Transcript for:
50 Excellent Anime on Crunchyroll

यो आज मैं तुमको पांच नहीं 10 नहीं बल्कि पूरे 50 एने बताऊंगा जो तुम क्रंची रोल पर देख सकते हो। इसकी क्या जरूरत थी सर? जरूरत थी। तुमको एक राज की बात बताता हूं। डेथ नोट, मॉन्सर, अटैक ऑन टाइटन और वन पंचमैन जैसे कई पॉपुलर एने क्रंची रोल पर है ही नहीं। तो फिर पता कैसे चले कि क्रंची रोल पे क्या है और क्या नहीं? इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए मैं लाया हूं यह लिस्ट। बिगिनर से लेकर मास्टर पीस। पॉपुलर से लेकर अंडर रेटेड सब मिलेगा इन ओनली 7 मिनट्स। पर शुरू करने से पहले दो चीजें पहला काश क्रंची रोल ने मुझे इसका पैसा खिलाया होता। और दूसरा कांसेप्ट के लिए थैंक यू बादल साम। तो पहले कुछ मेन स्ट्रीम से शुरू करते हैं। एज 13 से ज्यादा या 19 से कम है तो आप इन शोज़ को काफी अच्छे से एंजॉय कर पाएंगे। जुडज सुकाईसन, हंटर हंटर एंड चेसो मैन में तुमको इंटरेस्टिंग कैरेक्टर्स एंड अच्छी वर्ल्ड बिल्डिंग देखने मिल जाएगी। एंड सोलो लेवलिंग डीमन स्लेेयर काइजू नंबर एट एंड माय हीरो एकडमिया में तुमको हीरोज़ की जर्नी देखने मिलेगी कि कैसे वो धीरे-धीरे करके पावर अप करते हैं विद ढेर सारी ममारी। और इनमें से काफियों के तो तुमको हिंदी डब्स भी आसानी से देखने मिल जाएंगे। बस हंटर हंटर का YouTube पर है। पर अगर तुमको स्कूल वाली ममारी और गुंडागर्दी पसंद है तो तुम टोक्यो रिवेंजर्स एंड विंड ब्रेकर ट्राई कर सकते हो। और हमारी नहीं पसंद अच्छे बच्चे हो हैं। अरे तो साइंस पढ़ो विद डॉक्टर स्टोन। इस एने में पूरी दुनिया स्टोन में बदल जाती है और हमारा प्रोटागनिस्ट मॉडर्न साइंस की मदद से वापस से सोसाइटी का डेवलपमेंट करने की कोशिश करता है। पर अगर साइंस आपका दिमाग घुमाती है और आपको जादू, भूत प्रेत इस सब से मजा आता है तो आप हिस्टोरिया, वंड एंड स्वॉर्ड, मार्शल मैजिक एंड मसल, रैंकिंग ऑफ किंग्स एंड दान ददान ट्राई कर सकते हैं। इन शोज़ में एंटरटेनमेंट भी है, मैजिक भी एंड एक्शन भी। अगर तुमको एडिक्टिंग एंड बिंज वर्दी शोज़ चाहिए तो इरेज़्ड द प्रॉमिस नेवर ओनली सीज़न वन आनोहाना शेयर लॉर्ड एंड बनी गर्ल्स एंडपाय ड्राई कर सकते हो। 12-12 एपिसोड्स के ऐसे चार एने तुम एक ही दिन में निपटा सकते हो। अगर असली वन पीस फैंस हो तो। और इससे याद आया अगर लंबे शोज़ देखने का ही शौक है तो वन पीस भी देख सकते हो और नारटो भी। और अगर तुम बचपन से ड्रैगन बॉल देखते हुए बड़े हुए हो तो ड्रैगन बॉल डायमा भी क्रंची रोल पर अवेलेबल है। इसमें सारे हीरोज़ छोटे हो गए हैं और डीमन वर्ल्ड में एडवेंचर पर निकल गए हैं। काफी अच्छा एंड होलसम सा शो है। ओ तुम उनमें से हो जो सिर्फ मास्टर पीसेस देखते हैं। तो तुम ट्राई कर सकते हो फुल मेटल एल्कमिस्ट ब्रदरहुड। इसमें दो भाई हैं दोनों तबाही हैं। कि कई सालों से माय एने लिस्ट पर नंबर वन एने रहा है। सो इट हैज़ स्टुड द टेस्ट ऑफ टाइम। लेकिन एक एने था जो आया और इसको डी थ्रोन कर गया। फियर इन बियों्ड जर्नीज़ एंड करेंटली नंबर वन एने है। हम समय को कितना अंडरएस्टिमेट करते हैं और वो कितना जल्दी निकल जाता है। यह एने उस बारे में है। यह एक सुंदर एने है ना सिर्फ विजुअल्स से बल्कि यह जो तुमको फील करवाता है उससे भी। लेकिन फीलिंग्स को कोई रैंकिंग से थोड़ी ना डिफाइन कर सकता है। सो विलन सागा भी देख सकते हो जिसको मैं पर्सनली शायद फ्री रन से भी ऊपर रखूं। थॉरफिन के रिवेंज एंड उसके रिडेंशन की यह कहानी अपने सीजन 2 के साथ मुझे इतना छू जाएगी मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मास्टर पीसेस की बात हो और डेथ नोट का नाम ना आए ऐसा हो तो नहीं सकता बट करना पड़ेगा क्योंकि क्रंची रोल पर यह है नहीं पर इसका राइवल है कोड गियास एंड अगर सिमिलर फील्स एंड थ्रिल्स के साथ और भी कुछ चाहिए तो लिंक क्लिक देख सकते हो एक और मास्टर पीस ए जो हर किसी को देखना चाहिए वो है प्लीज पुट देम ऑन तामीने इंसान एकदम मस्ट वॉच एने है सहपरिवार देखिए एने की दुनिया का सबसे ओवरयूज्ड जॉन्रा है ईकाय जिसको मैं तुम और पूरा इंटरनेट मिलकर भी एक साथ गाली दे तो भी कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यहां अभी भी काफी काफी अच्छे शोज़ देखने मिल जाते हैं। जैसे रीज़ हीरो, मुशकोतसे एंड कोनोसुबा। इस शिकायत कंसेप्चुअली तो बहुत सिंपल होते हैं। प्रोटागनिस्ट अपनी दुनिया से गायब हो के एक मैजिकल वर्ल्ड में पहुंच जाता है और एडवेंचर पर निकलता है। लेकिन अक्सर यह कॉम्प्लेक्स ह्यूमन इमोशंस के साथ भी डील करते हैं। जैसे मेरा फेवरेट ट्रीज़ हीरो देख लो। देखने में तो तुमको एक नॉर्मल स्काई लगेगा। पर पीटीएसडी लेवल की ट्रेजडी, डेप्थ लूप्स एंड ऐसी कैरेक्टर डेप्थ देखने मिलेगी जो तुमको तोड़ कर रख सकती है। लेकिन हर टाइम डिप्रेशन भी अच्छा नहीं होता। तो कुछ फील गुड एने हो जाए जो आपकी मुस्कान की चमकान बनाए रखें। होरीमी एंड स्किप एंड लोफर देख सकते हो जो लाइट हार्टेड ऑकवर्ड स्लाइस ऑफ लाइफ एने हैं विद अ हिंट ऑफ रोमांस या फिर जादुई स्लाइस ऑफ लाइफ्स देखना है तो नाथ सुमेस बुक ऑफ फ्रेंड्स भी देख सकते हो। बहुत ही होलसम एे हैं। बाकी कुछ पॉपुलर टाइटल्स में आपको देखने मिल जाएंगे स्पाई फैमिली बड़ी डैडीज एंड द अपोथकेरी डायरीज। वैसे तो अपोतकेरी डायरीज एक शो जो एने है जो कि महिलाओं को मद्देनजर रखते हुए बनाए जाते हैं। पर आजकल ये लौंडो को भी काफी पसंद आ रहा है। अब माओ माओ है ही इतनी क्यूट कि किसका दिल नहीं आएगा। अब डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए यह भी काफी नहीं है। तो प्योर कॉमेडी ले लो फॉर एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन। गिन तामा देख सकते हो जो कॉमेडी का पीक है। एंड हर मेन स्ट्रीम एने जैसे वन पीस ड्रैगन बॉल को पैर ही करता है। पर मैंने इसको खुद नहीं देखा है तो मैं ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा। लेकिन मैंने कागो या सामा प्यार एक जंग और 100 गर्लफ्रेंड्स हु रियली रियली रियली रियली रियली लव यू देखा है। और अगर यहां भी थोड़ा होल समझाना है तो तुम ट्राई कर सकते हो ग्रैंडपा एंड ग्रैंडमा टर्न यंग अगेन। इन शोज़ में रोमांस भी काफी है तो तुम अपने-अपने लाइफ पार्टनर के साथ भी देख सकते हो। छोड़ो मैं भी किसको बोल रहा हूं। अरे अरे रो मत क्योंकि आगे आने वाले एने तुमको और रुलाने वाले हैं। मार्च कम्स इन लाइक अ लायन। देख सकते थे मार्च में लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है। ट्राई कर लो और अभी अप्रैल है तो योर लायन अप्रैल जरूर देखना। दोनों में रोना बराबर ही है। कुछ हटके देखना है तो वायरल हिट देख सकते हो जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे सोशल मीडिया टॉक्सिक काम करने के लिए पोइजनस फ्यूल बन जाती है। ज्यादा व्यूज के लिए ज्यादा डेरिंग काम। नाउ इजंट दैट आइरोनिक। देखो गंदा है पर धंधा है। बाहर मैं क्लिक करवाने के लिए कुछ भी डालूं पर अंदर तो कंटेंट अच्छा दे रहा हूं ना। जैसे उसमें मैंने नेगेटिव पॉजिटिव एंगलर रेकमेंड किया था। और इसको भी तुम क्रंची रोल पर देख सकते हो। क्लासिक्स तुमको ईजीली दूसरे एनी ट्यूबर्स रेकमेंड नहीं करेंगे बट मैं करता हूं। समुराय चमपलू और एफ्रो समुराय देख सकते हो जो तुमको समुराय वाले टाइम्स में ले जाएंगे। अब देखो सारा दिन एने देखते रहना भी अच्छा नहीं होता है। थोड़ा सा कूदना फिरना भी चाहिए। एंड उसमें तुम्हारी दिलचस्पी बनाने के लिए हियर आर सम स्पोर्ट्स एने ब्लू लॉक फुटबॉल से रिलेटेड एक एक्शन एने सीजन वन एकदम मस्त था लेकिन सेकंड सीजन ने एनिमेशन के मामले में थोड़ा सा नाम खराब कर दिया। लेकिन दूसरी तरफ हाईक्यू एकदम परफेक्टली अप्टेड है एंड लोग इसको बेस्ट स्पोर्ट्स ड्रामा एने भी बोलते हैं। इस पर हमने एक पॉडकास्ट भी किया है चाय विथ सैंपायर पर वो चेक आउट कर सकते हो आफ्टर वाचिंग द एने एंड इस वीडियो को एंड करते हैं हाईक्यू के पापा जी के साथ स्लैमडाउन रिटेन बाय द लेजेंडरी ऑथर ऑफ वागा बॉन्ड। क्या कुछ और बोलने की जरूरत है मुझे। तो भाइयों और बहनों अब जाके शायद आपके लिए आसान होगा क्रंची रोल पर बढ़िया-बढ़िया एने ढूंढ पाना। तो बिना कंफ्यूज हुए चिल मारो और ऐसे ही बढ़िया रेकमेंडेशंस के लिए सब्सक्राइब टू एन टीम टॉक्स। फिलहाल के लिए मैं चलता हूं। मिलूंगा तुमसे अगली वीडियो में। बाय बाय। अगर आपको एकदम लेटेस्ट रेकमेंडेशंस चाहिए तो चेक आउट करिए हमारी स्प्रिंग एन 2025 वाली वीडियो