Transcript for:
नादानिया गीत के बोल

कैसे तू गुनगुनाए मुस्कुराए छोटी मोटी बातों पे मुंह फुलाए ये नजाकत मेरी आतक पास मुझे लाए नादानिया नादानिया खीचे मुझे नादानिया नादानिया नादानिया पागल करे तेरी हर अदा शामो सुफ मैं तेरी याद करूं तेरे खयालों से मैं बात करूं तेरे नजर में ये कैसा नशा तेरी आवाज में ये कैसा सुकून दिल के सारे इशारों पे बस तेरा ही नाम नाम है कैसे तू गुनगुनाए मुस्कुराए छोटी मोटी बातों पे मुंह फुलाए ये नजाकत मेरी आदत पास मुझे लाए नादानिया नादानिया खीचे मुझे नादानिया नादानिया नादानिया पागल करे तेरी हर अदा आजा पास मेरे लिखे 100 कहानियां तू जो साथ मेरे लगे जहां पालिया तेरी सांसों में भी थ हर पल मेरा तेरी आख में देखूं हर कल मेरा कभी होना नहीं दूरो जाने जा जरा पास तो आ फिर से दोहरा दिल के सारे शारों पे बस तेरा ही नाम है नादानिया नादानिया की मुझे नादानिया नादानिया नादानिया पागल करे तेरी हर अदा [संगीत]