Transcript for:
इंट्राडे ट्रेडिंग ऑप्शंस

वेल आप में से बहुत सारे लोग इंट्राडे के अंदर ट्रेड करना चाहते हैं खासकर ऑप्शंस के अंदर ट्रेडिंग सीखना चाहते हैं कि भाई एक ही दिन में आप स्टॉक मार्केट से मुनाफा कैसे कर सकते हो अब आपको पता है ऑप्शंस के अंदर जब हम ट्रेड करते हैं ऑप्शंस के अंदर हम ऑप्शन बाइंग करते हैं ऑप्शन सेलिंग करते हैं हम डायरेक्शनल स्ट्रेटेजी यूज करते हैं हम नॉन डायरेक्शनल स्ट्रेटेजी यूज करते हैं और कई सारे लोग तो जीरो हीरो भी करना चाहते हैं वेल क्या मार्केट में कुछ ऐसा है जिससे आप यह पता लगा कि कौन सा सही टाइम है जब मैं जीरो हीरो करूं आज जीरो हीरो का कोई ट्रेड या सेटअप ही नहीं है तो मैं इसे नहीं करता ऑप्शन सेलिंग में ज्यादा पैसा बनेगा तो ऑप्शन सेलिंग कर लेते हैं डायरेक्शनल ऑप्शन सेलिंग में ज्यादा पैसा बनेगा तो डायरेक्शनल ऑप्शन सेलिंग कर लेते हैं वेल मैं आपको एक बात बता रहा हूं स्ट्रेटेजी है वेल मैं वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हूं इसका मतलब है कि आपको स्ट्रेटेजी मिलने भी वाली है मेरा बिल्कुल भी मन नहीं है अभी तक तो नहीं है कि मैं स्ट्रेटेजी को रिवील करूं मैं क्यों रिवील कर रहा क्योंकि बैठा है मेरा भाई अब भाई को सिखाना है और मैंने बोला है कि यह लाइव मार्केट में ट्रेड करेगा तो लाइव मार्केट में ट्रेड करने के लिए एक ऐसी स्ट्रेटजी विभु को मुझे देनी पड़ेगी जो कि ज्यादातर दिन पैसा बना कर दे एंड अगर लॉस हो तो बहुत छोटा हो आपको पता है कितना लॉस लेंगे हम एक से दो पर का न टू 2 पर से ऊपर का हम लॉस लेंगे ही नहीं मार्केट से ठीक है अगर आप 10 लाख से ट्रेड कर रहे हो तो सिर्फ 10000 अगर कोई एक लाख से ट्रेड कर रहा है वैसे एक लाख में कुछ खास होगा नहीं तो ध्यान रखना एक लाख से नहीं होगा पहले बता देता हूं यू नीड अ लिटिल मोर मनी हां अगर कोई बाइंग करना चाहता है तो समझ सकते है कि बाइंग कब करनी है तो बाइंग तो बहुत कम से हो जाती है 500 से भी हो जाती है बट इस वीडियो में मैं आपको एक कंप्लीट सेटअप देने वाला हूं ठीक है जैसे एग्जांपल है ये निफ्टी का चार्ट है कोई कहे लास्ट में मूव आया था हम तो कैप्चर नहीं कर पाए शायद आप कर सकते थे अगली बार भी कभी कोई मूव आएगा बड़ा मूव आएगा ड्रस्ट मूव आएगा ऐसे मार्केट गिर रही है शायद आप कैप्चर कर पाओगे कैसे कर पाओगे व मैं बताने वाला हूं और उसके लिए इसे देखने की जरूरत नहीं है य चार्ट है ना मैं चार्ट ही हटा देता तो फिर कैसे करेंगे तो अब यहां से इंटरनेट ट्रेडिंग शुरू होती है अभी तक आप लोगों ने इंटरनेट बहुत सारी वीडियो देख ली होंगी आप लोगों ने मेरी भी बहुत सारी वीडियोस देख ली होंगी होता क्या है विभ हमें ना पता सब कुछ होना चाहिए ठीक है चार्ट हम बीच में जाके देख सकते हैं कि चार्ट प क्या चल रहा है बट जो स्ट्रेटेजी मैं देने वाला हूं उसमें चार्ट की कोई जरूरत नहीं अच्छा जीरो हीरो का सेटअप बन रहा होगा तो बिना चार्ट के दिख जाएगा ठीक है कैसे दिखेगा यह मैं बताने वाला ह पॉइंट नंबर टू जो मैं आपको बताने वाला हूं यह बड़ा पर्सनल है ठीक है ये इंटरनेट पर रिवील करने की चीज नहीं है मतलब मैं आपको पर्सनल वे में सिखा रहा हूं इंटरनेट पर रिवील करने की चीज क्यों नहीं इसका रीजन बताता हूं मेरा चैनल बहुत सारे लोग देखते हैं तो अगर कोई स्ट्रेटेजी अच्छी चल रही होती है और मैं उसे यूज कर रहा होता हूं तो प्रॉब्लम क्या है जब एक स्ट्रेटेजी प बहुत सारे लोग कूद जाते हैं ना तो प्रॉब्लम होती है अच्छा आप समझ रहे हो मतलब आई हैव अ बिग चैनल सो मतलब बहुत सारे लोग मुझे देखते हैं मुझे नहीं पता मेरी कौन सी वीडियो बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाए आ हैव नो आईडिया और एक दो लाख लोग तो हर वीडियो देख लेते हैं एग्जांपल तो इतने लोग अगर देख रहे हैं तो उसमें से कुछ हजार भी अगर कोई अच्छे कैपिटल से किसी भी स्ट्रेटेजी पर कूद पड़ेंगे तो वो मेरे लिए प्रॉब्लम है अच्छा इफ आई एम यूजिंग समथिंग फॉर माइसेल्फ इट्स अ प्रॉब्लम सो देखो मैं इसका कोई चार्ज तो कर नहीं रहा ये स्ट्रेटेजी बताऊंगा बहुत मजा आएगा अभी आप लोगों को बहुत मजा आने वाला है ठीक है और मैं जननली बोल रहा हूं आप कितने भी पेड कोर्सेस कर लो आप आज बोलने वाले हो भाई दिस इज समथिंग जो शायद हमने पहले कभी सोचा भी नहीं ठीक है और यह आपको फ्री में मिल रही है आप लोग मुझे नहीं पता इसकी वैल्यू कितनी करोगे बट एक चीज मैं आज बता रहा हूं आप लोग ना वीडियो एंड तक देखिएगा और स्ट्रेटजी को समझने के बाद ना बताइएगा अगर ये पेड होता तो उसकी वैल्यू कितने की होती ठीक है सो विभ हम क्या करने वाले हैं मैं आपको स्टार्टिंग से समझाता हूं दिस इज समथिंग डिफरेंट सो मैं स्टार्टिंग से यह पेज खोल रहा हूं खुलेगा कैसे ठीक है तो आपका जो ट्रेडिंग प्लेटफार्म है अलग-अलग ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हो सकते हैं तो यहां पर हमारे पास यहां पे हमें क्लिक करना है इसका लिंक मैं आपको डिस्क्रिप्शन प्रि कमेंट में दे दूंगा सो दैट लोग भी इस फीचर को यूज कर कर पाएंगे एंड इट इज 100% फ्री कोई चार्जेस नहीं है तो मैंने यहां पे क्लिक किया था डॉट्स पर और यहां पर इंस्ट ऑप्शन पर मैं चला गया जब मैं इंस्ट ऑप्शन पर गया तो यह इस तरीके से मेरे सामने एक टर्मिनल खुल गया अब यहां पर मैं क्या करने वाला हूं मैं स्ट्रेटेजी पर क्लिक कर रहा हूं ठीक है ठीक है कोई स्ट्रेटेजी हम किसी की यूज नहीं कर रहे हम अपनी खुद बना रहे हैं ठीक है तो विभ होता क्या है ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर कॉल और पुट का खेल होता था लोग ऊपर जाने पर कॉल को बाय करते हैं नीचे जाने पर पुट को बाय करते एक चीज हमें पता है कि ड द मनी जो भी होगा अगर वहीं पर रुक गई तो ड द मनी के प्रीमियम कम होते चले जाएंगे ठीक है ठीक है सो जो ऑप्शन होते हैं अपनी वैल्यू लूज करते हैं ठीक है तो अब मैं यहां पर क्या कर रहा हूं बड़े ध्यान से देखना मार्केट कितने पर है बैंक निफ्टी के एग्जांपल लेते हैं चलो ठीक है 52 660 ठीक है एट द मनी क्या होगा 52 600 पकड़ लो 700 पकड़ लो 700 700 होगा ठीक है च इ नियर तो 52 700 अगर मैं यहां प पकड़ता हूं 5700 ये हो गया मेरा कॉल का प्राइस ठीक है और फिर मैं 5700 दोबारा से ढूंढता हूं और यह हो गया मेरा पुट का प्राइस दिस इज वन ऑफ द फाइनेस्ट्राइड शुरू होती है आप 920 तक कुछ मत कीजिए ठीक है सिर्फ मार्केट को देखो उस टाइम पर क्या करना है 920 पर आपको देखना है मार्केट कहां चल रही है तो मान लेते हैं अभी 9920 हो रहा होता हम और मार्केट कितने पे चल रही थी 5700 पे एग्जांपल आपने लिया तो अगर हम यहां पर देखते हैं अभी मैं यहां पर दोबारा से बैंक निफ्टी का य चार्ट खोल देता हूं जो हमने खोला हुआ था मैंने बोला 920 तक मार्केट देखनी है तो मार्केट देख यहां पे खुली थी ओपन यहां पे हुई थी तो एक कैंडल से हमें पता लग जाता क्लोज कहां पर हुई तो 920 पर मार्केट वि यहां पर थी ठीक है ठीक है ये क्या लेवल है 690 6 तो ठीक है ठीक है 52 690 मतलब 700 थी मार्केट तब तो एड द मनी 700 था हां तो अब यहां पर देख विबू क्या दिख रहा है यहां पर जो हम देख रहे थे यहां पर हमने कॉल का प्राइस और पुट का प्राइस ये किस चीज का चार्ट है बैंक निफ्टी ये बैंक निफ्टी का चार्ट नहीं है इसका प्राइस देख 635 है अच्छा ठीक है उनके कॉल ऑप्शंस और पुट ऑप्शंस होंगे ये स्टडर का चार्ट है ठीक है एट द मनी का कॉल और पुट दोनों का कंबाइंड प्रीमियम का चार्ट है ये ठीक है दिस इज समथिंग न्यू लोग क्या देखते हैं लोग सिर्फ एक लेग को देखते हैं ठीक है उसका चार्ट देखते हैं हम अब यहां पर हम क्या कर रहे हैं कॉल और पुट का प्राइस एक साथ देख रहे हैं इससे क्या पता लगेगा इससे पहली बात तो अगर मैं इस चार्ट को देखूं तो मुझे क्या पता लग रहा कि पहले प्राइस ऊपर गया था फिर नीचे आता गया और गिरता चला गया रोज यही होता है ठीक है इसका जो प्राइस होता है यह हमेशा फॉलिंग ही होता है देख रहा है ऑलवेज फॉलोइंग बट इसमें अगर यह हमेशा फॉलोइंग होता है तो हम कैसे पैसा बनाएंगे क्वेश्चन है हम कैसे पैसे बनाएंगे इसको बेच के अभी ये स्टेडल था जब सुबह सुबह इसका प्राइस खुला था तो उसका तब ये स्टल था जब यह कभी 000 का था या 000 का था तो यह स्टेडल नहीं था ये कै है अब इग्नोर करो आप ठीक है कभी इसका प्राइस 00 भी हुआ करता था तो तब ये स्ट्रल नहीं था बट कॉल और पुट का कंबाइंड रेट था ठीक है ठीक है बट इसका जब भी एटीएम होगा तो या नियर टू एटीएम होगा व हमेशा फॉलिंग होगा क्यों क्योंकि हमेशा ऑप्शंस के जो स्ट्राइक होती है कॉल या होगी या पुट होगी उस पर हमेशा प्रीमियम होता है ठीक है यह जो 00 दिख रहा है 294 और 395 अगर मार्केट एक्सपायरी पर यहीं पर क्लोज हो गई 52 700 पर तो इन दोनों का प्राइस का क्या होगा एटीएम तो तना रहेगा जीरो हो जाएगा एटीएम जी आईटीएम जीरो होता है ना व आईटीएम रहता है ना ओटीएम जीरो हो जाता है एटीए भी जीरो एटी अच्छा ठीक है जहां पर मार्केट है अगर वहां पर मार्केट बंद हो गई तो ये दोनों जीरो हो जाएंगे ठीक है तो कमाने के लिए कितना है लगभग 300 और 350 ठीक है 50 तो यहां पे यही रेट आ रहा है मोटा-मोटा इन दोनों का कंबाइंड है 635 क्लोजिंग प्राइस तो भाई 50 लगभग मैं कमाऊ हम इनटू लॉट ठीक है जितने लॉट है तो एक लॉट इनटू क्वांटिटी करनी पड़ेगी एक लॉट में 15 क्वांटिटी है और इनटू लॉट जितना मैं कर सकता हूं तो इतना पैसा बहुत होता हैब बहुत ज्यादा होता है कमाने के लिए बट हम इतना कमाएंगे ही नहीं मैं आपको समझाता हूं हम कितना कमाएंगे ठीक है तो कैलकुलेशन समझा रहा हूं अभी अगर ये एक्सपायरी पर यहां पर क्लोज हो गया हम एक-एक लॉट आपने बेच दिया 635 इंटू आपको कितने रुपए मिलेंगे इनटू 15 तो 9500 जो कि आपको यहां पर भी दिख रहा है 9800 समथिंग रुपी दिख रहा है ना ये ये आप कमाओगे एक लॉट से अगर मार्केट यहां पे एक्सपायर हो जाती है तो ठीक है बट हम ये कमाने के लिए नहीं हम तो इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो एक्सपायरी पर होगा हम तो आज मैं वीडियो बना रहा हूं ये अगर मैं ट्रेड मार भी देता तो तो 10 जुलाई प एक्सपायर होगा आप लोग ये वीडियो लेट देख रहे होंगे तो कांसेप्ट सेम है कांसेप्ट को समझना और मैं बहुत टाइम लेकर वीडियो बना रहा हूं कोई जल्दी नहीं है मुझे क्योंकि मैं चाहता हूं सिर्फ सीरियस लोग इस वीडियो को देखें भाई किसी का तो भला होगा और किसी का हो ना हो तुम्हें तो ट्रेनिंग सीखनी है ठीक है हो ही जाएगा यार भला तो हो मतलब बड़ा दिल के करीब वाली स्ट्रेटेजी दे रहा हूं तो मेरा मन बिल्कुल नहीं था बट ठीक है कुछ चीजें अच्छाई के लिए भी करनी चाहिए ठीक है सो पॉइंट यहां पर यह है कि इनका प्राइस कम होता है हम अगर आपने कहा इसे सेल कर देना चाहिए तो आप सुबह सुबह यहां पर यह 920 की कैंडल क्लोज हो गई ठीक है यहां पर ऊपर ठीक है इसका प्राइस 740 था ठीक है अगर आप इसे आके बेच देते कॉल और पुट दोनों को बेच देते अभी हम बाइंग देखो ज्यादातर लोग बायर्स होते हैं तो सेलर के हिसाब से नहीं सोचते मैं आपको इस वीडियो में बताऊंगा जीरो हीरो कब बनेगी बाइंग कब करनी तो बड़े ध्यान से रिलैक्स मोड प नोट्स बनाते हुए सीखना कंप्लीट कोर्स है ठीक है अगर आपने 740 प भी वो बेच दिया होता 9 प नहीं एजेक्ट टाइम प नहीं बट कुछ सेटअप जैसे कैंडल स्टिक बन रहा था कुछ और देख के बन रहा था तब बेचते अभी एक मिनट के लिए सब बोल जाओ ठीक है हैमर बन रहा है डबल टॉ बन बन रहा नहीं नहीं नहीं यही तो बताऊंगा मैं आपको आज इस वीडियो में अच्छा जो स्ट्रेटेजी मैं देने वाला हूं जितना लोग ने प्राइज एक्शन सीखा है हम उसकी जरूरत ही नहीं है ठीक है जितना तुम लोगों ने देख लिया सीख लिया यू हैव ओवर इंफॉर्मेशन ठीक है ठीक है बट उसकी जरूरत है ऐसा नहीं है कि उसकी जरूरत नहीं है मैं इसको जब मैं एडवांस करूंगा तो उसकी जरूरत पड़ेगी ठीक है तो एडवांस पे हम बहुत सारी चीजें और करते हैं हम क्वांटिटी को जाके डबल करते हैं वो मैं आपको बाद में बताऊंगा ठीक है तो अभी मैं आपको क्या कर रहा हूं अभी आपको गाड़ी चलाना सिखा रहा हूं तो अभी हम सीधी सधी गाड़ी चलाना सीख रहे हैं फिर रिवर्स कैसे करना वो भी सिखाएंगे ठीक है ठीक है बट सीधी सधी तो सीखो अभी क्या है अभी सब भूल जाओ कैंडल में कुछ नहीं देख रहे मैं तो सिर्फ टाइमिंग देखी थी मैंने तो कुछ देखा ही नहीं मैं तो आपको ये बता रहा हूं अगर आपने 740 प बेचा होता तो मैं आपको ये बताना चाहता हूं आपको नुकसान कितना होता पहले नुकसान समझो सेलर हमेशा पैसे थोड़ी बनाता है नुकसान भी करता है अगर सुबह सुबह तुमने आके 920 पे बेज दिया 915 से 920 मार्केट देखी 920 पे देखा मार्केट कहां है और आके आपने स्टेडल को बेच दिया तो यह कहां तक चला गया यह चला गया 860 तक आपको क्या 860 तो क्या मैं एक चीज समझाना चाहता हूं य पर देखना 740 पर आपने बेचा और 860 चला गया तो आपका 120 पंट का नुकसान हुआ इ इनटू क्वांटिटी ठीक है तो अभी इनटू एक लॉट की बात करू इनटू 15 तो 00 एक लॉट से न हुआ हम ठीक है ठीक है अगर कोई आदमी 100 लॉट से ट्रेडिंग कर रहा है और 100 लॉट बहुत कम है लोग बहुत ज्यादा क्वांटिटी से भी ट्रेड करते हैं 100 ये नुकसान हो गया 180000 का तो तो आप तो बेचने पे पैसा कमाने आए थे हम आपका तो नुकसान हो गया बट अगर कोई कहे नहीं अगर मैं बैठा रहता मैं लॉस नहीं काटता तो आपको मुनाफा हुआ कैसे 740 पे बेचा और वो 640 पे बंद हो गया मान लो मोटा-मोटा बट उस पीच अगर वो नहीं बढ़ता रहता तो लॉस और भी बढ़ता रहता यस अनलिमिटेड लॉस वही तो सेलर का अनलिमिटेड लॉस हो सकता है मैं तो एक एग्जांपल दे रहा हूं तो चार्ट देखने के बाद कोई बोलेगा अरे मैंने तो 100 पॉइंट कमाए हम है ना 100 पॉइंट कमाए इंटू आप क्वांटिटी या लॉट की बात कर रहे हो तो उसमें कोई कहेगा जी मैंने तो एक ढ़ लाख कमा लिया हम डेफिनेटली कमाया कोई डाउट नहीं है पैसे आते पर लॉस तो हो गया ह अब क्या किया जाए यहां पर एक एक ही इंडिकेटर की बात करेंगे ठीक है इसका अभी तक के प्राइस एक्शन वाली जो भी आपने चीज सीखी उससे कोई लेना देना नहीं है ठीक है ना आर एसआई ना एमसीडी ना सुपर ट्रेंड ना पिवेट कुछ यूज नहीं कर रहे सिर्फ एक इंडिकेटर हम यूज कर रहे हैं एंड दैट इज वप वप का मतलब होता है वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस ठीक है सो अब बड़े ध्यान से देखना अगर आपको ट्रेड करनी है तो अब 920 पर आओगे कैंडल क्लोज हो जाएगी यहां पर आप देखोगे प्राइस क्या वी वेप के नीचे है हां अभी प्राइस ऊपर है प्राइस ऊपर यहां पर ऊपर है यहां पे वप के ऊपर है हां कोई ट्रेड नहीं है ठीक है उल्टा अगर आप बाइंग करना चाहो तो कर सकते हो बाइंग मैं बाद में बताऊंगा तो अभी रुक जाते हैं बाइंग के लिए अभी सेलिंग देख रहे हैं अ अभी अभी हम एक चीज को समझ रहे हैं अभी हम कॉल और पुट को बेचना सीख रहे हैं ठीक है फिर मैं आपको बताऊंगा बाइंग कब करनी है ठीक है और फिर जीरो हीरो कब करना है है ठीक है जीरो हीरो के लिए हम एक और रेट इंडिकेटर लगाना पड़ेगा ठीक है तो यहां पर अभी हमें समझ आया नो सेलिंग ठीक है अब कई सारे होशियार लोग होंगे वो क्या कहेंगे सुबह तो मार्केट गिर रही थी यहां पर अगर हम बैंक निफ्टी देखें तो बैंक निफ्टी गिर रही थी हम तो एटीएम का प्राइस लगातार चेंज हो रहा था 600 हुआ 500 हुआ 400 हुआ 300 हुआ तो एटीएम का प्राइस चेंज हो रहा था वो क्या कहेंगे कि भाई इसको ना हम चेंज करते रहते हैं अच्छा ठीक है मैं कहता हूं आपको एक ही देखना है 920 पर जो था बस वही ट्रैक करेंगे हम पूरे दिन अच्छा और कुछ नहीं कर र ठीक है अभी कुछ नहीं कर र भले ही चेंज हो रहा है हां हां कुछ भी एटीएम कहीं भी जा रहा है अभी मैं ये देख रहा हूं ठीक है अभी मैं कुछ नहीं करर ठीक है ठीक है सेलिंग के लिए कुछ नहीं कर रहा हो सकता है मैं बाइंग कर रहा हूं बाइंग का सेटअप बताऊंगा क्या है अच्छा बाइंग होती है वहां पे क्योंकि वीप के ऊपर जाने का मतलब अब ये समझना जो बायर्स है बड़े कान खोल के ध्यान से सुनना बाइंग कब होती है जब मार्केट में मोमेंटम आता है और जब सेलर का नुकसान हो रहा होता है तो एक बात को बड़े ध्यान से समझो जैसे ही कोई भी स्टेडल का प्राइस वी वप के ऊपर जाएगा सेलर का नुकसान शुरू हो चुका है ठीक है सिर्फ बायर पैसा बनाएगा सेलर कैन नॉट मेक मनी ठीक है कैन नॉट मेक मनी तो बाइंग करने का टाइम है सेलर कैन मेक मनी इफ ही इज अ डायरेक्शनल सेलर ठीक है नॉन डायरेक्शनल वाले आउट हो जाएंगे आपको मैं एक बात बताना चाहूंगा जो सेलर्स होते हैं उसमें ज्यादातर सेलर नॉन डायरेक्शनल सेलर्स होते हैं उनको ग्रीक्स का फायदा होता है ना उनको थीटा का फायदा होता है कॉल पट दोनों का फायदा होता और मार्केट रेंज बंड हो जाती है दोनों से कमाते ठीक है तो हम होना तो चाहते हैं नॉन डायरेक्शनल अभी हम प्राइमरी ऑब्जेक्टिव क्या है कि भ मार्केट ने कोई डायरेक्शन नहीं पकड़ी और मैं उससे पैसे कमा रहा हूं अब बड़े ध्यान से सुनना अगर प्राइस ववेब के नीचे आ जाए ठीक है तो चाहे आप कॉल का बायर हो पुट का बायर हो डायरेक्शन से थोड़ा बहुत पैसे बना लेगा कुछ खास नहीं बनेगा बायर ठीक है इसका मतलब है मार्केट ने डायरेक्शन नहीं पकड़ी और अगर व डायरेक्शन पकड़ भी रहा है डायरेक्शन पकड़ भी रहा है तो आपको बहुत जल्दी आउट होना पड़ेगा देर इज नॉट अ बिग मोमेंटम बिग मोमेंटम तभी आएगा जब स्ट्रड का प्राइस वप के ऊपर जाए ठीक है वरना नो बाइंग नो बाइंग नहीं करनी बाइंग सेलिंग कर सकते हो डायरेक्शनल सेलिंग कर सकते हो नॉन डायरेक्शनल सेलिंग तो करनी ही है ठीक है तो अब विभु क्या हुआ आपने बिल्कुल व के नीचे आने का वेट किया और छोटा मोटा वेट नहीं कि कुछ कहेंगे नीचे आते ही सेलिंग मार दी नहीं नहीं क्लोजिंग का वेट किया ठीक है लेट मारा कोई दिक्कत नहीं यहां पर जाके मारा तो मैं ज्यादा प्राइस नहीं दिखाना चाहता आपने यहां पर मान लो 700 55 प जाके बेच दिया ठीक है कॉल और पुट दोनों बेच दिया कितने प बेचा वो 755 155 और मैं आपको एक चीज बता रहा हूं अगर आप यह स्ट्रेटेजी को बैंक निफ्टी में करने वाले हो तो 70 से 80 पॉइंट आप रोज बनाओ ठीक है 70 से 80 पॉइंट रोज बहुत ज्यादा होता है पैसा आपको समझ नहीं आ रहा लोगों को पता नहीं समझ आ रहा नहीं आ रहा बायर 33 पॉइंट के लिए मरता है 30 40 पॉइंट मिल जाए और मैं काट के आट जाऊ 70 से 80 पॉइंट बै में रोज समझ रहे हो अभी देखो 755 - 635 जहां पर आपने ट्रेड मारी वहां से 635 120 पॉइंट मार्केट ने दिए हैं ठीक है अब मार्केट कहीं भी जा रहा है टाइम पास कर रहा है कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक वो वी वप के ऊपर नहीं जाएगा बीच में देखो प्राइस नीचे गया ऊपर गया हम कुछ नहीं करेंगे ठीक है हम बैठे रहेंगे हमें इतना स्पेस मार्केट को देना पड़ेगा कोई कगा यहां पर आके इसके बाद क्या करना है वो मैं अभी बताऊंगा बट अगर वप के नीचे रहता है तो यह समझ आएगा आपको कि आपको पैसे मिलेंगे ठीक है 70 से 80 पॉइंट आपको कैप्चर होंगे इनटू आपकी क्वांटिटी ठीक है आप हज क्वांटिटी से ट्रेड करते हो 80 इन 1000 00 समझ रहे हो आप ठीक है स्ट्रेटजी और भी सो मल्टीपल स्ट्रेटेजी बट दिस इज वन ऑफ द फाइन स्ट्रेटेजी मैं अपने भाई को सिखा रहा हूं तो मैं बेस्ट ही दूंगा समझ रहे हो आप मैं लोगों से कुछ भी चार्ज नहीं करता हूं ठीक है जो मैं सिखा रहा हूं बट होता क्या है कि फ्री की चीज की लोग ना वैल्यू कम करते हैं इसलिए मतलब मैं देना भी नहीं चाह रहा था और पैसे मैं लेना नहीं चाहता तो सीधी सधी बात है कि बहुत वैल्युएबल है आपको मजा आएगा आपने क्या देखना है अगर आपके 70 टू 80 पॉइंट्स कैप्चर हो जाए हम तो सिर्फ 10 पॉइंट के ट्रेलिंग एसल से ट्रेड करना है ठीक है इसका मतलब ये है कि अगर मैंने 70 पॉइंट कैप्चर कर लिए और मार्केट ने 60 पॉइंट से कम किए मेरे तो मैं आउट हो जाऊंगा ठीक है आज का हो गया और अगर 70 से 80 की 80 से 90 की तो मार्केट पैसा देने के मड में है तो 70 से 80 हुए तो ट्रेलिंग बढ़ती जाएगी मेरा 70 पे ट्रेलिंग आ जाएगा ठीक है ठीक है मार्केट ने 90 बंड्स दे दिए मेरा 80 पे ट्रेलिंग आ जाएगा मार्केट ने 100 पॉइंट दे दिए तो मेरा ट्रेलिंग उस हिसाब से चल रहा है ठीक है बट कम से कम यू विल वेट फॉर 70 पॉइंट्स 70 नहीं आए तो टारगेट अचीव नहीं होगा अब लॉस कब होगा लॉस तब होगा जब मार्केट व व वेब के ऊपर जाएगी ठीक है ठीक है क्योंकि स्टार्टिंग में क्या होता है जब भी मार्केट खुलती है वी वेब से चिपक के खुलती है ठीक है जब भी मार्केट आपकी ओपन होगी वो वी वप के पास ओपन होगी ठीक है वी वप के पास ओपन होगी वी वब के नीचे क्लोजिंग आ चुकी है तो सुबह से बेच के बैठ जाओ ठीक है ठीक है अब इसके अंदर एक छोटा सा नियम क्या है अगर ववेब के ऊपर निकलती है मार्केट हम मतलब मेरा मन थोड़ा कम हो रहा है बताने का बट चलो बता देता हूं अभी तक हम नॉन डायरेक्शनल थे हम आपको मार्केट ज्यादा पॉइंट भी दे सकती है अच्छा 70 की जगह 200 पॉइंट भी मिल सकते हैं ठीक है 200 पॉइंट कैसे ह्यूज कैसे जब आपने सुबह-सुबह बेचा था हम ठीक है वो 200 पं कैसे मिलेंगे अगर मार्केट ने कोई डायरेक्शन पकड़ी हम तो वी वप के ऊपर जाएगी तो मैंने कहा था चार्ट देखने की जरूरत नहीं है मैं बैंक निफ्टी देख ही नहीं रहा मुझे नहीं पता मार्केट ऊपर जा रही चे क्योंकि वीप ऊपर जा रहा है इसका मतलब ये नहीं कि मार्केट ऊपर जा रही है जब वप ऊपर गया वीप के ऊपर प्राइस गया तो उल्टा मार्केट गिर रही थी ठीक है ठीक है बैंक निफ्टी गिर रही थी तो तो कोई भी प्रीमियम स्टेडल का प्राइस ऊपर लेकर जा सकता है ठीक है तो अगर मैंने यहां पर बेच दिया यहां पर बेच दिया और यहां से मान लो मार्केट रिवर्स करके इसे तोड़ने जाती है तो या तो मेरा महंगा हो रहा होगा या मेरा पुट महंगा हो रहा होगा जो महंगा हो रहा है उसे बेच दो बेच दो मतलब एग्जिट कर दो ठीक है आपने दोनों ही बेच रखे थे एग्जिट कर दिए एग्जिट कर दिए फर डायरेक्शन हो ग अब आप डायरेक्शन लो गए तो अगर मार्केट मान लेते नीचे जा रही थी तो पुट महंगा हो रहा था पुट को हटा दिया म एग्जिट कर दिया तो अब कॉल है कॉल 00 का है अगर मार्केट घुसती चली गई तो कॉल 00 प आ जाएगा आ जाएगा आपको कितने पॉइंट दे देगा 200 पॉइंट 200 पॉइंट दे देगा इसमें हम हेज नहीं लेंगे कुछ नहीं ठीक है अभी तो नहीं ठीक है हेजिंग और प्लेजिंग यह दो कांसेप्ट है जिस परे मुझे वीडियो बनाना है क्योंकि डिमांड काफी है बट अगर आप लोग बोलोगे आप लोग कमेंट में लिखिए हमें हेजिंग और प्लेजिंग पर वीडियो चाहिए तो मैं उस परे डिटेल पर वीडियो बनाऊंगा बट कमेंट में आना चाहिए कमेंट्स आएंगे हेज और प्लेज कैसे करते हैं उसका फायदा क्या होता है सब कुछ तो डिटेल वीडियो मैं इस चैनल पर जरूर लेकर आऊंगा अभी कोई हैज नहीं ले रहे आप ठीक है यू आर शॉटिंग कॉल एंड पुट ठीक है तो ने शॉट है वप के ऊपर जाते आप डायरेक्शनल हो जाओगे अब आ जाएंगे लोग यार सेलिंग के तो पैसे नहीं है बाइंग करनी है वो कैसे करें इसका टाइम फ्रेम कम कर दो न मिनट प आ जा ठीक है ठीक है अगर आपको बाइंग करनी है आप चाहो तो एक मिनट पर भी आ सकते हो ठीक है क्योंकि क्विक मोमेंटम में पैसा बनेगा क्विक मोमेंटम में इसमें रिस्क रिवॉर्ड बहुत तगड़ा होता है बहुत तगड़ा होता है मैं समझाता हूं कैसे यहां पर आप एक इंडिकेटर लगाओगे सुपर ट्रेंड ठीक है छोटा सा इंडिकेटर लगाओगे और इसे भी आप छोटा करोगे कैसे करोगे छोटा ये देखो 22 और दो 20 और दो 20 और दो ये मेरी फेवरेट सेटिंग है ठीक है ठीक है तो क्या किया आपने मैं यहां पर अब आपको डिटेल में समझाने वाला हूं प्राइस विभु ववेब के ऊपर था हम कोई बाइंग नहीं है ठीक है लद डायरेक्शनल सेलिंग एक अलग चीज है ठीक है बाइंग कब होगी जैसे ही सूप बट यहां पर बताओ यहां पर इसने वी वप के नीचे क्लोजिंग दे दी ये आगे फ हां दोबारा सेलिंग कर सकते थे बट आपको निकलना पड़ेगा दो-तीन बार अच्छा ठीक है वो ऐसा रेयर होगा वो मार्केट में मोमेंटम शुरू से है ऐसे दिन होंगे तो आपको अभी थोड़ी देर बैठ जाओ ना कोई दिक्कत नहीं थोड़ा नीचे आके बेच देना ठीक जल्दबाजी मत करो ना अबी इस पे देखो क्या हो रहा है क्योंकि देखो अगर अगर हम पिछले दिन की बात करें तो क्या होता है अरे तो एक मिनट का शर्ट ट ल जाने में तो सुबह से ही वो व के नीचे होगा नीचे ही आता चला जाएगा ठीक है पैसा तो सुबह से फेंक है मार्केट बट जब डायरेक्शन पकड़ती है तो साइड वेज वाले को दूर हो जाना चाहिए या तो डायरेक्शन पकड़ लो या बाइंग कर लो अब बाइंग कैसे होगी वप की ऊपर है मतलब मार्केट में मोमेंटम है ठीक है हम कब घु सेंगे एक मिनट का सुपर ट्रेंड 20 दो की सेटिंग के साथ ठीक है आपका एसल पता है कितना है अभी दिता यहां बाइंग है यहां बाइंग है क्या खरीदोगे स्टेडल का चार्ट तो स्टेडल का देखोगे बट खरीदोगे सिर्फ कॉल ऑप्शन ठीक है अब मैं कॉल ऑप्शन का भी चार्ट लगाऊंगा रुक जा एक सेकंड ठीक है यहां खरीदा ठीक है एसल कितना सा है यहां पर निकलेंगे हम सुपर ट्रेंड प सुपर ट्रेंड प निकल जाएंगे वैसे तो हम वप के नीचे आने प भी निकल सकते हैं ठीक है हम सुपर ट्रेंड को ट्रेलिंग के लिए फॉलो करते हैं तो अगर मैं ववेब के नीचे आते निकल जाऊंगा तो आप यहां पर देख रहे हो यहां से लेकर यहां तक बट यस दिन में दो तीन बार ट्रेड आ सकती है बैक की और तीनों बार लॉस हो सकता है अच्छा तो 30 पॉइंट जाएंगे अगर 30 पंट का बाइंग में लॉस हो जाए तो बाइंग मत करना फिर मार्केट वोलेटाइल है ठीक है फिर फिर वो डायरेक्शन नहीं पकड़ रही है वो गलत है उसमें लॉस हो गया मतलब अगर बाइंग में मेरे को 30 प का लॉस हो गया मैं बैठ जाऊंगा तो मैं कमाने कितना जा रहा हूं पहले ये देखो अब मैं चार्ट लगाता हूं ठीक है बड़े ध्यान से देखना मेरा कब ट्रेड आई है 926 प ठीक है अब यहां पर देखो मैं आपके लिए बैंक निफ्टी 5700 तो विबू हमें बाइंग करनी थी हम मार्केट गिरी थी हम तो हम बाय क्या करेंगे कॉल या पुट पुट बाय करेंगे पुट बाय करेंगे तो यह पुट ऑप्शन ले लिया मैंने ठीक है ठीक है अब बड़े ध्यान से देखना बाइंग करी कितने बजे है आपने बाइंग करी है 926 पे ह यह 1 मिनट का चार्ट कर रहा हूं पहली बात तो इसका टाइम इंटरवल वन कर दिया 1 मिनट ठीक है ठीक क्या है 926 पे चलो एक सेकंड एक सेकंड बस ये रहा एक मिनट मैं आपको बता रहा हूं आपकी बाइंग कहां है ठीक है यहां पर तो हम टॉप पर बाइंग करेंगे ठीक है ठीक है अब बड़े ध्यान से देखना आप एक सेकंड ये मेरी बाइंग है ना 926 ये है इसके टॉप पे ठीक है यहां पर है 470 के आसपास बाइंग है मेरी ठीक है यह मेरी बाइंग है ठीक है और मेरी एग्जिट का वो भी देख लेते हैं ठीक मुझे एग्जिट दिया है इसने यहां पर यहां पर जाके एट हुआ ठीक 9 पर एट कर दो जो भी क्लोजिंग रेट है 39 39 य य क्लोजिंग प्राइस 593 ओके यहां पर हम क्लोज कर रहे हैं ठीक है ठीक है आपने पॉइंट्स कितने कैप्चर करे मैं आपको बस इतना बता रहा हूं ठीक है अभी ध्यान से देखना 592 - 470 हम 122 पॉइंट कैप्चर ठीक है ठीक है इन बाइंग इन बाइंग और मैं सिर्फ 30 पॉइंट की ऐसे बाइंग की एसल रखूंगा तीन बार मेरे को मार्केट ने बाहर कर दिया बाइंग से कर दिया कल कमा लूंगा 120 पॉइंट 30 पॉइंट दे 120 बढ़िया 120 पॉइंट हज क्वांटिटी से ट्रेड मारा 12000 बाइंग से बनाए ठीक है और फिर आगे सेलिंग कर ली 100 प व बनाए ठीक है नेक्स्ट नेक्स्ट ववेब के ऊपर चल रहा है चल रहा है कोई प्रॉब्लम नहीं है यहां पर बाइंग की दोबारा अपॉर्चुनिटी है सुपर टेंड देख के हां सुपर ट्रेंड दोबारा से पॉजिटिव हो गया मतलब अभी भी मोमेंटम बाकी है वी नेवर नो यहां से से भी वो 100 पॉइंट देगा 10 पॉइंट देगा वी न नेवर नो ट्रेड दोबारा लेनी है ठीक है ठीक है ट्रेड दोबारा लेनी है ट्रेड ली हमने बट इसमें तो गैप ज्यादा है नहीं नहीं सुपर ट्रेंड का एल है ना अच्छा ठीक है सुपर आपने भी कहा था ना इसका अब यहां पर देखो आप अब यहां प समझा रहा हूं ठीक है इसमें एक क्वेश्चन यह आएगा कि यहां पर कॉल और पुट का कंबाइंड है तो यह जो हम 10 पॉइंट की बात कर रहे हैं ये 10 पॉइंट कंबाइंड है तो थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है ठीक है छोटा ही एसल है यहां पर हम समझते हैं इसे यहां पर अगर हम देख रहे 946 प मैं ट्रेड ले रहा हूं ठीक है देर इज अ गैप 820 कंबाइंड का अगर मैं बात करूं 820 से लेके मैं यहां पर जाके कहीं निकलूंगा 805 पर ठीक है तो 15 प का कंबाइंड है तो सिंगल का थोड़ा सा ज्यादा बड़ा हो सकता है मैंने फिर भी ट्रेड लिया 946 प फिर से चार्ट प देखते हैं अब हमारा ट्रेड को कहां पर हो रहा है 9 46 मतलब यहां पर इसकी क्लोजिंग पर होगा तो मैंने 610 पर दोबारा ट्रेड मार मैं दोबारा लाइन लगा रहा हूं ठीक है 610 पर जाकर दोबारा मैंने ट्रेड मार दिया इसकी क्लोजिंग तो ऊपर होगी ना ये मैं सारे पहले एक तो हटा द 610 ये ये वाली छोटी कैंडल थी ना ये ग्रीन वाली थी ना हा ग्रीन वाली क्लोजिंग ओपन हा हार ऊपर 616 प ट्रेड मारा यस यस यू आर राइट यू आर राइट तो ये मेरा ट्रेड लग गया य ड्र लाइन ठीक है और मेरी एग्जिट फिर से कब दे दिया इसने इसने फिर से एग्जिट दिया मुझे यहां पर 9 59 पिट है अब 959 की कैंडल कौन सी है यहां पर तो मतलब मैं यहां पर निकल गया कुछ नहीं कमाया मैंने मैंने 14 पॉइंट कमाए अभी भी 14 पॉइंट्स अन ठीक है ठीक है तो मेरे अगर यहां पर मैं क्लोजिंग पर निकाल भी देता हूं यह वाली कैंडल है ना इसकी क्लोजिंग पर निकालू जो भी है मतलब अगर आप कहते हो 15 प पॉइंट 10 पॉइंट कुछ भी आया यू हैव मेड सम मनी लॉस भी हो सकता था ठीक है ठीक है वो कोई प्रॉब्लम नहीं है स्टिल इन प्रॉफिट अगर ये दोबारा जब तक वप के ऊपर रहेगा और बाइंग सिग्नल देता रहेगा मैं बाइंग करता रहूंगा बट क्या इसने दोबारा बाइंग सिग्नल दिया नहीं अब मैं क्या करूंगा दोबारा से न मिनट के चार्ट प आ जाऊंगा ठीक है और तीन मिनट के चार्ट प मुझे क्या देखना है एक ही बात है चार्ट तो कोई भी होप के नीचे है तो सेलिंग करो सेलिंग कर दो और बैठ जाओ ठीक है बस खम बाइंग हो चुकी है दिन की तो मैं बाइंग कर चुका हूं और अब मैं पूरे दिन सिर्फ सेलिंग कर रहा हूं अगर बीच में दोबारा अपॉर्चुनिटी मिलेगी ववेब के ऊपर दोबारा जाएगा फिर बाइंग करेंगे ठीक है तो बाइंग की जितनी बार अपॉर्चुनिटी मिलेगी उतनी बार बाइंग करेंगे अदर वाइज सेलिंग करके चुपचाप से बैठे रहेंगे ठीक है समझ आया आ गया बाइंग समझ आ गई आ गई लेट्स टॉक अबाउट ज़ीरो हीरो अच्छा ठीक है अब ज़ीरो हीरो कैसे होगा ठीक है अब यहां पर आ जाओ दोबारा से चलते हैं सो अभी रो हीरो की जब हम बात कर रहे थे सोभ ये निफ्टी का चार्ट है अभी हम रो हीरो की बात बात कर रहे सो फ्राइडे को तो सेंसेक्स की एक्सपायरी थी बट निफ्टी प भी और सेंसेक्स प सेम ही मूव आया है और ये 3 बजे आया है अब क्या होता है मार्केट में ना 3 बजे का मूव बहुत पॉपुलर है ठीक है काफी टाइम से नहीं आ रहा था तो 3 बजे पर लोगों ने बहुत पैसा गवाया है वो वेट कर रहे थे 3 बजे का मूव आएगा 00 बजे का मूव आएगा ब नहीं आया और उनके एसल प एसल होते चले गए ठीक है 2 बजे ढाई बजे लोग कहते हैं मूव आता है मूव आता है आता है तो हम उसे पकड़ नहीं पाते ठीक है पकड़े कैसे अगर किसी चीज की एक्सपायरी है निफ्टी की एक्सपायरी है मिड कैप की एक्सपायरी है बैंक एकस की एक्सपायरी है सेंसेक्स की एक्सपायरी है आप बैंक निफ्टी की एक्सपायरी है अभी मैं एग्जांपल ले रहा हूं निफ्टी का ठीक है तो अब देखो यह आप कैसे पकड़ते हैं और इसमें कितना पैसा बनता ठीक है तो विभ यहां पर हम इस टाइम की बात करते हैं यह तकरीबन 24200 का भाव है यहां पर हम दोबारा चलते हैं य पर निफ्टी मैंने ले लि है 24200 पर हम चलते हैं 24000 200 हम इसका स्टल बना रहे हैं ठीक है ठीक है य ओके तो अभी हम देख रहे एक 200 की चीज 68 की है कोई प्रॉब्लम नहीं हम करेंगे विभ सेम हम एक छोटा सा वप लगाएंगे ठीक है लगा दिया ठीक है ये 5 मिनट का है ओके हम ये 5 मिनट का है हम 24200 की बात कर रहे हैं अभी मार्केट जब क्लोज हुई तो 323 पर क्लोज हुई हम ठीक है ठीक है अब देखो अगर कोई सुबह से ट्रेड कर रहा होता हम तो 920 पर मार्केट नीचे थी वो आराम से यहां पे पैसा बना रहा होता हम पर उसे यहां पर निकलना पड़ेगा ठीक है ठीक है यहां से यहां तक कुछ पैसा बन चुका है सेलिंग में कुछ तो बन चुका है ठीक है उसके बाद क्या है ऊपर आने पर बाइंग की अपॉर्चुनिटी थी वो कैसे पता लगेगी अभी मैं एक मिनट के टाइम फ्रेम पर जाऊंगा एक मिनट ठीक है बाइंग हमेशा एक मिनट के टाइम फ्रेम के हिसाब से है या फिर मैं डायरेक्शनल हो जाता व पर ठीक है अब मैं यहां पर एक ही इंडिकेटर यूज करूंगा वो मैंने आपको पहले बताया था सुपर और इसकी सेटिंग चेंज करूंगा 20 दो 20 दो 20 और दो ओके किया अब देखो हम आराम से यहां पर सेलिंग करके बैठे हुए थे सेलिंग सेलिंग सेलिंग सेलिंग सेलिंग सेलिंग सेलिंग सेलिंग सेलिंग यहां पर अब देखो क्या होता है सुपर ट्रेंड तो पहले ही पॉजिटिव हो चुका है ठीक है तो सुपर ट्रेंड का तो वेट करना ही नहीं है सिर्फ वब से ऊपर जाने का वेट करना है ठीक है वीब के ऊपर गया क्या बाय होगा कॉल ऑ कल ऑप्शन कॉल ऑप्शन अभी मैं बताऊंगा यहां पर पैसे बन चुके वो एक अलग बात है ठीक है यहां पर हम दोबारा से ट्रेड मारते हैं य यहां से हमने एंट्री ली यहां पर सुपरेंड यहां से यहां पे यहां पे एग्जिट हुआ यहां पे नीप ेंट चेंज हुआ एट एग्जिट हो गया ठीक है यहां पर फिर एंट्री ली फिर यहां पर एग्जिट मिली हमें तो शायद कुछ पैसा ना भी बनाओ कोई प्रॉब्लम नहीं है यहां पर फिर एंट्री ली फिर एग्जिट हुआ ठीक है कुछ खास लॉस नहीं आएगा अब क्या हुआ दोबारा से आप सेलिंग सेलिंग सेलिंग सेलिंग करके पैसे बना रहे थे हम अब एकदम से सुपर ट्रेंड तो देख वि यहां पर चेंज हो गया लद मैंने आपको एक ट्रेलिंग वाली बात बताई थी जब बैंक निफ्टी में आपको 70 से 80 पॉइंट मिल गए तो ये वाला जब मोमेंटम आ रहा था ना तो आप आउट हो चुके थे मैं वी वेप पे जब क्रॉस होगा तब आउट होंगे ना मैंने आपको क्या बताया 70 पॉइंट मिल चुके हैं हां अब 60 हो गए अ सेलिंग के 70 पॉइंट मिल गए तो 60 हो गए मैं आउट हो गया वो बैंक निफ्टी है उस हिसाब से निफ्टी भी हम कैलकुलेट करेंगे ठीक है बट मैं आपको यहां पे क्या बता रहा हूं बाइंग नहीं है यहां पे अभी हम बाइंग तो वी वेप के ऊपर होगी बाइंग होगी मेरी यहां पर जब सुपर ट्रेंड ने यहां पर नीचे तोड़कर दोबारा कंफर्मेशन दिया है ठीक है लोग कह रहे हैं 3:00 बजे का मूव आया 3:00 बजे का मूव तो यहीं पर आ गया नीचे से ही ठीक है ठीक है ये नहीं किया आपने कैप्चर हम नहीं किया ठीक है आप तो यहां पर जाके एंटर हुए हो 3:6 पे ठीक है ठीक है 3:6 पे खरीदोगे क्या 24200 ठीक है तो मैं चार्ट लगा रहा हूं दोबारा यहां पर जो स्ट्राइक चली र वही तो लेंगे ना निफ्टी 24200 जिका चार्ट देख रहे हैं वही लगाएंगे ये रहा हमारा निफ्टी का 24200 का कॉल ऑप्शन हम 3:6 पे बाय करेंगे ठीक है 1 मिनट का चार्ट यहां पर बाइंग नहीं करी नहीं करी यहां पर भी नहीं करी यहां पर भी नहीं करी यहां पर नहीं करी यहां पर करी है ठीक है ठीक है यहां पर मैंने बाइंग करी है 3 ब पर बाइंग करी है ठीक है ठीक है 8 प ठीक है थोड़ा सा हो सकता है 190 प मिला हो तो मैं 190 प लाइन लगा देता हूं ठीक है लेते लेते भी स्लिपेज आ जाती है यह मैंने ले लिया ले लिया मैं निकला कब मैं दिखाता हूं आपको मैं निकला हूं यहां पर क्लोजिंग 3:2 की कैंडल पर ठीक है यहां पर ठीक है बस आपने कितने पॉइंट कमाए 23 माइन 190 23 पॉइंट निफ्टी के निफ्टी के 23 पॉइंट ज्यादा वैल्युएबल है ठीक निफ्टी के 23 पॉइंट बनाए जब आप सेनसेक्स में ट्रेड कर रहे थे प्रीमियम खत्म हो चुके थे हम ठीक है प्रीमियम बच्चे होंगे 0 के हम उस वक्त ₹ के बाद जो वो भागा है वो 00 भागा ठीक है उसमें आप ₹ पूरे कैप्चर नहीं कर पाओगे 10 का 30 40 कर दोगे हम तो आपका दुगना तीन गुना पैसा हो गया यह होती है जीरो ठीक है जब प्रीमियम ही नहीं बचते और 10 की चीज मैंने बाय करी और वो 4050 पे कटी तो पांच गुना हो गया ना पैसा तो एक्सपायरी पे ज्यादा कम आएगा एक्सपायरी पर तो जीरो हीरो होता है जीरो हीरो करते कब है मैंने सेंसेक्स क्यों नहीं लगाया था क्योंकि सेंसेक्स की अब ऑप्शन के चार्ट हट गए होंगे तो ये एक बाइंग अपॉर्चुनिटी थी बट बट बट इसमें एक अपॉर्चुनिटी और थी जो मैंने आपको बताया कि डायरेक्शनल सेलिंग आप कर सकते हो वो आप तीन मिनट के चार्ट प वापस आ जाओ वो आप कैसे कर सकते हो जैसे ही ववेब के ऊपर गया मार्केट ऊपर जा रही है तो मैं कॉल को हटा दूंगा ठीक है और सिर्फ पुट को रखूंगा जब तक वो वप के नीचे नहीं आ रहा ठीक है तो मेरे को ज्यादा पैसे मिल जाएंगे अच्छा वो भी चल रहा है और साथ हम डायरेक्शन भी कर रहे हैं जैसे बाइंग करनी है बाइंग कर लो अगर क्योंकि आप क्या है ना बाइंग और सेलिंग आप दोनों साथ में कर रहे हो जब आप पुट ऑप्शन को सेल कर रहे हो और कॉल ऑप्शन को बाय कर रहे हो वो फ्यूचर बन जाता है और डबल पैसे देता है तो ठीक है बस बताने के लिए यह तो स्ट्रेटेजी जो मैंने आपको बताई है इसके अंदर चार्ट देखने की बबू जरूरत ही नहीं है आप सिर्फ न मिनट के हिसाब से सीधा-सीधा आप स्टेडल का चार्ट लगा लो और वप के नीचे से के ऊपर या तो डायरेक्शनल सेलिंग या बाइंग ठीक है आज की इस वीडियो के लिए इतना काफी रखते हैं देर इ सो मच जो मैं आपको बता सकता हूं सो आप लोगों को वीडियो कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा एंड फाइनली आप इस वीडियो को मत करो यार शेर चलो कोई य से कोई इतना इसमें मेरा कोई मोह माया नहीं है कि यार यह ज्यादा चले कम चले वीडियो बहुत अच्छी है जो बताया है मुझे पता कि मैंने आपको क्या दिया है लद मैंने जैसे बोला था अगर ये पेड होता तो इसकी क्या वैल्यू होती है आप कमेंट करके जरूर बताइएगा एंड सब्सक्राइब कर लीजिएगा बेल आइकॉन पे क्लिक कर दीजिएगा जो इस चैनल पे वीडियोस होंगी वो बहुत ज्यादा वैल्युएबल होंगी तो सब्सक्राइब कर लीजिए बेल आइकॉन पे क्लिक कर दीजिए हम आपसे मिलेंगे अगली वीडियो में तब तक के लिए यू गो सेल्फ मेट एंड जय हिंद जय हिंद