Transcript for:
पैसे, खुशी और जीवन के उद्देश्य

इन्हें देखिये, ये है इलोन मस्की बेटी, आज ये 20 साल की है, करीब 2 साल पहले, जैसे ही 18 साल की होई थी, इन्होंने कोट में पेटिशन डाल दी और कहा, कि मैं अपने पिता से किसी भी तरीके का रिलेशन नहीं रखना चाहूँ, बहुत से अमीर लोगों इतनी ही miserable है दोस्त। पैसो से आप घर खरीच सकते हो, लेकिन परिवार नहीं। 49% billionaires की शाली का अंजाम होता है तलाप। असली में अगर आपको कुछ खरीदने की जरूरत है, तो वो है self-image, लेकिन उसे पैसो से खरीदा नहीं जा सकता। दवाइसकार दोस्तों! पैसे के बारे में अक्सर कहा जाता है, पैसा आपको बिस्तर खरीद कर दे सकता है, लेकिन नींद नहीं. पैसा आपको घड़ी खरीद कर दे सकता है, लेकिन समय नहीं. पैसे से आप खाना खरीद सकते हो, लेकिन खाने की खौईश नहीं. जो कहते हैं, अगर आपके लिए पैसा खुशिया नहीं खरीद सकता, money can't buy you happiness, but poverty can't buy you anything. आखिर क्या सचाई है इसके पीछे? क्या पैसे के बीचे भागने से, ज्यादा पैसे कमाने से आपको ज्यादा खुशी मिलती है? और दुनिया के सबसे अमीर लोग, क्या दुनिया के सबसे खुश रहने वाले लोग भी हैं? आईए गहराई से समझते हैं आज के इस वीडियो में. एक बड़ी फेमस कहानी है यहाँ पर दोस्तों, बिजनसमैन और मच्छवारे की, जो मैं आपको सुनाना चाहूंगा, एक दिन एक बहुती सुन्दर बीच पर, एक मच्छवारा फिशिंग कर रहा था, वो इसे कहता है, वो फिशरमैन उसकी तरफ देखता है और बोलता है तो आप ही बताओ क्या करूँ भाई। बिजनसमैन कहता है ऐसा करो एक बड़ा सा नेट खरीद। क्योंकि एक फिशिंग रॉड से तो एक बरी में एक ही मचली पकड़ पाओगे। बिजनसमैन कहता है उन पैसों से एक बड़ी बोट खरीद लेना। जिसमें और भी बहुत सारे नेट्स लगे होगे, और भी मचलियां पकड़ पाओगे तुम, उसके बाद और भी पैसे कमा पाओगे, लेकिन मच्वारा कहता है, लेकिन उस और पैसे का फिर मैं करूँगा क्या? इतने सारे पैसे के साथ जो करना चाहे करना, खाना खाना, पाटी करना, या आराम से बीच पर बैठ करना, जब तुम्हारा मन चाहे, तुम अपनी जिन्दिगी के बाकी सारे दिन, इस बीच पर रिलाक्स करके बिता सकते हो फिर आराम से। मच्छवारा कहता है, भाई, मैं अभी क्या कर रहा हूँ? सोच कर देखो जरा। कि तुम इतने सारे पैसे कमाने के बाद, दुनिया की सबसे महेंगी वाइन पी सकते हो। मच्वारा क्या जवाब देता? हो सकता है वो जवाब देता कि मैं तो शराब पीता ही नहीं हूँ। लेकिन फिर अगर वो बिजनस्मैन कहता, कि इतने सारे पैसे कमाने के बाद, कि इतने सारे पैसे खटे करके, और वहाँ का बढ़िया खाना खा सकते हो। आप शायद सोचो कि इसका क्या जवाब होगा मच्छुवारे के पास। लेकिन जवाब हर चीज का हो सकता है। मच्छुवारा कह सकता है कि फाइव स्टार होटल के बंद कमरे में बैठ कर क्या करना मुझे। साफ सुहानी हवा यहाँ पेडों के बीच समदर में है। इस कहानी में कुछ सेंस तो जरूर है। जो महेंगे कपड़े नहीं पहनते, 5 स्टार होटलों में खाना नहीं खाते, ज्यादा पैसे नहीं कमाते, लेकिन फिर भी वो अपनी जिंदगी में खुश हैं, सैटिस्फाइड हैं. लेकिन दूसरी तरफ, इसकी उल्टी बात भी सच है, कितने सारे ऐसे अमीर करोडपती लोग हैं, For example, Elon Musk का example देख लीजिए, जुलाई 2017 का इनका ये tweet है, The reality is great highs, terrible lows and unrelenting stress. Don't think people want to hear about the last two. सच्चाई यही है कभी उची उडान, कभी गहरी यह तो कभी बहुत अधिक तनाफ। लगता नहीं कि लोग इन आखरी दो चीजों के बारे में सुनना चाहिए। पिछले साल की वाल्ड स्ट्रीट जर्नल की इस रिपोर्ट को देखिए। डिप्रेशन से जूजने के लिए, इलोन मस्क कीटमीन नाम के ड्रग की माइक्रो डोजिस लेते हैं। हाला कि बाद में इन्होंने इसे डाउन प्ले करते हुए कहा कि और इन्होंने कहा कि दोस्तों के साथ मैंने यही देखा है कि कभी कबार कीटमिन ले लेना एक बहतर अप्शन रहता है। इन्हें देखिये, यह है इलोन मस्की बेटी, आज यह 20 साल की है। करीब दो साल पहले, जैसे ही 18 साल की हुई थी, इन्होंने कोट में पेटिशन डाल दी और कहा कि मैं अपने पिता से किसी भी तरीके का रिलेशन नहीं रखना चाहती। लेकिन फिर ये बेटी अपने पिता से इस हद तक कैसे नाखुश हो गए। पिछले साल इनके बायोग्राफर ने ये भी बताया था कि इलोन खुद भी इस बात से बहुत दुखी थे कि उनकी बेटी ने क्यों नाता तोड़ लिया। क्यों इनकी बेटी इनके साथ समय नहीं गुजारना चाहती। इलोन मस्का अपनी पतनी जस्टिन विल्सन से 2008 में तलाख हो गया था। वहाँ भी separation हो गया। इसके लावा उनके 3-4 affairs की चर्चा रही है, लेकिन वहाँ भी बात नहीं बनी। पिछले साल एक insider की report के मुताबिक, फिलहाल Elon Musk अकेले है। इन सभी और्थों को दुनिया के सबसे अमीर आदमी से खुशी क्यों नहीं मिली। आपको शायद लगे कि Elon Musk का case एक isolated example है, वो एकलोते billionaire नहीं है इस मामले में। दुनिया के second richest आदमी है Bernard Arnold, थर्ड नमबर पर है Jeff Bezos, इसके लावा Larry Ellison, Bill Gates, सर्जी ब्रेन दुनिया के टॉप टेन अमीर लोगों में से छे लोगों का डिवोर्स हो रखा है। Forbes मैगजीन ने अमेरिका के सभी बिलियनेर्स की स्टडी करी, और पाया की 49% बिलियनेर्स की शादी का अंजाम होता है तलाक। यानि कि हर दूसरा बिलियनेर एक डिवोर्सी है। 42% के राउंड है। यह देखकर फिर से वही बात याद आती है पैसो से आप घर खरीच सकते हो लेकिन परिवार नहीं इतने अमीर होने के बाद भी दो भाई आपस में लड़ रहे होते हैं किस चीज़ पर? पैसे के नाम पर और उसको लिकर लड़ते हैं दोनों भाईयों ने पब्लिक में एक दूसरे के खिलाफ स्टेट्मेंट्स थी। बात इस कदर बिगड़ गई थी कि 2009 में, उस समय के फाइनांस मिनिस्टर प्रनब मुखर जी को रिक्वेस्ट करनी पड़ी, कैसे बनना जा सकता है? तो ये देखिए इनका क्या जवाब था? अगर आपके लिए एक अद्वाइस है, यंग पीपल ग्लोबली वाने बी लाइक एलम मास, वो आपके लिए एक अद्वाइस है? ये वाने बी नहीं बाएगा. आप? ये वाने बी नहीं बाएगा. ये एक टीवी शोओ को रेफरेंस कर रहे हैं, लेकिन यहाँ पर इनका कहना है कि ज्यादातर बिल्युनेर्स, जिनके साथ इन्होंने काम किया है, वो शेम, गिल्ट और फीर से स्ट्रगल करते हैं। उन्हें ट्रस्ट इशूज होते हैं, हॉलिवूड आक्टर रॉबिन विलियंस, जो एक रिनाउंड स्टैंड अप कोमेडियन भी थे, लोगों को हसाने का काम करते थे, लेकिन उनके हसते हुए चेहरे के पीछे, दुख और निराशा छिपी थे, कर्ट कोबिन, रॉक बैंड निर्वाना के लीड सिंगर, 27 साल की उमर पर इन्होंने आत्महात्या करी, लेकिन ये पैसा इन्हें खुशी नहीं दे सका, कपिल शर्मा ने रिवील किया कि वो डिप्रेस्ट है। उन्हें आत्महत्या का ख्याल आता था। अपनी फिल्म ज्विगैटो को प्रमोट करते वक्त। उन्होंने बताया कि कैसे डिप्रेशन फेस्ट से वो सीखे हैं। एक और फेमस नाम है यहाँ पर डिपिका पाडुको और इंडिया की वो अपनी दिप्रेशन से सफर करी है। कई इनिशिटिव्स भी इन्होंने प्रमोट किया है। इसके इलावा कई ऐसे भी लोग हैं, जो डिप्रेश जरूर ना हो अपनी जिंदगी से, लेकिन उनक जरूर हैं अपनी लाइफ से। ऐसे फिल्म आक्टर्स, जिनकी फिल्मोंने हजारों करोडों रुपे कमाए हैं, लेकिन फिर भी और पैसे कमाने के लिए, वो गुटका पान मसाला की सरुगेट आइट्स करते हैं। इनमें से कोई भी इंसान, कुछ और पैसे कमाने के लिए। अगर इन्हें satisfaction नहीं दे सके, तो क्या ये 10-20 करोड रुपए, जो पान मसालों को प्रमोट करके extra कमाएंगे, क्या उससे इन्हें satisfaction कभी भी मिलेगी? मुझे नहीं लगता मिलेगी, इसलिए ज़रूरी है दोस्तों, अपनी life में, अपनी happiness और अपनी satisfaction को, ज्यादा priority देना, लेकिन unfortunately, life का number one goal, तो उसके बाद life में खुशी और satisfaction, सब मिल जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसी चीज की डीटेल में बात मैंने अपने इस कोर्स में कर ये दोस्तों। इस सिर्फ एक टाइम मैनेजमेंट कोर्स नहीं है, ये एक हैपिनेस कोर्स भी है। अपनी लाइफ में सैटिस्फैक्शन को भी मैक्सिमाइज कर सकते हो। फिर सेकिन चैप्टर में मैं आपको टाइम मैनेज्मेंट की वो टेक्नीक सिखाता हूँ, जो साइंटिफिकली प्रूवन है, और अक्शुली मैं एफेक्टिव है। थर्ड चैप्टर प्रोड़क्टिविटी पर फोकस करता है, लेकिन recently, अभी मैंने इस course को दुबारा से नया बनाया है, completely from the scratch. इस बरी मैंने इसे Hindi में बनाया है, English subtitles के साथ, और भी वेहतर तरीके से, और एक नए interactive format के साथ. अगर आपने इसे पहले खरीदा हुआ है, तो यह upgrade आपके लिए completely free है, new46, 46% off पाने के लिए, इसका link नीचे description में मिल जाएगा, या फिर आप इस QR code को भी scan कर सकते हैं. जरूर जाकर देखना, और अब टॉपिक पर वापस आएं, तो आप ऐसे कुछ लोग कहेंगे। मान लिया कि अमीर लोग इतने दुखी हैं अपनी जिंदगी से, डिप्रेस्ट हैं, लेकिन गरीब लोगों के साथ भी तो ऐसा ही होता है। गरीब लोगों के comparison में, ऐसा नहीं है, अगर कोई सही में गरीब है, तो definitely उसे अपनी गरीबी से बाहर निकलना चाहिए, poverty को romanticize करना कोई अच्छी चीज नहीं है, कुछ लोग social media पर अक्सर ये करते हुए दिखते हैं, कि गरीब लोगों की photos शेयर करेंगे, lamp के नीचे पैठ कर पढ़ रहा है, कितना inspiring है, लेकिन ऐसी photos को देखकर हमें inspired नहीं feel करना चाहिए, ऐसी photos को देखकर हमें sad feel करना चाहिए, देश को पूरी तरीके से कोशिश करनी चाहिए, कि देश के हर एक बच्चे को सेम स्टार्टिंग लाइन मिल पाए, एक सर्टन स्टार्टिंग लिविंग मिल पाए, मेरा मानना है दोस्तों, पैसा एक बेस की तरह है, इसी चीज़ को मैंने अपने कोर्स में भी अकनॉलेज किया है, कि कई माइनों में हैपिनेस पाने के लिए, एक सर्टन बेस लेवल अफ मनी की जरूरत होती है, लेकिन सवाल यह है कि और कितना, और कितना पैसा कमाना चाहिए, वो एक सर्टन लेवल तक ही रहेगा, और ये पैसे का level कोई इतना ज्यादा नहीं है जितना आपको लगता हो। इस चीज़ को मैंने detail में समझाया है course में, लेकिन इस बात का जो conclusion है, वो बड़ा obvious है। ये कहना कि 20s और 30s hustle करने के लिए होते हैं, तो hustle करते रहो, और 40s में जाकर relax कर सकते हो, ये भी बेवकूफी है। जो समय आपका है काम करने के लिए और पैसा कमाने के लिए, यही same समय है आपका, enjoy करने के लिए भी life को। दुबारा से नहीं आएगा आपके पास। कई लोगों का माइंड सेट ऐसा रहता है कि अभी मेरे पास पाँच लाख रुपए की गाड़ी है। उसके बाद मुझे एक स्कॉर्पियो खरीदी है। उसके बाद मैं एक मरसिडीज खरीदूंगा। करने के लिए. सोशल मीडिया की इस शोओफ दुनिया से बाहर निकल कर देखो. जैसी जिंदगी आपको दिखती है लोगों की सोशल मीडिया पर, अकसर उनकी जिंदगी वैसी होती नहीं है. इस सारे अमीर लोग, सेलेबरिटीज, हसते होए चेहरे, इनके पीछे की असलियत अकसर कुछ और ही होती है. क्योंकि यही culture है जो पैसे के पीछे इस भागदौड को promote करता है। इसी के बाद आपने वो घड़ी देख ली, अरे वो घड़ी मुझे भी खरीदनी है, चलो काम पर लग जाता हूँ, मेहनत करूँगा। अरे वो गाड़ी देखो social media पर, जब कुछ motivational gurus और billionaires इस चीज़ को बढ़ावा देते हैं। तो वह वाली व लेकिन ये कहना कि आप करोडपती क्यों नहीं बने अभी तक? आप इसे खरीदो अगर आपको करोडपती बनना है, ये पागलपन है. पैसा जो है, वो काम का एक बाय प्रोड़क्ट होता है. काम है, उससे कमाई है. आपकी कमाई आपका काम नहीं बन जाना चाहिए. बताओ, अब रिटायर करके 45 की उमर पर उसके आगे आप क्या करोगे? इसके लावा होता है ज्ञान योग। आपके अंदर जो desire है नई चीजे सीखने की, नई चीजे जानने की, और फिर होता है भक्ती योग। पैसे को यहाँ पर top most goal, किसी भी हालत में नहीं बनाना चाहिए। यह motivation gurus आपको Elon Musk और Mukesh Ambani के चेहरे दिखा कर, कि आप अगले Elon Musk बन जाओगे, आप अगले Mukesh Ambani बन सकते हैं। मानो जैसे कोई भी scientist, teacher, doctor, dentist, architect, sociologist, anthropologist, historian, कुछ भी नहीं बनना चाहता, हर कोई बस एक money minting businessman बनना चाहता, ये लोग रेलाइज नहीं करते कि Elon Musk और Mukesh Ambani जैसे लोग, actually में कुछ लोगों को देखकर जलते होंगे, देखो जिन्दी को एमोड आया था to choose time or money and I thought मुकेश अमबानी को मैं पैसे में तो नहीं आ रहा सकता उसमें तोड़ा सा आगे निकल गया हुआ और ऐसी जिन्दी का क्या ही फाइदा जो मुकेश से हार के I just changed the game man Chose time अब आओ मुकेश मेरी game है अब मैं बैठाओगा on Monday morning listening to Radiohead for 4 hours and I just wonder Monday morning meeting में बैठाओगा loser I won यह सिर्फ एक जोक नहीं है, इस कॉमेडी के पीछे एक असलियत है। एक आस्ट्रेलियन नर्स की डायरी ने इसी पैसे और टाइम के कमपैरिजन को साबित की। इनका नाम है ब्रॉनी वेर, यह palliative care में काम कर रही थी, terminally ill patients के साथ। इन्होंने उनसे पूछा कि आपकी जिंदगी में सबसे बड़े regrets क्या रहे हैं। the top 5 regrets of the dying. जिनको लेकर सबसे ज्यादा अफसोस जताते हैं लोग जब वो मरने वाले होते हैं पहला, I wish I had the courage to live a life true to myself, not the life others expected of me काश मैं एक ऐसी जिन्दगी जीया होता जो मैं खुद से जीना चाहता था वो जिन्दगी नहीं जो औरों की ख्वाईशों पर टिकी थी दूसरा regret, I wish I hadn't worked so hard काश मैं इतना ज्यादा काम, करियर और पैसे पर focus नहोता काश मैंने अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताया होता। तीसरा, I wish I had the courage to express my feelings. काश मेरे पास courage होती अपनी असली feelings जताने की। चौता, I wish I had stayed in touch with my friends. काश मैं अपने दोस्तों के साथ touch में रहा होता। और पाँचवा, I wish I had let myself be happier. ज्यादा खुश रहने की। काश मैंने अपनी happiness पर focus किया होता। सोच कर देखिए, इससे आपको पैसो की असली वर्थ पता चल जानी चाहिए। खुदी सोच कर देखो दोस्तों आप, क्या मरते वक्त आप सही में ये अफसोस जताओगे कि काश मैंने वो मर्सेडीस की गाड़ी खरीदे होती, काश मैंने वो घड़ी खरीदी होती, काश मैंने वो महंगे-महंगे कपड़े खरीदे होते हैं। नॉन पोसेसिवनेस। हर चीज़ को अपने पास रखने की कोशिश मत करो। गौतम भुद का क्या मेसेज था मध्यमार्क को लेकर? Do not renounce the world, live here, enjoy, but do not immerse yourself totally in things. असली आजादी, minimalism में छुपी है. जितने ज्यादा पैसे आप कमाओगे, जितनी ज्यादा चीजे आप ओन करोगे, उतनी ही ज्यादा maintenance की भी जरूत पड़ेगी उन्हें. अपने lifestyle का ही एक slave बन जाते हैं. जो भी चीज आप आज खरीदते हो excitement में आकर, और ऐसे शुरू हो जाती है एक perpetual cycle खरीदने की और consume करने की और खरीदना, और consume करना लेकिन permanent happiness कहीं नहीं मिल पाती असली happiness कहीं और छुपी है ऐसा काम करना है जिसे करने में आपको सही में मज़ा आता हो एक sense of purpose life में लोगों की मदद करना लोगों के साथ चीजे शेयर करना हिंदु धर्म में दान को बड़ी importance दी जाती है इसलाम में जकात, जिसका मतलब है donation one of the five pillars में से है सिखिजम में भी दसवंद की बात करी जाती है, कि 110th हिस्सा डोनेट किया जाएगा, और क्या वो चीज़े हैं जिनसे आपको सही माइनों में खुशी मिलेगी, इसकी बात मैंने डिटेल में करी है इस कोर्स में, लिंक डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा, और आप भी जाकर सीख सकते हैं,