Transcript for:
आज की बात - महत्वपूर्ण घटनाओं का विश्लेषण

[संगीत] नमस्कार आज की बात में आपका स्वागत है शुरुआत करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे की खबर से यह वह विजिट है जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं नरेंद्र मोदी आपसे थोड़ी देर पहले मॉस्को पहुंच चुके हैं और इस वक्त क्रमलिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीच मीटिंग चल रही है दोनों नेताओं की इस मीटिंग के बाद प्रेसिडेंट पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में प्राइवेट डिनर आयोजित किया है लगातार तीसरी बार इलेक्शन जीतने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने पहले विदेश दौरे के लिए रूस को चुना और यह मौका बहुत क्रुशल है इस वक्त रशिया यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध चल रहा है आज जी रूस ने कीव में बच्चों के हॉस्पिटल पर बम बरसाए इस तबाही की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतें रूस के खिलाफ एकजुट है भारत ने अब तक रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बैलेंसिंग रोल प्ले किया है इसीलिए मोदी की आज की प्रेसिडेंट पुतिन से बातचीत बहुत इंपॉर्टेंट है विदेश नीति के जानकार मोदी के इस दौरो को किस नजरिए से देख रहे हैं भारत के लिए डिप्लोमेसी के हिसाब से इकोनॉमी के लिहाज से और दुनिया में पावर बैलेंस के नजरिए से मोदी के विजिट का क्या मतलब है इसे समझने की कोशिश करेंगे आज की बात में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि पुतिन के साथ बायलट मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर बात हुई और इस विजिट में रूस और भारत के बीच कौन-कौन से बड़े समझौते होने वाले हैं मोदी के साथ नेवी के की बड़ी टीम रूस के दौरे पर क्यों गई है इन सब की चर्चा करेंगे लेकिन सबसे पहले आपको दिखाता हूं मॉस्को में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कदम रखा उस वक्त इंडो रशियन कम्युनिटी में कैसा उत्साह था वहां का माहौल कैसा था प्रधानमंत्री मोदी आज इंडियन टाइम के मुताबिक शाम को करीब 5:30 बजे मॉस्को पहुंचे एयरपोर्ट पर रशिया के फर्स्ट डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मोदी को रिसीव करने के लिए पहुंचे प्रधान मंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ गर्ड ऑफ ऑनर दिया गया मोदी का रूस दौरा कुल दो दिन का है और शेड्यूल बहुत टाइट है मॉस्को पहुंचने के साथ ही मीटिंग का दौर शुरू हो गया फिलहाल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मोदी के सम्मान में डिनर दे रहे हैं इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कल प्रेसिडेंट पुतिन के साथ 22वें एनुअल समिट में हिस्सा लेंगे भारत और रूस के नेताओं के बीच पिछले लगभग तीन दशक से शिखर सम्मेलन होता आया है एक बार भारत के प्रधानमंत्री रूस का दौरा करते हैं और दूसरी बार रूस के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आते हैं दोनों देशों के बीच पिछला शिखर सम्मेलन 2021 में हुआ था तब प्रेसिडेंट पुतिन भारत के दौरे पर आए थे इसके बाद कोविड की वजह से शिखर सम्मेलन अब तक नहीं हो पाया इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2019 में रूस के दौरे पर गए थे यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से नरेंद्र मोदी अब तक रूस के दौरे पर नहीं गए दो दिनों के रूस दौरे में मोदी और पुतिन के बीच व्यापार कनेक्टिविटी ऑयल और गैस एलएनजी सप्लाई स्पेस और डिफेंस सेक्टर जैसे अहम मुद्दों पर बात होगी इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रूस की सेना में धोखे से भर्ती किए गए भारतीय नागरिकों की वापसी का मुद्दा भी उठाएंगे कल प्रेसिडेंट पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन से पहले रूस में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे इसके लिए रूस में बसे भारतीय मुलक के लोगों में जबरदस्त उत्साह है जोश है पूरे मॉस्को को नरेंद्र मोदी की विजिट के लिए सजाया गया है आज जब मोदी मॉस्को में एयरपोर्ट पर उतरे उससे पहले ही उस होटल के बाहर बड़ी संख्या में इंडिया और रशिया के लोग पहुंच चुके थे जहां मोदी पहुंचने वाले थे हिंदी फिल्मों के गानों पर डांस हो रहे थे कोई भंगड़ा कर रहा था कोई भजन गा रहा था इस कन के लोग भी अपने ढोल मजीर के साथ हरे रामा हरे कृष्णा की धुनों पर नाच रहे थे मॉस्को समेत रूस के अलग अलग शहरों में 15000 से ज्यादा भारतीय रहते हैं वहा रहने वाले भारतीयों में मोदी के इस दौरे को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला एयरपोर्ट से लेकर जहां मोदी ठहर स्वागत के लिए लोग जुट रहे हैं आज सुबह से ही बस्को के एयरपोर्ट के बाहर इंडियन ओरिजन के लोग ढोल ताशे के साथ मोदी के स्वागत के लिए इकट्ठा हो गए थेम रूस के नागरिक भी मोदी को वेलकम करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे गाजे बाजे के साथ मोदी के वेलकम की तैयारियां की गई थी लोगों के हाथ में भारत और रूस के झंडे भारत माता की जय भारत माता की जय एयरपोर्ट से लेकर होटल तक मोदी के स्वागत का जोश देखने को मिला और मजे की बात यह थी कि रशियन महिलाएं भी साड़ी पहनकर डांस कर रही थी [संगीत] में इसकन के मेंबर भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे सभी लोग भजन गा रहे थे महिलाए डांस कर रही थी और सबकी जुबान पर मोदी का नाम था प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे लोगों ने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें बहुत गर्व है लोगों ने उम्मीद जताई कि मोदी भारत को नई उं पर ले जाएंगे मोदी जी ने इतनी अच्छी फ्रेंडशिप बना बहुत खुश हूं मैं एक्साइटमेंट में मैं एक्सप्रेस नहीं कर सकती मैं कितनी खुश हूं आज मोदी जी मॉस्को में आए हैं इतनी खुशी आज तक कभी पहले मॉस्को में नहीं हुई है हम बहुत खुश है कि मोदी जी ने इतनी अच्छी फ्रेंडशिप बना के रखी है रशा के जै से रशा के साथ एंड उसके वजह से हमको क्या बोलते हैं यहां पे हर फेस्टिवल बनाने को मिलता है दिवाली होली माता जी की हम लोग की पूजा होती यहां तो मैं उसके लिए बहुत खुश ह कि हम लोग बाहर रह के भी जो इंडियन कल्चर है उसको महसूस कर सकते हैं और सारे फेस्टिवल सेलिब्रेट कर सकते हैं जब हम यहां पर आए थे तो लोग इंडियस को देख के मुंह फेर लेते थे लेकिन आज की डेट में ना लोग इंडियस को देखते ना या तो बोलते हैं मोदी जी या फिर बोलते हैं हरे कृष्णा एंड बेसिकली बोलते हैं इंडियन एंड मोदी इ बेस्ट फ्रेंड ऑफ रशिया खुशी की बात है कि इलेक्शन के तुरंत बाद पीएम साहब य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मैं 12 किमी दूर से रात भर गाड़ी चला के आया हूं मैं और साथ में हमारे आई एम फ्रॉम पंजाब सो आई जस्ट वां से दैट इट्स अ ग्रेट इवेंट एंड दो आई वास ब्रोट अप इन टू कंट्रीज इन रशिया एंड इन इंडिया एंड आ आई लव आवर ग्रेट नेशन एंड थैंक यू टू दि मोदी जी फॉर कमिंग ओवर टू रशिया मेकिंग फर्स्ट विजिट आफ्टर इलेक्शन वी लुक फॉरवर्ड फर स्ट्रेंथ फ आई ड रिलेशनशिप फवर ही स्पी वेरी गुड हिंदी हिंदी भी जानता पंजाबी भी जानता आई लव इंडिया भारत माता की जय भारत माता की जय भारत माता की जय नमस्ते इट मेक्स अस वेरी हैप्पी यू कैन सी हाउ रन पीपल गेट रेडी फॉर कमिंग न बज इट इ ल स्ट्रेंथ ऑफ आवर कल्चर नमी एंड आवर सोल इ वेरी क्लोस टू इंडियन सोल बिक र एंड इंडिया फ्रेंड टुगेदर फर मेनी मेनी र्स एंड आ होप सच एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी कार्टन होटल पहुंचे कार्टन होटल मस्को के मशहूर रेड स्क्वायर के पास है होटल में भारतीय दूतावास के डिप्लोमेट्स मोदी का स्वागत करने के लिए मौजूद थे होटल की लॉबी में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक इंडियन डांस से स्वागत किया गया प्रधानमंत्री ने लॉबी में मौजूद भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की बच्चों से हाथ मिलाया लोगों से बधाई संदेश लिए और थोड़ी देर बात भी की मोदी का स्वागत करने आए लोगों में सिख समुदाय के लोग भी थे उन्होंने कहा वह मोदी का स्वागत करके दिखाना चाहते हैं कि सिखों और हिंदुओं को आपस में लड़ाने की साजिश कभी सफल नहीं होगी ये हमारे पंजाबी सभा के सदस्य हैं में मेरा रूस में भा हो रहा ये हम पिछले 20 साल से हमारा पंजाबी सभा का ग्रुप है हम पंजाबी बैसाखी का त्यौहार मनाते हैं और कोई भी हमारा इंडियन कल्चर प्रोग्राम होता है हम उसमें भंगड़ा और गिद्दा े रशियन लड़कियां भी हमने इनको बंगरा और गिद्दा सिखाया हुआ है हम इ आज आज हमारे प्राइम मिनिस्टर मोदी जी रहे हैं उनके स्वागत में हम पंजाबी भंगड़ा कर रहे हैं हम मोदी जी को एक मैसेज देना चाहते हैं कि सभी पंजाबी एक जैसे नहीं होते हम उन ताकतों को भी जवाब देना चाहते हैं जो हिंदू और सिख को तोड़ना चाहती है हिंदू और सिख का नौ मास का रिश्ता है यह कभी नहीं टूट सकता वंदे मातरम एक बात तो माननी पड़ेगी दुनिया में में जहां-जहां इंडियन ओरिजिन के लोग रहते हैं नरेंद्र मोदी ने उनके बीच में गौरव का भाव पैदा किया है डिप्लोमेसी में विदेश नीति में पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी का कोई जवाब नहीं है आज जिस गर्म जोशी से प्रेसिडेंट पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत किया कुछ महीनों पहले प्रेसिडेंट जो बाइड ने नरेंद्र मोदी का इसी अंदाज में वाइट हाउस में स्वागत किया था ये बैलेंसिंग एक्ट कोई साधारण बात नहीं है दुनिया के दो सुपर पावर्स को एक साथ लेकर चलना बड़ी बात है मोदी ने दो साल पहले पुतिन से साफ-साफ कह दिया था कि यह वक्त युद्ध का नहीं है लड़ाई का नहीं है लेकिन इतनी साफ कोई से भारत का पक्ष रखने के बाद भी रूस से भारत के संबंध खराब नहीं हुए बल्कि रिश्ते और बेहतर हुए और यह सही है कि रूस को आज भारत की दोस्ती की जरूरत है तमाम दुनिया जब पुतिन के खिलाफ खड़ी हो गई थी तो भी मोदी ने रशिया के साथ अपने रिलेशन नहीं तोड़े यह समझना जरूरी है कि मोदी के इस बार के विजिट का मतलब क्या है मोदी की यात्रा से पुतिन क्या मैसेज देना चाहते हैं मुझे लगता है कि मॉस्को में मोदी की प्रेजेंस का मैसेज है कि रशिया दुनिया में आइसोलेटेड नहीं है अलग थलग नहीं है प्रेसिडेंट पुतिन ने पिछले कुछ महीनों में चीन के अलावा नॉर्थ कोरिया वियतनाम कतर और टर्की के साथ अपने रिलेशन दुनिया के सामने डिस्प्ले किए हैं लेकिन दुनिया के नजरों में भारत का जो स्थान है वर्ल्ड लीडर्स के बीच प्रधानमंत्री मोदी की जो पोजीशन है दुनिया में बनती बिगड़ती सरकारों के बीच इलेक्शन में मोदी की जो तीसरी जीत है यह सब नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड डिप्लोमेसी में और भी बड़ा बनाती है और इसी वजह से मोदी का मॉस्को में होना पुतिन के लिए एक बड़ी बात है दुनिया का एक बड़ा मैसेज है जहां तक भारत का एक जमाना था जब भारत को हमेशा रूस की जरूरत होती थी डिपेंडेंस थी रूस के ऊपर आज जमाना बदल गया है और रूस को भारत की उतनी ही जरूरत है जितनी भारत को रूस की यह हमारे देश के लिए बड़े गर्व की बात है फ्रांस में इस वक्त राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति है इंस्टेबिलिटी है जो चुनाव के नतीजे आए हैं उसमें किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है हैरानी की बात है कि फ्रांस में अल्ट्रा लेफ्ट ग्रुप न्यू पॉपुलर फ्रंट को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं और प्रधानमंत्री लेफ्ट का होगा इस बात की पूरी संभावना है चुनाव के नतीजे आने के साथ ही आगजनी लूटपाट और हिंसा शुरू हो गई राजधानी पेरिस के अलावा लिया नाथ और बोर्ट शहरों में लेफ्ट पार्टियों के समर्थकों ने जीत के जश्न में जुलूस निकाले इस दौरान पुलिस पर हमले किए गए आगजनी की गई कल रात जब नतीजा नहीं शुरू हुए तभी से लेफ्ट समर्थकों ने सड़क पर उतरकर वायलेंट जश्न मनाना शुरू कर दिया यह जश्न पूरी तरह से हिंसा और आगजनी में तब्दील हो गया लेफ पार्ट के समर्थकों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ डाले जब उन्हें रिस्ट्रिक्टेड एरिया में जाने से रोका गया तो उन्होंने पुलिस वालों पर हमला करना शुरू कर दिया दंगाइयों के हमलो में कई पुलिस वाले घायल हु फ्रांस में चुनाव के बाद हिंसा की शुरुआत पेरिस से हुई थी चुनाव के नतीजे आने लगे तो लेफ्ट समर्थक पेरिस के मशहूर प्लेस ला रिपब्लिक चौराहे पर जुड़ने लगे थे देखते ही देखते इस ऐतिहासिक स्क्वेयर पर हजारों की तादाद में भीड़ जमा हो गई पुलिस ने भीड़ से पट्टे के इंतजाम किए हुए थे बैरिकेड लगाए गए थे पुलिस वाले एंटी राइट गियर में थे शुरुआत में पुलिस ने लेफ्ट सपोर्टर्स को जश्न मनाने से नहीं रोका लेकिन जब भीड़ काफी बढ़ गई और कुछ लोग रिस्ट्रिक्टेड एरिया में जाने की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो जश्न मनाने वाली भीड़ बेकाबू हो गई पुलिस वालों पर हमला कर दिया कुछ लोग मोलतो कॉकटेल यानी बोतल में विस्फोटक भरकर पहुंचे थे उन्होंने यह बटल पुलिस वालों पर फेकनी शुरू की पुलिस ने पहले टेयर गैस के गोले दागकर हिंसा करने वालों को रोकने की कोशिश की बात नहीं बनी तो हल्का लाठी चार्ज किया गया और इसके बाद हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए पेरिस में हिंसा भड़की तो यह धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी फैल [प्रशंसा] गई पेरिस के बाद नात और लिया शहरों में भी पुलिस और लेफ्ट सपोर्टर्स के बीच भिड़ंत हुई कई और शहरों से भी हिंसा की [प्रशंसा] खबरें पुलिस के अलावा लेफ्ट सपोर्टर्स की भिड़ंत राइट विंग की पार्टी नेशनल रैली के समर्थकों से भी [प्रशंसा] हुई असल में फ्रांस में ऐसी हिंसा का लंबा इतिहास रहा है कभी फुटबॉल मैच में जीत हार की वजह से तो कभी इमीग्रेंट की वजह से कभी किसी कानून की वजह से फ्रांस अक्सर दंगों का शिकार होता रहा है लेफ्ट और राइट विंग पार्टियों के सपोर्टर्स की भेड़ की वजह से भी कई बार हिंसक घटनाएं फ्रांस में होती रही है इसलिए चुनाव के नतीजे आने से पहले ही फ्रांस के लोगों को हिंसा और लूटपाट की आशंका थी बड़े-बड़े शोरूम्स ने वायलेंस और लूटपाट से बचने की तैयारी की हुई थी पेरिस के मशहूर बाजारों के बड़े शरू शोरूम्स ने स्टील की प्लेट लगाकर अपने शोरूम्स को बचाने की तैयारी कर ली थी छोटे दुकानदारों ने लकड़ी के पटरों से अपनी दुकानों को ढक लिया था पूरे पेरिस में कल हिंसा से बचने के लिए दुका दुकानदार इसी तरह की कोशिश करते दिखाई दिए क्योंकि सबको डर था लेफ्ट और राइट विंग पार्ट के सपोर्टर भिड़े तो खाम आजा उनको भुगतना पड़ेगा फ्रांस में इस बार जो नतीजे आए हैं वो बेहद हैरान करने वाले हैं 7 जुलाई को सेकंड राउंड की वोटिंग के बाद लेफ्ट पार्टीज का अलायंस न्यू पॉपुलर फ्रंट 182 सीट जीतकर पहले नंबर पर है फ्रांस के पार्लिमेंट के निचले सदन में कुल 577 सीटें हैं बहुमत के लिए 289 289 सीटें चाहिए जो किसी भी एलायंस या किसी भी पार्टी को नहीं मिली है दूसरे नंबर पर प्रेसिडेंट मैक्रो का रेनस एलायंस रहा जिसने 168 सीटें जीती हैं और पहले राउंड की वोटिंग के बाद सबसे आगे चल रही विंग पार्टी नेशनल रैली तीसरे नंबर पर पहुंच गई नेशनल रैली को अकेले अपने दम पर 125 सीटें मिली है कट्टरवादी नेता मरीन लीपन की पार्टी नई संसद में सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन एलायंस पार्टनर को मिलाकर उसने केवल 143 सीटें जीती है जबकि पहले राउंड में नेशनल रैली को सबसे ज्यादा वोट हासिल हुए थे असल में फ्रांस के लोअर हाउस में नेशनल असेंबली के लिए दो रा में चुनाव होते हैं पहले राउंड की वोटिंग के बाद सेकंड राउंड में उन उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है जो सा पर या इससे ज्यादा वोट हासिल करते हैं इसलिए सेकंड राउंड में दो या तीन कैंडिडेट के बीच में सीधा मुकाबला होता है फ्रांस में प्रेसिडेंट मैक्रो ने पिछले महीने अचानक संसद भंग करके आम चुनाव कराने का ऐलान किया था पहले राउंड की वोटिंग 30 जून को हुई थी जब पहले राउंड में राइट विंग नेशनल रैली को बढ़त मिली वह जीतते हुए दिखाई दिया तो मैक्रो के रजस एलाइंस और लेफ्ट फ्रंट के न्यू पॉपुलर एलायंस ने आपस में अंडरस्टैंडिंग की उन कैंडिडेट्स को हटा लिया जिनकी वजह से नेशनल रैली के जीतने की आशंका थी इसी वजह से नेशनल रैली सेकंड राउंड में पीछे रह गई और लेफ्ट पार्टीज के अलायंस न्यू पॉपुलर फ्रंट को बढ़त मिल गई नतीजा आते ही न्यू प फ्रंट के नेता जॉन लक मेलोसा ने चुनाव के रिजल्ट को अपनी जीत बताते हुए प्रधानमंत्री पद पर दावा ठोक दिया हालांकि चुनाव के नतीजे आने के बाद फ्रांस के प्राइम मिनिस्टर गैब्रियल एटल ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन प्रेसिडेंट मैक्रो ने फिलहाल अपनी पार्टी के गैब्रियल एटल का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है अब नई सरकार बनाने के लिए फ्रांस के तमाम दलों के बीच एलायंस की बातचीत शुरू हो गई है फ्रांस में प्रेसिडेंट और पार्लियामेंट के चुनाव अलग-अलग होते हैं इसलिए नतीजों का प्रेसिडेंट मैक्रो की कुर्सी पर कोई असर नहीं पड़ेगा व 2027 तक प्रेसिडेंट बने रहेंगे फ्रांस के इलेक्शन से दो तीन बातें समझने वाली है पहले राउंड में राइट विंग जीत रही थी और क्योंकि चुनाव के दो राउंड होते हैं दूसरे राउंड में लेफ्ट विंग के लोगों ने प्रेसिडेंट मैक्रो की पार्टी से अंडरस्टैंडिंग करके दोनों पार्टियों ने मिलके अपने कैंडिडेट हटाए ताकि मिलकर राइट विंग के उम्मीदवारों को हराया जा सके इससे जनता में यह मैसेज गया कि जिस पार्टी को पब्लिक सपोर्ट कर रही थी जिता रही थी उसे पॉलिटिकल साजिश के तहत हरा दिया गया दूसरी चिंता की बात यह है कि राइट विंग को हराने का प्लान करने वाली लेफ्ट पार्टी के अलायंस को मेजॉरिटी नहीं मिली है फिर भी लेफ्ट विंग के सपोर्टर सड़कों पर अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं और जश्न मनाने का तरीका बहुत खतरनाक है वह अपने विरोधियों पर पेट्रोल बम फेंक रहे हैं आग लगा रहे हैं लूट पाट की जा रही है और प्रॉब्लम यह है कि यह लोग जब हार रहे थे पहले राउंड में यह पीछे थे तो भी उन्होंने इसी तरह से तोड़फोड़ की थी आगजनी की थी यह फ्रांस की सिक्योरिटी फोर्सेस के लिए बड़ी चिंता की बात है और यह चैलेंज इसलिए बड़ा है क्योंकि दो हफ्ते बाद पेरिस में ओलंपिक गेम शुरू होने वाले हैं जिसमें दुनिया भर के एथलीट्स आएंगे पूरी दुनिया से दर्शक आएंगे और सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी फ्रांस की सिक्योरिटी फोर्सेस पर है अब रुख करते हैं अपने देश की खबरों का मुंबई का हाल मैं आपको दिखाता हूं मानसून की पहली बारिश में मुंबई बेहाल हो गई है मुंबई वालों का आज का दिन मुसीबतों से भरा हुआ था रात 1 बजे मुंबई में बारिश शुरू हुई और सुबह 4 बजे तक मुंबई के ज्यादातर इलाके पानी में डूब गए सुबह जब लोग की नींद खुली तो चारों तरफ पानी ही पानी था सरकार की तरफ से कहा गया कि मुंबई में सिर्फ चा घंटे में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो गई इसलिए हालात खराब हुए दादर सायन हिंदमाता अंधेरी वाकोला माटुंगा भांडुप सेंटा क्रूज और बांदरा कुरला जैसे तमाम इलाकों में सड़कें दरिया में तब्दील हो गई रोड पर तीन से चार फीट पानी भर गया अंधेरी और मलाड सबवे के आसपास तो बहुत बुरा हाल था यहां पर पाच से 6 फीट पानी भर गया जब लोग दफ्तरों के लिए निकले तो रास्ते में फंस गए हालांकि प्रशासन ने स्कूल कॉलेजेस बंद करवा दिए लोगों से घरों में रहने की अपील की बीएमसी के कर्मचारी सड़कों पर उतरे रेलवे ट्रैक्स पर पानी भर गया मुंबई की लाइफलाइन लोकल की स्पीड कम हो गई ट्रेंस पर असर पड़ा 15 ट्रेंस को रीशेड्यूल करना पड़ा कुछ ट्रेंस कैंसिल करनी पड़ी कई फ्लाइट्स ले हो गई भारी बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण 50 फ्लाइट भी कैंसिल करनी पड़ी दर्जनों फ्लाइट्स को अहमदाबाद हैदराबाद इंदौर जैसे शहरों की तरफ डायवर्ट किया गया और बड़ी बात है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण आज मंत्री और विधायक भी विधानसभा नहीं पहुंच पाए जिसके कारण विधानसभा की कारवाई आज नहीं हो पाई सबसे बुरा हाल तो मुंबई के तमाम सबवेज का है जहां अभी भी पानी भरा हुआ है कुछ देर पहले जो तस्वीरें सामने आई है उनमें साफ दिखाई दे रहा है कि अंधेरी सबवे में अभी तक पानी भरा हुआ है दिन में भी यही हालात थे बल्ट सबवे में तो एक कार डूब गई गाड़ी में जो लोग सवार थे उनको आसपास के लोगों ने किसी तरह वहां से बाहर निकाला लेकिन इतने ज्यादा पानी में इस कार को बाहर निकालना आसान नहीं था इसी तरह की सिचुएशन अंधेरी और मिलन सबे की थी मुंबई के कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में भर गया अकोला में तो पुलिस वाले भी बारिश के बीच फंस गए चारों तरफ पानी था क्योंकि पुलिस स्टेशन पानी से घिर गया ना अंदर जाना मुश्किल था ना बाहर निकलना हालांकि कुछ ही देर में बीएमसी के कर्मचारियों ने पंप से पुलिस स्टेशन भवारे पानी को निकाला और उसके बाद ही पुलिस वाले स्टेशन से बाहर निकल पाए तस्वीरों में देखिए कि पुलिस स्टेशन के अंदर तक पानी भरा हुआ है और जिस तरह की यहां परिस्थिति बनी हुई है उसके बाद हम कह सकते हैं कि सर कब से भरा हुआ है पानी सुब 4:30 बजे से जी और क्या अंदर तक पानी चला गया अभी धीरे-धीरे कम हो रहा है या पानी और बढ़ता जा रहा है बढ़ता जा रहा है बढ़ता जा रहा है जी तो जैसा कि आप देख सकते हैं कि खुद यहां पर जो अधिकारी हैं उनका भी यही कहना है कि पानी जो है वो लगातार भरता जा रहा है और इसी प्रकार की तस्वीरें मुंबई के अलग-अलग इलाकों से सामने आ रही है मेरे कैमरामैन आपको तस्वीरों के माध्यम से पुलिस स्टेशन के हालात दिखाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि ऐसे ही हालात मुंबई के अलग-अलग इलाकों में फिलहाल बने हुए हैं पानी बारिश की वजह से ज्यादा है और ये मिटी नदी में ज्यादा बाजू के नाले में जी जी वो नाले का लेवल है ना ज्यादा है उधर जी ये लेवल है ना नीचे ऊपर हो गया उसकी वजह से वो पानी है ना इसको फ्लो नहीं करर अभी आहिस्ता आहिस्ता वो पानी आगे जाएगा जब यह पानी कम हो जाएगा लेकिन ड्रेनेज सिस्टम की बात की जाती है बाकी जगहों पर भी ऐसे ही हालात है फिलहाल तो बारिश का पानी है ना ये स्टॉर्म वाटर में जाता है नाले में जाते है उधर आज मुंबई में दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही कल रात से आज तक 400 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकर्ड की गई अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है मुंबई के लोग यह सोचकर परेशान है कि रात में सिर्फ चार घंटे की तेज बारिश से जब यह हाल हुआ अगर अगले चार दिन तक ऐसी ही बारिश हुई तो मुसीबतें कितनी बढ़ जाएंगी आज मुंबई की सड़कों पर पानी भरा था रेलवे ट्रैक्स पानी में डूबे हुए थे भांडू पर और चूना भट्टी इलाके में रेल की पटरी पर पानी भरने के कारण कई घंटे तक लोकल ट्रेन रुकी रही शाम को जब लोकल चलना शुरू हुई तब स्टेशंस पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया था लोगों को घर पहुंचने की जल्दी थी लेकिन लोकल की स्पीड लो थी और फ्रीक्वेंसी कम इसलिए लोगों को कई कई घंटों तक इंतजार करना पड़ बिल्कुल टाइम से नहीं चल रही है इधर बोलते हैं कि पानी है पानी तो इधर है नहीं बट 202 मिनट 25 2 मिनट ट्रेन लेट एक एक जगह ले जाक खड़ी कर र खड़ी तो नहीं कर रहे पर स्लो चल रही ब ट्रेन आ ही नहीं रही है ही क्या दिक्कत आ रही है सर गाड़ी तो कम से कम अभी चेंज पक इधर दाद आने के लिए मुझे आधा घंटा लग गए स्लो ट्रेन नहीं सब ठाना लगाते कल्याण नग सब ट्रेन कैंसिल कर दे रहे बहुत दिक्कत है सब गाड़ी बंद है और बहुत लेट ही जा रहा है सुबह 7:00 बजे बारिश बंद हो गई थी उसके बाद भी चार घंटा इनके पास था फिर भी मैं सुबह 8:30 बजे स्टेशन प खड़ा था भांडू स्टेशन प एक ही ट्रेन नहीं गई आधे एक घंटे के रेल की पटरियों पर पानी है रेलवे स्टेशन के बाहर भी जबरदस्त पानी भरा हुआ है तिलकनगर रेलवे स्टेशन का नजारा आपको दिखाता हूं सुबह के वक्त इतना पानी भर गया था कि स्टेशन के अंदर जाना और वहां से बाहर निकलना दोनों मुश्किल था जब बारिश का पानी रेलवे ट्रैक से कम हुआ तो लोकल में जबरदस्त भीड़ थी और यही हाल बस स्टॉप्स का था ज्यादातर बस स्टॉप पर हजारों लोग की भीड़ इकट्ठा हो गई यह तस्वीरें मानखुर्द इलाके की हैं जैसे ही एक बस आई लोग उस पर चढ़ने के लिए टूट पड़े और दिन भर यह देखने को मिला क्योंकि बस पहले से ही फुल थी इसलिए लोगों को दूसरी बस के आने का इंतजार करना पड़ा वैसे बारिश के मौसम में मुंबई के सड़कों का डूबना कोई नई बात नहीं है हर साल मुंबई में ऐसा ही होता है जब तमाम निचले इलाके डूब जाते हैं और कई पॉश कॉलोनी में पानी भर जाता है मुंबई में मीठी नदी ओशिवारा दहिसर और पोई सर य चार नदिया है अगर ज्यादा बारिश हुई न नदियों का पानी ओवरफ्लो करने लगता है और आसपास के इलाके टूब जाते हैं अगर बारिश के दौरान समंदर में हाई टाइड हो तो हालात और भी खराब हो जाते हैं क्योंकि नालों और नदियों का पानी समंदर में जाने के बजाय समंदर का पानी शहर में आ जाता है आज भी यही हुआ तीसरी बड़ी प्रॉब्लम है ड्रेनेज की नालों की सफाई ना होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर आ जाता है आज जब कई इलाकों में पानी भरा तो महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सीधे बीएमसी के डिजास्टर कंट्रोल रूम पहुंचे जहां पूरे मुंबई शहर के 7000 सीसीटीवी कैमरों से शहर के हालात को समझा जा सकता है एकना शिंदे ने कंट्रोल रूम से मुंबई के सिचुएशन का अपडेट लिया मुआयना किया अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और इसके बाद कहा मुंबई के लोगों को रा देने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए बारिश का इतना ही मैं कहता हूं इसमें कोई राजनीति ना लाए यह राजनीति करने का समय नहीं है यह लोगों को मदद करने का समय है अभी लोगों को जहां फंसे उनको रेस्क्यू करने का समय है रोड का पानी कम करने का समय है और इसमें सभी लोगों ने मिलकर काम करना चाहिए राजनीति के लिए तो बहुत विषय है यह राजनीति का विषय नहीं है और बारिश इतनी तेज गिरी है तो यह तेज बारिश गिरी है य इससे पहले जो आज हम लोग उपाय कर रहे हैं दो साल में शुरू किए वह तो पहले होने चाहिए थे य सात एसटीपी माइक्रो टनलिंग होल्डिंग पॉइंट यह सब कभी हो गए यह टीका करना आरोप करना तो ठीक है लेकिन हमने आज कंक्रीट के रोड बनाने का काम शुरू कर दिया इधर बीएमसी में इतने साल क्यों नहीं किया इतने साल क्यों गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है आज जो होल्डिंग पॉइंट के वजह से मिलन सवे हिंद माता अंधेरी का इसमें अभी आप देखो हमेशा पानी रहता था आज उधर पानी नहीं है होल्डिंग पॉइंट की वजह से ट्रेन के ट्रैक के नीचे माइक्रो टनलिंग पहली बार हुआ है यह भी देखो ना कि यह पहले पहले कितने साल पहले होना चाहिए था हम लोग उसके ऊपर आरोप लगा रहे क्या जब हमारे पास मौका आया तो हमने शुरू कर दिया और इसके वजह से इतने जोर से बारिश गिरने के बावजूद भी इतने तेजी से डिस्चार्ज भी हो रहा है इसको भी मानना चाहिए विपक्ष ने इस बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी के नेता अनिल पाटिल भी रेलवे ट्रैक का मुआयना करने पहुंचे उनके साथ एनसीपी के एमएलसी अमोल मिटकरी भी थे अनिल पाटिल ने बताया इस जगह पर ट्रेन दो घंटे से रुकी हुई थी उन्हें खबर मिली फौरन वहां पहुंचे इसके बाद हालात बेहतर हुए और लोकल की सर्विस बहाल हो गई लेकिन विपक्ष ने मुंबई में जल जमाव के लिए सीधे-सीधे एकनाथ शिंदे की सरकार पर निशाना लगाया महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने कहा मुख्यमंत्री और उनके मंत्री फोटो सेशन करा रहे हैं जबकि उन्हें जो जरूरी कदम उठाने चाहिए थे वह नहीं उठाए अरे मुख्यमंत्री जी आपने जो भ्रष्टाचार किया है प्रशासन और प्रशासक महानगरपालिका और आप यह भ्रष्टाचार का ही परिणाम है कि लोग आज भुगत रहे हैं आप तुम साइड पर जाकर अपना फोटो सेशन कर भी लोगे तो उसका क्या फर्क है नेचर है तुमने बिल्डरों के फायदे के लिए जो निर्णय लिए हैं उसने मुंबई का जो पानी समुंदर में बहक जाने वाला व रोका गया है और आखरी उसका परिणाम रेलवे को भुगतना पड़ रहा है और वह परिणाम से आज लोग त्रस्त है मुंबई में हर साल इसी तरह से भारी बारिश होती है इसी तरह से हर साल सरकार और बीएमसी मानसून के लिए तैयारियों के दावे करती है और हर साल मुंबई वाले इसी तरह के हालात का सामना करते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि बीएमसी का बजट कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है बीएमसी का इस साल का बजट 0000 करोड़ रपए का है जबकि हिमाचल प्रदेश का बजट 53000 करोड़ का है बीएमसी अपने बजट का 10 पर हिस्सा मानसून से पहले सड़कों को दुरुस्त करने सड़कों पर गड्ढों को भरने नालू की सफाई करने और इस तरह के कामों के लिए करता है इस साल 000 करोड़ इसके लिए रखे गए जिसमें से सड़कों को ठीक करने और गड्ढों को भरने के लिए 545 करोड़ का बजट था इतना पैसा खर्च हुआ लेकिन इसके बावजूद हालात क्या है यह मैंने आपको दिखा दिया पानी हर साल भरता है लोग हर साल परेशान होते हैं और राजनीतिक पार्टियां हर साल हालात के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते है यह सही है कि एकनाथ शिंदे यह कहकर नहीं बच सकते कि उनकी सरकार तो डेढ़ साल पहले बनी थी उनसे पहले की सरकारों ने मुंबई के हालात ठीक क्यों नहीं किए ड्रेनेज सिस्टम को पहले ठीक क्यों नहीं किया गया अब कोई एकना शिंदे से पूछे बीएमसी में पिछले 30 साल से शिवसेना का कब्जा है और एकनाथ शिंदे इस दौरान शिवसेना में ही थे विधायक रहे मंत्री रहे उनके पास यह विभाग भी रहा फिर उन्होंने यह काम पहले क्यों नहीं किया जो करने का दावा वह आज कर रहे हैं वह पहले करते तो बेहतर होता कुल मिलाकर सरकार किसी की भी हो गड़बड़ी सिस्टम की है और इसके लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता और मुझे लगता है इस समय तो सबको मिलकर काम करना चाहिए तभी मुंबई वालों को इस मुसीबत से नि मिले मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के दूसरे कई इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है सबसे ज्यादा परेशान करने वाली तस्वीरें रायगढ़ से आ छत्रपति शिवाजी महाराज के किले में भारी बारिश के कारण सकड़ टूरिस्ट फस गए मूसलाधार बारिश की वजह से किले की सीढ़ियों से पानी नदी की तरह नीचे की तरफ बहने लगा जो टूरिस्ट उस वक्त किले में थे वहीं फ किला पहाड़ी की चोटी पर बना है सीढ़ियों के अलावा नीचे आने का कोई रास्ता नहीं है इसलिए टूरिस्ट को निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद लेनी पड़ी सैकड़ों टूरिस्ट को बड़ी सावधानी के साथ ग्रुप्स में नीचे भेजा गया पानी के तेज भाव के बीच टूरिस्ट एक दूसरे का हाथ पकड़कर चेन बनाकर पानी के बीच से नीचे की तरफ आए और त की बात यह कि किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ इसी तरह की तस्वीरें बुलढाना से आई हैं बुलढाना में बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई पानी आसपास की हर चीज को बहा कर ले गया नदी के किनारे जो गाड़ियां खड़ी थी जो छोटी मोटी दुकान थी वह सब पानी में बह [संगीत] गई महाराष्ट्र में अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है खासतौर पर मुंबई और कोकड़ के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के अलावा गुजरात उत्तराखंड असम और बिहार के कई इलाकों में भी जबरदस्त बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है खास तौर पर चार धाम की यात्रा पर निकले लोगों को सावधान रहने को कहा गया है उत्तराखंड सरकार ने तीथ यात्र से अपील की है कि वो जहां है वहीं रहे प्रशासन की हिदाय तों का पालन करें मौसम का मिजाज देखकर ही बाहर निकले वरना मुसीबत में फस सकते हैं आज मुंबई से एक और बुरी खबर आई शराब के नशे में एक महिला को गाड़ी से कुचलने वाला शिवसेना के नेता राजेश शाह का बेटा मेहर शाह अभी तक पुलिस के गिरफ् से बाहर है टंडन के सनसनी खेज मामले में मुंबई पुलिस ने राजेश शाह और ऋषि विदावत को गिरफ्तार किया है लेकिन आज मेर शह के पिता राजेश शाह को कोर्ट ने जमानत दे दी असल में कल रात शराब के नशे में मेर शह ने अपनी बीएमडब्लू से स्कूटर पर सवार एक कपल को टक्कर मारी टक्कर के बाद स्कूटी पर सवार महिला का पति कार के बोनट पर गिर गया और महिला गाड़ी में फस गई मेर शह ने फिर भी गाड़ी नहीं रोकी और डेढ़ किलोमीटर तक घायल महिला को इसी तरह कार से घसीटते हुए ले गया इसके बाद जब गाड़ी रोकी महिला को गाड़ी से उतारा फिर महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर वो वहां से भाग गया पुलिस ने घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है जांच में पता चला कि मीर शह एक बार एक बार से पार्टी करके अपने दोस्तों के साथ निकला था गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे ऋषि नाम के शख्स को पुलिस ने पकड़ा है वह घटना के वक्त गाड़ी में मौजूद था क्योंकि गाड़ी शिवसेना के नेता राजेश शाह के नाम पर रजिस्टर्ड है इसलिए पुलिस ने राजेश शाह को गिरफ्तार किया है लेकिन आज उनकी जमानत हो गई लेकिन अभी तक राजेश शाह का बेटा मेहर शह फरार है पुलिस को पता चला कि मेहर शह का ने एक्सीडेंट होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर कई बार बात की थी वह अपनी मां के भी संपर्क में था इसलिए शक है कि परिवार वालों को पता है कि मेर कहां छुपा है अब पुलिस ने मीर शह को तलाश करने के लिए 11 टीमें बनाई है मीर शह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है इस हादस में जिस महिला की मौत हुई उसका नाम काव्या है काव्य के पति प्रदीप नखवा ने कहा क्योंकि मेहर शाह शिवसेना के नेता का बेटा है शिवसेना की सरकार है इसलिए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में तेजी नहीं दिखाई प्रदीप नखवा ने कहा ऐसी वारदात किसी आम आदमी ने की होती तो व अब तक सलाखों के पीछे होता जो जो आरोपी है उसको गिरह पतार नहीं की अभी 24 घंटे होके गया बताओ अभी क्या करेगा वो अभी क्या दारू पीवा आदमी 24 घंटे के बाद आपको मालूम है उसका ब्लड नील होता है यह सब पॉलिटिक्स है पॉलिटिक्स में यह लोग बोलते हैं कोई किसी का नहीं है मिल नहीं क्यों क्यों मिल नहीं रहा है कोई किसी का नहीं क्यों नहीं मिल रहा है फिर वो बड़े आदमी का लड़का इसलिए मिल नहीं रहा है क्या गरीब का रहता तो दो मिनट में पकड़ के उसको जेल में डाल देते थे मगर बड़े आदमी का लड़का नहीं मिलता और नहीं मिलेगा यह अभी अधिवेशन हो जाएगा ना तो खत्म अब इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है उद्धव ठाकरे की शिवसेना कांग्रेस और शरद पवार के एनसीपी के नेता इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को घेर रहे हैं जितेंद्र आवाल ने कहा एक महिला को घसीट कर मारा गया लेकिन महाराष्ट्र की सरकार को कोई फिक्र नहीं है क्योंकि आरोपी शिवसेना का नेता है उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता सुनील प्रभु ने कहा कि एकनाथ शिंदे की सरकार में अपराधी बेखौफ है क्योंकि उन्हें सरकार से पूरा प्रोटेक्शन मिलने का भरोसा है अरे कायदा सुव्यवस्था का डर किसी को रहा नहीं है इस सरकार के लिए जो भी जिसके मन में आता है वह करता है और सबको लगता है कि भाई कुछ भी करें यह सरकार हमें बचाएगा लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज साफ-साफ लफ्जों में कहा इस मामले में दोषी कोई भी हो कोई कितने भी बड़े परिवार का हो अगर उसने गलत किया है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामले बार-बार सामने ना आए इसके लिए वो जरूरी एक्शन ले रहे हैं हिट एंड रन में किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा वो कितना भी इन्फ्लुएंस वाला हो कोई भी हो पॉलिटिकल हो पैसे वाला हो यह गरीब की जान होती है और इसलिए वो भी किसी की बेटी होती है किसी की बहन होती है और इसीलिए कोई भी हो उसको बक्शा नहीं जाएगा और यह जो मैंने पुलिस कमिश्नर जी को भी कल कहा है कि हिट एंड रन में जितने भी होटल है ये होटल जितने देरी से रात को बंद करते उनके ऊपर कारवाही करो लाइसेंस रद्द करो और जो ड्रंक एंड ड्राइव वाला जो जो ड्राइव है वो भी तेज करो ऐसे अगर जो बिचल है बिचल है उनको लाइसेंस भी उनका रद्द करने के मैंने बोल दिया है और इसलिए यह बहुत बड़ा ड्राइव भी पुलिस लेंगे एकना शिंदे भले ही कह रहे हो कि किसी को बचाया नहीं जाएगा कोई किसी का भी बेटा हो कितना भी अमीर हो उसे कानून के तहत सजा जरूर मिलेगी लेकिन एकना शिंदे को समझना पड़ेगा यह सब कहने से काम नहीं चलेगा करके दिखाना होगा जनता को यकीन दिलाना होगा क्योंकि लोग पुणे का केस अभी भूले नहीं है वहां भी शराब के नशे में इसी तरह एक लड़के ने दो इंजीनियर्स को मार डाला था उस वक्त भी शुरुआत में उस लड़के को बचाने की कोशिश की गई थी वह भी बार से आया था वो भी ड्रंक था अगर मीडिया उस केस को ना उठाता इतना शोर ना मचाता तो हो सकता कि केस दबा दिया जाता अब शिवसेना के नेता के बेटे ने फिर इंसानियत को गाड़ी के टायरों से कुचल डाला है और आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ् से बाहर है इसलिए यह मामला एक ना शिंदे के लिए इम्तिहान है और उम्मीद करनी चाहिए कि शिंदे ने एक्शन का जो भी वादा किया है वो जल्दी से जल्दी पूरा होगा आगे बढ़ते हैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव में जो दोस्ती हुई थी वह अब खत्म होने के कगार पर है आज कांग्रेस के नेताओं ने साफ-साफ कह दिया कि दिल्ली में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह आम आदमी पार्टी है दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़े थे तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे चार पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे लेकिन सातों सीटें बीजेपी ने भारी मार्जिन से जीती दिल्ली में कांग्रेस ने हार की वजह तलाशने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई थी पीएल पुनिया और रजनी पटेल की अगुवाई वाली इस कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिका जुन खरगे को जो रिपोर्ट भेजी है उसमें कहा गया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सायत एलायंस तो था लेकिन इस एलायंस का जमीन पर कोई असर नहीं दिखाई दिया चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी की लीडरशिप ने अपने कार्डर को कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए काम करने का कोई निर्देश नहीं दिया आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस के उम्मीदवारों का साथ नहीं दिया इस रिपोर्ट में कहा गया कि केजरीवाल की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की बदत नहीं की आम आदमी पार्टी का वोट कांग्रेस को ट्रांसफर नहीं हुआ इसलिए कांग्रेस बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पाई कोई सीट नहीं जीत पाई आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार फरवरी में घोषित कर दिया कांग्रेस का मिड अप्रैल में हुआ तो देरी हुई तब तक आम आदमी पार्टी ने अपने काउंसलर एमएलए की जिम्मेदारी जहां उनके कैंडिडेट लड़ रहे तो लगा दिया था ऐसी परिस्थिति में व अपने क्षेत्रों में थे नहीं हम लोगों ने कोशिश किया कि व अपने क्षेत्र में वापस लौटे लेकिन लौट नहीं पाए आखिर में आम आदमी पार्टी के जो एमएलए थे मुझे लगता है कि ना व अरविंद केजरीवाल जी की बात को सुना ना आम आदमी पार्टी के निर्देश को उन्होंने अपना खुद का भविष्य और इनसिक्योर समझा उनका यही कहना था कि एक बार झाड़ू वालों का वोट हाथ पर चढ़ जाएगा तो आगे आ 10 महीने के ही अंदर विधानसभा का चुनाव आ रहा है फिर उसको लौटाना मुश्किल हो जाएगा इस कारण से उन्होंने जितना हो सकता है रोके कांग्रेस आरोपों का जवाब दिया आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने दिलीप पांडे ने कांग्रेस को नसीहत दी कि हार का दोष दूसरों को देना ठीक नहीं है पीछे मुड़कर देखने का कोई फायदा नहीं होगा कांग्रेस को भविष्य की ओर देखना चाहिए कैसे हमको करना चाहिए राजनीति मुझे लगता है कि बेहतर यह होता कि बीती ताही बिसार आगे की सुध ले पर इसके बियोंड भी कोई जाना चाहता तो मुझे लगता है कि हम जब किसी और की तरफ एक उंगली करते हैं तो तीन उंगलिया अपनी तरफ आती है मैं किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करने की वजा सिर्फ इतना कहूंगा कि हम वफा करते रहे वह जफा करते रहे अपना अपना फर्ज था दोनों अदा करते रहे दिल्ली में कांग्रेस की चिंता जायज है उसकी बात में दम है आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के वोट बैंक पर कब्जा करके ही बड़ी पार्टी बनी अगर लोकसभा चुनाव में केजरीवाल अपने सपोर्टर से कांग्रेस को वोट देने को कहते तो 10 महीने बाद असेंबली इलेक्शन में किस मुंह से कांग्रेस के खिलाफ वोट करने की अपील करते केजरीवाल जानते हैं दिल्ली की सियासत उनके लिए कितनी खास है अगर दिल्ली में उनकी पार्टी कमजोर हुई तो वह कहीं के नहीं रहेंगे इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जो रणनीति बनाई उनकी राजनीति और उनके भविष्य के हिसाब से सही थी हैरानी तो इस बात की है कि कांग्रेस की अनुभवी नेताओं को यह बात लोकसभा चुनाव के दौरान के लोकस मा कीजिए लोकसभा चुनाव होने के बाद समझ आई आज कर्नाटक से अचरज में डालने वाली तस्वीरें सामने आई चुनाव जीतने की खुशी में बीजेपी के सांसद के सुधाकर के सपोर्टर्स ने वोटर्स को थैंक यू कहने के लिए प्रोग्राम रखा और इस प्रोग्राम में बियर और शराब मुफ्त बांटी गई मामला कर्नाटक के चिक बल्लापुर का है यहां से बीजेपी के डॉक्टर के सुधाकर चुनाव जीते हैं जीत की खुशी में सुधाकर के करीबी नेताओं ने नेल मंगला में वोटर्स के लिए थैंक्स गिविंग पार्टी रखी हजारों लोग को इनवाइट किया गया वोटर्स के लिए चिकन मटन बिरयानी के साथ-साथ शराब का इंतजाम भी किया गया और यह सब चोरी छुपे नहीं किया गया बाकायदा प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई परमिशन ली गई थी एक्साइज डिपार्टमेंट से परमिशन ले ली गई थी एक्साइज डिपार्टमेंट ने एक दिन के लिए लेकर लाइसेंस दिया था इसके बाद पार्टी खुले मैदान में हुई प्रशासन और पुलिस के अफसर वहां सुरक्षा में तैनात थे पुलिस की मौजूदगी में शराब बांटी गई लेकिन लाइसेंस था इसलिए किसीने कुछ नहीं कहा बस गड़बड़ हुई जब पार्टी में आने वाले सपोर्टर की संख्या ज्यादा हो गई बीजेपी के लोकल नेताओं को लगता था इस थैंक्सगिविंग पार्टी में 15 से 20 हजार लोग आएंगे लेकिन मुफ्त शराब लेने की बात फैली तो कम से कम 300 लोग वहां पहुंच गए और इस चक्कर में हंगामा हो गया कांग्रेस के नेता अब इस पर बीजेपी से सवाल पूछ रहे हैं कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डी के शिवकुमार ने सीधे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जवाब मांगा शिव कुमार ने कहा आप कर्नाटक के लोकल लीडर इस मुद्दे पर ना बोले जेपी नड्डा बताए क्या बीजेपी के यही संस्कार है क्या बीजेपी कार्यकर्ताओं को शराब बांटने को सही मानती है कल्चर ऑफ बीजेपी एंड मिस्टर न जी नेशनल प्रसेंट डों वाट लोकल ड आई वांट द बीजेपी प्रेसिडेंट नेशनल प्रेसिडेंट ू रिप्लाई टू इट कल्चर ऑ आर य बुकिंग केस ब् केसट इ नेक्स्ट पॉइंट नेक्स्ट पॉइंट फ पार्टी आंसर ट लोकसभा चुनाव में डॉक्टर के सुधाकर चिक बल्लापुर से 1 खज से ज्यादा वोटों से जीते थे उनके लिए यह जीत इसलिए और ज्यादा मायने रखती है क्योंकि एक साल पहले असेंबली इलेक्शन हुए थे जिसमें वह हार गए थे इसलिए लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उनके सपोर्टर्स में बहुत जोश है उत्साहित है हालांकि डॉक्टर के सुधाकर इस थैंक्स गिविंग पार्टी में मौजूद नहीं थे नील मंगला के बीजेपी अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने इसका आयोजन किया था लेकिन जब जीत के जश्न में शराब बांटने के आरोप लगे तो केस सुधाकर सामने आए उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी लेकिन जो वीडियो उन्होंने देखे हैं वोह हैरान करने वाले हैं शराब बांटना गलत है और वो इसका सपोर्ट नहीं करते आगे से ऐसा कभी नहीं होगा मैंने मीडिया में यह खबर देखी मुझे यह नहीं पता कि शराब आयोजकों की ओर से दी गई या फिर वहां आने वाले लोग लेकर आए यह मुझे नहीं मालूम है लेकिन अगर इसका आयोजन हमारे लोगों ने या फिर जनता दल के लोगों ने किया है तो यह गलत है मैंने अपने 20 साल के सार्वजनिक जीवन में कभी शराब बांटकर राजनीति नहीं की है आजकल कोई बात छिप नहीं सकती नेताजी की जीत का जश्न होगा पार्टी में मुफ्त की शराब बटेगी ज्यादा लोग आ जाएंगे तो फसाद तो होगा ही इसके वीडियो भी बनेंगे और सवाल भी पूछे जाएंगे चुनाव जीतने वाले के सुधाकर ने कांग्रेस को पूरा पूरा मौका दे दिया अच्छी बात है कि डॉक्टर के सुधाकर इस बात से काफी एंबैरेस्ड है वह मानते हैं कि उनकी जीत के जश्न में लोगों ने जो शराब पी वह गलत किया इससे उनकी बदनामी हुई और उन्होंने प्रॉमिस किया कि वह इंश्योर करेंगे कि आगे से कभी ऐसी गलती ना हो इसलिए अब यह मामला यही खत्म हो जाए तो बेहतर नीट पेपर लीक के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अपनाया इस केस में 33 पिटीशन की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस के मैच ने कहा य तो साफ है कि नीट का पेपर लीक हुआ है अब कोर्ट को सिर्फ यह देखना है कि पेपर किस पैमाने पर लीक हुआ मामला लोकल लेवल पर लीक का है या फिर देश के कई हिस्सों में नीट के पेपर लीक हुए थे चीफ जस्टिस डी वाई चंद्र चूड़ ने इस मामले की जांच कर रही सीबीआई से बुधवार तक स्टेटस रिपोर्ट फाइल कर करने को कहा है अदालत ने पूछा आखिर पेपर ली की घटनाएं कहां-कहां हुई और सीबीआई के जांच में अब तक क्या पता चला अदालत ने यह पूछा कि पेपर लीक फिजिकल फॉर्म में हुआ या फिर सोशल मीडिया के जरिए पेपर लीक किया गया सुप्रीम कोर्ट ने एनटीएस से यह भी बताने को कहा कि पेपर लीक से आखिर कितने स्टूडेंट को फायदा हुआ नीट पेपर लीक को लेकर आज जो सुनवाई हुई उसके दौरान कुछ लोगों ने एग्जाम कैंसिल करके फिर से कराने की मांग की कुछ पेटीशनर्स ने इसका विरोध किया चीफ जस्टिस ने दोनों पेटिशन से कहा कि वह अगले दो दिन में 1010 पेज का सबमिशन कोर्ट में जमा करें और इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस ने गुरुवार को तय की है आज सुप्रीम कोर्ट में जो कुछ देखने सुनने को मिला उसका मतलब यह है कि चीफ जस्टिस की बेंच इस बात को पूरी तरह से समझना चाहती है कि वाकई में पेपर लीक हुआ अगर हुआ हुआ तो उसका असर कितने ला स्केल पर हुआ कितने बड़े पैमाने पर हुआ या फिर कुछ इलाकों तक सीमित था इसकी तसल्ली होने के बाद अदालत फैसला करेगी कि एग्जाम को कैंसिल किया जाए या नहीं या सिर्फ वहां पर एग्जाम दोबारा कराए जाए जहां जहां पेपर लिक हुआ क्योंकि इस तरह के मामले में दोनों तरह के लोग हैं दोनों तरह के पक्ष हैं कुछ लोग यह डिमांड कर रहे हैं कि री नीट किया जाए सारे एग्जाम दोबारा कराए जाए और कुछ स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनका कहना है कि उन्होंने मेहनत से पढ़ाई की और ईमानदारी से नंबर हासिल किए इसलिए उनके एग्जाम दोबारा नहीं होने चाहिए इसीलिए इस मामले में फैसला होने में इतना वक्त लग रहा है आज शाम जम्मू से एक दुख भरी खबर आई है कठुआ में आतंकवादियों ने सेना की एक गाड़ी पर एंबुश करके हमला किया जिसमें हमारे चार जवान शहीद हो गए घात लगाकर किए गए इस हमले में छह जवान गंभीर रूप से जख्मी है सिक्योरिटी फोर्सेस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और कठुआ के जंगलों में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर अभी भी जारी है इस बीच कश्मीर के कुलगांव में दो दिन पहले सिक्योरिटी फोर्सेस और आतंकवादियों के बीच जो एनकाउंटर हुआ था उसके बाद जो तस्वीरें आई वह आश्चर्य में डालने वाली है कुलगाम के चीनी गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी मारे गए थे इनमें एक कैटेगरी का आतंकवादी यावर बशीर भी शामिल था यावर बशीर जिस घर में छुपा हुआ था उसकी तलाशी के दौरान पता लगा कि आतंकवादियों ने घर में अलमारी के पीछे छुपने के लिए एक बड़ा सीक्रेट चेंबर बनाया हुआ था बाहर देखने में जहां लकड़ी की अलमारी रखी हुई थी उसके नीचे कुछ ड्रॉर थे कोई नहीं कह सकता सता था कि अलमारी के पीछे ड्रॉर के नीचे आतंकवादियों के लिए सीक्रेट बंकर बना हुआ है जब आर्मी इसकी तलाश कर रही थी दहशत गर्द इसी तरह के सीक्रेट बंकर में छुप जाते थे क्योंकि इस बार आतंकवादियों को छुपने का मौका नहीं मिला चारों आतंकवादी मारे गए और घर की सच के दौरान दहशत गर्दों के छुपने की इस नई तरकीब का खुलासा हुआ कोलाओ में आत्म वादियों ने जिस तरह का हाइड आउट बनाया हुआ था उसे देखकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा यह सीक्रेट रूम सबूत है इस बात का कि कश्मीर में हमारे बहादुर जवानों को आतंकवादियों की कैसी-कैसी चालों और किसकिस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है असल में जब से कश्मीर में लोकसभा के चुनाव हुए हैं जब से लोगों ने भारी संख्या में वोट दिए हैं पाकिस्तान में बैठे साजिश करने वालों के पेट में दर्द हो रहा है हमारी आर्म फोर्सेस एक्शन में है आतंकवादियों का चुनचुन करर सफाया किया जा रहा है इस प्रयास में हमारे कई जांबाज शहीद हुए हैं लेकिन दहशतगर्दी अब कुछ इलाकों तक सीमित रह गई है कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में लाइफ नॉर्मल है हमारी फोर्सेस के बदौलत यहां के लोग अमन और चैन की जिंदगी बसर कर रहे हैं आज की बात में इतना ही मेरी आपसे अगली मुलाकात 9e [संगीत]