Transcript for:
कॉलेज में गलतियों से बचें

सो हाय एवरीवन दिस इज अवन भैया और आज बड़ा इंटरेस्टिंग टॉपिक है और वह टॉपिक यह है भा कि कॉलेज के अंदर ऐसी सात कौन सी मिस्टेक्स हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए आज मैं काफी सारे अपने कन्फेशंस हैं वह आपको बता रहा होगा क्या मैंने अपने टाइम में गलतियां करी या मेरे दोस्तों ने करी या कई सारे जो स्टूडेंट्स हैं वो करते हैं जैसे आप बच जाओ आपके काफी सारे सेमेस्टर हैं उनका आप टाइम वेस्ट ना करें क्योंकि वो कॉमन मिस्टेक्स है हर स्टूडेंट उनसे कहीं ना कहीं फेस कर ही रहा होता है तो सबसे पहले जो मैं बताना चाहूंगा वो यह है कि फर्स्ट है कीप ट्रैक ऑफ अपॉर्चुनिटी अब इसका मतलब क्या है जब हम अपने कॉलेज के अंदर गए थे 2016 के अंदर भाई हमारे सीनियर्स आए सीनियर्स ने कहा भाई फोर्थ ईयर में प्लेसमेंट होंगी थर्ड ईयर में पढ़ लेना काफी हो जाएगा जब थर्ड ईयर में पहुंचे तो पता चला अरे इंटर्नशिप्स भी होती हैं उस टाइम इतने अवेयर नहीं हुआ करते थे लगता था इंटर्नशिप होंगी पर इतना सीरियस थोड़ ना होता इंटर्नशिप करो मत करो ऑप्शनल है फिर देखा नहीं यार लोग क्रैक भी कर रहे हैं और अच्छा स्टाइपेंड भी मिलता है ऑन कैंपस ऑफ कैंपस फिर एकदम से बच्चे सारे के सारे पढ़ रहे होते हैं वहीं पर पहले पता होता फिर बाद में पता चला सेकंड ईयर में भी इंटर्नशिप्स कर सकते थे जो कि मिस हो गए गई और जो कुछ स्मार्ट बच्चे थे अवेयर बच्चे थे उन्होंने उस चीजों के लिए अप्लाई किया इनफैक्ट फर्स्ट ईयर में भी आप इंटर्नशिप्स के लिए अप्लाई कर सकते हो और कौन-कौन सी है मैं उनके बस कुछ उदाहरण आपको जैसे यहां पे देता हूं इनफैक्ट मैंने भी जब कॉलेज के अंदर अपने साइड एसल प स्टार्ट किया था तो कॉलेज स्टार्ट नहीं हुआ था उससे भी 15-20 दिन पहले की जो छुट्टी होती है तब मैंने शुरू कर दिया था तो कॉलेज के दौरान मुझे पूरे 4 साल मिल पाए उस चीज को बिल्ड करने के लिए तो स्टार्ट अर्ली लुक फॉर अपॉर्चुनिटी और आपको कुछ लग रही है तो जैसे मैं एग्जांपल देता हूं इंटर्नशिप्स भी होती हैं या फिर जैसे जी सक का आपने नाम सुना होगा google-chrome हो गया यह सेकंड ईयर के अंदर कुछ ऐसी अपॉर्चुनिटी हैं आपको जो भी 10-15 ड्रीम कंपनीज हैं उन सब की वेबसाइट पे जाओ इंडियन वेबसाइट जो है और उनके करियर पेजेस जो सेक्शन होता है उसमें देखो क्या-क्या अपॉर्चुनिटी आ रखी हैं ऐसे ब्लॉग पेजेस के बारे में सर्च करो या फिर हम भी काफी बार youtube2 वीडियो उनके बारे में आप सर्च कर सकते हो तो वहां पे आपको पता चलेगा अरे यार ये सारी अपॉर्चुनिटी है काफी बच्चे थर्ड ईयर में जब आते हैं तब देखते हैं कि अरे जीपीए भी इंपॉर्टेंट था पर पहले 2 साल में तो वो थोड़ा डाउन रह गया अब एकदम से कैसे अप जाएगा अब तो रेजूम में सबमिट करना है तो इस तरह की जो चीजें हैं कीप ट्रैक ऑफ अपॉर्चुनिटी राइट कुछ मैंने आपको बता दी हैं और आपका साइड एसल भी है तो ट्राई टू स्टार्ट कि जितना जल्दी आप कर सको उसपे सेकंड है सोसाइट क्लब इंपॉर्टेंट होते हैं या नहीं होते हैं अब मुझे पता आप में से काफी सारे ऑलरेडी जवाइन कर चुके होंगे या कुछ प्रोग्रेस चल रहा होगा मेरा इसमें यह मानना है कि सोसाइटी क्लब उतने इंपॉर्टेंट नहीं होते आप कॉलेज के फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर में कर सकते हो जब तक आपका उतना टाइम कंज्यूम नहीं हो रहा जैसे ही आपको लगे कि यार नहीं अब करियर में से टाइम जा रहा है या क्लासेस मिस हो रही है अब इतना इंपोर्टेंट नहीं है एकदम से आप सोसाइटी छोड़ दो सेकंड थॉट ही नहीं देनी है चाहे आपके सीनियर्स कुछ भी कहे नहीं यार तो ऐसे कैसे एकदम से छोड़ सकते हो तुम्हारे बिना सोसाइटी कैसे चलेगी तुम्हारे बिना कॉलेज बंद हो जाएगा ऐसे कुछ भी भी बोले उसमें आपको ध्यान नहीं देना है पर हां यहां पर मैं एक चीज ऐड करना चाहूंगा इस बार नहीं वो यह कि अगर आप जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो कोडिंग फील्ड में जाना चाहते हो तब तो आपको सोसाइटीज इतना हेल्प नहीं कर रही होंगी पर अगर आप वो व्यक्ति हो जो इन कंपनीज को टारगेट कर रहा है मैकेंजी हो गई बीसीजी हो गई बेन हो गई ये कंसल्टेंसी फर्म्स होती हैं या फिर बिग फोर हो गई जैसे केपीएमजी ईवा पीडब्ल्यू स लॉट इनके अंदर जब कल को आप जाके काम करोगे तो आप क्लाइंट से बात कर रहे होगे यहां पे आपके बहुत ही स्ट्रांग कम्युनिकेशन स्किल्स चाहिए और वो भी इंग्लिश के अंदर चाहिए और क्लाइंट्स भी आपके हाई कैटेगरी क्लाइंट्स होंगे आप कंपनी के सीईओ हो गए सीएफओ हो गए को फाउंडर्स हो गए डायरेक्टर्स हो गए उनसे बात कर रहे होंगे ठीक है तो यहां पे यह जो कंपनी होती हैं यह बड़ा तवज्जो देती हैं कि आपके कॉम स्किल्स कैसे हैं और अगर आपके रिज्यूमे में कहीं पे लिखा है कि भाई आई एम द वाइस प्रेसिडेंट ऑफ द डिबेटिंग सोसाइटी तो उससे थोड़ा सा अच्छा लगता है कि यार हां इस व्यक्ति को बात करनी आती है और वो दिखेगा भी वो राउंड्स भी लेते हैं देखते हैं कि आपके कॉम स्किल्स कैसे हैं तो इसमें आप डिबेटिंग सोसाइटी वगैरह जवाइन कर लो शुरुआत के एक दो साल जब तक आपके और उसमें क्या है कि उन लोगों के बीच में आप रहोगे जो कॉलेज के सबसे बेस्ट डिबेटर्स होते हैं या अच्छे तो हफ्ते में तीन-चार घंटे भी उनके साथ स्पेंड करके इवेंचर के साथ चीजें बेहतर हो रही होंगी थिएटर हो गया ड्रामे िक्स हो गया ये भी आपका स्टेज फेयर दूर करती हैं डांस सोसाइटी जैसे हो गई तो यहां भी आपको कुछ लोग मेरे को अभी याद है या तो फिटनेस के हिसाब से देख लेते हैं नहीं तो फॉर फन कि भाई कॉलेज में कुछ चलते रहना चाहिए तो ये चीजें आप कर सकते हो पर ऑलवेज करियर फर्स्ट थर्ड नेटवर्किंग नेटवर्किंग बड़ा इंपॉर्टेंट है कॉलेज के अंदर ऐसे सीनियर्स ढूंढो पोटेंशियल सीनियर्स जो बहुत अच्छा कर रहे हैं अच्छी कंपनी में जाएंगे या जिनके साथ आपकी अच्छा सिंक सिंक्रोनाइजेशन बनता है कभी कंटेस्ट या हैक एथन या कंपटीशन के लिए जाते हो तो दूसरे कॉलेज के जो बच्चे आए हैं उनके साथ नेटवर्क करो क्योंकि इवेंचर डाउन द लाइन सारे लोग इंजीनियर नहीं बन रहे होंगे कोडर नहीं बन रहे होंगे या कंसल्टेंसी फर्म्स में नहीं जा रहे होंगे या डाटा साइंस साइंटिस्ट नहीं बन रहे होंगे अलग-अलग कैटेगरी में भी जाएंगे कुछ गवर्नमेंट में जाएंगे कुछ अपना बिजनेस करेंगे कुछ कुछ प्राइवेट में तो कल को 510 साल बाद कोई उनमें से मतलब आप एकदम से कॉल करो और वो रेफरल नेटवर्क आपका बन जाएगा ठीक है और फिर एकदम से क्योंकि आपकी उसकी एक इक्वेशन होगी आपके काम बड़े फास्ट होंगे आपको गाइडेंस एकदम सही मिलेगी तो दिस नेटवर्किंग इ वेरी इंपोर्टेंट डाउन द लाइन इसका हमें बेनिफिट मिलता है टाइप्स ऑफ सीनियर स्लैश फ्रेंड्स देखो कई प्रकार के सीनियर होते हैं स्पेशली जब हम एज अ फ्रेशर जाते हैं कॉलेज के अंदर मुझे आज भी याद है पहले एक दो महीने तो हमारे उन सीनियर्स ने चश्मा चढ़ा के रखा जो एक्चुअली अच्छे सीनियर नहीं थे क्योंकि वो लोग आपकी क्लासेस में आते हैं आपको मिल जाएंगे कैंटीन वगैरह फ तो आप सोचते हो यार ये पल सीनियर्स हैं और वो आपको बोलते हैं यार जीपी वगैरह इंपॉर्टेंट नहीं है कोई नहीं ये प्रोफेसर ऐसा है वैसा कोई नहीं हो जाएगा सब हो जाएगा और कई बार आपको गलत डायरेक्शन में भी पुश करेंगे कि यार कोई नहीं ये चीज ट्राई कर ले वो चीज ट्राई कर ले रश ड्राइविंग हो जाएगी मतलब एक्सट्रीम चीजें जहां पर आप रेस्टिगेट भी हो सकते हो खुद को डैमेज भी कर सकते हो लॉसेस भी अपने निकाल सकते हो तो वहां पर ध्यान रखो कि अच्छे सीनियर्स और अच्छा फ्रेंड सर्कल मतलब मैंने तीन कैटेगरी में इनको डिवाइड करने देखो पहला कैटेगरी वो है जिनका सेम गोल हो आपको यूपीएससी करना है उसको यूपीएससी करना हो आपको कोडिंग करनी है उनको कोडिंग करनी हो तो सेम गोल हो दूसरे वो जो आपका सेमेस्टर एग्जाम पास करा दें जिनके पास अच्छे नोट्स होते हैं जो फ्रंट बेंच के ऊपर बैठते हैं ये भाई ये क्लास के बड़े इंपॉर्टेंट एसेट्स होते हैं ये पूरी क्लास को पास होने में बड़ा हेल्प करते हैं लास्ट के दो-तीन दिनों के अंदर आपको अच्छे नोट्स देंगे ये और कभी आपको कोई चैप्टर के अंदर डिफिकल्टी होती है तो कोशिश करो हॉस्टल में आपके ऐसे दो-तीन दोस्त हूं तो मैं जब अपना काम कर रहा होता था मुझे आज भी याद है मैं कॉलेज के प्रति पहले एक साल तो डेढ़ साल काफी सीरियस था फिर मुझे ये पता था कि यार मुझे बस अपने जीपीए के ऊपर ध्यान रखना है जीपीए हमेशा ठीक रहना चाहिए और मैं अपने साइड में काम करने लग गया था साथ में पेरेंट्स ने कहा था कि भाई यूपीएससी की तैयारी करो तो उनको खुश करने के लिए कोचिंग भी जा रहे थे और इसी के साथ जब सेमेस्टर एग्जाम्स आते थे तो एकदम से टेंशन हो जाता था ज्यादा टाइम बचता ही नहीं था तो ऐसे में मैं जो हॉस्टल जाया करता था और हॉस्टल में मेरे कुछ दो-तीन बड़े प्यारे दोस्त हुआ करते थे और मैं किसी दोस्त को कहता था यार ये चैप्टर तू पढ़ा मुझे यह चैप्टर तोत पढ़ा दियो और काफी सारे चैप्टर्स तो आपको youtube3 दिनों में जो मतलब क्वालिटी पढ़ाई निकल के आती है ठीक है तो वह एक अच्छा होता है तो सेमेस्टर एग्जाम्स वाले भी आपके दोस्त होने चाहिए और तीसरा आपके रूममेट वगैरह तो होते ही है या फिर जो लोग जिन्हे आप पसंद करते हो घूमना बनना वो आपके दोस्त होने चाहिए फिफ्थ जो है वो है कि भाई डोंट क्रिएट एन स्केप रूट ये कई कई सारे स्टूडेंट्स के साथ होता है इनफैक्ट इसका मतलब ये होता कि भाई मान लो आपके सेमेस्टर एग्जाम्स आ रहे हैं या प्लेसमेंट्स इंटर्नशिप आ रहे हैं और उससे आपको डर लगने लग गया पेट में गुड़गुड़िया फिर मैं गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करूंगा या मैं स्टार्टअप करने जा रहा हूं और स्टार्टअप करने जा रहे हैं पर हमें आईडिया भी नहीं पता है डोमेन की नॉलेज भी नहीं है हमारे पास या हमने 20 40 50 100 कस्टमर से जाके पूछा भी नहीं है कि आपको ये प्रोडक्ट चाहिए भया नहीं चाहिए बेसिकली हमने स्केप रूट बना लिया तो भैया इसका सॉल्यूशन क्या है काफी बार मतलब वही भाई 9 टू 5 तो डेस्ट जॉब मैं मैं ऐसा सोचता था बहुत स्ट्रांग बिलीवर था कि भाई शायद ये प्लेसमेंट वगैरह के बाद ऐसे केबिन सा कुछ मिल जाएगा डसी जॉब वगैरह होंगी यार ये नहीं कर पाएंगे इस तरीके से पता नहीं क्या होता होगा और मेरे घर में सारे लोग आर्मी के अंदर थे तो मैं सोचा नहीं यार मुझे तो फील्ड बेल्ट की जॉब वगैरह कुछ इस तरीके से चाहिए तो आई वांट टू डू एक्स वाईजी गवर्नमेंट में जाना चाहता हूं स्टार्टअप है भी इस तरीके से तो उसमें आप एक रूल कर सकते हो कि भाई जैसे गवर्नमेंट एग्जाम की प्रिपरेशन कई बार बच्चे पूछते हैं कब स्टार्ट करें तो आई बिलीव फर्स्ट ईयर से स्टार्ट कर दो आप जो करंट अफेयर्स हैं उनको फाइनल ईयर के लिए छोड़ देना क्योंकि एक साल के करंट अफेयर्स यूजुअली पूछे जाते हैं पर फर्स्ट सेकंड थर्ड ईयर में अपना आप एनसीआरटी वगैरह हैं उनको अच्छे से समेट दो आपका कोई कोचिंग मटेरियल है उसको रिपोर्ट दो इसी प्रकार से कोई कह रहा है भैया मेरे को तो साइड असल करनी है तो साइड असल के लिए टाइम कहां से निकालेंगे तो भै आप 30 पर टाइम देना स्टार्ट कर दो सैटरडे संडे या शाम को जो भी आपको टाइम मिलता है और इवेंचर मानना है कि जैसे आप जितना जल्दी स्टार्ट कर दे दो हो फर्स्ट ईयर में स्टार्ट कर दोगे तो आपको धीरे-धीरे प्रोग्रेस दिखेगी छ महीने एक साल में मेरा इंटरेस्ट बन रहा है क्या और इंटरेस्ट इतना इंपॉर्टेंट नहीं होता यह देखना होता है रिजल्ट आ रहा है क्या यह कुछ ऐसा है जो आपने अपने ऊपर बटली और इवेंचर जल्ट आ रहा है उसमें और रिजल्ट आते हुए आपको दिखेगा तो आप खुद ही उस 30 पर को 40 पर 50 पर और पता चला थर्ड फोर्थ ईयर तक आपने उसको अपना मेजर चीज इवेंचर लेते हो तो इस प्रकार से आप डिवाइड कर सकते हो एकदम कंप्लीट स्किप नहीं होय सिक्स जो मैं बोलना चाहूंगा वो है भाई फोमो बहुत होता है फियर ऑफ मिसिंग आउट स्पेशली सोशल मीडिया के दुनिया में सेल्फ डाउट बहुत होंगे इनसिक्योरिटी बहुत होगी आपने क्या हो कि एज ऐसी होती है कॉलेज के अंदर और मैं कई बार सेमिनार्स में भी जाता हूं तो मैं कहता हूं कि भाई आप कॉलेज के अंदर जाते हो तो आपको दो चीजें जरूर करनी चाहिए एक साइड हसल या कोई स्टार्टअप आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए चाहे चले ना चले वो अलग बात है और दूसरा कि भाई आपका जो रिलेशनशिप्स है वो भी आपको बहुत एक्सपोजर देंगे ये मैं मजाक में बोलता हूं आप सारे लोग इस पूरे वीडियो से सिर्फ ये वाली एक टिप लेके मत चले जाना और मैं हमेशा कहता हूं अगर आपका यूं है कि भाई करियर सिक्योर हो गया है प्लेसमेंट लगेगी ही लगेगी इंटर्नशिप लगेगी ही लगेगी तभी सेकंड चीज के ऊपर आप मूव करना अदर वाइज ये आपको इनसिक्योरिटी दे सकती है आप सोचोगे मेरे अंदर क्या खास है ऐसा ठीक है मतलब आपको बहुत जरा आपको किसी ने रिजेक्ट कर दिया आपने किसी के पीछे एक दो महीने टाइम वेस्ट कर दिया आपको सेल्फ डाउट होने लग जाएंगे ठीक है काफी लोग सोचते हैं कि नहीं यार मैं शायद उतना स्मार्ट नहीं लगता मैं उतना वैसा नहीं दिखता मैं ऐसे नहीं हूं शायद ऐसे लोगों का है और मतलब व्यक्ति अपने बहुत महीने प्रेशियस टाइम है उनको वहां पे लगा देता है और फोमो होता है साथ में सोशल मीडिया का कि भाई पता नहीं मैं जो कर रहा हूं वो गुड इनफ है क्या लोगों की इंटर्नशिप तो इस टाइम इतना नेगेटिविटी में तो यार देखो नहीं रहा जाता और सही बताऊं तो इतना ओवर पॉजिटिव भी नहीं रहा जाता कि यार हां सब ठीक हो जाएगा एट द एंड हम यार ह्यूमन बीइंग्स हैं हमें अच्छे बुरे सारे इमोशंस लगते हैं पेपर के टाइम हमारे पेट में दर्द भी होगा बस ये याद रखना जब भी डाउन हो लाइफ के नीचे गिर रहे हो मैं आपको एक चीज बताता हूं कि भा हजार दिन अगर आपने बैठ के मेहनत डाल दी कि आप अपने मतलब आ गए कि यार बस बहुत हो गया मतलब अब मेरे को रोज अपने आप से मैं शर्मिंदा होता रहता हूं कि यार मैं सोचता हूं आज यह करूंगा पर मैं करता नहीं हूं फिर मैं सोचता हूं एक महीने बाद यार ये चीज आ रही है इसके लिए प्रिपेयर करूंगा फिर मैं करता नहीं हूं तो बैठ कैलेंडर ले आना एक अच्छा सा फिजिकल और उसके ऊपर कह देना अगले हजार दिन में हर दिन इसके ऊपर एक एक अपनी डेट लिखता जाऊंगा थाउ फिर एक दिन होते 98 और हज दिन आपने अगर मेहनत लगा दी अपनी तरफ से बैठ के और उसको ट्रैक कर लिया आप यूं देखोगे कि यार मैं कहां था और मैं कहां पर आ गया ठीक है म आपके लाइफ के सबसे व ट्रांसफॉर्मेशन फेज हो रहा होगा तो डोंट फाइट और रन आफ्टर गर्ल्स स्लश बॉय बॉयज काफी बार अपने कॉलेज में दे ही लिया होगा अगर आप एंटर हो चुके हो तो लोग लड़ लेते हैं ्र पर लड़ रहे हैं स्टेटसे लगा रहे होते हैं मैं भी कई बार स्टेटस लगा लेता था सोचते थे कि यार कोई ना कोई तो देख ही रहा होगा पर रियलिटी य होती है किसी दोस्त को दिखाने के लिए आप लगा रते हो किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता मतलब हम दिन में खुद ही 10 बार 15 बार 20 बार अपना व निकाल के ग्रोथ के ऊपर लगाएंगे और सेवंथ जो सबसे इंपॉर्टेंट है मेरे को लगता है गेन एक्सपीरियंस एंड एंजॉय क्योंकि ये जो कॉलेज की लाइफ है यह वापस नहीं आएगी देखो हमें अपना पढ़ना तो है ये तो सबको पता ही है तभी हमने 10 15 20 लाख जो भी आपने लगाए इन्वेस्ट किया 18 साल हमने अपने यहीं पर इन्वेस्ट कर दिए 20 22 25 साल जिससे कि भई आगे हम कल को सेल्फ इंडिपेंडेंट हो जाए पर यह भी ध्यान रखना है कि कॉलेज के जो तीन या चार साल है इसमें जब समय मिले कि भाई अपने पेपर खत्म हो गए अब थोड़ा सा एंजॉय करके आ जाते हैं ठीक है बंग करना भी एक एंजॉयमेंट होता है कुछ प्रोफेसर्स को पसंद नहीं आएगी यह बात या अपने दोस्तों के साथ लेट नाइट मूवी देखना कुछ अच्छे बढ़िया दोस्त बनाना यह एक ऐसा मूमेंट है जब हमारी दोस्ती के पीछे कोई हिडन एजेंडा नहीं होता मैक्स टू मैक्स मैं आपको एडवाइस करूंगा अच्छे दोस्त बनाओ जो आपको गलत आदतों पे ना करें इससे बड़ा कोई और एजेंडा हमारा नहीं होता ऐसा नहीं होता कल को आप प्रोफेशनल लाइफ में जाओगे तो आपके प्रोफेशनल फ्रेंड्स बनते हैं समझ रहे हो तो यह 4 साल एंजॉय करो अच्छे से और इनफैक्ट मैं कहूंगा एक चीज जो मैंने बड़ी करी कि आप अपनी पूरी कॉलेज लाइफ को एक वीडियो के अंदर रिकॉर्ड करो जब भी किसी दोस्त का बर्थडे आता है कहीं आप घूमने जाते हो रैंडम अपना वीडियो खोल लो सबके अंदर आज go5 40 एज के हो जाओगे 25 साल 50 साल और कभी भी आपको लाइफ में यूं लगे पीछे मुड़ के देखोगे वो कुछ मतलब 100 150 जीब के वीडियो आपको पूरा कॉलेज लाइफ से फिर से लिव थ्रू करा देंगे और आपको लगेगा अरे यार मैं कितना यंग था मैं कितना एनर्जेटिक था ये मैं ही तो हूं ठीक है तो मतलब हम जैसे काफी बार अपने स्कूल की मेमोरी भूल जाते हैं ना फोर्थ फिफ्थ में क्या कर रहे थे सिक्स्थ में हमारी क्लास टीचर का नाम कौन था एथ में मेरे को हिंदी कौन पढ़ा रहा था एसएसटी कॉन हम नाम भी भूल जाते हैं इसी प्रकार से ये कॉलेज है इसको अब हम मेमोरी में लगा सकते हैं राइट तो ये कुछ सात लर्निंग्स थी जो मैं आपके लिए लेकर आया ठीक है आई होप आपको ये पसंद आए हो और इसी के साथ लव यू ऑल टेक केयर एंड सीय