तो भैया एसआई 2024 अनाउंस हो चुका है जल्दी से बता दो कैसे क्रैक करना [संगीत] है तो हेलो गाइ वेलकम बैक टू द चैनल पिछले साल ए जीतने के बाद जब मैंने वीडियो बनाया था तो उस पर 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज आया था इसलिए मैं इस बार फिर से आ गया हूं एसआई 2024 की वीडियो को लेकर टाइमलाइन क्या होगा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है हाउ टू अप्लाई इंटरनल एथन क्या होता है पीपीटी कैसे बनाते हैं हर चीज के ऊपर बात करेंगे डिटेल कंप्लीट रोड मैप बना के दूंगा मैं आप लोगों के लिए तो बिना किसी देरी के वीडियो को शुरू करते हैं तो सबसे पहले जो लोग नए हैं उनको बता देता हूं कि स्मार्ट इंडिया कथन होता क्या है स्मार्ट इंडिया कथन एक ऐसा कथन है जहां पर आप लोगों को 200 250 प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स मिलेंगे और उन प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स में से किसी एक प्रॉब्लम स्टेटमेंट को आप लोगों को चूज करना पड़ेगा और उसका सॉल्यूशन निकालना पड़ेगा सॉल्यूशन निकालने का मतलब है उस पर आप लोगों को एक प्रोटोटाइप बनाना पड़ेगा और एक प्रेजेंटेशन बनाना पड़ेगा यह सब सुनने में काफी आसान लग रहा होगा लेकिन यह सब बहुत ही ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड है इसी कॉम्प्लिकेटेड चीज को सिंपल बनाने के लिए यह वीडियो है तो सबसे पहले टाइमलाइन की बात करेंगे तो यहां पर अगर मैं एसआई की वेबसाइट पे आ जाऊं और नीचे स्क्रॉल करूं तो यहां पर मुझे टाइमलाइन नजर आ रहा होगा तो स्टार्ट डेट मैं यहां पर देख पा रहा हूं कि 8 अगस्त 2024 है और एंड डेट है 12 सितंबर 2024 यानी कि 8 अगस्त से जो प्रॉब्लम स्टेटमेंट है वो सब लाइव हो चुका है और 12 सितंबर तक आप लोग यहां पर अप्लाई कर सकते हैं 12 सितंबर के बाद रजिस्ट्रेशन क्लोज हो जाएगा उसके बाद अगर मैं यहां पर देखूं तो 15 सितंबर 2024 से 30 अक्टूबर तक दिखा रहा है है आईडिया स्क्रीनिंग अब ये आईडिया स्क्रीनिंग क्या होता है एसआई में दो राउंड्स होते हैं पहला राउंड होता है आईडिया स्क्रीनिंग राउंड और दूसरा राउंड होता है ग्रैंड फिनाले तो पहले राउंड में आप लोग को एक पीपीटी बनाकर सबमिट करना पड़ता है जो आप लोगों को 12 सितंबर के पहले करना है उसके बाद आईडिया स्क्रीनिंग होगा और आपका पीपीटी को जो एएच के मेंटर है वो लोग जज करेंगे तो अगर उनको आपका पीपीटी पसंद आता है तभी आप सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई होंगे नहीं तो आप फर्स्ट राउंड में ही एलिमिनेट हो सकते हैं उसके बाद अगर मैं यहां पर देखूं तो 15 अक्टूबर 2024 से मेंटरिंग स्टार्ट हो जाएगी जो कि 15 नवंबर तक चली गी अब मेंटरिंग का मतलब यह हुआ कि आप लोगों को फर्स्ट राउंड का रिजल्ट पता चल जाएगा और जो लोग सिलेक्ट हुए ग्रैंड फिनाले के लिए उनका मेंटरिंग सेशन स्टार्ट हो जाएगा बहुत लोगों का पिछले साल डाउट आ रहा था और वो लोग मुझसे पूछ रहे थे कि भैया मेंटरिंग सेशन में क्या हमें कहीं बाहर जाकर करना पड़ेगा तो बाहर आप लोगों को कहीं नहीं जाना मेंटरिंग सेशन बिल्कुल ऑनलाइन होता है ऑनलाइन मीटिंग की आप लोगों को ईमेल मिल जाएगी जहां पर आप लोगों को अगर मैं यहां पर देखूं तो नवंबर 2024 को दिखा रहा है ग्रैंड फिनाले ग्रैंड फिनाले में आप लोगों को एक नोडल सेंटर मिलता है जहां पर आप लोगों को जाकर प्रोटोटाइप बनाना पड़ेगा अब ग्रैंड फाइनली आप लोग गेस कर सकते हैं कि थर्ड या फोर्थ वीक ऑफ नवंबर तक होगा अब यह जो टाइमलाइन है यह अभी जो वेबसाइट पर दिखा रहा है 8 अगस्त 2024 को यह मैंने बता दिया है लेकिन एसस का ये ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि उनका टाइमलाइन कभी भी बदल सकता है कभी भी एक्सटेंड हो सकता है उनके वेबसाइट के जो रूल्स एंड रेगुलेशन से व कभी बदल सकते हैं नियम उनका कभी भी बदल सकता है और हमें एक नया नियम ऐड कर र हैं कभी भी नियम बदल सकता है इसलिए जो लोग एसआई में अप्लाई कर रहे हैं उनको मैं यही बोलूंगा कि रेगुलरली वेबसाइट को चेक करते रहे क्योंकि अगर कोई नया रूल आता है या नया टाइमलाइन आता है तो आप लोगों को उसके बारे में सबसे पहले पता चल जाएगा अब बात करेंगे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के लिए एसआईएस में हर कॉलेज स्टूडेंट एलिजिबल है मैटर नहीं करता है कि आप बीटेक कर रहे हैं बीकॉम कर रहे हैं बैचलर इन आर्ट्स कर रहे हैं बीएससी कर रहे हैं मैटर नहीं करता ये सब आप किसी भी अगर कॉलेज में हो तो आप एलिजिबल हो अप्लाई करने के लिए आप लोगों को छह लोगों का टीम बनाना पड़ेगा छह से कम नहीं हो सकता छह से ज्यादा नहीं हो सकता एगजैक्टली छह लोगों का टीम बनाना पड़ेगा और हर टीम में एक फीमेल कैंडिडेट होना कंपलसरी है एक लड़की होना कंपलसरी है अगर वो नहीं है तो आपका टीम पहले ही डिसक्वालीफाई हो जाएगा इसके साथ-साथ और एक रोल है कि आपका जो पूरा टीम है वो सिर्फ एक ही कॉलेज से होना चाहिए ऐसा नहीं है कि आप किसी दूसरे कॉलेज से दो बंदे को ले लिए और तीसरे कॉलेज से और दो बंदे को ले लिए ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते हैं पूरा टीम सेम कॉलेज से होना चाहिए ब्रांच अलग हो सकता है ईयर अलग हो सकता है आप अलग-अलग ईयर के लोगों को ले सकते हैं अलग-अलग ब्रांच के लोगों को ले सकते हैं लेकिन कॉलेज सेम होना चाहिए अब बात करूंगा हाउ टू अप्लाई हाउ टू अप्लाई का जो प्रोसेस है इसमें बहुत सारे स्टूडेंट्स को दिक्कत आती है क्योंकि अगर मैं एसआई के वेबसाइट पर लॉग इन करने की कोशिश करूं तो यहां पर आपको ऑप्शन दिखेगा रजिस्टर एस एसपीओसी जहां पर आप लोग अगर सा सब कुछ पढ़ते हो तो आप लोगों को पता चलेगा कि एसआईएस में कोई स्टूडेंट डायरेक्टली अप्लाई नहीं कर सकता है आप लोगों को अपने कॉलेज के किसी टीचर को एसपीओसी बनाना पड़ेगा अब किसी टीचर को एसपीओसी बनाते कैसे हैं उसका फॉर्म आप लोगों को यहां पर मिल जाएगा वेबसाइट पर अगर आप लोग जाते हो तो यहां पर आप लोगों को एसपीओसी बनाने का कंसन लेटर फॉर्म मिल जाएगा यह फॉर्म को आप लोग डाउनलोड करके देख सकते हो यहां पर आप लोगों को अपने प्रिंसिपल का सिग्नेचर वगैरह करवाना पड़ेगा और स्टैंप वगैरह लगवा के इसी वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ेगा तब जाकर आपका कॉलेज का कोई टीचर एसपीओसी बन जाएगा और उसके बाद ही आप लोग अप्लाई कर सकते हैं अब बहुत लोग यहां पर सोच रहे होंगे कि भैया हमारा कॉलेज तो टियर थ्री कॉलेज है हम कैसे बनाएंगे अपने किसी टीचर को एसपीओसी अब देखो भाई हमारा कॉलेज भी टियर थ कॉलेज था लेकिन हमने क्या किया कि हमने एक टीम बना लिया हमने ग्रुप बना लिया ग्रुप बनाने के बाद हम एक दो टीचर के पास गए पहले टीचर ने तो मना कर दिया फिर दूसरे टीचर के पास गए और वो मान गए तो आप लोग को भी यही करना है कि आप दो-तीन टीचर के पास जाओ उनसे बात करो उनको समझाओ एसआईएस के बारे में उनको बताओ कि ऐसे ऐसे एसपीओसी बनना पड़ता है और ऐसे-ऐसे एसपीओसी बनने के बाद ही आप अप्लाई कर सकते हैं डायरेक्ट प्रिंसिपल के पास मत चले जाना अगर डायरेक्ट प्रिंसिपल के पास चले जाओगे तो वो लोग लात मार के आपको बाहर निकालेंगे ठीक है आप लोग कोई ऐसे टीचर के पास जाना जिसके पास थोड़ा दिमाग है जो थोड़ा समझ सकते हैं जो थोड़ा सोच सकते हैं चीजों को एसपीओसी का जो गाइडलाइन है वो आप लोगों को यहां पर मिल जाएगा अगर आप लोग हाउ टू अप्लाई का ऑप्शन में जाते हैं तो हाउ टू अप्लाई ए इंस्टिट्यूट एसपीओसी का जो पूरा पूरा फॉर्म का जो प्रोसेस है वो स्टेप बाय स्टेप यहां पर एक्सप्लेन किया हुआ है तो ये सब स्टेप बाय स्टेप आप लोग जाकर अपने किसी कॉलेज के टीचर को समझा दो उसके बाद ही आप लोग एआज में अप्लाई कर सकते अब बात करेंगे इंटरनल गाथ की कि इंटरनल थन क्या होता है अब अगर आप लोग एसस के गाइडलाइन पे जाकर गाइडलाइन को पढ़ते हो और थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करते हो तो आप लोग को यहां पर दिखेगा कि अ मैक्स ऑफ 100 टीम्स पर कॉलेज कैन बी नॉमिनेटेड इसका ये मतलब हुआ कि हर कॉलेज से सिर्फ 100 टीम्स ही अप्लाई अप्लाई कर सकती हैं एसआई पर तो अगर किसी कॉलेज में 100 से ज्यादा टीम्स है यानी कि 120 टीम्स अप्लाई करना चाहती हैं तो उनमें तो लड़ाइयां होने लगेंगी कि भैया हम अप्लाई करेंगे हम अप्लाई करेंगे तो टीम्स में लड़ाइयां ना हो इसलिए इंटरनल एथन करवाया जाता है जो कि कॉलेज के अंदर ही होता है तो आपको अपने कॉलेज में इंटरनल हैगन करवाना पड़ेगा जिसमें आप लोग टॉप 100 टीम्स को सिलेक्ट करोगे जो कि एसआई में अप्लाई करेंगे अब इसमें एक झोल है झोल ये है कि 100 टीम्स का मतलब हो गया 100 * 6 600 अब 600 स्टूडेंट्स एक ही कॉलेज से अप्लाई करना चाहे एआज पे ऐसा होना बहुत ही बड़ी बात है ऐसा जनरली होता नहीं है जनरली 20-2 टीम्स ही अप्लाई करना चाहती हैं एआज पर इंटरनल है कोथन का जो रूल है ये पिछले साल तक वैलिड था जब एच में 10 से 20 टीम से अप्लाई कर सकती थी पर कॉलेज अब क्योंकि ये 100 हो चुका है तो इंटरनल हैगन करवाना कंपलसरी नहीं है अगर आपके कॉलेज में 100 से कम टीम्स है तो आप लोगों को इंटरनल थन का कोई नीड नहीं है तो आप लोगों को क्या करना है गाइडलाइन में जाकर अगर आप लोग इंटरनल थन पे क्लिक करते हैं तो और इंटरनल थन का गाइडलाइन को पढ़ते हैं तो आप लोगों को एक फॉर्म मिलेगा उसी गार्डलाइन के अंदर उस फॉर्म को अगर आप लोग खोल के देखोगे तो आप लोगों को एक रिपोर्ट बनाना पड़ेगा इंटरनल हे कोथन का उस रिपोर्ट को अगर आप लोग अच्छे से बना के एसपीओसी के द्वारा फिल अप करवा के सबमिट कर देते हो तो आप लोगों के कॉलेज को इंटरनल हैगा तोन नहीं करवाना पड़ेगा आप लोगों को थोड़ा सा फेक लिखना पड़ेगा कि भैया हां हमने इंटरनल तन करवाया है और हमने सारे बच्चों को क्वालीफाई कर दिया है अब अगर 100 से कम टीम स अप्लाई कर रही है तो सबको ही क्वालीफाई कर दो इंटरनल हैक तोन करवाने की जरूरत ही नहीं है कॉमन सेंस है बिल्कुल लेकिन अगर आप लोग फिर भी इंटरनल थन कंडक्ट करवाना चाहते हो या फिर अगर आप लोगों के कॉलेज में सच में 100 से ज्यादा टीम्स है तो आप लोगों को क्या करना है कि इंटरनल थन का जो गाइडलाइन मैंने आप लोगों को बताया वो आप लोग पढ़ लो और आप लोगों को कंडक्ट करवाना पड़ेगा इंटरनल एथन इंटरनल एथन में क्या होता है कि आपका जो एसपीओसी है उसी का रिस्पांसिबिलिटी होता है कि सारे जो बच्चे हैं उनका जो सॉल्यूशन है उनको वो सुने उनका जो प्रेजेंटेशन है उसको वो देखें और जिसका सॉल्यूशन उनको अच्छा लगता है उसमें से टॉप 100 स्टूडेंट को वो चुने और आगे के राउंड के लिए क्वालीफाई करें बाकी को एलिमिनेट कर दे लेकिन अगर आपका एसपीओसी ये सब मेहनत नहीं करता क्योंकि मेरे कॉलेज का एसपीओसी भी ये सब मेहनत नहीं कराता तो हमें इंटरनल हैगन कंडक्ट करवाना पड़ा और हमें लोगों को चुनना पड़ा कि कौन-कौन सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई करेगा ठीक है तो ये सब थोड़ा सा झोल बाजी है यहां पर ये सब आप लोगों को थोड़ा दिमाग लगाकर देखना पड़ेगा कि कैसे क्या कराना है तो अब बात करेंगे हाउ यू कैन प्रिपेयर फॉर एसआई तो आप लोगों को करना क्या है कि वेबसाइट पे जाकर अगर आप लोग प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स को देखते हैं तो यहां पर आप लोग देखेंगे कि बहुत सारा प्रॉब्लम स्टेटमेंट आप लोगों को दिख रहा होगा ट 159 प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स हैं यहां पर सॉफ्टवेयर के लिए और 57 है हार्ड के लिए तो अगर आप लोग सारे प्रॉब्लम स्टेटमेंट को पढ़ते हो तो कुछ ना कुछ आप लोगों को मिल ही जाएगा जो आप लोगों को अच्छा लगेगा जो भी प्रॉब्लम स्टेटमेंट में आप लोगों को इंटरेस्ट जागता है वो प्रॉब्लम स्टेटमेंट का सलूशन आप लोग निकाल सकते हो फर्स्ट राउंड में आप लोगों को एक पीपीटी बनाकर सबमिट करना पड़ता है जो कि मैंने आप लोगों को टाइमलाइन में बताया था अब पीपीटी कैसे बनाते हैं उस पर मैंने पिछले साल वीडियो बनाया था जहां पर ढ लाख से भी ज्यादा व्यूज आए थे तो उसमें मैंने अपना पीपीटी दिखाया था कि मैंने अपना पीपीटी कैसे बनाया लाइन बाय लाइन सब कुछ एक्सप्लेन किया था तो वो वीडियो आप लोग जाकर देख सकते हैं मैं वीडियो का लिंक आप लोगों को डिस्क्रिप्शन में दे दू दूंगा अगर आप लोग गाइडलाइन में जाते हो और आईडिया टेंप्लेट पर क्लिक करते हो और आईडिया पीपीटी पर क्लिक करके देखते हो तो आप लोगों को पता चलेगा कि पिछले साल तक सिर्फ तीन पेजेस का पीपीटी ही अलाउड था लेकिन इस साल उसको छह पेज कर दिया गया है तो आप लोग छह पेजेस का पीपीटी बना सकते हैं प्रोसेस सेम रहेगा पिछले साल की तरह ही बस आप लोग थोड़ा और डिटेल में एक्सप्लेन कर सकते हैं अपने चीजों को अपने सॉल्यूशन को और एलेबोरेट करके समझा सकते हैं पीपीटी बनाने के बाद फर्स्ट राउंड कंप्लीट हो जाता है उसके बाद आप लोग को एक प्रोटोटाइप बनाना पड़ता है अब प्रोटोटाइप कैसे बनाना है उस पर भी मैंने पिछले साल वीडियो बना रखा था तो हर चीज को अगर मैं डिटेल में एक्सप्लेन करने जाऊंगा तो ये वीडियो एक दो घंटे की हो जाएगी इसलिए पिछले साल के सारे वीडियोस को मैंने मिलाकर एक प्लेलिस्ट बना दिया है जिसका लिंक मैं डिस्क्रिप्शन में डाल दूंगा एक-एक करके आप सब कुछ देख सकते हो जैसे पीपीटी कैसे बनाना है सबसे पहले आप लोग देख सकते हो उसके बाद आप लोग देख लेना कि प्रोटोटाइप कैसे बनाते हैं उसके बाद एसआईएस का कंप्लीट गाइड है दे रखा है मैंने वो आप लोग देख सकते हो और ग्रैंड फिनाले में जाने के बाद 36 आवर्स का एथन होता है आप लोगों को एक नोडल सेंटर अपॉइंटमेंट सिपेट करना पड़ेगा ज ने आने का जो ट्रेन का टिकट होता है उसका खर्चा एसआई च आप लोगों को देता है अगर आप विनर हो या नहीं हो ट्रेन का टिकट आप लोगों को जरूर मिल जाएगा वहां जाने के बाद 26 घंटे का जो है कोथन होता है वहां पर क्या-क्या करना है उस पर मैंने ग्रैंड फिनाले का वीडियो बना रखा है वो आप लोग मेरे प्लेलिस्ट में मिल जाएगा उसका वीडियो वो जरूर देख लेना आप लोग अब क्योंकि ग्रैंड फिनाले नोडल सेंटर में होता है तो बहुत लोगों को दिक्कत आती है कि उनकी जो फीमेल कैंडिडेट है वो जाना नहीं चाहती है उनके घर से परमिशन नहीं मिलती है नरल सेंटर में जाने की क्योंकि वो बहुत ज्यादा दूर होता है तो बहुत लोग पहले ही एलिमिनेट हो जाते हैं क्योंकि उनका जो फीमेल कैंडिडेट है वो राजी नहीं होती है बाहर जाने के लिए तो अगर आप लोग टीम बना रहे हैं तो सबसे पहले ये ध्यान रखिएगा सबसे पहले अपने गार्डन से पूछ लीजिएगा और ऐसे ही लोगों को टीम में लीजिएगा जिनके पेरेंट्स उनको अलाव करें बाहर जाने के लिए पहले ही उनसे बातचीत कर लीजिएगा क्योंकि अगर आप लोग पहले राउंड को सिलेक्ट हो जाता है और सेकंड राउंड में आप लोग नहीं जा पाए तो ये सारा जो आपका मेहनत है यह सब वेस्ट हो जाएगा और इस वीडियो में मैंने बाहर बाहर से हर चीज को रोड मैप की तरह बता दिया है लेकिन अगर आप लोग मेरे सारे इंडिविजुअल वीडियोस को देखते हो मेरे प्लेलिस्ट को देखते हो तो हर प्रोसेस में कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स है कुछ सीक्रेट हैक्स है जो कि आप लोगों को मिल जाएगा कुछ इल्लीगल तरीका भी है जिससे आप लोग सिस्टम को अब्यूड़ोस में पूछ सकते हो सबसे पहले मैं यही बोलूंगा कि आप लोग एस की वेबसाइट पर जाकर उनका सारा रूल्स एंड रेगुलेशन पढ़ लो बहुत लोग मेरे वीडियोस में कमेंट करते हैं उन चीजों के बारे में जो पहले से ही वेबसाइट प मेंशन है तो अब मैं आप लोगों को यही बोलूंगा कि सबसे पहले आप लोग जाकर वेबसाइट को पूरा पढ़ लो पूरा समझ लो उसके बाद अगर आप लोगों को कोई डाउट आता है आप लोग मेरे से पूछ सकते हैं कमेंट बॉक्स में मैं सारे कमेंट्स को रिप्लाई करता हूं अगर मुझे लगता है कि मुझे डिटेल वीडियो बनाना चाहिए उस टॉपिक पर तो उस टॉपिक पर मैं डिटेल वीडियो भी बना दूंगा मिलते हैं अगली बार तब तक के लिए बाय that's