Transcript for:
Ways to Earn Money with Chat GPT

चैट जीबीटी से पैसा कमाना कोई स्कैम नहीं स्किल है। लेकिन आजकल हर दूसरा यूट्यूबर हर दूसरे रील में लोग सिर्फ यही कहते हैं कि एआई से पैसा बनाओ। चैट जीपीटी से ₹1 लाख पर मंथ कमाओ। लेकिन कहीं पे बिना आपको क्लेरिटी नहीं मिलती। सब कुछ या तो बहुत ज्यादा टेक्निकल होता है या फिर अनरियलिस्टिक। और सबसे बड़ी दिक्कत पता है क्या है? स्टूडेंट्स यह सोच लेते हैं या तो इन चीजों के लिए कोडिंग आनी चाहिए या फिर ऑलरेडी एक ब्रांड होना चाहिए। जबकि सच तो यह है कि अगर आपके पास सिर्फ फोन, इंटरनेट और थोड़ी सी कॉमन सेंस है तो चैट जीपीटी आपके लिए एक मिनी बिजनेस पार्टनर बन सकता है। देखो मैं झूठ नहीं बोलूंगा। यह ना कोई ओवरनाइट करोड़पति बनने वाली वीडियो नहीं है। यह वीडियो उन लोगों के लिए है जो सच में एक्शंस लेना चाहते हैं। जिनके पास पैसे नहीं है लेकिन स्किल्स बनाने की भूख है। यह वीडियो उन लोगों के लिए बनी है जो स्कूल और कॉलेजेस में बैठ के हमेशा यह सोचते रहते हैं कि काश कोई ऐसा काम मिल जाए जिसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट ना हो। लेकिन कहीं ना कहीं से हमें पैसा भी आ जाए। तो आज की इस वीडियो में मैं आपको देने वाला हूं पांच रियल, प्रैक्टिकल एंड टेस्टेड बिजनेस आईडियाज जो आप चैट जीपीटी के साथ स्टार्ट कर सकते हो। बिना कोडिंग जाने और बिना कोई पैसे इन्वेस्ट किए और अगर आप स्मार्ट हो तो इनमें से कोई भी एक आईडिया आपका पहला ₹1,000 या फिर ₹1 लाख पर मंथ का सोर्स बन सकता है। तो अगर आप रेडी हो तो पेन और पेपर लेके आ जाओ और नोट्स बनाना शुरू करो। लाइक कर लेना इस वीडियो को फॉर द एल्गोरिदम एंड प्ले करो एट 1.25x फॉर अ बेटर एक्सपीरियंस। [संगीत] लेट्स स्टार्ट विद आईडिया नंबर वन कॉपीराइटिंग वि चैट जीपीटी। अगर आपके पास पैसे नहीं है पर एक लैपटॉप या फोन और इंटरनेट है तो फ्रीलांसिंग इज द स्मार्टेस्ट वे टू स्टार्ट। यहां पे ना आपको किसी भी स्किल की कोई जरूरत नहीं है। बस सही टाइम पे सही प्र्प यूज़ करना आना चाहिए। और चैट GPT आपका कोराइटर बनके आपका काम 10X फास्ट कर सकता है। तो, यह जो फ्रीलांसिंग वाला पार्ट है, उसमें आप क्या-क्या ऑफर कर सकते हो? चैट जीपीटी के साथ आप सिंपल राइटिंग बेस्ड सर्विज ऑफर कर सकते हो। जैसे ब्लॉग राइटिंग जहां पे आप एसइओ ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स लिखते हो। उसके बाद आता है प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शनंस। Amazon या फिर किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए आप एक कैची कॉपी लिख सकते हो। उसके बाद आता है YouTube स्क्रिप्ट राइटिंग जो आपको पता ही है क्या होता है। एंड लास्टली आप Lindin पोस्ट लिख सकते हो फॉर फाउंडर्स एंड इन्फ्लुएंसर्स। अब देखो ये तो हो गया कि काम क्या कर सकते हो। अब जानते हैं कि एक्जेक्टली काम करना कैसे है। लेकिन उससे पहले ये जान लो कि काम कहां से मिलेगा। तो आपको अगर शुरुआत करनी है तो इन तीन प्लेटफॉर्म्स को याद रखना Fiverr, अपवर्क एंड फ्रीलांसर। यहां पे ना फ्री में एक अकाउंट बना के अपना गिग सेट करो। इनमें से ना तीनों वेबसाइट पे आपका प्रोफाइल और पोर्टफोलियो होना ही चाहिए। और यह जो पोर्टफोलियो की बात मैं कर रहा हूं वो भी आप चैट जीपीटी से ईजीली बना सकते हो। अब मान लो आपको कहीं से एक क्लाइंट मिल जाता है और वो आपको कहता है कि मुझे एक ब्लॉग चाहिए डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर। तो इसे करने के ना दो तरीके हैं। नॉर्मल अप्रोच जो सब लोग करेंगे वो कुछ इस तरीके से दिखेगा। चैटजीपीटी राइट अ 500 वर्ड एसइओ ब्लॉग पोस्ट ऑन टॉप फाइव डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंड्स इन 2025। देखो बस इतना बोल के ना आपको कभी भी अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलने वाले क्योंकि चैट जेपीटी हमेशा थोड़ा सा रोबोटिक साउंड करता है। तो यहां पे आपको प्र्ट इंजीनियरिंग समझना बहुत जरूरी है। आपकी स्क्रीन पे अभी एक ऑप्टिमाइज प्र्प आ रहा होगा। अब इस प्र्प्ट को ना ब्रेकडाउन करके मैं आपको प्र्ट इंजीनियरिंग सिखाता हूं एकदम इजी वर्ड्स में। तो सबसे पहला आता है रोल असाइनमेंट या सिस्टम प्राइमिंग। तो ये जो लाइन आप यहां पे देख रहे हो यू आर अ कंटेंट राइटर हु स्पेशलाइज़ इन डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग्स। ये लाइन बेसिकली यहां पे रोल असाइनमेंट या फिर सिस्टम प्राइमिंग का काम कर रही है। यानी यहां पे आप चैट जीपीटी को एक रोल असाइन कर रहे हो एज अ कंटेंट राइटर। तो उसके बाद उस चैट में आप जितनी भी सारी चीजें पूछोगे उसको वो एज अ कंटेंट राइटर आपको रिप्लाई देगा। उसके बाद सेकंड पॉइंट यहां पे है टास्क क्लेरिटी जो इस लाइन से स्पेसिफाई हो रहा है व्हिच इज़ 500 वर्ड एसइओ ऑप्टिमाइज ब्लॉग पोस्ट। यहां पे आपने एग्जैक्टली टास्क क्या करना है वो चैट जीपीटी को बताया। उसके बाद थर्ड पॉइंट आता है टॉपिक टॉप फाइव डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंड्स इन 2025। यहां पे बेसिकली आपने चैट जीपीटी को एक टॉपिक स्पेसिफाई किया। उसके बाद पॉइंट नंबर फोर आता है टोन कैलिबेशन। यहां पे यह जो लाइन है ना फ्रेंडली एंड अ कन्वर्सेशनल टोन लाइक अ स्मार्ट फ्रेंड एक्सप्लेनिंग। यह यहां पे क्लेरिफाई हो जाता है और यह चैट जीपीटी का जो डिफॉल्ट रोबोटिक और फॉर्मल टोन है ना उसे तोड़ देता है और उसे थोड़ा और ह्यूमन और शेरेबल बनाता है। उसके बाद पॉइंट नंबर फाइव फॉर्मेट स्ट्रक्चरिंग। अब इसमें ना बेसिकली तीन पार्ट्स आते हैं जिसमें आपका फर्स्ट पार्ट इज स्टार्ट विथ अ शॉर्ट एंगेजिंग इंट्रो। अब ये ना बेसिकली कॉन्टेक्स्ट सेट करने के लिए बहुतेंट है। रिलेटिबिलिटी बिल्ड करने के लिए बहुतेंट है और अटेंशन गैब करने के लिए बहुतेंट है। अब उसके बाद आता है यूज़ सब हेडिंग्स फॉर ईच ट्रेंड प्लस ऐड टेक अवे और एग्जांपल। अब इस लाइन से यहां पे होगा क्या कि जो आज की जजी जनरेशन है ना वो बहुत ज्यादा स्किम करती है चीजों को। यानी बस ऊपर ऊपर से देखना पसंद करती है। तो ये उनके लिए भी आर्टिकल बहुत ज्यादा सूटेबल हो जाएगा। उसके बाद इसी सिंपल लाइन की वजह से आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल और इनफेटिव रिजल्ट्स मिलेंगे व्हिच विल रिजल्ट इन हायर इंगेजमेंट। एंड लास्टली एंड विथ अ समरी एंड रीडर सीटीए। अब यह बेसिकली आपके सोशल सिग्नल्स के लिए बहुत हेल्पफुल होता है जहां पर आप लोगों को कमेंट या फिर शेयर करने के लिए कह रहे हो। यह सारी चीजें एक आर्टिकल की रैंकिंग में बहुत हेल्प करती है। उसके बाद मेन पॉइंट नंबर सिक्स आता है स्टाइल एनहांसमेंट जो इस लाइन में स्पेसिफाई हुआ है व्हिच इज बुलेट पॉइंट्स वेयर हेल्पफुल। अब इससे होता क्या है कि किसी भी आर्टिकल की रीडेबिलिटी बहुत ज्यादा इंक्रीस हो जाती है। और बहुत ज्यादा इजी हो जाता है इसे रिपर्पस करना फॉर कराउज्स एंड रील्स। एंड लास्टली पॉइंट नंबर सेवन में ऑडियंस स्पेसिफाई करती है ये लाइन। यंग मार्केटर्स एंड बिजनेस ओनर्स। अब ये लाइन ना बेसिकली चैट जीपीटी को यह समझने में हेल्प करेगी कि आपके ऑडियंस की लैंग्वेज या फिर उनका टोन एग्जैक्टली कैसा है। या तो वो बहुत ज्यादा फॉर्मल वे में बात करते हैं इन टर्म्स ऑफ बिज़नेस ओनर्स या फिर बहुत ज्यादा नॉर्मल वे में बात करते हैं इन टर्म्स ऑफ़ मासेस। देखो यहां पे आपको थोड़ा सा मेरे साथ बियर करना पड़ेगा बिकॉज़ यहां पे हल्का सा इलेक्ट्रिसिटी इशू आ जा रहा है। तो होता रहता है। कोई ना। लेट्स कंटिन्यू विद द वीडियो। तो, यह था एक प्र्प्ट का ब्रेकडाउन। और इस स्ट्रक्चर को यूज़ करके आप कई सारे प्रम्प्स बना सकते हो। जैसे कि आप स्क्रीन पर देख रहे हो। [संगीत] अब जब आपका कंटेंट रेडी है तो इसे बस थोड़ा सा पर्सनलाइज करने की जरूरत है और ग्रामरली इसे पॉलिश करने की जरूरत है। तभी जाके क्लाइंट को भेजना और टेंशन बिल्कुल मत लो। आज की डेट में हर किसी को यह पता है कि चैट जीपीटी का ही यूज़ हो रहा है। एक्चुअली में क्लाइंट के खुद के पास इतना टाइम नहीं होता। इसी वजह से तो वो काम आउटसोर्स करता है और यहां पे ना क्लाइंट को बस अपना काम निकलने से मतलब होता है क्योंकि वो उनका टाइम बचाता है ना कि इस बात से कि आपने वो काम कैसे किया और मान लो अगर आप हर वीक सिर्फ पांच क्लाइंट से ₹10000 का काम उठा रहे हो तो यह बनता है ₹2000 पर मंथ जस्ट बाय सिंग इन योर रूम और यहां पे ना मैं आपको एक प्रो टिप देना चाहूंगा स्टार्ट विद लोअर प्राइिंग टू बिल्ड रिव्यूज क्योंकि रिव्यूज यहां पे ऐसे प्लेटफॉर्म्स से सबसे ज्यादाेंट होते हैं। एक बार आपको वो फाइव स्टार रेटिंग आने लगे ना तो प्राइस धीरे-धीरे करके डबल कर देना। अब यहां पे ना आपको मैं एक रियल लाइफ एग्जांपल भी देना चाहता हूं रवि शर्मा का जो कि एक 21 ईयर ओल्ड बीटेक स्टूडेंट है फ्रॉम जयपुर। बंदे का ना बड़ा मिडिल क्लास बैकग्राउंड था। नो फैंसी लैपटॉप, नो कोडिंग डिग्री। उसने ना बस एक YouTube वीडियो देखा था जिसमें लिखा था यूज़ चैट जीपीटी टू मेक मनी ऑनलाइन। अब उस वक्त पे रवि के पास सिर्फ तीन चीजें थी। एक सेकंड हैंड फोन, चैट जीपीटी का फ्री अकाउंट और एक ज़िद कि घर की फाइनेंसियल सिचुएशन मुझे चेंज करनी है। तो रवि ने ना सबसे पहले चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके Instagram कैप्शंस लिखना शुरू किया। फिर उसने Fiverr पे एक गिग बनाई। गेट हाई कन्वर्टिंग सोशल मीडिया कंटेंट फॉर योर ब्रांड। बहुत दिनों तक स्ट्रगल करने के बाद इस लाइन को मैं यहां पर वापस से रिपीट करना चाहता हूं। क्योंकि यार मुझे पता है कि इस वीडियो को देखने वाले ना आधे से ज्यादा लोग बस एक से दो वीक में ही गिव अप कर देंगे। बट जो लोग बचेंगे उनके लिए मैं कुछ कहना चाहता हूं कि अच्छी बात है। आधे से ज्यादा कंपटीशन अभी निकल चुका है। बस थोड़ा और पेशेंस रखो और आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा। वापस आते हैं रवि की स्टोरी पे। उसने क्लाइंट को ना 20 कैप्शन आईडियाज दिए। चैट जीपीटी से ब्रेन स्टॉर्म करके और थोड़ा सा पर्सनलाइज करके और cवा पे ना उसने कुछ डिज़ भी बनाए। अब यह चीज क्लाइंट ने उसे करने के लिए बोला नहीं था। बट ही वेंट दैट एक्स्ट्रा माइल। उसने क्लाइंट को ना थोड़ा सा एक्स्ट्रा डिलीवर किया और इसका रिजल्ट क्लाइंट खुश हुआ। पैसे तो मिले ही मिले। उसके साथ फाइव स्टार रेटिंग भी मिली और वहीं से उसकी जर्नी शुरू हो गई। फिर उसने क्या किया? सेम स्ट्रेटजी से और भी क्लाइंट्स ढूंढे और अपनी सर्विज को एक्सपैंड किया। Von कई सारे अलग-अलग काम करता है। जैसे प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन फॉर शॉपिफाई स्टोर, YouTube वीडियो हुक्स एंड स्क्रिप्ट्स, ईमेल कॉपीराइटिंग एंड एआई बेस्ड ब्लॉग जनरेशन प्लस एसइओ कीवर्ड्स। एंड लास्ट बट नॉट द लीस्ट सोशल मीडिया पोस्ट। अब रवििका ना एक सिंपल फ्रीलांसिंग सिस्टम बन चुका है। सबसे पहले क्लाइंट से ब्रीफ लो। उसके बाद चैट GPT में प्रम्प्ट डालो। उसके बाद उसमें पर्सनल एडिट्स करो और फिर डिलीवर करो एंड देन रिपीट। आज आप बिलीव नहीं करोगे वो महीने के ₹12 लाख नहीं कर रहा है। लास्ट फाइनेंसियल ईयर में रवि ने 1.2 प्लस करोड़ का टर्नओवर क्रॉस किया थ्रू इंटरनेशनल फ्रीलांसिंग क्लाइंट्स और अब तो उसकी सात लोगों की टीम भी है। लेकिन जरा इस बात को सोचिए जब लोग एi टूल्स का यूज करके ही इतना पैसा कमा रहे हैं तो जो लोग इन टूल्स को बनाते हैं उनका लेवल क्या होगा? इसीलिए मैं आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताना चाहता हूं जहां पर टॉप कंपनीज के एक्सपर्ट्स आपको एआई फर्स्ट करिकुलम के जरिए एआई टूल्स, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग एंड ब्लॉकचेन जैसे कटिंग एस टेक्नोलॉजीस में डीप प्रैक्टिकल नॉलेज देता है ताकि आप सिर्फ एक एआई टूल यूजर नहीं एक क्रिएटर बन सके। जी हां, मैं बात कर रहा हूं वेदम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी के बारे में। हर जीड मेंस देने वाला स्टूडेंट इस साल इनकी एग्जाम वीसट देने की बात कर रहा है। अब ऐसा क्यों है? क्योंकि वेदम में आपको 21 सेंचुरी का वन ऑफ द मोस्ट एडवांस एंड इनडिमांड कंप्यूटर साइंस एंड एआई प्रोग्राम प्रोवाइड करवाया जाता है। यह ना 4 साल का ऑन कैंपस बीटेक प्रोग्राम है। जिसकी बीटेक डिग्री आपको मिलेगी अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी पुणे से जो कि एक यूजीसी अप्रूव्ड यूनिवर्सिटी है। लेकिन वेदम में एडमिशन लेने के लिए आपको वीसेसट यानी वेदम स्कॉलिस्टिक ऐपटीट्यूड टेस्ट क्लियर करनी होगी जो कि 12th मई को होने जा रही है। और अप्लाई करने की लास्ट डेट 11th मई है। 4 साल के इस ऑन कैंपस प्रोग्राम के दौरान आपको इंडस्ट्री लेवल वन ऑन वन मेंटरशिप मिलेगी। निशांत चहर और सुभाष कुमार जैसे मैंग एक्सपर्ट्स का डिज़ करिकुलम मिलेगा और एआई, एमएल, साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे एडवांस सब्जेक्ट्स इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा सिखाए जाएंगे। एग्जांपल के लिए Google और Microsoft के एसडीस लिटरली आपको पढ़ाने वाले हैं। आपकी लर्निंग जर्नी को और भी ज्यादा प्रोडक्टिव बनाने के लिए यह 100 एकड़ का लश ग्रीन कैंपस एआई पावर क्लास रूम्स, एडवांस लैब्स और 50 प्लस रियल वर्क प्रोजेक्ट्स के हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस के साथ तैयार किया गया है। यहां पे ना आपको सिक्स मंथ्स की पेड इंटर्नशिप 1000 प्लस हायरिंग पार्टनर्स के साथ प्लेसमेंट सपोर्ट और 1 करोड़ तक की सीड फंडिंग भी मिलती है जो आपकी स्टार्टअप जर्नी का बेस बन सकती है। एंड ग्लोबल कॉमटीशंस जैसे ICपीसी, कोड जैम, जीस शॉक के लिए डेडिकेटेड मेंटरशिप भी मिलती है। और यह सब कुछ आप करोगे अपने एकदम लेटेस्ट M4 चिप MacBook पे जो आपको कॉलेज से ही मिलेगा टू बिकम अ प्रो इन योर लर्निंग। यह तो आपको कहीं और नहीं मिल रहा। और सबसे खास बात टैलेंट के आगे पैसा कभी रुकावट नहीं बनेगा। एकेडमिकली ब्रिलियंट, टैलेंटेड एंड फाइनेंशियली चैलेंज स्टूडेंट्स के लिए तीन टाइप की स्कॉलरशिप्स भी अवेलेबल है। जिसमें वुमेन इंटेक एंड नीड बेस सपोर्ट भी शामिल है। तो यार जैसे कि मैंने बताया वीसट का मे इंटेक टेस्ट 12th मई 2025 को है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 11th मई है। बहुत ही कम टाइम बचा है। तो आप जल्दी से जल्दी अप्लाई करो। यहां पे आपको फ्री प्रिपरेशन किट और सैंपल पेपर्स भी मिलेंगे जो इस एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक करने के चांसेस कई गुना बढ़ा देते हैं। अप्लाई नाउ। लिंक डिस्क्रिप्शन एंड कमेंट बॉक्स में मिल जाएगा। अब बढ़ते हैं बिजनेस आईडिया नंबर टू पे। बिज़नेस आईडिया नंबर टू AI पावर्ड Instagram पेज। आजकल ना हर कोई Instagram पे रील स्क्रोल कर रहा है। पर क्या कभी आपने यह सोचा कि रील स्क्रोल करने के बजाय अगर मैं यहां पे खुद का पेज बनाता हूं तो मैं कितने पैसे कमा सकता हूं? Instagram में आज की डेट पे सबसे ज्यादा ब्रांड्स हैं और सबसे ज्यादा पैसा भी है। और सबसे बेस्ट पार्ट आपको खुद को ना कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं है। चैट GPT लिखेगा। Cवा बनाएगा और बदले में आप ग्रो करोगे। लेकिन जितना इजीली मैंने बताया उतना इजी नहीं है। मैं थोड़ा ब्रेकडाउन करके आपको बताता हूं। स्टेप नंबर वन पिक अ पावरफुल नीश। कोई भी रैंडम पेज मत बनाओ जहां पर आप रैंडम चीजें पोस्ट करते रहते हो। चूज़ समथिंग दैट इज रिलेटेबल जैसे कॉलेज लाइफ, मोटिवेशन या फिर मेंटल हेल्थ। समथिंग दैट इज मोनेटाइजेबल जैसे फाइनेंस, करियर टिप्स, प्रोडक्टिविटी एंड समथिंग दैट इज एवरग्रीन जैसे कोर्ट्स, लाइफ एडवाइस, डेली हैक्स, फिटनेस। उसके बाद स्टेप नंबर टू, कंटेंट चैट जीपीटी से लिखवाओ। एग्जांपल प्र्प आपकी स्क्रीन पे अभी आ रही [संगीत] होगी। और अब ये रहा उसका ब्रेकडाउन। [संगीत] इसे चैट जीपीटी में देने के बाद आपको पूरा का पूरा कंटेंट मिल जाएगा। उसके बाद cवा पे जाके उस कंटेंट को विजुअली डिजाइन करो। यूज़ ब्राइट कलर्स, बोल्ड फोंट्स एंड क्लीन टेंप्लेट्स। उसके बाद स्टेप नंबर थ्री अब जब आपके 10 या फिर 20 के फॉलोवर्स हो जाए रेगुलर पोस्टिंग से तो पैसा ऑटोमेटिकली आने लगता है। कैसे? सबसे पहला तो आता है ब्रांड डील से जैसे एजुकेशनल ब्रांड्स से, लर्निंग एप्स या फिर वेलनेस स्टार्टअप से। उसके बाद सेकंडली आप पैसे अर्न कर सकते हो एफिलिएट मार्केटिंग से। आप खुद कुछ टूल्स प्रमोट कर सकते हो जैसे नोशन, स्किल शेयर, होस्टिंग प्लेटफॉर्म्स। उसके बाद थर्ड रेवेन्यू स्ट्रीम यहां पे है डिजिटल प्रोडक्ट्स। ई-बुक्स, टेंपलेट्स, नोशन डैशबोर्ड्स। अब यह सब आप बनवाने के लिए ना आपको खुद को दिमाग लगाने की कोई जरूरत नहीं है। आप यहां पे भी चैट जीपीटी का यूज़ कर सकते हो। अगर आपको डिजिटल प्रोडक्ट से पैसे कैसे अर्न करना है, यह जानने में इंटरेस्ट है, तो एक बार आई बटन पे क्लिक करके मेरी यह वाली वीडियो जरूर देखना। प्रैक्टिकली हर एक स्टेप करके मैंने आपको वहां पे सब कुछ दिखाया है कि कैसे आपको भी करना है। देखो एक चीज का ध्यान दो कि जब तक आप Instagram सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए यूज कर रहे हो तब तक आप सिर्फ एक यूजर हो। जब आप Instagram को मोनेटाइज करना सीखते हो तब यू आर एन एक्सपर्ट इन द गेम। उसके बाद आईडिया नंबर थ्री एआई YouTube चैनल जो कि होगा फेसलेस फॉर्मेट में। देखो मुझे पता है कि आप में से बहुत से लोग ना YouTube शुरू करना चाहते हैं। लेकिन आपको कैमरा पे बोलना नहीं आता या फिर कैमरा के सामने थोड़ा सा डर लगता है। या फिर आपके पास महंगा सेटअप या फिर अच्छा कैमरा नहीं होता। तो यह वाला आईडिया आपके लिए है। जहां पे आप एआई से फेसलेस YouTube चैनल बनाओ। कंटेंट वायरल होगा और आपको पैसे भी आएंगे। यहां पे स्टेप नंबर वन इज़ कुछ ऐसी नीज़ चुनो जहां पे आपकी आवाज और आपके विजुअल से आपका काम हो जाए। एग्जांपल देके आपको बताता हूं। जैसे फाइनेंस हो गया। इसका कुछ ऐसा टॉपिक हो सकता है जैसे हाउ टू सेव ₹10,000 एज अ स्टूडेंट। अब यहां पे ना आपको आपका फेस दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। आप सिंपली ना ब्लैंक स्क्रीन पे कुछ टेक्स्ट डाल दोगे और आपका वॉइस ओवर भी लगा दोगे तो भी आपका काम हो जाएगा। उसके बाद मोटिवेशनल टॉपिक्स हो गए जैसे ईलॉन मस्क का कुछ डेली रूटीन आपने बता दिया। उसके बाद सबसे बेस्ट टॉपिक जो मुझे भी अच्छा लगता है व्हिच इज टेक न्यूज़ जहां पे आप iPhone 16 या फिर जो भी 17 आने वाला है उसके कुछ फीचर्स बता सकते हो जो लीक हो के आपको पता चले। यह सारे नीश एवरग्रीन है और यहां पे ना सीपीएम भी बहुत ज्यादा होता है। 150 टू ₹300 पर 1000 व्यूज। अब यहां पे स्टेप नंबर टू आता है स्क्रिप्ट राइटिंग का जो सबसे डिफिकल्ट काम होता है। एग्जांपल प्र्ट और उसका ब्रेकडाउन आपके स्क्रीन पे अभी आ रहा होगा। पॉज करके स्क्रीनशॉट ले लो या फिर इसकी नोट बना लो। अब इस प्रोम्पट को डालते ही स्क्रिप्ट आपके लिए रेडी हो जाएगी विदिन सेकंड्स। अब उसके बाद स्टेप नंबर थ्री आता है विजुअल्स प्लस वॉइस। इसके लिए कुछ फ्री या फिर अफोर्डेबल टूल्स है। जैसे पिक्ट्री या फिर इन वीडियो। इन एi टूल्स से आप विज़ुअल्स ऑटोमेटिकली जनरेट कर सकते हो। उसके बाद आता है 11 लैब्स या फिर माइक मॉन्सर। ये ए टूल जो है ना वो स्पेसिफिकली वॉइस ओवर जनरेट करने के लिए यूज़ होता है। और यहां पे बेस्ट बात ये है कि इंडियन एक्सेंट्स भी आपको कई सारी मिल जाएंगी। अब आपके पास विजुअल्स हो गए और ऑडियो हो गया। अब आपको इन्हें क्लब करना पड़ेगा या फिर मिक्स करना पड़ेगा। जिसके लिए आप यूज़ कर सकते हो Capkut का या फिर VN ऐप का जो आपके फोन पे इज़ली अवेलेबल होता है। उसके बाद स्टेप नंबर फोर अपलोड एक अच्छा सा थंबनेल बनाओ। उसके बाद टाइटल में कीवर्ड डालना मत भूलना। और इसके ना आप बड़ी वीडियो के लॉन्ग फॉर्म के आप छोटे-छोटे पार्ट्स भी बना सकते हो और उन्हें शॉर्ट्स पे भी डाल सकते हो फॉर एक्स्ट्रा रीच। देखो 7 आठ साल से YouTube पे वीडियोस डालने के बाद अगर आप मुझे पूछोगे कि कोई एक ऐसा फार्मूला बता दो जो मुझे बहुत जल्दी ग्रोथ दे सकता है। तो मैं एक सिंपल फार्मूला आपको सजेस्ट करूंगा। कंसिस्टेंसी प्लस एसइओ प्लस हाई वैल्यू कंटेंट इक्वल्स एक्सपोनेंशियल ग्रोथ और थोड़ा सा ना यहां पे आपको पेशेंस रखने की बहुत जरूरत होती है क्योंकि आज आप शुरू करोगे तो 6 महीने बाद आपका चैनल आपको पैसे कमा के देना स्टार्ट करेगा बट यार टाइम तो हर बिजनेस में लगता है। आपने कल एक रेस्टोरेंट भी खोल दिया तो उधर के लोगों को जानने में उसे समझने में थोड़ा टाइम तो लगेगा। बट टाइम एक ऐसा फैक्टर है ना जो लिटरली हर एक चीज में लगता है। जैसे अगर आपका कुछ फिटनेस गोल है उसमें भी आपको टाइम लगेगा। जैसे अगर आपका कोई बिजनेस गोल है उसमें भी आपको टाइम लगेगा। सिमिलरली यहां पर आपको ना थोड़ा सा टाइम देने की जरूरत है और थोड़ा सा पेशेंस रखने की जरूरत है। उसके बाद पॉइंट नंबर फोर बिल्ड एंड सेल डिजिटल प्रोडक्ट्स। अगर आप एक ऐसा सिस्टम चाहते हो जो आपके सोने के बाद भी पैसे कमाए तो यह मॉडल एकदम परफेक्ट है। यह एक ऐसा बिज़नेस है ना जहां पे आपका टाइम बार-बार नहीं लगता लेकिन पैसा बार-बार जरूर आता है। तो डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाने का स्टेप नंबर वन इज प्रोडक्ट चूज़ करो। सबसे पहले डिमांड पे बेस्ड प्रोडक्ट चूज़ करो। कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स जो आपको शायद दिखने में छोटे-मोटे लगे लेकिन इनका इंपैक्ट और डिमांड बहुत ज्यादा होती है। मैं आपको बताता हूं। नंबर वन ई-बुक्स जैसे 30 डेज फिटनेस प्लान फॉर बिगिनर्स। उसके बाद नोशन टेंपल्लेट्स जैसे स्टडी प्लानर्स, हैबिट ट्रैकर्स, बजट शीट्स। उसके बाद रे्यूमे बिल्डर्स। जो भी लोग जॉब सीकर्स हैं उनके लिए कुछ आप ड्रैग एंड ड्रॉप रे्यूे फॉर्मेट्स बना सकते हो। उसके बाद आते हैं लीड मैग्नेट्स। अब यह ना कुछ ऐसे पीडीएफ्स होते हैं जो बाद में आपको किसी कोर्स पे रीडायरेक्ट करते हैं। एग्जांपल के लिए ना आपके सामने दो प्र्स अभी आपके स्क्रीन पे आ रहे होंगे अलोंग विद देयर ब्रेकडाउन। इन्हें अभी के अभी नोट कर [संगीत] लेना। अब ये प्र्ट्स डालते ही ना आपको स्ट्रक्चर और कंटेंट दोनों रेडीमेड मिल जाएगा। आपको बस उसे डिज़ और पॉलिश करना है। और इसी वजह से आता है स्टेप नंबर थ्री पैकेज इट प्रोफेशनली। इसके लिए आप इन टूल्स का यूज़ कर सकते हो जैसे Cवा, ईबुक और पीडीएफ के लिए। उसके बाद नोशन टेंप्लेट्स बनाने के लिए। उसके बाद Instाam Mojo या फिर गम रोड लैंडिंग पेज या फिर स्टोर क्रिएट करने के लिए जहां से आप इन प्रोडक्ट्स को सेल करोगे। यहां पे ना मैं आपको एक प्रो टिप देना चाहता हूं। अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ एक प्रीव्यू या फिर डेमो पेज जरूर देना। इससे सेल्स 30% इंक्रीस होने के चांसेस होते हैं। उसके बाद स्टेप नंबर फोर सेल एंड स्केल। Twitter या फिर Instagram पे कंटेंट बना के मार्केटिंग करो। फ्री में एक छोटा-मोटा वर्जन किसी को दो। उसके बाद अगर उन्हें अच्छा लगे तो फुल वर्जन सेल करो। उसके बाद एक ईमेल लिस्ट बनाओ और वहां पे लोगों को अपसेल करो। इसका बेस्ट पार्ट पता है आपको क्या है? इसे आप ना एक साइड सेल की तरह शुरू कर सकते हो बिना ऑफिस टीम या फिर कैपिटल के। और हां, यहां पे बात बड़ी वैलिड है कि इंडिया में बहुत सारी चीजों की पाइरेसी भी हो जाती है। तो इसका थोड़ा सा आपको ध्यान रखना पड़ेगा। बट डीमोटिवेट मत होना। जितना भी सेल्स आएगा उतना भी बहुत ज्यादा होगा। स्टेप नंबर फाइव स्टार्ट अ कॉलेज स्पेसिफिक चैट जीपीटी हेल्प सर्विस। आप ना अपने कॉलेज के अंदर ही एक प्रॉफिटेबल माइक्रो बिज़नेस शुरू कर सकते हो। सोचो हर सेमेस्टर में ना स्टूडेंट्स को क्या-क्या चीजें चाहिए होती है। उनके प्रॉब्लम्स या फिर पेन पॉइंट्स को थोड़ा सा समझो। जैसे उन्हें रे्यूे बनाने में हेल्प चाहिए होती है। उसके बाद एसओपीस चाहिए होती है इंटर्नशिप के लिए या फिर एमएस एप्लीकेशनेशंस के लिए। उसके बाद उन्हें प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स बनाने पड़ते हैं। प्रेजेंटेशन स्क्रिप्ट्स बनाने पड़ते हैं। ऊपर से असाइनमेंट्स भी लिखने पड़ते हैं। और हर कॉलेज स्टूडेंट को चाहिए होता है एक फास्ट और चीप स्यूशन। और यहां पे आते हो आप। अब ये काम कैसे करता है? चैट जीपीटी को आप अपना बैक एंड असिस्टेंट बनाओगे। एग्जांपल प्र्प आपकी स्क्रीन पे अभी आ रही होगी और उसका ब्रेकडाउन भी होगा। इसे अच्छे से स्टडी [संगीत] करो। अब ये प्रॉप्ट चार्जिबिलिटी को देने के बाद आपका ऑलमोस्ट 80% काम हो जाएगा। बस आपको थोड़ा सा पर्सनलाइज करके डिलीवर करना पड़ेगा। चार्जेस ना आप अपने हिसाब से रख सकते हो। तो थोड़ा सा अफोर्डेबल रखने का ट्राई करना फ्रॉम ₹200 टू ₹500 जैसे एसओपीस के लिए आप ₹399 चार्ज कर सकते हो। रे्यूमे पॉलिश करने के लिए ₹299 चार्ज कर सकते हो या फिर असाइनमेंट के लिए ₹29 चार्ज कर सकते हो। आपको ना यहां पे ईजीली 5 से 10 क्लाइंट्स हर वीक मिल सकते हैं अपने कॉलेज या फिर नियर बाय WhatsApp ग्रुप से। यानी आप इजीली महीने के कुछ 10 से 20,000 कमा सकते हो। देखो इसका मेन फंडा यहां पे यही है कि आपको एक हाइपर लोकल ब्रांड बनना है। अगर आप अपने कॉलेज या फिर हॉस्टल के अंदर ही लोगों के प्रॉब्लम सॉल्व कर रहे हो तो वर्ल्ड ऑफ माउथ से बहुत फास्ट ग्रो कर सकते हो। यहां पे ना आपको तीन चीजों की एज मिलती है। नंबर वन फास्ट डिलीवरी, नंबर टू फैमिलीयर फेस एंड नंबर थ्री पर्सनलाइज टच। मैं ना आपको एक मेरे कॉलेज का किस्सा बताता हूं। मेरा एक जूनियर मेरे कॉलेज के ही अंदर असाइनमेंट कंप्लीशन में लोगों की हेल्प करता था। अब जितना कि मुझे याद है ना उस टाइम पे चैट जीपीटी नाम की कोई चीज एक्सिस्ट भी नहीं करती थी। फिर भी वो महीने के 5 से ₹7000 बना रहा था। तो एकदम छोटे स्केल पे स्टार्ट करो और स्केल करो जब आपको कॉन्फिडेंस आ जाए। और मेरी ना इस लाइन को याद रखना आपका स्किल तब तक स्केलेबल नहीं होता जब तक आप उसे मार्केट के सामने नहीं रखते। तो इसी वजह से इन आइडियाज को ट्राई तो करके देखो। अगर आपको और भी आइडियाज के बारे में जानना है तो पैसिव इनकम की मेरी इस वीडियो को जाके जरूर देखना। यहां पे क्लिक करोगे तो आपको वो मिल जाएगी। अब ना यहां पे आपके पास सिर्फ रील वाला ज्ञान नहीं है। अब आपके पास एक एग्जीक्यूशन प्लान रेडी है। मैंने ना आपको एक क्विकली समरी दे देता हूं कि हम लोगों ने कौन से कौन से बिज़नेस आईडियाज डिस्कस किए इस वीडियो में। नंबर वन फ्रीलाelंस वि चैट जीपीटी जिसमें आप ब्लॉग या फिर Lindin पोस्ट लिख सकते हो। नंबर टू एi Instagram पेज जहां पे आपको चैट जीपीटी प्लस Cवा का यूज करके कुछ वायरल कंटेंट बनाना है। नंबर थ्री फेसलेस YouTube चैनल जहां पे आपको स्क्रिप्ट चैट जीपीटी से लेनी है और वॉइस और वीडियो एआई टूल्स से। उसके बाद नंबर फोर डिजिटल प्रोडक्ट्स जहां पे आप नोशन टेंपल्लेट्स, ई-बुक्स, रे्यूमे किड्स बेच सकते हो। एंड नंबर फाइव कॉलेज चैट जीपीटी हेल्प सर्विस जहां पे आप एसओपीस, रे्यूमेज़, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, असाइनमेंट्स सारी की सारी चीजें भेज सकते हो। अब आपको ना एक अंदाजा दे देता हूं कि आपको कितने क्लाइंट्स लगेंगे या फिर आपको कितनी मेहनत करनी पड़ेगी। अगर आपका गोल ₹10,000 पर मंथ का है तो उसका प्लान कुछ ऐसे दिखेगा। अगर आपका गोल ₹50,000 पर मंथ का है तो आपका प्लान कुछ ऐसे दिखेगा और अगर आपका गोल ₹1 लाख पर मंथ का है तो कुछ ऐसे दिखेगा। बट मैं सजेस्ट करूंगा यार सबसे पहले छोटी-छोटी स्टेप्स लो फिर आगे बड़ी अमाउंट पे बढ़ो। बस यहां पे याद रखना ये तीन गलतियां कभी मत करना। नंबर वन ब्लाइंडली कॉपिंग कंटेंट। चैट जीपीटी से ना लिखवाना बहुत इजी है। लेकिन अगर आप बस कॉपी पेस्ट कर रहे हो बिना पर्सनल टच के तो यार उस लिखे हुए कंटेंट की कोई वैल्यू नहीं बनने वाली। नंबर टू अंडर प्राइिंग योर स्किल। ₹100 में आर्टिकल लिख के दूंगा वाला माइंडसेट ना थोड़ा सा बाहर निकालो। शुरुआत में अच्छा होता है एक दो क्लाइंट्स मिलने तक बट बाद में अपनी प्राइसेस, अपनी वैल्यू समझो और क्लाइंट को भी समझाओ। देखो जब आप चीप चार्ज करते हो तो चीप काम मिलता है और चीप परसेप्शन बनता है। इसीलिए कह रहा हूं मिनिमम ₹300 से ₹500 के बीच में अपनी सर्विसेस चार्ज करना और जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़े वैसे-वैसे आपकी प्राइस भी बढ़ाना। उसके बाद नंबर थ्री नो नीश, नो आइडेंटिटी। इस लाइन को याद रखना अगर आप सब कुछ सबके लिए कर रहे हो तो आप किसी के लिए भी वैल्यूुएबल नहीं हो। इसीलिए एक नीश चुनो। फाइनेंस, ब्लॉग्स, एड टेक स्क्रिप्ट्स, कॉलेज असाइनमेंट्स और उसी में डोमिनेट करो। बाकी इस वीडियो में बताए गए सारे एआई टूल्स को ना मैंने डिस्क्रिप्शन में मेंशन कर दिया है। तो बस लास्ट में आपको एक और बार याद दिला दूं। एi इज ऑलरेडी द नेक्स्ट बिग थिंग। सोचो अगर इसका यूज करके इतना पैसा बनता है तो इस ए को बनाने वाले लोग कितना कमा रहे होंगे। तो अगर आप भी इंटरेस्टेड हो एआई और एमएल के बारे में सीखने में और चाहते हो कि आपको रियल वर्ल्ड कोडिंग, इंडस्ट्री एक्सपोज़र, मेंटरशिप और टॉप एमएसी में इंटर्नशिप मिले तो वेदम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी की वीसेट एग्जाम के लिए अभी रजिस्टर करो। एग्जाम की डेट 12th मई 2025 है और लास्ट डेट ऑफ रजिस्ट्रेशन 11th मई 2025। जैसे ही आप रजिस्टर करोगे आपको सैंपल पेपर्स मिल जाएंगे जिससे आपकी प्रिपरेशन और भी स्ट्रांग हो जाएगी। तो फटाफट से डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करो और खुद को रजिस्टर करो। मैं मिलूंगा आपको अगली वीडियो में ऐसे ही और एक वैलएबल टॉपिक के साथ। तब तक के लिए कीप हसलिंग, कीप लर्निंग एंड एज ऑलवेज कीप इंस्पायरिंग।