Transcript for:
चाय और कोड - मास्टर जी सॉफ्टवेयर अनाउंसमेंट

हां जी कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का चाय और कोड में और आज बहुत ही अच्छा एक दिन है बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि हम आपको कुछ ऑफर करना चाहते हैं यहां पे बहुत ही अच्छा एक सॉफ्टवेयर हमने बिल्ड किया है जो कि हमारी बहुत सारी प्रॉब्लम सॉल्व करेगा ना कि सिर्फ मेरी बल्कि आपकी भी बहुत प्रॉब्लम सॉल्व करेगा और बहुत हेल्प करेगा आपको फदर चीजों को और अच्छे से सीखने में और उनको स्टेबलाइज करने के अंदर तो सबसे पहले तो अगर चैनल पर नए हो तो सब्सक्राइब कर देना और कमेंट टारगेट 500 कमेंट रख ले इस वैसे तो आप पूरा करवा ही देते हो बट चलिए 500 कमेंट का टारगेट रखते हैं और अब आपको बताते हैं कि पहले प्रॉब्लम स्टेटमेंट क्या है और उस प्रॉब्लम स्टेटमेंट को हमने सॉल्व कैसे किया और क्यों यह सब सॉफ्टवेयर हम जो बिल्ड कर रहे हैं यह जरूरी है आने वाले हमारे बैचेज के लिए लाइव क्लासेस के लिए जो कि हम आराम से लॉन्च करेंगे बट उन सबसे पहले हम कुछ टूल्स और सॉफ्टवेयर बनाना चाहते हैं ताकि हम सर्विसेस और बेहतर कर पाएं जो जो प्रॉब्लम्स मैंने बाकी टेक में जॉब करते टाइम देखी तो उन सभी को मैं सॉल्व करने निकल पड़ा हूं और मैंने सॉल्व भी कर लिया आदी से आदी तो सबसे बड़ी एक जो प्रॉब्लम थी वो थी लाइव क्लासेस के अंदर जब आपके पास काफी स्टूडेंट आ जाते हैं आजकल आपको सबको पता है कि लाइव क्लासेस जैसे ही स्टार्ट होती है कोई भी बैचेज होते हैं उसमें 500 स्टूडेंट होना 1000 2000 स्टूडेंट होना बड़ी आम बात है काफी लोग कोर्सेस लेते हैं और स्पेशली जब यूट्यूब लॉन्च करते हैं तो दो 3000 स्टूडेंट तो हर बैच के अंदर होते ही हैं ये सभी को पता है अब उसके अंदर मेन प्रॉब्लम यह है कि जब भी आप कोई असाइनमेंट देते हैं तो उस असाइनमेंट की कोई रिलायबिलिटी नहीं है उसके पीछे कुछ ऐसा नहीं है कि आपको करना ही है वो असाइनमेंट और इसी वजह से बहुत सारे बैचेज के के अंदर स्टूडेंट स्ट्रगल करते हैं टाइमली उसको चीजों को नहीं फोकस कर पाते हैं और जो टाइमली कर रहे हैं उनको पता नहीं लगता कि मेरा रिवॉर्ड क्या है या फिर मेरा असाइनमेंट चेक भी हो रहा है क्या तो मुझे लगा यार ये बहुत बड़ी एक प्रॉब्लम है कि बैचेज लॉन्च होते हैं उसमें असाइनमेंट्स होते हैं बहुत सारी क्वांटिटी में स्टूडेंट होते हैं तो इसको सॉल्व कैसे किया जाए ताकि हर स्टूडेंट का असाइनमेंट चेक हो पाए एक स्ट्रिक्ट डेडलाइन हो कि इसके बाद असाइनमेंट नहीं लिया जाएगा आपका इससे पहले ही असाइनमेंट इवेलुएट होगा और इससे पहले ही असाइनमेंट चेक होगा तो मुझे लगा यार बैचेज में तो हम करेंगे लेकिन क्या ये हम काम पब्लिकली ओपन भी कर सकते हैं कि कुछ असाइनमेंट्स तो हम सभी को दे सकते हैं बैचेज में तो देंगे ही देंगे लेकिन कभी-कभार स्टूडेंट के साथ youtube2 में यह करना है आज आपको मोबाइल डेव में यह टास्क करना है एक प्रोजेक्ट का पूरा हमने टास्क आपको दे दिया या फिर मशीन लर्निंग का एक टास्क हमने दे दिया तो जैसे हमारा 30 डेज चैलेंज चल रहा है कई लोगों को बहुत मजा आ रहा है उसके अंदर इनफैक्ट बहुत सारे लोग कंटिन्यू से हैं क्या हो अगर उसके ऊपर हम स्ट्रिक्टनेस भी ऐड कर दें और एक वैलिडेशन भी ऐड कर दें कि नहीं चेक करना ही पड़ेगा और चेक नहीं किया तो हां पेनल्टी भी मिलेगी तो हां इसी चीज को दोहराने के लिए और इसी चीज को एग्जीक्यूट करने के लिए हमने बहुत महीनों से एक सॉफ्टवेयर हम बिल्ड कर रहे थे जिसका नाम है मास्टर जी हां जी सॉफ्टवेयर का नाम ही हमारे हमारे जो प्लेटफॉर्म है इसका नाम ही मा g.co है अभी यह बीटा के अंदर है और ओबवियस सी बात है टीम काम कर रही है लेकिन ओबवियस सी बात है हमारी नई टीम ने ही इस पे काम किया है बग्स होंगे नो डाउट होंगे बट आपकी हेल्प से वो बग्स भी हम सॉल्व कर लेंगे तो सबसे पहले आपको मिलाते हैं सॉफ्टवेयर से कि क्या है यह सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है तो सबसे पहले तो हम आपको दिखाते हैं कि अभी हमारे पास में हमने कोई होम पेज भी नहीं रखा है आप जैसे ही लैंड करेंगे आपको दिखेगा सिंपल ईमेल पासवर्ड लॉगिन या फिर आप सिंपल googleupdate.exe पेज है जैसे ही आप लॉग इन कर लेंगे इस पेज के अंदर आपको दिखेंगे यहां पे अपना डैशबोर्ड मैं तो एडमिन हूं ओबवियस सी बात है आप लोगों को यहां पे दिखेगा स्टूडेंट और आपका गेट हब आईडी वगैरह सब यहां पे आ जाएगा अब उसके बाद मुझे चेक करना है कि आपके पास कौन से अभी असाइनमेंट अवेलेबल है अब अभी जो आप 30 डेज चैलेंज या कुछ भी आप ले रहे थे उसके अंदर था कि आप स्ट्रिक्ट डेट पे एक असाइनमेंट ओपन होता है आप जब चाक कर लो पर आपने नहीं सबमिट करा या असाइनमेंट या सबमिट कहां पे करना है वो थोड़ा सा एक इशू रहता है तो यहां पे आपको ऑल असाइनमेंट का जो टैब दिखेगा वहां पे आपको दिखेंगे असाइन मेंट्स मशीन कोडिंग राउंड के असाइनमेंट क्रिएट टू डू एप असाइनमेंट और भी इस तरह के बहुत सारे असाइनमेंट हम बनाएंगे कुछ हमें हायर भी करने पड़ेंगे इंटर्न्स वगैरह इस तरह के असाइनमेंट्स के लिए बट ये असाइनमेंट्स का ना थोड़ा सा इंटरेस्टिंग काम है कि पहले तो इस असाइनमेंट में है क्या यह आप अभी नहीं देख सकते हो जब तक आप ऑप्ट इन नहीं करते हो तब तक आप देख नहीं सकते इसके अंदर अगर आपको एंट्री चाहिए तो आप एक स्पेशल टाइम पे ही एंट्री ले सकते हो जैसे यह वाला असाइनमेंट है यह स्टार्ट हो रहा है 22 जुलाई को 8 बजे रात को और एंड हो रहा है अ 12 ब 26 जुलाई को तो इसी दौरान ही आप इस असाइनमेंट के अंदर आ सकते हो उसके बाद जो आपका सबमिशन डेट है वह भी यही है कि यह 26 जुलाई को जो असाइनमेंट एंड हो रहा है उससे पहले ही आपको करके य असाइनमेंट देना है उसके बाद आप ना तो इस असाइनमेंट में एंटर हो सकते हो ना ही आप सबमिट कर सकते हो सबमिट करने के बाद आपके पास इवैल्यूएशन का भी है हमने क्या करा है जितने भी स्टूडेंट ये असाइनमेंट सबमिट करेंगे जैसे मान लीजिए 10 स्टूडेंट ने असाइनमेंट सबमिट करा है तो हम उनको दो पार्ट में डिवाइड कर लेंगे आप किसी रैंडम किसी का असाइनमेंट चेक करेंगे रैंडम कोई आपका असाइनमेंट चेक करेगा जैसे ही आप ये असाइनमेंट ओपन करेंगे वहां पे आपके असाइनमेंट के क्या रूल्स हैं क्या आपको फीचर्स डेवलप करने हैं वो सब मेंशंड है इसके अलावा इस असाइनमेंट के अंदर आपके क्या-क्या सबमिशन क्राइटेरिया है कि गेट हब का लिंक होना चाहिए कमिट आईडी होनी चाहिए जो भी सब क्राइटेरिया है वो भी वहां पे मेंशन है कैसे असाइनमेंट सबमिट करें इवैल्यूएशन क्राइटेरिया भी वहां पे मेंशन है कि आप जब किसी दूसरे का असाइनमेंट इवैल्युएबल क्या-क्या पॉइंट्स का ध्यान रखेंगे क्या-क्या चीजें चेक करेंगे क्योंकि याद रखिए कोडिंग सीखते टाइम ना कोड लिखने से आपको कोड आता ही है लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा कोड का एक्सपीरियंस होता है जब आप किसी दूसरे का लिखा हुआ कोड समझते हैं और उसको देखते हैं क्या वो एग्जीक्यूट हो रहा है या फिर उसके अंदर क्या-क्या और पॉसिबिलिटी हो सकती है तो कस्टमाइज फीडबैक हम कम्युनिटी के अंदर एक दूसरे को देंगे तो सबका भला होगा आपने किसी का असाइनमेंट चेक करा किसी ने आपका असाइनमेंट चेक करा तो इस तरह से हम देखना चाहते हैं कि कितना क्या हम कम्युनिटी के दौरान कम्युनिटी के थ्रू एक दूसरे को हेल्प हेल्प करके क्या अच्छे प्रोग्रामर्स हम बना सकते हैं तो बस यही सारा प्लेटफार्म है जैसे ही आप असाइनमेंट अटेंप्ट कर लेंगे आपको दिखेगा यहां अटेम्प्टेड में और इसके बाद आपको दिख जाएगा कि आप इसका इवैल्यूएशन रेट करिए सबमिशन करिए बट एक चीज का ध्यान रखिएगा यहां इवैल्यूएशन के अंदर भी आपको मिलेगा अगर इवैल्यूएशन नहीं करा तो आपके नेगेटिव टू मार्क्स होंगे आपको पेनल्टी मिलेगी नेगेटिव टू मार्क्स की और आपका स्कोर आपको डैशबोर्ड में दिखता रहेगा कि किस तरह से आपका स्कोर है क्या है क्या आप कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं और जितने भी लोग असाइनमेंट इवेलुएट करेंगे अच्छे से रैंडम सभी को मिलेगा अच्छा जिनका असाइनमेंट चूक गया है उनका असाइनमेंट हमारी टीम इवेलुएट करेगी लेकिन अभी के तौर पे हम इसको बीटा रन में कर रहे हैं ओबवियस सी बात है पेड बैचेज जब होंगे तो उसमें तो ओबवियस सी बात है टीम हायर होती है दो दो चार लोगों की तो वो इवेलुएट भी करेगी फर्द बट आपको पेनल्टी लगाने के बाद बट अगर हम सभी थोड़ा सा ध्यान रखें और सिर्फ सेल्फिश ना हुए कि बस मैंने तो असाइनमेंट करके दे दिया दूसरे का मैं क्यों इवेलुएट करूं तो तो देखिए खराब बात है लेकिन अगर हम थोड़ा सा एक दूसरे का ध्यान रखें थोड़ा सेल्फिश ना हुए कम्युनिटी का सोचे तो उसके बाद आप भी किसी का असाइनमेंट इवेलुएट करिए कोई आपका भी असाइनमेंट पूरी ईमानदारी से इवेलुएट करेगा मिलके प्लेटफार्म हमने बना दिया है आपको सबको एक यूनाइट हमने कर दिया है अब बात यह है कि बस थोड़ा सा कम्युनिटी की तरफ ध्यान देके एक दूसरे की हेल्प करके और हम बहुत सारे असाइनमेंट्स यहां इवेलुएट करेंगे हम असाइनमेंट्स लगाएंगे आप इवेलुएट करिए एक दूसरे को अच्छे से काइंडली फीडबैक देंगे और एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म बना लेंगे मास्टर जी का तो इसी थीम के साथ इसी विजन के साथ कि हां सभी को मौका मिलना चाहिए असाइनमेंट सबमिट का भी एक डेडलाइन भी होनी चाहिए ताकि आप स्ट्रिक्टली काम कर पाएं एक प्रोजेक्ट का पूरा आईडिया होना चाहिए कि क्या फीचर्स बन पाए क्या फीचर्स नहीं बन पाए उसके अलावा इवेलुएशन भी होना चाहिए और टाइमली होना चाहिए सब कुछ क्योंकि डिसिप्लिन कंसिस्टेंसी यही तो कोडिंग सिखाते हैं तो इसी को करते हुए हमने एक ये पूरा प्लेटफॉर्म बनाया है हालांकि अभी प्लेटफॉर्म बीटा के अंदर है हम देखना चाहते हैं कितने यूजर्स हैं क्या आउटेज होगा इसका कैसे हमारा डेटाबेस बिहेव कर रहा है क्योंकि नया ही प्लेटफॉर्म है पूरा का पूरा तो अभी यह बीटा अनाउंसमेंट ही मानिए ग इसको बट हां बहुत पोटेंशियल है बहुत सारे अच्छे कोडर्स को जो एक रिक्वायरमेंट होती है कि मुझे नहीं पता क्या बिल्ड करना है मुझे नहीं पता क्या मुझे करना है और क्या मैं जो कोड लिख रहा हूं वो सही से लिख भी रहा हूं उसका प्रैक्टिस सही से हो रहा है नहीं हो रहा तो क्या होगा जब हम साथ में इवैल्युएबल एक दूसरे को सिखा देंगे अच्छी एक कम्युनिटी बिल्ड कर लेंगे तो हां जी मैं मिशन पे हूं सबसे बड़ी कम्युनिटी बनाने के प्रोग्रामर्स की और काफी उसके लिए टूल सॉफ्टवेयर हम बना रहे हैं बिल्ड कर रहे हैं काफी टीम हमारी हेल्प कर रही है आप लोगों का भी बहुत हेल्प बहुत योगदान मिल रहा है तो आ जाइए फटाफट से इस रजी को प्लेटफॉर्म के ऊपर हमारा एक नया प्लेटफॉर्म जहां पर हम कोशिश कर रहे हैं कि और सॉफ्टवेयर्स बिल्ड कर पाएं ताकि हम बेहतरीन तरीके से हमारी क्लासेस लाइव क्लासेस एडवांस टॉपिक बेसिक टॉपिक्स ताकि कोई स्टूडेंट छूट ना जाए यही सबसे बड़ी हमारी सोच है कि स्टूडेंट छूटना नहीं चाहिए थोड़ी सी डर जबरदस्ती कैसे भी मानिए उसको बट उससे काम करवाना ही है उससे कोडिंग करवानी ही है असाइनमेंट उसका अगर मिस होता है तो पता लगना चाहिए हमें भी और उसको भी ताकि हम उसको एक मैसेज कर पाएं कि हां कोडिंग मिस कर दया आपने आज आज ये असाइनमेंट मिस कर दिया आपने तो बस यही था एक छोटा सा अनाउंसमेंट कि आ जाइए हमारे बीटा सॉफ्टवेयर को टेस्ट करने के लिए और डिस्कोर्स मेंट हो ही जाता है पहले ही एडवांस में और देखते हैं क्या-क्या हमारे बग्स आते हैं अगर कोई बग्स आपको दिखे कुछ भी ऐसा दिखे तो डिस्कॉर्डेंस कर दीजिएगा मॉडरेटर्स को वो लोग देखते ही रहते हैं और फिर से एक अनाउंसमेंट करेंगे जल्दी इसका जब हमारा ये प्लेटफॉर्म फुल फ्लेज ली आउट होगा अभी फर्स्ट बीटा रन है बट जैसे लोग कहते हैं ना बिल्ड इन पब्लिक तो ये भी हमारा बिल्ड इन पब्लिक ही है चलिए थैंक यू सो मच और मिलते हैं आपसे और ऐसे ही बहुत सारे अनाउंसमेंट आने वाले हैं काफी महीने हो गए थे सॉफ्टवेयर को तो बिल्ड होते हुए बट थैंक यू सो मच कमेंट्स का ध्यान रखिएगा और मिलते हैं आपसे अगले वीडियो के अंदर