हाय गाइस माय नेम इज नितीश एंड यू वेलकम टू माय youtube2 में एनरोल्ड था तरुण के बारे में खास बात यह है कि ही इज अ फ्रेशर एंड ही कम्स फ्रॉम अ टियर थ कॉलेज और कंसीडरिंग अभी जिस तरह का मार्केट सिचुएशन है इन सारे एडवर्सिटीज के बीच में तरुण ने एक बहुत अच्छी कंपनी में 17 एलपीए का एक जॉब क्रैक किया विद द प्रोफाइल ऑफ डाटा साइंटिस्ट सो यह वीडियो बनाने के पीछे मेरा जो मेन रीजन है वह यह है कि मैं आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं कि अगर आप भी सही तरीके से प्लानिंग करते हो एग्जीक्यूशन करते हो और मेहनत करते हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप फ्रेशर हो किस तरह के कॉलेज से आते हो मार्केट में क्या कंडीशन है आप भी अपना ड्रीम जॉब पा सकते हो सो जब आप यह पूरा इंटरव्यू देखोगे तो आपको ऐसा लगने लगेगा कि हां यह 17 एलपीए का जो पैकेज है वो अ रैंडम उसने अचीव नहीं किया या फिर इट्स नॉट प्योर लक ही हैज एक्चुअली वर्क्ड वेरी हार्ड सो मैंने तरुण की पूरी जर्नी डिस्कस करने की कोशिश की है इस वीडियो में और मुझे लगता है कि जितने भी फ्रेशर्स हैं कॉलेज स्टूडेंट्स हैं जो यह वीडियो देख रहे हैं आप लोगों को यह वीडियो बहुत हेल्प करने वाला है कि कैसे एज अ फ्रेशर आप डटा साइंस की डोमेन में घुस सकते हो देयर इज अ वन देयर इज अ स्मॉल प्रॉब्लम एंड दैट प्रॉब्लम इज कि ड्यूरिंग दिस इंटरव्यू जब मैं तरुण का इंटरव्यू ले रहा था जूम पे तो हमारी साइड में थोड़ा इंटरनेट का इशू आ रहा था जिसकी वजह से पूरे इंटरव्यू में कुछ एकद सेगमेंट्स ऐसे हैं जहां पर आपको थोड़ा सा वीडियो में प्रॉब्लम दिख सकती है सो अ जस्ट सॉरी अबाउट दैट बट अपार्ट फ्रॉम दैट आई एम प्रिटी श्यर कि ये वीडियो आपके लिए बहुत वैल्यूएबल्स स्टार्ट द इंटरव्यू सो हाय तरुण लेट्स स्टार्ट विथ योर इंट्रोडक्शन फर्स्ट एंड उसके बाद फिर वल डिस्कस ऑल अदर थिंग्स शर हाय एवरीवन माय नेम इज तरुण चौहान एंड आई एम फ्रॉम ग्रेट नड एंड करेंटली परसूइंग बीटेक फ्रॉम जीएल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट एंड माय ब्रांच जज सीएससी वि स्पेला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग ओके सो करेंटली आप अ फोथ ईयर में हो एंड इन द ए सेमेस्टर यू आर यस यस आईम इन माय ए सेमेस्टर ओके ओके सो तरुण सबसे पहले ना आई वड लाइक टू स्टार्ट विद दिस क्वेश्चन की जैसा आप जानते ही हो कि मशीन लर्निंग डेटा साइंस में एक सेंटीमेंट क्रिएट हो गया है कि फ्रेशर्स के लिए जॉब्स नहीं है उसके ऊपर आप एक और चीज और ड कर दो कि करंट जो मार्केट कंडीशन है वो भी बहुत खराब है तो मैं सबसे सबसे पहले आपसे ये समझना चाहता हूं कि जब आपने अपनी ये जर्नी स्टार्ट की तो आपके दिमाग में भीय डाउट्स आए होंगे कि जॉब नहीं मिलेगी तो फिर उस पॉइंट पर आपने आपका थॉट प्रोसेस क्या था वो मैं सबसे पहले समझना चाहता हूं या एक्चुअली मैंने जब 12थ किया था तो मैंने थोड़ा डिस्कस किया था अपने सीनियर्स वगैरह से या फिर जो भी मेरे भैया लोग थे उनसे तो यही था कि मेरे को कंप्यूटर साइंस में जाना था ठीक है बीटेक करनी थी कंप्यूटर साइंस में जाना था तना वो मैंने ये नहीं सोचा था कि मेरे को डेटा साइंटिस्ट बनना है या फिर एआईएमएल में जाना है उतना नहीं सोचा था तो जब मैंने कॉलेज में थोड़ा बहुत रिसर्च किया ब्रांचेस ब्रांचेस के बारे में रिसर्च किया कौन-कौन सी ब्रांच होती है स्पेशलाइजेशन कौन-कौन सी होती है तब जाके मेरे को ये पहली बार वर्ड सुनने को मिला था एआईएमएल देन आई ल डिस्कस विद माय सीनियर्स एंड ल दे सजेस्टेड मी टू गेट इन दिस एआई एमल फील्ड तब मैंने इतना नहीं सोचा था कि मेरे को जॉब मिलेगी या नहीं मिलेगी जो भी है बस मैंने ब्रांच ले ली थी तो बेसिकली मतलब इसका आंसर यह है कि ज्यादा मत सोचो जो चीज पसंद आ रही है जिसमें पोटेंशियल दिख रहा है उसमें कूद पड़ो मेहनत करो नट शेल में यही है ना आपका आंसर दैट इज एक्चुअली अ ग्रेट आंसर आई आजकल हम लोग सोचते थोड़ा ज्यादा है बिकॉज सोशल मीडिया पे इतना सारा कंटेंट है और लोग मतलब इतनी सारी बातें बोलते हैं ना तो एज अ स्टूडेंट ना थोड़ा कंफ्यूजन हो जाता है तो मेरे को लगता है बेस्ट एटीट्यूड वही है जो वो वीरेंद्र सहवाग वाला स्टाइल है बैटिंग का कि ज्यादा सोचो मत बॉल देखो और शॉट मार दो राइट तो ठीक है चलो ये तो बहुत अच्छा आंसर दिया आपने लेट्स मूव ऑन टू द नेक्स्ट क्वेश्चन एक बार जब आपने ये डिसाइड कर लिया कि अब मुझे डाटा साइंटिस्ट बनना है या मशीन लर्निंग इंजीनियर बनना है तो आपके दिमाग में स्ट्रेटेजी क्या था लाइक आपने खुद को कितना टाइम दिया कि मुझे इतने टाइम में प्रिपेयर करना है आप क्या कोई पर्टिकुलर कंपनीज को टारगेट कर रहे थे इन शॉर्ट मतलब आपने पूरा का पूरा अपने दिमाग में प्लान क्या बनाया कि मुझे डाटा साइंटिस्ट कैसे बनना है ओके तो मेरा जब मैं फर्स्ट में आया था तो पहली बार मैंने कंप्यूटर साइंस के बारे में पढ़ा था क्योंकि 12थ क्लास तक मेरे पास को कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट नहीं था तो मैंने बस सबसे पहले सी लैंग्वेज पढ़ी थी तो youtube1 ईयर में अपना सेकंड यर में मैंने अपना पाइथन से स्टार्ट किया था ठीक है तो फिर मेरा मेरे दिमाग में कुछ ऐसा नहीं था कि मैं इस वाली कंपनी को टारगेट करूं या फिर मैं इतने टाइम में ये सब सारा कुछ क्योंकि मेरे पास काफी टाइम था मेरे पास 3 साल थे और 3 साल में मुझे लगता था कि काफी सब कुछ काफी कुछ कवर हो जाता है तो मैंने जस्ट रोड मैप्स की वीडियो देखनी स्टार्ट करी मैंने मेरी एक स्ट्रेटेजी मैंने ये थोड़ा अपना ही थी कि मुझे एक्चुअली नहीं पता था कि कौन सा youtube1 से 20 मैंने रोड मैप्स की वीडियोस देखी उनमें से मैंने कॉमन चीजें निकाल कर रखी कि कौन आपने कौन यर में किया ये आपने कौन सेकंड ईयर में मैंने सेकंड ईयर सेकंड ईयर में सेकंड ईयर में मैंने जब मैं सेकंड ईयर स्टार्ट हो रहा था इन थर्ड सेमेस्टर मैंने य चीजें करनी स्टार्ट कर दी थी तो मैंने एटलीस्ट कम से कम 15 से 20 वीडियोस देखी होंगी मैंने रोड मैप्स की जितने भी मैंने कि सबसे पहले मैं पाइथन पढूस बाद मैं एसक्यूएल पढ़ूंगा देन डेटा एनालिसिस एंड देन मशीन लर्निंग तो उसके बाद मैं धीरे-धीरे धीरे-धीरे पढ़ता गया मैंने पाइथन मैं हं पाइथन के लिए मैंने काफी स्ट्रगल किया क्योंकि मुझे कोई अच्छा रिसोर्स नहीं मिला था मैंने आर्टिकल्स वगैरह से पढ़ने स्टार्ट किया मैंने काफी सारे youtube1 महीने में इजली अच्छी तरह से पाइथन सीख सकते हो लेकिन मेरा कम से कम चार चार मही चार से पाच महीने सिर्फ पाइथन सीखने में निकल गया था क्योंकि मुझे एक्चुअल में मुझे रोड मैप नहीं मिला था पाइथन का बट एक बार मैंने पाइथन सीख लिया तो मुझे आईडिया हो गया चीजों का उसके बाद फिर मेरे को ज्यादा टाइम नहीं लगा फिर मैंने अपना अ वो इ रोड मैप अपना थोड़ा अच्छी तरह से फॉलो किया फिर ओके तो बेसिकली यू आर सेइंग कि आपने खुद को ऑलमोस्ट 3 साल दिए तीन साल नहीं दो साल दिए थर्ड ईयर और आपका सेकंड ईयर और थर्ड ईयर आपने पूरा इन्वेस्ट किया और आपका स्ट्रैटेजी में सबसे इंपॉर्टेंट यह था कि शुरू में ही आपने बहुत क्लीयरली फिगर आउट किया कि पढ़ना क्या है आपने मल्टीपल रोड मैप स्टडी किए और उसके हिसाब से आपने अपना एक लर्निंग प्लान बनाया और आपने यह भी बोला कि आप ज्यादा डायवर्ज नहीं करना चाहते थे बहुत ज्यादा रिसोर्सेस फॉलो नहीं करना चाहते थे आपको चाहिए था कि एक कोको पकड़ के मैं आगे बढूंगा वही राइट राइट राइट क्योंकि मैंने इतना मेरे को आईडिया लग गया था कि एआईएमएल का जो फील्ड है वो बहुत ज्यादा बड़ा है और उसमें मैंने जॉब प्रोफाइल्स वगैरह भी देखे थे तो उस सिर्फ एक ही फील्ड में कई तरह के जॉब प्रोफाइल्स होते हैं तो मेरे को ये था कि हां मेरे को डेटा साइंटिस्ट वाले प्रोफाइल वो करना है तो सिर्फ मैंने जो जितना डाटा साइंटिस्ट के लिए चाहिया था एज अ फ्रेशर मुझे लगा था कि हम मेरे को न साल में सिर्फ इतना ही पढ़ना है और अच्छे से पढ़ना है बस इसलिए मैंने एक ही रोड मैप फॉलो होने का सोच किया ओके तो एक बार अब इसके आगे वाले स्टेज प मूव करते हैं कि एक बार जब आपने रोड मैप डिसाइड कर लिया तो उसके बाद आपने उस पूरे रोड मैप को एग्जीक्यूट कैसे किया आपने पेड कोर्सेस तो किए ही आपने मतलब जैसा आप डीएसएपी में भी एनरोल्ड हो तो आप कितना कंपोनेंट की आपकी पढ़ाई पेड कोर्सेस के थ्रू हुई कितना आपने सेल्फ स्टडी किया और इसके अलावा और क्या आपने हैक्स यूज किए जिससे आपका यह जो पूरा लर्निंग था इस पूरे पीरियड में वो अच्छा हो पाया ओके तो जैसे कि मैंने बताया मैंने पाइथन तो मैंने अलग-अलग लोगों से पढ़ा था लेकिन जब ऐसे ही मैं एसक्यूएल की एक वीडियो देख रहा था ये सेकंड ईयर की बात है मतलब जब पाइथन मेरा कंप्लीट हो गया था मुझे लगा था कि हां पाइथन मेरा कंप्लीट हो गया मुझे एसक्यूएल पर मूव करना चाहिए तब जाके आपको जो एक वीडियो मिला था आपको पहली बार मैंने आपका वीडियो देखा था एसक्यूएल का जो चार घंटे का का जो वीडियो साथ आपने रिकॉर्डिंग डाल रखा था आपने कहीं क्लासेस वगैरह लिए थे तो वो मेरे को लगा कि हां मेरे को ये ये बंदा है कि हां जो मेरे को अच्छी तरह से पढ़ा सकता है ठीक है मैंने सिर्फ सोचा था कि एसक्यूएल अच्छी तरह से पढ़ा सकते हो आप बहुत अच्छी तरह से मैंने मतलब मैंने एसक्यूएल और जगह से पढ़ा था मगर समझ नहीं आ रहा था मेरे को अच्छी तरह से लेकिन जब से मैंने आपसे एसक्यूएल पढ़ा तो मेरे को एक होता है ना एक स्पार्क मिल जाता है चीजों का कभी-कभी कि हां ये यह बंदा लग रहा है मेरे को काफी अच्छा पढ़ा सकता है तो उसके बाद मैंने थोड़ा मैंने पढ़ लिया एसक्यूएल पढ़ लिया मैंने वो वीडियो मैंने दो या तीन दिन में खत्म करी थी चार घंटे की वीडियो ठीक है उसके बाद फिर मैंने ऐसे ही रैंडम आपका चैनल मैंने खोला तो उसके बाद मुझे पता चला कि हां मेरी लॉटरी लग गई है जब आपका मैंने पूरा चैनल स्टडी किया तो उसके बाद फिर मैंने आपका वो वीडियो देखा वो प्लेलिस्ट देखी 100 डेज ऑफ मशीन लर्निंग तो फिर मैंने प्लान बनाया कि उसमें काफी सारी वीडियोस थी मैंने प्लान बनाया कि अब मेरे को ना इधर जाना है ना उधर जाना है मेरे को अपना पूरा एक साल इसको देना है अरे वाह सही और फिर ना मैं इधर गया और ना इधर गया फिर मैंने वो आपकी 100 डेज की जो प्लेलिस्ट है पूरी कवर करी अच्छी तरह से विद नोट्स और उसके बाद फिर आपने वो कोर्स आपका मैंने एनरोल कर लिया वो भी मैंने बहुत अच्छी तरह से कवर किया तो वो जस्ट लाइक आइसिंग ऑन केक डीएस एमपी वाला कोर्स जो था डीएस एमपीव या या ओके ओके तो इसके अलावा और क्या रिसोर्सेस आपने फॉलो किए मेरा चैनल और मेरा कोर्स इसके अलावा और भी अगर कोई रिसोर्सेस आपने फॉलो किए वो भी आप शेयर कर दो वही वही इंटरेस्टिंग चीज है कि मैंने आपके जब से मेरा आपको चैनल मिला है मैंने एक वर्ड बाहर से नहीं पढ़ा अच्छा चलो ठीक है अच्छी बात है तो आर्टिकल्स वगैरह मैंने हा मैंने बस थोड़ा बहुत जो मीडियम या फिर एनालिटिक्स विद वेबसाइट है उन पर मैं थोड़ा बहुत कभी-कभी आर्टिकल्स पढ़ लेता था चीजों का देख देख के कि हा क्या क्या चीजें जो ट्रेंड्स में आ रही है बाकी जो कोर जो नॉलेज है मैंने आपके अलावा फिर कहीं से नहीं ली ओके चलो ये तो बहुत अच्छी मार्केटिंग हो गई हमारी अच्छा अगला सवाल ये है कि एक बार जब आपको लगने लगा कि यार मेरी नॉलेज अब डिसेंट लेवल पर हो गई है तो फिर उसके बाद अगला स्टेज होता है कि आप अपना पोर्टफोलियो बिल्ड करते हो रिज्यूमे बिल्ड करते हो प्रोजेक्ट बिल्ड करते हो सो दैट आप सामने रख पाओ लोगों के कि मुझे ये नॉलेज है तो वो वाला स्टेज में आपने क्या किया पोर्टफोलियो कैसे बनाया रिज्यूमे में क्या चीजें रखी प्रोजेक्ट्स क्या-क्या किए वह थोड़ा आप बताओ ओके तो जब मेरा सेकंड ईयर मेरा एंड होने वाला था तो मतलब मेरा 100 डेज मशीन लर्निंग के जो प् लिस्ट है वो ऑलमोस्ट खत्म होने वाली थी ठीक है तो तब मैंने आपके थोड़ा बहुत मैंने प्रोजेक्ट्स भी बनाए थे तो मैंने प्रोजेक्ट बहुत ज्यादा हाई लेवल के नहीं बनाए थे मैंने कुछ तब तक मैंने सिर्फ वही प्रोजेक्ट बनाए थे जैसे रिग्रेशन के क्लासिफिकेशन के कुछ प्रोजेक्ट आपने भी करा रखे हैं उनमें से मैंने थोड़ा बना लिया था तो एक मैंने प्रोजेक्ट बनाया था फोरकास्टिंग का थोड़ा फोरकास्टिंग का सीख के मैंने ठीक है वो मैंने कहीं और से सीखा था मतलब रैंडम वीडियो उठाई मैंने कोई और youtube1 चीज में बता सकता हूं उस प्रोजेक्ट में क्या-क्या किया है तो अगर मेरे से इंटरव्यू में अगर कोई पूछता है तो मैं इतना कॉन्फिडेंट हूं कि बता सकता हूं कि हां मैंने ही बनाया प्रोजेक्ट ठीक है तो एक मैंने ये प्रोजेक्ट बनाया था और एक मैंने आपका एक मूवी रिकमेंड सिस्टम जो आपने बनवाया था उसमें मैंने थोड़ा थोड़े बहुत चेंज थोड़ा काफी चेंजेज किए थे जैसे कि मैंने बहुत सारे एट्रियल एक्स्ट्रा लिए थे आपने शायद आठ सात या आठ एटिबल के साथ हमने वो कराया था बट मैंने काफी सारे और एट्रबीक प करके और थोड़ा डाटा और बढ़ाया था और उसके बाद फिर मैंने थोड़ा फ्रंट एंड और और अच्छे से बनाया था उसका एचटीएमएल सी से जावास्क्रिप्ट का यूज करके क्योंकि मैं थोड़ा बहुत वो भी पढ़ रहा था उस टाइम तो वो मेरा एक बोल सकते हू कि वो मेरा मेजर प्रोजेक्ट बन गया था मेजर इन द सेंस उस टाइम पर मेजर था और मेरा एक फोरकास्टिंग का एक माइनर दो मैंने ये दो प्रोजेक्ट मैंने अपने उसमें डाले थे रेजूम में उसके बाद फिर कुछ मैंने फिर इंटर्नशिप के लिए ट्राई किया जसे इंटर्नशाला वेबसाइट है मैंने वहां पर मैंने काफी सारी इंटर्नशिप रोज में कम से कम 20 या 30 कंपनीज में अप्लाई करता था इंटर्नशिप के लिए सिर्फ दो कंपनीज होती है तो एक इंटर्नशिप मेरे को मिली फिनलेस कंपनी है वो एजुकेशनल कंपनी है मतलब सिर्फ इंटर्नशिप प्रोवाइड करती है लेकिन अच्छी अच्छी खासी कंपनी है मतलब ऐसा नहीं कि थोड़ा छोटी मोटी हो अच्छी खासी लेवल पर वो अच्छे उसमें मेरे को स्टफ में मिलता था 7000 तो पहली मेरे को इंटर्नशिप एज अ मशीन लर्निंग इंटर्न मिली तो वो तीन महीने की इंटर्नशिप थी और उसमें भी अगर इंटरव्यूज में जो मैंने अभी तक पढ़ा था 100 डेज ऑफ मशीन लर्निंग उसके बाहर कुछ नहीं पूछा था बहुत ही बेसिक चीजें पूछी थी जो मैंने बता दी थी तो तीन महीने की वो मेरी इंटर्नशिप हो गई उसके बाद फिर मैंने एक और जब मैं थर्ड ईयर में आया तो थर्ड ईयर के स्टार्टिंग में मेरे को एक और इंटरस्ट मिली इनोवेटिक रिसर्च लेब वो थोड़ी ी अी मलब और उसके बादर टा साइंटिस्ट इट काम किया वहा मैं थोड़ा ये सब यूज किया था कुछ सॉफ्टवेयर के टूल्स होसे गट हो गया या फिर नक् व काम किया था कमांड वगैरह तो थोड़ा और नॉलेज मेरा एस हो गया तो इस देखा जाए तो फ मेरा दो प्रोजेक्ट दो प्रोजेक्ट हो गए दो इंटर्नशिप हो गई और स्किल्स तो हमारे हाथ में होती है तो उसके बाने बना लि हा य फ्रेशर आपके पास दो प्रोजेक्ट दो इंटर्नशिप्स है तो आप ऑलरेडी बहुत अच्छे लेवल पर हो तोलो सही ये सब मैंने थर्ड ईयर के मिड तक कर लिया था ओके फिर उसके बाद फिर क्या जॉब हंटिंग को कैसे आपने अप्रोच किया क्योंकि मैं जनरली सुनता हूं की स्टूडेंट्स बोलते हैं कि हम अप्लाई कर रहे हैं कुछ भी रिप्लाई नहीं आ रहा है तो आपने कितनी कंपनी में अप्लाई किया और कितनी जगहो से आपको रिप्लाई आया वापस और फिर कैसे यह पूरी चीज कन्वर्ट हुई ओके तो मैं स्टार्ट करता हूं मैं शुरुआत में जब मैंने काफी कम से कम मैं फिर मैं इंटर्न शाला से फिर मैं लिंकन पर जंप कर गया था कि मुझे अब थोड़ा टेक्निकल रोल चाहिए मतलब थोड़ा और ज्यादा इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर काम करना है जो अभी तक मैं सिर्फ डमी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था लेकिन अब मेरे को थोड़ा ऐसा जो एक्चुअल में रियल इंटर्नशिप पर काम करना है मेरे को तो फिर मैंने लिंकन से अप्लाई स्टार्ट करना स्टार्ट किया तो मेरे को दो महीने तक कोई रिस्पांस नहीं आया मैं सिर्फ अप्लाई करके बहुत अप्लाई किया मैंने कोई रिस्पांस नहीं आया रिज्यूम में मैं अपडेट करता गया करता गया लेकिन कुछ मेरे को वो मिला नहीं रिजल्ट फिर मैंने n.com प अप्लाई किया वहां वहां भी ज्यादा मेरे को रिजल्ट नहीं मिला उसके बाद फिर मैंने अनस्टॉप वेबसाइट है वहां भी अप्लाई किया मतलब जितने भी मैं पॉसिबल चीजें थी मैं सब ट्राई करके देखा बट नहीं मिला फिर मैंने थोड़ा बात किया इधर उधर तो मेरे को पता चला कि एक्चुअल में जब मैं थर्ड ईयर में थर्ड ईयर के आखिरी में या फिर फोर्थ ईयर के स्टार्टिंग में तो ये वाला फेज आ गया था रिसेशन का तो थोड़ा और ज्यादा मुश्किल हो रहा था जॉब वगैरह लेना तो फिर मैंने स्टार्ट किया कि मैंने कोल्ड ईमेल्स डालना स्टार्ट किया मैंने जैसे कोई भी ओपनिंग निकली ने भी अच्छी-अच्छी कंपनीज में अप्लाई करना स्टार्ट किया मैंने थोड़ा रिसर्च किया कंपनी के बारे में कि मेरे लायक कौन सी कंपनी है जो मे इस तरह के रोल्स वगैरह हायर कर रही है जैसे डटा साइंस इंटर्न वगैरह हायर कर रही है तो कुछ कंपनीज मैंने लिस्ट वगैरह बनाई उनकी फिर वहां पे लिंकन पे जाके मैंने जॉब अलट सेट किया कि अब मतलब मैंने इतने सारे जॉब लेट सेट कर लिए थे कि ये जो नोएडा गुड़गांव बेंगलोर मुंबई पुणे इन सब में अगर को किसी भी कंपनी में डटा साइंस की इंटर्न निकलती है तो मेरे पास नोटिफिकेशन आ जाता था लिंकन से या फिर बहुत सारे मैंने ग्रुप्स वगैरह जवाइन किए ा ग्रुप जॉइन किए बहुत सारे मतलब मेरे इतने सारे रिसोर्स हो गए कि मैं कंफ्यूज हो जाता था फिर मैंने बहुत इतने सारे हो गए थे कि मैं अप्लाई करना भी भूल जाता था लेकिन फिर इससे क्या हुआ जहां भी मेरे को ऐसा लगता था कि हां ये एक जॉब निकली है जो मेरे काम की है जो बहुत ज्यादा अलाइन मेंट है मेरे जॉब डिस्क्रिप्शन से तो मैं उसके कंपनी के लिंकन पर जाता था वहां एंप्लॉई में सर्च करता था जितने भी एंप्लॉई तो मैं एटलीस्ट 50 से 60 एंप्लॉयज को रिक्वेस्ट भेजता था वहां प उसके बाद फिर मेरे को कम से कम हां उसके बाद फिर मेरे को 30 लोगों ने रिक्वेस्ट कनेक्शन एक्सेप्ट किया था मेरा 30 के बाद कम से कम मेरा फिर मैंने उनको 30 के 30 को मैसेज किया कि मैं ये आपके कंपनी में जब जॉब रो निकला है ये मेरी स्किल्स है और ये मेरी इंटर्नशिप एक्सपीरियंस है तो मैं डायरेक्ट रेफरल के लिए नहीं पूछता ता मैं बस बता देता कि मैं इंटरेस्टेड हूं इस रोल में ठीक है तो उसमें से मेरे को सिर्फ 10 या 10 या आठ 10 रिप्लाई मिलते थे आ 10 रिप्लाई में से भी कुछ बोलते थे आई विल बैक टू यू मतलब इस तरह का रिप्लाई खते थे कुछ उनमें से पांच या चार लोग ही रिज्यूमे मेरा लेते थे ठीक है रे उन्होंने मांग लिया और उन्होंने एचआर को फॉरवर्ड कर दिया तो कहने का मतलब ये अगर मैं ये दो-तीन दिन में जाके मेरा रिज्यूमे एचआर पर पहुंचता था वो भी अगर मेरी किस्मत अच्छी हुई तो तो उसके बाद मतलब एक कंपनी में लेने के लिए काफी एफर्ट लगाने और मैं डेली किया था मैंने कम से कम ये छ महीने मैंने लगातार किया था उसके बाद मैंने और फिर मेरे इंटरव्यू कॉल्स आने स्टार्ट हो गए और फिर मैंने इंटरव्यू कॉल्स दिए और फिर मैंने ऐसा कि हर हफ्ते मेरा एक इंटरव्यू होता था लेकिन मैं रिजेक्ट हो जाता था क् मैंने और मेरा सब से एक अच्छा मैं बताऊं तो मैं जैसे तीन इंटरव्यू राउंड है तो मैंने आज तक एक भी कंपनी ऐसी नहीं की जि मैंने पहला इंटरव्यू में मैं रिजेक्ट हुआ हूं हमेशा मैंने पहला इंटरव्य निका उतना नॉलेज आपने एक्युमटिका चीजें मैं सारी बता देता था लेकिन अगर वो सिचुएशन बेस्ड क्वेश्चन पूछ रहे हैं तो वहां मैं थोड़ा अटक जाता था या फिर थोड़ा डीप डाइप हो गए मैथ्स में वहां मैं अटक जाता था तो मतलब मैं जॉब हंटिंग मेरे को अच्छी तरह से आ गई थी कि हां मैं इंटरव्यू कॉल ले सकता हूं अगर कोई बहुत ज्यादा बड़ी कंपनी नहीं है क्योंकि अगर बहुत बड़ी कंपनी है तो वहां से रिप्लाई नहीं आता मेरे को अभी भी ठीक है काम किया मतलब आपने कितना सिक्स मंथ्स तक ये काम करते चले गए आप कि इतने लोगों से करना ल्ड ईमेल्स लिखना और रे में फॉरवर्ड करना दिस इज एक्चुअली वेरी इंस्पायरिंग मतलब मुझे हमेशा ये लगता है कि स्टूडेंट्स लोग एक गलती करते हैं पढ़ने पे 95 पर फोकस करते हैं और जॉब हंटिंग के प्रोसेस पे 5 पर फोकस करते हैं बट क्लीयरली आपसे ये समझने को मिल रहा है कि 50 % एफर्ट डालना पड़ता है जितना आपको पढ़ने में करना पड़ेगा उतना ही आपको जॉब हंटिंग में करना पड़ेगा सो इन टोटल आपने कितने कंपनीज में इंटरव्यू दिया इन टोटल मैं बताऊं तो मैं 50 15 मैंने कंपनीज में इंटरव्यू दिया मतलब 50 क 15 15 के आसपास मैंने इंटरव्यू दे डटा साइंस में डेटा साइंस के आपने 15 इंटरव्यूज दिए और मोनोटाइप आपकी 15 कंपनी थी जो फाइनली जाके क हां एक बार थोड़ा मोनोटाइप के बारे में बताना मोनोटाइप एगजैक्टली क्या करती है और आप वहां पे मतलब एगजैक्टली क्या करोगे ओके तो एक्चुअली मोनोटाइप एक डिजाइनिंग सर्विसेस प्रोवाइड करती है कंपनीज को बेसिकली इसका काम जो मेन काम है वो फंट से फन से रिलेटेड है अपने जो फंट के बारे में सुना होगा टाइम्स न्यू रोमन या फिर सेन शरिफ रोबोटो ये सारे फंट जो हैं मोनोटाइप ने क्रिएट किए हैं बाकी कंपनीज ने भी क्रिएट किए हैं बस ये जो फेमस फंट है उसके बारे में बता रहा हूं मैं अभी वो एआईएमएल के डिपार्टमेंट में अभी क्या काम हो रहा है कि वो वो एआई से एआई एई से रिलेटेड एआई से यूज करके फंट जनरेट कर रहे हैं वो लोग अच्छा जनरेट एआई का यूज करके फंट जनरेट कर रहे हैं वो अभी अभी फिलहाल तो कुछ जिस तरह के ये मॉडल अभी जो लेटेस्ट जो मॉडल है डी डी फैक वेक ट आई थिंक जो कि ग और एडोबी ने मिलकर रिसर्च किया है उसकी फिडेलिटी आई थिंक 60 पर के आसपास है तो उसी को फाइन ट्यून कर रहे हैं अभी लेकिन आगे इनका थोड़ा बहुत वो है कि हां खुद के मॉडल्स वगैरह क्रिएट करें खुद का सिस्टम वगैरह बनाए तो आप जनरेट एई इंजीनियर ड हुए इस कंपनी में या या एज एआई एमएल इंजीनियर ओके ओके तो इसका इंटरव्यू प्रोसेस कैसा था तरुण थोड़ा वो बताओ आप बिकॉज इट्स अ वेरी गुड पके शर कि इनका हायरिंग प्रोसेस भी बहुत रिफाइंड होगा हम या तो एक्चुअली एक मेरी किस्मत भी बहुत इसमें बहुत ज्यादा अच्छी रही थी क्योंकि कोई छोटी अगर कोई छोटी हुई कंपनी है तो अगर मैं डायरेक्ट अप्लाई करके छोड़ दूं चाहे मेरा रिजूम कितना भी अच्छा स लेकिन बहुत कम चांसेस होते थे कि कॉल आए उधर से लेकिन इसमें क्या था और मोस्टली अगर वह इजी अप्लाई वाला पोर्शन है मतलब इसलिए फिर उन्होंने बोला कि ठीक है हम आपका रिज्यूम है आपकी जो प्रोफाइल है वो काफी पसंद आई है हायरिंग मैनेजर को हमारे तो हम आपको एज अ ट्रेनी भी हायर कर सकते हैं क्योंकि हमारे टीम में अभी जगह है अच्छा तो फिर मैंने बोला ठीक है अगर उन्होंने बोला कि अगर इंटरेस्टेड है तो बताओ तो मैंने ठीक है हां बोल दिया उसके बाद फिर मेरा हायरिंग प्रोसेस स्टार्ट हुआ तो उन्होंने मेरा ओए में थोड़ा था कि शायद ओए वगैरह होगा ऑनलाइन असेसमेंट जो कि मोस्टली कंपनीज में होता है अगर एज अ फ्रेशर कोई सी भी कंपनी है वो ओए कराती है बट इसने नहीं कराया पता नहीं क्यों बट इने तीन टेक्निकल इंटरव्यू हुए मेरे तो मैं इंटरव्यू से पहले इंटरव्यू से स्टार्ट करता हूं तो पहला इंटरव्यू मेरा कोडिंग राउंड था तो उसमें उन्होंने सबसे पहले मेरे का तीन डीएसए के क्वेश्चन पूछे तो पहला डीएसए का क्वेश्चन था कि एक सब एरे दे रखा है उसका मतलब मुझे एक एरे दे रखा है मुझे वो सब एरे निकालना है जिसका सम के के इक्वल है वो बेसिक लीड कोड का प्रॉब्लम है काफी फेमस क्वेश्चन है हां डायरेक्ट प्रॉब्लम मिल जाएगा तो वो मतलब लीड कोड का मैंने कर रखा था साथ-साथ किया था मैंने मतलब पहले नहीं किया था बाद में किया था थोड़ा थोड़ा लेट भी हो गया था मैं इस चक्कर में क्योंकि मोस्टली कंपनीज में डीएस से पूछते ही पूछते हैं ठीक है तो एज अ फ्रेशर तो डीएसए करना ही पड़ेगा तो सबसे पहला वाला क्वेश्चन यही था मेरा दूसरा क्वेश्चन उन्होंने एक वो टू सॉर्टेड एरे दे रखे थे मतलब टू एरे दे रखे थे उनका मीडियन निकालना था ठीक है ये भी लीड कोड का क्वेश्चन है थोड़ा ट्रिकी है लीड कोड का हार्ड प्रॉब्लम है ये बट मैंने कर रखा था तो हो गया था अगर शायद ना कर रखा होता तो मुझे दिक्कत होती बट मैंने ऑलरेडी ये सॉल्व कर रखा था तो हो गया था उसके बाद फिर एक और क्वेश्चन पूछा था डुप्लीकेट एरे का मतलब एरे दे रखा था उसमें से डुप्लीकेट निकालना है तो वो मेनली मैंने पाइथन की लाइब्रेरी वगैरह या फिर डायरेक्ट फंक्शन करके यूज कर दिया था बट वो मुझसे हैश मैप का एक्सप्लेनेशन चाहते थे तो मैंने वो भी कर दिया था थोड़ा बहुत टाइम लगे था बट हैश मैप हो गया था मेरा उसके बाद फिर एक और क्वेश्चन पूछा था मेरे से सर्टिंग का था कि एक फंक्शन क्रिएट करना है इसमें वो एक या तो एक कैरेक्टर पास करेंगे और वो एक एरे पास करेंगे अगर वो कैरेक्टर ए होगा तो उसको वो असेंडिंग में सॉर्ट कर देगा अगर डी होगा तो डिसेंडिंग में शट कर देगा इसमें मैंने सिंपल बहुत वो लगा दिया था अ ब्रूट फोर्स अप्रोच लगा दिया था एक सर्टिंग एल्गोरिथम लगा के मैं ओके बबल शॉट लगा दिया था मैंने उसके बाद फिर उन्होंने ये मेरा इतना कोडिंग वाला पार्ट यहां पर खत्म हो गया उसके बाद फिर उन्होंने एसक्यूएल के क्वेश्चन पूछे जो बेसिक डेटाबेस के क्वेश्चन होते हैं जैसे कि प्राइमरी के और फॉरेन के में डिफरेंस वगैरह नॉर्मलाइजेशन क्या होता है और एसिड प्रॉपर्टीज वगैरह ये सब पूछे थोड़े बहुत उसके बाद फिर उन्होंने एसक्यूएल पर जंप किया उन्होंने मेरे से डायरेक्ट क्वेरी पूछी विंडो फंक्शन की कि एक एंप्लॉई आईडी वगैरह दे रखी थी एंप्लॉई नेम एंप्लॉई आईडी एंड डिपार्टमेंट तो मेरे को एक्चुअली वो टॉप थ्री एंप्लॉयज निकालने थे हर डिपार्टमेंट के गट इट तो मैंने रो नंबर यूज करके वो कर लिया था ठीक है और एक और क्वेश्चन पूछा था डेंस रैंक से रिलेटेड तो मतलब क्वेश्चन एग्जैक्ट याद नहीं है डेंस रैंक से बहुत सिमिलर क्वेश्चन था बस वहां डेंसर रैंक यूज हो गया था ओके तो डेंस रैंक और रैंक में थोड़ा बहुत डिफरेंस पूछा तो एसक्यूएल भी हो गया था उसके बाद फिर उन्होंने मेरे को एक डेटा शेयर किया आई थंक 1000 रोज का डाटा था उन्होंने फिर पांडा के मेरे को जितने भी आपने जितने भी फंक्शन वगैरह पढ़ाए हैं वो सारे पूछे थे ऑलमोस्ट सारे जैसे इंफो फंक्शन एक्सप्लेन करना था डिस्क्राइब फंक्शन एक्सप्लेन करना था मोस्टली उन्होने जो ध्यान दिया था वो ग्रुप बा प था ग्रुप बा से बहुत सारे क्वेश्चन पूछे थे मतलब दो तीन कंडीशन देख डेटा फैच करना लॉक आई लॉक ग्रुप बा ये सब पूछा था इन वगैरह यूज करके काफी चीजें पूछी थी जैसे डेटा वगैरह फिल करना है ये सब पूछा था ओके तो मेरा पहला इंटरव्यू करीब एक घंटे 15 मिनट के आसपास चला था इंटरव्यू मेरा काफी लंबा था तो मेरा पहला हां मेरा इंटरव्यू काफी लंबे थे ये दोनों ही मतलब तीनों ही ठीक ठाक थे और फिर उसके बाद मेरा अगले दिन कॉल आ गया कि सेकंड इंटरव्यू होगा मेरा तो सेकंड इंटरव्यू मोस्टली डटा साइंस के अराउंड था उसमें सबसे पहले उन्होंने स्टैटिक्स से स्टार्ट किया ये मीन मोड मीडियन कहां यूज होते हैं और ये वेरियंस वगैरह डिस्ट्रीब्यूशन का पूछा नॉर्मल डिस्ट्रीब्यूशन और बर्नोली डिस्ट्रीब्यूशन ये पूछा अ एक और पूछा था उन्होंने पायरेट डिस्ट्रीब्यूशन कौन सा होता है वो जो 8020 वाला जो रूल होता है तो वो मेरे को एक्सप्लेन करना था एक्चुअली हां वो वाला तो मेरे को थोड़ा एग्जांपल देके वो करना था तो मैंने वो वेल्थ वाला एग्जांपल दे दिया था हो गया था बट वो उसके बाद फिर उन्होंने उसके क्वेश्चन पूछे थे सी एलटी के तो काफी सिचुएशन बेस क्वेश्चन दिए थे उन्होंने जैसे कि एक सी है उसमें शार्क का अगर हमें साइज चेक करना है तो कौन सा अप्रोच लगाएंगे तो उसमें सीटी वगैरह यूज हो जाएगा ये सब मैंने बताया था एक वोटिंग वोटिंग वाला एग्जांपल भी उन्होंने पूछा था सिचुएशन बेस्ड वाले फिर वो हाइपोथेसिस टेस्टिंग पर मूव किया चारों तरह के बस मैंने उन्होंने एजेक्ट ये चीज नहीं पूछी थी कि इसका एक्सप्लेन करो बट उन्होंने बस पूछा था हाइपोथेसिस टेस्टिंग के बारे में क्या जानते हो तो मैंने पूरा एक्सप्लेन कर दिया था चार तरह के टेस्ट उनके एकएक एग्जांपल दे दिए थेन सबसे अच्छी चीज थी कि मेरे को मैंने जो नोट्स बना रखे हैं आपके जो आपकी वर्डिनेस भी देते हो वो मैंने प्योर एकदम मतलब हिंदी में लिख रखे हैं व कुछ चीजें मैंने इस तरह से तो मेरे को बहुत अच्छी तरह से एग्जांपल भी याद है हर एक उसके तो मैंने वो वो भी एक्सप्लेन कर दिया था तो ये उसके बाद फिर उन्होंने डेटा साइंस के कांसेप्ट पूछे जैसे फीचर फीचर सिलेक्शन तो उसके मैंने टाइप वगैरह बता दिए बैकवर्ड सिलेक्शन ये सब और फीचर एक्सट्रैक्शन पीसीए वगैरह ये सब पूछा उन्होंने थोड़ा बहुत मैथ्स पूछा था पीसीए का तो मतलब पीसीए का मैथस मैंने उतना नहीं बता पाया था थोड़ा सा अटक गया थाज डॉट प्रोडक्ट वगैरह में बट हां मैंने मैनेज कर लिया था मतलब ओवरव्यू मैंने अच्छा खासा दे दिया था मैंने एग्जांपल के साथ बता दिया था कहां यूज कर सकते हैं किस तरह के उसमें यूज होता है जब वो डीप डाइव हुआ मैथ्स में तो थोड़ा अटक गया था बट वो मैंने कवर कर लिया था उसके बाद फिर कुछ इस तरह के क्वेश्चन थे कंफ्यूजन मैट्रिक्स पर उन्होंने बहुत ज्यादा ध्यान दिया था मतलब ऑलमोस्ट 30 मिनट्स उन्होंने कंफ्यूजन मैट्रिक्स प निकाला था मतलब प्रेसीजन प्रन प्रेसीजन कहां यूज कर सकते हैं और रिकॉल कहां यूज करेंगे तो जो दो एग्जांपल जो आपने समझाए थे मैंने वो दोनों ही बताए थे एक तो ईमेल स्पैम क्लासिफिकेटरी हां फिर कुछ डटा साइंस के कांसेप्ट पूछे थे जैसे कि वो क्लासिफिकेशन में वो ना आरसी कर्व वगैरह टा ली और एक हा और उसके बाद फिर वो पूछा था क्रॉस वैलिडेशन पूछा था तो मैंने तीन तरह के क्रॉस वैलिडेशन एक्सपेंड कर दिए थे तीनों तरह के कब कब यूज कर सकते हैं किस तरह के और हाइपर पैरामीटर टिंग मतलब जितने भी जो कांसेप्ट होते है मॉडल बिल्डिंग में एक प्रोसेस में टा एक डेटा मॉडल बनाने में जितना भी प्रोसेस होता है वो सब उन्होने कवर कर लिया था मॉडल बिल्डिंग और मॉडल इल पर काफी फोकस किया था हा इस वाले उसम उसके बाद फिर उन्होंने मेरे से थोड़ा बहुत कोडिंग कराया था का यूज करके जैसे वन हटन इनकोडिंग वगैरह कराया था डमी गेट डमी फंक्शन होता है उसके लिए वो यूज कराया था मेरे को हां और थोड़ा बहुत एक दो और कुछ जैसे उन्होंने बोला था कि वो जो मिसिंग वैल्यू फील होती है हम उससे भी कर सकते हैं एसके का यूज करके हम तो वो वो उन्होंने बताया था मतलब थोड़ा बहुत मैंने बता दिया था एक्चुअली मुझे ज्यादा याद नहीं रहा था ये सारी चीजें मैंने फिर भी जितना मैंने उतना बता दिया था मतलब मैंने ऑलमोस्ट 90 पर मैंने आंसर दे दिए थे पूरे ओवरऑल अगर देखू तो तो ये भी मेरा एक घंटे के आसपास चला था मेरा राउंड मलब इसमें बहुत ज्यादा कोडिंग नहीं कराई थी बट थरेट कल क्वेश्चन ज्यादा पूछे थे डेटा साइंस के अराउंड उसके बाद फिर मेरा थ फिर अगले दिन मेरा थर्ड राउंड हुआ तीन तीन दिनों में हो गए थे हां तीनों राउंड तीन दिन में हो गए थे मतलब मेरा सुबह को मेरा राउंड ता था शाम को रिजल्ट आ था काफी फास्ट इनका तो फिर तीसरा मेरा राउंड हुआ यह मेरा राउंड टोटल मशीन लर्निंग एल्गोरिथम और डीप लर्निंग एल्गोरिथम के मैथ के ऊपर था टोटल तोसे पहले उन्होंने लीनियर रिग्रेशन लीनियर रिग्रेशन से स्टार्ट किया मतलब वो लोग ऐसा एग्जैक्ट क्वेश्चन नहीं पूछते थे कि ये पर्टिकुलर स्पेसिफिक चीज बताओ व एल्गोरिथम का नाम लेते थे और मे को मुझको पूरा एक्सप्लेन करना पड़ता था उसमें से वो क्रॉस क्वेश्चनिंग करते थे जैसे मशीन ल मैंने उन्होंने लीनियर रिग्रेशन मैंने स्टार्ट किया मैंने बताना स्टार्ट किया कि बेस्ट फट लाइन वगैरह बनाते हैं तो उन्होंने पूछा बेस्ट फट लाइन क्या होता है फिर मैंने बताया फिर लॉस फंक्शन वगैरह बताया क्रॉस कॉस्ट फंक्शन बताया उनका बीच में डिफरेंस बताया फिर ये सारी चीजें धीरे-धीरे इक्वेशंस वगैरह पूछी उन्होंने उन्हो बोला ये इक्वेशन वगैरह क्यों ते हैं एक उन्होंने क्वेश्चन पूछा था कि हम जो वो कर्व लेते हैं ना कौन सा होता है वो कॉस्ट फंक्शन के लिए मीन स्क्वायर एरर ही क्यों लेते हैं एब्सलूट क्यों नहीं लेते तो मैंने डिफरेंशियल वाला वो जो डिफरेंशिएबल वाला कांसेप्ट था फिर मैंने वो समझाया तो मतलब काफी डीप डाइव गए थे मतलब ऑलमोस्ट जितना मेरे को जितना मेरे को आता था उतना वो बस ट्राई कर रहे थे कि हां इसमें सच को सच में पता है या नहीं है ठीक है ऐसा नहीं कि अपनी तरफ से बहुत ज्यादा पूछ रहे हैं बट जितना मैंने बताया उतना ही पूछ मैं हां पूरा पूरा एक्सप्लेन किया था जितना मेरे को आता था जितना आपने अपनी वीडियोस में बता रखा है मैंने वो सारी चीजें एक्सप्लेन करी थी उसके बाद फिर थोड़ा बहुत लॉजिस्टिक डिग्रेशन के बारे में पूछा येय स यही प्रोस लज रिग्रेशन का रहा उसके बाद फिर उन्होंने डिसीजन ट्री और एसवीएम पर बहुत अच्छी तरह से फोकस किया मतलब डिसीजन ट्री उन्होंने वो सब पूछा कि नहीं इंप्योरिटी वगैरह क्या होता है म एक्चुअल एक एग्जांपल लेके पूछा था मैंने फिर वो एग्जांपल दिया था वो के एक दो बैग है अगर उसमें 5050 पर डिस्ट्रीब्यूशन है तो उसकी इंप्योरिटी वगैरह क्या होगी और अगर 40 % उसकी प्योरिटी वगैरह क्या होगी यह सब मैंने एग्जांपल देके सब बता दिया मतलब मोस्टली मैंने चीज एग्जांपल देके बताई थी तो थोड़ा मुझे लगता है कि प्लस पॉइंट हो गया था वो मेरे लिए ओ तो ये था और उसके बाद एसबीएम में एसवीएम मैंने बहुत अच्छे से एक्सप्लेन किया था लगता है काफी अच्छे से एक्सप्लेन कर दिया था मैंने वो इंप्रेस भी हो गए था काफी मैंने वो वाला कसेट बताया था स्लक वेरिएबल वाला तो उन्होंने मेरे को ज्यादा पढ़ा भी है डीएस एमपी में शायद चार लेक्चर है पूरे दो दो घंटे के वही तो मतलब उन्होंने मेरे को ये बोला था कि जो स्लैक वेरिएबल वाला कांसेप्ट है हिंज लॉ वाला ये एस अ फ्रेशर वो एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे मेरे से कि मेरे को पता होगा लेकिन मैंने वो काफी अच्छी तरह से बताया था उन्होने कि स्कोर वगैरह बताता है कि फिर उसके बाद उन्होने ट्रेड ऑफ बताया था उनको कि मिस क्लासिफिकेशन का और उसका जो सी वैल्यू जो कंट्रोल करती है क्लासिफिकेशन और मार्जिन डिस्टेंस का ट्रेड ऑफ बताया था मतलब मेरे ख्याल से ये वाला जो राउंड था मेरा वो मेरी खुद की मेहनत से निकला था क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा नहीं पूछा था कक मैंने ने बहुत छोटा सा पूछा था लेकिन बहुत ज्यादा अंदर से मैंने बताया था क्योंकि मेरे साथ अभी तक क्या हो रहा था कि जितना लोग पूछते थे मैं उतना ही बताता था और आखिरी में जाके मैं आखिरी राउंड तक जाता था और मैं देखता था कि हां किसी और को सेलेक्ट कर लिया उन्होंने अच्छा और मोस्टली वो बच्चे आईआईटी या फिर एनआईटी से एनआईटी से होते थे तो मतलब मुझे लगता था कि शायद मैं कहीं मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं लैक कहां कर रहा हूं क्योंकि मैं आखिरी राउंड में निकलता था हमेशा क्योंकि वो लोग सेलेक्ट करते थे तीन चार बच्चे आखिरी तक और मैं हमेशा आखरी राउंड में निकल जाता था तो शायद इसलिए क्योंकि आईटी में भी बहुत ज्यादा भी थोड़ा प्लेसमेंट उतना नहीं चल रहा है लेकिन थोड़ा कम हुआ है मैंने बाकी मेरे दोस्त वगैरह है उनसे पूछा था तो वो लोग बहुत ज्यादा अपलाई कर रहे हैं बाहर तो ऐसा कॉलेज का बहुत ज्यादा थोड़ा मिलता ही है अगर टैग आईआईटी का लगा हुआ है तो कंपनी ले लेती बक वहां मेरे को लगता था कि हां शायद लक कर रहा हूं तो यह सब मेरा काफी अच्छी तरह से गया था फिर उन्होंने डीप लेर्निंग का क्वेश्चन पूछे मेरे से जैसे कि सीएनएन वगैरह क्या होते हैं लेयर्स वगैरह पूछे पैडिप्स करी मैंने सी काफी अच्छे से किया था क्योंकि ये कंपनी मोस्टली सीन प ही काम करती है क्योंकि इनका मेन काम कंप्यूटर विजन का है इमेज वगैरह पर काम करती है फंट वगैरह लेती है और मॉडल ट्रेन करती है तो बहुत अच्छे से क्यों मैंने सीनन आपने सीनन अभी उसम उसमें पढ़ा रखा मैंने तयार कर रखा था कि शायद ये आपका डीएसएपी टू वाला कोर्स खत्म हो और आप फिर डीप लर्निंग पर जाएंगे वो वाले कोर्स तो मैंने तब करूंगा लेकिन मेरे को पता चला कि डीप लर्निंग मेरे को करना पड़ेगा तो मैंने एक हफ्ते में पढ़ा था डीप लर्निंग जितना भी आपकी वीडियोस से पढ़ा था जो बना रखी है लेकिन मेरे को समझ नहीं आ रहा था कितना कितना पढ़ो तो सीनन की मैंने सारी वीडियोस देख ली थी कुछ मैंने इंटरव्यूज क्वेश्चन देख लिए थे डीप लर्निंग को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ा था बट हो गया था उन्होंने एक उसके क्वेश्चन पूछे थे काफी सारे एक्टिवेशन फंक्शन कौन से होते हैं ऑप्टिमाइज कौन से होते हैं बैकवर्ड प्रोपेगेशन फॉरवर्ड प्रोपेगेशन एक क्वेश्चन यहां भी मैंने थोड़ा सा इंप्रेस कर दिया था कि उन्होने क्वेश्चन पूछा था ग्रेडिएंट वैनिशिंग का ठीक है तो ग्रेडिएंट ंग मैंने क किसी दूसरी वीडियो में से पढ़ा था तो मैंने अच्छी तरह से बता दिया था कि सिगम फंक्शन में क्या क्या प्रॉब्लम्स आती है क हम रेल यूज करते हैं उसके बाद फिर रेलो में क्या प्रॉब्लम आती है इसलिए हम प्र प्री रेलो यूज करते हैं तो इक्वेशन के साथ मैंने वो सब समझा दिया था अच्छी खासी ी तो आपकी मेमोरी बहुत शार्प है यार आपको सारे के सारे क्वेश्चन याद है कि कौन से इंटरव्यू में पूछे गए थे जनरली मैंने पास्ट जितने लोगों का इंटरव्यू लिया वो भूल जाते कि उनसे क्या सवाल पूछा गया है सो इन दैट सेंस मेरे को लगता है आपका मेमोरी बहुत स्ट्रांग है आल्सो मेरे को एज अ टीचर बिकॉज आई एम योर टीचर तो मेरे को बहुत ऐसा प्राउड फील हो रहा है कि यार आपने इतनी मेहनत करी बोथ इन टर्म्स ऑफ लर्निंग एंड देन उसके बाद जॉब हंटिंग उसके बाद आपने 15 जॉब्स दिए जॉब इंटरव्यूज दिए उसमें आपको फेलियर मिला तो आप फिर से अगले दिन गए और आपने नई कंपनीज में अप्लाई किया और फाइनली आपने फोड़ ही दिया वो भी इतने अच्छे पैकेज के साथ तो वेरी गुड यार तरुण मतलब बहुत अच्छा लग रहा है आपसे बात करके और आपका ये जो पूरा जर्नी है ना मेरे को सम हाउ बहुत इंस्पायरिंग लग रहा है मेरे को लग रहा है जो भी देख रहा होगा ये आपकी पोजीशन पे आपके जैसे जो फ्रेशर्स होंगे आई एम प्रिटी श्यर वो लोग को इंस्पिरेशन मिलेगा और मिलना भी चाहिए ठीक है एक लास्ट चीज आपसे मैं और जानना चाहता हूं आपकी जर्नी तो समझ में आ ही गई आपको क्या लगता है कि फ्रेशर्स क्या गलती कर रहे हैं आपके जैसे जो फ्रेशर्स हैं या कॉलेज स्टूडेंट्स हैं वो क्या गलती कर रहे हैं जिसकी वजह से जॉब्स नहीं निकल पा रही है क्या ऐसा चेंज करने से आपको लगता है कि और ज्यादा लोग क्रैक कर पाएंगे इस लेवल के जॉब्स इवन कमिंग फ्रॉम टियर थ्री कॉलेज ओके तो सबसे पहले तो मेरे को यही लगा जो सबसे बड़ी गलती मैंने की थी कि मैंने शुरुआत से डीएसए नहीं किया था तो अभी भी मेरा जो अगला जो टारगेट है वो है कि मैं डीएसएफ बहुत अच्छी तरह से करूं जो मैं ट्री ग्राफ ये सब कवर कर लूं तो सबसे बड़ी तो ये है कि अगर कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में जा रहा है तो वो पक्की बात है कि हां डीएसए करेगा ही करेगा कोई ऑप्शन है नहीं उसके पास लेकिन जो डेटा डेटा साइंस के उसमें जाता है ना फील्ड में तो कभी-कभी बच्चे सोचते हैं कि हां इतना ज्यादा डीएस से नहीं पूछा जाता तो वो छोड़ देते हैं तो सोचते हैं कि जब इंटरव्यू वगैरह आएगा तो हम डीएस से थोड़ा बहुत कर लेंगे और हो जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है प्रॉब्लम सॉल्विंग अगर तुमने छोड़ दिया तो प्रैक्टिस नहीं है तो फिर नहीं हो पाएगा तो मैं यही कहूंगा कि डीएसए को ना छोड़े डीएसए करते रहे मैंने यही गलती गलती की थी कि मैंने थर्ड ईयर तक डीएसए नहीं किया था मैंने फोर्थ ईयर में मैंने एक्चुअली मेरा प्लेसमेंट कॉलेज से जब चल रहा था तो कम से कम दो या तीन कंपनी मेरे से छूट गई थी के वो भी डीएसए की वजह से क्योंकि मैंने बहुत सारा पढ़ लिया था और लेकिन पढ़ा डेटा साइंस की फील्ड में था तो कुछ मतलब जो इजी क्वेश्चन थे वो भी मैं नहीं बना पा रहा था डीएसए में क्योंकि मोस्टली कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए आई थी कॉलेज में और वहां मैं छूट गया था तो इसलिए फिर मैंने डीएसए अच्छी तरह से स्टार्ट करना पड़ा तो एटलीस्ट एरे स्ट्रिंग लिंक लिस्ट नॉट लिंक लिस्ट क्यू स्टैक इतना तो काफी अच्छी तरह से कर ले लीड कोड के इजी वाले प्रॉब्लम भी लगा लेंगे ना तो भी बहुत अच्छा हेल्प हो जाती है गट इट और इसके अलावा और कुछ इसके अलावा ये है कि अगर जितना ज्यादा मैथ्स करोगे डीप लडिंग या नॉट डीप लडिंग एवरीथिंग लाइक स्टैटिक्स स्टेटिस्टिक्स एंड मोस्टली मशीन लर्निंग लाइक एसबीएमएम डिसीजन ट्री जितना ज्यादा मैथ्स करोगे उतने ज्यादा चांसेस होंगे कि तुम्हारा इंटरव्यू क्रैक हो जाए क्योंकि मैंने बहुत सारे इंटरव्यूज दिए थे बहुत सारे मैं एक और शेयर करना चाहूंगा चीज कि मेरी एक ड्रीम कंपनी थी क्योंकि मेरे कॉलेज में सिर्फ एक ही कंपनी है जो कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए डेटा साइंस के लिए आती है जो एमआई क्यू डिजिटल है वो कि काफी बहुत अच्छी कंपनी है मल वन ऑफ द बेस्ट बेस्ट कंपनी फॉर डेटा साइंस एंड वो 12 लाख के आसपास उसका पैकेज था और मैंने सच बताऊ तो मैंने तीन मैंने किसी कंपनी को नहीं सोचा था कि हां इस कंपनी में मेरे को जाना है उसके अलावा तो मैंने सोचा कि इसी कंपनी में जाना है तो उसके तीन या चार राउंड हुए थे और 900 या फिर 800 बच्चों में से मैं अकेला ऐसा बं था जो आखिरी राउंड तक गया था उस कंपनी में और आखरी में जाके मैं सिर्फ इसलिए इसलिए निकल गया था क्योंकि मेरे को एसवीएम का मैच नहीं पता था उन्होंने मेरे से एसबीएम के बारे में एक्सप्लेन कराया तो मैंने सिर्फ हार्ड मार्जिन हार्ड मार्जिन जोड़ एक्सप्लेन कर दिया बट उन्होंने बोला कि रियल डाटा पर ये एक्स वो नहीं होगा तो क्या-क्या चीजें हम इसमें ऐड कर सकते हैं या फिर तो मेरे को सिंपल सॉफ्ट मार्जिन एक्सप्लेन करना था जो मैंने यहां किया वहां उन्होंने पूछा था यहां मैंने बिना पूछे एक्सप्लेन कर दिया अगर मैं शायद वहां एक्सप्लेन कर देता तो मेरा उधर हो जाता तो जितना ज्यादा मैथ्स पढ़ोगे उतना ज्यादा तुम्हारे चांसेस है कि इंटरव्यू क्लियर हो जाएगा मतलब मेरे को वही गिल्ट था कि मेरा एमआई क्य रह गया अब मेरा वो गिल्ट खत्म हो गया मेरेस गिल्ट ख आप उससे बढ़िया पैकेज पे चले गए मे बी उससे बढ़िया कंपनी हो यू नेवर नो या जो भी सो दो मेन आपका जो लर्निंग है वो आप बोल रहे हो डीएसए प थोड़ा ज्यादा फोकस करना चाहिए और मैथ्स घुस एज अ फ्रेशर एस अ फ्रेशर और डीएसए प आपको सॉरी मैथ्स में आपको घुस के पढ़ना चाहिए हां जितना मतलब जितना आपने पढ़ाया अपनी वीडियोस में अगर उतना भी मैथ्स पढ़ लेते हैं तो बहुत मुझे नहीं लगता कि वो उससे ज्यादा मैथ्स पढ़ने की जरूरत है भी उतना मतलब इनफ है वो और काफी सारा मैथ पढ़ा है लेकिन एक बहुत सारा है मतलब मैं बोलूंगा बहुत सारा तो एक और चीज मैं एडवाइस देना चाहूंगा कि मैंने जो नोट्स बनाए थे उसका थोड़ा सा तरीका डिफरेंट था मतलब लोग क्या करते हैं कि आपने सपोज एसबीएम पढ़ाया तो आपने उन्होंने सिर्फ लिखा कि हार्ड मार्जिन क्या होता है सॉफ्ट मार्जिन क्या डेफिनेशन टाइप लिख लिया या फिर डायग्राम वगैरह बना लिए लेकिन मैंने जो तो किया कि मैंने इस तरह से नोट्स बना रखे हैं अपने कि एक बार मैंने अपने नोट्स पढ़ लिए ना दोबारा आपकी वीडियो देखने की जरूरत नहीं पड़ती मेरा टाइम बहुत ज्यादा बच जाता है मतलब जो आप बोलते हो ना एक-एक वर्डिक में वो भी नोट कर लेता हूं चीजें ताकि मेरे को एकदम रिकॉल हो जाती है कि हां कि इस वाले इस इस वाले टाइम पर सर ने ये चीज बोली थी तो मैं जब इंटरव्यू में पढ़ता जब इंटरव्यू में चीज बताता हूं ना तो मेरे दिमाग में वो रिकॉल हो जाती है वो जो नोट्स लिख रखे हैं मैंने तो अगर नोट्स बनाओगे तो काफी अच्छा वो नोट मेकिंग इज वेरी इंपोर्टेंट सिर्फ लेक्चर देख के फायदा नहीं अगर आपकी हम अगर मेमोरी थोड़ी अच्छी करनी है तो नोट्स बनाओ अपने हाथों से मतलब बहुत सारे लोग हैं कि जो नोट्स डाउनलोड कर लेते हैं या फिर आपकी जो वो है मतलब मेरे पास य ऑप्शन था कि जो आपने जो बना रखी है आप शेयर करते हो पीडीएफ वगैरह मैं उससे भी कर सकता था लेकिन बट मैंने वो फॉलो नहीं किया मैंने खुद के नोट्स बनाए मेरे कम से कम मेरे पांच छह मेरे पास काफी बड़े-बड़े रजिस्टर है जो एक स्टैटिक्स का अलग है और एक मशीन लर्निंग का अलग है और एक डेटा साइंस कांसेप्ट का अलग है डीप लर्निंग का मैंने स्टार्ट किया है उसका भी मैंने अलग ही बनाया है तो नोट नोट जितने ज्यादा अच्छी तरह से और जितने ज्यादा डिटेल में और बहुत सारी चीजें लिखोगे उतनी अच्छी बात है मतलब अपनी लैंग्वेज में लिखना है कभी नोट्स अगर खुद बना रहे हो तो जो बुकिश लैंग्वेज होती है ना उसे अवॉइड करना और जो अपनी खुद की लैंग्वेज होती है उसमें लिखो तो काफी हेल्प हो जाती है अगर तुम्हें चीजें याद करनी क्योंकि लोग एक मैंने जो हमारा ग्रुप बना हुआ है उसमें बहुत सारी चीजें कभी-कभी लोग पूछते हैं कि इतनी सारी चीज होगी डेटा साइंस बहुत बड़ा फील्ड है तो इतनी सारी चीजों को याद कैसे कर रेंगे बस यही एक ऑप्शन है कि आप लिखो एक एक चीज को लिखो बहुत छोटी-छोटी चीजों को भी लिखो और उससे क्या होता है कि जब मैं ना जो आप एग्जांपल देते हो मैं वो भी एक एक चीज लिख लेता हूं पूरा तो वहां पर मैंने और मैंने इस तीनों इंटरव्यूज में कम से कम मैंने 10 से 15 एग्जांपल दिए होंगे और 10 से एक इनम से एक भी एग्जांपल ऐसा नहीं था जो मैंने अपनी तरफ से सोचा हो या फिर कहीं से मैंने पढ़ा हो जितना आपने वीडियो में बताया जो एग्जांपल वही एग्जांपल दिए मैंने और काफी अच्छे खासे एग्जांपल होते हैं फिर वो तो सही है तरुण मेरे को समझ में आ गई आपकी बात अगर आप मुझसे पूछो तो मैं आपसे बहुत इंप्रेस्ड हूं आपने टाइम लिया आपने बहुत बढ़िया तरीके से पहले तो सीखा नोट्स बनाया उसके बाद आपने पोर्टफोलियो बिल्डिंग अच्छी की आपने दो इंटर्नशिप्स भी कर ली उसके बाद आपने जॉब हंटिंग बहुत सीरियसली लिया छ महीने तक आपने कंपनीज को चेज किया 15 कंपनीज में इंटरव्यू दिया और 15वीं कंपनी में फाइनली आपने 17 लाख का पैकेज क्रैक किया वो भी ऐसे सिचुएशन में जहां मार्केट एकदम खराब है इट्स ट्रिमेंडस हैट्स ऑफ टू यू थैंक यू तरुण आप आए हमारे चैनल पे और आपने अपना जर्नी शेयर किया आई एम प्रिटी श्यर बहुत सारे लोगों को इससे बहुत फायदा होगा ठीक है या चलो फिर आई विल क्लोज द सेशन एंड लेट्स मीट गाइस इन द नेक्स्ट वीडियो थैंक यू