हां जी कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का चाय और कोड में अच्छी ठंड हो रही थी सोचा आपके साथ एक चाय पी लें और थोड़ा बैक एंड के बारे में डिस्कस कर लें अब यह जो वीडियो है हमारा इसमें एक्चुअली में हम बैक एंड पढ़ेंगे नहीं बट हम यह ओवरव्यू देखेंगे कि कितना बैक एंड हमने पढ़ लिया है किस पोजीशन पर हम आ गए हैं इसके बाद आपको कैसे पढ़ना है और मैं कैसे हेल्प करूंगा आपकी और आप खुद की हेल्प कैसे करेंगे तो एक जनरलाइज्ड ओवरव्यू वीडियो है लेकिन इस तरह के ओवरव्यू वीडियोस बहुत जरूरी होते हैं क्योंकि हम कई बार क्या होता है सीखने की रेस में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि हम एक बिग पिक्चर देखना भूल जाते हैं कि अब तक हमने क्या कर लिया या आगे किस तरह से प्रोसीड करना है तो यह जो ओवरव्यू है बर्ड साई व्यू है यह होना बहुत जरूरी होता है तो टाइम टाइम पे ऐसे ओवरव्यूज मैं हमेशा हर सीरीज में डालता रहता हूं इस सीरीज में तो बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो सबसे पहले तो बात करते हैं हमारी बैक एंड की सीरीज का देखिए बैक एंड की सीरीज बहुत अच्छी है और वन ऑफ द बेस्ट है यह इंडस्ट्री की जहां पे आपको प्रोडक्शन लेवल कोड सिखाया गया है यहां पे हमने बिल्कुल बेसिक से स्टार्ट करा था लेकिन उसके बाद जो चीजों में कॉम्प्लेक्टेड करी उसका मतलब ये नहीं था कि बस कॉम्प्लेक्टेड कर दो हमने कॉम्प्लेक्टेड करी बट समझाने के तौर पर उसको एकदम इजी रखा यही सबसे अच्छी बात थी सीरीज की इस सीरीज पे मेरा गोल ये था कि मैं यूजर्स को किसी पर्टिकुलर ऐप के पीछे ना दौड़ा हं जैसे आप कई बार दौड़ते हैं कि ई-कॉमर्स ऐप बनाना सीख लो इसका क्लोन बनाना सीख लो उसका क्लोन तो मैं ये नहीं चाहता था कि जितने भी ऑडियंस इसको देख रही है वो किसी ऐप के पीछे भागे कि यह बना देंगे वह बना देंगे क्योंकि अक्सर क्या होता है कि इस रेस के अंदर हम यह भूल जाते हैं कि जो हम सीखने आए थे बैक एंड वह कितना कॉम्प्लेक्शन लेवल पे हमने सीखा है तो सबसे पहली चीज हम उसके पीछे नहीं दौड़े हैं लेकिन जितने लोगों ने भी ये सीरीज फॉलो करी है जो दूसरी चीज जब आप आए थे इस बैक एंड की सीरीज के अंदर तब आपको लग रहा था सर हो पाएगा नहीं हो पाएगा मुझसे तो जावास्क्रिप्ट के लॉजिक भी बनते हैं नहीं बनते हैं और देखिए अब आप कितने बेसिकली कितने आराम से आप चीजों के लॉजिस फ्लोज ये सब बना देते हैं रजिस्टर यूजर के अंदर कितने कमेंट्स हैं जिन्होंने खुद ने बताया कि टुडूज मैं इस हिसाब से करूंगा मैं इस हिसाब से करूंगा सिर्फ इतना ही नहीं सबसे अच्छी चीज जो इस सीरीज की थी वो थी गलतियां हमने कोई गलतियां एडिट आउट नहीं करी है हमने सारी मिस्टेक्स एज इट इज रखी जो हो गई सो हो गई और उन मिस्टेक्स को नेक्स्ट आने वाले वीडियोस में हमने साथ में डिब करा कुछ मिस्टेक्स ऐसी थी जो मुझे पता ही नहीं लगी जो आपने मुझे instagram2 कर दिया यही सबसे अच्छी चीज है कि आप मुझसे भी आगे निकल गए हैं जहां पे मैं मिस्टेक्स कर रहा हूं अब आप उन मिस्टेक्स को खुद पकड़ पा रहे हैं खुद अपने आप अपनी मिस्टेक्स सॉल्व कर पा रहे हैं और यही तो एक प्रोडक्शन इंजीनियर की खास बात है कि देखिए एरर्स तो सबके पास आएंगे अ मिस्टेक्स होगी बग्स होंगे लेकिन उन बग्स को तसल्ली से बैठ के सुलझा पाना उनको सॉल्व कर पाना वही तसली प्रोग्रामिंग है कोड तो कोई भी लिख देता है लेकिन उस कोड के अंदर डीबगिंग करना वो एक धैर्य का काम है तो यह हमने कर लिया अब मैं आपको एक छोटा सा ओवरव्यू दे देता हूं कि हमने कहां पे किस तरह से स्टार्ट करा अच्छा मैं उन सभी वीडियोस को यहां पे स्किप कर रहा हूं जो हमने स्टार्टिंग वाले करे थे उनका ओवरव्यू आपको पता ही है कि हमने कैसे सबसे पहले डिप्लॉयड सीखा था कि किस तरह से आप एक प्रोडक्शन ग्रेड ऐप बना के उसको डिप्लॉयडी पलय मेंट का डर खत्म किया था फिर हमने बैक एंड फ्रंट एंड कनेक्ट कैसे होता है कोर्स एरर क्या होती है प्रॉक्सीस क्या होती है वो सब भी सीखा था एक एचटीटीपी का क्रैश कोर्स भी आया था बेसिक आपको राउटिंग भी बताई थी नोड एक्सप्रेस मांगूज ये कैसे होते हैं तो ये सब तो हमने बेसिक कर लिया था ये हमारा था प्री रिक्विजिट पार्ट जो हमने सीरीज के अंदर ही देखा है अब मैं आपको बताता हूं जो हमने मेजर काम किया है ताकि आपको भी देख के अच्छा लगेगा कि कहां पे कितना काम हम कर चुके हैं अब ये है हमारा अ जो कोड था हमारा उसका पूरा बेस तो सबसे पहले हमने किया था एनवायरमेंट वेरिएबल के बारे में बात करना तो ये हमारे सारे एनवायरमेंट वेरिएबल हैं इनके बारे में हमने डिटेल में स्टडी करी क्यों यह जरूरी है इनफैक्ट वेरी फर्स्ट वीडियो में हमने देख लिया था कि किस तरह से एनवायरमेंट वेरिएबल प्रोडक्शन के अंदर जाते हैं और यह सारा काम हमने देखा था उसके बाद पैकेज . जन में देखेंगे तो हमने ब कप क्लाउ नरी कु पासर कोस एवी जसन वेब टोकन मंगस एग्रीगेटर पेजिनेटर और अ मल्टर अ यह अगर आप देखेंगे ना किसी भी कोर्स के रिगार्डिंग यह बहुत कम पैकेजेस हमने यूज़ करे हैं और उसके पीछे रीजन था देखिए ऑलमोस्ट जितना भी काम हमने मैनुअली कराया इसके आपको कोई ना कोई को पैकेज मिल जाएगा बट पैकेज कोई 10 लाइन में थोड़ी ना आता है पैकेज तो हजारों हजारों लाइंस में आता है तो मैं यह नहीं चाहता था कि आपकी डिपेंडेंसी बन जाए कोई भी पैकेज मैं चाहता था आप कोर से कोर जितना काम हो सके खुद से कर पाएं पैकेज पे डिपेंडेंसी आपकी ना रहे अगर आपको ईज ऑफ यूज लगे तो ही आप पैकेज को यूज करें तो हमने कम से कम पैकेज यूज करते हुए इस पूरे प्रोडक्शन ग्रेड एप्लीकेशन में बैक एंड में काम किया था अब उसके बाद हम चलते हैं कि किस तरह से हमने शुरुआत करी थी अगर आपको याद हो तो सबसे पहले हमने डेटाबेस कनेक्शन सीखा था और काफी टाइम लगा था हमें डेटाबेस कनेक्शन में इनफैक्ट करीबन एक घंटे से ज्यादा बट हमने पूरी तरह से देखा कि डेटाबेस कैसे दूसरे कॉन्टिनेंट में होता है कैसे डेटाबेस में इश्यूज आ जाते हैं करने का तो हम मंगस डट कनेक्ट करके एक लाइन में खत्म कर देते हैं बट एक्चुअली में प्रोडक्शन ग्रेड डेटाबेस किस तरह से होता है कुछ चीजें मैंने इसमें भी और इंप्रूवमेंट में बताई थी कि आप इवेंट्स को भी लेसन कर सकते हैं एरर ऑ वगैरह ये सब तो यह भी हमने देखा था उसके बाद हमने डेटाबेस कनेक्शन कर लिया था फिर हम सीधा गए थे अपनी app.js के अंदर या index.js के अंदर वहां हमने देखा था किस तरह से पाथ सेट होता है डेटाबेस कनेक्शंस हुए और फिर हमने देखा कि किस तरह से हम सेट कर सकते हैं अपनी app.js को और उसकी राउटिंग के रिगार्डिंग तो ये हमारा बेसिक बेसिक था हमने एक्सप्रेस जेस भी करी वहां लिमिटिंग भी लगाई यूआरएल एन कोड भी लिया कुकी पार्सर भी हमने इंजेक्ट किया राउटिंग भी देखी कि प्रोफेशनल प्रोडक्शन ग्रेड राउटिंग किस तरह से होती है कंट्रोलर्स कैसे लिखे जाते हैं इनफैक्ट हमने जो अपने अ बेसिक स्टैंडर्ड्स होते हैं वो भी फॉलो करें एपीआई को वर्जनिंग भी दी यूजर्स भी दिया और फिर सारे राउट्स हमने एक जगह भी लिखे सारे राउट्स के अंदर यहां पे तो ये सारा हमने बेसिक देखा अब आपको एक इंटरेस्टिंग चीज बताता हूं देखिए मुझे एक यूजर ने मैसेज करा कि सर आपने एक छोटी सी मिस्टेक कर दी है अपलोड डॉट सिंगल यहां पे स्ल कवर इमेज लगा दिया जबकि ये सिर्फ कवर इमेज होना चाहिए था यही सबसे अच्छी चीज मुझे लगी कि आप लोगों ने इतने गौर से सीरीज को देखा कि जहां मैंने छोटे-छोटे टाइपोस मिस्टेक ये कर दिए और ना तो ये जान पूछ के किए गए थे आपको टेस्ट करने के लिए कुछ किए गए थे लेकिन ज्यादातर नहीं किए गए थे तो वहां पे आपने देखा इन छोटी-छोटी मिस्टेक्स को आपने करके देखा और सॉल्व किया और मुझे भी बताया कि सर यहां पे मिस्टेक हो गई यही तो एक टीचर का काम होता है कि अपने स्टूडेंट्स को इतना आगे ले जाना कि अब वह खुद अपनी तरफ से काम कर पाए तो यहां पे इसको सेव कर देते हैं पुश भी हम कर ही देंगे उसके अलावा फिर हम आए थे सबसे पहले अगर आपको याद हो तो हम हमारे मॉडल्स की तरफ हमने मॉडल्स का पूरा स्टडी किया था कुछ डेमो मॉडल्स भी बनाए थे ई-कॉमर्स हॉस्पिटल मैनेजमेंट और यह सब फिर हम अपने यूजर मॉडल पे गए थे कि किस तरह से एक यूजर मॉडल बनता है और बनाया जाता है फिर हमने इसके हुक्स भी पढ़े थे कि प्री हुक्स क्या होते हैं किस तरह से सेव किया जाता है पासवर्ड करेक्शन के हुक्स थे जनरेट टोकेंस करने के थे हमने डेटाबेस में चीजों को डालना रिसीव करना सेव करना ये सब हमने यहां पे देखा सिर्फ इतना ही नहीं हमने टोकन के बारे में काफी डिटेल बात करी क्या डिफरेंस है रिफ्रेश टोकन एक्सेस टोकन तो ये सारा कुछ आपको देखने में शायद अभी लग रहा हो कि यार सीख तो बहुत कुछ गए हां जी एक्चुअली में आप बहुत कुछ सीख गए हैं फिर हमने यूजर मॉडल के कंट्रोलर्स लिखने शुरू करे इनके अलावा हमने वीडियो मॉडल भी लिखा हमने सब्सक्रिप्शन मॉडल भी लिखा इनफैक्ट वन ऑफ द मोस्ट डिफिकल्ट मॉडल था समझने के लिए सब्सक्रिप्शन जो हमने लास्ट दो-तीन वीडियो में देखा ये एक्चुअली मैं एडी 23 लेवल का था क्योंकि यहीं पे हमने हमारी एग्रीगेशन पाइपलाइंस लिखी थी उसके अलावा जब हम कंट्रोलर्स में आए तब हमने बहुत इन डेप्थ कंट्रोलर्स लिखे हालांकि अभी देखने में लग रहा है कि एक ही कंट्रोलर लिखा है बट ये एक कंट्रोलर अपने आप में 10 ऐसी प्लेलिस्ट पे भारी है जहां पे सिर्फ आपके टू डू बेसिक कंट्रोलर बेसिक ई-कॉमर्स एक कैटेगरी एक प्रोडक्ट उससे कहीं ज्यादा भारी है क्योंकि ये एक्चुअली में रियल वर्ल्ड हमारे पूरे के पूरे प्रोडक्ट्स हैं और यह जो राउट्स हमने लिखे ये अपने आप में इतने कॉम्प्लेक्शन अगर आपको याद हो तो हमने रजिस्टर राउट भी लिखा था मैंने आपसे पूछा था किस तरह से हमारी स्ट स्टेजी होनी चाहिए फिर हमने पूरा एक लॉजिक एक एल्गोरिथम डिजाइन करा कि हम इस तरह से यूजर को रजिस्टर कराएंगे हमने उसके दौरान यूज करा कि हम मल्टर कैसे फाइल अपलोड लेंगे क्लाउड नरी में कैसे फाइल को भेजेंगे फाइल को रिट्रीव कैसे करेंगे फिर हमने मॉडल्स के अंदर देखा उसके बाद हमने लॉगिंस देखे किस तरह से लॉगिन सेव होंगे ईमेल्स सेव होंगे हमारे यूजर को फाइंड करना है डेटाबेस की क्वेरीज तो आप ऐसे लिख रहे हो जैसे मजाक हो रहा हो आपने फटाफट से देखा कि यूजर के अंदर फाइंड फाइंड बाय आईडी फाइंड एंड अपडेट फाइंड एंड डिलीट आपने बहुत कुछ यहां पे देखा लॉगइन के अंदर लॉगआउट यूजर भी करके देखा हमने उसमें भी हमने देखा फिर हमने रिफ्रेश एक्सेस टोकन काफी बात करी कि किस तरह से हम आज की जो मॉडर्न टेक्निक्स है जो रिफ्रेश टोकन भी यूज़ करती है एक्सेस टोकन भी यूज़ करती है उनको कैसे यूटिलाइज कर सकते हैं कैसे यूजर्स के टोकन भेज सकते हैं रिफ्रेश कर सकते हैं हमने चेंज पासवर्ड भी देखा चेंज पासवर्ड एक्चुअली में अगर आप थोड़ा सा ज़ूम आउट करके देखोगे तो हमने कड ऑपरेशंस ही देखे हैं ये कड ऑपरेशन ही तो है अब आपने यूजर को क्रिएट कर लिया आपने यूजर को वेरीफाई भी कर लिया रीड भी कर लिया और यहां पे चेंज पासवर्ड के अंदर आपने यूजर को अपडेट करके देख लिया है कि जो एजिस्टिफाई में कैसे अपडेट होते हैं गेट करंट यूजर ओबवियस सी बात है रीड ऑपरेशन है बट सिर्फ रीड ऑपरेशन नहीं है हमने यहां पे देखा कि किस तरह से हम मिडल वेयर्स यूज़ कर सकते हैं काफी चर्चा करी हमने मिडल वेयर्स के बारे में ऑथ मिडल वेयर मल्टर मिडल वेयर और इन सबके बारे में हमने देखा कि किस तरह से हम बीच में ही टोकन फाइंड करके रिक्वेस्ट यूजर के अंदर सारी इंफॉर्मेशन डाल सकते हैं उसके बाद हमने देखा कि यूज के साथ फाइल कैसे मैनेजमेंट की जा सकती है फाइल हमने अ नई फाइल्स अपट अपडेट कराई डेटाबेस के अंदर भी नई फाइल अपडेट कराई आपको एक सिंपल सा टू डू भी दिया कि फाइल डिलीट का भी आप देखिए किस तरह से कर सकते हैं कई लोगों ने सक्सेसफुली कर भी लिया और डिस्कार्ड के अंदर भी वहां पे सेव करा उसके बाद हमने ये गेट चैनल यूजर प्रोफाइल और गेट वॉच हिस्ट्री यह भी हमने देखा अ ऑलमोस्ट सबसे ज्यादा कॉम्प्लेक्शन पाइपलाइन के थ्रू करें तो अपने आप में चैलेंजिंग है कि कि किस तरह से डाटा आता है हमारे पास में ये हमने फर्स्ट पाइपलाइन लिखी फिर लुकअप्स की हमने दो-दो पाइपलाइन लिखी यहां पे फिर हमने ऐड फील्ड्स के बारे में देखा कि जो फील्ड होते ही नहीं है उनको कैसे कंप्यूट करा के हम ऐड करवा सकते हैं फिर हमने प्रोजेक्ट भी देखा किस तरह से हम प्रोजेक्शन करवा सकते हैं नए डाटा का तो यह जो पाइपलाइन वाला सेगमेंट था यह तो अपने आप के अंदर बहुत ही ज्यादा अमेजिंग था अब देखिए यहां पे मैं आपसे थोड़ी सी बात करना चाहूंगा कि हम कहां पर पहुंच गए और किस डायरेक्शन में जाना है देखिए अभी तक अगर आपने यह सब कर लि है साथ में और सीख लिए हैं तो आप ऑलमोस्ट रेडी हो 90 टू 95 पर एज अ बैक एंड डेवलपर इसके अलावा भी चीजें होती है ऐसी बात नहीं है मना करूंगा कि नहीं होती इसके अलावा होती है लेकिन आपको अभी उन सब की जरूरत नहीं है देखिए एक यूजर के अंदर अगर आपने अच्छे से कंट्रोलर लिख लिए उनके राउट्स लिख लिए तो यही बैक एंड है बस इससे ज्यादा कुछ नहीं है आप डेटाबेस क्वेरीज लिखते हैं सबसे पहले तो आप डेटा लेते हैं अब डेटा हो सकता है आपने यूआरएल में लिया हो या फिर रिक्वेस्ट बॉडी में लिया हो और दोनों ही काम हम देख चुके हैं इसके अलावा इस डेटा को लेते हो आप डेटाबेस में आ तो इसको सेव करते हो या अपडेट करते हो यह भी काम हम देख चुके हैं या हो सकता है फर्स्ट टाइम ही सेव कर रहे हो यह भी काम हम देख चुके हैं अपडेट भी हम देख चुके हैं फाइल हैंडलिंग भी हम देख चुके हैं फाइल हैंडलिंग अब चाहे इमेज की हो चाहे पीडीएफ की हो चाहे वीडियो की हो वही क्लाउड नरी वही मल्टर सेम काम ही तो होना है कुछ खास डिफरेंस इसके अंदर है नहीं सबसे कॉम्प्लेक्टेड से डाटा लेके आना हो तो भी मैं ला सकता हूं हमने पाइपलाइंस लगा के देखी है बड़ी इजी सी पाइपलाइन थी हमने जॉइंट्स भी देखे पाइपलाइन के अंदर कि किस तरह से हम जॉइन कर सकते हैं वो सारा काम भी हमने देखा लुक अप भी करके देखा इसके अलावा भी और भी मेथड्स है तो आप वो सब भी कर सकते हो अब पता है प्रॉब्लम कहां पे आएगी ओबवियस सी बात है मैं तो आगे भी कराऊंगा ही आपको लेकिन उसमें टाइम लगेगा ओबवियस सी बात है लेकिन आपको अब अपने आप से करने की जरूरत है क्योंकि अगर देखा जाए टेक्निकली तो देखिए जिस तरह से यूजर का पूरा का पूरा कंट्रोलर लिखा जाता है उसी तरह से तो वीडियो का लिखा जाएगा उसी तरह से आपके ट्वीट्स का लिखा जाएगा उसी तरह से आपके हॉस्पिटल मैनेजमेंट का भी लिखा जाएगा तो अब सिर्फ यह बात बात है कि आपको फंडामेंटली पता होना चाहिए कि मुझे इस कंट्रोलर में करना क्या है यूजर जब इस राउट पर आए तो क्या एक्सपेक्ट करता है क्या डाटा देता है लेता है सेव करवाता है मुझसे रिक्वेस्ट करता है वह क्या काम करवाना चाहता है अगर मुझे यह बात की क्लेरिटी आ जाए तो बाकी का एप्लीकेशन आप बना सकते हो तो इस पॉइंट पे मैं कहूंगा कि हमारी अनऑफिशियली तो यह सीरीज खत्म हो गई है इस पॉइंट पे क्योंकि ऑलमोस्ट जितना भी काम था वो मैंने करवा दिया है बट ऐसा नहीं है कि मैं मेरी तरफ से फिनिश कर रहा हूं मैं तो पूरा प्रोजेक्ट कंप्लीट करवाऊंगी ही करवाऊंगी कोई दोरा नहीं है लेकिन अब मैं यहां चाहता हूं कि आप खुद से इस सीरीज को अब आगे कंटिन्यू करें और मेरा वेट ना करें मैं तो वीडियोस लाऊंगा ही ओबवियस सी बात है लेकिन ओबवियस सी बात है टाइम लगेगा थोड़ा सा वीडियोस रिकॉर्ड करने में एडिट करने में बहुत टाइम लगता है लेकिन मैं चाहता हूं क्योंकि अब आपके पास मॉडल भी अवेलेबल है सारे के सारे मॉडल्स अवेलेबल हैं आप अपनी तरफ से कंट्रोलर्स लिखना कोशिश करिए कि वीडियोस कैसे अपलोड होंगे तो वीडियोस का आपके पास पूरा मॉडल है तो आप उसको अपलोड करिए जैसे एक फाइल अपलोड होती है वीडियो भी वैसे ही होगी सेम वही हम अपना मिडल वेयर यूज करेंगे सेम वही क्लाइड में वैल्यूज लिखेंगे तो आप अपनी तरफ से कोशिश करिए कि वीडियोस के अंदर क्या-क्या ऑपरेशन हम पॉसिबली कर सकते हैं अ वीडियोस को हम अपलोड भी करवा सकते हैं यूजर उसको और भी कुछ इंफॉर्मेशन उसके अंदर देखेगा अ यूजर अगर वीडियो देख रहा है कोई तो उसके वॉच लिस्ट में हिस्ट्री में व ऐड होगा किस तरह से ऐड होगा कहां पे वोह कंट्रोलर लिखना चाहिए तो थोड़ा सा अपनी तरफ से करिए क्योंकि देखिए ट्यूटोरियल्स देखने से तो ठीक है आपका नॉलेज बढ़ेगा ही लेकिन थोड़ा सा ना खुद की तरफ से गलती करने से मत डरिए अक्सर लोग यही करते हैं जब इस तरह के प्रोजेक्ट देखते हैं ये सब देखते हैं तो लोग क्या करते हैं खुद की तरफ से गलतियां करने से डरते हैं कि नहीं नहीं नहीं सर कराएंगे तभी करूंगा अरे सर कराएंगे उसको एक अलग फोल्डर में रख लो लेकिन खुद भी तो गलतियां करो गलतियां करना कोई बुरी बात नहीं है ठीक है और स्पेशली कोड लिखते टाइम तो बस यही आपसे कहूंगा कि इसके बाद का जितना पॉइंट्स हैं जो जो आप कर सकें जैसे फॉर एग्जांपल यहां पे हमारे पास में और भी कंट्रोलर्स हैं हम चलते हैं अपने मॉडल्स के अंदर सॉरी तो हमारे पास सब्सक्रिप्शन के मॉडल्स हैं तो ओबवियस सी बात है सब्सक्रिप्शन के कंट्रोलर्स भी होंगे कि यूजर ने सब्सक्राइब कराया तो सपोज करिए एक बटन पे हिट करा तो हमारा कुछ एपीआई एंड पॉइंट होगा स्ल सब्सक्रिप्शन समथिंग कुछ v1 स्ल समथिंग तो वहां पे किस तरह से यूजर सब्सक्रिप्शन करेगा तो मुझे क्या-क्या इंफॉर्मेशन चाहिए तो वो आप अपनी तरफ से सोचिए फिर अगर उसने सब्सक्राइब हिट कर दिया और उसकी वो सारी इंफॉर्मेशन आई है प्रॉपर्ली तो सब्सक्राइब करने के बाद किस तरह से डाटा मैं सेव करूंगा किस तरह से मेरा यह डॉक्यूमेंट बनेगा थोड़ा सा सोच के देखिए थोड़ा सा क्या है brain.in का मॉडल बना दो अच्छा लगता है जब लोग आप मुझे instagram2 लग गया बड़ा ही अच्छा लगा देख के कि यार आपने ये फाइंड करा इतनी बारीकी से आप इस सीरीज को देख रहे हैं और सीरीज पे थोड़ा सा हमें और सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है काफी लोग कम देख रहे हैं इसको तो फिर क्या वो मोटिवेशन चला जाता है कि यार इतना डेप्थ में बता रहे हैं इतना घुस घुस के अंदर पढ़ा रहे हैं शायद लोगों को इतना नहीं पढ़ना शायद लोगों को ऊपर ऊपर से ही देखना है चीजों को तो हम भी ऊपर ऊपर से करा देंगे तो थोड़ा सा सपोर्ट बनाए रखिएगा और यही था एक छोटा सा ओवरव्यू कि किस तरह से हमने अभी तक क्या देखा है पूरा तो अगले वीडियो में हम बात करेंगे इन्हीं सब चीजों के बारे में और इसी तरह से और समरी भी देते रहेंगे चलिए मिलते हैं आपसे अगले वीडियो के अंदर