Hello everyone, welcome back to Dikishir भईया आज के वीडियो में हम लोग पढ़ने वाले हैं The Photograph Chapter को जिसे लिखा है Sir Lee Tolson ने तो देखो तुम लोग class 11 में पहुँची गए हो तो इस वीडियो को एक motivation के साथ start करते हैं और हर साल 12 बोर्ड्स करीब 20-25 लाग बच्चे देते हैं और मैं तुम्हें बता दूँ उसके बाद 90% लोग बेरोजगारी रहने वाले तो most probably तुम्हें भी momos या गुपचुब बेचना पड़ सकता है या फिर बीटेक लेके electrician भी बन सकते हो इसलिए class 11 पे पढ़ाई में धियान दो तो I hope जो तुम लोग motivated हो गए होगे ताहे जो लोग है ना वो जिंदा रहे या फिर नहीं रहे फोटोग्राफ एकदम से गायब हो जाए उसका पिछल एकदम से गायब हो जाए है ना ऐसा नहीं होता है किसी का भी फोटोग्राफ गायब नहीं होता है और उस फोटोग्राफ में जो मेमोरीज कैप्चर हुई होती है ना वह भी हमेशा रहता है वह भी गायब फोटोग्राफ एक कार्डबोर्ड में लगा हुआ होता है बिल्कुल ऐसे जैसे तुम्हें स्क्रीन में दिख रहा है और हमारी जो वो उस फोटोग्राफ वाले मॉमेंट को अच्छे से पोएट को बताती है और इसलिए पोएट को उस मॉमेंट के बारे में सब कुछ पता है जो उस फोटोग्राफ में दिख रहा है तो ये जो पोयम है ना कुछ ऐसे स्टार्ट हो रहा है इस cardboard में जो photo है उसमें मेरी mom की दो cousins ने मेरी mom का हाथ पकड़ा हुआ है और इस moment में मेरी mom की जो cousins है वो sea water में धीरे चल रही है basically वो paddling कर रही है वैसे math में बता दू Ocean में धीरे चलना को ही paddling बोलते है इस वक्त जो मेरी mom है ना वो सबसे बड़ी थी और वो 12 साल की थी और इस वक्त मेरा जन भी नहीं हुआ था और जो मेरी mom थी उनका इस वक्त बहुत ही ज़्यादा sweet face था वो बहुत ही अच्छी लगती थी वैसे इस picture में जो समुंदर है ना वो अभी भी बिल्कुल वैसा का वैसा ही है जबकि इतने साल बीच चुके हैं पर मेरी मॉम और उनकी कजन्स उनके life में सब कुछ बदल चुका है उनके साथ सब कुछ बदल चुका है यहाँ पे transient feet word को use करके human life को दिखाया जा रहा है और ये बताया जा रहा है कि देखो human life के लिए ये जो 100 साल का time period होता है न ये बहुत बड़ा time period होता है सौ सालों में तो humans गायब हो जाते हैं और even मर भी जाते हैं human के life में सब कुछ बदल जाता है बेसिकली humans की जो life होती है ना वो बहुत जादा छोटी होती है और वहीं दूसरी तरफ जो ocean होता है उसमें 100 सालों में कुछ भी नहीं बदलता है वैसे जिस पक्त ये photo लिया गया था ना उस पक्त वहाँ पर मेरी mom के पैर का निसान था हाला कि अब तक वहाँ पे हजारो लाखो लोगो के पैरो के निसान धूल चुके होंगे वैसे इस फोटो को जब लिया गया था तब मेरी मॉम सिर्फ 12 साल की थी और इस फोटो को लेने के करी 20 से 30 साल बाद मेरी मॉम इस फोटो को देखकर बहुत ज़्यादा हसा करती थी वो मेरे सामने इस फोटो को लाती थी और इस फोटो में वो इंसिडेंट्स के बारे में बाते करती थी और फिर वो बहुत ज़्यादा हसती थी और वो बोला करती थी कि देखो बिटी और डॉली के कपड़ों को वो लोग कैसे डिस्ट अप हैं और कितना जादा फ़री दिख रहे हैं इसके बाद पोएट की मॉम सी होली डेस को याद करने लगती है। वैसे जिस तरह से मेरी मॉम के लिए वो Sea Holidays पास्ट है, उसी तरह से मेरे लिए मेरी मॉम की लाफ्टर, मेरी मॉम की हसी वो पास्ट हो चुकी है. और जिस तरह से मेरी मॉम उस वक्त उस लॉस से नहीं उभर पा रही थी मतलब कि वो मॉमेंट जो उस फोटोग्राफ में कैप्चर हुआ था मेरी मॉम के लिए वो बहुत बड़ा लॉस था क्योंकि मेरी मॉम उस मॉमेंट को हमेशा जीना चाहती थी उसी तरह से मैं भी उस लॉस से नहीं उभर पा रही हूँ जब मैं अपनी मॉम को हसते वे देखा करती थी मुझे अपनी मॉम की हसी बहुत याद आती है और यहाँ पे हमें समझ में आ जाता है कि पोएट की मॉम का death हो चुका है और फिर पोएट ये भी बताती है कि उनकी मॉम का death way उतना ही साल हो चुका है जितना साल उनकी मॉम का उस photograph में था मतलब की देखो पोएट की जो mom थी ना वो उस photograph में 12 साल की थी तो इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि पोएट की mom का death way already 12 साल हो चुका है और जो पोएट है वो बस अपनी mom के उस photograph को देख कर अपनी mom को याद कर रही है और उनकी हसी को याद कर रही है पोएट याद कर रही है कि उनकी जो मॉम थी ना वो उस फोटोग्राफ को देख कर कितना हसा कर दी थी और जो पोएट है वो अपनी मॉम को बहुत जादा मिस कर रही है और फिर इस line के बाद poet के पास कहनी को कुछ भी नहीं है और वो सांथ हो जाती है और इस तरह से ये जो तमारा poem है वो खतम हो जाता है I know starting में ये poem काफी अच्छा लग रहा था तो आई होप सो तुम्हें ये पोएम का explanation अच्छे से समझ में आया होगा अगर तुम्हें explanation अच्छा लगा तो वीडियो को like करो, चाल को subscribe करो