हेलो गैस क्या हाल-चाल आप देख रहे हैं भाई जिला और मैं हूं ग और इस वीडियो में हम पढ़ेंगे ट्रांसफर और प्रॉपर्टी एक्ट 1882 जिसको शॉर्ट में टीपीए बोलते हैं और कुछ लोग इसको टोपा भी बोलते हैं दोनों ही करेक्ट है आपकी मर्जी है जो बोलो ये वीडियो इस सीरीज का फर्स्ट वीडियो है तो इसमें अपन इंट्रोडक्शन देखेंगे इसमें सब पॉइंट जो कवर होंगे वो सबसे पहला है राइट तू प्रॉपर्टी एक्चुअली होता क्या है दूसरा ओनरशिप क्या होता है टाइटल क्या होता है क्या है दोनों से है या क्या है दोनों अलग-अलग चीज हैं तीसरी चीज टीपीए डायरेक्ट का स्ट्रक्चर देखेंगे क्या डिवीज़न है कितने चैप्टर हैं पूरा टीपी कैसे बना हुआ है और चौथी चीज प है जो उसका स्कोप कितना है किन-किन चीजों पर एप्लीकेबल होता है कहां एप्लीकेबल नहीं होता क्या लिमिटेशंस है वगैरा वगैरा तो चलिए स्टार्ट करते हैं बिना टाइम वेस्ट करें [संगीत] अब देखो एक छोटी सी बात समझो सबसे पहले अगर अपन पढ़ रहे हैं ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट तो अपने को पता होना चाहिए राइट तू प्रॉपर्टी क्या होता है राइट तू प्रॉपर्टी पता होने के लिए अपने को पता होना चाहिए प्रॉपर्टी क्या होता है प्रॉपर्टी क्या होता है बहुत सिंपल है स्टेबल में कवर है प्रॉपर्टी होती है टेजिबल और इनटेंजिबल दो तरह की और टेजिबल प्रॉपर्टी होती है ये मूवेबल मूवेबल दो तरह की टेजिबल जिसको आप छू सकते हो आपका घर गाड़ी जेब्रा वगैरा सब कुछ अपने टेजिबल हो गए अगर वो मूवेबल है आपकी गाड़ी मूवेबल है आपका जो टीवी है घर में लगा हुआ है मूवेबल है लेकिन आपका घर जो बना हुआ है जो कंस्ट्रक्शन हुआ है जमीन पे क्या वो मूवेबल है नहीं वो मूवेबल है तो ऐसे इमूवेबल का डर है उसके बाद इन टाइम टेबल वो चीज है जिनको आप छू नहीं सकते चैनल है यूट्यूब पे है यह प्रॉपर्टी है मेरी प्रॉपर्टी है गौरव यादव की प्रॉपर्टी है लेकिन क्या मैं उसे चैनल को छू सकता हूं अभी मत बोला स्क्रीन पर छू लो मैं स्क्रीन को छू रहा हूं क्या मैं एक्चुअल चैनल को छू सकता हूं नहीं तो प्रॉपर्टी हो गई जरूरी नहीं की प्रॉपर्टी को प्रॉपर्टी होने के लिए फिजिकल फॉर्म में होना हो वो डिजिटल फॉर्म में भी हो सकती है वो abstractic आइडिया भी हो सकता है इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट जो सारे होते हैं पेटेंट ट्रेडमार्क वगैरा उनको भी आप छू नहीं सकते वो सब इनटेंजिबल प्रॉपर्टी होती है ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी के कॉन्टैक्ट में अगर अपन बात करें तो एक्शनेबल क्लेम होता है जो अपना ये एक्शनेबल क्लेम होता है ना ये कैसे कम करता है मैन लो दो इंसान हैं ए है और बी है ए बी को उधर देता है पैसे ₹50000 तो अब ए के पास बी के ऊपर क्या है ए के पास कलम है ए के पास क्लेम है बी के ऊपर 50000 का वो अगर बी से पैसे मांगेंगे की मेरे ₹50000 वापस दे कुछ एग्रीमेंट हुआ होगा ना कितने टाइम में वापस दे देना मैन लो बी नहीं देता है कुछ भी सीन है तो बी अगर ए का क्लेम उसको वापस नहीं दे रहा है तो वो अपना क्लेम लेकर कोर्ट जा सकता है कोर्ट में जाके वो अपने क्लेम पे एक्शन लेगा और कोर्ट फिर बी को बोलेगा की ये ए को 50000 उसके वापस दे तो ये ए का क्या हुआ यह ए का हुआ एक्शनेबल क्लेम ए के पास एक्शन ले सकता है तो ये जो एक्शनेबल कलम है ना ये भी तो प्रॉपर्टी है ए चाहे तो इसको ट्रांसफर कर सकता है सी को अब सी के पास है बाल क्लेम हो गया बी के अगेंस्ट अब सी कोड जाके बी से इस क्लेम पे एक्शन ले सकता है और बी से पैसे ले सकता है तो एक्शनेबल क्लेम का ये ट्रांसफर हो गया अभी मैं एक्शनेबल क्लेम पढ़ा नहीं रहा हूं ये एकदम शॉर्ट में है लेकिन इतनी इजीली समझा दिया तो आपके आगे दिक्कत नहीं आएगी तो एक्शनेबल क्लेम भी अपना क्या हो गया एक तरह की इन टेजिबल प्रॉपर्टी हो गई तो प्रॉपर्टी अपना क्लियर है प्रॉपर्टी होती है टाइम टेबल मूवेबल और immuable तो अगर अपन सिंपली रिड्यूस करें की अगर प्रॉपर्टी ये सब होती है तो इनमें से किसी भी चीज पे मोबाइल मूवेबल टाइम टेबल किसी भी चीज पर अगर मैं ओनरशिप का हक रख रखता हूं तो मेरा राइट ओवर डेट प्रॉपर्टी है तो अगर राइट तू प्रॉपर ओनरशिप लिखें तो क्या वह सही होगा अगर वो सही होता तो यहां पर क्वेश्चन मार्क थोड़े ना होता ये पुरी तरह से सही नहीं है पार्शियली सही है कभी सही हो भी सकता है कभी गलत भी हो सकता है कैसे वो गलत या सही होगा ये क्लेम जो है ओनरशिप इसे इक्वल तू राइट तू प्रॉपर्टी ये इक्वल तू कब होगा और ये इक्वल तू कब नहीं होगा ये समझने के लिए अपने को थोड़ा जूरिप्रूडेंस में घुसना पड़ेगा लोग है ना ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी पढ़ा देते हैं ओनरशिप पढ़ते ही नहीं है राइट्स पढ़ते ही नहीं है डायरेक्ट टीपीए चालू कर देते हैं क्योंकि वही रिटर्न विद्या चले ए रही है की जो लिखा है रेट जाओ समझो कुछ मत एक बात ध्यान रखना अगर एक बार कोई चीज समझ लोग ना तो उसको याद करना हजार गुना इजी हो जाता है रीड समथिंग आई अंडरस्टैंड व्हाट आई अंडरस्टैंड तो आपको एकदम ढंग से समझना है की राइट तू प्रॉपर साहनी पड़ेगी दो मिनट की बात है अगर ओनरशिप क्या बन ओरिजिन पर जाएं तो रोमन लॉ में सबसे पहले ओनरशिप का कॉन्सेप्ट ओरिजिनल हुआ था रोमांस ने बोला था की किसी के पास अगर फुल एंड एक्सक्लूसिव पावर होती है ना किसी चीज के ऊपर तो वो उसे चीज का ओनर होता है उन्होंने एक फ्रेश उसे किया था प्लानर प्रोटेस्ट इन फुल पावर अब इधर ये फुल का मतलब क्या है फुल का मतलब है की बहुत सारे राइट्स हैं और वो सारे राइट्स ऑनर के पास हैं ओनरशिप ऑफ प्रॉपर्टी कंसिस्ट्स ऑफ बंडल ऑफ फॉर पावर्स मतलब राइट्स फुल पावर इसलिए यहां पावर लिख दिया लेकिन फॉर राइट्स मैनली वो फॉर राइट्स हैं राइट तू पोजेस राइट तू उसे इन एंजॉयमेंट राइट तू ट्रांसफर और राइट तू डिस्ट्रॉय आप अपनी प्रॉपर्टी के ओनर हो गए अगर आपके पास राइट तू पोजेस उसे एंड एंजॉय ट्रांसफर और डिस्ट्रॉय होगा तो आपके पास आपका फोन आप उसको अपनी जेब में कर सकते हो पोजेस अब उसे पर इंस्टाग्राम चला सकते हो मेरे वीडियो देख सकते हो उसे एंड एंजॉय आप अपने फोन को ट्रांसफर कर सकते हो आप किसी को दे सकते हो गिफ्ट में आप किसी को बेच सकते हो आप किसी को किराए पर दे सकते हो तो ट्रांसफर का राइट हो गया और आप उसको दीवार पे फेंक के मार सकते हो अगर आपको समझ में नहीं ए रहा है लेक्चर तो ठीक है तो ये चार तरह के राइट्स होते हैं जो ओनर के पास होते हैं इन जनरल इन जनरल इन लॉ नहीं ये जूरिप्रूडेंस पढ़ रहे हैं अपन एक लैटिन मैक्स में जो ये सब को डिस्क्राइब करता है वो है उसे उपेंद्र जो भी लिखा है ठीक है यहां पे मतलब सिर्फ अपने को utandar अबू धंधा है उतना है मतलब डी राइट तू उसे फिर अंदर तू टेक फ्रूट्स और अबू धंधा तू डिस्पोज फुल्ली विद हिज आइटम तू डी एक्सक्लूजन ऑफ एवरी आदर पर्सन अगर ये तीनों चीज हैं यूटन durandhar जितेंद्र यहां पे लिखी है तो वो इंसान ओनर है तो ये तो हो गई जूरिप्रूडेंस की बात लेकिन अगर हम रियल लाइफ में देखें रियल प्रैक्टिकल लाइफ में तो ऐसा हो सकता है इनमें से कोई राइट आपके पास है और तब भी ओनर नहीं हो वैन कैन हैव राइट ओवर प्रॉपर्टी स्टील नॉट विद डी ओनर ऑफ प्रॉपर्टी जैसे अगर आप घर लीज पर ले रहे हो ठीक है तो आपके पास पोजीशन भी है यूजर एंजॉयमेंट का राइट भी है ट्रांसफर का नहीं है डिस्ट्रक्शन का नहीं है लेकिन दो राइट तो है लेकिन आप हुनर नहीं हो अब आप बोलोगे की चारों राइट होते हैं तो ही ओनर होता है लेकिन उल्टी चीज देखो आप जो आपको घर लीज पर दे रहा है उसके पास ना तो राइड तू पोजेस है जब तक लीज है ना उसके पास रेट ऑफ उस एंड एंजॉयमेंट है जब तक आपको लीज पर दे रखा है उसके पास सिर्फ राइट तू ट्रांसफर ये भी नहीं है हटा दो इसको भी और ट्रांसफर नहीं कर सकता जब तक उसकी लिस्ट का एग्रीमेंट खत्म नहीं होता आपके साथ डिस्ट्रॉय घर को कर नहीं सकता तो उसके पास तो इनमें से कोई सा भी राइट नहीं है क्योंकि लैंड और ये वाली चीज है डिस्ट्रॉय नहीं हो सकती ना तो कैसे वो मतलब ओनर कैसे हुआ वो तो ओनरशिप अपन जूरिप्रूडेंस में अलग तरीके से डिफाइन करते हैं लीगली प्रैक्टिकल अलग तरीके से डिफाइन करते हैं लीगली जिस इंसान के पास टाइटल होता है ना वो ओनर ऑफ प्रॉपर्टी होता है सिंपल कर रखा है मतलब टाइटल डीड होती है वो टाइटल डीड जो डॉक्यूमेंट होता है वो एविडेंस होता है ओनर का की भैया उसके पास वह प्रॉपर्टी है अब भले वह राइट तो प्रोजेक्ट किसी और को दे दे उसे एंड एंजॉयमेंट किसी और को दे दे कुछ भी करें वो कितने राइट उधर बनता रहे हो बंडल ऑफ राइट्स में से अपने लेकिन ओनर वो रहेगा क्यों क्योंकि उसके पास टाइटल है तो टाइटल से अपन रियल वर्ल्ड में ओनरशिप डिसाइड करते हैं तो राइट ऑन ए प्रॉपर्टी डोस नॉट इक्विटी ओनरशिप ऑलवेज हो सकता है ओनर के पास ये चारों राइट हो और वो हुनर हो लेकिन ऐसा भी हो सकता है उसके पास इनमें से कुछ राइट्स ना हो और वो तब भी ओनर हो तो समझ गए सारा खेल प्रॉपर्टी क्या होती है राइट ओवर प्रॉपर्टी क्या होता है ओनरशिप क्या होता है और टाइटल क्या होता है ठीक है टाइटल ही ओनरशिप होता है रियल वर्ल्ड में लेकिन जब हम जूरिप्रूडेंस में पढ़ते हैं तो ओनरशिप ऐसा बंडल ऑफ राइट्स तो इसलिए कन्फ्यूजन हो जाता है जब अपन ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी में देख रहे हैं ना तो ये एक प्रॉपर्टी है ये प्रॉपर्टी का ओनर ए है इस प्रॉपर्टी पर जो घास ग रही है उसे पर घास चराने का जो राइट है अपनी गे बेसन को वो बी के पास है इस पर लकड़ी ग रही है पेड़ वगैरा ग रहे हैं यह पेड़ काटने का राइट सी के पास है यहां पर दी का घर है एक दूसरा लैंड में दी के पास इसमें से इस में एंट्री राइट है इसके रास्ते में से बीच में जाने का तो प्रॉपर्टी एक है उसे पर राइट बहुत सारे जनों का है लेकिन तब भी ओनर ए ही रहेगा क्यों क्योंकि एक के पास टाइटल है समझ गए पूरा खेल ये खेल क्लियर होना जरूरी था अगर आप टीपीए पढ़ना स्टार्ट कर रहे हो और ये सब आपको नहीं पता क्योंकि ये बुक्स में भी शुरुआत में नहीं दिया हुआ होता कहीं बीच-बीच में दिया हुआ होता है और कोई पढ़ते हुए भी नहीं पढ़ा था सब चालू करते हैं टीपीए पढ़ते हैं गैज सेक्शन वैन में ये लिखा है सेक्शन 2 में ये लिखा है सेक्शन 3 में ये लिखा है अरे वो तो ठीक है भाई वो तो मैं खुद देख लूंगा डायरेक्ट उठाके लेकिन उन सेक्शन से पहले का जो बेस है वो भी तो क्लियर करना जरूरी है ना तो आपका बेस यहां पे क्लियर है तो अब बनाते हैं असली कोर ट्रांसफर ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट में इसका कमेंसमेंट वाला इस डेट को एनफोर्समेंट वाला इस डेट को ये डेट एग्जाम्स में पूछ लेते हैं लेकिन इनका ऐसा कोई अंडरस्टैंडिंग में रेलीवेंस नहीं है बस बहुत पुरानी एक्ट है ये पता पद रहा है वो तो वैसे भी टाइटल में पता पद ही रहा था अब ट्रांसफर प्रॉपर्टी एक्ट में 8 चैप्टर है टोटल 137 सेक्शन है और सबसे बढ़िया बात है की बहुत ही मस्त तरीके से यह ऑर्गेनाइज्ड है बहुत ही मस्त तरीके से चैप्टर वैन प्रिलिमनरी है इसमें जनरल बातें होती है जो हर एक्ट में होती है शॉर्ट टाइटल एक्सटेंड कम है इसमें और फिर पुरानी एक्ट्स को हम नहीं मानेंगे और फलाना फैलाना इसमें एक जो इंपॉर्टेंट क्लोज़ है सबसे ज्यादा वो है इंटरप्रिटेशन क्लोज़ जो की डेफिनेशन क्लोज़ होता है वो इसका नेक्स्ट वीडियो है पूरा उसी की बात करेगा नेक्स्ट वीडियो उसके बाद चैप्टर तू ट्रांसफर प्रॉपर्टी बाय एक्ट ऑफ पार्टी की बात करता है इसमें जनरल रुलज़ है फंडामेंटल कुआं ट्रांसफर कर सकता है किसको हो सकती है कौन सी प्रॉपर्टी ट्रांसफर हो सकती है कौन सी नई हो सकती कैसे होगी और बाकी जो जनरल फंडामेंटल्स हैं पूरे एक्ट के उसके बाद छह तरह के ट्रांसफर है एक दो तीन चार पंच छह टोटल छह तरह के ट्रांसफर है ट्रांसफर कर सकते हो है तो ट्रांसफर कितने तरह के होंगे छह तरह के होंगे प्रॉपर्टी कौन-कौन सी होगी टाइम टेबल इन टाइम टेबल और टेजिबल में मूवेबल और इमूवेबल डिस्कस कर चुके हैं तो ये अपना पूरा स्ट्रक्चर है एक्ट का ठीक है ये अपन सारा पढ़ेंगे कोई दिक्कत की बात नहीं है सारे चैप्टर कवर करेंगे की करके इधर अभी सिर्फ एक बार स्ट्रक्चर देख लो ताकि थोड़ा उसे तू हो जाओ अब पहले वीडियो में मैं आपको बम थोड़ी ना फेक दूंगा इन्फो का पहले वीडियो में थोड़ा रिलैक्स वे में आपके कॉन्सेप्ट क्लियर करें ट्रांसफर क्या होता है यह बताया प्रॉपर्टी क्या होती है वो बताया राइट ओनरशिप वो सब पता है वो सब इंपॉर्टेंट था अभी बस ये अपन ऊपर ऊपर से देख रहे हैं की भैया ये पूरा का पूरा ट्रांसफर प्रॉपर्टी एक्ट है क्लियर है ब्रिटिशर्स केयर तुम ये बात तो मनी बढ़ेगी इतना स्ट्रक्चर्ड एक्ट बनाते हैं कितना सुंदर सा लग रहा है कोई कन्फ्यूजन नहीं की भाई प्रिलिमनरी है फिर फंडामेंटल्स है या फिर छह तरह के ट्रांसफर है एक्ट खत्म वो अलग बात है की इसकी लैंग्वेज बहुत ज्यादा हार्ड है मतलब क्रेजी हार्ड है बहुत ही ज्यादा कन्ज्यूरिंग लैंग्वेज है इसीलिए सबसे हार्ड सब्जेक्ट लगता है लेकिन वही वाली बात है वंस यू अंडरस्टैंड यू विल नेवर फॉरगेट इट यह कौन सी लिपि है यह उल्टा है यह मतलब जो अपना ट्रांसफर प्रॉपर्टी एक्ट वह कहां लगता है कहां नहीं लगता क्या उसकी लिमिटेशन है तो इसमें मैंने 4 पॉइंट्स लिखे हैं सबसे पहले चीज तो ये एग्जास्टिव लोन नहीं है अगर अपन इसका priyambal देखें तो उसमें लिखा है वेयर इसे एक्सपेडिएंट तू डिफाइन एंड अगर यहां पर यह कंप्लीट एक्ट होता है एग्जास्टिव मतलब कंप्लीट सारे लौट ट्रांसफर प्रॉपर्टी के अगर इस एक्ट में होते तो यहां पे एक टर्म उसे होता कंसोलिडेटेड यहां पर लिखा होता है लेकिन अभी ये एग्जास्टिव नहीं है एग्जास्टिव नहीं है इसका मतलब ये है की प्रॉपर्टी ट्रांसफर के जो लॉस है वो दूसरे ऐप्स में भी हो सकते हैं सारे के सारे प्रॉपर्टी ट्रांसफर के जो लॉस है वो टीपीए में नहीं है अपने आप में कंप्लीट नहीं है कंप्लीट नहीं है इसका मतलब ये नहीं अधूरा है जिन चीजों की बातें करता है उसमें कंप्लीट है लेकिन और भी चीज हो सकती हैं सिर्फ लिविंग प्रसेंस के बीच में होगा टीपीए में लिविंग प्रसेंस मतलब जो अपने लीगल प्रसेंस है वो लिविंग होने चाहिए कोई कंपनी इन कॉरपोरेट है कंपनी चल रही है तो वो भी लिविंग है लीगल पर्सनैलिटी जुरासिक प्रेफरेंस का वीडियो था मेरा देख लेना जा के अगर नहीं देखा तो उसमें बताया था ना एक तो अपन फिजिकल पर्सन होते हैं आप में हार्ड मास के जो बने हुए हैं और एक लीगल पर्सन होता है जैसे कंपनी हो गई बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स हो गए तो लिविंग पर्सन होना चाहिए कोई चालू कंपनी किसी आदमी को ट्रांसफर कर सकती है मेरे को ट्रांसफर कर सकती है अपनी प्रॉपर्टी मैं चाहूं तो कंपनी को ट्रांसफर कर सकता हूं मैं चाहूं तो किसी और इंसान को ट्रांसफर कर सकता हूं बस दोनों लिविंग लीगल प्रसेंस होने चाहिए इंटरव्यूज यहां पे वर्ड उसे हुआ है उसका मतलब ही यही है लिविंग प्रसेंस बिटवीन लिविंग प्रसेंस लिविंग पर्सन इंक्लूड इंडिविजुअल्स कंपनी एसोसिएशन और आदर बॉडीज ऑफ इंडिविजुअल्स थर्ड पॉइंट है मतलब टीपीए कवर नहीं करता कुछ ट्रांसफर को वो कौन-कौन से ट्रांसफर हैं भाई ऑपरेशन ऑफ लॉ अंडर ऑर्डर ऑफ अकॉर्डिंग तू रूल्स ऑफ ट्रांसफर पता है की लिविंग पर्सन लिविंग पर्सन को ट्रांसफर कर रहा है मैं हूं मेरे को मेरा घर बेचना है मैं एक्स इंसान कोई है उसको भेज देता हूं मैं लिविंग वो लिविंग ट्रांसफर हो गया कोई दिक्कत नहीं है दूसरा की मैं मार गया मैंने विल में लिखा की एक्स इंसान को मेरा घर दे देना तो वहां पर मैं लिविंग नहीं हूं लिविंग पर्सन से एक्स को नहीं जा रहा है घर विल के थ्रू जा रहा है विल को सक्सेशन लॉस गवन करते हैं तो ऑपरेशन ऑफ लॉ के थ्रू जा रहा है लॉ ट्रांसफर कर रहा है उसे घर को मेरी विल के थ्रू तो वो टीपीए का कवर नहीं करता क्योंकि टीपीएस सिर्फ लिविंग प्रसेंस के बीच के ट्रांसफर गवन करता है दूसरा अंडर ऑर्डर ऑफ कोर्ट्स यहां पे सेक्शन 57 और चैप्टर 4 एक्सेप्शन है ये दोनों में ही है और ये अभी अपन ने देखेंगे सेक्शन 57 और इधर आएंगे जब पढ़ा दूंगा मैं ज्यादा आप पे बम नहीं गिरना है ठीक है अभी के लिए वैसे इतना समझ लो भाई ऑपरेशन ऑफ लव अंडर ऑर्डर ऑफ कोर्ट्स अगर कोर्ट ट्रांसफर कोर्ट के ऑर्डर से ट्रांसफर हो रहा है तो भी वो टीपीए का वैन नहीं करेगा और तीसरा मुस्लिम लॉ को एक्सेप्शन है अगर मुस्लिम लॉ में उनके ट्रांसफर के कुछ रूल है तो वो मुस्लिम लोग के रूल्स मुस्लिम में लगेंगे वो एक्सेप्शन है उनके उन पर टीपीए नहीं लगेगा ऐसे गिफ्ट का भी जो से टीपी के अंडर में चैप्टर है उसमें भी मुस्लिम लॉ को एक्सेप्शन दिया हुआ है अलग से और चौथा पॉइंट है स्पेशल लॉ विल प्रूवन ओवर टीपी है ये एक रूल है जनरल रूल है स्पेशल लॉ ऑलवेज प्रीवेल ओवर जनरल लॉ टीपीए यहां पे जनरल लॉ है इसमें एक एग्जांपल लो एक एक्ट है सिर्फ एक मुझे पता नहीं मैं स्पेलिंग सही लिख रहा हूं की नहीं इसका फुल फॉर्म है सिक्यॉरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल असेट्स ऐसे करके इसका बुरा कुछ फुल फॉर्म है ये बैंकिंग लॉक के एक्ट है अब जैसे मैन लो ए बांदा है उसकी प्रॉपर्टी है उसपे उसने लोन ले रखा है ठीक है तो अब दिक्कत ए रही थी की बैंकों को है ना tpvp और अपने सीपीसी वगैरा से एकदम बहुत टाइम लग रहा था मैन लो ये लोन नहीं चुका था तो इसकी प्रॉपर्टी पुरी मतलब रिकवर करने में सालों लग जाते तो बैंक लॉस में जा रहे द तो उन बैंकों के लिए स्पेशल लॉ बना दिया सरफेस से जिसमें वो फास्ट ट्रैक करके फटाफट दे प्रॉपर्टी ले सकते हैं उससे अगर ये लोन नहीं चुका रहा तो तो ये बैंकिंग का जो लो है ना सरफेस ही ये स्पेशल लॉ है ट्रांसफर तो इसमें भी प्रॉपर्टी हो रही है ए के नाम पे थी बैंक उसको ट्रांसफर कर रहा है किसी और जो बार है उसके नाम पे और उसके जो पैसे मिल रहे हैं उससे ए का लॉन्च हुआ है तो यहां पे भी ट्रांसफर हो रहा है लेकिन यहां पे स्पेशल लॉ में अलग से ट्रांसफर का अपन ने पूरा सिस्टम दे रखा है तो जब स्पेशल लॉ बन चुका होगा तो स्पेशल लॉ टीपी के ऊपर प्रीवेल करेगा और ये जनरल रूल भी है स्पेशल लॉ ऑलवेज प्रीवेल्स ओवर जनरल लॉ जनरल लॉ यहां पे टीपीए है स्पेशल लॉ यहां पे सरफेस है तो ये पूरा स्कोप हो गया टी का ये कहां पे लगता है किस टाइप की है एक्ट है किन लोगों पे लगता है वो अपन डिटेल में आगे देखेंगे जैसे-जैसे अपन कवर करेंगे लेकिन जनरल ओवरव्यू के लिए इतना बहुत है तो यहां पे गैज वीडियो खत्म हो गया लेकिन जाने का नहीं है सबसे पहली चीज तो अगर ये वीडियो अच्छा लगाना तो ईमानदारी से कमेंट सब्सक्राइब और लाइक कर दो आप ये मत सोचना आपके लाइक और कमेंट से कुछ फर्क नहीं पड़ता यूट्यूब एल्गोरिथम से मैं बहुत फर्क पड़ता है और मेरी ग्रोथ बढ़ती है तो कर देना अगर आपको यूजलेस लग रहा है तो भी और दूसरी बात टीपीए का मेरा एक पेड़ कोर्स भी है कंप्लीट ए तू स अगर आपको लग रहा है ये डिटेल है तो आप मेरा पेड़ कोर्स लेके देखना आपको तो मजे ही ए जाएंगे ज्यूडिशरी एक्सपीरियंस के लिए है अगर आप कॉलेज में पढ़ रहे हो और कॉलेज के एग्जाम के लिए पढ़ रहे हो तो मत लेना लेकिन अगर ज्यूडिशरी एस्पायरेंट हो तो आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगा वीडियो यहां पे ए जाएगा और कॉलेज के स्टूडेंट हो तो टीपी की प्ले लिस्ट यहां पे मिलेगी और वह मिलते हैं अगले वीडियो में बाय बाय टाटा टेक केयर