Transcript for:
नट जेएस बैक एंड सीखने का मार्ग

नमस्ते दोस्तों आज के एपिसोड में हम बात करेंगे नट जेएस बैक एंड रोडमैप काफी सारी बातें करेंगे अगले 10 से 15 मिनट में हम ये कवर करेंगे कि नट जेएस में सीखना क्या-क्या है सीखना कैसे है आप क्यों नहीं सीख पाते हैं नोट जेएस या बैक एंड और सबसे इंपॉर्टेंट है कि सीखना कब है करियर में अगर बैक एंड में कहीं बनाना है तो ये कितना इंपॉर्टेंट है ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जो हम एक-एक करके कवर करेंगे समय रहते तो चलिए शुरू करते हैं लेकिन शुरू करने के पहले आपके मन में ये प्रश्न आ रहा हो कि भैया हर दिन तो आप ब्लैक ब्लैक शर्ट पहनकर आते हो आज ये क्या न नया गेटअप है ये क्या कुछ नया अवतार है नहीं ऐसा कुछ नहीं है देखो हमारे घर में बहुत सालों से नवरात्रि होती है तो नवमी के दिन हम लोग पूजा हवन करते हैं पूजा हवन करके जैसे ही ऑफिस पहुंचे वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए तो टीम ने कहा कि आप बहुत ही सुंदर लग रहे हैं एकदम देव पुरुष की तरह तो ऐसे ही वीडियो रिकॉर्ड कर दीजिए तो हमने कहा बिल्कुल क्यों नहीं तो शर्मा शर्मा कर हम ऐसे ही आपके सामने आ गए हैं आशा करते हैं आपको ये अवतार भी अच्छा लगेगा सबसे पहला सवाल ये उठता है कि कब सीखे नोट जेएस बैक एंड कब सीखे देखो इसमें मैं दो-तीन तरह के जवाब दे सकता हूं आपको लेकिन फिर आप कंफ्यूज हो जाओगे तो एक जवाब देता हूं सीधा-साधा जवाब कि देखो देखो नट जेएस बैक एंड तभी सीखना चाहिए जब आपको जावास्क्रिप्ट फ्रंट एंड आ गया क्यों पूछेगा क्यों क्योंकि नट जेएस बैक एंड का नट जेएस बैक एंड डेवलपर का सीधा-सीधा डिमांड कम है कंपेयर टू जावा का बैक एंड डेवलपर का या गो का बैक एंड डेवलपर का या इवन फॉर सम एक्सटेंट पीएचपी बैक एंड डेवलपर्स के डिमांड ज्यादा है नट जेएस से तो नट जेएस बैक एंड डेवलपर आपको कब सीखना चाहिए जब आप फ्रंट एंड यानी जावास्क्रिप्ट फ्रंट एंड यानी रिएक्ट डेवलपमेंट सीख चुके हैं क्यों क्योंकि अगर आप फ्रंट एंड डेवलपमेंट सीख चुके हैं और आप प्रॉपर एप्स वेब एप्स जावास्क्रिप्ट में रिएक्ट में बना सकते हैं जरूरी नहीं कि रिएक्ट में रिएक्ट में मैं कह रहा हूं आप एंगुलर और व्यू से रिप्लेस कर लीजिए कोई दिक्कत नहीं है अगर आप एक फुल फ्लेजर ऐप बना सकते हैं फ्रंट एंड के साइड तो अगर आप बैक एंड भी सीख जाओ और बैक एंड के एपीआई भी बना पाओ और जैसा मैंने एक पहले वीडियो बनाया था यहां कनेक्ट कर देंगे हम लोग कि मटक में मंगो डीबी कैसे सीखते हैं तो अगर आप डेटाबेस भी सीख जाओ तो आपके पास पता क्या हो जाएगा सुपर पावर ऐसे बहुत सारा पावर आएगा आपके हाथ में क्यों क्योंकि आपके जैसा डेवलप डेवलपर कहीं नहीं मिलेगा जिसको फ्रंट एंड भी आता है बैक एंड भी आता है डेटाबेस भी आता है ऐसे डेवलपर को सही मायने में कहते हैं फुल स्टैक डेवलपर जिसको फ्रंट एंड बहुत स्ट्रांग है और उसको थोड़ा बैक एंड थोड़ा डीवी भी समझ में आता है तो अगर आप इस तरह के डेवलपर बनना चाहते हैं तभी आप ये सीखिए अदर वाइज मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप जो इन डिमांड बैक एंड स्किल्स हैं जैसे जावा में काफी सारा डिमांड है अब कोटली में भी आ रहा है और वैसे लैंग्वेज में सीखे जिसमें स्टैटिक टाइपिंग हो जैसे सीश asp.net ये सब भी सही है अब मैं बोलता ही जा रहा हूं तो आपके मन में एक और क्वेश्चन आ रहा भैया बैक एंड डेवलपर की क्या सच में डिमांड है ऐसा नहीं है कि डिमांड नहीं बट आज के समय में जहां मैं ये बात कहता हूं कि फ्रंट एंड की डिमांड बैक एंड से बहुत ज्यादा है इसलिए मैं बार-बार इस बात पे जोर दे रहा हूं कि ये बैक एंड वीडियो या बैक एंड लर्निंग आप तभी कीजिए जब आपका फ्रंट एंड पूरा हो जाए और आप फुल स्टैक डेवलपर बनना चाहते हो तो अगर आप सिर्फ बैक एंड डेवलपर बनना चाहते हैं तो शायद ये वीडियो आपके उतने काम ना आए फिर भी सुन लीजिए कुछ जाता तो है नहीं 7 मिनट में क्या आ जाएगा कुछ आ ही जाएगा तो अभी तक हमने दो चीजें कवर कर लिए कि कब शुरू करें बैक एंड सीखना और कैसे शुरू करें बैक एंड सीखना तीसरी चीज पे आते हैं हमने मच टक के वीडियो में में यानी मंगो डीवी के वीडियो में भी ये बात की थी कि बैक एंड लोग सीख क्यों नहीं पाते हैं बैक एंड लोग इसलिए नहीं सीख पाते हैं क्योंकि पहले पहले जब आप डेवलपमेंट घुसते हैं आपको बेसिक्स ऑफ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस नहीं आते हैं आपको बेसिक्स ऑफ नट जेएस नहीं आते हैं तो मेक श्योर कि आपको नट जेएस गिट प्रोग्रामिंग ये सब जो छोटी छोटी बड़ी-बड़ी चीजें हैं ये सब आप सीख ले अगर आपको प्रोग्रामिंग ही नहीं आएगी जैसा मैंने इस वीडियो में बात की है वाई कोडर्स फेल तो आप डेवलपमेंट या डीए से कुछ भी नहीं सीख पाओगे करियर नहीं बना पाओगे तो इतना करने के बाद जब आप यहां पहुंचते हैं तब आपको नोट इसका बेसिक सीख लेना चाहिए जावास्क्रिप्ट में कॉल बैक कैसे करते हैं प्रॉमिस कैसे करते हैं अस सिंक अवेट कैसे करते हैं ये सब आपको आना चाहिए भले रिएक्ट में इतना ज्यादा नहीं चाहिए लेकिन बैक एंड के लिए तो ये समझ में आना ही चाहिए अब चौथे पड़ाव पर आते हैं कि बैक एंड भैया डेटाबेस के बाद सीखे या डेटाबेस के पहले सीखे तो इस पे भी मैंने एक एक्सपेरिमेंट किया आपको पता ही है कि मैं काफी सारे बच्चों के साथ काफी सारा पढ़ाई लिखाई करता रहता हूं उन लोगों को पढ़ाता हूं और बहुत सारी चीजें ट्राई करता रहता हूं तो इसके पहले वीडियो में जब हमने बात की थी कि मंगो डीवी की जो वीडियो थी उसमें मैंने मोंगो पहले पढ़ाया था और उसके बाद नोट जस का बैक एंड पढ़ाया था ऐसा क्यों किया था मुझे लगता है कि अगर आप डेटाबेस से डायरेक्ट इंटरेक्ट करना पहले सीख जाओ और डेटा कैसे स्टोर होता है डेटा कैसे रिट्रीव होता है कैसे अपडेट होता है डिलीट होता है अगर इन चीजों को आप समझ जाओ तो उसके ऊपर एपीआई जो है बस एक लेयर होती है तो डाटा की अंडरस्टैंडिंग समझने से बहुत ज्यादा फायदा है एपीआई की जो लेयर है जो नट जए या एक्सप्रेस की लेयर है उसके ऊपर लगाना बहुत आसान हो जाता है तो मेरा ये मानना है कि आपको पहले डेटाबेस के साथ सिर्फ डेटाबेस के साथ कड ऑपरेशंस एग्रीगेट्स ये सब कुछ ट्राई कर लेना चाहिए उस के बाद बैक एंड में घुसना चाहिए तो अब आते हैं नट जेएस बैक एंड में सीखे क्या नट जेएस आपने सीखा जावास्क्रिप्ट सीखा बहुत सारी चीजें सीख गई सब बातें हमने कर ली लेकिन मेजर चीज जो आपको सीखनी चाहिए मुझे लगता है एक्सप्रेस से शुरुआत करना चाहिए हां बहुत सारे और फ्रेमवर्क हैं नेस्ट फ्रेमवर्क्स हैं सर्वरलेस के फ्रेमवर्क्स है बहुत कुछ है बट एक्सप्रेस जो है ना आपको एक बेयर मिनिमम अंडरस्टैंडिंग दे देगा भले जहां आप जाओ शायद वहां एक्सप्रेस नहीं यूज हो रहा हो लेकिन जब आपको एपीआई लिखनी है और एपीआई समझनी है तो एक्सप्रेस एक बहुत अच्छा फ्रेमवर्क है शुरुआत बात करने के लिए अब एक्सप्रेस में भी क्या सीखे और कैसे सीखे इसमें हम थोड़ा डेप्थ में बात करेंगे मैं आपको कुछ क्वेश्चंस भी दिखाऊंगा जिससे मैं बच्चों को पढ़ाता हूं ताकि आपको समझ में आए कि इतना धीरे-धीरे हले हले और यार तुम लोग कमेंट में हले होले का स्पेलिंग गलत लिख देते हो तो प्लीज एडिटर एच ए यू एल ई एच ए यू एल ई और थोड़ा सा चला भी देना यार वोले हो जाएगा ठीक है तो वो वाला पार्ट है ये कि हौले हौले आराम आराम से सीखना है हम लोगों को तो देखो घुसने के पहले सबसे पहले आपको क्या समझना चाहिए कि एक सर्वर क्या होता है एक डेटाबेस क्या होता है एक क्लाइंट क्या होता है एक सीडीएन क्या होती है अब आप बोलोगे भैया ये पढ़ा दीजिए आप पढ़ाते नहीं है समझाते नहीं है ऐसे वाले कमेंट मारते हो आप लोग तो बाबू इस पर बहुत प्यारा सा एक वीडियो और बहुत ही फेमस और हिट वीडियो मेरा बनाकर रखा हुआ है डिमिटी फाइंग मन टैक आप देख लो सब समझाया है तो वो वीडियो सबसे पहले देखना है और समझना है कि एक पैकेट जो है वो कैसे ट्रेवल करता है रिएक्ट का ऐप कैसे होस्ट होता है एपीआई कॉल्स कैसे होते हैं सर्वर कैसे जाता है उतना टाइम आप नहीं स्पेंड करोगे तो मैं 5 घंटे का वीडियो भी बना दूंगा तो क्या फायदा जानते हो क्या होता है हम लोग भी जब स्कूल में थे ना तो ऐसे ही थे बिल्कुल कि अगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है ना तो सोचते कि अगर उसका किताब खरीद लेंगे तो शायद वह समझ में आ जाए अगर ट्यूशन ज्वाइन कर लेंगे तो शायद समझ में आ जाए इसी तरह आप लोग भी बोलते हो कि भैया वीडियो बना दीजिए भैया पढ़ा दीजिए तो समझ में आ जाएगा ऐसा होता नहीं है आमतौर पे मेहनत तो आपको करनी है तो यह वीडियो पहले से बना हुआ है अगर आपने देखा हुआ है तो आप कमेंट में बोलना कि हां भैया देखा था समझ में आ गया था और नहीं देखा हुआ है तो क्यों नहीं देखा है इतने अच्छे समझाया है कि सर्वर कैसे काम करता है एपीआई कॉल्स कैसे जाते हैं डेटाबेस से कैसे बात होती है क्लाइंट कैसे काम करता है इंटरनेट कैसे काम करता क्यों नहीं देखते आप ये सब वीडियोस देखिएगा उस पे कमेंट कीजिएगा तो मुझे भी वैसे वीडियोस और बनाने का मन करेगा मैं आपको और भी चीजें पढ़ा पाऊंगा और समझा पाऊंगा अगर आप मेरा वीडियो ध्यान से देख रहे हैं तो ये बताइए कि हौले होले की करेक्ट स्पेलिंग क्या है कैसे बताएंगे कमेंट में डालिए कि हौले हौले सीखेंगे भैया इसका बस इतना फायदा होगा कि आप परेशान नहीं होगे कि अरे बहुत जल्दी सब कुछ करना है इतना ही दिन में करना है उतने ही दिन में करना है क्योंकि हॉले हौले सीखने से आपकी लर्निंग अच्छी होती है आगे बढ़ते हुए जब आपको ये समझ में आ जाए कि ये स्टैक कैसे काम करता है तो सबसे पहले आपको एक एक्सप्रेस सेटअप करना है अब क्या एक्सप्रेस सेटअप करने में बहुत लोग बहुत गड़बड़ा जाते हैं हरबड़ा जाते हैं और हम कहते हैं कि इतना हरबड़ा क्यों रहे हो रेप्ट पे जाइए आराम से सेटअप कीजिए सेटअप कीजिए अपना पहला गेट रिक्वेस्ट लिखिए यहां पर दो रास्ते आते हैं जब आप गेट रिक्वेस्ट लिख रहे होते हैं तो या तो आप एक रेस्ट एपीआई लिख सकते हैं या तो आप एक एचटीएमएल वापस भेज सकते हैं तो एटीएमएल टेंप्लेट वाला जो रास्ता है वो अब बहुत पुराना हो चुका है बंद हो चुका है आज के टाइम पे अगेन मैंने पहले वीडियो में भी समझाया था आज के टाइम पे कोई टेंप्लेट करके सर्वर से क्लाइंट को नहीं भेजता है ठीक है जो टेंप्लेट है वो रिएक्ट के अंदर होती है और जो डाटा है वो एपीआई से आता है तो ये चीज आपको समझ के उस तरह के एपीआई कॉल्स लिखने आने चाहिए तो अगर आपने एपीआई सेटअप कर लिया उसके ऊपर पोस्टमैन सेटअप कर लिया कोई भी रेस्ट टेस्ट क्लाइंट सेटअप कर सकते हैं पोस्टमैन एक प्यारा सा क्लाइंट है उसके लिए सेटअप कर लिया पहला एपीआई लगा लिया तो आपको लगेगा आ कुछ तो आया रिंस डॉट जस तो हुआ इतना आराम से पढ़िए होले होले अब देखिए अब हमने एक गेट रिक्वेस्ट करना सीखा था अब हम गेट पे क्वेरी पैरामीटर कैसे लगाते हैं ये सीख सकते हैं उस उसके बाद हम गेट पे राउट पैरामीटर कैसे लगाते हैं वो सीख सकते हैं उसके बाद मल्टीपल राउट पैरामीटर कैसे लगाते हैं वो सीख सकते हैं गेट में हेडर में कैसे डालते हैं वो सीख सकते हैं तो एक-एक करके आपको चीजें सीखनी है एक बार में नहीं होगा उसके बाद 404 कैसे हैंडल करते हैं गेट रिक्वेस्ट का एरर हैंडलिंग कैसे करते हैं गेट रिक्वेस्ट का ये सीखना चाहिए आपको और देखिए आप इतने सारे जब आप सवाल लगाओगे इतने बार एपीआई कॉल्स लिखोगे तब क्या होता है रिपीटेशन से लर्निंग हो जाती है तो आपका हाथ थोड़ा बैक एंड पे गेट पे खुल जाएगा उसके बाद क्या करेंगे तो जैसे आपने गेट में बेसिक से शुरू करके एडवांस की जर्नी पूरी की वैसे ही पोस्ट में भी बिल्कुल एक बेसिक लिखेंगे एक बेसिक पोस्ट रिक्वेस्ट लिखते हैं हम लोग उसके बाद हम लोग समझते हैं कि रिक्वेस्ट बॉडी कैसे होता है एचटीटीपीएस क्या होती है उसके बाद डेटा वैलिडेशन कैसे होता है डेटा वैलिडेशन एक अपना अच्छा टॉपिक है लेकिन थोड़ा समझते हैं कि भाई जो डाटा आ रहा है वो सही सही आ रहा है कि नहीं ऐसा तो नहीं कि जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना ऐसा नहीं होना चाहिए और उसी तरह फिर आईडी से कैसे गेट करते हैं पोस्ट करते हैं और फिर इसमें भी एरर हैंडलिंग कैसे करते हैं तो अगर आपने इतना सारा समय लगा लिया और इतना सारा समय बहुत नहीं है या मैंने इसको पढ़ाया था कुछ दो चार घंटे में हो जाता है ये तो दो चार घंटे अगर आपने लगा दिए समस्या क्या है क्यों आप नहीं सीख पाते हो क्योंकि चार घंटे सुनके आपको लगता है चार घंटे उडमी पे तो पूरा का पूरा कोर्स ही एक घंटे का मिल जाता है और अभी तो भैया पोस्ट में ही पहुंचे हैं अभी तो बहुत पढ़ाना है लेकिन हां दिक्कत क्या है पूरा का पूरा मंगो डीबी नोट जेएस एक्सप्रेस डेढ़ घंटे में क्यों सीखना है आपको डेढ़ घंटे में सीखो ग तो कुछ नहीं आएगा और अच्छे से सीखो ग बढ़ यहां से बनाओगे खूब सारे घंटे लगाओगे तो क्या होगा लंबी लकीर बनेगी आप अच्छे से समझोगे सीखो ग और बैक एंड भी लिख पाओगे जैसे मैंने मंगो डीबी एक्सप्रेस इसके पब्लिशिंग पे काफी सारा टाइम बच्चों का आई थिंक 30 घंटे का तो क्लास लिया था और कुछ 50-60 घंटे का होमवर्क दिया था तो 100 घंटे लगवा दिए बच्चों के पर 100 घंटे के बाद जो बच्चे आए बड़े सॉलिड आए अपने प्रोजेक्ट्स में खुद से बैकड लगाने लगे खुद से डेटाबेस का मॉडलिंग करने लगे खुद से डेटाबेस समझने लगे अपने एपीआई पब्लिश करने लगे अपने एपीआई टेस्ट करने लगे ऐसे ही लर्निंग होती है छोटी से छोटी चीज पे ढेर सारा टाइम स्पेंड करके 100-100 घंटे लगाकर आप बेसिक अभी भी मैं नहीं कहूंगा कि वो बहुत तेज हैं बट बेसिक अच्छे बैक एंड डेवलपर भी बन सकते हैं हां तो अब क्या तो गेट सीखा पोस्ट सीखा तो आप नोटिस करोगे कि हर बार मैं पहले बोलता हूं कि पहले कोड करो फिर थ्योरी समझो क्योंकि थ्योरी धीरे-धीरे समझ में आती है तो अब जो आपने बेसिक सेटअप कर लिया है गेट समझ लिया है गेट को डेप्थ में समझ लिया है उसकी एरर हैंडलिंग समझ ली है पोस्ट समझ लिया है पोस्ट को डेप्थ में समझ लिया है उसकी एरर हैंडलिंग समझ ली है और अगेन पोस्ट में भी बस जेसन काफी है इतना समझने के बाद आपको अब थोड़ा रेस्ट को समझना चाहिए रेस्ट क्या होता है रेस्ट के अलग-अलग वर्ब्स क्या होते हैं गेट पोस्ट पुट कब यूज होता है इतना ही नहीं आप देखोगे इसमें बहुत सारे साइज मैंने करवाया बच्चों को कि कैसे उसकी नेमिनी है कैसे उसकी प्रिडिक्टिबिलिटी रखी जाती है एपीआई को कैसे लिखा जाता है ये सब भी बहुत जरूरी है और ये सीखने के लिए ना आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है आप एक स्ट्राइप का एपीआई खोलिए पब्लिक एपीआई है और उसको देखिए थोड़ी देर देखिए कि कितना प्यार से कितना कंसिस्टेंट नेमिन है कितना अच्छे से गेट पोस्ट आईडी राउट पैरामीटर्स को यूज किया जा रहा है कितने अच्छे से उसका डॉक्यूमेंटेशन किया गया है आपको भी एस्पायर करना है कि एक दिन हमारा एपीआई भी ऐसा ही होगा जब आप अच्छा देखोगे तभी तो अच्छा बनाओगे ना ऐसा ही होता है instagram2 वीडियोस देखते हो तो आपको लगता है कि हमें भी बॉडी बनानी है पैसे बनाने हैं है ना तो उसी तरह अच्छा इंजीनियरिंग देखिएगा तो उससे भी इंस्पायर होएगा तो इसको अच्छे से देखिए इसमें देखिए कितना अच्छे से इसने एपीआई का पूरा का पूरा डॉक्यूमेंटेशन किया है कैसे नेमिन की है कैसे स्लाइसिंग की है कैसे एक के अंदर एक गए जैसे कि फोल्डर्स खुलते हैं ना एक फोल्डर के अंदर दूसरा फोल्डर के अंदर दूसरा फोल्डर ये नेक्स्ट नेस्टिंग जो है ये कितनी अच्छी हुई है इन चीजों पे थोड़ा सा समय लगाइए फिर से कोई दिक्कत नहीं समय आपके पास बहुत है करना क्या है समय ढेर सारा लगाइए खूब सारा तो ये समझ में आने लगेगा कि अच्छा रेस्ट एपीआई कैसे लिखते हैं फिर थोड़ा एरर को समझिए कि विभिन्न प्रकार के एरर क्या होते हैं सक्सेस क्या होते हैं एरर कोड्स क्या होते हैं सक्सेस कोड्स क्या होते हैं ट्राई कीजिए जैसे मैं बच्चों को बहुत क्विज खिलवा हूं इस चीज के ऊपर अपने क्लास में कि देखो 2xx क्या है 3xx क्या है 4xx क्या है 5 एक्स एक और उसके अंदर कुछ क्विस भी होते हैं ढेर सारे तो इससे क्या होता है आपका दिमाग करना देखिए दिमाग जो है ना वो मस्कल है मस्कल तो उस मस्कल को जितना आप परेशान कीजिएगा उतना वो बिल्ड होता है और हम क्या करते हैं हम फिर वही दो घंटे वाले में सब है ना रिएक्ट रिडक्स नोड जेएस एक्सप्रेस मोंगो फंगो सब है उससे तो नहीं होता ना इसीलिए सीख नहीं पाते हम लोग तो इतना सारा समय इस पे लगा लीजिए फिर आगे बढ़ते हैं अब जब आपको रेस्ट एपीआई समझ में आ गई तो आप थोड़ा सा कोड ऑर्गेनाइजेशन पे टाइम लगा सकते हैं इसमें कुछ नहीं होता एक राउटर होता है एक्सप्रेस में उसको आप यूज करके अलग-अलग फाइल में कैसे रखे कोड को कैसे यूज करें ये सब चीजें सीख सकते हैं और जब आप ये सीख जाए सोचो इतनी देर में आपको लेकर आ गया ऊपर से नीचे ठ घंटे आपके लगा दिए हैं और अभी तक डेटाबेस से कनेक्शन नहीं सिखाया जबकि आप किसी ट्यूटोरियल पे जाओगे सबसे पहले यही सिखा देगा कि डेटाबेस लगा दो कॉम्प्लिकेट इतना कर दो कि प्रैक्टिस करना बहुत मुश्किल हो जाए आपके लिए बट ऐसा नहीं करना है इसके बाद जब आप कोड ऑर्गेनाइजेशन कर लेते हो तो फिर डेटाबेस से कैसे जोड़े इसको और जो डेटाबेस आपने सीखा था उसको ऐसा लगाइए कि ये मॉड्यूलर रहे ठीक है तो डेटाबेस कुछ भी यूज़ हो सकता है मंगो भी यूज़ हो सकता है मैंने ने पहले भी कहा था मंगो भी यूज़ कर सकते हैं माय सीक्वल भी यूज़ कर सकते हैं फर्क नहीं पड़ता आपको अपना एक्सप्रेस का कोड ऐसे लिखना है कि वो एक डेटाबेस की एपीआई को ऐज फंक्शन कॉल करें उससे जो डाटा ले वो यूजर को दे दे तो ये मॉड्यूलर ऑफ कोड बहुत जरूरी है सीखना समझना करना बनाना ठीक है तो हमारे समय समाप्ति की घोषणा हो रही है इसके अगले पार्ट में हम लेकर आएंगे नट जीएस एडवांस्ड नट जीएस एडवांस रोड मैप कैसे अगर आप इतना सीख सके अगर आप इतना सुन सके समझ सके और उसको आत्मसात कर सके यानी कि अपना सके तो फिर आप नोट जीएस एडवांस में कुछ सीख पाओगे समझ समझ पाओगे अगर यही नहीं समझे तब तो कोई फायदा नहीं है तो लास्ट पीस जो आपको करनी है नोट जेएस बिगनर बेसिक में वो ये है कि यूजर को कैसे देखें ठीक है अभी तक हमने सारा डाटा लिया था यूजर जब आता है तो यूजर आता है यूजर की आईडी आती है उसका फोन नंबर आता है उसका कांटेक्ट एड्रेस आता है बहुत सारी चीजें आती है और यूजर से डीबी को अपडेट भी करना होता है कैसे होता है जैसे आप एक एग्जांपल लीजिए ज ट्रिप एडवाइजर का एग्जांपल ते हैं तो ट्रिप एडवाइजर के एग्जांपल में सारा का सारा डटा आपका एक साथ है पर यूजर क्या करता है यूजर कहां आता है इसमें जब रिव्यू लिखना होता है तो यूजर आता है अगर आपके पास एक ट्रिप है और उस ट्रिप ट्रिप में उस लोकेशन के नीचे आपको रिव्यूज दिखाना है तो आपको ये दिखाना होगा कौन सा यूजर लिखा है कितना रिव्यू लिखा है क्या लिखा है सब कुछ ये सब आपको देना होगा कितने स्टार्स दिए हैं कूमेट स्टार्स कितने हैं सॉर्ट करने होंगे ये सब यूजर बिहेवियर के ऊपर है तो ये भी कैसे करें एक्सप्रेस में कैसे पासवर्ड चेंज करें कैसे साइन अप करें इन चीजों में भी अब आपको घुसना चाहिए शुरू में नहीं शुरू में नहीं तीसरा वाला ये करोगे दिक्कत हो जाएगी सातवा वाला ये करोगे आ घंटे के बाद 16 घंटे के बाद 20 घंटे के बाद इसमें घुसो ग तो बड़े आराम से अमूल माचो घुस जाओगे तो अगले वीडियो में हम आपसे बात करेंगे कि अगर आपने इतना नोट जेएस बैक एंड सीख लिया और ये काफी है बाय द वे इतना सीख लिया तो एडवांस में कैसे जाएं मिडिल वेयर क्या हो पब्लिशिंग कैसे करें सिक्योरिटी बेस्ट प्रैक्टिसेस क्या हो इन चीजों के बारे में बात करने के पहले आप ये अच्छे से समझ लीजिए और एक प्यारा सा कमेंट दीजिए कि भैया ये समझ गया अगला वाला लाइए कमेंट दीजिएगा तभी आएगा वीडियो और वीडियो आएगा तो आपको पता कैसे चलेगा अगर आप उसको सब्सक्राइब नहीं करोगे लाइक नहीं करोगे शेयर नहीं करोगे तो ये सब कर दीजिए और हम लोग नोट जीस एडवांस बैक एंड में फिर से मिलते हैं