Hello Students, Welcome to my YouTube Channel बुन्यादे उर्दू Students, आज हम जेके बोर्ड क्लास 11 उर्दू की एक दास्तान के बारे में पढ़ेंगे दास्तान का नाम है हातिम की सखावत और ये दास्तान मीर अमन दहलवी ने लिखी है पच्चो सखावत का मतलब है दर्या दिली तो चलिए स्टार्ट करते हैं दास्तान हातिम की सखावत मीर अमन की मशूर किताब बागो बाहर से माखूज है जो माखूज का मतलब है लिया गया दास्तान का खुलासा यूं है की हातिम की शोहरत की वजा से अरब के एक मशूर बादशा नौफल को हातिम से बड़ी दुश्मनी थी एक दिन बादशा फोज लेकर हातिम को मारने गया हातिम को खून खराबा बिलकुल पसंद नहीं था इसलिए वो एक गुफा में छुप गया नौफल ने उसकी तमाम जाइदाद पर कबजा कर लिया और चारों तरफ एलान कर दिया कि जो शक्स हातिम को पकड़ कर लाएगा उसे 500 वश्रफ्यां इनाम में दी जाएंगी एक दिन एक बूढ़ा अपनी बीवी बच्चों के साथ उस जगा लकडियां काटने गया जहां हातिम छुपा हुआ था। बातों में बूढ़े की बीवी कहने लगी कि अगर हातिम मिल जाता तो बादशाह की तरफ से इनाम पाकर हम अच्छी जिन्दगी गुजारते। बूढ़े ने कहा कि हमारे मुकदर में महनत और मुशकत करके ही रोटी कमाना लिखा है। मेहनत और मशकत करके ही रोटी कमाना लिखा है, इसलिए हमें हातिम क्यों मिलेगा? हमारे दिन फिरने वाले नहीं हैं। हातिम ने जब उनकी बातें सुनी तो हमदर्दी का जजबा दिल में पैदा हुआ और भाधुरी के साथ वो उनके सामने आया और बूढ़े को कहने लगा कि तुम मुझे बादशा के हवाले कर दो ताकि तुम्हें इनाम मिले और तुम अ� बुढ़ा एक नेक आदमी था उसने कहा कि अगर बादशा तुम्हें मार डाले तो मैं गुनहगार हो जाओंगा इसलिए मैं तुम्हें वहां लेकर नहीं चलूंगा। हातिम और बूढ़े आदमी के दर्मियान ये बातें हो रही थीं कि वहां और भी कई आदमी आये और हातिम को पकड़ कर बादशा के पास ले गए। बूढ़ा भी अपसाउस करता हुआ उनके पीछे गया। नौफल ने हातिम को पकड़ कर लाने वाले का नाम जानना चाहा तो बूढ़े के इलावा सब ने हातिम को पकड़ कर लाने का दावा किया। लेकिन बूढ़ा चुप चाप खामोश खड़ा सुनता रहा। जब सब ने अपनी बाते कहीं तो हातिम ने बादशाह को कहा कि मुझे बूढ़े शक्स ने यहां पकड़ कर लाया है। बादशाह को बूढ़े शक्स ने तमाम वाक्या सुनाया। बादशाह हातिम की सखावत और भाधुरी के बारे में सुनकर बहुत खुश हुआ। उसे फ़ौरेन रीहा कर दिया गया। सारी जाइदाद वापस कर दी। बूढ़े शक्स को इनाम दिया। हातिम को कबीले। बचो यहाँ पर कबीले की spelling गलत हैं आप इसको ठीक कर देना ठीक है काफ बे यहाँ पर छोटी आएगा कबीले की सरदारी मिल गई और जो जूठे दावेदार थे उन्हें जूठ बोलने की सजा मिल गई तो बच्चो आज हमने दास्तान हातिम की सखावत का खुलासा किया बच्चो वीडियो आपको अच्छी लगी हो तो आप प्लीज इस चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें और शेर करें