Transcript for:
Introduction to Price Action Trading

प्राइस एक्शन अब ये प्राइस एक्शन होता क्या है किस तरीके से आप प्राइस एक्शन को ट्रेड करते हो अब टेक्निकल एनालिसिस के अंदर सबसे इंपॉर्टेंट है प्राइस एक्शन को समझना अब हमने जो ये सीरीज शुरू कारी है इसमें बहुत कुछ सिख रहे हो सो आज मेरा प्रयास रहेगा की मैं आपको प्राइस एक्शन इस तरीके से समझाऊं की आपके अंदर दिमाग में आज कॉन्सेप्ट बिल्कुल क्लियर हो जाए आपको क्लेरिटी मिल जाए और मिलने भी वाली में आपको पहले भी बता देता हूं और अगर आपने इस चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया बैल आइकन के क्लिक किया तो आने वाली भी बहुत सारी वीडियो आप मिस कर सकते हैं सो ड्रॉट मिस डेम एंड लेट्स स्टार्ट टुडे इस वीडियो सो ये प्राइस एक्शन होता क्या है बेसिकली हम प्राइस को देख कर बहुत कुछ समझने की कोशिश करते हैं पर हमें समझना ही क्या है मैं आपको बताता हूं देखो मार्केट के अंदर दो प्लेयर्स हैं एक है बायर्स और दूसरे हैं सेलर्स अब इनके बीच में ना लड़ाई हमेशा चलती रहती है आपने tagaf वॉर का गेम देखा है वो रस्सी खींचते हैं तो यहां पर कुछ लोग होते हैं वहां पर कुछ लोग होते हैं अब ये तो कंफर्म है की दोनों अपने एफर्ट्स मारते हैं पर जितना तो एक ही एक ही साइड जीतेगी या तो इस साइड देखें तो हम या तो बायर्स जीतेंगे सेलर जी देंगे और थोड़े टाइम के लिए हो सकता है दोनों लगे रहे हैं लगे रहे खींचातानी चलती रहे तो यह तगारू वॉर से आपको आज प्राइस एक्शन समझ आने वाला है बट अल्टीमेटली हुआ क्या एक साइड दूसरी साइड को खींचती हुई ले जाएगी बस अब आपको इनकी साइकोलॉजी समझ नहीं है मार्केट में क्या होने वाला है इसकी एनालिसिस आप प्राइस को देख कर कर रहे हो देखिए जब हम प्राइस एक्शन पे ट्रेड करते हैं ना कई एक्शन के अंदर इंडिकेटर नहीं आते इट डू नॉट अप्लाई आर एस आई सी डू नॉट अप्लाई मैक सी डू नॉट अप्लाई सुपर ट्रेन क्योंकि ये बोला जाता है भैया प्राइस एक्शन ही लीडिंग इंडिकेटर है सारे इंडिकेटर प्राइस को ही फॉलो कर रहे हैं हमने को भी प्राइस के अकॉर्डिंग चल रहा है तो प्राइस से बहुत कुछ समझ ए रहा है आपने डाउट थ्योरी के बारे में पढ़ा है ताऊ थ्योरी में बहुत सारे कॉन्सेप्ट्स हैं बट सबसे इंपॉर्टेंट जो चीज हैं आज वो हम भी डिस्कस करने वाले हैं तो अभी मैं डिस्कस करूंगा अब आपको इन की साइकोलॉजी प्राइस से पता लग जाएगी आपको इनकी साइकोलॉजी प्राइस से पता लग जाएगी किनकी बायर्स की और सेलर्स की और आपको ये भी पता लग जाएगा की ज्यादा स्ट्रांग कौन है और जो ज्यादा स्ट्रांग होगा वो मार्केट को मूव करेगा अगर बाय स्ट्रांग होगा तो वो स्टॉक को या मार्केट को ऊपर लेकर जाएगा और अगर सेलर स्ट्रांग होगा तो वो नीचे लेकर जाएगा अब ये सीखने के लिए समझने के लिए आपको बेसिकली चार चीज आणि चाहिए और वो चार चीज हैं आप ही बता दो चलो आपको पता है मुझे पता है आपको पता है बट वो एक सीरीज में मैं आपको बता देता हूं आपको चार से पता होनी चाहिए एंड इसी के अंदर आपको ज्यादा ट्रांजैक्शन की कॉन्सेप्ट समझ ए जाएंगे नंबर वैन हमें ट्रेंड को समझना है अब डाउट थ्योरी का सबसे इंपॉर्टेंट कॉन्सेप्ट क्या होता है 1900 के अंदर कुछ पेपर्स पब्लिश कर देते हैं उन्होंने मार्केट की एनालिसिस कारी थी उसके बाद उसे रिकॉन्सिल किया गया और उससे कुछ छह कॉन्सेप्ट सामने आए जिसमें सबसे इंपॉर्टेंट ये है की ट्रेंड जो होता है मार्केट ट्रेंड में मूव करती है तो डाउट थ्योरी में आप पढ़ोगे मार्केट कुछ इस तरीके से चलती है अगर हम मार्केट को देखें तो सबसे पहले यहां से एकम्यूलेशन होना शुरू होता है एकम्यूलेशन से मार्केट ऊपर जाती है उसके बाद यहां से पब्लिक पार्टिसिपेशन शुरू होता है मार्केट और ऊपर जाती है जब मार्केट और ऊपर जाती है इसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन शुरू होता है तो प्राइस नीचे गिरना शुरू करता है और उसके बाद लोग पैनिक करते हैं उसके बाद दोबारा से एकम्यूलेशन शुरू होता है फिर पब्लिक पार्टिसिपेशन शुरू होता है उसके बाद क्या होगा डिस्ट्रीब्यूशन होगा और हो सकता है प्राइस नीचे के पैनिक करें फिर मार्केट में एकम्यूलेशन है सो ये एकम्यूलेशन पब्लिक पार्टिसिपेशन और डिस्ट्रीब्यूशन यह क्या बेसिकली आपको बताना चाहता है की मार्केट ऐसे मूव करती है और ये मार्केट के ट्रेंड होते हैं अब इसी के अंदर प्राइमरी ट्रेंड सेकेंडरी ट्रेंड नॉइस बहुत सारी चीज हैं बट हम क्यों समझे सब हम सिंपली लैंग्वेज में समझते हैं ना सो सिंपल लैंग्वेज में समझते हैं की मार्केट ट्रेंड में मूव करती है हमने आपको जब ट्रेंड के ऊपर ट्रेनिंग दी थी जो पहली वीडियो बनाई थी ये टेक्निकल एनालिसिस की अगर आपने वो नहीं देखा trunted के ऊपर वीडियो नहीं देखी तो बटन मिलेंगे आप जाके देख सकते हो सो हमने अभी ये समझना है की मार्केट ट्रेंड में चलती है और मैंने आपको बताया था ट्रेंड इस आर फ्रेंड ट्रेंड के अगेंस्ट में ट्रेड मत करना आपका फायदा है सो दिस इसे डी पॉइंट नंबर वैन की हमें ट्रेन को समझना है और हम ट्रेंड को समझते हुए प्राइस एक्शन का एक पार्ट है दूसरा पार्ट क्या है दूसरा पार्ट है सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस रीडिंग सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस में भी आप वीडियो देख चुके हो अगर आपने नहीं देखी है तो आई बटन भी लेंगे ये भी जा के देख सकते हो तीसरी चीज आपको क्या समझनी होती है अब यहां पर आपने सुना होगा हिस्ट्री रिपीट्स इट सेल्फ ऐसा बोला जाता है टेक्निकल की जो हिस्ट्री है जो हो चुका है ऐसा दोबारा भी होता है और होता ही रहता है मतलब रिपीट करती है हिस्ट्री अपने आप को अब हो सकता है होता है तो इसके अंदर आपको तीसरी चीज समझनी होती है कैंडलेस्टिक पेटर्न्स को कैंडल्स आपको बहुत कुछ बताने की कोशिश करती है यह जो साइकोलॉजी की गेम है वह कैंडल्स बताने की आपको कोशिश करती है डेफिनेटली ट्रेंड भी बताता है सपोर्टर्स एक-एक करके समझेंगे इसे और यहां पे कैंडलेस्टि्क्स के पेटर्न्स होते हैं और वो पेटर्न्स आज से नहीं बन रहे आप देख रहे हो पिछले सैकड़ो सालों से बनते ए रहे हैं क्योंकि वो लगातार बनते ए रहे हैं तो कैंडल स्टिक आपको एग्जैक्ट साइकोलॉजी बता रही है मार्केट में की बायर्स जो सैलरी इसके बीच में क्या चल रहा है तो उसमें कुछ पेटर्न्स होते हैं एक सिंगल कैंडल भी बताती है डबल कैंडल भी बताती है ट्रिपल कैंडल भी बताती है तो मार्केट में आपको पता है की ऐसे कैंडल्स बनती है अभी हम घोटाला को समझने वाले हैं और जब कैंडल्स लगातार बनती हैं तो चार्ट पे हमें कुछ पेटर्न्स भी दिखते हैं जैसे हम चार्ट पेटर्न्स बोलते हैं तो अगर आपको प्राइस एक्शन को मास्टर करना है तो मेरे अकॉर्डिंग आपको चार चीज समझनी जरूरी है ट्रेंड सपोर्ट रेजिस्टेंस कैंडलेस्टिक पेटर्न्स एंड चार्ट पेटर्न्स अगर आपको यह चीज ए गई अब देखो इसमें हमने कोई इंडिकेटर की बात नहीं है हमने अभी इंडिकेटर की बात नहीं कारी ऑल दो हम इस सीरीज के अंदर जो इंडिकेटर में खुद उसे करता हूं मुझे अच्छे लगते हैं मैं आपको बताने वाला हूं तो हम टेक्निकल एनालिसिस के लिए इंडिकेटर को उसे करने वाले हैं पर इंडिकेटर से पहले आपको सिंपल प्राइस एक्शन सिंबल प्राइस एक्शन समझना है सो ये सिंबल प्राइस एक्शन चलो समझते हैं अब कहो तो मैं सीधा चार्ट पे ही ए जाता हूं और आपको ये चार्जेस समझने की कोशिश करता हूं अभी लाइव मार्केट चल रही है मार्केट के ना मजा ही अलग है है ना अब मैं आपको लाइव मार्केट में लेकर चलता हूं यहां से स्टार्ट करते हैं सो अभी आपके सामने लाइव मार्केट चल रही है आप खुद अभी एनालिसिस करने वाले हो प्राइस एक्शन बताई है हम चारों में डिस्कस करेंगे आपके सामने और आपको बड़ा मजा आने वाला है क्योंकि ये चार चीज देख कर अभी कोई इंडिकेटर नहीं लगा तेरे को खाली शर्ट दिख रहा है आपको बट सिर्फ प्राइस को देखकर आपको बहुत कुछ पता लगने वाला है अब यहां से स्टार्ट करते हैं अब देखो सबसे पहले तो कैंडल को समझना जरूरी है देखो बहुत सारे जुड़े हुए हैं तो कैंडल से पैटर्न इसके ऊपर तो हम बात करेंगे बट एक सिंपल कैंडल को समझा देता हूं मैं लेट मी तेल अंदर कलर ब्लैक ले लेते हैं ओके डैन सो यहां पर आपको दो कैंडल्स दिख रही है एक ग्रीन कलर की एक रेड कलर की है अब आपको कैंडल में क्या दिखता है एग्जांपल के लिए मैं एक कैंडल ले लेता हूं इस कैंडल में दो चीज हैं एक तो उसकी बॉडी है ये जो बीच में ग्रीन ए रहा है ये हुई बॉडी और आप देख रहे हो थोड़ा सा नीचे गई थोड़ा सा ऊपर गई ये क्या है ये शैडो बोलते हैं जैसे शैडो बोलो या फिर विथ बोलो तो ये परछाई हो गई अब ये परछाई हो गई तो इसमें हमें पता नहीं लगता है जब भी कोई ग्रीन का कैंडल होती एग्जांपल ये ग्रीन कैंडल थी तो बस आपको इतना सा याद रखना होता है ग्रीन कैंडल हमेशा नीचे से ओपन होती है और ऊपर क्लोज होती है और रेड कैंडल में क्या होगा रेड कैंडल हमेशा ओपन ऊपर से होती है ये ओपन यहां से होती है और ये क्लोज नीचे हुई है ठीक है ये क्लोजिंग है इसकी नीचे है बस ये समझना है और हे और लो हमेशा से होता है अगर मैं बोलूं ये ये ऊपर तक गया ये हाई है और ये नीचे तक गया ये लो है बस ये ग्रीन में भी से है रेडमी भी है तो अगर ये कैंडल आपको दिखती है मैन लेते हैं ग्रीन कलर की है स्क्रीन दारी देते हैं 1 मिनट के लिए आपके लिए मैन लेते हैं ग्रीन कलर की कैंडल है तो इसके अंदर मुझे क्या पता लगता है की भैया ओपन यहां से हुआ क्लोज यहां पर हुआ ये मेरा हाई था और ये मेरा लो था और अगर मेरे पास एक कैंडल है जो की रेड कलर की है तो इससे मुझे क्या पता लगता है की ये ओपन ऊपर हुई थी क्लोज नीचे हुई और लो तो नीचे रहेगा और हे ऊपर रहेगा नहीं है अब कैंडल हमें पता लग गई यहां पर मैंने बोला था सिर्फ चार चीज देखनी है एक चीज है जो मैं देखता हूं देखो सब का ना प्राइस एक्शन को एनालाइज करने का तरीका अलग है एक ही टाइम पे एक ट्रेड का व्यू हो सकता है मार्केट में बलिया टेक का हो सकता है बेच एक ही टाइम फ्रेम पर तो मैं अपना इसको भी देखने से पहले देखो मैं खुद ऐसा करता हूं आप भी चाहे तो ऐसा कर सकते हैं तो मैं एक मार्केट का व्यू है मार्केट का व्यू लेने के लिए दो चीज हम देखते हैं एक हम क्या देखते हैं ओवरऑल ग्लोबल मार्केट में क्या चल रहा है ये मैं करता हूं आप भी कर सकते हैं चाहे तो तो कुछ नहीं करेंगे हम हम सबसे पहले व्यू लेने के लिए गूगल पे जाएंगे और गूगल पे जाके हम ग्लोबल मार्केट लेते हैं ठीक है ग्लोबल मार्केट इंडेक्स आपके पास यहां पे हम एग्जांपल के लिए मणि कंट्रोल की वेबसाइट ए गई है इसे आप खोल लीजिए और आपको एक ओवरऑल व्यू मिल जाएगा देखो ये व्यू क्यों जरूरी है की पुरी दुनिया में क्या हो रहा है अब हमारा इंडिया पुरी दुनिया से अलग तो है नहीं तो एक व्यू ले रहा हूं मैं मार्केट का मार्केट मुझे रेड रेड दिख रही है कहीं-कहीं आपको थोड़ा सा ग्रीन दिख रहा है बट वो ग्रीन में भी कितने पॉइंट्स का डिफरेंस है देखना जरूरी है और अगर टूटा है तो कितना टूटा है बस ये आपने एक व्यू ले लिया अब आपको जनरल व्यू क्या दिख रहा है जनरल व्यू देख रहा है यार मार्केट ना टूटी हुई है मतलब हमारी मार्केट के बढ़ाने के बहुत ज्यादा चांसेस नहीं है ऐसा नहीं होने वाला 200 250 पॉइंट का मुंह ए जाएगा क्योंकि यहां पे टूटा हुआ है ठीक है तो एक ये भी हुआ एक व्यू लेने का मेरा तरीका क्या होता है वो भी मैं आपको बता देता हूं तो एक मैं मार्केट का पीसीआर देखता हूं तो हम क्या करने वाले हैं एक सॉफ्टवेयर में उसे करता हूं आप चाहे तो से सॉफ्टवेयर उसे कर सकते हैं यहां पे ये ऑर्डर रेंडर सॉफ्टवेयर हमेशा उसे तो अगर आप डेरिवेटिव में ट्रेड करते हो खासकर निफ़्टी बैंक निफ़्टी में व्यू लेना अच्छा रहता है तो मार्केट में सबसे पहले मैं एक व्यू ले लेता हूं ये ऑप्शन चैन एनालिसिस हम आगे करेंगे इसी ट्रेनिंग में अब यहां पर मैं पीसीआर देख लेता हूं और ये पीसीआर क्या होता है फुटबॉल रेश्यो आपको बस इतना समझना है की अगर एक से ज्यादा ऊपर है तो मार्केट ऊपर जाने के चांसेस ज्यादा है और अगर एक से नीचे है तो मार्केटिंग गिरने के चांसेस है कभी कभी आपको पीसीएल यहां पे 10 20 50 का भी लिख सकता है तो इसका मतलब आपको मैं शॉर्ट में भी बता रहा हूं डिटेल में हम बाद में बात करेंगे तो आपको सिग्नल बाय कर रहा है ठीक है बाय का तो मुझे एक व्यू मिल गया की मुझे मार्केट में सेल नहीं करना है मुझे एक क्या पता लग गया सेल नहीं करना है व्यू बनाना जरूरी है अब ग्लोबल मार्केट को देख के मेरे को लगा मार्केट टूटी हुई है हमारा पीसीआर ऊपर है आज बेसिकली जो मैं इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा हूं इस थर्सडे थर्सडे को ज्यादातर मार्केट सिदेवेज रहती है सिदेवेज क्यों रहती है वो थोड़ा ऊपर जाएगी फिर नीचे ए जाएगी नीचे ऊपर चली जाएगी दोनों साइड से थीटा मारना होता है तो मैं आपको बताऊं थर्सडे को मैं कौन सी स्ट्रीट्स उसे करता हूं चलो आगे तो बताऊंगा ही मैं आपको दिखाऊंगा एक्जेक्टली हो आई ट्रेड ऑन थर्सडेज बिकॉज इफ यू लाइक थर्सडेज तू मेक मणि अब एनीवेज तो अब मुझे क्या हुआ मेरा व्यू कांट्रडिक्ट हुआ ग्लोबल मार्केट को देख के मुझे लग रहा है मार्केट बहुत ऊपर तो नहीं जाने वाली और यहां पर मुझे दिख रहा है की पीसीआर पॉजिटिव का है मतलब हमारी मार्केट थोड़ा बहुत ऊपर जाएगी इसके अंदर ऑपरेटर्स भी गेम खेलते हैं कभी-कभी लोगों को क्या देखता है लोकसभा सपोर्ट देखते हैं वो लगता है टूटा हुआ है तो यार आज हमारी मार्केट में टूटेगी बट ऐसे जरूरी नहीं है ऐसा जरूरी क्यों नहीं है क्योंकि हो सकता है मार्केट में आपको दिख रहा है ग्लोबल मार्केट हुई है उसका रिजल्ट आज ना दिखे कल दिखे क्योंकि आज ऑपरेटर गेम खेलेगा पता नहीं हो सकता बिगनर्स के लिए पता नहीं क्या बात है बोल रहा हूं आपको लगेगा की यार क्या अभी बहुत जल्दी शुरू हो गए आपके लिए बट दिस इस इंपॉर्टेंट यू शुड अंडरस्टैंड ग्लोबल मार्केट टूटने के बावजूद भी हमारी मार्केट बन सकती है बट बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगी बहुत ज्यादा क्यों नहीं पड़ेगी मैंने बोला दोस्तों 250 पॉइंट्स का मूव नहीं ए सकता तो जितने का मुंह आना है वो भी आप एनालाइज करोगे तो अभी मैं बहुत सारी चीज मिक्स नहीं करूंगा सिंपल प्राइस एक्शन करेंगे ठीक है तो एक व्यू यहां पर क्या हुआ मेरा ही व्यू कॉन्टिनेंट हो गया की ग्लोबल मार्केट टूटी हुई है मुझे लग रहा है मार्केट बहुत ऊपर नहीं जाएगी बट पीसीआर देख के अब मैं सेल तो नहीं करूंगा पीसीआर देख के मैं कोई भी ऐसा ट्रेड नहीं लूंगा जिसके लिए मुझे लग रहा है की आप मार्केट टूटेगी क्योंकि पीसीआर का रहा है मार्केट नहीं टूटेगी टूटेगी सो मार्केट के सिदेवेज होने की प्रोबेबिलिटी और बढ़ गई है चलो कंटिन्यू यहां से सो अगर ग्लोबल मार्केट बधाई हुई होती और पीसीआर भी पॉजिटिव होता तो चांसेस द मेरा व्यू ए जाता क्या मार्केट बुल्स रहेगी सो मैं ट्रेंड ट्रेडिंग कर सकता हूं अभी देख के मुझे एक चीज समझ ए गई क्या समझ ए गई की आज की जो मुझे मार्केट दिख रही है वह मेरे लिए ट्रेंड ट्रेडिंग की नहीं है सो आई ऍम नॉट गोइंग तू ट्रेड डी ट्रेन टुडे मुझे डायरेक्शन ही नहीं मिली डायरेक्शन निकालनी है तो प्राइस एक्शन को देखकर डायरेक्शन कैसे निकलती है अब उसपे ए जाते हैं सो प्राइस एक्शन में आपको क्या देखना होता है आपको ट्रेंड को कैच करना है अब अल्टीमेटली मैंने क्या बोला ग्लोबल मार्केट टूटी हुई है पीसीआर का रहा है मार्केट बढ़ेगी तो देखते हैं क्या हो रहा है डेफिनेटली ओपन यहां से हुई आज मार्केट बट मार्केट ऊपर जा रही है अब ग्लोबल मार्केट को देखकर ज्यादातर लोग ग्लोबल मार्केट देखते हैं एसजीएक्स निफ़्टी देखते हैं एसएमबी 500 देखते हैं उन्हें लगेगा यार मार्केट तो टूटी हुई है चलो भेज देते हैं पर होता क्या है मार्केट ऊपर जाती है उनका नुकसान हो जाता है सो अब हम शुरू करते हैं हम प्राइस एक्शन देख रहे हैं अभी हमने कोई इंडिकेटर नहीं लगाया हुआ सो अब सबसे पहले मैंने आपको बोला था सबसे पहले ट्रेंड देखो अब यहां पर चलो आपने कोई भी एनालिसिस नहीं कारी अभी आप सिर्फ आते हो मार्केट में देखते हो की क्या हुआ है आपने देखा मार्केट यहां से शुरू हुई उसके बाद मार्केट ऊपर गई नीचे ऊपर गई फिर नीचे आई फिर ऊपर गई फिर नीचे आई अब आपको क्या दिख रहा है वो इंपॉर्टेंट है आपको दिख रहा है की मार्केट में प्राइस जब स्टार्ट हुआ यहां से आपको दिखा की यहां से ओपन हुआ उसके बाद मार्केट में एक हे बनाया फिर मार्केट ने एक और हाई बनाया फिर लॉ बनाया पर इंपॉर्टेंट क्या है जो अगला लॉ बना उसने पहले वाले लोगों के आसपास भी नहीं पहुंचा तो आपको एक हायर लो मिल गया जैसे ही आपको एक हायर लोग मिल गया उसके बाद आपका प्राइस दोबारा से ऊपर जाता है फिर आपको एक लो मिलता है और वो पहले वाले से भी हर लूंगा जब आपको दो बार हायर रोज मिल गए तो आपको क्या पता लगा की मार्केट अभी अब ट्रेंड में है तो ट्रेंड कौन सा है अब ट्रेंड है ट्रेंड जब तक चेंज नहीं होगा जब तक आपको रिवर्सल का साइन नहीं दिखता तो अब अगर आप लॉस को कनेक्ट कर दोगे तो आपका एक ट्रेंड बन जाएगा अब इस ट्रेन को लेने के लिए आप सिंपली ऑनलाइन भी प्लॉट कर सकते हो ठीक है वो आपको पता होने जरूरी है आपने लॉस को कनेक्ट किया और आपको आपका एक ट्रेन लाइन प्लॉट हो गया अब मैंने आपको हमेशा बताया था जो प्राइस लेता है ट्रेंड लाइन पर तो प्राइस बार-बार अपने फ्रेंड लाइन के आसपास आने की कोशिश करेगा अगर ट्रेन लाइन हमारी ब्रेक हो जाती है तो इन इट कैन बी असिन ऑफ रिवर्सल पर उसे टाइम पे हमें वॉल्यूम भी देखना होता है ओके अब यहां पर मैंने इंडेक्स का शॉट खोल रखा है इंडेक्स पे आपको वॉल्यूम नहीं दिखेंगे अगर आप इंडिकेटर पे जाके वॉल्यूम लिखोगे भी तो इंडेक्स पर आपको वॉल्यूम नहीं आएंगे आपका यहां पे मैंने आप स्टॉक अकाउंट खोलोगे तो आप वॉल्यूम किस पे चेक करोगे आप फ्यूचर्स पे देख लो सो फीचर्स पर और जो आपका इंडेक्स है उसमें ज्यादा फर्क नहीं होता थोड़े बहुत पॉइंट्स का डिफरेंस होता है बट फ्यूचर्स भी इंडेक्स के अकॉर्डिंग ही चल रहा है सो यहां पे भी आपको एक aptend दिख रहा है बट आप आपको जैसे ही हमने वॉल्यूम का इंडिकेटर लगाया हुआ है तो ये देखो नीचे आपको वॉल्यूम देख रहे हैं अब आपको नीचे क्योंकि ये वॉल्यूम देख रहे हैं तो अब ये इंपॉर्टेंट क्यों था मैंने आपको वॉल्यूम क्यों लिया क्योंकि जैसे ही मैं ट्रेन लाइन प्लॉट करूंगा अगर मैं यहां पर दो लॉस को जोड़ता हूं एक लाइन ले जाओ ऊपर तो ये हमारी ट्रेंड लाइन हो गई ठीक है ये हम ऐसे जा के छोड़ देते हैं ऐसे एक सेकंड अब मैन लेते हैं हमारी मैंने बोला हमारी ट्रेन लाइन हमारा सपोर्ट का कम करती है अब अगर प्राइस जाता है नीचे और यहां से ट्रेन लाइन को ब्रेक करता है तो मुझे देखना नीचे वॉल्यूम कितने हैं अगर मुझे कोई बड़ा वॉल्यूम दिख जाता है तो ये मेरा एक कन्फर्मेशन होगा की यहां से रिवर्सल ए सकता है सो डेट इस इंपॉर्टेंट ओके सो यहां पे अब मैंने आपको क्या-क्या बताया एक तो मैंने आपको बोला वॉल्यूम ऑफ फ्यूचर्स पे देख लो अब मैं आपको तो इंडेक्स पे आपका उसपे दोनों पे हम प्राइस एक्शन देख सकते हैं अब मुझे इसके अलावा और क्या देखना है पहले मैंने आपको बोला सबसे पहले ट्रेंड देखना है अब उसके बाद देखना है सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस तो एक तो मेरा सपोर्ट मेरा ट्रेंड लाइन ही है फिलहाल के लिए अब ट्रेन लाइन के बाद आपको दूसरी चीज क्या चाहिए सपोर्टेड रेजिस्टेंस उसके लिए हमने हॉरिजॉन्टल लाइन फिलहाल के लिए अब मुझे क्या देखना है लास्ट स्विंग कहां आया था स्विंग मतलब की जहां से प्राइस ऊपर जाने की जगह नीचे चला गया तो यहां पे बहुत बड़ा मूव आया पर इस एरिया में आकर कहीं ना कहीं प्राइस को इंजेक्शन मिला है प्राइस ऊपर जाने की जगह हो गया एक सपोर्ट मुझे ट्रेंड लाइन दे रही है तो दूसरा में सपोर्ट नहीं देखना है आप देखो सपोर्ट ज्यादा बढ़िया है लोग हॉरिजॉन्टल लाइन लेते हैं तो इससे बेसिक टूल्स हैं अब यहां पे उसी जोन के आसपास ए गए प्राइस को दोबारा से रिजेक्शन मिल रही है बट क्या मेरा प्राइस डाउन ट्रेंड में ए गया है नहीं रिजेक्शन मिली है वो सपोर्ट अभी देखो सिंपल कहां पे लेगा सबसे पहले वो सपोर्ट लेगा अपने ट्रेंड लाइन पे ट्रेंड लाइन के आसपास ए के वो थोड़ा बहुत ऊपर नीचे जा सकता है हमने हमने दो लॉस को कनेक्ट कर दिया फिलहाल के लिए जब मैं आपके प्राइस देख रहा हूं तो मैंने ऐसा किया है ठीक है अब यहां पर इसका यहीं पे सपोर्ट बना हुआ है अभी ओके बना हुआ है और अभी ये ऊपर रेजिस्टेंस बना हुआ है अब वाले टाइम पर हमको चार्ट पेटर्न्स की प्राइस जब बार-बार ऊपर नीचे जा रहा है तो वो चार्ट के ऊपर आकर एक पैटर्न बना रहा है पता नहीं आप लोगों को कुछ पैटर्न देख रहे नहीं दिख रहा आगे बढ़ेंगे क्योंकि आज ही मैं बता दूंगा तो थोड़ा सा कुछ लोगों को लगेगा ये ज्यादा हो रहा है बट सिंपल प्राइस यहां पे सपोर्ट ले सकता है मेरे साथ से उसके बाद थोड़ा बहुत ऊपर जा सकता है और यहां पे अगर वॉल्यूम आया तो अपने रेजिस्टेंस को ब्रेक कर सकता है और एक्सपेक्टेशन क्या है की यहां पे रेजिस्टेंस भी मिलेगा तो हो सकता है दोबारा से नीचे से बट अभी अच्छा खास प्राइस चल रहा है आपके सामने चल रहा है तो नंबर वैन तो मैंने ट्रेंड देखा दूसरा मैंने यहां पे सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस देखा अब आज के लिए इसके बाद अगर मैं एक हॉरिजॉन्टल लाइन प्लॉट करके देखूं के और क्या रेजिस्टेंस है प्राइस के लिए अगर प्राइस यहां से ट्रेन उनको ब्रेक करता है तो फिर वो कहां तक जाएगा लास्ट तू कहां पर है आप कहोगे यहां से गिर रहा था बट ऐसे उठाना शुरू हो गया वेरी गुड सिंपल एक हॉरिजॉन्टल कर दो तो अगर प्राइस ने हमारी ट्रेन लाइन को ब्रेक किया भी तो उसके लिए यहां पर एक सपोर्ट बना हुआ है यह सपोर्ट पे ए के दोबारा से बाउंस बैक कर सकते हैं ठीक है दूसरा सपोर्ट अब देखो यहां पे ये जो मैंने एरिया लिया मैंने बोला हमेशा जॉन होता है तो थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है एक एरिया के आसपास यहां पर भी सपोर्ट मिला हुआ है यहां पर भी देखो प्राइस ने कई बार रिएक्ट किया है तो अगर प्राइस कई बार एक ही जोन पे रिएक्ट कर रहा है तो वो स्ट्रांग जॉन है साइकोलॉजी क्या पता लगती है जहां पे जाके उसे रिएक्शन मिल रहा वहां पे सैलरी बैठे हैं जैसे ही प्राइस वहां तो पहुंच रहा है कोई ना कोई प्रॉफिट बुक कर रहा है यार यहां तक आए मैं अपना प्रॉफिट बुक कर लूंगा यहां तक है मैं अपना प्रॉफिट बुक कर लूंगा अपना सौदा काट दूंगा तो जैसे ही ऐसा हो रहा है बार-बार ए के रेड जेंटल बन रही है ओके बट कैंडल सिक्स के भी पेटर्न्स बनते हैं वो भी थर्ड है अभी थर्ड पॉइंट पे आऊंगा मैं ओके सो यहां पे क्या मुझे दिख रहा है मुझे दिख रहा है की एक मेरा ये अच्छा खास सपोर्ट है सपोर्ट में वायरस बैठे हैं प्राइस अगर गिरना शुरू होगा तो बाहर कहेंगे यार नीचे ए जाएगा ना मेरा पहले रह गया था यार मेरा खरीदना रह गया था नीचे गिरेगा मैं दोबारा खरीद लूंगा नीचे गिरेगा दोबारा खरीद लूंगा तो बाहर बैठा खरीदने के लिए सेलर बैठा है बेचने के लिए साइकोलॉजी का इलेक्शन से पता लगती है अब अगर मैं कहूं इसके अलावा क्या सपोर्ट है अगर प्राइस यहां से भी गिरा तो होता क्या है मैंने आपको ये बताया था सपोर्टर रेजिस्टेंस पे की अगर उसने अपना पहला सपोर्ट टोडा तो दूसरे सपोर्ट तक जाएगा और उसने पहला रेजिस्टेंस थोड़ा तो दूसरे रेजिस्टेंस हो जाएगा तो एक और सपोर्ट देख लेते हैं पैसे दोबारा से कहां पे ऐसे बोल आप कहोगे की यार ये बहुत अच्छा सपोर्ट है की अगर प्राइस गिरेगा तो यहां तक आने की कोशिश करेगा तो अब सिंपली प्राइस एक्शन को ट्रेड कर रहे हो नो इंडिकेटर सिंपल प्राइस एक्शन ओके अगर प्राइस उठाना शुरू होगा यहां से ब्रेक आउट आया ऊपर की तरफ वॉल्यूम भी दिख गया मुझे तो उसके बाद क्या होगा प्राइस यहां पे जाने की कोशिश करेगा यहां पे उसे कई बार रेजिस्टेंस मिल चुका है इस प्राइस पे तो यहां पे जो कई बार रेजिस्टेंस मिला है तो प्राइस में अगर यहां पर इसे अपना रेजिस्टेंस ब्रेक किया ब्रेक आउट दिया तो ब्रेकआउट के बाद वो अपने दूसरे रेजिस्टेंस तक जाएगा और अगर उसने यहां पे थोड़ा तो दूसरे सपोर्ट तक जाएगा सिंपल प्राइस एक्शन अब नेक्स्ट क्यों जाएगा क्योंकि जो प्राइस उठाना शुरू करता है एक स्विंग लेता है तो उसके बाद बहुत से लोगों का बढ़ेगा पैसा डालो पैसा डालो तो जो पैसा डालता है तो आगे ऊपर जाती है अब हमने तीसरी चीज क्या देखनी होती है प्राइस एक्शन में मैंने बोला कोई कैंडल पैटर्न बना रही है या कुछ कैंडल सिक्स आपको पैटर्न पता लगता है अभी क्या है एग्जांपल के लिए प्राइस गिर रहा था चार्ट के बॉटम पे अगर आपको इस तरीके की कोई कैंडल दिखती है तो ये क्या बताने की कोशिश करती है अच्छा एक रेड हो चाहे ग्रीन हो ये पता नहीं की कोशिश करती है की प्राइस नीचे तक गया था बट फिर प्राइस ने बाउंस बैक किया है तो ताकत किसने दी है ताकत दी है इसे आप पिन बोलो या इसे आप हैमर बोल लो ठीक है हैमर के अंदर आपकी बॉडी से डबल शैडो होनी चाहिए बस ये रूल होता है तो यहां पे बॉडी से डबल शैडो बॉडी से डबल ट्रिपल इसका मतलब है की यह हैमर हैमर बनेगा तो प्राइस ऊपर जाएगा और इसी के नीचे का आप स्टॉप लॉस लेके ट्रेड कर सकते द ओके सो ये हमारे लिए क्या हो गया तीसरी चीज कुछ कैंडल्स 6 दिख रही है कुछ कैंडल्स सिक्स पैटर्न बना रही है तो यहां पे आपको एक अच्छा सा हैमर दिखा ओके अब ये मैं आज ही बहुत सारी कैंडल्स क्लियर नहीं करने वाला आपकी क्योंकि आप कंफ्यूज हो जाओगे बट आपको बस पता होना चाहिए होता है फोर्थ फोर्थ इस जब भी आप चार्ट देखते हो कुछ ना कुछ पैटर्न बनते हैं एग्जांपल के लिए मैंने यहां पर एक रेजिस्टेंस प्लॉट किया था अब देखिए होता क्या है प्राइस ऊपर गया नीचे आया फिर ऊपर गया फिर नीचे आया ये इसे दो बार टॉप बनाया प्राइस ने जब दो बार टॉप बनाया तो ये पैटर्न होता है इस पैटर्न को बोलते हैं डबल टॉप मैंने इस डबल टॉप पैटर्न को अगर ट्रेड किया अब डबल टॉप जब बनता है तो हमें बेसिकली क्या चाहिए होता है हम एक नेक लाइन चाहिए होता है जैसे ही वह नेक लाइन ब्रेक होती है आप नेक लाइन की ब्रेक होने के बाद तुरंत एंट्री ले सकते हो और आपका टारगेट होता है बेसिकली नेक लाइन से लेके डबल टॉक का डिफरेंस तो जो ये डिफरेंस है ये आपको जनरली मिल जाता है सो ये मुझे कैसे पता क्योंकि मुझे चार्ट पैटर्न पता है क्योंकि गैस ना बार-बार पैटर्न बनाता है हमने बोला ना हिस्ट्री रिपीट सीट सिर्फ तो अगर आपको चार्ट पेटर्न्स के बारे में थोड़ी बहुत अंडरस्टैंडिंग है तो आप क्रेडिट कर सकते हो अब ये सिंपल प्राइस एक्शन है अभी आप देखो प्राइस ट्रेंड लाइन के आसपास नहीं आया वो वहीं पे जोन पे घूम रहा है अब अगर नीचे वॉल्यूम आएगा तभी वॉल्यूम के साथ ही ब्रेक आउट आएगा अगर वॉल्यूम नहीं आया तो ये फॉल्स ब्रेक आउट भी हो सकता है अभी थोड़े टाइम हो सकता है और कौन सॉलिड करें मार्केट अब ये सब जो आज हो रहा है देखो होता क्या है आप में से बहुत सारे लोग ऑप्शंस में ट्रेड करते हो इट इस नॉट रिक्वायर्ड एक्चुअली डेट यू ऑलवेज ट्रेड इन ऑप्शंस ठीक है ऑप्शन के लिए उसे हुए द बट आज की डेट में लोग उसे स्पैक्यूलेशन के लिए उसे करते हैं और फिर एक्सपायरी कौन सी है जैसे खास थर्सडे तो ए जाइए एक एक्सपायरी है अगर प्राइस घूमता रहा आपने एक रेंज में तो लो लोगों का लॉस हो जाएगा बैंक के अंदर ठीक है थीटा डीके होता है सो यू कैन ट्रेड इन फ्यूचर्स और यू कैन सेल ऑप्शंस सो ये चीज है आपको धीरे-धीरे इसी ट्रेनिंग के अंदर हम आगे बताएंगे क्योंकि ये देखो लॉस मिनिमाइज होना ये फोकस है प्रॉफिट कितना होगा ये बात की बात है ये सेकंड चैप्टर है मेरा कैपिटल नहीं जाना चाहिए मैं ट्रेड तो तभी कर पाऊंगा जब मेरे पास कैपिटल होगा जो मेरा पैसा है वो ही नहीं बचा सो मैं रेडी क्या करूंगा सो आप लोग स्टार्टिंग में ए के ना ये मत सोचो मेरा पैसा दुगुना 10 गुना हो जाए आप सबसे पहले सोच जो है वो जाएगा सो जो भी आप समझ रहे हैं दिस इस डी बेसिक प्राइस एक्शन अब ये कैंडल सिक्स के पैटर्न स्टार्ट फ्रेंड्स यह जैसे-जैसे आपका टाइम बढ़ेगा आप जैसे-जैसे मार्केट को टाइम दोगे आप sikhoge आप रोज अगर मार्केट को देख रहे हो आपको पढ़ना ए जाएगा की यार ये पैटर्न बनाया है ये कोई कैंडल स्टिक बनी है जो आप पकड़ सकते हो सो आप जितना टाइम देने वाले हो उतना ज्यादा एक्यूरेट होने वाले हो क्योंकि एक चार्ट को देखते हुए क्या चल रहा है क्या बन रहा है पीपल डू नॉट नो ठीक है लोगों को नहीं पता और मैं आपको बता रहा था की अगर आप लोग नए हो और आप लोग सेटिंग में गलत इंस्ट्रूमेंट पकड़ लेते हो ट्रेड करने के लिए गलत इंस्ट्रूमेंट भी इंपॉर्टेंट है ठीक है की किसी ने देखा है यार बैंक में बहुत पैसा बनता है मैं सिर्फ bhaengi करूंगा आपको आपके कैपिटल के अकॉर्डिंग ट्रेड करना और दूसरी चीज आपको अपना रिस्क तू रिवॉर्ड रेश्यो देखना है हो सकता है ना कोई दिक्कत नहीं है दिक्कत क्या है की आप सिर्फ और सिर्फ सोचते हो की यार एक दिन मेरा लॉस हो गया अब तो मैं लॉस रिकवर करके ही मार्केट से निकलूंगा और आप लॉस रिकवर करने के लिए ट्रेड करते हो या मैं आज बहुत पैसा बनाने वाला हूं इसलिए मैं ट्रेड करने वाला हूं ट्रेड बनेगा तो आपको ट्रेड करना है अगर ट्रेड नहीं बना आपको ट्रेड नहीं करना है बाकी ये चीज आपको फिर एक्सपीरियंस विद टाइम और ज्यादा क्लियर होती रहेंगी अच्छा अब यहां पे भी देख लीजिए अगर प्राइस आप देख ही रहे हैं तो प्राइस ने भी ए के सपोर्ट कहां पे लिया अब देख सकते हो ट्रेन लाइन पे सपोर्ट जैसे ही लिया यहां से प्राइस ऊपर गया सो अब आपको चार चीज समझ ए रही हैं चार चीज आपको क्या समझ ए गई है नंबर वैन आपको देखना है ट्रेंड कौन सा है ट्रेंड के अगेंस्ट में ट्रेड नहीं करना है पैसा लूज करोगे आप लोग अगर आप ट्रेंड के अगेंस्ट में ट्रीट करोगे एक चीज इंपॉर्टेंट है की आप ट्रेड करने के लिए कौन सा इंस्ट्रूमेंट उसे कर रहे हो सो अगर आप indexeding कर रहे हो तो आप फ्यूचर्स कर रहे हो ऑप्शन बाइंग कर रहे हो ऑप्शन सेलिंग कर रहे हो आप क्या कर रहे हो इस इंपॉर्टेंट जो मार्केट में voltailities ज्यादा होती है आप बाइंग कर सकते हो बट जिस दिन आपको ऐसा लग रहा है की भैया मेरा थीटा लॉस होने का ज्यादा चांस है और मार्केट में बहुत शार्प मूवमेंट्स नहीं है तो आप बैंक की जगह कुछ और इंस्ट्रूमेंट्स भी उसे कर सकते हो उसके बाद मैंने आपको बताया सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस आप किस तरीके से अपलोड कर सकते हो इट इस सुपर इजी उसके बाद आपको कुछ कैंडल स्टिक पेटर्न्स को समझना पड़ेगा एंड शॉर्ट पेटर्न्स को समझना पड़ेगा इफ यू लर्न दिस आपको प्राइस एक्शन समझ ए गया है सो नौ यू गिव सैम टाइम आप स्टार्टिंग में पेपर ट्रेड भी कर सकते हो एंड फिर उसके बाद जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है आपके प्रॉफिट पड़ेंगे अब आज आप कैंडलेस्टि्क्स और चार्ट पेटर्न्स हो सकता है आपके दिमाग में चल रहे हो बट मैं आपको ये चीज बता देता हूं थोड़ा सा आप टाइम दीजिए सीरीज के अंदर आपको कैंडल और शॉर्ट पेटर्न्स के ऊपर एक प्रॉपर ट्रेनिंग मिलने वाली है सो आय होप आज के लिए आपने बहुत कुछ सिखा है आपको ये वीडियो कैसा लगा आप कमेंट्स करके जरूर बताइएगा अगर आपके सवाल हैं आप सवाल भी कमेंट्स में पूछ सकते हैं अपना प्यार देने के लिए लाइक कर दीजिए और इस वीडियो को शेयर जरूर कीजिएगा से ज्यादा से ज्यादा लोगों की हेल्प इस वीडियो के माध्यम से सो अगर आप इसी तरीके से आप स्टॉक्स मैंने यहां पे उसे किया अगर आपके पास डीमैट अकाउंट अभी तक नहीं है तो डिस्क्रिप्शन में कमेंट बॉक्स में आपको अब स्टॉक्स का लिंक मिल जाएगा आप फ्री में जाके डीमैट अकाउंट खुला सकते हो और वहां पर कोई लाइव टाइम मेंटेनेंस शॉर्टेस्ट भी नहीं है तो डिस्को है आपको ब्रोकरेज भी बहुत कम लगती है सो यू कैन डेफिनेटली ओपन योर फ्री अकाउंट ऑन ऑफ स्टॉक्स एंड जैसे की मैंने ऑटो रेंडर को उसे किया था ऑटो रेंडर का बिलिंग डिस्क्रिप्शन में दल दूंगा जहां पर जा के आप semply पीसीआर देख सकते हो जब आप इस ऑर्डर सॉफ्टवेयर पर जाते हो देखो यहां पर क्या है ये होम स्क्रीन आपको कुछ ऐसी दिखेगी आप यहां पे डेरिवेटिव देख सकते हो ये आपको निफ़्टी यहां पर दिख रहा है तो आप निफ़्टी में पीसीआर यहां पर देख सकते हो यहां पर आपको 15 मिनट में हर अपडेट मिल रही है 5 मिनट में भी मिल रही है अगर आपको साइनिफिकेंटली पीसीआर ऊपर जाता वो दिख रहा है तो गलती से भी अपोजिट साइड में ट्रेड मत करना नुकसान हो सकता है क्योंकि आपको हमेशा समझना है की सेलर्स हावी होते हैं मार्केट में ऑपरेटर्स हावी होते हैं और उनकी मूवमेंट यहां से ट्रैक हो जाती है सो ये इंपॉर्टेंट अच्छी चीज है इसलिए मैंने आपको बताई सिमिलरली अगर आप बैंक निफ़्टी में रेड कर रहे द और आपने पीसीआर देखा इसका तो बी गड़बड़ हो सकती है क्योंकि जैसे ही मैं बैंक निफ़्टी में जाऊंगा यहां पर पीसीआर दिखा रहा है सेलिंग ए रही है आपकी banglift में या फिर नीचे आपको चार्ट भी दिख रहा है और यहां पे पीसीआर क्लीयरली बता रहा है आपको की भाई नेगेटिव का पीस ही ए रहा है तो यहां पे आप निफ़्टी का पीस यार देख के बाइंडिंग कर सकते सो दिस इस इंपॉर्टेंट मार्केट का व्यू बनाना इंपॉर्टेंट है आप जिस भी इंस्ट्रूमेंट में ट्रेड करते हो सो एग्जांपल के लिए अभी हम यहीं पे जैसे निफ़्टी देख रहे द सिमिलरली इफ यू गो फॉर बैंगलोर 50 मैं आपको बैंक निफ़्टी भी ले लेता हूं ओके सो अब बैंक निफ़्टी देख सकते हैं ऐसा तो वो समझ सकते हैं वेरी गुड मार्केट तू मेक मणि बट जब तक मूव नहीं आया ऑप्शन वायरस कैन नॉट मेक मणि दे विल लूज मणि सो ये ये जो चीज है ना समझने की जरूरी है इससे मुझे व्यू मिलता है की मुझे अपोजिट रेट नहीं लेना अगर पीसीआर नेगेटिव है और आपका कितना ही मैन कर रहा है बैंक का मत करना डिस्क्रिप्शन कमेंट बॉक्स में दल दूंगा वेरी यूजफुल सॉफ्टवेयर इसमें बहुत कुछ है थोड़ा सा टाइम दोगे तो स्टॉक एनालिसिस से लेके कमोडिटी से लेकर बहुत कुछ आपको मिलता है सो गिव योर टाइम एंड लर्न दिस प्राइस एक्शन टुडे व्हाट डू यू हैव लर्न टुडे आई होप दिस इनफॉरमेशन अलसो अवेलेबल एंड आई विल सी डी नेक्स्ट