Transcript for:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और पीएम मोदी की यात्रा

नवंबर के पहले हफ्ते में अमेरिका में राष्ट्रपती चुनाव हो रहे हैं चाहे रिपब्लिकन पार्टी हो या फिर डेमोक्रेटिंग सभी को जीत के लिए भारत और भारतियों की जरूरत है इसी कडी में चुनावों से पहले पीए मोदी की अमेरिकी यात्रा बेहद एहम मानी जाती है रही है पीम मोदी के अमेरिकी दोरे का दुनिया पर क्या असर पड़ेगा वो हम आपको अगली वीडियो में बताएंगे लेकिन आज बात एक ऐसी तस्वीर की करेंगे जिसने अमेरिका में हडकम मचा दिया है अमेरिका के लोगों ने दोबारा जो बाइडन को कोसना है दरसल PM मोदी और जो बाइडन की मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने अमेरिका को थोड़ा शर्मिंदा कर दिया है खराब स्वास्त और बढ़ती उम्र के चलते जो बाइडन कई बार ऐसी चीजे कर देते हैं जो चर्चा का विशय बन जाती है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ आप जो बाइडन को देख रहे हैं पीछे प्रधानमंत्री मोदी बैठे हैं लेकिन बाइडन अचानक भूल गए कि वो कहा है और उनके साथ कौन है जो बाइडन को अपनी स्पीच के बाद PM मोदी को बुलाना था मगर उन्हें पता ही नहीं था कि वो कहा है और क्या कर रहे हैं बाइडन ने अचानक वहां मौजूद सभी लोगों से कहा कि यहां आने के लिए धन्यवाद अब मेरे बाद यहां कौन आएगा बाइडन ने जोर से पूछा हुज नेक्स्ट यह सुनते ही वहां सननाटा पसर गया सभी लोग एक दूसरे को देखने लगे इसके बाद शायद किसी ने बाइडन को बताया कि आपको पीएम मोदी को बुलाना है बहरहाल इस अजीब सी स्थिति को खुद पीएम मोदी ने खत्म कर दिया पीए मोदी खुद ही जो बाइडन के पास चल कर पहुँच गए आईए पहले आपको ये वीडियो दिखाते हैं उसके बाद आपको जो बाइडन की कुछ और तस्वीरे दिखाएंगे डिस्टिंग्विश गेस्ट्स द प्राइम मिनिस्टर अब द रिपब्लिक अब इंडिया यह वीडियो सोचल मीडिया पर चर्चा का विशय बन गई है बहरहाल ऐसा पहली बार नहीं है जब जो बाइडन से ऐसी गलती हुई है इन ही गलतियों के चलते जो बाइडन को राष्ट्रपती पद की रेस से अपना नाम वापस तक लेना पड़ गया। बाइडन की जगह इस बार अमेरिका में राष्ट्रपती चुनाव कमला हैरिस लड़ रही है। कुछ समय पहले हुई G7 बैठक के दोरान भी सारे नेता खड़े थे और जो बाइडन अचानक मुड़े और कहीं जाना शिरू कर दिया। इसी मीटिंग में जो बाइडन ने कमला हैरिस की जगहे डॉनल्ड ट्रॉम्प को अमेरिका का उपर राष्ट्रपती बता दिया। कि अ