नमस्कार प्यारे विद्यार्थियों मैं राहुल वैष्णव आप सभी का स्वागत करता हूं लक्ष क्लासेस के इस ऑनलाइन डिजिटल मंच के ऊपर विद्यार्थियों आज का यह सेशन बहुत ही महत्त्वपूर्ण जबरदस्त और जिंदाबाद रहने वाला है और आप सभी का मोस्ट डिमांडिंग सेशन आज का हमारा यह रहने वाला है विज्ञान से आप सभी विद्यार्थियों को डर लगता है और विज्ञान के प्रश्नों की संख्या लगभग आपके एग्जाम्स के अंदर 10 से 12 प्रश्न आपके साइंस के पूछे जाएंगे लगभग मान के चलिए कि 20 से 22 23 24 नंबर का आपका जो है यहां पर वेटेज रहने वाला है मिनिमम 10 प्रश्न तो आप मान के चलिए कि अगर 10 प्रश्न आपके एग्जाम में आते हैं बच्चों तो अगर 10 प्रश्नों की बात करें बिल्कुल ध्यान से समझिए कि अगर 10 प्रश्न आपके यहां पर आते हैं तो पर क्वेश्चन जो है दो नंबर का रहेगा टोटल मिलाकर लगभग 20 से 25 नंबर की साइंस आपके पेपर में आएगी और इन प्रश्नों का लेवल कैसा होगा उसको समझने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण होता है प्रीवियस ईयर एनालिसिस बच्चों मैं आप सभी के सामने बता देना चाहता हूं कि 2015 में जो पेपर हुआ था उस समय आपके पटवार के दो पेपर हुआ करते थे और दो पेपर हुआ करते थे प्री प्लस मेंस का तो ऐसा होता था तो 2015 में तो बहुत बड़ा सिलेबस था आपने देखा भी होगा और बहुत डेप्थ में सवाल पूछे जाते थे लेकिन जब अपना 2021 का जो पेपर हुआ था उसमें कोई सीटी नहीं थी कोई सीईटी यहां पर नहीं थी और एक ही पेपर इसको कर दिया गया और उस समय जो सिलेबस था वही सिलेबस आज अपने को मानना है क्योंकि वही सिलेबस यहां पर कवर अप हुआ है जो 2021 में था तो सीईटी इस बार सीईटी के अंतर्गत आपका पटवार का एग्जाम होना तय है तो आज अपन देखने वाले हैं कि 2021 में 2015 का करने का कोई मतलब ही नहीं है क्योंकि तो सिलेबस ही बदल गया तो 2021 के अंदर जो हमारे टॉपिक दिए हुए हैं लगभग सात से आठ आ टॉपिक आपके सिलेबस में दिए हुए हैं जैसे कि अपन बात करें मानव रोग तो उसमें मानव रोग और टीकाकरण के सवाल वहां पर पूछे जाते हैं धातु अधातु उपधातु इसके भी सवाल वहां पर पेपर में पूछे जाते हैं अगर अपन बात करें दैनिक विज्ञान तो दैनिक विज्ञान में बहुत सारे टॉपिक आते हैं जिसमें हाइड्रोकार्बन वगैरह के सवाल पूछे गए थे 2021 में तो वहां से अपन उसको विश्लेषण समझते हैं और फिर लास्ट में अपन देखेंगे कि आपको किस-किस टॉपिक को गहनता के साथ पढ़ना है तो आप बिल्कुल इस सेशन को अंतिम समय तक देखना और पूरा अच्छे से इसको ऑब्जर्व करना मैं आपको इस सेशन में बहुत हर प्रश्न को बहुत डेप्थ में समझाऊ बहुत डीप आपको हर जो सवाल है उसको लेकर के चलूंगा और लगभग जितने भी सवाल आपके पेपर में आए हैं सभी सवालों को अपन वन बाय वन करके क्लियर करेंगे सबसे पहले देखिए विद्यार्थियों आप सभी के लिए हमारी पटवार की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसकी प्राइस मात्र 99 है ये आपको लक्ष्य क्लासेस उदयपुर एप्लीकेशन पर मिल जाएगा इसमें आपको ₹ 9 पे करना है और आपको पटवार के 10 टास्क आधारित टेस्ट सीरीज आपको यहां पर मिल जाएंगे पटवार के नहीं आप बीएसटीसी पीटीटी वीडियो जेल प्रहरी चतुर्थ श्रेणी इन सबके टेस्ट सीरीज आपको मिल जाएंगे विद्यार्थियों ये टेस्ट सीरीज आपकी तैयारी के आकलन और आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए महत्त्वपूर्ण होगी देखिए आज हमारा जो डिस्कस है वो पटवार पी वाई क्यू 2021 का है कि 2015 में तो सिलेबस बहुत बड़ा था अब अपने को पटवार का पी वाई क्यू कर रहे 2021 में कि कैसा सवाल पेपर में पूछे गए थे अब देखते हैं देखो सबसे पहले अपन यहां पर समझने की कोशिश करते हैं देखिए ये सवाल जो पहला सवाल है ये आपके प्रकाश संश्लेषण वाले टॉपिक से आया था तो आप नोट करते चलना वो जो टॉपिक जिनसे पिछली बार सवाल आया था संभावना है कि अी उन्हीं टॉपिक से ही सवाल पूछे जाएंगे समझ में आ गई मेरी बात तो ध्यान से समझते जाना मेरी बात को कि देखो सबसे पहले यहां पर जो टॉपिक है उसका नाम है प्रकाश संश्लेषण तो इस टॉपिक का सवाल आया है और अपन प्रकाश संश्लेषण को अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं देखो क्या होना चाहिए प्रकाश संश्लेषण में देखो बच्चों प्रकाश संश्लेषण क्या होता है तो पेड़ पौधों द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाने की प्रक्रिया को हम बोलते हैं प्रकाश संश्लेषण मतलब पेड़-पौधे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं इसी वजह से पेड़-पौधों को कहते हैं हम ऑटोट्रॉफिक बोलो क्या बोलते हैं इनको ऑटोट्रॉफ ऑटोट्रॉफ कहा जाता है ऑटोट्रॉफिक ऑटो ट्रॉपिक कहा जाता है क्योंकि वो अपना भोजन बनाते हैं तो उसको कहा जाता है ऑटोट्रॉफिक बोलो क्या कहा जाता है ऑटोट्रॉफिक कहा जाता है फिर बच्चों पेड़-पौधे अपना भोजन कैसे बनाते हैं तो उनके लिए प्रकाश संश्लेषण के लिए चार चीजों की आवश्यकता पड़ती है नोट करते चलना इन पॉइंट को क्योंकि जरूरी नहीं है ये सवाल आएंगे लेकिन इनसे रिलेटेड सवाल आएंगे पेपर के अंदर देखिए सबसे पहली अगर अपन बात करें तो सबसे पहली चीज होती है co2 जो कि आप बॉडी से निकालते हैं जड़ों से होता है वाटर जो कि आपके पानी होता है बच्चों एक होता है क्लोरोफिल और इस क्लोरोफिल के कारण ही पत्तियों का रंग हरा होता है जिसमें मैग्नीशियम धातु पाई जाती है क्लोरोफिल और एक अपन यहां पर बात करें तो यह होता है बच्चों सूर्य का प्रकाश सूर्य का प्रकाश और जब आप इस प्रकार देखेंगे तो आपको यहां पर नोट करने को मिलेगा कि ये चार चीजें ही प्रकाश संश्लेषण के अंदर काम में आती है जिसके द्वारा पेड़-पौधे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं फिर बच्चों ये प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कहां पर होती है तो याद रखना बच्चों ये प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पत्ती के बोलो किसके पत्ती के ग्रेना भाग में होती है पत्ती का एक भाग होता है ग्रेना उस ग्रेना भाग में आपके प्रकाश संश्लेषण ण की क्रिया होती है समझ में आ गई और इसी वजह से ग्रेना भाग में होती है प्रकाशिक अभिक्रिया बोलो कैसी अभिक्रिया होती है प्रकाशिक अभिक्रिया यहां पर होती है जबकि अगर अपन बात करें स्ट्रोमा बोलो किसकी बात करें स्ट्रोमा की तो याद रखना स्ट्रोमा के अंदर स्ट्रोमा के अंदर अप्रकाशित अभिक्रिया होती है बोलो कैसी अभिक्रिया होती है अप्रकाशित अभिक्रिया यहां पर पूछी जाती है याद रखिएगा सभी विद्यार्थी अगर अपन बात करें बच्चों तो यहां पर जो क्लोरोफिल होता है इसके कारण पत्तियों का रंग हरा होता है बोलो पत्ती का रंग कैसा होता है प्यारे बच्चे हरा होता है तो पत्ती का रंग हरा होता है ठीक है लेकिन एक और याद रखना जैतो फिल बोलो क्या याद रखोगे जैंथोफिल इस जैंथोफिल के कारण पत्तियों का रंग पीला होता है तो याद रखना इसमें क्या होता है पत्तियों का रंग पीला होता है पत्तियों का जो रंग होता है वो कैसा होता है प्यारे बच्चे पीला तो पत्तियां जब सूख जाती है तो उसका जो रंग पीला होता है वो किसके कारण होता है तो आप बताएंगे गुरुजी जैंथोफिल के कारण होता है बोलो किसके कारण होता है भाई जैतो फिल के कारण यहां पर पत्तियों का बताओ कैसा रंग होता है हरा रंग आपका यहां पर होता है क्लोरोफिल के अंदर एक धातु पाई जाती है बच्चों जिसका नाम होता है मैग्नीशियम तो याद रखना क्लोरोफिल के अंदर कौन सी धातु पाई जाती है बताओ मैग्नीशियम धातु यहां पर पाई जाती है समझना बच्चों आपका पूछा जाएगा कि जो जल होता है जल ये जल क्या करता है तो याद रखना है प्रकाश का अपघटन करता है जल क्या करता है बताओ जल का कार्य क्या है प्रकाश का अपघटन करना अर्थात कि प्रकाश को तोड़ने का काम होता है प्रकाश का किसका काम होता है अपघटन का काम होता है डन उसके बाद अगर आपसे पूछा जाए कि जब ये चारों मिलते हैं तो क्या बनता है तो आपको याद रखना है ग्लूकोज बनेगा c6 h12 o6 यहां पर ग्लूकोज बनता है क्योंकि भोजन बन गया ग्लूकोज बनता है साथ ही साथ आपके सामने बच्चों यहां पर ऑक्सीजन भी मुक्त होती है बोलो क्या मुक्त होती है ऑक्सीजन मुक्त होती है तो प्रश्न आता है कि ये ऑक्सीजन किससे मुक्त होती है तो याद रखना है ये जो ऑक्सीजन है ये बताओ किससे मुक्त होती है तो याद रखना ये जल से मुक्त होती है जल से मुक्त जल से मुक्त होती है ऑक्सीजन जल से क्या होती है बताओ मुक्त होती है बताओ कौन सी ऑक्सीजन बच्चों ये जब चारों मिलते हैं तो यहां पर इसमें होता है सूर्य का प्रकाश और सूर्य के प्रकाश से बच्चों यहां पर ग्लूकोज बनता है मतलब केमिकल बनता है इसी वजह से यहां पर बताओ क्या होता है प्रकाश ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा कौन सी ऊर्जा में बदलती है बताओ यहां पर केमिकल एनर्जी में बदल जाती है अर्थात कि कौन सी ऊर्जा में बदल जाती है रासायनिक ऊर्जा में बदल जाती है तो प्रकाश ऊर्जा कौन सी ऊर्जा में बदलती है गुरुजी रासायनिक ऊर्जा में यहां पर बदल जाती है दूसरी बात यहां पर ग्लूकोज का निर्माण होता है और निर्माण के लिए एक शब्द आता है कैटाबॉलिक तो या सॉरी एनाब शब्द आता है एनाब शब्द आता है प्यारे बच्चे तो यह प्रकाश संश्लेषण की क्रिया एक प्रकार की एनाब है एक निर्माणकाया प्रक्रिया है क्योंकि यहां पर ग्लूकोज का निर्माण यहां पर होता है दूसरा एक और याद रखना यहां पर ग्लूकोज बनने से पादप के भार में वृद्धि होती है तो याद रखना यहां पर पादप के भार में क्या हो जाती है बताओ वृद्धि हो जाती है याद रखना पादप के भार में क्या हो जाती है वृद्धि हो जाती है समझ में आ गई यहां पर ऑक्सीजन चुड़ती नहीं है ऑक्सीजन निकलती है बच्चों तो यह एक प्रकार की अपचयन अभिक्रिया होती है रिडक्शन अभिक्रिया होती है अपचयन अभिक्रिया होती है आप देख रहे हैं कि आपको मैंने पूरा प्रकाश संश्लेषण लगभग पढ़ा दिया है और संध्या के समय पेड़-पौधे कभी भी प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं करते क्योंकि उस समय सूर्य का प्रकाश नहीं होता लाल प्रकाश के अंदर प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे ज्यादा होती है और वह प्रकाश का नाम है लाल प्रकाश बोलो कौन सा प्रकाश है लाल प्रकाश तो फटाफट से आप बताएंगे संध्या के समय संध्या के समय पेड़-पौधे विश्राम की अवस्था में होते हैं और उस समय जो है आपके सामने संध्या के समय पेड़-पौधे विश्राम की अवस्था में होते हैं और उस समय जो है पेड़-पौधे फोटोसिंथेसिस नहीं करते मेरे हिसाब से आपको समझ में आया होगा पहला सवाल अच्छे से मैंने आपको समझाया है अगला सवाल देखते हैं बच्चों जब चंद्रमा क्षेतीज के समीप होता है तो बड़ा प्रतीत होता है प्रतीप नहीं है बच्चों प्रतीत होता है ये है ना प्रतीत कि गुरुजी प्रतीत होता है तो आप बता सकते हैं मुझे क्या होगा इसका आंसर कि जब चंद्रमा क्षेतीज के समीप होता है आप मेरी बात को ध्यान से समझना प्यारे बच्चे सबसे पहली बात जैसे कि ऐसे एग्जांपल बहुत आपको पेपर में देखने को मिलेंगे इनको कैसे समझना होता है कैसे इनका आंसर देना होता है सबसे पहले अपन बात करते हैं प्रकीर्णन की इसके जिसमें इसका तात्पर्य होता है कि प्रकाश के कण के जैसे प्रकाश की किरण किसी पार्टिकल प गई और जाकर के वोह प्रकाश के किरण या प्रकाश फैल गया तो उस फैलने को क्या बोलते हैं बताओ प्रकीर्णन कहा जाता है और इस प्रकीर्णन से संबंधित अगर मैं बात करूं बच्चों तो यहां पर चार प्रकार के प्रभाव आते हैं सबसे पहले आता है बच्चों रमन प्रभाव बोलो क्या प्रभाव रमन प्रभाव रमन प्रभाव सीवी रमन ने दिया सीवी रमन है ना उसके बाद आता है कॉम्पटन प्रभाव बोलो कौन सा प्रभाव आता है कॉमटन प्रभाव आता है नंबर तीन पर आता है टिंडल प्रभाव बोलो कौन सा प्रभाव आता है टेंडल प्रभाव और नंबर चार पर आता है रेले का नियम तो ये चारों जो है बच्चों ये आपके प्रकीर्ण से संबंधित है और रेले ने तो यह बात बोली थी क्या बात बोली थी गुरुजी नोट कर लेना प्यारे बच्चों रेली ने तो ये बात जरूर बोली थी कि जो आपका प्रकीर्णन होता है जो आपका प्रकीर्णन होता है वह जो होता है वो तरंग धैर्य की चतुर्थ घात के व्युत्क्रमानुपाती होता है अर्थात जो प्रकीर्णन होता है वो लडा की चतुर्थ घात के समानुपात वित् क्रमानुसार बताओ वित क्रमानुसार ज्यादा होगा वेवलेंथ ज्यादा होगा उसका प्रकीर्णन उतना ही बताओ क्या होगा कम होगा वेवलेंथ का मतलब होता है प्यारे बच्चे जैसे कि कोई आपके सामने ये वेव जा रही है ये क्या है बच्चों वेव जा रही है जब ये वेव जा रही है तो इनके बीच में ये जो दूरी होती है प्यारे बच्चे इसको बोलते हैं लैडा लडा का मतलब होता है तरंग धैर्य तरंग धैर्य मतलब वेवलेंथ अर्थात वेव के बीच में होने वाली लेंथ को क्या बोलते हैं वेव लेंथ और आप सभी को पता है जो वेवलेंथ होती है इस वेवलेंथ का मात्रक आप सभी को पता है बताओ कौन होता है या तो मीटर होता है या फिर एंग स्रोम होता है या तो मीटर होता है और एक क्या होता है बताओ एंग स्रोम होता है ये समझ गए होंगे आप अगला बच्चों अपन बात करें पूर्ण आंतरिक परावर्तन तो आपको पता है ये भी एक प्रकाश की घटना होती है एक अपन बात करें विवर्तन तो आप सभी को पता होना चाहिए विवर्तन क्या होता है बताओ प्रकाश का या साउंड का किनारों से मुड़ना किनारों से जो मुड़ना है इस किनारों से मुड़ने की घटना को क्या कहते हैं बताओ विवर्तन कहा जाता है और विवर्तन से संबंधित एक वैज्ञानिक हुए थे जिनका नाम याद रखना है आपको ग्रेमा विवर्तन से संबंधित वैज्ञानिक का नाम क्या था बताओ ग्रेमा डी था साथ ही साथ आपको इसका आंसर बताना है व है वायुमंडलीय अपवर्तन गुरुजी अपवर्तन का मतलब क्या होता है तो अपने पथ से भटक जाना अपने पथ से विचलित हो जाना पथ से भटक जाना इसी को बोलते हैं अपवर्तन बोलो क्या बोलते हैं इसे अपवर्तन कहा जाता है तो अपवर्तन में याद रखना बच्चों जब भी कोई चीज आपके सामने काल्पनिक हो कैसी हो काल्पनिक जैसे कि मान के चलो कि मछुआरे को मछली थोड़ी ऊपर उठाई उठी हुई दिखाई देती है पानी की बाल्टी में सिक्का ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है पानी की बाल्टी में पेंसिल मुड़ी हुई दिखाई देती है तो जब भी कोई चीज काल्पनिक दिखने लग जाए तो आप उसका आंसर क्या कर देना बताओ अपवर्तन कर देना और अपवर्तन से संबंधित एक वैज्ञानिक हुए थे और उन अपवर्तन से संबंधित जो वैज्ञानिक हुए थे उनका नाम आप बोल सकते हैं और वो कौन है बताओ स्नेल अपवर्तन से संबंधित वैज्ञानिक कौन हुए थे स्नेल तो इसका मतलब लाइट वाले चैप्टर का भी इंपोर्टेंट है आपको लाइट वाला चैप्टर आपको अच्छे से पढ़ना है बच्चों ये आपको ध्यान रखना है आपको साथ के साथ सारी बातें क्लियर करती हुई चलने हैं अगला सवाल देखते हैं बच्चों एक स्वस्थ व्यक्ति के अंदर हीमोग्लोबिन की मात्रा देखिए बच्चों ब्लड वाला टॉपिक का सवाल आपको जरूर से जरूर देखने को मिलेगा क्योंकि आपके मानव शरीर है और मानव शरीर में बहुत सारे आते हैं पाचन तंत्र श्वसन तंत्र उत्सर्जन तंत्र है ना रेस्पिरेटरी सिस्टम इसके अलावा जनन तंत्र आता है बच्चों तंत्रिका तंत्र आता है अंतः स्त्रावी तंत्र आता है लेकिन उन तंत्रों में भी ब्लड सर्कुलेटरी सिस्टम सबसे महत्त्वपूर्ण है और ब्लड सर्कुलेटरी सिस्टम में ब्लड वाले सवाल पेपर में बार-बार आता है तो याद रखना बच्चों आप सभी को ने सुना भी होगा और जाना भी होगा क्या जाना होगा बच्चों कि जैसे कि आपके रक्त में जो एक तो होता है प्लाज्मा आपके ब्लड में एक तो होता है प्लाज्मा और इस प्लाज्मा का परसेंट होता है 55 आप सभी को पता होगा प्लाज्मा का परसेंट होता है प्यारे बच्चे 55 अब बच्चों इस प्लाज्मा का रंग कैसा होता है तो आप ये भी बता सकते हैं कि प्लाज्मा का रंग पीला होता है कोई टेंशन की बात नहीं है और प्लाज्मा के अलावा होती है रक्त कणिकाएं पता होना चाहिए आपको रक्त कणिकाएं आपके प्लाज्मा में होती है है ना आपके ब्लड में होती है और रक्त कणिकाएं तीन प्रकार की होती है पता होगा आपको वैसे तो सबसे पहली का नाम होता है आरबीसी दूसरी का नाम होता है आपके सामने डब्ल्यूबीसी और तीसरी का नाम होता है आपके सामने प्लेटलेट्स इस प्रकार आपके सामने तीन प्रकार की आपके सामने रक्त कणिकाएं होती है आप सभी को मैं बता देना चाहता हूं प्यारे बच्चे कि जो आरबीसी है इस आरबीसी का जो जन्म है वो आपके सामने बोन वेरो में हुआ है अर्थात कि अस्थ मज्जा में हुआ है जब मैं इसकी बात करूं परिपक्व की अर्थात इसको मैच्योर करने की तो इसमें विटामिन b6 काम करता है b9 काम करता है और विटामिन b12 ये तीन इसको परिपक्व करने का काम करते हैं और इसका जो जीवन काल होता है वो 120 दिन होता है इसका जो जीवन काल होता है प्यारे बच्चे वो 120 दिन का होता है और 120 दिन बाद जाकर के ये स्प्लिन स्प्लिन मतलब प्लीहा वहां पर जाकर के ये बताओ ये क्या हो जाती है बताओ नष्ट हो जाती है और इसी वजह से इस प्लीहा को इस प्लीहा को बोलते हैं आरबीसी का कब्रस्तान ग्रेव यार्ड ऑफ आरवीसी शरीर का बूचड़ खाना या फिर इसे बोलते हैं शरीर का ब्लड ब बैंक इसे कहा जाता है शरीर का ब्लड बैंक इसे कहा जाता है तो आप आराम से बता देंगे मुझे इसे कहा जाता है शरीर का ब्लड बैंक कहा जाता है आई मेरी बात समझ में आरबीसी के अंदर पाया जाता है बच्चों हीमोग्लोबिन और इस हीमोग्लोबिन का काम क्या होता है इस हीमोग्लोबिन का काम होता है प्यारे बच्चे उसका नाम है ऑक्सीजन का परिवहन करना अगर ऑक्सीजन को सर्कुलेट करने का काम बताओ कौन करता है आपका हीमोग्लोबिन करता है और एक हीमोग्लोबिन केवल और केवल बच्चों चार ऑक्सीजन को ले करके जाता है याद रखिएगा एक हीमोग्लोबिन केवल चार ऑक्सीजन को लेकर के जाता है और इस हीमोग्लोबिन के अंदर बच्चों आयरन धातु पाई जाती है याद रखिएगा आयरन ए + 2 धातु पाई जाती है और इस हीमोग्लोबिन की मात्रा लगभग बच्चों 13 से 18 ग्राम पर 100 एमल होता है तो अच्छा आज इसका आंसर आ जाएगा बी ऑप्शन इज द राइट आंसर तो ब्लड का सवाल भी आपको देखने को मिलेगा मेरे हिसाब से आपको ऐसी जानकारी मिल रही होगी कि आपको एक अंदाजा लग रहा होगा कि पटवार के पेपर में जो राहुल सर पढ़ाते हैं वही पेपर में आता है बस आप आराम से पढ़े चलिए फिर बच्चों एक सवाल आता है ब्रांचेज ऑफ बायोलॉजी इसका सवाल भी आपको देखने को मिलेगा एक दिन आपके लिए एक क्लास लेकर के आऊंगा जिसका नाम आएगा ब्रांचेस ऑफ बायोलॉजी ब्रांचेस ऑफ बोलो बायोलॉजी बोलो सही बात है बायोलॉजी तो याद रखना ब्रांचेस ऑफ बायोलॉजी को हम कैसे समझेंगे ध्यान से समझिए वैसे बहुत सारी ब्रांच होती है लेकिन आपको ये भी ध्यान रखना है देखो सबसे पहला आता है एपी कल्चर एपी पी मतलब होता है पीना और पी होग क्या शहद और शहद किसका प्रयोग है मधुमक्खी का तो ए में तो आएगा टू दूसरी बात बच्चों याद रखना इस मधुमक्खी की थोड़ी सी प्रजाति आपको याद रखनी है जैसे कि याद रखना है एपिस इंडिका एपिस इंडिका याद रखिएगा सभी विद्यार्थी एपिस इंडिका ठीक है इसके अलावा एपिस एपिस मोली फेरा एपिस मोली फेरा याद रखिएगा एपिस मोली फेरा एपिस डोर सेटा है ना भाई ये सारी मधुमक्खी की है प्रजातियां एपिस डोर सेटा एपिस डोर सेटा है भाई और याद ख सभी विद्यार्थी इस बात को भी ध्यान रखना कि इसमें एक रानी मक्खी होती है एक रानी मक्खी होती है और बहुत सारे इसके क्या होते हैं चारों तरफ बताओ सैनिक होते हैं जो इस रानी के साथ एक बार संभोग बनाता है वो उसकी जिंदगी का अंतिम दिन होता है याद रखना है मधुमक्खी के बारे में इसका सिल्वी कल्चर आप सभी को पता है सिल्वी कल्चर वनों से संबंधित होता है और वटी कल्चर अंगूर की खेती से संबंधित होता है आप आंसर खुद कर सकते हैं मतलब कि एक सवाल जो है आपको ब्रांचेस ऑफ बायोलॉजी से आपको मिलेगा आप सभी विद्यार्थी मधुमक्खी की जरूर से जरूर आप याद रखना इसके अलावा बच्चों आपके सामने एक रेशम कीट का पालन भी आ सकता है रेशम कीट का जो पालन है बच्चों इसे कहते हैं शरी कल्चर इसे क्या बोलते हैं बताओ शरी कल्चर कहा जाता है तो रेशम कीट का जो पालन होता है उसे बोलते हैं शरी कल्चर वेरी वेरी इंपोर्टेंट सवाल है रेशम कीट का पालन रेशम कीट का पालन क्या कहलाता है बताओ शेरी कल्चर कहलाता है और गुरुजी इसके अंदर और कोई हो तो बिल्कुल और हैनो में तो बहुत सारे हैं बहुत सारे यहां पर पूछे जाते हैं बच्चों है ना लेकिन अपने को जो जो याद रखना जैसे कोशिका का अध्ययन वो होता है साइटोलॉजी कोशिका का जो अध्य अध्ययन होता है उसे अपन क्या कहते हैं बताओ साइटोलॉजी कहा जाता है ऐसे छोटे-मोटे सवाल भी पेपर में आते हैं ऐसा नहीं है कि नहीं आते है ना अगले सवाल की ओर बढ़ते हैं देखिए एक मधुमय रोगी द्वारा शर्करा की जांच की जाती है उस टेस्ट को क्या कहते हैं अच्छा सवाल है ये मतलब मानव रोग का सवाल 100% आएगा ब्लड वाले टॉपिक का सवाल 100% आएगा है ना तो ये ध्यान रखिएगा सभी विद्यार्थी अब देखो आप इसका आंसर तो कर ही रहेंगे वैसे भी आपको पता है मधुमेह रोग मधुमेह मतलब डायबिटीज और ये आपके सामने मधुमेह रोग की बात करें प्यारे बच्चे तो मधुमेह रोग जो होता है डायबिटीज की अगर अपन बात करें तो आपको मैंने एक ग्रंथि का नाम आपने सुना होगा एक ग्लैंड होती है और उस ग्लैंड का नाम आपने जरूर सुना होगा और उस ग्लैंड का नाम है अग्नाशय ग्लैंड तो इस ग्लैंड का नाम है अग्नाशय इस अग्नाशय ग्लैंड के अंदर ध्यान से सुनना इस अग्नाशय ग्लैंड के अंदर तीन प्रकार की कोशिकाओं के समूह होते हैं जैसे मैं बात करूं पहली का नाम होता है अल्फा सेल दूसरी का नाम होता है बीटा सेल और तीसरे का नाम होता है डेल्टा सेल इस प्रकार तीन प्रकार की कोशिकाएं यहां पर होती है अल्फा सेल से एक हार्मोन निकलता है जिसका नाम होता है ग्लूकागोनोमा होता है इंसुलिन कौन सा हार्मोन होता है इंसुलिन हार्मोन होता है और डेल्टा सेल से एक हार्मोन निकलता है उसका नाम होता है सोमेटोस्टेटिन एक हार्मोन होता है सोमेटोस्टेटिन होता है बताओ इंसुलिन अब मैं इसे इंसुलिन की बात करें तो इस इंसुलिन के खोजकर्ता का नाम है बैटिंग और बेस्ट है ना भाई बैटिंग और बताओ क्या हो जाएगा बताओ बेस्ट ये 51 प्रकार के अमीनो अम्ल से मिलकर के बना होता है बोलो क्या 51 प्रकार के अमीनो एसिड से मिलकर के बना होता है याद रखना प्यारे बच्चे क्या याद रखोगे जो इंसुलिन होता है इसका वैश्विक स्तर पर उत्पादन एक कंपनी ने किया था और उस कंपनी का नाम है एली लिली एक कंपनी थी जिसका नाम था एली लिली उसने इसका उत्पादन किया था आपकी बॉडी में इंसुलिन क्या करता है बच्चों रक्त ब्लज ब्लड का जो आपका जो ब्लड रक्त शर्करा अर्थात जो आपके बॉडी में जो शर्करा है उसके लेवल को यह क्या करती है बताओ कम करने का काम करती है अब मान के चलो कि इंसुलिन की कमी हो गई तो ऑटोमेटिक ब्लड के अंदर क्या बढ़ जाएगा बताओ ग्लूकोज बढ़ जाएगा और जैसे ही ग्लूकोज आपकी बॉडी में बढ़ा तो आपके भाई साहब मूत्र में भी ग्लूकोज निकलने लग जाएगा और लगातार अगर वो मूत्र में ग्लूकोज निकलेगा तो वहां पर बताओ आपको क्या हो जाएगा बॉडी के अंदर ग्लूकोज की कमी हो जाएगी और एनर्जी लेस आप जो है बॉडी को महसूस करने लगेंगे तो इंसुलिन हार्मोन की कमी हो जाती है उसके लिए आप सभी को पता होगा इंजेक्शन भी लगता है इंसुलिन का तो उस सम जो टेस्ट करने का होता है उसको बोलते हैं बेनेडिक्ट टेस्ट बेनेडिक्ट टेस्ट वेरी वेरी इंपोर्टेंट सवाल है तो इन जो आपका डायबिटीज होता है उसके लिए टेस्ट काम में आता है उसका नाम क्या होता है बेनेडिक्ट टेस्ट होता है अगर मैं बात करूं एलिजा टेस्ट की तो आप सभी को पता है जो एलिजा टेस्ट होता है वो आपके एड्स के लिए होता है पता है ना आपको एलिजा एलिजा जो टेस्ट होता है वो आपके सामने एड्स के लिए होता है आप सभी को इस बात का पता होना चाहिए है ना और एलिजा की बात करें तो एला एलिजा का पूरा नाम होता है एंजाइम है ना भाई एंजाइम और एल का मतलब होता है लिंक्ड लिंक्ड लिंक्ड है ना आई का मतलब होता है इम्यूनो इम्यूनो और एस का मतलब होता है सर्वेंट एस का मतलब क्या होता है सर्वेंट और ए का मतलब क्या होता है अरसे है ना भाई वेरी वेरी इंपोर्टेंट पोर्शन है ये तो एंजाइम लिंक्ड सर्वेंट एंजाइम लिंक्ड इम्यूनो सर्वेंट अरसे ये प्राथमिक टेस्ट होता है है ना भाई एड्स का प्राथमिक टेस्ट होता है प्राइमरी टेस्ट होता है प्राथमिक टेस्ट होता है और इसके अंदर जो किया जाता है ना वो एंटीबॉडी का चैन किया जाता है कि कैसी एंटीबॉडी दिखेगी तो यहां पर एंटीबॉडी का चयन आपके यहां पर करना होता है वेरी वेरी इंपोर्टेंट पोर्शन है बच्चों ये ध्यान रखिएगा आप सभी विद्यार्थी डन चलो भाई बहुत ही बढ़िया ये आपके सामने है बेंडिक टेस्ट ओके चलो अगले सवाल की ओर चलते हैं तो फल पकाने के लिए कौन सा हार्मोन काम में आता है तो इसका मतलब एक पादप हार्मोन भी पेपर में सवाल आएगा तो आप सभी विद्यार्थी पादप हार्मोन को भी अच्छे से पढ़ के जाना पादप हार्मोन आप सभी को पता है बच्चों पादप हार्मोस बहुत प्रकार के होते हैं वैसे देखा जाए तो चार पांच प्रकार के होते हैं लेकिन पादप हार्मोन की बात करें ब तो देखो एक तो होता है साइटोकाइनेटिक्स हार्मोन ये शीर्षक वृद्धि का काम करता है जड़ की शीर्ष या फिर ऊपर जो ऊपर का वाला शीर्ष होता है शीर्षक वृद्धि करने का काम करता है है ना जिब्रेलिक ये भी एक प्रकार की तने वगैरह की मोटाई वगैरह में वृद्धि करने का काम करता है एथिलीन क्या करता है बच्चों ए एसिटिलीन या एथिलीन जिसका प्रयोग फलों को पकाने में किया जाता है और ज एसिटिलीन का प्रयोग जब ऑक्सीजन के साथ किया जाता है एसिटिलीन का का प्रयोग जब ऑक्सीजन के साथ किया जाता है तो वहां पर उसका प्रयोग गैस वेल्डिंग के रूप में किया जाता है और एथिलीन का प्रयोग जो है यहां पर फलों को पकाने के अंदर किया जाता है यह सबसे महत्त्वपूर्ण बात है तो पादप हार्मोन भी आपको अच्छे से पढ़ के चलना है अगले सवाल की ओर चलते हैं वैक्सीनेशन शब्द एक लैटिन भाषा का शब्द है जिसका संबंध किससे है अच्छा सवाल है ये ध्यान से समझिए सबसे पहले अपन बात करते हैं बच्चों वैक्सीनेशन की हम बात करते हैं टीको की वैसे टीकाकरण आपके सिलेबस में है टीका की बात करते बच्चों तो सबसे पहले अपन बात करें तो एक टीका बनाया था चेचक का टीका जो प्र प्रथम टीका बनाया गया था चेचक का टीका बनाया था अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने है ना भाई अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने बनाया था चेचक का टीका अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने आपके सामने प्रथम टीका बनाया था और प्रथम टीका इन्होंने बनाया चेचक का टीका और इसे काउ पोक्स भी कहा गया काउ पक्ष भी कहा गया गायों में बनाया गया थे काउ पक्ष भी इसे कहा गया तो सबसे पहले टीकाकरण की अगर मैं जनक की बात करूं तो अलेक्जेंडर फ्लेमिंग है बच्चों बोलो कौन है चेचक का टीके का आविष्कार अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने किया लेकिन जो आपके सामने टीकाकरण शब्द दिया था वो दिया था लुई पासर ने बोलो किसने दिया था लुई पासर ने सबसे पहले आपके सामने टीकाकरण शब्द दिया था याद रखना सभी विद्यार्थी बोलो कौन सा दिया था टीकाकरण शब्द दिया था वेरी वेरी इंपोर्टेंट सवाल है कि लुई पासर ने बताओ कौन सा शब्द दिया था आपके सामने टीकाकरण शब्द दिया था वेरी वेरी इंपोर्टेंट प्रश्न है बच्चों ये ठीक है और बच्चों लुई पासर ने एक टीका और बनाया था उसका नाम था रेबीज का टीका बोलो कौन सा टीका बनाया था रेबीज का जो टीका बनाया गया था वो बताओ किसने बनाया था था आपके सामने लुई पासर ने बनाया था वेरी वेरी इंपोर्टेंट सवाल है तो वैक्सीनेशन का शब्द बताओ किससे बताओ गाय से हैं वैक्सीनेशन अच्छे से पढ़ कर के जाना बहुत सारे टीके हैं वैसे तो देखा जाए तो जैसे कि मैं बात करूं डीपीटी डीपीटी का टीका तो आप सभी को पता है डीपीटी का टीका तीन रोगों में लगता है एक का नाम होता है डिप्थीरिया एक का नाम होता है बच्चों डिप्थीरिया एक का नाम होता है पटस एक का नाम होता है प्यारे बच्चे प्टोसिस और एक का नाम होता है प्यारे बच्चे टिटनेस तो तीन प्रकार का यहां पर आपके सामने तीनों टीको में डीपीटी डिप्थीरिया प्टोसिस और टिटनेस होता है है इसके अलावा एक होता है आईपीवी इंजेक्टा पोलियो वैक्सीन होता है है ना एक होता है ओरल पोलियो वैक्सीन ओपीवी ये सारे टीके होते हैं साल्क और सेबिन ने इसकी खोज की थी वेरी वेरी इंपोर्टेंट है जैसे एक टीका आता है टेब है ना भाई टाइफाइड एबी टाइफाइड एबी ये भी एक प्रकार का टीका होता है तो ये सारे जो टीके होते हैं ये आपको याद रखने हैं वेरी वेरी इंपोर्टेंट पॉइंट है तो वैक्सीनेशन शब्द जो है लैटिन भाषा का शब्द है जिसका उत्पन्न किससे बताओ गाय से इसका जो है संबंध माना जाता है अगला सवाल देखते हैं अम्ल क् और लवण इसका सवाल भी पेपर का फेवरेट है बच्चों ये अम्ल क्षार और लवण एसिड बेस एंड साल्ट वेरी वेरी इंपोर्टेंट सवाल है ध्यान से समझिए देखिए सबसे इंपोर्टेंट बात करें देखो सिट्रिक अम्ल सिट्रिक मतलब होता खट्टा और खट्टे का कुल होता है आपका वो आप सभी के सामने नींबू है तो ए में तो सेकंड आएगा अब देखो ए में सेकंड आएगा तो कभी भी ऐसा प्रश्न आता है तो उनमें से वो देखा करो जो सबसे ज्यादा आपको आता है जैसे ही सबसे ज्यादा वाला चलेगा तो उसको तो आप हटा देना जो सबसे ज्यादा वाला है उसी को रखना बाकी दूसरों को तो हटा देना तो मैंने मैंने देखा कि सिट्रिक वाला कंफर्म है कि नींबू ही आएगा तो एक को तो मैंने हटा दिया दो ऑप्शन बच गए अब आप र को ब्यूटे एकिक मतलब होता है बटर और बटर मतलब होता है मक्खन इसका मतलब बी में आएगा फर्स्ट और बी में फर्स्ट देखो अभी तक भी पेपर वाला सेम चल रहा है फिर देखो एसिटिक अम्ल आप सभी को पता है एसिटिक अम्ल के तीन से 5 पर विलियन को अपन क्या कहते हैं शिरका कहा जाता है जिसका प्रयोग आप सभी को पता है और एसिटिक अम्ल का बच्चों आप सभी को पता है कतना सबसे ज्यादा होता है ये भी आपके सामने पेपर में सवाल आता है और लैक्टिक अम्ल आपके दूध में या दही में होता है तो आप आराम से इसका मैच कर सकते हैं आपके सामने था मतलब अम्ल क्षार और लवण का सिंपल सवाल यहां पर पूछा गया बाकी कुछ नया सवाल बना ही नहीं अगला वस्तुओं को अति सूक्ष्म को देखने के लिए बहुत ही छोटी-छोटी वस्तुओ को देखने के लिए तो आप सभी विद्यार्थी जानते हैं बताओ किसका प्रयोग किया जाता है माइक्रोस्कोप का प्रयोग यहां पर किया जाता है आपको दो स्कोप याद रखने हैं बच्चों एक का नाम होता है पेरिस्कोप एक का नाम होता है कैलिडोस्कोप आपको दोनों स्कोप याद रखने हैं है ना दो देखो वैसे स्कोप बहुत सारे होते हैं जिंदगी में जैसे आपने एक नाम सुना होगा स्टेथोस्कोप नाम सुना है क्या एटीथ स्कोप स्टेथोस्कोप एक आपने नाम सुना होगा पेरिस्कोप नाम तो सुने होंगे वैसे य नहीं सुने होंगे तो आज सुन लीजिए पेरिस्कोप और एक होता है ब प्यारे प्यारे प्यारे बच्चे कैलिडोस्कोप बोलो कौन सा होता है कैलिडोस्कोप है ना अब गुरुजी ये क्या होता है इनमें किस प्रकार काम आता है तो वो नोट करना है अपने को ठीक है पेपर में जो आएगा वही राहुल सर पढ़ाते हैं स्टोद स्कोप बच्चों हृदय की धड़कन मापते हैं आपको याद होगा गले में डॉक्टर लेके घूमता रहता है तो हृदय की जो धड़कन होती है उस धड़कन को मामने का यंत्र होता है स्टेथोस्कोप इस स्टेथोस्कोप के खोजकर्ता का नाम लन होता है और इस हृदय की धड़कन आती है लब और डब लब डब लब डब लब डब और ये लब डब क्यों आती है क्योंकि यहां पर होता है ध्वनि का परावर्तन बोलो क्या होता है यहां पर ध्वनि का परावर्तन और स्टेथोस्कोप ये नापता है आपके हृदय की धड़कन डॉक्टर गले में पहने पहने रखता है इसको ठीक है पेरिस्कोप में क्या होता है बच्चों इन दोनों के अंदर समतल दर्पण काम में लिए जाते हैं प्लेन मिरर इनमें दोनों में काम में लिया जाता है है ना भाई पनडुब्बियों में कोई समुद्र के अंदर छुपा हुआ हो तो उसको ऊपर की चीज देखने के लिए पेरिस्कोप काम में लेते हैं इसमें जो होते हैं वो दो समतल दर्पण लगे होते हैं जबकि इसमें तीन समतल दर्पण लगे होते हैं इसमें दो समतल दर्पण 60° के नहीं 45° के कोण पर लगे होते हैं और इसमें तीन समतल दर्पण 60 डि के कोण पर लगे होते हैं ये सबसे महत्त्वपूर्ण बात है स्टेथोस्कोप पेरिस्कोप और बोलो कैलिडोस्कोप सिंपल सवाल है मैंने सवाल के साथ आपको तीन स्कोप और करवा दिए आपको शायद समझ में आ रहा होगा चीजों को देखिए विटामिन का सवाल पेपर में जरूर आता है मैं आपको एक 15 मिनट की वीडियो के माध्यम से बताऊंगा कैसे विटामिन को पढ़ना होता है तो विटामिन जो है बच्चों उसकी कमी के कारण आप सभी को पता है रतो दी रोग विटामिन ए की कमी से हो जाता है सभी को पता होगा विटामिन ए की कमी से आपका बताओ कौन सा रोग होता है रथों रोग होता है बच्चों विटामिन के जो होता है वो रक्त का थक्का बनाता है है ना भाई रक्त का क्या बनाता है ये थक्का बना देता है याद रखना विटामिन जो बी होता है प्यारे बच्चे इसकी कमी से होता है बेरीबेरी रोग हो जाता है बोलो कौन सा होता है बेरीबेरी रोग हो जाता है विटामिन सी की कमी से आपके सामने स्कर्वी रोग हो जाता है वेरी वेरी इंपोर्टेंट पॉइंट है मसूड़ों से खून आने लग जाता है स्कर्वी रोग में रक्त का थक्के में क्लोट नहीं जमेगा और बेरीबेरी रोग में लगातार शरीर कमजोर होता जाएगा रथों दी का मतलब होता है शाम के समय में स्पष्ट नहीं दिखता उसको बोलते हैं रथी तो ये विटामिन ए की कमी से होता है एक और होता है वैसे विटामिन ए की कमी से रो ऑफ थैलेम या जिसे हम सु का रोग कहते हैं तो याद रखना एक होता है जीरो ऑफ थैलेम या तो एक विटामिन का प्रश्न भी आपके सामने यहां पर पूछा जाएगा वेरी वेरी इंपोर्टेंट पॉइंट है बच्चों इसके अलावा आप याद रखना कि विटामिन ए बी सी डी ई ए का नाम होता है रेटिनोल बोलो क्या नाम होता है रेटिनोल होता है बी का नाम होता है बच्चों थाइम बोलो क्या नाम होता है थाइम नाम होता है सी का नाम होता है बचों एस्कोरबिक क्या नाम होता है इसका एस्कोरबिक नाम होता है और डी का नाम होता है कैल्सिफिक स फेरोल नाम होता है इसका और ई का नाम क्या होता है बताओ टोको फेरोल तो ई का जो नाम होता है वो क्या होता है बताओ टोको फेरोल इसका यहां पर नाम हो जाता है बोलो सही बात है यस तो इसका जो आंसर आएगा वो आपके सामने बताओ कौन सा हो जाएगा विटामिन ए की कमी से बताओ कौन सा रोग होता है रथी रोग होता है शायद आपको टकाटक समझ में आ रहा होगा कोई दिक्कत हो तो आप मुझे बताएं कि गुरुजी कोई समस्या तो नहीं है आपको बताइए हृदय की पेशिया मैंने आपको पहले ही बोला था कि हृदय का सवाल जरूर आता है हृदय के बारे में आपको याद रखना है गुरुजी क्या याद रखना है हर्ट है ना भाई हर्ट ऑफ साउंड तो मैं बता चुका हूं लब और डब हृदय का अध्ययन कहलाता है कार्डियोलॉजी हृदय का अध्ययन कहलाता है कार्डियोलॉजी कहलाता है प्यारे बच्चों हृदय की अपन बात करें तो लड़कों का वजन 350 ग्राम का हृदय होता है लड़कियों में आपके 250 ग्राम का ही वजन होता है अगर मैं हृदय के विकास की बात करूं तो हृदय का विकास जो हुआ उत्पत्ति मेसोडर्म से हुई है बोलो किससे हुई है मेसोडर्म से इसकी उत्पत्ति हुई है अगर मैं हर्ट की बात करूं तो इस हर्ट में बना कैसे है तो देखो सबसे पहले होते है पीसीज बोलो कौन से होते हैं पीसीज की अपन बात करते हैं यहां पर पीसीज की बात करें है ना फिर आता है एंफीबियन आता है एंफीबियन जो उचर होता है ठीक है एंफीबियन आता है फिर उसके बाद आता है रेप्टाइल्स है ना भाई रेप्टाइल्स आता है और उसके बाद रेप्टाइल्स जिसे बोलते हैं आप रैंक कर के चलने वाले फिर आता है एवीजी वर्ग और फिर आता है मैमल्स मैमल्स मतलब स्तनधारी स्तनधारी ठीक है बच्चों याद रखना सभी विद्यार्थी अब पीसीज आप सभी को पता है मछली में होते हैं दो कोष्टी होता है इसमें तीन कोष्टी होता है इसमें साढ़े कोष्टी होता है और इसके अंदर चार कोष्टी होता है और इसमें भी चार कोष्टी होता है समझ में आ गई मेरी बात याद रखिएगा और इसके अलावा याद रखना कचुवा केचुआ केचवे में होता है बच्चों आठ केचवे में कितने होते हैं बताओ आठ होते हैं कोकरोच में 13 होते हैं बच्चों कोकरोच में कितने होते हैं बताओ 13 होते हैं याद रखना कोकरोच में कितने होते हैं बताओ 13 होते हैं और अगर मगरमच्छ में पूछे तो चार होते हैं मगरमच्छ में कितने होते हैं बताओ चार होते हैं अपवाद है ये मगरमच्छ में चार होते हैं घड़ियाल में भी चार होते हैं बच्चों घड़ियाल में भी कितने होते हैं चार होते हैं चमका दर में भी चार होते हैं बच्चों चमका दर चमका दर का भी कितना को चेंबर होते हैं बताओ चार चेंबर होते हैं है ना सभी को पता होगा तो जो हृदय होता है उसमें अनैच्छिक होता है हमारी इच्छा से नहीं चलता वो और उसमें रेखित पेशियां होती है तो आंसर बताओ कौन सा आएगा ए ऑप्शन आ जाएगा सिंपल सवाल था याद होना चाहिए इजी गोइंग आपको चीजें समझ में आनी चाहिए अगले प्रश्न की ओर चलते हैं निम्न में से सबसे मीठी शर्करा मतलब न्यूट्रिशन का सवाल 100% आता है न्यूट्रिशन का सवाल 100% आएगा कि सबसे मीटी शुगर कौन सी होती है तो आप सभी को पता होना चाहिए कि यह आपको हम पहले पहले ही क्लास में पढ़ा देते हैं कि सबसे मेटी शर्करा का नाम फ्रुक्टोज होता है जो कि आप सभी के सामने फलों में पाई जाती है जो कि फलों में पाई जाती है आप सभी को पता है जो शहद में पाई जाती है जो शहद में पाई जाती है जो फलों में पाई जाती है फ्रुक्टोज वाली शर्करा सबसे मीठी शर्करा होती है ग्लूकोज अपन बात करें तो इसे अपन बोलते हैं ब्लड शुगर इसे क्या बोलते हैं बताओ ब्लड शुगर इसे का जाता है बच्चों याद रखना इसे क्या कहा जाता है ब्लड शुगर कहा जाता है सुक्रोज की बात करें तो इसको टेबल शुगर कहते हैं बच्चों क्या कहते हैं इसे टेबल शुगर कहते हैं इसे चीनी शर्करा कहते हैं इसे है ना और कैन शुगर कहते हैं इसे कैन शुगर ठीक है इसे बोलते हैं व्यापारिक शुगर व्यापारिक व्यापारिक शुगर इसे कहा जाता है तो यहां पर आपके बहुत सारे नाम इसके होते हैं बच्चों माल्टोज जो आपकी बीजों में पाई जाती है मैं आपको बहुत अच्छे से पढ़ाता हूं जब भी पढ़ाता हूं इनको तो बीजों में पाई जाने वाली कौन सी होती है माल्टोज तो आपको याद रखना है माल्टोज किस-किस से मिलकर बनी होती है तो आपको ये भी पता होना चाहिए तो ग्लूकोज प्लस ग्लूकोज से ग्लूकोज प्लस ग्लूकोज याद रखना बच्चों ग्लूकोज प्लस आपके सामने बात करेंगे तो ग्लूकोज ग्लूकोज प्लस जो ग्लूकोज होता है इसी से बना होता है माल्टोज सही है बच्चों और सुक्रोज बना होता है ग्लूकोज प्लस फ्रुक्टोज से ग्लूकोज प्लस फ्रुक्टोज से ठीक है ग्लूकोज प्लस क्या होता है बताओ फ्रुक्टोज याद रखिएगा ग्लूकोज प्लस फ्रुक्टोज याद रखना बच्चों है ना तो ये दोनों डाई सेकेरा इड होती है आप सभी को पता होना चाहिए सब कुछ पढ़ाता हूं मैं आपको एक-एक बात समझाता हूं आपको इस अब बस इस सेशन से आपको बस यही बताने का का मैं प्रयास कर रहा हूं कि वास्तव में सवाल आते कैसे हैं बच्चों फिर देखिए एनीमिया का मेन कारण क्या है आप सभी को मैंने थोड़ी देर पहले बताया था विटामिन डी की कमी से रिकेट्स रोग होता है कौन सा रोग होता है रिकेट्स रोग हो जाता है ओस्टियो मलेशिया हो जाता है विटामिन ई की कमी से बांझपन आता है बच्चों है ना महिलाएं बांज हो जाती है पुरुष नपुसंक हो जाते हैं और इसे बच्चों याद रखना ये एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट विटामिन है ये भी याद रखिएगा यह एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट विटामिन है के रक्त का थक्का बनाता है तो याद रना लोहे की कमी से बताओ क्या होता है बताओ आयरन आता है लोहे की कमी से बताओ क्या होता है एनीमिया लोहे की कमी हो गई आयरन की कमी हो गई बॉडी में तो एनीमिया होता है बचपन में आपने जरूर देखा होगा कि बचपन के अंदर नर्स बन जीी आती थी और महिलाओं लड़कियों को जो है कमरे में से पकड़ पकड़ के उनको एक छोटी-छोटी स गोली खिलाती थी वो लोहे की होती है आयरन की गोलियां होती थी जो कि उनमें उनमें ब्लड की कमी नहीं होने देती है समझ में आ गई मेरी बात यस अगले सवाल की ओर बढ़ते हैं बीसीजी का टीका बच्चों के लिए किस लिए काम में आता है तो आप सभी को पता है था अभी थोड़ी देर पहले बताया था बीसीजी का पूरा नाम बेसिलस कैल्मेट गूरिन आप सभी को मैं बता दूं जो बीसीजी होता है ये एक प्रकार का टीका होता है प्यारे बच्चों और इसका नाम अगर आपसे कोई पूछ ले तो आप बता देना बेसिलस आप बता देना बेसिलस कैल्मेट यूरीन क्या बताओगे बेसिलस कैल्मेट गूरिन ये आपको टीका बताना है बेसिलस कैल्मेट गूरिन का जो आपके सामने टीबी के अंदर काम में आता है माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस टीबी का पूरा नाम होता है माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस और इसके लिए एक टेस्ट और होता है अगर आप याद रखना चाहो तो वो होता है मंटेक्स आपके सामने मंटेक्स जो टेस्ट होता है वो टीबी का ही होता है कोलेरा तो आप सभी को पता है रोबर्ट कोच ने इसकी खोज की थी और इसके अपन बात करें तो हेजा होता है मलेरिया तो सभी को पता होगा बच्चों मलेरिया के खोजकर्ता का नाम है रोनाल्ड रोस क्या नाम है इनका रोनाल्ड रोस इनका नाम है बच्चों प्लाज्मोडियम होता है इनके अंदर जो मेन जो इसके अंदर रोग का कारण है जो प्रोटोजोआ का नाम है वो होता है प्लाज्मोडियम बोलो कौन सा होता है प्लाज्मोडियम और सबसे खतरनाक जो प्लाज्मोडियम होता है वो होता है प्लाज्मोडियम फेलसफे बोलो क्या होता है प्लाज्मोडियम फेलसफे और अपन बात यहां पर डिप्थीरिया तो डिप्थीरिया आप सभी को पता होना चाहिए कि एक बैक्टीरियल डिजीज होती है बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी होती है वैसे सारी ही जो बीमारियां है ये इनमें अगर मलेरिया को छोड़ दूं तो सारी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारियां हैं मलेरिया जो होती है वो प्रोटोजोआ से होने वाली बीमारी है तो इसका जो आंसर आएगा वो आ जाएगा ए ऑप्शन इज द राइट आंसर बोलो समझ में आ रहा है सभी को यस अगले सवाल की ओर चलते हैं फिर अपन बात करें बच्चों डायनेमो वाले की बात करें तो डायनेमो जो है मतलब ऊर्जा रूपांतरण आपको अच्छे से पढ़ कर के जाना है कि डायनेमो क्या करता है मशीन क्या करती है मोटर क्या करती है है ना भाई उसके अलावा अपन बात करें सौर पैनल क्या करता है पवन पवन चकिया क्या करती है ये अपने अपने को पता होना चाहिए ऊर्जा का ट्रांसफॉर्मेशन क्या है वो सबसे महत्त्वपूर्ण बात है तो ऊर्जा के ट्रांसफॉर्मेशन की बात करूं तो देखो डायनेमो की बात करूं तो आपने गांव में डायनेमो देखा होगा सबसे पहले अपन बात करते हैं बताओ उसको चलाते हैं तो यांत्रिक ऊर्जा और घरों में क्या आती है बताओ लाइट आती है तो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में कन्वर्ट करने का काम करता है बताओ कौन डायनेमो इसका उल्टा अगर मैं बोलूं कि विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में कन्वर्ट कौन करता है तो वो आएगी बताओ कौन सा विद्युत मोटर बोलो कौन सी आएगी विद्युत मोटर आपकी यहां पर पूछी जाएगी बहुत ही महत्त्वपूर्ण याद रखना विद्युत मोटर आपके यहां पर पूछी जाती है इट इज क्लियर तो ऊर्जा का रूपांतरण आपको अच्छे से पढ़ कर के जाना है प्यारे बच्चों अगला देखिए यहां पर देखो मैंने कहा आपको धातु अधातु या फिर अपन बात करें इनको धातु अधातु का एग्जांपल बोल सकते हैं क्या आपको पता है कि जो द्रव अवस्था में है वो कौन-कौन पाई जाती है देखो हीलियम की बात करें ब्रोमीन की बात करें मरकरी की बात करें क्लोरीन की बात करें तो क्लोरीन तो गैस के रूप में होती है बच्चों हीलियम भी नहीं होगी तो बताओ क्या होगी यहां पर ब्रोमीन आ जाएगी और मरकरी आ जाएगी ये धातु है और वो क्या है बताओ अधातु है इस प्रकार दो और तीन मतलब आपको धातु अधातु अच्छे से पढ़ कर के जाना है धातु क्या होते हैं अधातु क्या होती है इनके बारे में कौन-कौन से सिद्धांत आए थे आर नियस का ब्रोस एंड लोरी का लुईस के अवधारणा ये आपको पता होना चाहिए प्रोटॉन का दान करने वाले कौन होते हैं h+ का दान करने वाले कौन होते हैं ये अपने को दान दातार पता होना चाहिए वेरी वेरी इंपोर्टेंट सवाल है बाकी तो आपको पता है हथेली पर रखते हैं गैलियम और सीजियू वो दोनों पिघल जाते हैं गैलियम और सीजय जो है बच्चों आपके हथेली पर रखते ताओ क्या हो जाते हैं बताओ पि जाते हैं वेरी वेरी इंपोर्टेंट सवाल है कि गैलियम और सीसियम हथेली पर रखते ही क्या हो जाते हैं बताओ पिघल जाते हैं लिख लीजिएगा आप सभी विद्यार्थी यहां पर हथेली पर रखते ही कौन पिघल जाते हैं तो आपको याद रखना है हथेली पर रखने के बाद आपके पिगल जाता है एक तो गैलियम और एक होता है सीजियू गैलियम और बताओ क्या हो जाएगा बताओ सीजियू जो कि आपके हथेली पर रखते ही आपके सामने बताओ पिघल जाते हैं ठीक है बच्चों यस अगला देखिए जटर रोत गैस्ट्राइटिस मानव शरीय किस बाग को प्रभावित करती है सबसे इजी सवाल है वैसे देखा जाए तो अब देखो बच्चों जब आप भोजन करते हैं तो यहां पर सबसे पहले मुख गुआ माउथ कैविटी में आपका भोजन जाता है बक्कल कैविटी जिसको बोल सकते हैं अपन यहां पर भोजन जाता है तो स्टार्च वगैरह का पाचन यहां पर हो जाता है फिर ग्रसनी में कोई पाचन नहीं होता ग्रसिका में कोई पाचन नहीं होता और ग्रसिका से भोजन सीधा बताओ कहां पर आता है आपके स्टमक में आता है जैसे ही भोजन स्टमक में आता है तो वहां पर आपके सामने जैसे ही स्टमक में भोजन आता है बच्चों तो यहां पर आपके सामने आते हैं इस प्रकार जठर ग्रंथियों से जटर रस निकलने लग जाता है वैसे ही इस अमाशय के अंदर प्यारे बच्चों तीन प्रकार के पार्ट होते हैं डेप्थ में पढ़ाते हैं तो बताते हैं इस पार्ट को बोलते हैं कार्डियक वाल्व इसका नाम क्या होता है बताओ कार्डियक वाल्व होता है याद रखिएगा कार्डियक वाल्व इसका नाम जो होता है बच्चों उसका नाम होता है पाइलोरी वाल्व बोलो क्या नाम होता है पाइलो वाल्व होता है और इसका जो पार्ट होता है उसका नाम होता है फंडिक जो बीच वाला भाग होता है इसको बोलते हैं फंडिक भाग ठीक है अब बच्चों यहां पर तीन प्रकार की कोशिकाएं आती है ध्यान से समझना सबसे पहली का नाम होती है गोबलेट सेल सबसे पहले का नाम होती है गोबलेट सेल जो कि आपके म्यूकस निकालती है अर्थात कि यहां से श्लेष्मा निकाल ने का काम करती है जो दूसरी वाली होती है बच्चों ऑक्सिजेंट सेल जो कि यहां से एसील हम निकालती है ऑक्सिजेंट सेल जो कि आपके यहां पर बताओ क्या निकालती है एसील निकालती है और अगर मैं तीसरे की बात करूं तो तीसरा जो होता है बच्चों उसका नाम अगर आपको यहां पर आएगा तो उसको बोलेंगे चीफ सेल या जाइमोजन सेल चीफ सेल जो कि आपके सामने पेप्सिनोजेन का निकालती है पेप्सिनोजेन जो कि ये पेप्सिनोजेन में जब एसीएल अम्ल मिल जाता है तो ये पेप्सिन में बदलता है और वो जो पेप्सिन होता है ये प्रोटीन का पाचन करता है तो इसका जो आंसर आएगा वो कौन सा आएगा बताओ डी ऑप्शन इज इ द राइट आंसर बिल्कुल ही इजी सवाल है बच्चों अगले सवाल की ओर चलते हैं निम्न में से किसमें मेरु तंत्रिका एं युग्म पाई जाती है बताओ मेरु तंत्रिका एं तो इसका मतलब तंत्रिका तंत्र का सवाल भी पेपर में आ सकता है कि मेरु तंत्रिकाओं की संख्या कितनी होती है तो आप सभी को बिल्कुल आसान तरीके से बता देना है कि जो मेरु तंत्रिका एं हैं इन मेरु तंत्रिकाओं की संख्या 31 जोड़ी होती है और अगर आपको यहां से पूछ ले कि कपाल तंत्रिकाओं की संख्या कितनी होती है तो कपाल तंत्रिकाओं की संख्या बच्चों 12 जोड़ी होती है बोलो कितनी जोड़ी होती है बताओ 12 जोड़ी यहां पर पूछी जाती है 12 जोड़ी यहां पर पूछी जाती है सबसे बड़ी तंत्रिका का नाम पूछे तो सबसे बड़ी तंत्रिका जो होती है बच्चों उसका नाम होता है सबसे बड़ी का नाम और वो होता है बच्चों वेगस सबसे बड़ी तंत्रिका का नाम क्या होता है बताओ वेगस होता है और सबसे जो छोटी तंत्रिका होती है उस छोटी तंत्रिका का नाम होता है एबूस बोलो क्या नाम होता है एबूस एट नाम याद रखना बोलो क्या होता है बताओ इसका एसेंट नाम होता है कंफर्म है बच्चों यस अगले सवाल की ओर चलते हैं मशरूम क्या है प्रश्न आता है कि मशरूम क्या है बच्चों ये मैं आपको बहुत बार बताता भी हूं समझाता हूं भी हूं पढ़ाता भी हूं मशरूम क्या होता है बताइए सभी विद्यार्थी मशरूम क्या होता है तो ध्यान दीजिएगा बहुत ही इंपोर्टेंट सवाल है आपका ये मशरूम बच्चों एक प्रकार का कवक होता है इस कवक का अध्ययन कहलाता है माइकोलॉजी कवक का अध्ययन कहलाता है माइकोलॉजी ये मशरूम एक ऐसा कवक है जिसमें सर्वाधिक प्रोटीन पाया जाता है जिसका नाम क्या बताओ मशरूम है जीवाणु की बात करें तो जीवाणु के खोजकर्ता का नाम है लवन होक जीवाणु के खोजकर्ता का नाम लवन होक है बच्चों और लीवा जो बैक्टीरिया है उसको बोलेंगे बैक्टीरियोलॉजी बोलो क्या बोलते हैं इसे बैक्टीरियोलॉजी कहा जाता है तो बैक्टीरिया का अध्ययन क्या कहलाता है बताओ बैक्टीरियोलॉजी कहलाता है पादप विज्ञान का जिसमें किया जाता है अध्ययन उसका नाम होता है बोटेनी और बोटेनी जो होते हैं इसके जनक का नाम अगर आपसे कोई पूछे तो आप बता देना थियो फ्रेस्ट अस थियो फ्रेस्ट याद रखना सभी विद्यार्थी अगर मैं यहां पर प्राणी विज्ञान की बात करो तो इसको बोलते हैं जूलॉजी याद रखना सभी विद्यार्थियों जूलॉजी के जो जनक है उनका नाम है अरस्तु बोलो कौन है बताओ अरस्तु जूलॉजी के जनक का नाम होता है कंप्लीट है सभी विद्यार्थियों को तो इसका जो आंसर आएगा वो आएगा कवक और इस कवक से ही बच्चों सबसे पहले फर्स्ट एंटीबायोटिक बनाई गई थी फर्स्ट एंटीबायोटिक आपके सामने बनाई गई थी और उसका नाम एंटीबायोटिक का नाम क्या है बताओ एडवर्ड हां अलेक्जेंडर फ्लेमिंग वहां शायद एडवर्ड जेनर था है ना मैंने यहां पर अलेक्जेंडर फ्रेमिंग बता दिया एडवर्ड जेनर एक बार चेक कर लेना यहां पे आ ये एडवर्ड जेनर बोलो कौन थे बताओ एडवर्ड जेनर है ना भाई एडवर्ड जेनर वेरी वेरी इंपोर्टेंट है एडवर्ड जेनर ने जो है सबसे पहले गलती से बताने में आ गया है एडवर्ड जो जेनर थे इन्होंने चेचक का टीका बनाया था और एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने सबसे पहले जो है आपके सामने क्या बनाई थी बताओ एंटीबायोटिक बनाई थी जिसका नाम क्या है पेनिसिलियम पेनिसिलिन और वह पेनिसिलिन जो है बच्चों आपके सामने फर्स्ट एंटीबायोटिक जो बनाई थी अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने बनाई थी वो भी किससे बनाई गई थी बताओ कवक से बनाई गई थी बोलो किससे बनाई गई थी कवक से बनाई गई थी अगले प्रश्न की ओर चलते हैं एंजाइम जिसकी उपस्थिति के अंदर ग्लूकोज एवं फ्रुक्टोज अल्कोहल में परिवर्तित होता है तो आप सभी को मैं बताता भी हूं जाइमेज क्योंकि यहां पर श्वसन होता है अवायवीय श्वसन एनएरोबिक श्वसन जहां पर भी फर्मेंट टेशन आता है किण वन आता है सड़ने गलाने की बात आती है वहां पर आता है अवायवीय श्वसन और अवायवीय जो श्वसन होता है बच्चों ये कहां पर होता है तो याद रखना ये होता है साइटोप्लाज्म के अंदर होता है और यहां पर कितने एटीपी बनते हैं तो आपको याद रखना है यहां पर दो एटीपी बनते हैं ये किसमें होता है तो आपको मैंने बताया था ये कुछ विशेष प्रकार के बैक्टीरिया के अंदर होते हैं और कुछ विशेष प्रकार के फंगी जो होते हैं उन फंगी हों के अंदर होती है और जो फंगी होते हैं वो यहां पर बताओ इंपोर्टेंट बताओ कौन है बताओ यीस्ट है और यीस्ट का नाम होता है सकरोन सेरेव स और जो यीस्ट होता है बच्चों यह एक प्रकार का एक कोशिकीय कवक है बोलो कौन सा कवक है ये एक कोशिकीय कवक होता है मोनो सेल्यूलर आपका फंगी होता है एक कोशिकीय कवक होता है यस्ट और याद रखना इसका प्रयोग यस्ट का प्रयोग बेकरी और बियर दोनों बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है अगला डीपीटी का टीका बता चुका हूं मैं डिप्थीरिया प्टोसिस और टिटनेस डिप्थीरिया प्टोसिस और टिटनेस मतलब आंसर बताओ कौन सा आएगा सी आ जाए बिल्कुल इजी सवाल था ये मानव रोग के सवाल दो पूछे गए हैं आप देख रहे हैं किसे लाफिंग गैस कहते हैं तो आपको याद रखना है लाफिंग गैस किसे कहते हैं तो आपको उससे पहले याद रखना है कि आपको भाप गैस वाटर गैस किसे कहा जाता है तो आप बताएंगे co0 h2 इसे बोलते हैं भाप वाटर गैस भाप गैस इसे कहते हैं भाप नहीं है भाप है ठीक है co2 + ch4 ये अगर बात करें तो इसको प्रोड्यूसर गैस कहा जाता है बच्चों इसे क्या कहा जाता है प्रोड्यूसर गैस नहीं या अपन इसको कोल गैस बोलेंगे और प्रोड्यूसर गैस की बात करेंगे तो यहां पर आ जाएगा co2 इसे बोलते हैं बच्चों कौन सा गैस प्रोड्यूसर गैस कहा जाता है बोलो क्या कहा जाता है इसे प्रोड्यूसर गैस इसे कहा जाता है रह जाएगा याद और n2o n2o बच्चों नाइट्रस ऑक्साइड इसे अपन लाफिंग गैस कहते हैं जबकि ch4 को अपन बोलते हैं मेथेन और मेथेन आप सभी को पता है बच्चों दलदली क्षेत्रों के अंदर जो गैस आती है वो होती है मिथेन सीएनजी का मुख्य अवयव वो होती है मिथेन अपन बात करें तो दलदली क्षेत्रों में कीचड़ में अपन धान के खेतों में पशु जुगाली करते वक्त इन सभी में बताओ आंसर क्या आता है बताओ मीथेन आता है ch4 इसका सूत्र होता है बच्चों य फेफड़े कहां होते हैं तो यह सवाल तो कोई भी कर देगा बच्चों है ना तो फेफड़े जो होते हैं मुख गुआ में नहीं होते बताओ फेफड़े कहां होते हैं वक्ष गुआ के अंदर है ना तो ये यहां पर होते हैं वक्ष गुआ में अंदर होते हैं यहां पर है ना तो वेरी वेरी इंपोर्टेंट पार्ट है तो बताओ कौन से गुवा में होते हैं वक्ष गुआ के अंदर होते हैं ठीक है उसके बाद अगर अपन बात करें अगला कि निम्न में से कौन सा एक सुमेलित है देखो ये सवाल मेरे हिसाब से तो थोड़ा सा इजी पूछ लिया गया है बाकी इतना इजी आता नहीं है जैसे कि मैं बात करूं बच्चों हाइपर टेंशन तो हाइपर हाइपर का मतलब ज्यादा होता है जबकि यहां पर निम्न लिखा हुआ है तो ऐसे प्रश्नों को आप कर सकते हैं हाइपो मतलब ज्यादा होता है तो ये भी गलत हो जाएगा तो ये तो दो गलत हो गए क्योंकि हाइपरटेंशन का मतलब होता है 120 से ज्यादा हो जाना ब्लड प्रेशर और 120 अगर 80 से कम हो जाता तो उसको बोलते हैं हाइपोटेंशन हाइपोटेंशन नॉर्मली कितना होता है ब्लड प्रेशर 120 से लेकर के बताओ 80 80 से 120 होता है और यह मापने का यंत्र होता है स्पीगो मेनो मटर स्फी गनो मेनो मीटर और यह खोज करता कौन थे बताओ रिवा और रिस्की रिवा और यहां पर आ आ जाएगा बताओ कौन सा आपका रिस्की आ जाएगा बच्चों तो इसका जो आंसर आएगा वो यहां पर अपन बात करें तो एथ स्क्लेरोसिस बिल्कुल सही बात है धमनियों में अवरोध से ही बताओ इसका आंसर आएगा जहां पर हार्ट अटैक की संभावना होती है तो इसका जो आंसर आ जाएगा वो कौन सा आएगा बताओ बी ऑप्शन इज द राइट आंसर क्लियर सभी को यस अगले सवाल की ओर चलते हैं कि अरबी जो होती है वो कहां पर उगती है बताओ भाई मेरी टेक्निकल टीम भी बता सकती है अरबी गांव के देसी आदमी अरबी कहां उगती है जमीन के ऊपर कि जमीन के अंदर जमीन के अंदर तो इसका मतलब गुरुजी कुछ जो है नॉर्मल सवाल भी आपको यहां पर पूछे जा सकते हैं कोई टेंशन की बात यहां पर नहीं है वैसे आप इसको मत समझना कि बटनी पूरी पढ़नी पड़ेगी नहीं ये जिंदगी से जुड़ा हुआ सवाल है रात दिन अपन पढ़ते हैं आलू बंडी वो वगैरह नॉर्मली फिर आप देखिएगा ब्रेड अनाज मतलब आप देखो कि लगभग विटामिन का सवाल 100% आ रहा है ब्लड का सवाल आ रहा है धातु अधातु का सवाल आता है प्रकाश संश्लेषण का यहां पर सवाल आता है ब्लड वाले टॉपिक का सवाल यहां पर पूछा जाता है और नॉर्मली अम्ल क्षार और लवण का टॉपिक यहां पर सवाल आता है और हाइड्रोकार्बन का भी सवाल यहां पर आता है ये ये टॉपिक आपको अच्छे से तैयार करके चलने है प्यारे बच्चों आपको पता है ना ब्रेड अनाज वगैरह में क्या होता है बताओ कार्ब हाइड्रेट विटामिन सी तो खट्टे पलों में पाया जाता है कैल्शियम की बात यहां पर दूध वगैरह की हो नहीं रही है फैट की बात करें तो य चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थ है नहीं तो बताओ कौन आएगा बताओ कार्बोहाइड्रेट और आप सभी को पता है कार्बोहाइड्रेट एक प्रकार की शुगर होती है जिसे सकेरा इड कहा जाता है और यह कार्बोहाइड्रेट सबसे फास्ट एनर्जी देने का काम करता है बोलो क्या करता है बताओ सबसे फास्ट एनर्जी देता है बताओ कौन बताओ कार्बोहाइड्रेट देता है ठीक है बच्चों यस और आज की क्लास का शायद ये आपके सामने य अंतिम प्रश्न है कि प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है तो आप देखो न्यूट्रिशन का सवाल हर बार पूछा जा रहा है न्यूट्रिशन न्यूट्रिशन और न्यूट्रिशन न्यूट्रिशन का सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि न्यूट्रिशन की कमी से कौन सा रोग होता है अधिकता से कौन सा रोग होता है तो याद रखना न्यूट्रिशन का सवाल आता है तो प्रोटीन की कमी से बताओ कौन सा रोग होता है तो कमी से होता है क्वास या और कोर वैसे एक रोग और होता है जिसका नाम होता है मेराम बोलो कौन सा रोग होता है एक और उसका नाम बताया था बच्चों याद रखना मेराम तो एक रोग होता है मेरा स्मस और एक रोग होता है आपका क्वाशिओकोर इट इज क्लियर बच्चों याद रखना ये प्रोटीन की कमी से होने वाले रोग हैं चलो बच्चों तो ये आपका पटवार पर 2021 था जिसका कंप्लीट एनालिसिस मेरे द्वारा आपके सामने करवा दिया गया है अब विद्यार्थियों आप सभी के सामने पटवार भर्ती के लिए हमारे पास टेस्ट सीरीज भी है जो कि मात्र आपको ला में अवेलेबल है कोई टॉपिक आपका कमजोर है तो आप हमारा कोर्स के माध्यम से भी आप पढ़ सकते हैं मात्र 1499 में हमारा कोर्स अवेलेबल है लक्ष्य क्लासेस उदयपुर एप्लीकेशन के ऊपर जिसमें आपको लाइव फ्रॉम क्लासरूम के साथ रिकॉर्डेड बेच आपको बिल्कुल यहां पर निशुल्क दिया जा रहा है इसके साथ ही साथ आपको अंतिम समय में प्रैक्टिस के लिए लक्ष्य क्लासेस उदयपुर द्वारा प्रकाशित की गई है 6500 से अधिक प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट और साथ ही साथ हमारे आपकी तैयारी के आकलन के लिए 10 मॉडल टेस्ट पेपर जिसमें आपको प्रत्येक प्रश्न की शानदार व्याख्या यहां पर आपको मिलने वाली है साथ ही साथ आपको यहां पर 10 ओएमआर भी आपको आपको यहां पर आपको मिलने वाले हैं इनको आप परचेज कर सकते हैं लक्ष्य क्लासेस उदयपुर के एप्लीकेशन से और नजदीकी बुक स्टोर से तो बच्चों एक मेरा ये नया पह नई पहल थी कि आपको 2021 का साइंस में कैसे सवाल पूछे गए आपको मैंने बताए आपको सेशन कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा दूसरे विद्यार्थियों तक भी आप इस सेशन को पहुंचाएगा और एक प्यारा सा कमेंट जरूर करना कि आपको मेरा पढ़ाया हुआ कैसा लगता है और एक एक भी प्रश्न मेरे पढ़ाई से बाहर नहीं आता य आप ही विद्यार्थी का प्रेम प्यार है थैंक यू सभी विद्यार्थियों का और 19 मार्च को प्रातः 10 बजे अगर आप पटवार के अतिरिक्त किसी अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो 19 मार्च को प्रातः 10 बजे हमारे नए सेमिनार में आ सकते हैं निशुल्क सेमिनार रखा गया है थैंक यू जय हिंद जय भारत नमस्कार राधे राधे राम राम