हमारे पास एक नेगेटिव और एक पॉजिटिव चार्ज होता था एक माइंस के और एक प्लस के चार्ज होता था इलेक्ट्रोस्टेटिक्स में जिसको हम लोग कुछ तो एल से परेशान पर रख देते द तो आप तो शर्म थोड़ा सा याद करवा दीजिए की इलेक्ट्रिक डिपोल मोमेंट क्या होता था बेटा वह होता था चार्ज इन सेपरेशन होता था या नहीं अरे होता था या नहीं अरे होता था या नहीं बिल्कुल होता था होता था यानी की एम * सेपरेशन जो की है 12 तो यह बन गया मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट क्या है लेंथ ऑफ डी बार मैग्नेट 12 मैग्नेट तू एल है फिर से बोल रहा हूं एक-एक शब्द तीन-तीन चार-चार बार रिपीट कर रहा हूं ताकि आपके दिमाग में बातें ऐसी छाप जाएं आप बोलो की हमारे दिल में फिजिक्स ऐसे बस गई जैसे की एक पतले से दरवाजे में भैंस फस गई ऐसी शायरी भेज दे किसी ने मुझको लोगों में ट्रक के पीछे पड़ी केसरिया ट्रक के पीछे नहीं पड़ी तुम्हीं लोग भेजते हो ऐसी चीज है परिश्रम बैच में भेजी थी हान तो देखो हमने लिख दिया हमने लिख दिया की यह मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट है ठीक है ऐसा यूनिट क्या बन जाएगी एंपियर मीटर स्क्वायर एंपियर मीटर स्क्वायर या तो जल पर टेस्ट ला या तो इसको आप लिख सकते हैं और डायरेक्शन हमेशा क्या होगी साउथ पोल तू नॉर्थ पोल क्यों क्योंकि एक मैग्नेट को यदि आप देखें एक मैग्नेट को यदि आप देखें तो मैग्नेट में मैग्नेट में नॉर्थ पोल से बाहर निकलती है फील्ड लाइंस और साउथ पोल के अंदर जाती है लेकिन यह चर्चा मैग्नेट के अंदर देखोगे तो अंदर बिल्कुल ऐसा चल रहा है मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट के डायरेक्शन क्या बताओगे मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट के डायरेक्शन बताएंगे साउथ तू नॉर्थ मैग्नेटिक डायरेक्शन बताएंगे साउथ से नॉर्थ की तरफ साउथ से नॉर्थ की तरफ ठीक चलिए बहुत बढ़िया उम्मीद करता हूं की बातें लिखते चल रहे हैं आप साथ-साथ मेरे लिखते चल रहे हैं तो आपको अलग से टाइम इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा कितने लोगों को एक्सियल और इक्वेटोरियल के एक्सप्रेशंस याद हैं कितने लोगों को ईमानदारी से बताओ एक्सियल और इक्वेटोरियल के एक्सप्रेशंस यादें पॉइंट पर इलेक्ट्रिक फील्ड लाइन का एक्सप्रेशन याद है है और इक्वेटोरियल पर याद है लिखकर बताओ जरा चैट में रिजल्ट भी तो बोलो कप / r³ तो हम लोग चर्चा कर रहे हैं हम लोग कंपैरिजन कर रहे हैं किसका कंपैरिजन कर रहे हैं मैं कंपैरिजन करवा रहा हूं मैं कंपैरिजन करवा रहा हूं की मैन लो यह एक चार्ज का सिस्टम है इक्वल अपोजिट चार्ज का सिस्टम जिसको हम कहते हैं इलेक्ट्रिक डिपोल और इनके बीच का जो सेपरेशन है उसको आपने का दिया सेपरेशन पर क्या होता था ए एक्स आई ए एल पोजीशन पर कितना होता था एक्सियल पोजीशन पर इलेक्ट्रिक फील्ड ड्यू तू इलेक्ट्रिक फील्ड ड्यू तू दिस डिपोल ये होती है इसको मैं पोजीशन नंबर वैन का रहा हूं मैंने बीच से सेपरेशन ले लिया कितना मैंने बीच से सेपरेशन ले लिया आर मैंने बीच में से सेपरेशन ले लिया कितना मैंने बीच में से सेपरेशन ले लिया आर तो इलेक्ट्रिक फील्ड कितनी बन जाएगी इलेक्ट्रिक फील्ड बन जाएगी तू के पी डिवाइडेड बाय आर का कब हो हो हो हो हो ठीक है सर ठीक है याद ए गई बात हमको याद ए गई याद ए गई याद ए गई याद ए गई के क्या है के क्या है के तो वही है 1 / 4 पाई ऐप्सिलन नॉट ठीक है सर लेकिन अगर मैं इक्वेटोरियल पोजीशन पर बात करूं बेटा एक ट्यूटोरियल पोजीशन कहां होती है सर इक्वेटोरियल पोजीशन ऊपर होती है सर इक्वेटोरियल पोजीशन यहां होती है चलो ठीक है ठीक है मैन ली मैंने बात यह डिस्टेंस को आर ले लो तो कितनी बन जाएगी इक्वेटोरियल पोजीशन पे इक्वेटोरियल पोजीशन पर कितनी बन जाएगी फील्ड इलेक्ट्रिक फील्ड इक्वि तो रियल पोजीशन पे इलेक्ट्रिक फील्ड का फॉर्मूला क्या बन जाएगा सर ये फॉर्मूला बन जाएगा सर ये फॉर्मूला बन जाएगा माइंस का की पी / r³ याद सभी को याद है सभी को ऑसम तो बस यही बात अब हम कंपेयर करने जा रहे हैं एक मैग्नेट के लिए यही बात हम लोग कंपैरिजन करने जा रहे हैं एक मैग्नेट के लिए एक मैग्नेट के लिए यही चर्चा हम करने जा रहे हैं जैसे मैन लो की ये मैग्नेट है ये मैन लो मैग्नेट है मैंने ले लिया पॉइंट नंबर वैन पहले मैंने ले लिया पॉइंट नंबर वैन जिसको मैंने का दिया जिसको मैंने का दिया क्या जिसको मैंने का दिया ए एक्स आई ए एल यानी ले लिया क्या जिसको मैंने का दिया इक्वेटोरियल पॉइंट तो दोनों के एक्सप्रेशन लिख के बताओ दोनों के लिए एक्सप्रेशन लिख के बताओ जैसे यह लिखा है वैसे के वैसे ये लिख के बताओ दोनों के लिए तो रियल चलो लिख के बताओ तो तुम ही लोग लिख के बताओगे मैं नहीं बोलने वाला हूं दोनों के लिए एक्सप्रेशन लिख के बता दो जरा जल्दी से काफी लोगों ने लिख दिया काफी लोग का रहे हैं की लिख दिया जल्दी बताओ ना बहुत बढ़िया बेहतरीन बेहतरीन बेहतरीन बेहतरीन एक्सप्रेस सभी लोगों ने बोल दिया देखो 2kp / r³ ये बन गया के * 2p / r³ पी के बदले क्या बन जाएगा सर पी के बदले एम ए जाएगा पी के बदले एम ए जाएगा हम लोग नेट मैग्नेटिक फील्ड की बात कर रहे हैं हम लोग नेट मैग्नेटिक फील्ड की बात कर रहे हैं हम लोग बात कर रहे हैं नेट मैग्नेटिक फील्ड की सर के तो यहां पर बता रहा हूं बेटा के यहां पर क्या होता था सर के यहां पर होता था वैन अपॉन फोर पाई appsalan नोट और यहां पर के क्या बन जाएगा सर यहां पे के हो जाएगा सर यहां पर के हो जाएगा मु नॉट / 4 पाई कब क्योंकि सर आपने अभी-अभी थोड़ी देर पहले बताया की जहां पे भी एब्सल नॉट है उसको रिप्लेस कर दो 1/μo से जहां पर भी जिधर भी एपीसीआईएल एंड नॉट है उसको रिप्लेस कर दो 1 / μ से तो एक्सप्रेशन आपके सामने बन गया के * 2m / r³ के * 2p / r³ ठीक है 2kp / r³ तू कम / r³ के को मैं क्या लिख दूंगा के को मैं क्या लिख दूंगा के को मैं लिख दूंगा μ नॉट/4π खेल खत्म और मैग्नेटिक फील्ड मैग्नेटिक फील्ड इक्वेटोरियल पोजीशन पर मैं क्या लिखूंगा मैग्नेटिक फील्ड इक्वेटोरियल पोजीशन पर क्या लिखूंगा यहां पर भी बन जाएगा के की वैल्यू कितनी मेरे भाई के की वैल्यू कितनी सर के की वैल्यू μ नॉट/4π मेरे भाई पी की जगह पे क्या आएगा सर पी की जगह पे मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट आएगा और r³ कितना सर वो तो r³ ही रहेगा तो मजा ए गया सर क्या बेहतरीन कंपैरिजन हुआ है ओ हो हो इस बात को लिख लीजिए इस बात को सभी लोग लिख लीजिए तेज रफ्तार में जल्दी से जल्दी से जल्दी से जल्दी से के की वैल्यू लिखी ना यहां पे मैंने 1/4 पे क्योंकि अब्सोलों को वैन बाय मी नोट कर देना हर जगह बस यही अंतर है मैग्नेटिज्म और इलेक्ट्रोस्टेटिक्स में क्लियर कट बातें कर रहा हूं बिल्कुल लेक्चर के एंड तक मेरा उद्देश्य यह है की जिसने तमीज से बैठकर लेक्चर देख लिया है उसका जीवन सफल हो जाएगा उसका जीवन धन्य हो जाएगा ठीक है अब वहां पर कुछ लोग का रहे हैं की माइंस साइन क्यों लिया बेटा यह पेन है यह पेन है लेकिन फिर भी मैं चुकाऊंगा याद रखोगे तुम लोग तुमको इतनी सी शर्म नहीं ए रही है तुम्हारे लिए मैंने चार चार घंटे सन लो ध्यान से यह डिपोल डिपोल यह डिपोल डिपोल तुम लोग ऐसी बातें करते हो जैसे तुमको पहली बार पढ़ा रहा हूं पहली बार सन रहे हो तुम फिजिक्स क्या होता है बिल्कुल एकदम gawaron जैसी बातें कर देते हो यार थोड़ा जीवन में मजा आए जीवन में की हान देखो बच्चे भी जो है मेहनत कर रहे हैं यहां पर मास्टर अकेले ही चिल्लाया जा रहा है अकेले मेहनत किए जा रहा है जैसे मुझे अकेले को क्रांति लानी है दुनिया में यह देखो यह ट्रैक करेगा यह रिपेयर करेगा ठीक है ओके एक इलेक्ट्रिक फील्ड एक इलेक्ट्रिक फील्ड इधर एक इलेक्ट्रिक फील्ड इधर इनका रिजल्ट की वैल्यू इक्वेटोरियल पोजीशन के लिए क्या वैल्यू इक्वेटोरियल पोजीशन के लिए इधर है क्या डायरेक्शन है इधर है और और डिपोल मोमेंट की डायरेक्शन नेगेटिव तू पॉजिटिव इधर है तो आपने बोला आपने बोला की इलेक्ट्रिक फील्ड इधर डिपोल मोमेंट इधर तो इनके बीच में क्या आना चाहिए इनके बीच में नेगेटिव का साइन आना चाहिए तो आई को हमने लिख दिया माइंस का कप / r³ क्यों क्योंकि वेक्टर की बात कर रहे हैं हम लोग वेक्टर की बात कर रहे हैं हम लोग और यही चर्चा यही चर्चा यही चर्चा यही चर्चा हम लोगों ने कर ली किसके लिए एक मैग्नेट के लिए किसके लिए एक मैग्नेट के लिए तो यह रहा आपका एक्सप्रेशन यह रहा आपका एक्सप्रेशन - कम / r³ ठीक है आई होप की आप लोगों ने यह बात लिख ली है आई होप की आप लोगों ने यह बात लिख ली है चर्चा को पढ़ा रहे हैं आगे डिस्कशन को बढ़ा रहे हैं आगे अब मैं एक और कंपैरिजन करवाना चाहूंगा बिल्कुल उसे ही तरह से हम लोग बात करेंगे जैसे हमने इलेक्ट्रिक डिपोल का डेरिवेशन किया था सन नजर पता है यह इलेक्ट्रिक फील्ड है ओके ओके हटा दी बॉटल अब मैन अब इस इस सिस्टम पे इस सिस्टम पे फोर्स कहां लगेगा इस सिस्टम पर फोर्स कहां लगेगा सर ओ सर हान बेटा बोलना ओ सर सुनो अरे तो बोल भी तो सही पगले सर एक फोर्स आगे लगेगा ठीक है दूसरा किधर लगेगा सर एक फोर्स पीछे लगेगा चलो बहुत बढ़िया तो क्या यह इक्वल अपोजिट पोरस ए गए क्या फरवरी आने वाला है क्या यह कपल बन गया है और हमको मालूम है की कपल जब भी आता है तो वो क्या करता है शांत नहीं बैठता घूमने लगता है तो क्या यह कपल घूमेगा बिल्कुल ये कपल घूमेगा सिंगल नहीं घूम सकता अकेला नहीं घूम सकता singleon को तो घूमना लाउ ही नहीं है कहीं जगह पे कपल है तो घूम जाएगा क्यों क्योंकि उसको मिल गया टॉर्क उसको मिल गया टॉर्क क्या मिल गया [संगीत] साइन थीटा बहुत बढ़िया बहुत बढ़िया बोलना कितना सर सर करेगा सर सुनो ओके बेटा सुनाओ अरे यह साउथ पोल वो नॉर्थ पोल आपने रख दी एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड आपने लगा दी एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड तो क्या इसके ऊपर भी फोर्स लगेगा हान बेटा बिल्कुल लगेगा तो क्या होगा इसके कारण इसके कारण ये घूम जाएगा अब अगर ये घूम रहा है तो इसका एक्सप्रेशन बोल के बताओ अगर ये घूम रहा है तो उसका एक्सप्रेशन बोल के बताओ सर ये तो बिल्कुल से तू से सिस्टम बन गया मतलब एक तरफ मैंने लिख दिया माइंस एम एक तरफ मैंने लिख दिया प्लस एम ये बन गई एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड तो जो टॉर्क ए गया उसका एक्सप्रेशन ए गया एम क्रॉस बी यानी की एमबी साइन ऑफ थीटा हान या ना बोलो सभी लोग हान या ना बोलो भाई जल्दी डैन दाना डैन तेज रफ्तार में थम्स अप बना दो लिखते चलना ही सारी बातें साथ में मैं यह चाहता हूं की अच्छी तरह से बस इतनी चीजों को तुम समझ लो पढ़ लो और सीधे एग्जाम के दो दिन पहले रिवाइज करो तब तक देखते जाओ उसको बीच में अलग से आपको टाइम इन्वेस्ट नहीं करना है अभी कर रहा है ना हम लोग साथ में इसी में पूरा कम होना चाहिए ए तू स ठीक है वैसे हरकत नहीं करना है की अभी तो जो है हम ऐसे ही ऊपर ऊपर से पढ़ रहे हैं बाद में फिर पढ़ेंगे उसे चीज को तब जाके दिमाग में जाएगी आज और अभी फाइनलाइज करना है सारी चीजों को ऐसे लिखो तो यह बात कर दिया आपने की यह नॉर्थ पोल यह साउथ पोल ये एंगल थीटा मैग्नेटिक पोल स्ट्रेंथ क्या बन जाएगी जल पर टेस्ला बात कर चुके हैं सर मैक्सिमम कब होगा ताऊ मैक्सिमम होगा जब ताऊ मैक्सिमम होगा जब एंगल जो है वह 90° हो जाए जब एंगल जो है वो 90° हो जाए टॉर्क मिनिमम कितना जीरो कब कब जीरो जब θ जीरो ठीक हो इतनी बात बातें बढ़ती हैं आगे चर्चा बढ़ते हैं आगे अब इसके बाद हम लोगों ने बात की थी अब इसके बाद हम लोगों ने बात की थी पोटेंशियल एनर्जी की इसके बाद हम लोगों ने चर्चा की थी potentiael एनर्जी की तो हमको मालूम है की किसी भी हमको मालूम है की किसी भी फील्ड में यदि हम एक यदि हम एक डिपोल को घूमते हैं सुनना जरा बात ध्यान से सुनना जरा मेरी बात ध्यान से यह माइंस क्यों है और यह प्लस क्यों है और यह एक्सटर्नल फील्ड है तो यदि आपने इसको घुमाया है यदि आपने इसको घुमाया है अगर आपने इसको घुमाया वापस सीधा होना चाहता यह वापस सीधा होना चाहता है मतलब हमको इसे घूमने में कुछ कम करना पड़ेगा और जो कम हम लोग करेंगे जो वर्क हम लोग करेंगे जो वर्क हम लोग करेंगे वो कहां जाएगा जो वर्क हम लोग कर रहे हैं वो कहां जाएगा इसको घूमने में जो कम हम लोग कर रहे हैं वह कहां जा रहा है वही तो जा रहा है पोटेंशियल एनर्जी में और इसका एक्सप्रेशन आपने कितना बताया था इसका एक्सप्रेशन आपने बताया था माइंस पी डॉट आई कैसे निकाला था यह हमने वर्क डैन से निकाला था सर वह कैसे निकाला था इंटीग्रल ऑफ एफ डॉट इंटीग्रल ऑफ ताऊ दी थीटा यह बात हमको मालूम है इसी बात को मैं मैग्नेट के लिए जनरलाइज करने जा रहा हूं की मैन लो आपके पास इलेक्ट्रिक फील्ड की जगह मैग्नेटिक फील्ड है मैन लो आपके पास इलेक्ट्रिक फील्ड की जगह पर मैग्नेटिक फील्ड है और ये रहा आपके पास एक मैग्नेट जिसका जिसका साउथ पोल जिसका नॉर्थ पोल आपको मैंने बना के दे दिया ये साउथ ओरियन नॉर्थ बहुत बढ़िया तो यह क्या करेगा गुरु यह क्या करेगा गुरु यह घूम जाएगा गुरु ऐसे घूम जाएगा यह कैसे घूम जाएगा यह ऐसे घूम जाएगा यह चेक कैसे घूम जाएगा और फॉर्मूला कितना बताओगे सर से फॉर्मूला बोलेंगे हम तो यानी पीके बदलाव पर क्या ए जाएगा बी ए जाएगा सॉरी पी के बदले पे क्या ए जाएगा एम ए जाएगा और यहां पर बी ए जाएगा लिख लो मेरे भाई एक्सप्रेशन लिख दो तेज रफ्तार में एक्सप्रेशन चार्जेस मैग्नेट च ए आर जी आई एस चार्जेस मैग्नेट सर ये तो अच्छे से लिख दो थोड़ा इस बात को अच्छे से लिख दो ठीक है बेटा आपका समय बचाने के लिए प्रिंटेड टेक्स्ट भी लेकर आया हूं मैं जो कम की बातें उनको डिब्बे में दल रहा हूं मैं तो उन कम की बातों को लिख लीजिए तेज रफ्तार में सभी लोग जल्दी जल्दी जो बातें में डब्बे में दल रहा हूं वह आपको सेपरेटली अपनी फॉर्मूला लिस्ट में फॉर्मूला शीट बनाते हो फॉर्मूला शीट बनाते हो नहीं बनाते फॉर्मूला शीट फॉर्मूला लिस्ट बनाया करो बहुत कम की चीज है गेम चेंजिंग चीज है वो किसी भी स्टूडेंट के लिए ठीक है किसी भी स्टूडेंट के लिए किसी भी स्टूडेंट के लिए फॉर्मूला शीट जो होती है वह बिल्कुल अरे यार तुम ऐसी बातें मत करो फॉर्मूला शीट नहीं बनाते हैं ओ भाई क्या कर रहे हो बनाया करो हर चैप्टर की फॉर्मूला शीट अपनी हैंडराइटर होनी चाहिए इसी को लोग कहते हैं शॉर्ट नोट्स शॉर्ट नोट्स अगर तुम नहीं बना रहे हो तो क्या किस चीज के फिर तुम स्टूडेंट हो गई पढ़ कर रहे हो तुम लोग हर चैप्टर के फॉर्मूला नोट्स जो है शॉर्ट नोट्स जो है एक चैप्टर एक पेज में आना चाहिए चिपका चिपका के सारी चीज एकदम सामने होनी चाहिए उनको आंखों के सामने रखना है निकलते करते दिन में छह बार उसे पर नजर पढ़नी चाहिए दिमाग में ऐसे फिक्स हो जाएंगी की नींद में से भी कोई उठाकर पूछे की बता बेटा पोटेंशियल एनर्जी कितनी होती है मैग्नेटिक डिपोल की तो आप तुरंत आंखें बंद करके बोल दोगे कितनी कितनी बोल दोगे माइंस M.B एमबी कोस थीटा इतना आपको करना है चलिए बातें बढ़ते हैं आगे बातें बढ़ते हैं आगे अब दो मैग्नेटिक डिपोल के बीच के फोर्स की बात करें तो इसकी डेरिवेशन हमारे सिलेबस में नहीं उसमें हमको जाना है फिर भी मैं आपको फॉर्मूला बता रहा हूं आपको डायरेक्टली पता होना चाहिए मैन लीजिए दो डिपोल्स हैं जिनकी पोल स्ट्रेंथ m1 M2 है और उनके बीच का जो सेपरेशन है वो ए रहा है तो जो इनके बीच का फोर्स होगा दो मैग्नेटिक डिपोल्स के बीच का जो फोर्स होगा वो बन जाएगा वो बन जाएगा मु नॉट / 4 पाई * 6 टाइम्स ऑफ m1 M2 / आर की पावर 4 डिवाइडेड बाय आर की पावर 4 लिख लेना बस इतना ही लिख लेना इतना ही लिख लेना करेंगे एक सवाल 2011 का सवाल है दिल्ली 2011 का सवाल आया है आपके सामने चैप्टर वाइस के लिए कहां से करें मैं करवाऊंगी मोबाइल लीजेंड इस सेइंग आई लव यू सर आई लव यू तू मोबाइल लीजेंड चलो रोहित मीणा इस सेइंग के सर रिड्यूस टॉपिक भी कवर करो बेटा वह अगर हम लोग इसी लेक्चर में कवर करने गए तो हमारे बोर्ड की तैयारी का सेंस नहीं बनेगा क्योंकि बच्चे चाहते हैं मतलब सभी लोग यह चाहते हैं की एग्जाम के टाइम पर सिर्फ जो तू डी पॉइंट चीजें हैं वही पढ़ जाएं वर्ण मुझे तो पढ़ने की जो है मैं चाहूंगा की मैं तो रात भर तुमको पढ़ते रहूं लेकिन एक टाइम बॉउंडेशन भी होता है और वह भी जब आपकी एग्जाम में थोड़ा ही समय बचा हो तो चलो एनीवेज आप सवाल करो सवाल करो सवाल डू डी क्वेश्चन क्विकली सवाल कीजिए सभी लोग जरा तेज रफ्तार में डू डी क्वेश्चन फास्ट ऑल ऑफ यू आंसर बताओ इसका जरा क्या करना होगा इसमें हमको सवाल पढ़ लिया आप लोगों ने बोल रहा है की कंपास नीडल ऑफ मैग्नेटिक मोमेंट एम एक कंपास नीडल है मैग्नेटिक मोमेंट एम की 1 मिनट यार पोडियम को थोड़ा सा मैं साइड में कर दो मोबाइल अरे रे रे इतनी मुश्किल से किडनी बेचकर फोन लिया वह भी गिर गया थोड़ी सी मुझे लाइटिंग चेंज करनी है आंखों पर लग रही है बिल्कुल आप लोग सवाल करो और एक मिनट समझो बीच में प्रेम में तो नहीं ए रहा है नहीं ए रहा है ना हान तो सवाल पढ़ लिया आप लोगों ने सवाल पढ़ लिया आप लोगों ने क्या बोल रहा है सवाल सवाल बोल रहा है क्या स्मॉल स्मॉल अब यह मैन लो यह मैन लो की माइंस एम और यह प्लस एम है जैसे ही आप इसको मैग्नेटिक फील्ड में लीव करोगे रिलीज करोगे यह घूमेगा और घूम के अपनी ओरिजिनल पोजीशन पे ए जाएगा लेकिन ओरिजिनल पोजीशन में आकर ओरिजिनल पोजीशन में के रुक नहीं जाएगा वह रुक नहीं जाएगा आगे घूमेगा फिर ऐसे जाएगा फिर ऐसे जाएगा फिर ऐसे जाएगा फिर ऐसे जाएगा मतलब मतलब मतलब गोल गोल गोल घूमता रहेगा oscillat करेगा क्या करेगा वो क्या करेगा फाइनल बिल्कुल लेंगे डेरिवेशन का पूरे डेरिवेशन का एक लेक्चर लेंगे पूरे डेरिवेशन का एक लेक्चर लेंगे चिंता मत कर तो हमने बोला की सर इस पर जो टॉर्क लगता है वह होता है एम वो होता है एमबी साइन ऑफ थीटा को मैंने लिख दिया ही टाइम्स ऑफ अल्फा अब हमको मालूम है की फॉर स्मॉल डिस्प्लेसमेंट देखो थोड़ी तुमको जो है थोड़ी तुमको जो है सीजन लिखना आणि चाहिए बकैती करना आणि चाहिए बोर्ड एग्जाम के लिए तुमको लिखना आना चाहिए क्या रे कंसीडर देखो आधी चीज तो तुमको लैंग्वेज सवाल से ही मिल जाएंगी पंच मार्क का सवाल है कंसीडर स्मॉल नीडल ऑफ मैग्नेटिक मोमेंट एम प्लेस इन डी एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड बी सो डी टॉर्क एक्टिंग ऑन डी नीडल इस दिस मैच एस सी नो टॉक इक्वल तू प्लेसमेंट स्मॉल डिस्प्ले सीमेंट छोटे डिस्प्लेसमेंट के लिए मेरे भाई क्या होता है छोटे डिस्प्लेसमेंट के लिए साइन थीटा चिंटू थीटा यह जो एक्सप्रेशन हमारे सामने बना है एम * बी * देता इसको मैंने लिख दिया आई टाइम्स ऑफ अल्फा तो अल्फा को मैं क्या लिख दूंगा अल्फा को मैं लिख दूंगा एमबी डिवाइडेड बाय आई टाइम्स ऑफ θ और ये जो टर्म बची है ये क्या है ये जो टर्म बची है ये क्या है व्हाट इसे दिस टर्म जो बची है हमारे सामने एमबी / आई हमको मालूम है की अल्फा जो होता है ये प्रोपोर्शनल होता है यह अल्फा है और यह प्रोपोर्शनल है कोई ये मत बोलना की दो बार प्रोपोर्शनल क्यों बना दिया यह अल्फा है यह प्रोपोर्शनल है हमको मालूम है की अल्फा प्रोपोर्शनल होता है - θ के अल्फा proporational होता है -3 टॉर्च स्ट्रिंग टॉर्क है इस वजह डिस्प्लेसमेंट के अपोजिट डायरेक्शन में लग रहा इसको यहां लेकर जाओगे यह वापस इसकी डिस्प्लेसमेंट कम करना चाह तो यह एक्सप्रेशन को आपने बता दी यहां से ओमेगा स्क्वायर की वैल्यू आपने बता दी कितनी ओमेगा स्क्वायर की वैल्यू आपने बता दी कितनी ओमेगा स्क्वायर की वैल्यू बता दी एमबी / आई एम बी डिवाइडेड बाय आई तो ओमेगा की वैल्यू बता दी रूट ऑफ एम बी बाय आई अब आपको मालूम है की जो टाइम पीरियड होता है वो होता है 2π/ ओमेगा ठीक है तो ओमेगा की वैल्यू तुमने उठा के जैसे ही राखी ये बन गया तू पाई तू पाई यह टाइम पीरियड इतना है टाइम पीरियड ओ भाई मैथमेटिक्स बाय कर ले पढ़ लिखाई मुक्के पद जाएंगे लव यू करने ए गए टॉर्क निकलना बन नहीं रहा है अभी प्यार मोहब्बत की बातें करवा लो इनसे पढ़ ले भाई फालतू गिरी मत कर होता है हमने बात की है हमने जो ज्ञान लिया है वो शम से लिया है सिंपल हार्मोनिक मोशन से हमको पता है की ऐसा चमकी कंडीशन क्या होती है शम की कंडीशन होती है ए = - ओमेगा स्क्वायर टाइम्स ऑफ एक्स या तो ए प्रोपोर्शनल तू - एक्स इसी को अगर हम लोग एंगुलर शम की बात करें इस ही में यदि हम लोग एस ह एम की बात करें तो हम ए को लिखते हैं अल्फा हम ए को लिखते हैं अल्फा हम ए को लिखते हैं अल्फा और हम एक्स को लिखते हैं θ तो ये एक्सप्रेशन आपके सामने आता है कुछ ऐसा एक्सप्रेशन आपके सामने आता है कुछ ऐसा ठीक चलिए लिख लीजिए ठीक है दाना डैन बातें बढ़ते हैं आगे अगला सवाल आपके सामने ए रहा है यह पढ़ लो जरा सवाल रीड डी नेक्स्ट क्वेश्चन क्या कहता है अगला सवाल आपसे अगला सवाल कहता है उम्मीद करता हूं की पहला वाला पूरा लॉजिक बता दिया यहां पर लॉजिक बता दिया यह नॉर्मल ऐसा केमिकल लॉजिक है और यह एंगुलर ऐसा केमिकल लॉजिक है ऐसा मत करो अब बाहर मैग्नेट ऑफ डिपोल मोमेंट 3 एंपियर मीटर स्क्वायर एंगल 25 टेस्ला ठीक है सभी लोग ऑप्शन दो क्या कहते ऑप्शन दो ऑप्शंस ऑप्शंस दो ऑप्शन ऐसे ही कर लोग ऑप्शंस डन या ऐसे ही कर लोग सवाल ऑप्शन देता हूं मैग्नेटिक एंपियर मीटर स्क्वायर की बात चल रही है राइट एंगल पर जो आपने लगाया है मैग्नेटिक फील्ड आपको देख के रखिए कितनी 0.25 टेस्ला देता देके रखा है कितना 30 डिग्री ये एक्सप्रेशन आपको देख के रखा हुआ है यह एक्सप्रेशन आपको देखकर रखा हुआ [संगीत] क्या किया जाए तो इतनी सी तो बात करनी है मेरे भाई इतनी सी तो बात करनी और करना क्या है काफी लोगों ने आंसर दे दिया सभी लोगों के आंसर चाहिए मोटिवेशनल अटैक ऐप को हम लोग एम * बी * सिन थीटा कितना बनता है यह कितना आता एग्जैक्ट यह कितना आता है एग्जैक्ट कितना आता है सभी लोग कैलकुलेटर बन जाएगा और करेंगे ठीक है 10 सेंटीमीटर आर 10 सेंटीमीटर रखा है इसलिए तो मैंने पॉइंट वैन रखा है यार वो मेरे राजा समझो थोड़ा बात को की मास्टर क्या कर रहा है मास्टर ने यूनिट कन्वर्जन कर दिया था ठीक है यूनिफॉर्म एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड देके राखी है और आपको मैग्नेटिक मोमेंट देखकर रखा हुआ है 6 जून पर टेस्ला सिक्स जल पर टेस्ला बहुत बढ़िया ओके तो आगे क्या आगे क्या आगे क्या इसे अलिगड आते 60 डिग्री विद अन यूनिफॉर्म एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड दिस मच थीटा देके रखा हुआ 60° यहां डिग्री डी वर्क डैन इन टर्निंग डी मैग्नेट तू आलिंगन डी मैग्नेटिक मूवमेंट नॉर्मल तू डी मैग्नेटिक फील्ड नॉर्मल तू डी मैग्नेटिक फील्ड ठीक है सुनीता का रही हैं आप यह किडनी बेच दिया वाला डायलॉग ना बोला करिए प्लीज यह तो इमोशनल हो गई नहीं बेटा किडनी नहीं बेची मैंने लीवर [हंसी] [संगीत] मनगढ़ंत सवाल नहीं ए रहा हूं मैं सीबीएसई ने पूछा 2018 में इसलिए पूछ रहा हूं मैं ठीक है इसलिए पूछ रहा हूं [संगीत] पहले पार्ट में क्या बोल रहा है की आपको कैसा रखना है नॉर्मल तू डी मैग्नेटिक फील्ड और ऑलरेडी वह कैसे लाइन है ऑलरेडी जो मैग्नेटिक मोमेंट है वह और यह साउथ यह नॉर्थ ठीक है और एंगल कितना डिग्री से उठाकर 90 डिग्री तक तो बता दो जरा कितना ए जाएगा बता दो कितना ए जाएगा यह ए जाएगा माइंस कोस 60 होता है वैन बाय तू इसका एक्सप्रेशन आएगा 0 * 6.22 * 6 = 12 छह दूनी 12 और एक 13 तो 1.321.32 पहले पाठ का आंसर ए गया 1.32 पहले पाठ का आंसर ए गया 1.32 जल वैन पॉइंट थ्री तू जल कितने लोगों का आंसर ए गया था कितने लोगों का यह आंसर ए चुका था 1.32 जल नॉर्मल तू डी मैग्नेटिक फील्ड कर दिया हमने मतलब यह पहले ऐसे रखा हुआ था अब इसको ऐसे कर दिया ये ऐसे रखा हुआ था 60° पे इसको 90 पे कर दिया यह तिरछा था तिरछा तिरछा यो ऐसे था ऐसे अब इसको ऐसे कर दिया ऐसे था ऐसा कर दिया ठीक है चलो बी पार्ट में क्या बोल रहा है ये बी पार्ट में बोल रहा है इसमें वही फॉर्मूला लगेगा पॉइंट 4 और 6 .4 और 6 यह बन जाएगा सही जवाब 3.96 जल ए गया सही जवाब कितने लोगों का ये ए गया था कितने लोगों का ये ए गया था बहुत बढ़िया बहुत शानदार बहुत बेहतरीन मजा ए गया देख के ठीक है अब यह बोल रहा है टॉर्क ऑन दी मैग्नेट इन डी फाइनल ओरिएंटेशन इन केस बी केस में टॉर्क निकलना है सेकंड पार्ट में क्या बोल रहा है टॉर्क सेकंड पार्ट में क्या बोल रहा है सेकंड क्वेश्चन में क्या का रहा है की आपको निकलना है टॉर्क अब यार टॉर्क का फॉर्मूला तो होता है एम बी साइन ऑफ थीटा तो इसको आपने लिख दिया एम की वैल्यू सिक्स बी की वैल्यू 144 * 60 डिग्री पे ही है ना वो तो बी के इसमें कितना एंगल कितना रखा हुआ है अपने अच्छा 60 केस में तो आपने उसको उल्टा कर दिया इन्हें 180° पे ले आए हो 180 डिग्री पर ले आए हो साइन 180 तो यह जीरो ए जाएगा कोई टॉक नहीं लग रहा है क्यों नहीं लग रहा है क्योंकि यह मैग्नेटिक फील्ड लाइंस यह मैग्नेटिक फील्ड लाइंस और आपने इसको उल्टा रख दिया है मतलब यह साउथ डायरेक्शन चलो किसके किसके तीनों पार्ट सही ए गए द मोहम्मद फैजान नवीन शर्मा स्वप्निल मुकेश प्रिंस तमन्ना नेहा काफी लोगों के सही ए गए द ना वेरी नाइस वेरी वेरी वेरी वेरी नाइस ऑसम रिस्पांस बेहतरीन रिस्पांस चर्चा बढ़ा दें आगे चर्चा बढ़ा दी जाए आगे मेजर पार्ट हमारा हो चुका है मेजर पार्ट हमारा हो चुका है अब कुछ थियोरेटिकल पार्ट बच रहा है एक डेफिनेशन आपके सामने ए रही है जो मैं चाहूंगा आप मेरे सामने लिखते जाएं कुछ टर्म्स में आपको बताऊंगा जो आप मेरे साथ साथ बोले और मेरे साथ साथ लिखते जाएं क्योंकि मैंने कहा था की मेजर पार्ट इस टॉपिक में थियोरेटिकल है और मेरे साथ साथ बोलो पहली चीज ए रही है मैग्नेटिक इंटेंसिटी मैग्नेटिक इंटेंसिटी मैग्नेटिक इंटेंसिटी मैग्नेटिक इंटेंसिटी इंटेंसिटी को हम लोग रिप्रेजेंट करते हैं ह से मैग्नेटिक इंटेंसिटी को हम लोग रिप्रेजेंट करते हैं ह से अलग मटेरियल होगा ना नहीं बेटा कहां गया सवाल आपका मोमेंट पहला केस नॉर्मल तू डी मैग्नेटिक फील्ड मतलब जो बॉडी है वो 60 पे राखी हुई थी जो बॉडी है वो शहर डिग्री पर राखी हुई थी सन लो जरा ध्यान से पहले केस में बॉडी 60 डिग्री पर आलिंगन थी उसने बोला की इसको घुमाना है और नॉर्मल करना है परपेंडिकुलर करना है ऐसे रखना है ये एक केस हो गया दूसरे केस में उसने बोला की इसको एंटी पैरेलल करना है मतलब घुमा के ऐसे रखना है उसने यह नहीं कहा की कंटीन्यूअस में बॉडी को लेकर जाना है उसने ये नहीं अगर वो फरदार उसे कर देता है इसके आगे अगर अपोजिट तू डी मैग्नेटिक फील्ड तो वो होता जो आप का रहे हैं 9780 ठीक है ठीक है पूछ रहा हूं मैं कुछ क्लियर की बातें बढ़ते हैं जैसे मैन लो मैं एक मैग्नेटिक मटेरियल हूं आयरन मैग्नेट को अट्रैक्ट कर सकता है सॉरी मैग्नेट आयरन को अट्रैक्ट कर सकता है लेकिन क्या मैग्नेट प्लास्टिक को अट्रैक्ट कर लेगा क्या मैग्नेट या मैग्नेट लकड़ी को अट्रैक्ट कर लेगा मैग्नेट किसी भी चीज को ट्रैक कर लेगा क्या नहीं कर पाएगा कारण क्या है यह बात डिपेंड करती है उसे मटेरियल की मैग्नेटिक प्रॉपर्टी पर और यही सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट आपके सामने ए रहा है अरे यार जो है बस स्टैंड वाले ए जाते हैं बस स्टैंड वाले कुछ ए जाते हैं रुक जाओ 1 सेकंड रुक जाओ बस एक सेकंड रुक चलो बहुत बेहतरीन तेज रफ्तार में कर दिया हमने एक स्पैमर को ब्लॉक चर्चा बढ़ते आगे ठीक है मैंने यह बोला की हर मटेरियल जैसे मैन लो की बोतल एक मटेरियल है अब मैंने इसको एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड में रखा तो यह कितनी मैग्नेटिक हुई है मैंने इस मटेरियल को एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड में रखा है तो यह कितनी मैग्नेटाइज हुई हर मटेरियल अलग-अलग अमाउंट से मैग्नेटाइज होगा उसके लिए हम लोग डिफाइन कर रहे हैं क्या मैग्नेटिक इंटेंसिटी डी कैपेसिटी और डी कैपेबिलिटी ऑफ मैग्नेटिक फील्ड तू मैग्नेटाइज्ड डी सब्सटेंस इस मेजर्ड इन टर्म्स ऑफ मैग्नेटिक इंटेंसिटी मतलब आपने अगर एक्सटर्नल फील्ड लगाई है आपने अगर एक्सटर्नल फील्ड लगाई है तो वो एक्सटर्नल फील्ड लगाने के कारण जो मटेरियल है वो खुश हो रहा है वो खुश हो रहा है या वो दुखी हो रहा है वो खुश हो रहा है मतलब वो उसे मैग्नेटिक फील्ड को अपने अंदर से क्रॉस करने दे रहा है या नहीं दे रहा है मटेरियल के ऊपर मैग्नेटिक फील्ड लगाने से मटेरियल को मजा आया या नहीं आया मटेरियल प्रसन्न हुआ सीरियल खुश हुआ या दुखी हुआ यह बात आप कौन सी टर्म्स से डिफाइन करेंगे यह बात आप डिफाइन करेंगे यह बात आप डिफाइन करेंगे किस यह बात आप डिफाइन करेंगे मैग्नेटिक इंटेंसिटी से जिसको आप लिखेंगे बी बाय μ नॉट ठीक लिख लो हमको मालूम है 45 होता है 10 ^ -7 4 पाई * 10 ^ -7 होता क्या है टॉम आपके सामने ए रही है मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट कर चुके हैं इसकी चर्चा लेकिन अब हम का रहे हैं मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट पर यूनिट वॉल्यूम मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट पर यूनिट वॉल्यूम के यदि यह आपके पास एक मैग्नेट है जिसकी साउथ और जिसकी नॉर्थ पोल आपके सामने मैंने बना दी यह माइंस मोल स्ट्रेंथ ये प्लस मोल स्ट्रेंथ तो इस मैग्नेट में कितना डिपोल मोमेंट इंडस हो रहा है इस मैग्नेट में कितना डिपोल मोमेंट इंडस हो रहा है एक गिवन वॉल्यूम में यह कहलाएगा मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट पर यूनिट वॉल्यूम लिख दो डेफिनेशन तेज रफ्तार में एम क्या है एम इंड्यूस्ड मैग्नेटिक डिपोल मोमेंट है स्मॉल एम क्या है वॉल्यूम ऑफ स्पेसिमेन है क्या अनिल कुमार पागल हो गया क्या कर रहा है यह अनिल कुमार अभी तक [संगीत] रोटेशनल मोशन नाम का एक चैप्टर कर दिया रोटेशनल मोशन के लिए 2 मिनट का मौन रखेंगे सभी लोग वहां हम लोगों ने पढ़ा था की जो टॉर्क होता है वह टर्निंग इफेक्ट ऑफ फोर्स टर्निंग इफेक्ट किसका बेटा कोर्स का इफेक्ट ऑफ फोर्स ठीक है और यहां से मैंने फोर्स लगाया डिस्टेंस आर है तो तेरे को चाहिए परपेंडिकुलर डिस्टेंस और वो कितनी बन जाएगी वो बन जाएगी बैक तू बैक पागलों से लिखे जा रहा है नॉनसेंस चलो बातें बढ़ते हैं आगे बातें बढ़ते हैं मैग्नेटिक इंडक्शन तू डी मैग्नेटाइजिंग फील्ड मतलब की आपने कितनी फील्ड लगाई आपने कितनी मैग्नेटिक फील्ड अप्लाई और कितनी मैग्नेटिक कितनी आपने मैग्नेटिक फील्ड लगाई है और बॉडी कितनी मैग्नेटाइज हुई है अब यह तो वही बॉडी बात है ना की हर बॉडी थोड़ी बराबर मैग्नेटाइज होगी एक बॉडी को अपने एक्सटर्नल फील्ड दी तो वो बड़ी प्रसन्न हो गई एक बॉडी को अपने एक्सटर्नल फील्ड दी तो उसने एक्सटर्नल फील्ड का स्वागत कर उसको तो आनंद ए गया उसने बुलाया रे मेरा जीवन सुधार गया यहां पे एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड ए गई मैं इसी का तो इंतजार कर रही थी या कर रहा था और एक बॉडी ने पता क्या बोला जीवन चल रहा था लगा दिमाग की बात अगली डेफिनेशन आपके सामने ए रही है मैग्नेटिक ससेप्टिबिलिटी मैग्नेटिक ससेप्टिबिलिटी की कोई मीडियम कोई भी मीडियम कोई भी मटेरियल एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड को अपने भीतर कितना क्रॉस करने देता अब फिर टाइमिंग माफ कर दिया पढ़ कर चुपचाप रिशु राज जो आज से पहले ग्वालियर के सबसे खतरनाक वाले तेल में हुआ करता था ग्वालियर में भारत का सबसे बड़ा पागलखाना है वहां पर कमरा नंबर 608 मुझे कैसे पता मुझे कैसे पता इसके पेरेंट्स ने मुझको मेल किया था की सर हमारे बालक का चैट में ध्यान रखना वो कुछ भी कर सकता है वो कुछ भी कर सकता है वह पागल है और वह तो पागलों की श्रेणी में ए जाएगा हम उसको झटका लगवा रहे हैं लेकिन प कृपया करके उसकी सहायता करें इसलिए हम उसको पढ़ा रहे हैं तो रिशु राज को कोई भी ऑफेंड ना करें उसकी बात से खुद भी ऑफेंड ना हो और शांति से पढ़ते रहो ठीक है नहीं इसको ब्लॉक नहीं उसको ब्लॉक करने की जरूरत नहीं उसको सहानुभूति की जरूरत है वह पिक्चर बनी है भैया ऐसे लोगों पे देखो ही नहीं है उसकी बूंदे एन जाने के के की बूंदे ये समझ रहे हो हान तो देखो बातें बढ़ा रहे हैं आगे बातें बढ़ा रहे हैं आगे मैग्नेटिक इंडक्शन मैग्नेटिक इंडक्शन को हमने डिफाइन किया बी से मैग्नेटिक इंडक्शन को हमने डिफाइन किया बी से क्या बन जाएगा ये टोटल नंबर ऑफ मैग्नेटिक लाइंस ऑफ फोर्सेस क्रॉसिंग पर यूनिट एरिया थ्रू डी मैग्नेटिक मटेरियल सिंपल सी डेफिनेशन की कितनी लाइंस ऑफ फोर्सेस उसके भीतर से क्रॉस हो रही है कितनी मैग्नेटिक लाइंस ऑफ फोर्सेस उसे मटेरियल के भीतर से क्रॉस हो रही हैं ठीक है इसको अभी मैं चार्ट के बेसिस पर samjhaunga वो एक चार्ट अगर आप लोगों ने कर लिया तो पूरा कम हो जाएगा वो एक चार अगर आप लोगों ने कर लिया चार्ट कर लिया पूरा पूरा कम हो जाएगा ठीक है बेटा ब्रेक नहीं दूंगा अभी मैं खत्म ही करने वाला हूं ये पूरा डिस्कशन थोड़ी देर रुक जाओ आप लोग ब्रेक वगैरा नहीं मिलेगा थोड़ी देर में खत्म ही कर देंगे हम लोग सेशन को अच्छा सुनो दिया उन्होंने यह बताया की किसी भी मटेरियल के लिए जो मैग्नेटिक acceptibility होती है ठीक मटेरियल के लिए किसी भी परमैग्नेटिक सब्सटेंस के लिए जो मैग्नेटिक acceptibility होती है यानी होता है यह इन्वर्सली प्रोपोर्शनल होता है टेंपरेचर के तो यदि आप लोग टेंपरेचर का ग्राफ बनाना चाहेंगे ग्राफ बनाना चाहेंगे succeptibility वर्सेस टेंपरेचर का ग्राफ यदि आप बनाना चाहेंगे तो ये बनेगा रैक्टेंगुलर हाइपर बोला टेंपरेचर succeptibility कम होगी कम होगी कांस्टेंट ए गया कांस्टेंट का नाम दे दिया साइंटिस्ट के नाम पे मैडम जी के नाम पे करी कांस्टेंट अरे रे रे रिशु राज रुक जाओ यार अब इसको ब्लॉक करना पड़ेगा करी टेंपरेचर करी टेंपरेचर क्या होता है करी टेंपरेचर क्या पता है की टेंपरेचर बढ़ाने से मैग्नेटिक acceptibility कम होगी हमें यह पता है की टेंपरेचर बढ़ाने से मैग्नेटिक succeptibility जो है वो कम होती है मालूम है हमको की डिक्रीज एक टेंपरेचर ऐसा आता है जब फेरोमैग्नेटिक मटेरियल जो है उसकी प्रॉपर्टीज कंपलीटली चेंज हो जाती हैं और वो कन्वर्ट हो जाता है परमैग्नेटिक सब्सटेंस में और वो टेंपरेचर कहलाता है करी टेंपरेचर क्या कहा हमने क्या कहा हमने टेंपरेचर साफ-साफ लिख देता हूं आते विच डी ट्रांजिशन डी ट्रांजिशन ऑफ स्पैरो मैग्नेटिक मटेरियल परमैग्नेटिक मटेरियल में कन्वर्ट हो जाएगा कुछ लोग का रहे हैं डिफरेंस बिटवीन कंफ्यूज मत हो परमिएबिलिटी परमिएबिलिटी का मतलब है की कोई मटेरियल किसी भी मैग्नेट की फील्ड लाइंस को कोई भी मीडियम कोई मीडियम किसी मैग्नेट की फीड लाइंस को अपने भीतर कितना एक्सेप्ट कर रहा है की अगर यह मैंने एक मटेरियल ले लिया सुनना थॉट लेवल पर सुनो बात को ध्यान से विचार सुनो पहले विचार यह मैग्नेट है यह मैग्नेट है यह मैग्नेट यह मैग्नेट का नॉर्थ है इस मैग्नेट को मैंने हवा में रखा इस मैग्नेट को मैंने पानी में रखा इस मैग्नेट को मैंने तेल में रखा तो इसकी फील्ड लाइंस पे इसकी फील्ड लाइंस पर इसकी मैग्नेटिक फील्ड लाइंस पे क्या फर्क पड़ा मीडियम चेंज करने से मैग्नेट की मैग्नेटिक फील्ड लाइंस पे कोई फर्क पड़ा क्या यह बात कौन डिसाइड करेगा उसे मीडियम का उसे मीडियम kakdon में डिसाइड करेगा यह बात लेकिन हम बात कर रहे हैं की अगर मैंने एक मटेरियल को एक्सटर्नल फील्ड में रख दिया तो वो मटेरियल के भीतर कितनी मैग्नेटिक फील्ड लाइंस घुस रही है यह चर्चा किसकी है यह चर्चा किसकी है यह चर्चा है ठीक है चलो बहुत बढ़िया बहुत बढ़िया बहुत बढ़िया मैग्नेटिक मटेरियल को रखा एक्सटर्नल फील्ड में एक्सटर्नल फील्ड में तो परमैग्नेटिक के साथ क्या होता है परमैग्नेटिक के साथ बहुत ही हल्का मैग्नेटिज्म होता है परमैग्नेटिक मटेरियल बहुत ही स्लाइटली मैग्नेटाइज होगा बहुत ही पी बाली मैग्नेटाइज होगा बहुत कम मैग्नेटाइज होगा एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड में स्मॉल स्मॉल पिपली मैग्नेटाइज्ड अलांग डी अप्लाइड फील्ड अलांग द अप्लाइड फील्ड डायमैग्नेटिक पी बाली मैग्नेटाइज अपोजिट तू डी डायरेक्शन ऑफ मैग्नेटिक फील्ड और रिपील बाय डी मैग्नेट्स क्या होता है ये ये रिपील होगा किसके द्वारा मैग्नेट्स के द्वारा ये रिपील होगा रिप्ल ये रिपील क्या करेगा ये डायमैग्नेटिक है यह डायमैग्नेटिक है यह पेरा है ये डायन है डायन और अब बात करते हैं पैरों की स्ट्रांग्ली मैग्नेटिक फील्ड लाइंस स्ट्रांग होती है और पॉजिटिव सेट डायरेक्शन में इसकी मैग्नेटिक फील्ड इंडस हुई है और यह बहुत ज्यादा होती है बहुत तगड़ी मैगन बहुत तगड़ी succeptibility होती है क्योंकि यह बहुत ही स्ट्रांग मैग्नेटाइजेशन शो करता है लिखते चलो कम की बात नहीं है बोला था छोटा सा यूनिट है जल्दी खत्म करेंगे ठीक है अगला रिलेटिव परमिएबिलिटी तो पहले तो मैं यह बता देता हूं की रिलेटिव परमिएबिलिटी क्या होती है रिलेटिव परमिएबिलिटी क्या होती है जिस तरह से आप बात करते द रिलेटिव परमिट्टीविटी की जो होता था परमिट्टीविटी ऑफ मीडियम वैक्यूम उसी प्रकार से आप बात करेंगे वैन और वैन प्लस आई के बीच में होती है क्या इसके लिए पॉजिटिव होती है जीरो सेवन के बीच में होती है बहुत बड़ी होगी बहुत स्ट्रांग होगी बहुत तगड़ी होगी मतलब ग्रेटर दें थाउसेंड ग्रेटर दें 1000 मीडियम की उसको आप लिखोगे रिलेटिव परमिएबिलिटी सॉरी उसको आप लिखोगे रिलेटिव परमिएबिलिटी * [संगीत] फील्ड लगाने पे बहुत स्ट्रांग्ली मैग्नेटिक हुआ है मटेरियल जिस वजह से आपने कहा की इसकी परमिएबिलिटी बहुत बड़ी है ठीक अगला पॉइंट इफेक्ट ऑफ टेंपरेचर बढ़ाने से कम होता है हम लोग करी लॉ देख चुके हम लोग के परमैग्नेटिक मटेरियल जो है परमैग्नेटिक मटेरियल जो है उसके लिए succeptibility और टेंपरेचर इन्वर्सली प्रोपोर्शनल होता है देख चुके हैं ना बिल्कुल देख चुके हैं अगर हम बात करें डायमैग्नेटिक सब्सटेंस की तो यह होता है इंडिपेंडेंट ऑफ टेंपरेचर अगर हम बात करें फेरोमैग्नेटिक की तो फेरोमैग्नेटिक के लिए बातें की थी करी टेंपरेचर की करी पॉइंट की जिस पर उसे पार्टिकुलर टेंपरेचर पे बॉडी अपना नेचर चेंज कर लेती है मालूम है लीनियर होता है लीनियर होता है एंड सैचुरेबल अत लो टेंपरेचर नॉन लीनियर एंड अल्टीमेटली attence सैचुरेशन नॉन यूनिफॉर्म फील्ड इतना कोई पूछेगा नहीं आपसे नॉन यूनिफॉर्म फील्ड में बात कोई पूछेगा नहीं क्योंकि नॉन यूनिफॉर्म फील्ड में इट मूव्स फ्रॉम विकार तू डी स्त्रोंगर मैग्नेटिक फील्ड एग्जांपल्स आपके लिखे हुए नीचे बाद में लिख लेना एग्जांपल्स आप बाद में लिख लेना चर्चा बढ़ा रहे हैं आगे ये पूरा टेबल ये पूरा टेबल पूरा टेबल बना लेना दो बार देख लेना रियलिटी में कहूं तो रात लेना ठीक है बस इतना ही करना है चलो चलो चलो चलो बातें बढ़ा दी जाएगी किसके लिए फेरोमैग्नेटिक मटेरियल के लिए और हमको यह पता है हमको यह पता है की एक टेंपरेचर ऐसा आता है एक टेंपरेचर ऐसा आता है जब इसका नेचर जो है इसका नेचर जो है वो फेरोमैग्नेटिक से परमैग्नेटिक हो जाता है तो डायरेक्टली आप इसका फॉर्मूला याद रखिएगा आईएम पार्टिकुलर मीडियम इस करी टेंपरेचर या करी कांस्टेंट डिवाइडेड बाय टी - टच टी क्या है टी है एब्सलूट टेंपरेचर टी है एब्सलूट टेंपरेचर टच क्या है करी टेंपरेचर करी टेंपरेचर टी - टच क्या है इन दोनों का डिफरेंस इन दोनों का डिफरेंस और टेंपरेचर हमेशा कैसा होगा टेंपरेचर हमेशा कैसा होगा टेंपरेचर हमेशा होगा इसमें केल्विन में ठीक अरे इतनी बातें ठीक सभी को इतनी बातों में किसी को कोई शक कोई तकलीफ नहीं तो लिए करेंगे एक सवाल मैग्नेटिक दे के राखी है बिकम dismach कितने टेंपरेचर पर इतनी टेंपरेचर पर इतनी हो जाएगी नितिन चौरसिया तुम्हें इग्नोर नहीं कर रहा हूं आंसर निकालो गौरव आयुषी सूरज सभी लोग ऑप्शन ले लो एबीसीडी जल्दी करो यार क्विक जल्दी करो जल्दी जल्दी कर लो यार क्या लिख दिया हम लोगों ने हम लोगों ने लिख दिया साई इक्वल तू कांस्टेंट है वह तो चेंज होगा नहीं तो आप लिख दोगे [संगीत] कितना ए जाएगा यहां से यहां से ए जाएगा 250 केल्विन यहां से ए जाएगा लो सिंपल सा सवाल एक और आगे आपके सामने खुश हो जाओ एकदम सरल सा सिंपल सा बच्चों वाला सवाल ए गया आपके सामने क्या मटेरियल है साइकिल के लिए जिसका मैग्नेटाइजेशन अपोजिट डायरेक्शन में होता है तो वो कौन सा मटेरियल होता है वह कौन सा भाई 8 मिनट 8 सेकंड 2 मिनट पहले पढ़ चीज 2 मिनट पहले पढ़ करो यार अरे कौन अपोजिट डायरेक्शन में मैग्नेटाइज होता है सरेआम मैं माफी चाहूंगा न्यूटन की आत्मा से माफी चाहूंगा सभी scientiston की आत्मा से फिजिक्स बनाने वाले से ही परमात्मा इन नादान बालकों को माफ करना [हंसी] अगला सवाल को रखते हैं तो तो इट गेट मैग्नेटाइज्ड मैग्नेटाइज्ड अलांग डी डायरेक्शन ऑफ एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड गेट मैग्नेटाइज्ड मैग्नेटाइज्ड अपोजिट तू डी डायरेक्शन ऑफ एक्सटर्नल मैग्नेटिक फील्ड इसके लिए साइकिल यह बात लिख लेना यह बात सभी लोग लिख लेना यह बात सभी लोग तेज रफ्तार में लिख लेना इक्वल तू वैन माइंस वैन सॉरी सॉरी सॉरी - 1 - 1 ये हो गया नेगेटिव ए गई साइकिल किसके लिए होती है किस तरह के मटेरियल के लिए होती है से की वैल्यू नेगेटिव साइन की वैल्यू नेगेटिव किस तरह की मटेरियल के लिए होती है सर ये तो डायमैग्नेटिक मटेरियल के लिए होती है सर यह तो डायमैग्नेटिक मटेरियल की लिए होती है ठीक है अगला सवाल देखो यह पढ़ो सवाल डिफाइन द टर्म मैग्नेटिक acceptibility मुझको लगता है की अब आप यह डिफाइन कर सकते हैं मुझको लगता है की अब आपकी डिफाइन कर सकते हैं राइट इट्स रिलेशन विथ रिलेटिव परमिएबिलिटी तो अभी अभी हम लोगों ने देखा की मेवाड़ी = 1 + सिन तो डिफाइन आप कर देंगे और इसका फॉर्मूला आप लिख देंगे लिख देंगे बिल्कुल लिख देंगे तू मैग्नेटिक मटेरियल ए एंड बी तू मैग्नेटिक मटेरियल ए एंड बी हैव रिलेटिव पर मैं एबिलिटी न्यू आर देकर रखा हुआ है पहले वाले के लिए पॉइंट 96 और दूसरे वाले के लिए 500 दूसरे वाले के लिए 500 आपको मैटेरियल्स निकलने तो पहले केस में पहले वाले का पॉइंट जीरो फोर यानी ये वैल्यू कैसी है यानी ये वैल्यू जो है यह नेगेटिव है यह वैल्यू कैसी है यह नेगेटिव है नेगेटिव है अगर ये वैल्यू तो मटेरियल कैसा है पहला वाला मटेरियल कैसा है पहले वाला मटेरियल की बात करें दूसरे मटेरियल की बात करें दूसरे वाले मटेरियल की बात करें दूसरे वाले के लिए दूसरे वाले के लिए आपको रिलेटिव परमिएबिलिटी 516 के राखी हुई है ठीक है 499 मतलब क्या यह वैल्यू क्या यह वैल्यू क्या यह वैल्यू बहुत बहुत ज्यादा है वैन से बिल्कुल है तो क्या यह मटेरियल को मैं फेरो मैग्नेटिक का सकता हूं क्योंकि बहुत तगड़े तरीके से मैग्नेटाइज होगा यह मटेरियल बिल्कुल होगा हान या ना लव यू तू आदि लव यू तू सूरज बहुत बढ़िया मैग्नेटिक में लगाते हैं यह सवाल आप खुद कर सकते हैं ऐसा मेरा मानना है तो क्या मैं सही मैन रहा हूं या गलत मैन रहा हूं बिल्कुल कर लोग ठीक चलो फॉर्मूला आपको मालूम है जल्दी से बता दो क्या आएगा एबीसीडी चित्रा बनाकर दे डन चित्रा बनाकर दे डन विजेंद्र गुर्जर लव यू तू अनिल कुमार बोल रहा है गलत मैन रहे हो आया बड़ा क्या होगा हो यानी एम बी यह होता है फोर्स तो आपने रखा कैसा है यह मैग्नेटिक फील्ड लाइंस है और आपने पैरेलल रखा पैरेलल आपने इस ऑब्जेक्ट को पैरेलल रखा आपने इस बार मैग्नेट को आपने इस बार मैग्नेट को रखा देखने को नहीं मिलेगा तो आंसर इसका आएगा जीरो सही जवाब है सी सही जवाब है सी ठीक हुई है क्या यह पोजीशन जो आपको देखकर राखी हुई है यह पोजीशन से बिल्कुल है लव यू तू सूरज अब जरा जवाब भी दे दो सभी लोग जवाब दो जवाब के लिए जो मैग्नेटिक फील्ड का फॉर्मूला होता है कितना होता है है ना के पी एन एम डिवाइडेड बाय आर कब तो क्या मैं डायरेक्टली लिख सकता हूं की बी जो है वो इन्वर्सली प्रोपोर्शनल है r³ के तो क्या मैं b1/b2 को r2 अपॉन R1 का होल कब लिख सकता हूं क्या मैं b1/b2 को आर तू अपॉन R1 का होल कब लिख सकता हूं बिल्कुल लिख सकता हूं हमको निकलना है मैग्नेटिक फील्ड के रेशों इसको मैं वैन का देता हूं इसको मैं तू का देता हूं r2 बन गया 48 R1 बन गया 24 तो यह बन गया 48 बाते 24 का कब 48 बाते 24 का कब यानी आंसर आएगा तुम लोगों को ना कायदे से एक-एक सवाल एग्जाम में बिल्कुल इसी तरह से करके आना है 70 में 70 लाने चाहिए हमको कायदे से समझे कितने लाने चाहिए 70 में 70 नहीं चाहिए एक-एक टॉपिक ऐसे ही पढ़ रहे हैं की तुम्हारा अगर अच्छे से रिवाइज कर लिया पूरे मार्क्स की गारंटी में खत्म हो चुका है जरा ध्यान से सन लेना मेरी बात आज 18 तारीख 18th जैन हो रही है आज 17 क्या तारीख है हमने कर लिया है मैग्नेटिज्म एंड मैटर मैग्नेटिज्म एंड मैटर कल हम लोग पढ़ेंगे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और उसके अगले लेक्चर में जब भी होगा परसों या मंडे को या जब भी है ये वो लेक्चर हम पढ़ेंगे एक बेटा इतना अगर आपने ध्यान से कर लिया इलेक्ट्रोस्टेटिक्स मैग्नेटिज्म एमी एक इतना अगर आपने कायदे से कर लिया तो मेरी बात मानकर चलो मेरी बात मैन के चलो की कम से कम 50% से 60% आपके सिक्योर्ड हैं और कुछ लोगों को लगता है की बोर्ड की तैयारी अलग होती है नेट की अलग होती है जी मैं नहीं काटने दूंगा और यही यही एक्सपेक्टेड है आप सभी से ठीक है तो चलिए फिर मिलेंगे अगले सेशन में एक शायरी के साथ करते हैं इस बात का समापन शायरी देखते जरा किसी ने भेजी है क्या रुक जाओ जरा भेजते रहते हैं बच्चे बेहतरीन वाली शायरियां देखते हैं किसी ने भेजी है क्या शायरी किसी ने शायरी भेजिए रुक जाओ जरा सुना मुश्किल है जरूर है मगर ठहरा नहीं हूं मैं मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं मुश्किल है जरूर हैं मगर ठहरा नहीं हूं मैं मंजिल से का दो अभी पहुंचा नहीं हूं मैं मंजिल से का दो जरा थम जाए अभी पहुंचा नहीं हूं मैं आप लोगों को लाइफ में कई बार ऐसे सिचुएशन आएगी जब लगेगा की यार क्या हो रहा है ना की सिचुएशन हमारे फीवर में नहीं जा रही है कंडीशन हमारे साथ में नहीं है हम जैसा सोच रहे हैं वैसा नहीं हो रहा है हम सोच रहे हैं की सवाल हमसे बन्ना चाहिए लेकिन सवाल बन नहीं रहा है हम सोच रहे हैं की हमारे इतने मार्क्स आने चाहिए टेस्ट में लेकिन ए नहीं रहे हैं है ना तो याद रखना की लाइव जो है खिलाती भी उसी को है जो खिलाड़ी तगड़ा होता है और हर इंसान मुसीबत को अलग-अलग तरीके से फेस करता है अलग-अलग त्रिकोण से डील करता है कुछ लोग मुसीबत आने पर बिखर जाते हैं और कुछ लोग निखार जाते हैं तो आपको कौन बन्ना है आपको वही बन्ना है जो nikkhre क्योंकि कदर उसी की है ठीक है तो मिलते हैं तब तक के लिए