हाई एवरीबॉडी वेलकम टू बी इंग्लिश एकडमी वंस अगेन एंड चलिए तो आज का टॉपिक बिना किसी देरी के बिना किसी फर्दर अडू के शुरू करते हैं सो इट्स ऑल अबाउट मे माइट बी विद फर्स्ट फॉर्म आई एन जी जैसा आप सब जानते हैं मॉडल सीरीज चल रही है पिछले कई दिनों से तो हमने बेसिक मॉडल्स तो कंप्लीट कर लिए थे हालांकि हमने पिछली वीडियो में मे और माइट पढ़ा हुआ है मैंने एक ऑलरेडी वीडियो बनाया है जिसके अंदर मैंने मे माइट का नॉर्मल सिंपल जो एक कांसेप्ट है वो एक्सप्लेन किया है वो वीडियो आप इधर आई बटन पे जाके विजिट करके देख सकते हैं जो भी डाउट है वो क्लियर कर सकते हैं अभी आगे चलते हैं मैं आपको मे माइट बी फर्स्ट फॉर्म आई एन जी का यूज़ कैसे होता है क्यों होता है उसके बारे में समझाती हूं उससे पहले यह जरूर समझे मे और माइट यह एक ही जैसे होते हैं बताया जाता है मार्केट में एक बहुत बड़ी अफवाह फैली हुई है कि मे कम पॉसिबिलिटी माइट ज्यादा पॉसिबिलिटी स्पोकन के दौरान ऐसा नहीं होता है तो भाई मे और माइट का तो मतलब आपको पता है जब आप फ्यूचर आने वाले समय की पॉसिबिलिटी बताते हो कि आने वाले समय में शायद यह काम किया जाएगा पर आप श्योर नहीं हो इस बारे में आप बस एक आशंका लगा रहे हो आप बस एक संभावना के तौर पर यह बात बोल रहे हो कि शायद यह काम फ्यूचर में किया जाएगा आप श्योर नहीं हो तो हम मे माइट के साथ वर्ब की फर्स्ट फॉर्म का यूज करते हैं एम आई क्लियर लेकिन मे माइट बी विद फर्स्ट फॉर्म आई एन जी बताता है इन प्रेजेंट की बात यह बताता है जब भी आप कोई संभावना लगाते हो कि किसी और जगह पर वहां पर नहीं जहां मौजूद हो आपकी आंखों के आगे नहीं कहीं और किसी दूसरी जगह पर कोई काम उसी समय किस समय जब आप सेंटेंस बोल रहे हो उसी समय किसी दूसरी जगह पर कोई दूसरा काम हो रहा होगा आप श्योर नहीं हो आप संभावना लगा के यह बात बोल रहे हो कि शायद वहां पर ऐसा काम हो रहा होगा जैसे कि अभी आप सब लोग इस वीडियो को देख रहे हो है ना लेकिन हो सकता है आप जहां पर हो यहां से 1 कि.मी दूर कहीं पर कोई इंसान सो रहा होगा लेकिन आप श्योर कैसे कह सकते हो इस बात को श्योरिटी है इस बात की कोई श्योरिटी नहीं है बस आप संभावना लगा रहे हो और यह बात बोल रहे हो कि शायद ऐसा हो रहा होगा क्योंकि वो आपकी नजरों के आगे आपकी आंखों के आगे आपके नोन में रहकर नहीं किया जा रहा है काम जब आपकी आंखों के आगे आप आंखों से देख रहे हो कि वो काम हो रहा है तो आप श्योर हो कि यहां यह काम हो रहा है लेकिन कई बार हम अक्सर प्रेजेंट में ऐसी आशंकाएं लगाते हैं ना कि शायद यह काम अभी कहीं पर हो रहा है जैसे मैं अभी अपनी मदर के बारे में एक संभावना लगाती हूं कि अभी मेरी मम्मी क्या कर रही होंगी यार मैं कहती हूं कि यार मेरी मम्मी इस टाइम पे शायद खाना बना रही होंगी हां लेकिन मैं श्योर नहीं हूं जो मैंने बाकी दिनों में देखा है जब मेरी बाकी दिनों में मेरी मदर से इस समय पे बात हुई है तो इस समय पे जनरली वो खाना बनाती हैं तो उन्हीं दिनों को ध्यान में रखते हुए उन्हीं फैक्ट्स को ध्यान में रखते हुए मैंने आज की ये स्टेटमेंट दी कि शायद इस समय भी मेरी माताजी खाना बना रही होंगी लेकिन मैं श्योर नहीं हूं क्योंकि मेरी आंखों के आगे वो काम नहीं हो रहा है ना जैसे मान लो मैं यहां अंदर इस कमरे में हूं बाहर से मुझे कुछ पानी गिरने की आवाज आती तो मैं कहती हूं यार लगता है बाहर शायद बारिश हो रही है लेकिन मैं अगेन श्योर नहीं हूं मैंने जैसे संभावना लगाई पानी की आवाज सुनके ऐसा भी तो हो सकता है कि किसी ने ऊपर से पानी नीचे बाल्टी भर के फेंक दिया हो यह भी तो पॉसिबिलिटी है लेकिन जैसी आवाज आ रही है उसको सुन के मुझे ऐसा लग रहा है मुझे ऐसी संभावना लग रही है मुझे ऐसी आशंका है कि शायद बारिश हो रही है इसी समय पे जब मैंने सेंटेंस बोला इसी समय पे लेकिन मैं श्योर नहीं तो सेंटेंस क्या हो जाएगा इट माइट बी रेलिंग आउटसाइड तो पॉजिटिव सेंटेंसेस के लिए हम क्या करते हैं इसके अंदर ना हम सब्जेक्ट के साथ मे या फिर माइट जो भी आप यूज करना चाहते हैं आप कुछ भी यूज कर सकते हैं यह बिल्कुल आपकी इच्छा के ऊपर डिपेंड किया हुआ है तो मे माइट के साथ में आपको वी लगाना है एंड देन यू हैव टू यूज़ फर्स्ट फॉर्म आई एन जी विद ऑब्जेक्ट राइट तो इसका सेंटेंस जैसे मैंने अभी क्या बताया कि माय मदर माइट बी माय मदर माइट बी कुकिंग वुड राइट नाउ है ना इट माइट बी रेनिंग आउटसाइड बेबी चलो मैं लगा लेते हैं इस बार इट मे बी रेनिंग आउटसाइड हम जैसे कि मैं बोलती हूं कि मेरी जो फ्रेंड है वो शायद अभी किसी से फोन पे बात कर रही होगी इसीलिए वो हमारी आवाज नहीं सुन रही है हम इतनी देर से चिल्ला रहे हैं हमारी आवाज नहीं सुन रही शायद वो ना फोन पे किसी से बात कर रही होगी बट हम श्योर नहीं है जस्ट हमने एक तुक लगाया है मतलब एक तुक्का लगाया कि शायद ऐसा हो रहा होगा जस्ट एक थॉट आ गया तो क्या बोल देंगे हम शी माइट बी है ना शी माइट बी टॉकिंग टू समवन शी माइट बी टॉकिंग टू समवन ऑन ए शी बी टॉकिंग टू समवन ऑन अ कॉल राइट इसी तरीके से जैसे मैं बोलती हूं कि वो लोग ना शायद सो रहे होंगे इसीलिए हमारा फोन पिक नहीं कर रहे हैं तो दे जैसे हम कई बार बोलते हैं ना कि शायद सो रहा होगा यार वो दे मे बी स्लीपिंग राइट तो इन सब में मैंने मे माइट बी का यूज़ किया है माइट बी मे बी माइट बी मे बी और सभी के साथ मैंने आई एनजी फॉर्म का भी यूज किया है राइट तो इसके इन सारे सेंटेंसेस का मतलब क्या हुआ आप कहना चाहते हो अभी शायद इस समय पे कहीं पे कोई काम हो रहा होगा लेकिन आप अगेन श्योर नहीं हो प्रेजेंट कंटिन्यूटी में जब आप पॉसिबिलिटी की बात करें तब हम इसका यूज़ करेंगे तो ये तो हुआ पॉजिटिव सेंटेंस ये जो हमने सेंटेंस पढ़ा ये एक पॉजिटिव सेंटेंस है इसका नेगेटिव सेंटेंस भी हो सकता है कि हो सकता है शायद अभी ये काम वहां पर नहीं हो रहा होगा तो हम मे माइट बी के बीच में नॉट का यूज़ कर देंगे राइट तो सेंटेंस क्या हो जाएगा शायद ये काम अभी वहां नहीं हो रहा होगा है ना तो सब्जेक्ट के साथ में मे माइट नॉट बी फर्स्ट फॉर्म आई एन जी एंड देन ऑब्जेक्ट का हम यूज़ करते हैं मे माइट बी के बीच में हम नॉट का यूज़ करते हैं जैसे आप कहते हो कि शायद अभी इस समय पे ऐसा काम नहीं हो रहा होगा जैसे मान लो कि रेनी सीजन है पूरे दिन बारिश चल रही है आजकल सबको पता है कि बाहर बारिश हो रही है बारिश हो रही है बारिश हो रही है अचानक से ही ना आवाज आनी बंद हो जाती है तो कहते हैं कि अब लगता है कि अब बारिश नहीं हो रही बाहर है ना लेकिन श्योर नहीं हूं क्योंकि आंखों के आगे तो आपने देखा नहीं है तो आप क्या सेंटेंस बोल दोगे इट माइट नॉट बी इट माइट नॉट बी रेनिंग आउटसाइड कि शायद अब बारिश नहीं हो रही है बाहर तो माइट नॉट रेनिंग और नेगेटिव के लिए नॉट हमने बीच में लगा दी इसी तरीके से जैसे कि आप बोलते हो कि शायद वो लोग ना पढ़ाई नहीं कर रहे हैं जैसे कई कई बार बोलते हैं ना जैसे आपने अपने किसी फ्रेंड को बोला कि यार तू पढ़ लियो देख तेरा पेपर आ रहा है फिर आप उसके बाद बोल के साइन में आ गए तो आपने देखा भाई Instagram पे ऑनलाइन शो हो रहा है यार इस साल तो आप क्या बोलते हो मुझे लग रहा है वो ना पढ़ नहीं रहा है वो ना पढ़ नहीं रहा है मुझे ऐसा लग रहा है वो पढ़ नहीं रहा होगा इस टाइम पे यानी कि संभावना सोच रहे हो एक हिंट आया है दिमाग में श्योर नहीं है क्योंकि सामने से नहीं देखा है आपने जस्ट आपने एक आशंका लगाई एक संभावना तो आप क्या बोल दोगे ही मे नॉट बी स्टडिंग ही मे नॉट बी स्टडिंग देयर दैट्स व्हाई ही इज़ ऑनलाइन है ना तो मे नॉट बी स्टडिंग और नॉट बीच में आ जाएगा इसके राइट तो इस तरीके से बनते हैं इसके नेगेटिव सेंटेंसेस सो देखो बहुत ईजी है इसका ना कोई इंटेरोगेटिव नहीं होता मतलब आपको कोई क्वेश्चन इसमें फॉर्म कर ही नहीं सकते हो तो इसका बेस्ट पार्ट है इसमें दो ही हैं पॉजिटिव िव्स एंड नेगेटिव्स पॉजिटिव्स में क्या देखा शायद अभी ऐसा काम वहां पे हो रहा होगा शायद मेरे जो पिताजी हैं वो मेरे भाई से बात कर रहे होंगे शायद श्योर नहीं हूं मैं तो मैं क्या बोल सकती हूं माय फादर मे बी टॉकिंग टू माय ब्रदर अब आपकी बारी है मे माइट नॉट के ऐसे ही सेंटेंसेस नीचे कमेंट बॉक्स में बनाएं अब करें गेस आपके दोस्त क्या कर रहे होंगे आपके घर वाले क्या कर रहे होंगे आपके स्कूल के टीचर्स क्या कर रहे होंगे आपके फेवरेट सेलिब्रिटीज इस टाइम पे क्या कर रहे होंगे हमारे देश के नेता इस समय पे क्या कर रहे होंगे सोचिए अंदाजा लगाइए क्योंकि इस अंदाजे के पीछे सबसे बड़ा रीज़न आप लोगों का सेंटेंस बनाना है आप लोगों की प्रैक्टिस है सो गो ऑन मेकिंग सेंटेंसेस गो ऑन प्रैक्टिसिंग अबाउट दिस टॉपिक्स और हम आपको अगली वीडियोस में मिलेंगे जहां पे मैं आपको और ऐसे ही एडवांस्ड मॉडल्स के बारे में बताऊंगी और सारे के सारे डाउट्स इन्हीं सरल तरीकों से इजी तरीके से क्लियर अप करूं सो थैंक यू सो मच बंग एकडमी के साथ जुड़ने के लिए हमें सपोर्ट करने के लिए और हमेशा हमारे साथ खड़े रहने के लिए सो मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में