Transcript for:
Honda Elevate SUV Features and Specifications

नमस्कार दोस्तों मैं गौरव आज हम देख रहे हैं बाकी गाड़ी का ग्राउंड क्लेरेंस आप देख सकते हैं मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हमें किसी गाड़ी के अंदर इतना ग्राउंड क्लीयरेंस नहीं मिलता 220 एमएम का बात करें फीचर की 16 43000 के अंदर टॉप ऑफ द लाइन के अंदर h एलीवेट z एक सीवीटी के अंदर फीचर्स क्या-क्या मिल जाते हैं तो फ्रंट से स्टार्ट करेंगे अच्छा इसमें ना कुछ इन्होंने एस सरीज डाली गई है 35500 की जिसमें कि आपका है सेरेमिक कोटिंग ट्रीटमेंट विद टू ईयर वारंटी तो ये बॉडी पर सेरेमिक कोटिंग दी गई है दो साल की वारंटी के साथ जो कि 35000 500 की है अच्छा ऊपर रूफ प आपको रूफ रेंस मिल जाएंगे यहां सनरूफ मिल जाता है सिंगल पैनल का पना शर्क फिन एंटीना मिल जाएगा यहां पर आपको लैन डिपार्चर लन असिस्ट के लिए अडेप्ट क्रूज कंट्रोल के लिए सेंसर पॉइंट किया गया है मैनुअल वाइपर्स दिए गए हैं विट टू वशर कुछ इस तरह से बोनट भी आएगा रेडिएटर ग्रल ब्लैक मिलेगी बीच में हंडा का लोगो यहां गार्निश बीडिंग मिलेगी आपको रेटर ग्रिल के ऊपर यहां डीआरएस मिल जाते हैं अभी ऑन थे ऑटो ऑफ हो जाते हैं थोड़ी देर बाद यह डीआरएल है यही आपका इंडिकेटर में वर्क करेंगे ड्यूल बैरल एलईडी बेस प्रोजेक्टर हेड लैंप्स मिलेंगे ऑटो फीचर के साथ और जो नीचे इसमें फॉग लैंप्स है यह भी आपको एलईडी बेस प्रोजेक्टर ही मिलेगा बाकी हेड लैंप सेटअप इसका ऑटो दिया गया है यहां पर एलीवेट की बैजिंग है वो नंबर प्लेट की जगह है नीचे आपको सिल्वर स्किड प्लेट मिल जाएगी बंपर के लोअर पार्ट में ब्लैक के साथ सिर मिल जाएगी लोअर रेडिएटर ग्रिल के यहां से कुछ इस तरह से डुअल टोन में मल्टी स्पोक अलाइज दिए गए हैं फ्रंट डिस्क ब्रेक है क्लैडिस्टिक्स के ओ आरबीएम पे पॉइंट किए गए हैं इलेक्ट्रिकली एडजस्ट बल रिएक्टेबल ओ आरबीएम मिलेंगे विद इंडिकेटर यहां पे इंडिकेटर और इलेक्ट्रिकल एडजस्ट बल टल मिलेंगे ए पिलर बॉडी कलर है बीसी ब्लैक मिलेंगे सिल्वर रूफ रेल्स है शार्क फिन एंटीना गार्निश डोर हैंडल्स हैं इसमें ड्राइवर को ड्राइवर साइड रिक्वे सेंसर मिल जाएगा चाबी की जगह मिल जाती है डोर पे लो लोअर पार्ट आपको क्लैडिस्टिक्स दिए गए हैं बाकी क्टर पैनल प कोई गिलास वगैरह नहीं है इसके अंदर वही रियर लुक पाएंगे तो रियर लुक प एक बार मैं फिर से लाइट ऑन कर लेता हूं कि ये यार ऑटो ऑफ हो जाती है थोड़ी देर बाद ऑन हो तो गई है तो यहां से देखेंगे तो कनेक्टेड तो नहीं है बाकी एलईडी वेस्ट ए लम दिए गए हैं बूट गेट पे भी पार्ट मिलेगा यहां इंडिकेटर यहां स्टॉप लैंप आईवी टेक की बैजिंग दी गई है यहां रिवर्स कैमरा जिसका बटन मैं आपको अंदर चलकर दिखाऊंगा ताक य आपका इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट रिएक्टेबल मिल जाते हैं तो यह तो हो चुका पूरा एक्सटीरियर अब चलते हैं इंटीरियर की तरफ तो इंटीरियर में चलने से पहले आपको की दिखा दूं कुछ इस तरह की की मिल जाती है हमें यह लॉक अनलॉक य ऑटो होल्ड करेंगे तो इसका बूट गेट ओपन हो जाएगा ऑटो नहीं होल्ड करके रखेंगे तो बूट गेट ओपन हो जाएगा य प्रस करेंगे तो सिर्फ अनलॉक होगा ओपन नहीं होगा चलते हैं गाड़ी के अंदर तो जैसा मैं आपको दिखा चुका ड्राइवर साइड तो रिक्वेस्ट आंसर दिया गया है यहां डोर ओपन करेंगे ड्यूल टोन में इंटीरियर है ब्लैक और लेदर ब्राउन कलर के साथ यहां टटर डोर ओपनर लॉक अनलॉक के लिए टोटल छह स्पीकर्स दिए गए हैं ड्राइवर टीम आमरा सॉफ्ट टच में मिलेगा और यह भी सॉफ्ट टच में है ओ आरबीएम एडजस्ट यूनिट और रिएक्टेबल फोल्ड एंड फोल्ड के लिए ये विंडो लॉक अनलॉक कर लिए गाड़ी लॉक अन लॉक के लिए चारों पावर विंडो है ट्राइवल वन टच अप वन टच डाउन मिलेगा नीचे स्पीकर और वाटर बॉटल स्पेस हाइट एडजस्ट का ऑप्शन मिलेगा लेदरेट सीट्स है कॉर्निंग एयर बैग के साथ एडजेस्टेबल हेड डेस्ट के साथ ब्रेक एक्सीलेटर डेड पेंडल यहां आपका ट्रैक्शन ऑन ऑफ ये हेडलाइट हाइट एडजस्ट करने के लिए एसी वेंट सराउंडिंग ग्लोस ग्रे ट्रीटमेंट दिया गया है अब चलते हैं गाड़ी के अंदर भा अब टॉप ऑफ द लाइन का इंटीरियर भी देख लो कहीं चीप क्वालिटी नहीं मिलेगी कोई आपको चिट चिट चूचू की आवाज नहीं मिलेगी प्लास्टिक के अंदर ना किसी और पार्ट के अंदर तो ये तो फर्क होता है ब्रांड के बाज maruti-suzuki स्टीयरिंग टेलीस्कोपिक एंड टिल्ट दोनों चीजें आपको मिल जाएंगी दोनों येय तो हो गया आपका स्टीयरिंग एडजस्टमेंट अब स्टेयरिंग देख लीजिए रैप दिया हुआ है लेदर रैप किया हुआ है स्टेयरिंग पे यहां ग्रिप दी हुई है अच्छी हंडा का लोगो टोटल इसमें हमें छह एयर बैग्स मिल जाते हैं सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करूं यहां म्यूजिक सिस्टम के कंट्रोल्स मिलेंगे स्पोक पे यहां पे आपको क्रूज कंट्रोल यूनिट दी हुई है और लेन असिस्ट डिपार्चर वगैरह के भी फीचर्स यहां पे दिए हुए हैं यह स्पोक आपको ग्लूसी ग्रे में मिलेगा थर्ड वाला कुछ पेंडल शिफ्टर्स मिल जाते हैं सीबीटी के अंदर सीबीटी वेरिएंट है तो पेंडल शिफ्टर्स मिलेंगे ऑटो हेड लैंप यूनिट है यह आपका फॉग लैंप ऑन ऑफ करने के लिए यह आपका वाइपर मैनुअल है यहां से आप अपनी डिस्प्ले की जो मीटर है उसकी ब्राइटनेस कम ज्यादा एडजस्ट कर सकते हैं माइनस प्लस करके और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन इस जगह पर मिलता है बिल्कुल मीटर के बगल में यहां आपका डिजिटल डिस्प्ले दी हुई है एनालॉग भी है और एम आईडी भी मिलेगी आपको दिखाता हूं किस तरीके से देखिए यहां ऑन हो गया आपका ठीक है ये आरपीएम है जो डिजिटल एनालॉग मिलेगा यहां आपको किलोमीटर वगैरह देखने के लिए मिलेंगे पार्किंग पे है वेदर टेंपरेचर मिलेगा यहां आपका स्पीड मीटर है सीट बेल्ट का नोटिफिकेशन आ चुका है और इसका सीट बेल्ट काना इसमें आता भी काफी अच्छी तरीके से आएगा तो दिखाऊंगा आपको देखिए मतलब पांच लोगों के लिए यहां मैं बैठा हूं ड्राइवर सीट प तो ये लाल हो गया कुछ एनीमेशंस बने हुए हैं जैसे आदमी बैठे हुए हैं इस तरह के और साइड में सीट बेल्ट बनी हुई है तो कुछ इस तरह से आपको ये दिया गया है यहां पे और बात करें फीचर्स की इसमें क्या-क्या मिल जाते हैं हमें तो इसमें हमें क्रूज कंट्रोल मिल जाता है य लन असिस्ट लन डिपार्चर के लिए हो गया यहां से आप अपना ब्राइटनेस कम ज्यादा कर सकते हो मीटर की पूरी और यह होम बटन दिया हुआ है इस जगह पर यहां से आप बाहर आ सकते हो यह कस्टमाइज डिस्प्ले कर सकते हैं आप यहां पर कस्टमाइज डिस्प्ले किस तरीके से होगी यहां सेटिंग वगैरह कस्टमाइज डिस्प्ले पर पहले ओके करना होगा हमें यह देखिए यहां से कस्टमाइज डिस्प्ले हो जाएगी यह आपको किस तरह से रखनी है वो आप अपना यहां पे बैक जाने के लिए इंफॉर्मेशन कस्टमाइज डिस्प्ले सेटिंग जी मीटर स्पीड एंड टाइम रेंज एंड फ्यूल टेक्नो मटर बैक यहां से हो जाएगा तो कुछ इस तरीके से आप यहां से पूरी सेटिंग वगैरह इसकी कर सकते हैं मीटर की यहां जाके यह होम बटन दिया गया यहां से सारी सेटिंग आपको मिल जाएगी और इसमें इसके अलावा इंफॉर्मेशन देख सकते हैं आप टेक्नो मटर है टेक्नो मटर में क्या होगा अच्छा यह टेक्नो मटर हो गया आपका वही आरपीएम हो गई रेंज और फ्यूल टेस्ट करने के लिए ये वापस से नीचे चला गया मैं इसे फिर से फ्रेश करता हूं यहां आपका एवरेज दिखाएगा किलोमीटर्स वगैरह सारे कुछ आपको एवरेज वगैरह भी आप सेट कर देख सकते हो यहां पे ट्रिप ए ट्रिप बी वगैरह भी दिए गए और यहां ऊपर रेंज वगैरह किलोमीटर वगैरह आपको मिल जाएंगे इसमें यह सेट करने होंगे सारी चीजें ना इसमें यहां आपका स्पीड ड्राइविंग आवर्स किलोमीटर वगैरह यहां भी आप देख सकते हो इसमें और उसके अलावा एक जी मीटर दिया गया है जी मीटर ये टायर डायरेक्शंस के लिए है यहां पे सीट बेल्ट का ठीक है सीट बेल्ट का भी आप यहां से तो यह सारी सेटिंग्स आपको इसमें मिल जाती है मीटर के अंदर कुछ इस तरह से डैशबोर्ड व्यू में मिल जाता 510 मेरी हाइट है बोनट व्यू भी आप चेक कर सकते तो मैंने बिलकुल हाइट में नीचे की हुई है इसकी अगर मैं इसकी हाइट उठाऊं तो और अच्छा बोनट व इसमें मिल जाता है यहां पॉपअप डिस्प्ले मिल जाती है इसमें तकरीबन हमें 104 इंच की छह स्पीकर के साथ androidp1.com दो एसी बैट हज लाइट का बटन यहां फिजिकल बटंस है विधिक सिस्टम के ये रेड इस पे प्लास्टिक है लेमिनेट किया हुआ है ताकि कोई डिस्प्ले पे वॉकिंग कस्टमर की वजह से स्क्रैचेज वगैरह ना आए यह ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल की पूरी यूनिट है यहां से आप अपना टेंपरेचर कर सकते हैं यहां से ब्लोर की स्पीड कम ज्यादा बाकी एसी वेंट्स में य नीचे जो बटन दिए गए हैं एम आईडी के नीचे यह आपका मैक्सिमम कूल ऑटो फ्रंट रेयर डी पावर के बटन दिए गए हैं इस जगह पे वायरलेस चार्जर दिया गया है यहां पे आप देखोगे वायरलेस चार्जर है बिल्कुल नीचे यह 12 वोल्ट का आउटपुट है यूएसबी टाइप दो पॉइंट दिए गए हैं यहां बटन दिया गया है वायरलेस चार्जर ऑन ऑफ करने के लिए या आप ऑन ऑफ भी कर सकते हो टू का पोल्डर है सीवीटी में कुछ इस तरह का गियर लीवर मिलेगा हमें मैनुअल हैंड ब्रेक्स आर्म रेस्ट विद स्टोरेज मिलेगा और स्लाइडेबल नहीं है यहां पे भी ग्लो बॉक्स में लाइट दी गई है भाई इसमें नहीं लाइट नहीं है मुझे लगा बट ग्लो बॉक्स कुछ इस तरह से स्पेस के साथ मिलेगा ऑटो डिमिंग आईआरबीएम वाइट रीडिंग लाइट दी गई है यह आपका सनरूफ हो गया सिंगल टच पर बंद हो जाएगा सिंगल टच पर ओपन हो जाएगा शेड आपको मैनुअली बंद करना होगा इसका रीडिंग लाइट दोनों वाइट दी हुई है इस जगह प यहां वेंटी मिरर मिल जाएगा सन वाइजर में आपको खुलेगा कहां से यहां से विद लाइट मिलेगा ये को ड्राइवर साइड और ड्राइवर साइड भी वेंटी मिरर है विद लाइट बट टिकट होल्डर इसमें मिसिंग है चलो इसे एस मोड ऑफ कर देते हैं और चलते हैं एक बार पेंजर सीट्स पर पैसेंजर डोर ओपन कर लेते हैं पैसेंजर डोर पर हम आ चुके हैं तो वही ड्यूल टोन में पूरा इंटीरियर है ब्लैक और लेदर ब्राउन कलर में यहां आपका डोर ओपनर है लॉक अनलॉक के लिए ट्विटर गिलास अप डाउन करने के लिए पैसेंजर ट्रीम आमरे सॉफ्ट टच में दिया हुआ है वाटर बॉटल स्पेस नीचे स्पीकर भी है और दो दो वाटर बॉटल स्पेस दिए हुए हैं इसके अंदर एसी वेंट्स मिल जाते हैं सीट प पीछे वही इंटीरियर में आएंगे पॉकेट्स मिल जाती येय यहां एसी वैंस है नीचे चार्जिंग पॉइंट मिल जाएगा आपको एक 12 वोल्ट का आउटपुट तीन एडजेस्टेबल हेड्रेस्ट दिए हुए हैं यहां पे पैसेंजर सीट प कप होल्डर मिल जाएगा आर्म रेस्ट के साथ रीडिंग लाइट यहां मिल जाएगी आपको सीट बेल्ट यहां मिल जाएगी थर्ड पैसेंजर के लिए बाकी सीट वगैरह पॉकेट्स मिल जाती है आपको जो कि डुअल पॉकेट दी गई है और एडजेस्टेबल हेड रेस्ट भी दिया गया वही इसका बूट स्पेस प आते हैं तो बटन मिल जाएगा 458 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है 458 लीटर का यहां पे लाइट दी गई है पार्सल ट्री है मेरे ख्याल से सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस है इस गाड़ी के अंदर यहां पे आपका स्पेयर व्हील विथ टूल्स इसका बोनट ओपन करेंगे ऊपर इंसुलेशन पडि दी गई है इसमें हमें 1.5 लीटर का आईवी टेक विद वटीसी पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 11 बीएचपी की टॉक जनरेट करता है 145 न्यूट मीटर्स का 16 पट 92 16.9 किमी पर लीटर किलोमीटर पर गाड़ी चल सकती है 677 फुल टैंक पर चलेगी आपका 40 लीटर का फ्यूल टैंक है इसके अंदर ऑटोमेटिक सीबीटी सीबीटी गियर पेंडल शिफ्ट और स्पोर्ट मोड के साथ आपको ये वेरिएंट मिलता है 220 एएम का ग्राउंड केलर एंसर और 2650 एएम का इसमें व्हील बस मिल जाता है 458 लीटर ये था आपका कमेंट बॉक्स में बताना हम मिलेंगे नेक्स्ट वीडियो में जब तक टाटा बाय बाय भारत माता की जय