हाय एवरीवन एंड वेलकम टू अपना कॉलेज और आज हम बात करने वाले हैं कि कैसे हम अपनी linkedin.in हमारा प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म होता है यानी अगर हमें अपने दोस्तों के साथ कनेक्टेड रहना है तो जैसे हम वशिप अपॉर्चुनिटी लेने में हेल्प करता है एंड दूसरा यह कि ये हमारे लिए एक पर्सनल ब्रांडिंग को सेट करता है पर्सनल ब्रांडिंग कहने का मतलब है कि जब हम किसी रूम से बाहर निकलते हैं तो उस रूम में बैठे लोग हमारे बारे में क्या बात करते हैं बेसिकली हमारे जो फील्ड के लोग हैं जो हमारे प्रोफेशनल नेटवर्क के अंदर आते हैं वो हमारे बारे में क्या सोचते हैं तो अगर हमने अच्छे से ऐसे हैं जो आपको हायर करने से पहले आपकी फर्स टाइम अपनी लिंकडन प्रोफाइल बनाइए या फिर आप ऐसे स्टूडेंट हैं जिसने ऑलरेडी अपनी लिंकन प्रोफाइल बना रखी है बस आप उसको इंप्रूव करना चाहते हैं तो दोनों कैटेगरी से रिलेटेड ही हम बात कर रहे होंगे तो आज हम 10 पॉइंट्स को कवर करेंगे इन 10 पॉइंट्स को जिसने ऑलरेडी प्रोफाइल बना रखी है वो एक चेकलिस्ट की तरह इसको सोच सकते हैं कि हां फर्स्ट चीजें में सारी चीजें मेरे लिए टिक कर रही है तो ठीक है उसके बाद नेक्स्ट पॉइंट में अगर कुछ इंप्रूवमेंट का स्कोप है तो उस चीज को हम इंप्रूव कर लेंगे जाके अब सबसे पहली चीज जिसका हमें खास ख्याल रखनी है जो देखता होगा वो है हमारी प्रोफाइल पिक्चर अब जब हम प्रोफाइल पिक्चर की बात करते हैं तो प्रोफाइल पिक्चर हमारी प्रोफेशनल लुकिंग होनी चाहिए सबसे पहले तो एंड अगर फ्रेश linked-list फोटो होनी चाहिए बचपन की फोटो नहीं लगानी है साथ के साथ फ्रंट फेसिंग अगर हम फोटो रखेंगे जिसमें हमारा पूरा चेहरा विजिबल होगा तो वो अच्छी चीज होगी एंड कोशिश करनी है एटलीस्ट 60 70 पर जो एरिया है हमारे सर्कल का वो हमारे फेस के साथ फिल अप हो रहा हो यानी हमारा फेस क्लीयरली विजिबल हो अब लिंकडन खुद कहता है कि अगर आपने अपने अकाउंट के ऊपर प्रोफाइल फोटो लगाई हुई है तो उस अकाउंट को क्लिक करने के चांसेस काफी ज्यादा ड्रास्ट्रिंग ला है हमारा बैनर अपने बैनर को अपलोड करने के लिए वी कैन सिंपली क्लिक ऑन दिस कैमरा आइकन एंड यहां से हम अपना प्रोफेशनल जो बैकग्राउंड है उसको सेटअप कर सकते हैं अब हमारा जो बैनर है ये हमारे एरिया ऑफ इंटरेस्ट को या हमारी फील्ड को दर्शाता है लोगों के लिए तो यहां पर ये हमारी प्रोफाइल के लिए एक कॉन्टेक्स्ट सेट करने की कोशिश कर रहा है तो बेसिकली जिस भी चीज में आप इंटरेस्टेड हैं आप उससे रिलेटेड बैनर को लगा सकते हैं जैसे यहां पर इस बैनर के अंदर एजुकेशन से रिलेटेड चीजें लिखी हुई हैं तो उससे क्लियर हो रहा है कि जिसकी भी प्रोफाइल है वो शायद एजुकेशन के अंदर है या उससे रिलेटेड उनका कुछ काम है अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के अंदर जाना चाहते हैं तो आप कोडिंग से रिलेटेड कुछ अपना बैनर लगा सकते हैं या आप किसी और लेट्स सपोज आप डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप उससे रिलेटेड अपने बैनर को क्रिएट कर सकते हैं अब प्रोफाइल पिक्चर की तरह बैनर भी हमारे एक कंपलसरी पीस ऑफ इंफॉर्मेशन है जिसको हमें लगाना ही लगाना है अब तीसरी चीज जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है वो होने वाली है हमारी हेडलाइन जैसे यहां पर मैंने अपनी हेडलाइन के अंदर लिखा हुआ है कोफाउंडर अपना कॉलेज एक्स माइक्रोसॉफ्ट एंड इस तरीके से और भी दो-चार चीजें मैंने लिखी हुई है तो हमें भी अपनी जो हेडलाइन है उसको एक तो इंप्रेसिव बनाना है और उसको कैची बनाना है अगर मैं अपना पर्सनल एग्जांपल लूं तो अगर मुझे कोई भी रिकमेंडेशन आता है पोस्ट का या कि कोई भी कनेक्शन रिक्वेस्ट आता है तो उसमें जनरली प्रोफाइल पिक्चर से पहले या किसी भी और चीज से पहले मैं हेडलाइन को पढ़ती हूं और ऐसे काफी सारे लोग होंगे इसीलिए हेडलाइन का कैची और इंप्रेसिव होना जरूरी है अब हेडलाइन में अगर हम एक वर्किंग प्रोफेशनल है फॉर एग्जांपल जब मैं डलाइन काफी सॉर्टेड काफी सिंपल हो सकती है ट्रिकी पार्ट आता है स्टूडेंट्स के केस में तो स्टूडेंट्स के केस में मैंने तीन-चार आपको ऑप्शंस दिए हैं आपको जो भी इसमें से सबसे अच्छा लगे आप उसको पिक कर सकते हैं सबसे पहला केस होगा स्टूडेंट्स में जो ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो या तो कहीं पे इंटर्नशिप कर चुके हैं या कहीं पे अभी इंटर्नशिप कर रहे हैं अगर ऑलरेडी हम इंटर्नशिप कर चुके हैं तो वहां पे लिख सकते हैं एक्स इंटर्न एट एबीसी कंपनी और अगर अभी इंटर्नशिप कर रहे हैं तो हम लिख सकते हैं इंटर्न एट एबीसी कंपनी तो इस तरीके से शुरुआत वाला पार्ट हो जाएगा हमारी हेडलाइन का एंड उसके बाद जनरली शुरुआत वाला पार्टी दिखता है उसके बाद हम अपने बारे में और चीजें लिख सकते हैं या दो-चार स्किल्स को हम मेंशन कर सकते हैं या फिर चाहे तो बाद में अपने कॉलेज का नाम भी लिख सकते हैं सेकंड चीज जो हम कर सकते हैं एज अ स्टूडेंट वो है अपने कॉलेज का नाम मेंशन करना हम सिंपली लिख सकते हैं स्टूडेंट एट एनएसआईटी स्टूडेंट एट आईआईटी स्टूडेंट एट एनआईटी और ये चीज स्पेशली हम तब कर सकते हैं जब हमारे कॉलेज का नाम ऐसा है जो हमारी फील्ड के अंदर लोग रिकॉग्नाइज करते हैं तो वो हमें फायदा देगा वो काफी इजी होगा लोगों के लिए उस चीज को नोटिस कर पाना थर्ड ऑप्शन हमारे पास ये हो सकता है कि हम अपनी फील्ड के बारे में लिखते हम लिख सकते हैं परसूइंग सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या पर्संग कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एट दिस कॉलेज या हम लिख सकते हैं अंडर ग्रेजुएट मैकेनिकल इंजीनियर एट दिस कॉलेज तो इस तरीके से जो हम फील्ड में या जिस भी फील्ड में हम इंजीनियरिंग कर रहे हैं या जिस भी फील्ड में हम बीएससी कर रहे हैं या बीकॉम कर रहे हैं हम उस फील्ड के बारे में यहां पर लिख सकते हैं अब ये तो स्टार्टिंग वाला पार्ट हो गया जिससे हम शुरुआत कर सकते हैं साथ के साथ अपनी हेडलाइन के अंदर हम कुछ स्किल्स भी मेंशन कर सकते हैं फॉर एग्जांपल अगर हम कोडिंग के लिए प्रोफाइल बना रहे हैं हम सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए प्रोफाइल बना रहे हैं और हमें जावा आती है तो उस केस में यहां स्ल लगाकर जैसे मैंने यहां पे यह जो पाइप्स हैं उनको यूज़ किया है व्हिच इज एक सिंगल डंडा लगा देना उसके बाद आप जावा c+ जो भी आपको स्किल्स आती हैं आप उनको मेंशन कर सकते हैं बट जनरली जो हमारी हेडलाइन होती है उसका शुरुआत वाला पार्ट सबसे ज्यादा विजिबल होता है एंड उसी को मैक्सिमम लोग पढ़ रहे होते हैं अब एक स्पेशल पॉइंट उन स्टूडेंट्स के लिए जो शायद अपनी मास्टर या पीएचडी पसू कर रहे हैं तो जो मास्टर्स पसू कर रहे हैं वो लिख सकते हैं परसूइंग मास्टर्स एट दिस यूनिवर्सिटी पीएचडी वाले लिख सकते हैं पीएचडी एट दिस यूनिवर्सिटी तो वो भी अपने आप में एक अच्छी चीज आती है क्योंकि आपकी जो करंट चीज चल रही है वो सबसे पहले आ जाती है इसके साथ में एक चीज स्पेशल चीज मैं सभी को बोलना चाहूंगी कि कई बार हम काफी सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो बज वर्ड्स लिख देते हैं हेडलाइन के अंदर हम क्रिएटिव लिख देते हैं हम मोटिवेटेड लिख देते हैं हम गुड कम्युनिकेटर लीडर इस तरीके के रैंडम वर्ड्स लिख देते हैं जिनका कुछ सेंस नहीं बनता तो ऐसे में जो बज वर्ड्स होते हैं मतलब भारी से शब्द जिनका एज सच कुछ एडिशन नहीं हो रहा हमारी प्रोफाइल के अंदर उन वर्ड से थोड़ा सा दूर रहना है बज वर्ड्स यूज नहीं करने हैं अपने बारे में जो सटीक चीजें हैं उनको को हमें अपनी हेडलाइन के अंदर पॉइंट आउट करवाना है अब नेक्स्ट चीज जो हमारी प्रोफाइल के अंदर आता है वो होता है हमारा अबाउट सेक्शन अबाउट सेक्शन हमारी प्रोफाइल के अंदर यहां पर आकर हमें दिखाई देता है इस सेक्शन को अगर हमें एडिट करना है तो सिंपली हम ऐड प्रोफाइल सेक्शन के ऊपर क्लिक कर सकते हैं और यहां पर हमारे पास तीन सेक्शंस होते हैं कोर रेकमेंडेड एडिशनल तो लिंक न कहता है कोर सबसे इंपॉर्टेंट है रेकमेंडेड यानी ये भी आप कर सकते हो एडिशनल यानी और एक्स्ट्रा चीजें ऐड करनी है तो कर सकते हो अब कोर के अंदर ही हमारी प्रोफाइल फोटो हमने सेट कर दी होगी हम अबाउट के अंदर जाके अपने यहां पे अबाउट कहने का मतलब है कि हमारे गोल्स क्या है हमारी स्किल्स क्या है हमारे प्रोजेक्ट्स क्या है हमारे एक्सपीरियंस क्या है बेसिकली हमारे बारे में सारी प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन की समरी हम यहां पर लिख रहे होते हैं अब ये ऐसा सेक्शन है जिसको आपको अच्छा और इंप्रेसिव बनाने की जरूरत है एंड शायद ये ऐसा सेक्शन होगा जिसके ऊपर आप सबसे ज्यादा टाइम इन्वेस्ट करेंगे इसको लिखने के लिए अब दो स्टाइल ऑफ राइटिंग होते हैं जो लोग यूज करते हैं अबाउट सेक्शन के लिए एक स्टाइल ऑफ राइटिंग होता है जिसमें हम फर्स्ट पर्सन के अंदर चीजें लिख रहे होते हैं फर्स्ट पर्सन यानी जैसे आई हमने यूज कर लिया मी यूज कर लिया तो इस तरीके से सबको पता चल रहा है कि ये मैंने ही लिखा है दूसरा स्टाइल ऑफ राइटिंग कुछ स्टूडेंट्स लिखते हैं जिसमें वो लिखते हैं कि श्रद्धा खाप हैज डन दिस शी इज अ मोटिवेटेड पर्सन या इस तरीके की चीजें अब दोनों स्टाइल ऑफ राइटिंग में से आप कुछ भी चूज कर सकते हैं मेरा जो पर्सनल फेवरेट है जो मैं प्रेफर करती हूं वो फर्स्ट पर्सन स्टाइल ऑफ राइटिंग है यानी जैसा मैंने यहां पे लिखा हुआ है तो यहां पर बेसिकली मैंने अपने गोल्स के बारे में कुछ-कुछ चीजें लिखने की कोशिश की है एंड उसको एक क्रिएटिव वे में हम प्रेजेंट करने की कोशिश करते हैं मैंने कहां से अपनी इंजीनियरिंग की कहां-कहां पे इंटर्नशिप्स किए हैं क्या क्या रिसर्च प्रोजेक्ट्स पे काम किया है टेक्नोलॉजी की टर्म्स में कौन-कौन सी स्किल्स हैं और अपने बारे में एक दो एक्स्ट्रा चीजें जैसे अपनी हॉबीज के बारे में या कुछ और जो मेरे इंटरेस्ट हैं उसके बारे में यहां पे मैंने बताने की कोशिश की है तो जो हमारा अबाउट सेक्शन है उसमें प्रोफेशनल तो हमें सबसे ज्यादा हाईलाइट करना ही होता है साथ में एक दो पर्सनल चीजें जो शायद हमारे बारे में लोगों को इंटरेस्टिंग लग सकती हैं उसको भी हम यहां पे आके लिख सकते हैं तो ये हो गया हमारा अबाउट सेक्शन नेक्स्ट सेक्शन जिसकी हम बात करेंगे ये होने वाला है हमारा स्किल सेक्शन स्किल्स को ऐड करने के लिए हम यहीं पर जा सकते हैं और ड स्किल्स के ऊपर क्लिक करके कुछ स्किल्स होंगी जो ऑलरेडी सजेस्टेड हैं नहीं तो हम खुद से जाके स्किल्स को सर्च कर सकते हैं फॉर एग्जांपल स्किल्स में अगर कोडिंग वाली स्किल्स हैं तो फॉर एग्जांपल इफ आई नो जावा तो मैं यहां जावा को सेलेक्ट कर सकती हूं इसको हम एज अ स्किल ऐड कर सकते हैं इसी तरीके से मल्टीपल लैंग्वेजेस या अगर आप किसी दूसरी फील्ड से हैं तो आप अपनी फील्ड रिलेटेड स्किल्स को ऐड कर सकते हैं हम एए एकल को ऐड कर सकते हैं हम एमएस ऑफिस को ऐड कर सकते हैं जो भी आपकी स्किल्स है अब स्किल्स के अंदर कोशिश करनी है कि एटलीस्ट मिनिमम फाइव स्किल्स हम ऐड करें अगर मान लो हमने आज ही प्रोफाइल बनाई है आज हमारे पास स्किल्स नहीं है तो कोई बात नहीं धीरे-धीरे टाइम के साथ स्किल्स को बिल्ड करना है और फिर हमें उनको ऐड करते जाना है स्किल सेक्शन हमारी प्रोफाइल में नीचे यहां पे आके दिखाई देता है तो यहां काफी सारी आई थिंक ऑलमोस्ट 15 स्किल्स मैंने ऐड की हुई है तो इस तरीके से जैसे-जैसे आपको टाइम होगा अपनी फील्ड के अंदर आप और एक्स्ट्रा स्किल्स को ऐड कर पाओगे अब स्किल्स वैसे तो हमारी प्रोफाइल का बहुत छोटा हिस्सा लग सकते हैं बट ये काफी इंपॉर्टेंट पार्ट होता है प्रोफाइल का इंपॉर्टेंट इसलिए क्योंकि जब भी किसी रिक्रूटर को किसी एचआर को लोगों को हायर करना होता है तो वो सबसे पहले उनकी स्किल के बेसिस पर ढूंढते हैं फॉर एग्जांपल इफ आई वांट टू हायर अ वेब डेवलपर जिसको नट जेएस के ऊपर काम करना आता हो तो मैं सिंपली नट जेएस डेवलपर को सर्च करूंगी तो वहां पर लिंक न क्या करेगा आपकी प्रोफाइल के अंदर जो कीवर्ड्स हैं कीवर्ड्स यानी इंपॉर्टेंट वर्ड्स तो वो आपकी स्किल के बेसिस पर उसको काफी ज्यादा मैच करने की कोशिश करेगा तो जिसकी प्रोफाइल से भी सबसे ज्यादा कीवर्ड्स हमारे किसी भी जॉब डिस्क्रिप्शन के या रिक्रूटर जो सर्च करता है उस सर्च सेंटेंस के मैच करते हैं वो प्रोफाइल सबसे ऊपर आ रही होगी तो इसीलिए स्किल सेक्शन भी इंपॉर्टेंट है साथ के साथ ये जो हमारा अबाउट सेक्शन होता है इसमें भी हमें ऐसे कीवर्ड्स को मेंशन करना है जिसके लिए जनरली रिक्रूटर्स सर्च करते हो इसमें एक और इंपॉर्टेंट चीज अगर आप ऐसे स्टूडेंट हैं जो एक्टिवली अपॉर्चुनिटी को ढूंढ रहे हैं और आप चाहते हैं रिक्रूटर्स आपको कांटेक्ट करें तो आप अपनी ईमेल आईडी अपनी कांटेक्ट इंफो के अंदर जरूर ऐड करें और इंश्योर करना कि वह रिक्रूटर्स को या जो भी आपकी प्रोफाइल देखे उसे दिखाई दे रही हो ताकि लोग आपको ईमेल के ऊपर भी डायरेक्टली कांटेक्ट कर सके रिगार्डिंग सूटेबल अपॉर्चुनिटी अब नेक्स्ट सेक्शन जिसकी हम बात करेंगे यह होने वाला है हमारा एजुकेशन सेक्शन अब एजुकेशन सेक्शन के अंदर अगर आप कोई वर्किंग प्रोफेशनल हैं तो आप सिर्फ अगर कॉलेज का अपना एजुकेशन बताएंगे तो भी ठीक है और अगर हम अभी कॉलेज के अंदर पढ़ रहे हैं तो हम अपने 10 12th के मार्क्स को भी बता सकते हैं अब यहां पर एजुकेशन सेक्शन को फिल अप करने के लिए हम ऐड प्रोफाइल सेक्शन के अंदर कोर में जाते हैं और एजुकेशन के अंदर जाते हैं यहां पे हम डिफरेंट डिफरेंट चीजें जो हैं वो फिल अप कर सकते हैं एजुकेशन के अंदर सबसे इंपॉर्टेंट चीजें हैं जो हमें बताने की जरूरत होती है सबसे पहला तो अपने कॉलेज का नाम यूनिवर्सिटी का नाम अब यहां पे फर्क नहीं पड़ता कि आपके कॉलेज का नाम लोग जानते हैं या नहीं जानते आपका कॉलेज चाहे कैसा भी हो उसका नाम फिल अप कर दीजिए एंड साथ के साथ हम किस डोमेन के अंदर अपनी डिग्री परसू कर रहे हैं उसको भी हम फिल अप करते हैं कौन से ईयर में हमारी डिग्री स्टार्ट हुई कब हम ग्रेजुएट होंगे हम वो डेट्स फिल अप कर सकते हैं और दो-चार लाइनें हम अपने कॉलेज एक्सपीरियंस के बारे में भी ऐड कर सकते हैं अब इसमें कॉलेज के अंदर अगर आपकी कोई अचीवमेंट्स रहती है फॉर एग्जांपल आपने अपना जो बैच है उसके अंदर टॉप किया है एकेडमिक्स के अंदर या फिर आप स्पोर्ट्स के अंदर बहुत अच्छे हैं या फिर आप एक्स्ट्रा करिकुलर के अंदर बहुत अच्छे हैं तो उस तरीके की चीजें आप अपने बारे में यहां पर पॉजिटिव चीजें मेंशन कर सकते हैं सेकंड हम स्कूल के बारे में भी मेंशन कर सकते हैं मैंने यहां पे सिर्फ परसेंटेज मेंशन की हुई है लेकिन अगर आप फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं सेकंड ईयर के स्टूडेंट हैं है तो आप चाहें तो और डिटेल्स भी वहां पर मेंशन कर सकते हैं रिगार्डिंग योर अचीवमेंट्स इन स्कूल नेक्स्ट सेक्शन और काफी इंपॉर्टेंट सेक्शन हमारे लिए होता है हमारा एक्सपीरियंस सेक्शन अब एक्सपीरियंस सेक्शन के अंदर सबसे पहली चीज जो हम मेंशन कर सकते हैं वो है फुल टाइम जॉब के बारे में या अगर आप कोई स्टार्टअप के अंदर हैं उसके बारे में हम मेंशन कर सकते हैं कोई बिज़नेस कर रहे हैं उसके बारे में हम मेंशन कर सकते हैं एज अ स्टूडेंट हम अपनी इंटर्नशिप्स के बारे में भी एक्सपीरियंस के अंदर मेंशन करते हैं साथ के साथ अगर हमें कोई फ्रीलांसिंग का एक्सपीरियंस है या अगर जो स्टूडेंट्स कोडिंग बैकग्राउंड से आ रहे हैं उन्हें अगर ओपन सोर्स का कोई एक्सपीरियंस है उसको भी हम अपने एक्सपीरियंस सेक्शन के अंदर मेंशन कर सकते हैं एक्सपीरियंस मेंशन करने के लिए हम इस ऑप्शन पर जा सकते हैं और यहां से जाके जो हमारी करंट पोजीशन है उससे रिलेटेड चीजें हम यहां पर जाकर फिल आउट कर सकते हैं तो ऐड करंट पोजीशन अगर आ जाता है तो उसमें हमें सबसे पहले तो टाइटल लिखना होता है टाइटल के लिए एग्जांपल के लिए फॉर एग्जांपल आई पिक अप दिस थिंग तो यहां पे मेरा टाइटल था सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न एंड उसके बाद हमारा क्या एंप्लॉयमेंट टाइप रहा क्या वो इंटर्नशिप थी फ्रीलांसिंग था क्या पार्ट टाइम था फुल टाइम था उसके बारे में चीजें लिख सकते हैं हम अपनी कंपनी का का नाम मेंशन कर सकते हैं मैंने य इंटर्नशिप मेंशन की किस महीने से लेकर किस महीने तक इंटर्नशिप थी कौन सी लोकेशन पे इंटर्नशिप थी एंड उसके बाद अपनी इंटर्नशिप के बारे में आप कुछ-कुछ चीजें मेंशन कर सकते हैं अब जब भी आप इंटर्नशिप के बारे में यहां पे चीजें मेंशन कर रहे हैं तो उसमें एक इंपॉर्टेंट चीज जरूर लिखनी है व्हिच इज कि आपने इंटर्नशिप के अंदर कौन सी स्किल्स को यूज किया क्योंकि हमारी प्रोफाइल के अंदर कीवर्ड्स बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं इसीलिए मौका नहीं छोड़ना है कभी भी उन इंपॉर्टेंट कीवर्ड्स को अपनी प्रोफाइल के अंदर स्प्रिंकल करने का तो जो हमारे एक्सपीरियंस सेक्शन होता है वो काफी इंपॉर्टेंट सेक्शन होता है जैसे फॉर एग्जांपल अगर आप यहां पे देखोगे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के अंदर भी मैंने अपनी स्किल्स मेंशन करे हैं ये पहले वाली जो इंटर्नशिप थी उसके अंदर भी मैंने अपने स्किल्स मेंशन किए है एंड इसी तरीके से जो एक दो प्रोग्राम्स एक्स्ट्रा थे उसके अंदर भी मैंने स्किल्स को मेंशन किया है तो हर जगह जहां पे आपको मौका मिले वहां पे स्किल्स को मेंशन कर दो ताकि कीवर्ड्स ज्यादा से ज्यादा रिलेवेंट आपकी प्रोफाइल के अंदर प्रेजेंट हो अब एथ पॉइंट के अंदर चार चीजें हैं जो हम अपनी प्रोफाइल के अंदर ऐड कर सकते हैं डिपेंडिंग अपॉन आप कौन सी कैटेगरी के अंदर आते हैं सबसे पहला इनमें से पब्लिकेशन पब्लिकेशन यानी आपने किसी रिसर्च आर्टिकल किसी रिसर्च पेपर पे काम किया और उसको पब्लिश किया हो तो उसके बारे में मेंशन करने के लिए हम जा सकते हैं ऐड प्रोफाइल सेक्शन के अंदर एडिशनल के अंदर हम पब्लिकेशंस को ऐड कर सकते हैं दूसरी चीज जो हम ऐड कर सकते हैं वो होते हैं हमारे प्रोजेक्ट्स अब एज अ कॉलेज स्टूडेंट हम कई सारे डिफरेंट डिफरेंट प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम करते हैं तो प्रोजेक्ट्स को ऐड करने के लिए रेकमेंडेड में जाके ऐड प्रोजेक्ट्स के ऊपर हम क्लिक कर सकते हैं प्रोजेक्ट्स के साथ भी उनकी स्किल्स मेंशन करनी है प्रोजेक्ट के बारे में दो-तीन लाइनें हमें लिखनी है कि ये प्रोजेक्ट किस बारे में था किस डोमेन से रिलेटेड था और कोशिश करनी है जिस भी डोमेन में हम जाना चाहते हैं फॉर एग्जांपल अगर मुझे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डोमेन में जाना है तो मैं कोशिश करूंगी मेरे जो प्रोजेक्ट्स हो वो कोडिंग टेक रिलेटेड हो ऐसे ही आप जिस भी डोमेन के अंदर जाना चाहते हैं उससे रिलेटेड प्रोजेक्ट्स को हमें मेंशन करना है इसके साथ-साथ कई सारे स्टूडेंट्स सर्टिफिकेट्स को भी मेंशन करते हैं अगर आपने भी कोई कोर्स किया है किसी बैच के अंदर आप थे जिसका आपके पास सर्टिफिकेशन है तो उस सर्टिफिकेशन को आप जाके यहां पे मेंशन कर सकते हैं बाकी एक चीज मैं यहां पे बता देती हूं कई बार एज अ बिगनर स्टूडेंट हमें थोड़ा सा मिसकनसेप्शन होता है कि सिर्फ सर्टिफिकेट को देख के हमें इंटर्नशिप या जॉब मिल जाएगी बल्कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता अगर अगर आप किसी बैच या किसी कोर्स को कर रहे हो सिर्फ सर्टिफिकेट के लिए कभ मत करना उसको एक्चुअल जेनुइन स्किल्स जो आप सीखो ग और जो प्रोजेक्ट्स के ऊपर आप काम करोगे वो सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है सर्टिफिकेशंस नहीं पर हां अगर आपके पास है सर्टिफिकेशन तो उनको आप यहां पे जाके ऐड कर सकते हो इसके साथ-साथ एडिशनल के अंदर जाके हमारे पास टेस्ट स्कोर्स भी होते हैं जिनको हम ऐड कर सकते हैं फॉर एग्जांपल आपकी काफी अच्छी खासी अचीवमेंट रही है जेई के एग्जाम में आपकी अच्छी अचीवमेंट थी या फिर आपने कैट गेट जीमेट या स्कूल के अंदर जेएसटीएस एनटीएससी जैसे एग्जाम्स के अंदर अच्छा स्कोर किया है तो उन टेस्ट स्कोर्स को आप यहां पे जाके मेंशन कर सकते हो तो वह काफी अच्छी चीज रहती है किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स में अगर आप अच्छा स्कोर करते हो तो व आपकी प्रोफाइल को और ज्यादा बेटर बनाते हैं और ज्यादा नोटिसेबल बनाते हैं फॉर एनी रिक्रूटर हु इज हायरिंग आउट देयर अब नेक्स्ट पॉइंट है टू एक्चुअली बिल्ड अ गुड नेटवर्क ऑन लिन यानी हमारे ही कॉलेज से निकले हैं अच्छी कंपनीज के अंदर काम करें उनके साथ कनेक्ट करने की हम कोशिश कर रहे हैं बाकी जो ऐसे लोग हैं हमारी ही फील्ड के अंदर जिनका काम हमें अच्छा लगता है हम उनको जाके फॉलो कर सकते हैं एंड एक और रिकमेंडेशन मेरी रहेगी अगर हम नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर हम किसी भी लेट्स सपोज हमने किसी प्रोजेक्ट को सक्सेसफुली कंप्लीट किया या फिर अगर हमने किसी अच्छी सी स्किल को सीख लिया है या फिर अगर हमने किसी हैग एथन के अंदर पार्टिसिपेट किया है हमने कोई कांटेस्ट जीता है तो इस तरीके की जो छोटी-छोटी अचीवमेंट्स होती हैं हमारी करियर के अंदर उनके बारे में पोस्ट करना बहुत जरूरी है तो ताकि आपका जितने भी लोगों के साथ आप कनेक्टेड हैं जो भी आपका प्रोफेशनल नेटवर्क है उसमें लोग नोटिस करें कि हां यह व्यक्ति है जो अपने करियर को सीरियसली ले रहे हैं उसके अंदर ये और आगे बढ़ने के लिए मेहनत डाल रहे हैं तो वो जितनी भी आपकी अचीवमेंट्स होती हैं उनके बारे में आप पोस्ट कर सकते हैं अपने नेटवर्क के साथ शेयर कर सकते हैं सो दैट दे आल्सो रिमेंबर फ्रॉम टाइम टू टाइम दैट यस यू आर इन दिस फील्ड एंड यू आर इंटरेस्टेड इन डूइंग वर्क इन दिस फील्ड एंड यू आर वर्किंग हार्ड टुवर्ड्स इट अब लास्ट पॉइंट होगा टू ऐड सम फिनिशिंग टचेस यानी कुछ एक्स्ट्रा चीजें जो हम अपनी प्रोफाइल के साथ कर सकते हैं इनमें से एक इंपॉर्टेंट चीज होती है रेकमेंडेड कोशिश करिए कि जिस भी फील्ड के अंदर आप हैं आप अपने दो-तीन सीनियर से कुछ रिकमेंडेशन ले लें यानी अपने बारे में कुछ पॉजिटिव बातें आप अपनी प्रोफाइल पे उनके थ्रू लिखवा सकते हैं एंड ये रैंडम सीनियर्स हमें पिक अप नहीं करने ऐसे सीनियर्स पिकअप करने हैं जिनकी इंडस्ट्री के अंदर थोड़ी सी रेपुटेशन हो यानी वो ऑलरेडी किसी कंपनी के अंदर जो आपकी फील्ड से रिलेटेड है काम कर रहे होंगे तो वो काफी ज्यादा पॉजिटिव इंपैक्ट डालेगा अब रेकमेंडेड में ऐसा भी नहीं है कि हम 10-20 रेकमेंडेड ले जाके दो से तीन अच्छी रेकमेंडेड काफी होती हैं प्रोफाइल के लिए साथ के साथ हम कुछ-कुछ लैंग्वेजेस को ऐड कर सकते हैं फॉर एग्जांपल अगर हमें इंग्लिश हिंदी के अलावा और भी लैंग्वेजेस आती हैं तो उनको भी जाके हम अपनी प्रोफाइल के अंदर ऐड कर सकते हैं इसके साथ में अगर हम फ्रेश कॉलेज स्टूडेंट हैं तो हम अपने कोर्सेस के बारे में भी और ज्यादा डिटेल्स मेंशन कर सकते हैं कि हमारे कौन से कॉलेज के अंदर कोर्सेस चल रहे हैं उन कोर्सेस के अंदर हमारे कैसे मार्क्स आ रहे हैं अगर हम एकेडमिकली अच्छा स्कोर कर रहे हैं तो तो इस तरीके की एक्स्ट्रा इंफॉर्मेशन है जो आप थोड़ा सा लिंकन प्रोफाइल को अगर एक्सप्लोर करोगे तो आपको और एक्स्ट्रा चीजें लिखने के लिए मिल जाएंगी तो ये थे मेरे टॉप 10 पॉइंट्स जिनको हम ध्यान रख सकते हैं अगर हमें अपने लिए एक इंप्रेसिव लिंकडन प्रोफाइल बनानी है तो एंड जाते-जाते एक चीज जरूर ध्यान रखनी है जो हमारी linkedin.in प्रोफाइल हमारी इवेंचर अच्छी बनेगी जब हम खुद अपने करियर के ऊपर कुछ-कुछ चीजें कर रहे होंगे यानी अगर हमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के अंदर जाना है तो हमें प्रोजेक्ट्स बनाने पड़ेंगे एथनस के अंदर पार्टिसिपेट करना पड़ेगा हमें टेक के अंदर और नई-नई स्किल्स को गेन करना पड़ेगा उससे रिलेटेड हमें इंटर्नशिप्स करनी पड़ेंगी तो बहुत सारी डिफरेंट डिफरेंट चीजें हैं जो अपनी फील्ड से रिलेटेड जो एक्सपीरियंस है जो हम गेन करेंगे तभी तो linked-list है वो आपको हेल्प कर रहा होगा इसके अलावा