मुझे पता है कि आज यूपीएससी की आप स्ट्रेटेजी सर्च करेंगे तो youtube1 बात पे एक-एक चीज पे हम लोग काम करने वाले हैं स्ट्रेटेजी में हिम्मत लगा के एक बार देख लो पूरी प्रिपरेशन आपकी संभल जाएगी सारे एस्पेक्ट्स चाहे आप जॉब कर रहे हो चाहे कॉलेज में हो या चाहे फुल टाइम प्रिपरेशन हो एक प्रॉपर शेड्यूल के साथ एक टाइम टेबल के साथ और हर सब्जेक्ट को किस तरह से डील करना है यह सारी चीजें आगे चाहे फिर आप नोट मेकिंग की बात कर लो चाहे कोई भी एस्पेक्ट के बारे में बात कर लो जितने भी जो बेसिक हमारे दुख होते हैं करंट अफेयर जीएस सीसेट मेंस आंसर राइटिंग नोट्स मेकिंग रिवीजन एमसीक्यू टाइम मैनेजमेंट ऑप्शनल सारी बातों को जो है मैंने कवर किया है विद प्रॉपर एक शेड्यूल के साथ ठीक है तो कोशिश करना लास्ट तक बने रहना सबसे पहली चीज मैंने दो हिस्सों में डिवाइड किया है यदि आप एक फुल टाइम लर्नर हैं पूरा यूपीएससी की एग्जाम को एकदम डेडिकेटेड पढ़ रहे हैं पढ़ रहे हैं तो मेक श्यर कर लीजिए यदि आपको टाइम से सिलेबस कवर करना है अभी आज से यदि मान ले या लगभग एक साल के आसपास भी मान लें आप 2026 में भी दे रहे हो 27 में भी दे रहे हो तो एक बेसिक आपके पास ओवरव्यू ये होना चाहिए यदि आप फुल टाइम प्रिपरेशन कर रहे हैं तो यदि आप जॉब कॉलेज में जा रहे हैं तो यह हिस्सा है फुल टाइम यदि कोई प्रिपरेशन कर रहा है तो कोशिश करें आप कि जो दिन रहेगा आपका मिनिमम आपको जीएस के सब्जेक्ट्स के लिए ध्यान से समझना है मिनिमम जीएस के सब्जेक्ट्स के लिए जो सब्जेक्ट होते हैं अभी आगे मैं आपको सिलेबस भी थोड़ा सा आपको हिंट कर दूंगा कि आपके पास दो घंटे का स्लॉट होना चाहिए दो घंटे की सिटिंग बनाओ देखो नहीं तो हमारे पास टाइम ही नहीं निकलेगा तो आप 24 घंटे का टाइम है 8 घंटे सोने में निकाल दो कोई दिक्कत नहीं 6 घंटे एक साथ नहीं ले लो दो घंटे बीच में दिन में नप ले लो पर बाकी जो बचे हैं आपके कम से कम मान के चलो 13 14 15 घंटे उसको हम बेहतर यूज कर सकते हैं तो कैसे कर रहे हैं वही मैं आपको बता रहा हूं तो टोटल 16 घंटे की आपको पढ़ाई करने के लिए नहीं कह रहा हूं एप्रोक्सीमेट हर दिन 11 122 घंटे के आसपास हम काम करेंगे तो जिसमें दो घं घटे का आपका एक जीएस सब्जेक्ट का रखना है आपको टाइम टेबल में अब मान लो आपने ज्योग्राफी शुरू किया आगे वो भी बताऊंगा कि किस सीक्वेंस में शुरू करना चाहिए आपको ठीक है तो जैसे मान लो आपने लेट्स अजूम ज्योग्राफी शुरू कर दिया तो उसको कम से कम दो घंटे पढ़ो ठीक है दो घंटे मान लीजिए आपने पॉलिटी शुरू कर दिया तो एक दिन में आपको दो जीएस के सब्जेक्ट लेके चलने हैं ठीक है एक घंटा डेली सीसेट पढ़ना ही है अभी ये मैं बेसिक आपको बता रहा हूं ठीक है दो घंटे का जो होगा उसके बाद दो घंटे का टाइम पीरियड हम रिवीजन और एमसीक्यू में दे रहे हैं एक-एक हिस्से को मैंने आगे डाउन कर दिया है ताकि आपको और क्लियर समझ में आ जाएगा डेढ़ घंटे के आसपास आपको करंट अफेयर्स हर दिन देना है डेढ़ घंटे के आसपास आपको नोट्स मेकिंग में जाना ही जाएगा आपको शॉर्ट नोट्स बनाने पड़ेंगे थोड़े रिवीजन परपस के लिए और एक घंटा हम आंसर राइटिंग पे काम करेंगे कुछ बच्चे तुरंत देखते से जज करने लगते हैं मैं ऑप्शनल गप करूंगा आगे उसकी भी स्ट्रेटेजी इसमें बताने वाला हूं तो एक बेसिक टाइम टेबल आपका दिन का ये होना चाहिए तोय इसको आप काउंट करोगे तो लगभग 11 122 घंटे डेली आपको बैठना तो पड़ेगा सर अब मान लीजिए कि आप जॉब कर रहे हैं तो फिर भी मैं मान के चल रहा हूं कि ये अपनी चॉइस है यार देखो कि जॉब कर करते अपनी स्थिति के अनुसार तो जॉब करते समय यि हम तैयारी कर भी रहे हैं अपन ने चाह लिया कि मुझे करना है तो भी हिम्मत हारने की जरूरत नहीं कम से कम आपको पाछ घंटे तो निकालने पड़ेंगे अब मैंने दो शिफ्ट में डिवाइड कर दिया इसको आपका मॉर्निंग टास्क कर दिया और एक इवनिंग टास्क कर दिया है मॉर्निंग टास्क मतलब जॉब में जाने से पहले हो सकता है आपकी शिफ्ट रात की हो तो उसके जाने से पहले आप इमेजिन करो जब आपका माइंड हमारा क्या होता है बिल्कुल फ्रेश होता है उसमें आपको दो घंटे के एक स्लॉट में एक जीएस का सब्जेक्ट पढ़ना शुरू करना है और उसी के साथ आप कोशिश करें एक डेढ़ घंटा जितना भी जाए उसी उसके नोट्स भी वहीं पर बनाना शुरू करना है तो पहला जो सबसे काम की चीज है जीएस का सब्जेक्ट उसको हम सबसे फ्रेश मूड में पढ़ेंगे ऑफिस से आए उसके बाद अगली शिफ्ट जो होगी उसमें हमने करंट अफेयर्स और रिवीजन का टाइम रखेंगे और साथ में उस टाइम हम कुछ पैरेलली एमसीक्यू का टाइम भी रखेंगे और एक घंटा सोने से पहले थोड़ा सीसेट वगैरह को पढ़ के सोएंगे या एकाद कुछ आंसर वगैरह लिख के सोएंगे ये एक बेसिक टाइम टेबल उनके लिए होना चाहिए ठीक है हां मुझे यहां दिख रहा है कि एक जीएस मैंने कम लिखा है लेकिन एक बात याद रखना कि अब अपन जॉब कर रहे हैं तो डेफिनेटली थोड़ा तो में पीछे रहेंगे लेकिन पीछे हम रहेंगे पर इतना टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि आपके लिए कोशिश यदि कर सकते हो आप सैटरडे संडे तो एक सब्जेक्ट उस दिन उठा लो आप अपना कि सिर्फ सैटरडे संडे को कवर करके मैं दिन भर उसको ही जो है थोड़ा ज्यादा खींच मैंने कहा ना देखो चॉइस अपनी है तो थोड़े निर्णय आपको अलग लेने पड़ेंगे सो होप ये हालांकि पीडीएफ मैं आपको नीचे दे दूंगा टाइम 12 के लिए लेकिन फिर भी आपको लगता है तो आप स्क्रीनशॉट इसका ले सकते हो ठीक है आगे बढ़ते हैं अब मैं क्विकली आपको जरा सिलेबस जो नए बच्चे हैं उनको बता दूं देखो पहला एग्जाम जो होता है उसमें हमारे दो पेपर होते हैं जीएस का होता है और सीसेट का होता है ये ऑब्जेक्टिव है इसमें टिक लगाना है ए बी सी डी वाले ठीक है ये 200 नंबर का पेपर होता है 2 घंटे का पेपर होता है इसमें सारा जीएस सब कुछ आता है जनरल स्टडीज सारे सब्जेक्ट्स आते हैं सब्जेक्ट आगे बता दूंगा बाकी ये आपका एप्टीट्यूड टेस्ट है ये लेकिन क्वालीफाइंग होता है आपको 33 पर मार्क्स इसमें लाने होते हैं इसके बाद में मेंस एग्जाम होता है यदि क्वालीफाई हो जाता है तो अभी आपको ये सब कुछ पता है कि हमें ऐसे राइटिंग करनी पड़ती है दो 250 नंबर का रहता है ये फिर चार जीएस के पेपर रहेंगे उसके बाद में दो ऑप्शनल पे पेपर रहेंगे ये सब 2 250 नंबर के रहेंगे उसके बाद में इनके पहले भी आपको ये क्वालीफाइंग पेपर्स देने पड़ते हैं 25 पर के आसपास इनमें हमें लाना होता है तो ये इंडियन लैंग्वेज और इंग्लिश के ये दो पेपर होंगे अब इसमें क्या है कि ऐसे तो अपने को निबंध है जीएस में आपका हिस्ट्री ज्योग्राफी और व सोसाइटी वगैरह आता है जीएस पेपर टू वाले वाला जो हिस्सा है इसमें हमारा पॉलिटी वाला है सोशल इंटरनेशनल रिलेशंस वगैरह आएंगे इसमें हमारा इकोनॉमी और मान के चलिए एनवायरमेंट डिजास्टर मैनेजमेंट और जीएस फ में हमारा एथिक्स रहता है बाकी ऑप्शनल जो भी आप लेते हैं ऑप्शनल कैसे चूज करें क्या करें आगे सब बताऊंगा मैं ठीक है आगे बढ़ते ते हैं ये एक स्लाइड है ये आपको मैंने पहले भी बताई है इसके तीन हिस्से हैं इसमें येलो बॉक्स मतलब सी सेट ये हो गया सी सेट जो कि सिर्फ प्रीलिम्स में काम आएगा ठीक है और सिर्फ मेंस वाले कौन से सब्जेक्ट हैं मेंस वाला जो मैं अभी बता रहा था जिसमें रिटर्न हमें लिखना है तो मेंस वाले सब्जेक्ट सिर्फ मेंस में ही जो आपके लिए पढ़ना है तो हिस्ट्री वर्ल्ड का ठीक है उसके बाद में पोस्ट इंडिपेंडेंस सोसाइटी जो है उसके बाद में ऑप्शनल आपका मेंस में है एसे राइटिंग मेंस में एथिक्स मेंस में ये सब्जेक्ट तो हम हमारा जब शेड्यूल बनाते हैं तो ये कोशिश करते हैं ये सब्जेक्ट थोड़े से आगे आए पहले इसके पहले भी एग्जाम क्या हो रहा है हमारा प्रीलिम्स हो रहा है क्योंकि ये एक बॉक्स ऐसा है जो कि प्रीलिम्स मेंस दोनों चीजें इसमें आएंगी तो प्रीलिम्स मेंस दोनों चीजें आ रही है मतलब उसमें कौन से सब्जेक्ट आ गए आपके तो ये वाइट बॉक्स हिस्ट्री ले लो पॉलिटी ले लो गवर्नेंस ले लो आईआर ले लो सिक्योरिटी ले लो ज्योग्राफी डिजास्टर मैनेजमेंट के कुछ पार्ट एनवायरमेंट एग्रीकल्चर इकोनॉमी तो वो पूरे सिलेबस को मैंने स्लाइड में डाल दिया है ताकि आपको समझ में आ जाए कि मेंस के लिए सिर्फ क्या पढ़ना है प्रीलिम्स मेंस के लिए दोनों को तो हमें सबसे पहले वाइट वाली चीजों को अपने शेड्यूल में बिठाना है तो जैसे मैं आपसे अभी इधर कह रहा था कि जीएस पेपर वन में मतलब जीएस सब्जेक्ट्स आपको उठाने हैं तो पहले आप प्रायोरिटी वाले वो सब्जेक्ट उठाओ रैंडम कुछ भी मत उठाओ ठीक है अब एक-एक से अपन शुरू करते हैं जैसे मान लो मेरा दिन की शुरुआत है मेरा जीएस सब्जेक्ट मैंने पढ़ना शुरू किया तो यहां पे उस टाइम एक बार मलाल सर की जो स्ट्रेटेजी थी हमारे साथ उसमें ये सर ने बढ़िया वाला एक सबको एक्सप्लेनेशन भी दिया था तो ये मुझे लगा कि आपको भी एक बार बता देना चाहिए तो इसमें ध्यान रखना कि जब भी आप पहले सब्जेक्ट शुरू करो तो कोशिश वो करो जिससे हमें करंट अफेयर्स अच्छे से समझ में आना शुरू हो जाए तो हमें सब्जेक्ट सबसे पहले वो शुरू करने चाहिए सब्जी रोटी दाल चावल या तो तुम इकोनॉमी शुरू कर सकते हो या ज्योग्राफी शुरू कर सकते हो या पॉलिटी शुरू कर सकते हो अपनी ठीक है या मान लीजिए फॉर एग्जांपल आपको लगता है तो फिर उसके बाद आप हिस्ट्री की बात कर चले जाओ तो ये टूथ पहले इनमें से कुछ शुरू करो तो यहां जो फिटिंग हो रही है या तो कोई बच्चा पॉलिटिक्स से शुरू कर सकता है और ज्योग्राफी से शुरू कर सकता है ठीक है शुरुआत में अब इसको पढ़िए अब कम से कम एक दो महीने डेढ़ महीने तो आपको देना पड़ेगा इसमें आगे मैं कैलेंडर वाइज भी बता दूंगा अब फॉर एग्जांपल यहां आप रैंडम कुछ भी मत उठाना जैसे एनवायरमेंट डिजास्टर मैनेजमेंट साइंस टेक मत करो यह पहले तुम क्या ज्योग्राफी पढ़ लो तो थोड़ा सा यह दो सब्जेक्ट कनेक्ट हो जाते हैं ठीक है हिस्ट्री वगैरह आप पहले करोगे तो तुम्हें वर्ल्ड हिस्ट्री वगैरह क्लियर होगा इकोनॉमी पॉलिटी वगैरह पढ़ लेगे तो आगे जाके आपका गवर्नेंस आईआर एथिक्स वगैरह ये कवर होगा तो मैंने आपको बस यहां सीक्वेंस है थोड़ा सा आप लोग देखोगे ध्यान से तो आप अपने सब्जेक्ट कैसे शुरू करें उससे समझ में आ जाएगा इस स्लाइड से कि हमें सबसे पहले यहीं से शुरू करना है कि इकोनॉमी पॉलिटी ज्योग्राफी हिस्ट्री ऑप्शनल ये पहले पढ़े मतलब यहां यदि सब्जेक्ट बिठाना ही है मुझे तो किसी ने इकोनॉमी उठाया किसी ने पॉलिटी उठाया कोई दिक्कत नहीं ये करीब-करीब आपके दो महीने चले मान लो दो महीने में आपने सेल्फ स्टडी में कंप्लीट किया तो डेफिनेटली अगले दो महीने में आपका जो है हो सकता है कि इसमें ज्योग्राफी कोई बच्चा शुरू कर दे और अब देखो इकोनॉमी पॉलिटी हो ही गया ज्योग्राफी तुमने लगा ही लिया तो एक काम करते हैं हिस्ट्री रहने देते हैं अभी अपन ऑप्शनल तो यहां अब एक जीएस अब देखो सब सुनना जिनको ऑप्शनल की दिक्कत थी कि अब जीएस अगले दो महीने बाद क्या करूंगा इसको कम करके अब ने ऑप्शनल शुरू कर दिया अब दो महीने बाद मैं क्या करूंगा अपना मेन सब्जेक्ट एक हिस्ट्री आ जाएगा और हिस्ट्री के बाद में यहां पर जो है ऑप्शनल अपना चलता रहेगा क्योंकि ऑप्शनल को एटलीस्ट चार महीने तो आपको देने पड़ेंगे तो लगभग दिसंबर तक आपका ऑप्शनल भी हो जाएगा सो फाइनली यदि अब मैं जीएस का अपना शेड्यूल बनाऊं यहां पर तो मेरा क्या रहेगा कि लेट्स अजूम दो-दो महीने एक एग्जांपल से मैं आपको समझाऊं तो मैंने पहले क्या किया दो घंटे दो घंटे पहले जीएस व और जीएस ट के नाम पे मैंने मान लो पॉलिटी शुरू कर दिया और इधर मान लीजिए इकोनॉमी शुरू कर दी आगे बढ़े अगले उसमें दो महीने बाद मैंने क्या किया यहां पर ज्योग्राफी शुरू कर दिया और यहां पे ऑप्शनल शुरू कर दिया आगे उसमें दो महीने बाद हिस्ट्री शुरू कर दिया और ऑप्शनल चलने दिया तो ये आपका दिन का शेड्यूल रहेगा तो अब दो महीने तक आपका दो घंटे पॉलिटी में जाना है दो घंटे इकोनॉमी में जाने ही जाने है यदि आप सेल्फ स्टडी का प्लान इस तरह से कर रहे हैं तो ठीक है अब आई थिंक आपको पूरा पैटर्न समझ में आएगा फिर आप जब ये पढ़ लो पॉलिटी पढ़ लो तो इन सब्जेक्ट्स पे जाओ आप ज्योग्राफी हो गई तो इधर जाओ एनवायरमेंट मतलब उसके बाद ही जाना फिर ये इसके बाद ही है तो ये सीक्वेंस आपको यहां तक समझ में आ गया होगा अब क्योंकि इतने सारे पेपर होते हैं जैसे अभी हम कह रहे थे ज्योग्राफी एनवायरमेंट हिस्ट्री आर्ट कल्चर और ये सब अब आपका ये मैं आपसे यही कह रहा था कि ये आपका कैलेंडर है मान लो अब यहां से आप शुरू कर रहे हो तो आप कोशिश करें कि ये दो महीने में आपका कम से कम पॉलिटी और नहीं कुछ तो इकोनॉमी शुरू हो ज्यादा से ज्यादा थोड़ा बहुत सितंबर चले जाने दो भले ही कोई दिक्कत नहीं सिंबर अक्टूबर नवंबर तक आप फिर ज्योग्राफी शुरू कर दो और ऑप्शनल भी साथ में चलने दो फिर उधर नवंबर दिसंबर में आपने हिस्ट्री शुरू कर दी और साथ में ऑप्शनल चले गई तो ऑप्शनल आपके कम से कम ये चार महीने चलने वाला तो एग्जैक्ट सही टाइम एकदम तैयारी को स्टार्ट देने का उसके बाद में क्या होगा कि आपका जनवरी फरवरी मार्च यह वाले जो चीजें हैं इसमें जो रिमेनिंग सब्जेक्ट्स हैं कुछ जैसे एनवायरमेंट प्रारंभ कर दो इसमें अब तो आप ऑप्शनल लगभग एंड कर चुके होंगे तो दो दो घंटे के स्लॉट में आपके पास अब एनवायरमेंट का भी शुरू हो गया और साइंस टेक भी शुरू कर सकते हो आप एक से डेढ़ महीने में इसको निपटा फिर बचे हुए जो आपके सब्जेक्ट है तो ऐसे इस तरह से आप करते जाएं अब एक गलती जो हम हमेशा करते हैं वो प्लीज सबको ध्यान रखनी है कि इसमें इस शेड्यूल में जो आप ध्यान रखेंगे वो यह करना है हालांकि मैं मैं आगे एक काम करूंगा चलो आगे बता दूंगा रिवीजन के दौरान मैं आपको बस यह कहना चाह रहा था कि जैसे किसी ने सेम डे आज दो घंटे ज्योग्राफी पढ़ी दो घंटे पॉलिटी पड़ी लेट्स अजूम ठीक है तो यह तुम कब तक चलाओगे दो महीनों तक चलाओगे फिर अगले दो महीने के बाद तुमने मान लो इकोनॉमी के साथ ऑप्शनल पढ़ना शुरू किया फिर अगले दो महीने के बाद हिस्ट्री और ऑप्शनल शुरू ऑप्शनल चल रहा है य देखो ये मैं बता रहा था तो मेरा यह मानना है कि जब तुम अगले दूसरे स्लॉट में जाओगे इकोनॉमी ऑप्शनल में जाओगे तो कोशिश करो कि ज्योग्राफी पॉलिटी के आप एमसीक्यू लगाते चलो म मतलब आगे के जब हम लोग आते हैं आगे वाले सब्जेक्ट में जैसे ही आएंगे ना मतलब दो महीने बाद मान लो दो महीने में मेरा ज्योग्राफी और पॉलिटी कंप्लीट हो गया अब आगे मैंने इकोनॉमी शुरू किया तो इकोनॉमी पढ़ते समय ज्योग्राफी पॉलिटी को छोड़ो मत उसके एमसीक्यू लगाते चलो तो थोड़ा सा वो सब्जेक्ट से नाता रिश्ता बना रहेगा ठीक है ये ध्यान रखना है आपको अब बात आती है कि जब मैं ऑप्शनल चूज करूंगा तो क्या तो मैं बार-बार बोलता हूं बेटा तीन क्राइटेरिया रखो ऑप्शनल चूज करने के सबसे पहले तो इसमें इंटरेस्ट लगेगा ही लगेगा क्योंकि तुम्हारे यहां दो पेपर होने वाले हैं दो पेपर मतलब सिलेक्शन के साथ रैंक डिसाइड होगी अब इंटरेस्ट तुम्हारा हो सकता है ग्रेजुएशन के लेवल पे हो हो सकता है कि जीएस पढ़ते पढ़ते हो क्योंकि मैंने आपने गौर किया होगा मैंने डायरेक्ट आपको ऑप्शनल शुरू नहीं करवाया पहले मैंने दो कोई भी जीएस पढ़ने को कहा है दो महीने पहले दो महीने इस पेपर को समझो इस एग्जाम को समझो भाई ताकि थोड़ी बुद्धि और बढ़िया और ऑब्जर्वेशन हमारे बढ़ेंगे फिर आप आराम से ऑप्शनल शुरू करो तो दो महीने बाद शुरू करो पर पहले इंटरेस्ट देखो कि मेरा इंटरेस्ट काय में है ठीक है अब इंटरेस्ट देख लिया आपने मान लो लेट्स अजूम कि हां सर ठीक है मतलब ऑब्जर्वेशन मैंने कर लिया अब इंटरेस्ट में मान लो दो-तीन कंफ्यूजन में आ गए एक एंथ्रो किसी ने मान लिया किसी ने पब एड ले लिया किसी ने ज्योग्राफी ऐसी सिचुएशन में तुम क्या करो सिलेबस को देखो और पी वाई क्यूज को देखो जरा एक बार और ऑब्जर्व करो कि तुम्हारे को कंफर्टेबल किसमें हो रही है चीजें ठीक है उसके बाद भी दिक्कत आए ना तो सेकंड द मोस्ट इंपोर्टेंट थिंग इज एजुकेटर भैया साथ लगेगा कोई मजाक नहीं चलेगा कि मैं खुद भी कर लूंगा अच्छी बात है आप कर सकते हो पर कई बार टाइम बेटा बहुत चला जाएगा यदि टाइम में चीजों को कवर करना है तो एजुकेटर यदि आपको मिल रहे हैं कोई गाइडेंस मिल रहा है तो ले लो कोई दिक्कत दिक्कत नहीं है ठीक है तो एजुकेटर जो है अपने को याद रखना है एजुकेटर समझ लेना कि अब मान लो इसमें से आपको समझ में आए कि यार हो सकता है तो तुम दो-दो दिन सबकी क्लासेस लेके देख लो ठीक है दो-दो दिन क्लासेस देख के आपको किसकी बात समझ आ रही है किससे चीजों को समझ आ रहा है फिर तुम एक बार एनालिसिस करो अपने सिलेबस का कि हां यार ये मुझे थोड़ा जम रहा है उसके बाद तीसरा क्राइटेरिया है टेस्ट सीरीज का क्योंकि टेस्ट सीरीज नहीं होगी ना तो तुम्हारी राइटिंग प्रैक्टिस नहीं समझ आएगी टाइम के अंदर उसका कैसे आंसर को लिखना है वो समझ नहीं आया तो पहला इंटरेस्ट एजुकेटर और टेस्ट सीरीज ये तीन चीज आप देख रहे हो तो तुम ऑप्शनल फिर अपना डिसाइड करो ठीक है नहीं तो कई बार हमें लगता है अरे दुनिया जो है ये ले रही है मैं भी ये ले लेता हूं पर तुम्हें इंटरेस्ट ही नहीं हो उसमें तब फिर क्या होगा सो इस बात को आपको सबको रखना है ध्यान ठीक है इसके बाद आते हैं अपन सीसेट पे अब अब देखो सीसेट का इशू क्या है सीसेट के साथ दिक्कत यह है कि हम लोग जिस बैकग्राउंड से आए मान लो हमें कुछ नहीं आता तो इसका एक ही तरीका है रोज-रोज तुम पढ़ो इसे कुछ भी हो अब रोज में क्या कर सकते हो सबसे पहले तुम 5 साल के पेपर लो ठीक है पा साल के पेपर लिए उसमें देखो कौन-कौन से टॉपिक बार-बार आ रहे हैं तुमने देखा कि मान लो कोई परसेंटेज का आ रहा है कोई डाइस का आ रहा है कोई डायरेक्शन सेंस का आ रहा है कुछ ये तो ऐसे आप टॉपिक की लिस्टिंग बना लो ठीक है थोड़ी मेरे को मेहनत तो करनी पड़ेगी यार अब तुम सोचो कि जो है सब हो जाएगा आसान लेट्स अज्यू कि तुमने देखा परसेंटेज वाले क्वेश्चन आते हैं लेट्स अजूम तुमने देखा सिंपलीफिकेशन वाले क्वेश्चन आते हैं या तुमने देखा डायरेक्शन सेंस वाले क्वेश्चन आते हैं तो प्लीज फोकस करना बहुत काम की चीज बता रहा हूं तुम्हें परसेंटेज पढ़ना है तो तुम ना उसको पांच छ दिन रेगुलर पढ़ो ऐसा मत करो कि आज परसेंटेज कल ये परसों ये तुम एक सब्जेक्ट एक टॉपिक उठा उसको कंटिन्यू कवर करो पाच छ दिन सात दिन 8 दिन 10 दिन जब तक सारे एस्पेक्ट नहीं हो जाते बिल्कुल घुस जाओ उस टॉपिक में एकदम खा जाओ उसको ठीक है सिंपलीफिकेशन वाले जो क्वेश्चन आते हैं बिल्कुल सब प्रकार के कर लो बैंकिंग लेवल के ये लेवल के तुम्हें थोड़ी प्रैक्टिस प काम करना पड़ेगा और आगे क्या होता है समय का कोई भरोसा नहीं अपने को और भी एग्जाम देने पड़े तो कम से कम ये नॉलेज काम आ जाएगा तो गलती हम क्या करते हैं आज यह पढ़ा कल यह पढ़ा परसों ये पढ़ा ये बिल्कुल नहीं करना है आप एक सब्जेक्ट एक टॉपिक को लेके आगे तक खूब सारा बढ़ो ठीक है तो यह सीसेट कर सकते हैं आप इस तरह से तो पहले टॉपिक की लिस्टिंग और एक-एक टॉपिक से करते चलो कंप्रीहेंशन तो फिर उसको ले चलो दो-तीन हफ्ते पूरा कंप्रीहेंशन प काम करो इस तरह से आप लोग कर सकते हो ठीक है अगले बात आती है अपन रिवीजन और एमसीक्यू देखो सर रिवीजन का सीधा सा गेम है रिवीजन तुमसे तभी हो पाएगा जब तुम्हारे पास खुद के बनाए हुए थोड़े बहुत नोट्स भी होंगे तो और मैंने आपको इसलिए भी कहा था कि रिवीजन जरूर नहीं तो सब काम खराब हो जाएगा अब मान लो आप ज्योग्राफी आपका हो चुका है पॉलिटी आपका हो चुका है अब आप फिलहाल इकोनॉमी पढ़ रहे हो तो गलती हम क्या करते हैं पूरा ध्यान इकोनॉमी में दे देते हैं नहीं तुम ज्योग्राफी पॉलिटी को भी इंक्लूड करो इसलिए आपको याद होगा मैंने अलग से दो घंटे डाले हैं तुम्हारे शेड्यूल में ताकि मैं पुराने सब्जेक्ट का भी थोड़ा सा देख सकूं या रिवीजन नोट्स के साथ भी कर सकते हो या उन सब्जेक्ट के ज्योग्राफी पॉलिटी के कोई टॉपिक वाइज एमसीक्यू भी लगा सकते हो क्योंकि एक एक एमसीक्यू ना भले पी वाई क्यू के लगा तुम एकएक एमसीक्यू पूरा टॉपिक याद दिलवा देते हैं तो आप यह कर सकते हो ठीक है अब नोट्स के कैसे बनेंगे नोट्स के लिए भी मैं आगे बताऊंगा नोट्स कैसे बनते हैं लेकिन इतना जरूर ध्यान रखें रिवीजन का एक तरीका और भी है जैसे अज्यू करो इकोनॉमी तो तुम पढ़ ही रहे थे जो भी अब ज्योग्राफी में तुम्हें अच्छा हम क्या करते हैं एक बहुत साइकोलॉजिकल बात बता रहा हूं हमें ऐसा लगता है यार अब मैं पूरा ज्योग्राफी कैसे करूंगा कबर अब तो कितना रिवीजन तो पूरा सब्जेक्ट कैसे रिवाइज होगा मत टेंशन लो पूरा ज्योग्राफी इमेजिन ही मत करो सबसे पहला चैप्टर क्या है ज्योग्राफी का मान लो लटटू एंड लोंगिट्यूड छोड़ दो जगी और फिर सिर्फ लटटू लोंगिट्यूड पे आज मैं लटटू लोंगिट्यूड को रिवाइज करूंगा एक ब्लैंक पेज उठाओ सारी बातें उसके तुम्हें जो जो लगते है अपने शब्दों में छोटे-छोटे उसमें शॉर्टकट में लिख दो कुछ चीजें आएंगी कुछ नहीं आई नहीं आई तो फिर उसको देख के पढ़ो वो हो गया रिवीजन नेक्स्ट डे आप देखो कि यार अर्थ का इंटीरियर अगला चैप्टर था तो अर्थ के इंटीरियर का रिवीजन तुम करो पूरे सब्जेक्ट को मत देखो पॉलिटी में चलो आज फंडामेंटल राइट तो टॉपिक वाइज तुम रिवाइज करो हर दिन तुम्हें कल ही पेपर नहीं देना है ना तुम्हारे पास तो दो घंटे और भी आएंगे कल भी आएंगे परसों भी आएंगे तो ये आप करो स्टेप बाय स्टेप करो रिवीजन ठीक है या या तो फिर एमसीक्यू से भी कर सकते हो थोड़ा सा पैटर्न चेंज हो जाएगा बोर यदि हो र हो तो लड़ना बहुत जरूरी है ठीक है समझ आई बात अब बात करेंगे आगे हम लोग नेक्स्ट और यह बात ध्यान रखना कि जो करंट सब्जेक्ट चल रहा है वो तो तुम कर ही रहे हो लेकिन जो हो चुके हैं उसका रिवीजन और एमसीक्यू हमेशा करें इसलिए मैंने स्लॉट इसलिए कुछ बच्चे सोचेंगे दो घंटे क्यों ये इसलिए दिया क्योंकि तुम्हें पुराने सब्जेक्ट का भी करना पड़ेगा इसके बाद में मैंने आपको ये बता दिया नाउ कमिंग टू द नेक्स्ट पार्ट करंट अफेयर्स करंट अफेयर्स के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि शुरुआत में जब हम प्रिपेयर करते हैं प्रिपरेशन शुरू करते हैं तो मैं कई करंट अफेयर्स समझ में नहीं आता तो कोशिश क्या करें आप करंट अफेयर्स यदि आपको करना है जैसे मनाल सर ने भी ये सब बताया था आप लोगों को उस टाइम जब हम साथ में आपको स्ट्रेटेजी बता रहे थे तो उस टाइम भी मैंने आपसे कहा था कि आप यदि करंट अफेयर्स करना है तो कोशिश यह करें कि आप लोग ब्लू वाले मतलब इकोनॉमी पॉलिटी आईआर करंट अफेयर्स मतलब ज्योग्राफी ये सब्जेक्ट्स को पहले कर लें इससे क्या होगा कि आपको करंट अफेयर समझ में आ जाएगा इसलिए हमने वो सब्जेक्ट का जो आपको याद है स्टार्टिंग में मैंने आपसे कहा था कि ये वाले सब्जेक्ट पे तुम पहले काम करो क्योंकि तुम्हें करंट अफेयर जल्दी समझ में आने लगेगा ठीक है इसलिए उसका शेड्यूल हमने इस तरह से बनाया ठीक है अब इसके बाद में क्या किया अपन ने ये तो हो गई बात फिर सवाल आता है पढ़ूंगा कहां-कहां से तो मैं द हिंदू पढ़ूं कि इंडियन एक्सप्रेस पढ़ूं कि पीआईबी पढ़ूं कि ये करूं कि वो करूं इसमें बहुत सारे सवाल आ जाते हैं करंट अफेयर्स में तो मैं हर बार आपको बताता हूं कोई तुम्हें जो लगे तुम एक न्यूज़पेपर पढ़ सकते हो पर चूंकि अभी तो तुम्हें न्यूज़पेपर समझ में नहीं आएगा क्योंकि तुमने सब्जेक्ट नहीं पढ़े हैं तो मेरा मानना ये है कि एक दो महीने ब्रेक ले लो न्यूज़पेपर से तुम सीधे एजुकेटर की कोई क्लास लो जो भी एजुकेटर्स डेली लाइव एनालिसिस कर रहे हैं न्यूज़ का उनसे पढ़ो पढ़ करते समय अपने नोट्स का डिवीजन कर दो कि कोई न्यूज़ ज्योग्राफी एनवायरमेंट की है क्या पॉलिटी की है क्या इकोनॉमी की है क्या साइंस टेक की है क्या इंटरनेशनल रिलेशन इंटरने ये जब वो पढ़ाए तो उसको अपने साथ लिखते चलो मतलब एक तरह से आप खुद अपनी मैगजीन बना रहे हैं अब छोड़ दिया अपने न्यूज़पेपर वो एजुकेटर की चिंता वो कवर करा देगा आपको लगता है तो आप रोज पीआईवीसी चना कार्यालय एक तरह से आप कह सकते हो तो एक तरह से आप कह सकते हो कि ये सरकारी वेबसाइट है अपने लिए तो इसमें इसकी वेबसाइट प जाके हर दिन क्या-क्या आ रहा है एक बार स्क्रॉल भी कर सकते हो आप और अपने नोट्स अपडेट कर सकते हो सेक्शन वाइज तो ये काम आप कर लो फिर कोई मैगजीन है जैसे आर्टिकुलेट मैगजीन या कोई भी मैगजीन आप ले रहे हो तो महीने में उस मैगजीन को पेज पलट के देख लो इंडेक्स देख लो पहले तो इंडेक्स इंडेक्स में क्या रहेगा कि तुम्हें ये याद रहेगा तुम्हें ये याद रहेगा कि तुमने क्या-क्या पढ़ा था कोई नई चीज मिली तो अपने सेक्शन में अपलोड कर दी अपडेट कर दिया और कोशिश करो कि संडे वगैरह निकाल के अलग से तीन-चार घंटे अलग से निकाल के पूरा हफ्ते भर का एक बार रिवाइज कर लो तो ये आप क्विकली कर सकते हो तो बढ़िया से काम चलेगा ज्यादा बर्डन भी नहीं देना है इसमें फिर यदि आपको लगता है कि अब इनमें सब हो गया मेरा फिर तुम्हें ऐसा लग रहा है कि तुम कंप्रीहेंशन की तैयारी करनी सीसेट की तैयारी करनी तो कोई भी एक न्यूज़पेपर द हिंदू पढ़ लिया मान लो तो उसको थोड़ा रीडिंग हैबिट्स आपकी ठीक हो जाएगी आप वैसा भी कर सकते हो तो स्टार्टिंग में क्या करना है बाद में क्या करना है न्यू नोट्स कैसे बनाना है ये बनाना अब नोट्स में पूरा पेपर नहीं छापना है तुम्हें काम काम की चीजें क्विकली यदि आप देखोगे कुछ शॉर्ट चीजें कुछ अच्छे फैक्ट आ गए कोई इंपॉर्टेंट चीज आ गई कोई अच्छी बात आ गई तो वो चीज आपको लिखनी है बस ठीक है ज्यादा अननेसेसरी खूब सारा डिटेल लिखने की इसमें जरूरत नहीं है खूब ज्यादा डिटेल में लिखने की जरूरत नहीं शॉर्ट में रखना और बाकी रिवीजन के टाइम इसे याद रखना रखना है तुम्हें ठीक है अब आते हैं नोट्स मेकिंग नोट मेकिंग में हम लोग क्या करते हैं सजाने का काम कर देते हैं फूल पत्ती स्टार हाइलाइटर मत करो यार ये सब नोट सबसे पहले तो कोशिश करो मेरे हिसाब से शॉर्ट बनाओ थोड़े छोटे नोट्स बनाओ क्योंकि जो चीज लिखी हुई है वो तो किताब में डिटेल में है ही तो उसको एज इट इज लिख के क्या करोगे कभी-कभी कुछ बच्चे क्या होते हैं कि समझ में चीजें नहीं आती हैं तो पहली एक रीडिंग में ही क्या करते हैं उसको लिखना शुरू कर देते हैं जो कि बहुत बार अ बड़ा नोट्स बन जाते हैं छोटे नोट्स कई बार क्या कर रहे हो आप एक रीडिंग ली दो रीडिंग ले लो दो रीडिंग के बाद तुम खुद सोचो कि क्या चीज तुम्हें याद आ जाएगी और क्या चीज तुम भूल जाओगे जो भूल रहे हो उसको तो डेफिनेटली लिखना है और जो तुम्हें याद है उसके सिर्फ कीवर्ड्स लिखना है तो नोट्स खुद के बनाओ क्या बोला मैंने ध्यान से समझ गए कि एक या दो रीडिंग पहले कर लो अच्छे से रीडिंग करो रीडिंग करने के बाद देखो तुम्हें क्या-क्या चीजें याद आ रही है जो चीज याद आ रही है उसको सिर्फ तुम नोट डाउन करो जी सर और मतलब नॉर्मली जो याद आ सकती है तुम्हें उसको शॉर्ट में करो और जो नहीं आ रही है भूल जाओगे तुम्हें ऐसा लग रहा है कठिन है थोड़ा सा ये ट्रिकी है तो उसको ठीक से लिख लो इस तरह से आप करो साइड में जगह छोड़ते चलो साइड में जगह छोड़ने में क्या कोई करंट रिलेटेड कोई चीज आई उससे रिलेटेड तो उसको आप हमने अपडेट कर दिया तो हर सब्जेक्ट की आप ऐसी नोट्स बनाओ जिसमें साइड में स्पेस आपका छोड़ना चाहिए आगे मैं थोड़ा मेंस का एनालिसिस भी करूंगा उससे आपको थोड़ा नोट्स का आईडिया भी आ जाएगा कि नोट्स मुझे कैसे बनाने हैं ठीक है तो ये चीज को जो है थोड़ा सा ध्यान रखना है अपने को नेक्स्ट वन इज आंसर राइटिंग भैया आंसर राइटिंग में सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि मैं नया हूं तो मैं क्या करूंगा तो सबसे पहली चीज जो आपको ध्यान रखनी है कि आपको रीडिंग करनी ही पड़ेगी जैसे कोई नोट्स है एनसीआरटी जो भी बुक है उसको थोड़ा सा पहले आदत अपनी नोट्स बनाने की देखो पढ़ने की देखो अब उसमें कीवर्ड पहचानने की कोशिश करो कि काम की बात क्या है अब एस अ न्यू लर्नर मैं नया हूं तो कैसे तैयारी करूंगा मैं तो देखो सबसे पहली चीज जो आंसर राइटिंग में मुझे लगती है कि यदि आप बिल्कुल न्यू है तो आपको राइटिंग स्किल आनी चाहिए पहले तो लिखना आना चाहिए ना अब क्योंकि मेरा सब्जेक्ट तो पूरा हुआ नहीं है क्योंकि यूपीएससी का बहुत गजब का गेम है तुम सोचो कि एक टॉपिक पढ और एज इट इज क्वेश्चन आ जाए तो मुश्किल है तुम्हें थोड़ा सब्जेक्ट का आधा तो कम से कम कवर करना पड़ेगा एक मेन टॉपिक कवर करना पड़ेगा तभी तुम्हें पी वाई क्यूज मैच होते मिलेंगे मतलब मैं सिर्फ अर्थ का इंटीरियर पढ़ के काम नहीं कर सकता मुझे प्लेट टेक्टोनिक भी पढ़ना पड़ेगा तब जाके कोई कॉमिनेशन वाला क्वेश्चन मिलेगा तो एक टॉपिक पढ़ के आंसर राइटिंग प मत कूदो तो पहला काम है हम राइटिंग की स्किल सीख ले हर दिन क्या करो यह जो मैंने एक घंटे का स्लॉट लिया है तुम न्यूज़पेपर में से कोई एक एडिटोरियल पढ़ो ठीक है कोई एक आर्टिकल पढ़ा तुमने उसको एक या दो बार पढ़ो उसके कुछ कीवर्ड निकालो कामकाम के शब्द निकालो ठीक है कि जब मैं लिखूंगा तो मुझे यह याद आने चाहिए और उसको फिर अपने मन से लिख के देखो एक बार और हमें करना ही तो यह है एग्जाम में कि जो चीज़ हम पढ़ सकते हैं उसको लिखना है तो हर दिन यह करो पहले दिन क्या होगा कि तुमने पढ़ा हो सकता है डर लगेगा कुछ समझ ही नहीं आएगा पर टेंशन क्यों ले रहे हो वही एडिटोरियल तुम्हारे सामने ही है सही लिखा है कि गलत लिखा तुम्हें वैसे ही समझ में आ जाएगा तो सबसे बढ़िया काम आपने एडिटोरियल पढ़ा एक बार दो बार तीन बार पढ़ लो भले पर उसके बारे में उसकी समरी अपने शब्दों में लिखो पहले दिन बहुत खराब होगी मैं तो कह रहा हूं पहले दिन एक लाइन भी नहीं लिखते बनेगा तुमसे तो भी कोई दिक्कत नहीं है तुम्हारे अंदर यदि इच्छा है कुछ पाने की तो भैया उठना पड़ेगा नेक्स्ट डे आधी लाइन लिखो नेक्स्ट डे फिर दो लाइन लिखो तीन लाइन लिखो हर दिन एक-एक लाइन बढ़ाओ 2021 दिन बाद सोचो एक पेज भर दोगे तुम पर बात है ना पहले दिन ही रुक जाओगे तो कैसे काम बनेगा तो ये गड़बड़ है पहले दिन नहीं रुकना है आपने तो एडिटोरियल पढ़ो अपने शब्दों को फिर लिखो ये इससे तुम्हारी राइटिंग स्किल आएगी फिर तुम कहोगे मुझे सेंटेंस बनाना नहीं आता तो तुम्हारे सामने उसने सेंटेंस बनाया हुआ है ना जहां जिस सेंटेंस में अटक हो देख के लिख लो पर सीखो नहीं तो ऐसे बहानेबाजी करते रहोगे तो कुछ नहीं होना कोई और पढ़ जाएगा बैठे रहना आप फिर मान लो कि मेरे से तो जो है वो वर्ड्स याद नहीं आएंगे इसलिए तो मैं कह रहा हूं दो तीन बार उसको पढ़ के देखो शॉर्ट में लिखो जैसा लिखो पर ये स्किल तुम्हारे अंदर आनी चाहिए कौन सी कला कि जिस चीज को पढ़ लू मैं उसको लिख सकू ये एक बार आ गई तो तुम्हारे सब्जेक्ट तब तक तैयार होते जा रहे हैं उनको आपको पढ़ना है प्री वाई क्यूज के साथ कनेक्ट करके और वही चीज फिर लिखनी भी है आगे बताऊंगा अभी कि कैसे लिखना है तो आपको मैंने सिखा दिया कि आंसर राइटिंग की शुरुआत लिखने की कला कैसे करते हैं हम सीखते हैं ये होने के बाद में जब हम लोग आंसर राइटिंग के लिए भी बात करें जैसे शुरुआत में बात करें कि भैया नए हैं तो क्या करेंगे हम लोग तो ध्यान से समझना यह नोट्स मेकिंग का मैंने आपको बता दिया सही कीवर्ड का कैसे पहचानना और क्या करना जो कि तुम्हें आंसर राइटिंग में भी काम आ जाएगा अब आंसर राइटिंग जब सब्जेक्ट की पास आते हैं अभी तक तो हमने स्किल सीख ली अब मैंने आपको रिसेंटली एक वीडियो बनाया था आप देखना सारे पी वाई क्यूज पहले उठाओ और उनकी थीम पहचानो जैसे ज्योग्राफी में तुमने हिमालय की थीम पहचानी और हिमालय से देखा कि यार बार-बार क्वेश्चन आते हैं लैंड स्लाइड का आता है ठीक है उसके बाद में ग्लेशियर्स का आता है इसका आता है उसका आता है ग्लोबल वार्मिंग का आता है तो वाटर रिसोर्सेस का एक क्वेश्चन आता है तो ये चीजें न्यूज़पेपर में भी तुमको मिलती हैं तो थीम समझ देखो न्यूज़ पेपर खोलते हैं या करंट अफेयर जब हम पढ़ते हैं तो हमें आधे टाइम ये नहीं पता होता कि मुझे पढ़ना क्या है वो तुम्हें पी वाई क्यू सिखाएंगे तो ये जो थीम जब तुमने पकड़ ली तो एज इट इज तुम्हें वहां कंटेंट मिल जाएगा अब हमारे पास क्या होता है नोट्स जब हम बनाते हैं तो ऐसे थीम वाइज नोट्स होने चाहिए हमारे पास कि वटर पे हर बार क्वेश्चन आता है तो वॉटर में इंट्रोडक्शन में मैं क्या लिखूंगा तो उससे रिलेटेड कुछ फैक्ट्स हमारे पास होने चाहिए वाटर से संबंधित जितनी भी योजनाएं हैं वो एक जगह छोटे में शॉर्ट में लिखा होना चाहिए क्योंकि हमारे को 9 मिनट में लिखना है एक आंसर तो उसके लिए सब कंटेंट याद भी होना पड़ेगा और याद कब होगा जब इस तरह के हमारे पास शॉर्ट नोट्स होंगे तो कई बार यह प्रिपरेशन बच्चे बस इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि ये तरीके जो हैं थोड़े कठिन है मेहनत करने की इसमें हताश हो जाते हैं इसलिए मैं कहता हूं अपने को हताश हताश वाली उसमें नहीं आना है हमें हर दिन लगे रहना है अब यहीं से जो है ना फिर इस तरह की जब अब तभी तुम सोचो अब जैसे मान लो सोइल इरोजन से रिलेटेड क्वेश्चन आता है तो वो तुम्हें थीम पकड़ी पहले तुमने और फिर सोइल से रिलेटेड सारी स्कीम्स को बना लिया आपने तो इस तरह से आपको कंटेंट भी अपना साथ में शॉर्ट नोट्स जो अब मैं बता रहा था नोट्स थोड़े शॉर्ट जितने तुम्हें याद हो जितने रह सके उतने तुम्हें करने पड़ेंगे तभी तुम जो है आंसर्स इस तरह से जो है क्योंकि ये इतने क्वेश्चन जैसे 20-20 क्वेश्चन आएंगे इनको यदि आपको लिखना है इतना समय नहीं है 89 मिनट तो मतलब पहले से ही चीजें याद होनी चाहिए हमें और वो याद कब होंगी जब इस तरह के टॉपिक वाइज थीम वाइज तुम्हारे पास कंटेंट होंगे थीम कैसे पहचानोगे ऑन द बेसिस ऑफ पीवा क्यूज समझ आ गई बात यहां तक अब इतनी मेहनत या तो आप जो है ये शेड्यूल के हिसाब से अपने को जो सेल्फ स्टडी कर रहे होते हैं तो आप लोग नॉर्मली ये सब कुछ आपको फॉलो करना होता है अब जो जॉब कर रहे हैं सेम उनके लिए यही काम है बस सैटरडे संडे आपको एक्स्ट्रा काम रहेगा एक नया सब्जेक्ट साथ में लेके चलना है बाकी जो चीज आप कॉलेज के हो जॉब के हो कहीं भी हो आपको ये मेहनत तो करनी पड़ेगी इस तरह का पैटर्न चलाना ही पड़ेगा किसी भी हाल में ठीक है अब देख लो पढ़ के सेल्फ स्टडी में मान लो कई बार ये चीजें नहीं हो पा रही होती है मैनेज तब रोल होता है कि यदि मैं नया हूं बिल्कुल जीरो से शुरू करना चाह रहा हूं मैं यह करना चाह रहा हूं मैं रिपीटर हूं तब फिर क्या होता है कि एजुकेटर्स का सपोर्ट शुरू होता है अनअकैडमी पर बहुत सारी फ्री क्लासेस चलती हैं तुम उसका हेल्प ले लो इस youtube0 जीरो से एंड तक पूरा कंप्रिहेंसिवली कवर करना है तो भैया आप यदि सक्षम है डेफिनेटली आप बैच जवाइन कर सकते हैं ठीक है अब सेल्फ स्टडी के भी तरीके मैंने बता दिए शेड्यूल भी बता दिया क्योंकि एक बार जब आप बैच ज्वाइन कर लोगे अब जो कि ये बैच अभी एक विजेता बैच आपके लिए मतलब चालू हो रहा है 8 जुलाई से इसको जवाइन करो आप इसमें सब कुछ जो है बिल्कुल जो मैं आपको बता रहा था एक-एक चीज आपकी कवर हो जाएगी आंसर राइटिंग एमसीक्यू वगैरह सारी चीजें दूसरी बात कई बार क्या होता है कि मान लो ये वीडियो अब तुम पा दिन बाद देख रहे हो 10 दिन बाद देख रहे हो नीचे एक बार लिंक पे जाके देखो डेफिनेटली unacademy.com सिर्फ रिकॉर्डेड सेशंस ले लो ठीक है रिपीट करने कोई टॉपिक तो सिलेक्टेड एजुकेटर्स के आप कंटेंट देख लो मतलब पूरा अनलिमिटेड एक्सेस है आपके पास जैसा आपको पढ़ना हो कंप्रिहेंसिव तरीके से चाहे आप आंसर राइटिंग करना चाह रहे हो टेस्ट सीरीज लेना चाह रहे हो सब कुछ आपको इस बैच वगैरह में मिल जाएगा आठ तारीख से शुरू हो रहा है दूसरी इंपॉर्टेंट बात जो आपको ध्यान रखनी है कि जब भी आप सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो ये डिस्काउंट आपको एज y t10 कोड लगा के मिल जाएगा कोड जो आपको यूज करना है वो करना है एज वाटी 10 इसका आप इस्तेमाल करो नीचे लिंक है आइकॉनिक और उसमें आपको मेंटरशिप भी मिल जाती है नहीं तो प्लस सब्सक्रिप्शन में ये क्लासेस सब कुछ आपको मिल जाएगा यह एक जर्नी होती है पूरी जो इन बैचेज के थ्रू फॉलो होती है आप 8 तारीख से पूरा आपका शेड्यूल आपको देखने को मिलेगा उधर मार्च अप्रैल तक ये सब कुछ चलके पूरा आपका क्लासेस वाइज सब्जेक्ट वाइज एजुकेटर वाइज आपको मिल जाएगा लेट्स अज्यू कि आपको यहां में कोई एजुकेटर से नहीं पढ़ना दूसरे से पढ़ना है तो वो भी आपके पास अवेलेबिलिटी है ऐसा नहीं कि सिर्फ इस बैच के लिए यह जो सब्सक्रिप्शन आप इस प्राइस में लेंगे वो पूरा अनअकैडमी का एक्सेस आपको मिल रहा है यूपीएससी बैच का पुराने बैच नए बैच सब कुछ ईच एंड एवरीथिंग उसके बाद में आपको यह एक 19 20 और 21 तारीख को अ अनअकैडमी समिट होने जा रहा है इसकी भी लिंक है इसको भी आप एनरोल कर लेना यहां पर आपको काफी कुछ ये बिल्कुल फ्री सेशंस होंगे जो विजनरी लीडर्स हैं उनके द्वारा सेशंस है काफी जानकारी मिलेगी सो अनअकैडमी इस तरह के इनिशिएटिव लेता रहता है ये आपको आइकॉनिक सब्सक्रिप्शन में बुक्स वगैरह भी मिलती है नोट्स भी मिलते हैं तो ये नोट्स आपके लिए बिल्कुल पहले सेही बनाए हुए हैं अनअकैडमी ने सो इसका आप बेनिफिट ले सकते हैं तो मैंने आज आपको दोनों चीजें बता दी खुद कैसे पढ़ रहे हैं कैसे करना है सारी चीज होप कि ये डाउट आपको क्लियर हो गए होंगे नहीं तो आप सब्सक्रिप्शन के साथ जुड़ के अपनी पूरी प्रिपरेशन क्योंकि अब आपने देखा कि इतनी सारी चीजें कवर करनी है तो कई बार यदि खुद से नहीं हो पा रहा है तो एक तो टाइम से शुरू करना बहुत जरूरी है समय के हिसाब से चालू करना और चीजों को टाइम से कवर करना लेके बैठ नहीं सकते हम लोग या फिर हम करें खुद सेल्फ कर रहे हैं तो हर दिन हमें एक जैसा फॉलो करना पड़ेगा लाइव क्लासेस में यह फायदा होता है कि कम से कम एक डिसिप्लिन के साथ हम डेली क्लासेस ले सकते हैं तो यह सारी चीज अनअकैडमी को एहसास है अनअकैडमी हमेशा कोशिश करता आपको बेहतर मदद करने की सो इस बैच को जवाइन करो और अपनी प्रिपरेशन को बेहतर लेवल पे ले जाओ और कोड मेरा है एज वा t10 थैंक यू सो मच होप कि आपको यहां पर काफी कुछ मदद मिल गई होगी स्ट्रेटजी में धन्यवाद