Transcript for:
Dog Treatment Case Study

एक ओनर डॉग लेके आते हैं और उस डॉग को काफी जादा दिक्कत होती है उसकी ब्लड रिपोर्ट उनके हाथ में होती हैं ब्लड रिपोर्ट आपके सामने है उसका ब्लड यूरिया 398 और क्रिटनिन का लेवल 13.7 पहुंच चुका था आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर किसी डॉग में यूरिया का लेवल 100 मिली ग्राम से जादा है इसका मतलब यह है कि वह critical level को पार कर चुका है और creatinine का level अगर 5 से जादा है तो भी critical level को वह पार कर चुका है ऐसी स्थिदी में dog को बचाना बहुत मुश्किल हो जाता है और जादा तर dogs की death हो जाती है इस dog के owner इस dog का इलाज करा रहे थे और इलाज कराते कराते उनको सफलता नहीं मिल रही थी कुछ drugs का वो इस्तमाल कर रहे थे यह आपके screen पर वो ड्रग्स है जो आलरी पहले चल रही थी और इन ड्रग्स को यूज करने के बाद भी इस डॉग में किसी भी प्रकार की कोई इंप्रूमेंट वो नहीं दिखाई दे रही थी। काफी ज़्यादा वीक हो चुका था और अपने आप यूरिन धीरे धीरे ड्रिबल करता था फिर हमने सबसे पहला काम ये किया कि हमने इस डॉग का एक्सरे कराया एक्सरे कराने के बाद ये आपके सामने स्क्रीन पर इसका एक्सरे है आप देख सकते हैं कि इसके यूरिनरी ब्लडर के अंदर कुछ है गौर से देखे मैं दिखाता हूँ आपको कि इसके यूरिनेरी ब्लडर में क्या है ये देखिए इसके यूरिनेरी ब्लडर में ये जो वाइट कलर के इंप्रेशन आपको दिखाई दे रहे हैं ये सब कैल्पलाई है इसके यूरिनेरी ब्लडर में पत्री पड़ी हुई है और एक नहीं कई सारी पत्री है और इसी वज़ा से एक डॉग बिमार था जिसका डाइग्नोसिस पहले नहीं हो पाया और इसके बाद इसका दुबारे से यूरिया और क्रिटनिन का लेवल चेक किया गया यूरिया क्रिटनिन का लेवल चेक करने पर ये पाया गया कि इसका यूरिया 109 और क्रिटनिन 6.5 पहुंच चुका है थोड़ा सा कम हुआ है पहले से लेकिन ये डॉग फिर भी ठीक इस्तिती में नहीं है फ्लूट थेरेपी और इलाज करने से हुआ उसके बाद इसकी कैलकुलाई को रिमूव कर दिया गया ये आप देख सकते हैं स्क्रीन पर ये कितनी सारी कैलकुलाई इसके यूरिनेरी ब्लडर से निकाल दी गई एक ओपरेशन के बाद उसको इंजेक्टेबल्स और बहुत सारी नॉर्मल कर्डिशन में आना शुरू हो गया जहाँ पर 300 से उपर था ये 28.5 पर आ गया और क्रेट्रिन का लेवल जो 10 के उपर था वो 2.4 के पास आ गया और आज की तारिख में ये डॉग बिल्कुल ठीक है भगवान का लाख लाख शुक्र है कि हमने प्रॉपर डाइग्नोसिस किया इस डॉग की हमने जान बचाने में मदद की