Transcript for:
निवेशक से मुलाकात

एक बार हम अपने इन्वेस्टर के पास बड़े खुश होके पहुंचे हमारी जो उस साल यर ऑन ईयर ग्रोथ थी वो 30 पर की थी बड़े खुश हो उसके पास पहुंचे और बोला कि सर इस बार तो हमने जबरदस्त बिजनेस किया है तो इन्वेस्टर ने कहा ज्यादा खुश मत हो हम हैरान हो गए भाई क्या हो गया ये खुश क्यों नहीं है बोला भाई सुन लो ये 20 25 पर की ग्रोथ ना कुछ भी नहीं सुनो इसकी वजह क्या है सबसे पहली चीज हर साल तुम लोग 10 पर तो सैलरी के बढ़ा देते हैं तो इस 20 30 पर में 10 पर तो ही हटा दो 10 पर 7 % जो है तुम्हारा इंफ्लेशन हो जाता है तो 7 पर 8 पर तुम्हारा यहां पे चला गया और 4 5 पर तुम एक्स्ट्रा अपने खर्चे जोड़ना शुरू कर देते हो तो यार मिलाजुला के जो तुमने ग्रोथ करी वो 34 पर की भी नहीं अगली बार मेरे पास इतनी कम ग्रोथ लेके आ मत गया अगर तुम जब तक अपने बिजनेस को डबल नहीं कर रहे हो पूरे साल में तब तक तुम्हारे लिए वो रिजल्ट अच्छा नहीं है खास कर अगर तुम्हारा बिजनेस कोई बहुत बड़ा बिजनेस नहीं है तो