हलो दोस्तों, रीडर बुक्स क्लब में आपका फिर से स्वागत हैं. आज हम बात करेंगे बुक जिसका नाम है The Laws of Human Nature, जिसे रॉबर्ट ग्रीन ने लिखा है. इस किताप में आप 18 Life Changing Laws को समझेंगे, जो Human Nature को समझने में आपकी मदद करेंगे, कि लोग जैसा भी बिहेव करते हैं, वो वैसा क्यों करते हैं, और कैसे सतर्क रहते हैं. यह कहना भी सही होगा कि इस किताब की ये वीडियो सभी एज ग्रुप सभी लोगों के लिए है। रॉबर्ट ग्रीन पांच इंटरनेशनल बेस्ट सेलर बुक्स के ओथर है। तो 48 Laws of Power जिसकी उनकी राइटिंग करियर में एक एहम भूमिका थी। 48 Laws of Power की बहतरीन वीडियो हम पहले ही अपने चैनल पर रिलीज कर चुके हैं। और अगर आपने अब तक हमारे चानल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इससे पहले कि आप वीडियो में खो जाएं। इम्मिरिटली चानल को सब्सक्राइब और वीडियो को इम्मिरिटली लाइक भी करते हैं। आप हमारे चानल को जॉइन करके लाइब वोक्षॉ क्योंकि हम वीडियो और बुक के content पर कभी भी compromise नहीं करते हैं। इसलिए वीडियो को end तक देखना जरूरी है। तो चलिए फिर human nature के 18 laws को detail में समझते हैं। The law of irrationality. पहला law, फैसा लेने के हमारे emotional attachment.
प्रतिप्रति प्रति प्रति प्रति उससे उल्टा जैसा आप महसूस करते हैं ये naturally नहीं आता है ये वो power है जो हमें बढ़ानी पड़ती है तरक के रास्ते पर चलना शुरू करने के लिए तीन कदम है कुछ ऐसी चीज़े हैं जिनका आपको पता होना चाहिए confirmation bias, conviction bias, appearance bias, group bias, blame bias बच्पन के trigger points बच्चकानी जल्बाजी और character action से बाहर देखो अचानक से आने वाले फायदे और नुकसान, निराशावाद और आशावाद के साथ इनका मुकाबला करें, हम लग के रूल को कम आते हैं. बढ़ता हुआ प्रेशर, लोग दबाव में आकर अलग तरह के काम करते हैं. Step 3. Strategies towards bringing out the rational self. तक पहुंचे हैं, जहां से वो शुरू हुई हैं, वहां तक जहां के देखें, अपना reaction time बढ़ाएं, खुद को पीछे हटने के लिए तैयार करें, लोगों को वैसे समझे जैसे वो हैं, emotional point से बचें, सोचने और भावनाओं का संतुलन बनाएं, doubt और curiosity के बीच संतुलन बना� करने के लिए आप खुद की तारीफ करवाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों पर भी ध्यान रखें जो पहले हमला बोल देते हैं और आपको ड्रामी में खीचते हैं। ऐसे लोगों के छुपे हुए रादों से साफ़धान रहें। हमें खुद के नेचर के लिए सच्चा ह विसरिल एमपिती, मूट पर ध्यान दें, जो बॉडी लैंगेज और आवास के टोन से छलकता है, लोगों की तरह बर्ताव करने से भी सानुभूति मिल सकती है। अनलिटिक एमपिती, जिन लोगों को आप समझना चाह रहे हैं, उनके शुरौती दिनों के बारे में चानकारी जमा करें, और उनके माबाप और भाई बहन से रिश्व के बारे में चानकें। अनलिटिक एमपिती, इस स्किल के लिए एक बात याद रखनी है, जितनी तेजी से आप लोगों से मिलेंगे, उतना ही आप भेथर होंगे, और जितने तरह के लोगों से आप मिलेंगे, आपका स्किल उतना ही वर्सटाइल बनेगा। आपको ये वताने के लिए किसी की भी जरूत नहीं है कि लोग हर अफसर पर अलग नकाब पहनते हैं हालकि वर्क सर अपने असली रादों को अपने फेशिल एक्सप्रेशन, बॉडी पॉस्चर और नर्वस जेस्टर जैसी चीज़ों से दिखाते हैं इन इंसेक्यॉरिटीज को पता लगाने के लिए आपक पड़ेगा, उसी को कहते हैं The Art of Impression Management, आप मिशास बढ़ाएं, मुस्कुराएं, और जिन लोगों से आप मिलते हैं उनकी तरह बने, सीखें कि खुद को सही Emotional Mood में कैसे डालना है, खुद को लोगों के Style और Taste के मताबिक डालें, अपनी First Appearance पर ज़्यादा ध्यान दें, अप असल में लोगों के करेक्टर को समझना मुश्किल है। इसको अगर सही से समझेंगे, तो लोग अपनी पूरी जिन्दगी एक ही राग अलापते रहेंगे। आपको इसे अपने दिमाग में सहन करना जो ताकत और साहस दिखाते हैं अपने नेगेटिव पैटर्न से साधान रहने से आप भुरे लोगों से दूर रहेंगे अगर आप इसका पालन करेंगे तो ये नियम आपको बहतर बनाएगा लोगों को जुड़ने और उनके साथ काम करने के लिए चुनते वक्त उनकी मसीबत से निपटने, लोगों के साथ काम करने, उनके पेशेंस और सीखने की शम्ता को समझें मजबूत करेक्टर का एक आदमी सोने की तरह है रेर पर अमूल ले वो खुद को अनुकूल बनाते हैं, सीखते हैं, और खुद को बहतर बनाते हैं. The Law of Covetousness यह अजीब है पर सच है। यह दिखाता है कि इंसान अपने हाथ से फिसलती हुई चीज को पाने के लिए क्यों छुकता है। लोगनजानी चीज को जानना बेहत पसंद करते हैं, और इन यमों से खेलने से आपको फायदा मिल सकता है। अधिक अधिक अधिक कुछ लोगों के लिए long term vision बनाये रखना बहुत ज्यादा हो जाता है। वो recent trends, opinions से आकर्षित होते हैं। ये लोग अपने नाग के आगे नहीं देख पाते हैं, और अक्सर short sighted category में आते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहें, और ऐसे लोगों के साथ रहें जिनके goals long term हैं। ये आपके सुभाव में है कि आप सबसे ज्यादा अपने present में Latest कब्रों, trends, आसपास के लोगों के opinions और actions से, जो सबसे ज्यादा dramatic होते हैं, ऐसे लोगों से जो अपने action के consequences ना देख सकें वो आपको इस energy से infect कर देंगे अपने long term goals से कभी नजर ना हटाएं एक उंचे नजरे से आप में हर objective तरफ पहुँचने का patience और clarity होगी short sightedness के चार sign और उससे बाहर निकलने की strategies unintended consequences हर group या team में कम से कम एक आदमी को किसी भी strategy के हर possible consequences को सब्भानले का in charge बनाएं tactical health आप खुद को बहुत से struggles या लड़ाईयों में उलझा पाएंगे आपने अपनी long term vision को खो दिया है जिसके लिए आप असल में लड़ रही हैं उसकी जगह ये आपकी ego को बढ़ावा देने और खुद को सही साबित करने का सबाल बन गया है एक ही solution है इन लड़ाईयों से निकल जाना खास करके अगर ये अक्सर होती हैं अपने long term goals के बारे में अपनी जिन्दगी में values और priorities की एक CD बनाएं जब हम किसी तरह की परेशानी या रुकावट का सामना करते हैं, तो हमें चीजों को दीमा करने और कदम पीछे लाने की कोशिश करने चाहिए। कदम बढ़ाने से पहले एक या दो दिन का इंदिजार करें। और इन परेशानी का सामना करते वक्त, ताकि आप चीजों को बेहतर तरीके से काबू कर सकें। पर आप जानकारी में डूब रहे हैं। जो priorities और long term goals पर आधारित हो आखिर में आपको क्या पाना है ये पता होना आपकी बेकार में से जरूरत की चीज निकालने में मदद करेगा ये कहने की जरूरत नहीं है कि वक्त के साथ लोग defensive हो गए हैं बिना उनको नराज किये अगर आपको तेजी से अपने goal को पाना है तो आपको creative बनना होगा अच्छे इरादों को समझाएं, और उन्हें महसूस कराएं कि वो अपने opinions और pattern के काबू में हैं, जिन्दगी मुश्किल और लोग competitive हैं, हमें अपनी रूचियों का ध्यान रखना चाहिए, हम ये भी महसूस करना चाहते हैं कि हम आजाद हैं, तो हम defensive और resistant हो जाते हैं, इसलिए लोगों को उनकी defensive position को हटाने के लिए, कि वो जो कर रहे हैं अपनी मरजी से कर रहे हैं, लोगों पर उनकी मानिताओं के लिए कभी हमला ना बोलें, उन्हें insecure महसूस ना कराएं अपने जिद्दी nature को काबू करना सीखें और अपने दिमाग को defensive और close position से free करना होगा ताकि आपकी creative powers जागरुख हो सकें जैसा आप महसूस करते हैं वैसे ही दिखते हैं खुद को पुरी तरह negativity और डर तक सीमित करके जिन भी लोगों के साथ आप कुछ भी share करते हैं आपकी सफलता का मौका कम करेगा। सुनने में ये थोड़ा ज्यान लगेगा, पर positive attitude ही आपके और सफलता के बीच खड़ा है। ऐसे mindset को बढ़ाना ही आपका हर चीज में best पाने में मदद कर सकता है। और वहाँ भी अफसर ढूँढ सकता है जहां लोगों को जाल हम सबका दुनिया को देखने, चीजों को समझने, और आसपास के लोगों के एक्शन को समझने का एक अलग नजरिया है। यह हमारा अटिट्यूड है। और इसी वजह से हमारी जिंदगी में हमारे साथ सब कुछ होता है। अगर हमारा अटिट्यूड डरने वाला ह हम कुछ को chance लेने से रोकते हैं। हम गलतियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार बताते हैं और उनसे सीखते नहीं हैं। हम अपना करियर और relationship खराब कर देते हैं अन्जानी में, ऐसे हालात बनाकर जिससे हम सबसे ज्यादा डरते हैं। हालाकि इंसान का नेचर लचीला है। अपने attitude को थोड़ा और positive, हम नए अवसर बना सकते हैं लोग वैसे नहीं है जैसा वो दिखाते हैं। दिल के अंधेरे को छुपाने की कोशिश करना उनके सुभाव में है। ओवर ऑल इग्नॉरिंज को समझने से पहले, किसी को भी पहले अपनी डार्ट साइड को देख लेना चाहिए। अपनी इस पेछिता साइड को समझ लेने से, इससे पहले कि वो जहरीली बन जाये। देखिए देखिए। आज का समाज, पोजिशन, स्टेटस और अचीविमेंट के लिए स्ट्रगल करने का साथ देता है हाला कि ये जिद्धिपन को बढ़ाता है और जलन का कारण बन सकता है कुछ लोग सिर्फ दूसरों के सफलता की नकल करने की उम्मीद करते हैं याद रहे, आक्शन्स वर्ड से जादा तेज बोलते हैं हम इनसान दूसरों से खुद की तुलना जरूर करते हैं हम लगातार लोगों के स्टेटस को नापते हैं उनको मिलता है और ये notice करते हैं कि हमारे पास जो है और जो उनके पास है उसमें क्या फर्क है। हम में से कुछ के लिए ये अपने काम के जरिये बेहतर बनने का इशारा होता है। बाकियों के लिए ये गहरी जलन का कारण बन सकता है और ये भावने बहुत नुकसान पचा सकत समाजिक स्टेटस से जोड़ा हुआ है। अक्सर ये ख्याल बहुत बड़ा आकार ले लेता है। जो असली सचाई से बहुत दूर होता है। हम सुपीरियर बनने की कोशिश में असलियत को खो देते हैं। जिसकी वज़े से हम बिना तर्प के फैसले लेते हैं और सिर्फ कल्प सचाई से दूर होकर हम बिना तरफ के फैसले करते हैं। इसलिए हमारी सफलता अक्सर बनी नहीं रहती है। हमें खुद में से ये दूसरों से बड़ा होने की सोच को कम करना होगा। और हमारी सीमाओं के अंदर की असलित को बनाय रखना होगा। सच में औरत और आदमियों को जादूई छड़ी गुमा कर काबू करना जितना आसान नहीं है। आपको खुद पर काम करना होगा और ये समझना होगा कि ये आपकी सोस पर कैसा सर डालता है। और आपको दिन प्रदे दिन की मुटबेड में मजबूत और अनुमानित बनाता है। औरत और आदमियों की इस एनरजी के निशानों को मिटा कर, आप दुनिया के सामने अपना अफन्टिक वर्जन रखते हैं। हम सब में औरत और आदमियों की खासियते होती हैं। आपको इन खोई हुई खासियतों का पता होना चाहिए और उनसे फिर से जुड़ना चाहिए ताकि creative power बन सके The Law of Aimlessness इस digital age में कभी-कभी लोगों को अस्थाई निराशाओं और असफलताओं से डिपटने के लिए खुद से आगे बढ़ना पड़ता है लगातार हार मिलना short term mindset से हम डर का सामना करते हैं जो long term में हमें परिशान कर सकता है इसलिए बिना लक्षय का खेल बहुत खतरनाक हो सकता है। बविशय का नजरिया और उसकी कल्पना इस बिना मकसद के सेंट से लड़ने का सबसे बेस्ट तरीका है। हम इंसानों को अपने conscious decision पर depend रहना पड़ता है। जब जंदगी में करियर पात और अपने इस स� handle करने की बात आती है, तो हम जो भी best कर सकते हैं, वो करते हैं, पर हमारे दिमाग में हम दिशा की कमी होने का एसास महसूस कर सकते हैं, इसे बचने का बहतरीन तरीका यह है कि sense of purpose को बढ़ाना, और इस जानकारी को दिशा देने के लिए इस्तिमाल करना, यहां तक कि हमारे doubt और प्रश्न प्रश्न प्रश्न बुरा महसूस करते हैं। हमारे करेक्टर के एक साइड होती है जिससे हम अनजान होते हैं। वो इंसान जो हम लोगों के ग्रुप्स के बीच बन जाते हैं। इस ग्रुप्स सेटिंग में हम अनजाने में लोग जो भी करते हैं उनकी निकल करने लगते हैं। हम अ हम ज़्यादा रिस्क लेते हैं क्योंकि सभी ऐसा कर रही हैं हमारी सोशल परसनालिटी हम जो हैं उसे डॉमिनेट करती है दूसरों को इतना सुनने से हम धीरे धीरे अपने अलगपन और खुद के बारे में सूचने की शम्ता खोने लगते हैं इस समझ के साथ हम भैतरीन सोशल एक्टर्स बन सकते हैं साथ ही अपनी आजादी और तर्प को बनाए रख सकते हैं देलोफिकलनेस जब आप एक लीडर का रूल प्लेइ करें तो टॉफ्ट क्रीटमेंट के लिए खुद को तयार रखें। हर एक कलती जो आप करेंगे वो दूसरे किसी के लिए एक मौका होगा आगे बढ़कर आपका ताज छीन लेने का। इसका हल यह है कि जमीन से जोड़े रहें औ आपके authority पर सवाल किये जाएंगे और आपका status inquiry का subject बन जाएगा। इस बड़ी ताकत को संभालने वाले को लोगों की मदद करने चाहिए खुद को एक सही leader दिखाने के लिए। अनुभवी leader इस कला के practice करते हैं क्योंकि वो इसके side effects जानते हैं। अलगी लेडरशिप का स्टाइल वक्त के साथ बदल गया है। एक चीज सीम है, सत्ता में रहने वालों के लिए लोग हमेशा मेधवकांचे रहते हैं। वो लीड करना चाते हैं पर आजाद भी महसूस करना चाते हैं। लोग आपकी शम्ता पर शक करेंगे। अपने इरादों के लिए रहसे मही बनें और छुपी हुई निंदा से जवाब दें। अगर आपको लीड करना है तो इस कला की महारत हासिल करें। एक बार आपने लोगों का भुरुसा पा लिया तो वो आपके साथ खड़े रहेंगे। दुनिया को आपके एनर्जी की जरूरत है। लोग हर मुंगिन कोशिश करते हैं आपको बहतर बनाने की। इनकी जरूरत होती है। अगर आप इन एग्रेसिव मोड्स के अब्जर्वर बन रहे हैं तो आप तब भी खड़े रह पाएंगे जब चीजें आपके हाथ से निकलने रखती हैं। एग्रेसिव एनर्जी बुरी नहीं है। अगर आप इसे काबू कर सकते हैं तो टेंपरियरी असफलताओं के बावजूद ये आपको बांधे और डिटर्मिन रखती है। आपके आसफास के लोग उपर से बहुत ही सब्भे और सुशी लगते हैं। पर इस नकाब के नीचे व परिशानियों पर हमला बोलना और बड़ी एमबिशन्स को पहचानना सीखना होगा। जनरेशन गैप कोई जूत नहीं है, क्योंकि हर नीज जनरेशन अपनी अलग वैलियोज और एजेंडा बनाती है, वो अपने मेंबर्स का बरताव बनाती है, और उसे दुनिया पर एक ताकत्वर प्रभाव देने के लिए लगाती है, दिक्कत यह है कि फिर से ये हम अपनी स आपको प्रश्न पर प्रश्न पर प्रश आपका काम है ये समझना कि आप कौन हैं और आप दुनिया को कैसे देखते हैं। आप वो बन सकते हैं जो नए ट्रेंट सेट करेगा जिसकी आपकी जेनरेशन को भूख है। The Law of Death Denial मौत हम सब पर हस्ती है। इसके होने की Unpredictability का पता होना सच में दमदार टूल है जिससे आप पा सकते हैं। ये आपके एक Sense of Urgency बनाने में मदद करता है। के ख्याल को अन्देखा करके जिन्दगी जीते हैं। बल्कि इसका ख्याल हमेशा हमारे दिमाग में होना चाहिए। जिन्दगी की कमी का एहसास हमारी सेंस ओफ परपोस्ट से भर देता है। और गुल्स की अर्जन्सी का एहसास कराता है। कैसे ये हम सबको बराबर करके जोड़ती है। तो दोस्तों, छोटी सोच से लड़े। प्रांचर्चिप करना असान नहीं होता है। जो लोगों ने आपको सिखाया है, उसके बावजूद पुष्ट करने और प्रभावित करने वाले लोगों को उंगली ऊपर गिना जा सकता है। आपको अपनी राय रखने से पहले, हाला कि हम खुद को बेकार के टिप्स मानने से रोकते हैं, पर ये पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होती है। ये एक सीधा सा प्रोसेस है, Thank you friends, I hope you liked this video.
I hope you will implement all these laws in your life and become more successful in life. If you have not subscribed to our channel yet, then immediately subscribe to the channel and like and comment the video. This will increase our motivation consistently.
You can join our channel and take benefits of live book workshops. You can also follow us on Instagram, Facebook and Telegram. And if you want to take help in collaboration or promotion from us, then email us. If you think this video can help other people in life, then share it with everyone. जल्दी मिलेंगे और भी बेहतर वीडियो के साथ Thank you so much