Transcript for:
चाय और पाइथन: वीडियो सीरीज़ का परिचय

हां जी कैसे हैं आप सब स्वागत है आप सभी का चाय और कोड में और स्वागत है आप सभी का एक नई प्लेलिस्ट के अंदर जिसका नाम है चाय और पाइथन हां जी आप में से कई लोग सरप्राइज होंगे यह जान के कि अरे वाह इस चैनल पे अब हम पाइथन भी सीखेंगे हां जी बिल्कुल सीखेंगे अभी तक ये चैनल थोड़ा सा हैवली फोकस्ड रहा है जावास्क्रिप्ट पे पर एक बात मैं आपको बता दूं कि जब भी आप कोई ऐसे प्रोग्रामर से मिलेंगे जिसने 1012 साल से या ज्यादा इससे ज्यादा सालों से कोड लिखा है तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि उस डेवलपर ने पूरी अपनी जिंदगी एक ही लैंग्वेज में कोड लिखा है मतलब बहुत ही रेयर केसेस हैं हमारा तो नहीं है ऐसा केसेस और इनफैक्ट ज्यादातर प्रोग्रामर आपको ऐसे मिलेंगे जिनको किसी कंपनी के दौरान या पर्सनल इंटरेस्ट के दौरान प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस को स्विच करने को मिला तो जो भी एक्सपीरियंस प्रोग्रामर्स होते हैं उनको एटलीस्ट चार या पांच लैंग्वेजेस के अंदर तो अच्छी कमांड होती है इसके अलावा उनके एक्सप्लोरेशन चलते रहते हैं अलग-अलग लैंग्वेजेस पे तो मेरी वन ऑफ द फेवरेट लैंग्वेज है python's पे ज्यादा बात करता हूं इसलिए शायद लोगों को लगता है जावास्क्रिप्ट पे है बट मैंने मेरे पुराने स्टार्टअप पे काफी कोर्सेस भी बनाए पढ़ाया भी और इनफैक्ट वन ऑफ द माय फेवरेट लैंग्वेजेस अगर कहें तो पाइथन था यह वीडियो है इंट्रोडक्शन इस पूरी प्लेलिस्ट के अंदर ऑफकोर्स सी बात है पाइथन पढ़ेंगे इन डेप्थ पढ़ेंगे जम के पढ़ेंगे अच्छे से एंजॉय भी करेंगे साथ में और कोड फ्रेंडली पढ़ेंगे पाइथन एक ऐसी लैंग्वेज है जो ज्यादा थोरेट्स बनाई गई थी बहुत सारे इंटरेस्टिंग चीजें हैं इसके लिए बहुत सारे बिहाइंड सीन है python2 वीडियो आप देख रहे होंगे तब हमने ऑलमोस्ट 60 टू 70 पर इस प्लेलिस्ट का खत्म कर दिया होगा हां जी ये एक थोड़ा सा मैंने पर्सनल गोल रखा है कि यह वीडियो मैं तभी लॉन्च करूंगा जब मैं ऑलमोस्ट 60 टू 70 पर pythonanywhere.com ऑलमोस्ट पाइथन से ही स्टार्ट हुई थी प्रोग्रामिंग वर्ल्ड की और यह सब बेसिक्स बताऊंगा प्लेलिस्ट के अंदर ऑ ऑफकोर्स सी बात है कि आप मैं एक्सपेक्ट करूंगा कि आपने ज्यादा कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस के बारे में नहीं पढ़ रखा होप फुली python's प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस है और इसी के दौरान हम सारी डिस्कशन करेंगे और हम कोशिश करेंगे कि बिल्कुल एकदम बिगनर फ्रेंडली रखें प्लस हम लैंग्वेज का इन डेप्थ यहां पे खत्म करें ताकि आगे जाके हम और भी चीजें पाइथन में एक्सप्लोर कर पाएं ऑल बी लाइब्रेरीज है जैसे नं पाइज पंडा या फिर जंगो बहुत सारी फास्ट एपीआई यह सारी बहुत सारी चीजें हैं जिनको हम और भी आगे जाके एक्सप्लोर कर सकते हैं तो वह सब हम बाद में देखेंगे अभी हम लैंग्वेज के फाउंडेशन पे रखेंगे अब स्टार्ट करते हैं हमारी छोटी सी एक छोटी सी कहानी अ कि पाइथन कैसे स्टार्ट हुई देखिए पाइथन मेरी लाइफ की ऑलमोस्ट फर्स्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज थी जिसने मुझे ट्रूली इंटरेस्ट दिया प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस के लिए python's प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं थी अ मैं बहुत ही पुराने टाइम से हूं जब आपको असेंबली लैंग्वेज सिखाई जाती है आपको सारे एडर्स वेडर्स और यह सब मल्टीप्लेक्स ये खुद करने होते हैं उसके बाद जो लैंग्वेजेस आप सीखते हो सी c+ प् और मैं क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स बैकग्राउंड से हूं मेरी इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स से है तो जो फर्स्ट मेरा इंटरेक्शन रहा c c+ प् से वो कुछ ज्यादा अच्छे टीचर्स से नहीं रहा ऑनेस्टली तो उन्होंने जिस तरह से मुझे c c+ प से इंट्रोड्यूस कराया तो बहुत ही बोरिंग था वो कुछ खास इंटरेस्ट भी नहीं आया और जिस तरह से लूप्स इंट्रोड्यूस हुए फंक्शंस इंट्रोड्यूस हुए तो बहुत ही कन्फ्यूजिंग था और मुझे लगा उस टाइम पे कि यार ये प्रोग्रामिंग वगैरह ना अपने बस की बात है नहीं अपन चलते हैं कहीं और और और मैं चला गया साइबर सिक्योरिटी फील्ड की तरफ क्योंकि वहां पे प्रोग्रामिंग कम थी हम मुझे यह तो नहीं पता था कि यहां पे भी इंट्रोड्यूस हो जाएगी प्रोग्रामिंग इवेंचर बहुत ही कम रोल था प्रोग्रामिंग का और उस टाइम पे मुझे लगा कि बिल्कुल भी रोल नहीं है तो चलो इसी में चल लेते हैं मैंने नेटवर्किंग भी सोचा कि वहां पे चल लेते हैं सिस्को नेटवर्किंग वगैरह बहुत पॉपुलर थे उस टाइम पे पर मैंने सोचा साइबर सिक्योरिटी में चल लेते हैं तो वहां पे हम चले गए अब उसके बाद क्योंकि सी स प्लस प्लस दोनों से जब पाला पड़ा तो लगा यार ये तो नहीं हो पाएगा ये अपने बस का नहीं है और बाद में जाके मुझे मुझे प्रॉब्लम समझ में आई कि वो एक्चुअली में टीचर्स का इंट्रोड्यूस करने का तरीका था कि किस तरह से उस टॉपिक को उस लैंग्वेज को इंट्रोड्यूस करना चाहिए था वो नहीं किया गया तो ओबवियस सी बात है फिर जब साइबर सिक्योरिटी के दौरान हमें कुछ पैकेट्स एनालाइज करने के लिए मिले साइबर सिक्योरिटी में क्या होता है कि कुछ वायर शार्क के पैकेट्स वायरलेस वगैरह से आप कैप्चर करते हो और उन पैकेट से कुछ डेटा निकालना होता है कुछ एनालिसिस करना होता है तो उसके लिए फर्स्ट टाइम मुझे पाइथन की जरूरत पड़ी तो फिर मुझे लगा कि यार ये प्रोग्रामिंग तो होगी नहीं कैसे लिखेंगे यह सारा पर मैंने जब ट्राई करके देखा तो मुझे लगा कि यार ये तो मैं इंग्लिश ही लिख रहा हूं इसमें तो कोई प्रोग्रामिंग जैसा कुछ है ही नहीं बड़े ही बेसिक से मैंने मेरा काम निकालने जितना सीखा पूरी लैंग्वेज नहीं सीखी मैंने तब भी और काम निकालने जितना सीखा और वह काम हो गया तो मुझे लगा यार ये पाइथन तो बड़ा इजी काम है इसमें तो सिर्फ इंग्लिश लिखने जैसा है जैसी मेरे को एल्गोरिदम दी गई मैंने वैसा का वैसा ही लिख दिया थोड़ा सा इंडेंटेशन फिक्स करें और काम हो गया अपना तो क्यों ना इसी से स्टार्ट किया जाए तो फिर मैंने जब थोड़ा सा और पाइथन को पढ़ा उसके बाद तब मुझे लगा कि यार शायद इसी लैंग्वेज से अगर स्टार्ट करता तो मेरा इंटरेस्ट और बढ़ जाता और इसी तरह से मैंने python's मेरा वापस से pythonanywhere.com साइंटिफिक कम्युनिटी वगैरह ये सबके लिए बहुत यूज़फुल है पाइथन क्योंकि कभी लगेगा ही नहीं आपको कि आप पाइथन लिख रहे हो आपको ऐसा लगेगा मोस्टली कि हां यार कुछ कीवर्ड सीखने के बाद मैं तो इंग्लिश ही लिख रहा हूं सूडो कोड को एज इट इज ही कन्वर्ट कर रहा हूं और उसके बाद जैसे आप क्लाउड कंप्यूटिंग वगैरह सीखते हैं या डेटा साइंस वगैरह में तो ओबवियस सी बात है बहुत हैवली यूज होती है pythonanywhere.com सीन वर्किंग पढ़ना और उसी तरह से इंटरेस्ट मेरा डेवलप होता है और अच्छा लगा जान के कि आपको भी ऐसे ही डेवलप होता है तो इस पूरी सीरीज के अंदर मैं आपको उन्हीं सब इन डेप्थ के लिए लेके जाऊंगा कि कैसे-कैसे python-pip जैसे कुछ ऑड बिहेवियर्स नहीं है और इसमें c+ प् जितना पॉइंटर मैनेजमेंट भी नहीं है तो कहीं ना यह लैंग्वेज एक बैलेंस प्रोवाइड करती है आपको अ जिसको आप काफी अच्छे से एंजॉय करते हैं तो यह पूरी सीरीज इसी बारे में रहेगी और हां फन तो हम करेंगे ही प्लस ये वाली सीरीज थोड़ी अगर आप मेरे से पहले से पढ़े हुए हैं तो उसमें अलग टीचिंग मेथोड यूज थी यहां पे थोड़ा अलग हम टीचिंग मेथड यूज़ करेंगे क्योंकि बस बकल अप कर लीजिए और जब आप ये वीडियो देख रहे हैं तो ऑलमोस्ट 60-70 पर बन चुकी है तो बस वीडियोस आपके लिए रेगुलर आते जाएंगे और बहुत सारा फन करेंगे बहुत सी एंजॉयमेंट करेंगे python's के जो टारगेट आपको दिए जाएंगे कमेंट्स के वो पूरे कर दिए जाएगा जैसे इस वीडियो का टारगेट तो हम ज्यादा ही रखेंगे 1000 कमेंट्स का इसका टारगेट है क्योंकि सीरीज स्टार्ट कर रहे हैं नहीं और बहुत ही अच्छा है बहुत ही मजा आएगा और बस शुरू कर दीजिए फैला दीजिए सभी जगह [संगीत]