Transcript for:
डेप्स इंजीनियर सैलरी का विश्लेषण

एक डेप्स इंजीनियर कितना पैसा कमा लेता है दोस्तों आज की वीडियो में जानेंगे डेप्स इंजीनियर का सैलरी ब्रेकडाउन वो भी एक फ्रेशर के लिए एक्सपीरियंस के लिए मिड सीनियर लेवल के लिए हर एक सिटी के लिए जो भी एक डेप्स इंजीनियर कमा सकता है वो आज की वीडियो में देखने वाले हैं सो हेलो दोस्तों आप सबका स्वागत है ट्रेन वि शुभम चैनल पे और आज की वीडियो में हम लोग बात करने वाले हैं डेप्स इंजीनियर की सैलरी कंपैरिजन न के बारे में पुणे बेंगलोर हैदराबाद चेन्नई गुड़गांव ऐसी सिटीज जहां पे मोस्टली आईटी हब है वहां की सैलरीज आज हम कंपेयर करने वाले हैं दोस्तों तो चलिए स्टार्ट कर देते हैं विद फ्रेशर्स तो एक जो डेप्स इंजीनियर होता है जो फ्रेशर एज अ फ्रेशर जॉइन करता है लेट्स से उसने पुणे जैसी सिटी में जॉइन किया पुणे मैं इसमें पी बी सी आप यहां से रेफर कर सकते हो जैसे अगर उसने पुणे चेन्नई गुड़गांव ऐसी सिटी में जॉइन किया जहां पे कॉस्ट ऑफ लिविंग बहुत ज्यादा हाई नहीं है फिर स्टार्टअप्स में उसको पे मिलता है 4 टू 6 एलपीए का यह एक बहुत अच्छा पे है आपका एज अ बिगनर सैलरी का यही अगर आप एमएनसी में बात करें जो कॉग्निजेंट विपो टीसीएस infosys.com नाम से भी हो सकता है बट आपको जो सैलरी पैकेज मिलता है वो 35 लाख से लेके 5 लाख तक का मिलता है एमएनसी में बट अगर यही बात करें हम लोग सिटीज जैसे बैंगलोर की हैदराबाद की जो हाईटेक सिटीज है जहां का कॉस्ट ऑफ लिविंग अच्छा खासा है अच्छे खासे आईटी क्राउड है वहीं पे बेंगलोर और हैदराबाद जैसी सिटीज में ये पैसा पहुंच जाता है 6 टू 8 एलपीए पे भैया ये सब कहां से आपको पता चल रहा है ग्लासडोर फिश बोल एंबिशन बॉक्स जहां पे बहुत सारे डेप्स इंजीनियर्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स अपनी सैलरी पोस्ट करते हैं यही अगर आप एमएनसी के बारे में कंपेयर करो तो यह भी अराउंड सक्स एलपीए स्टार्टिंग पैकेज रहता है व्हेन इट कम्स टू अ फ्रेशर जॉब चलिए बात कर लेते हैं कि आप फ्रेशर के आगे बढ़ चुके हो आपने ऐसी स्किल्स जॉइन कर ली है ऐसी स्किल्स अपने रिज्यूमे में डाल दिया कि आप फ्रेशर से थोड़ा ऊपर हो बट भैया फ्रेशर के लिए कौनसी-कौनसी स्किल्स चाहिए तो अगर आपको डेप्स के बेसिक्स आते हैं डेप्स के बेसिक्स और आपको शेल स्क्रिप्टिंग ऑटोमेशन के बेसिक्स और आपको हल्का-फुल्का डॉकर इसके सारे कॉन्सेप्ट्स आते हैं तो आप एक फ्रेशर के लिए अप्लाई कर सकते हो आपको मॉनिटरिंग टेराफॉर्म कुबर निटीज के एडवांस कांसेप्ट इतना सब नहीं आना चाहिए एक फ्रेशर के लिए फ्रेशर का जब भी इंटरव्यू होता है वह बेसिक्स ही आपके टेस्ट करते हैं चलिए बात करते हैं वन टू टू इयर्स एक्सपीरियंस जहां पे आपका कैंडिडेट अच्छा खासा सीख चुका होता है डेप्स के फंडामेंटल्स क्लियर है डॉकर टेराफॉर्म ये सब चीजों पे प्रोजेक्ट्स पे आ चुका है एंड वहां पे पुणे चेन्नई गुड़गांव ऐसी जगह पे उनकी सैलरी बन जाती है 9 से 11 लाख के बीच में यह मेरी सैलरी थी जब मैं एक 2 साल एक्सपीरियंस इंजीनियर बन चुका था और बहुत ही इंटरेस्टिंग टाइम रहता है यह क्योंकि इसमें आप नई-नई चीजें भी सीखते हो और आपकी जो सैलरी ब्रैकेट है वो भी बढ़ चुका होता है कुछ-कुछ कंपनीज में यह नंबर आपका 8 लाख भी होता है वो आपके नेगोशिएशन स्किल्स पे डिपेंड करता है कि कैसे आप इस नंबर को और बढ़ा पाओ एमएनसी में अनफॉर्चूनेटली ये जो 1002 साल एक्सपीरियंस वाले होते हैं इनको भी मैक्स टू मैक्स आपका एट एलपीए देते हैं अगर आपके पास बहुत अच्छी स्किल्स हुई तो एमएनसी जनरली थोड़ा कम पे करती है एज कंपेयर्ड टू अ स्टार्टअप व्हिच इज अ ग्रोइंग स्टार्टअप अगर आपका एक बहुत ही छोटा सा स्टार्टअप है तो वो आपको इतना ही कमी रिलेटेड टू एमएनसी ही पे करेगा एक से दो साल के एक्सपीरियंस के लिए क्या-क्या स्किल्स आनी चाहिए भैया आपको डॉकर और कुबर निटीज का मास्टर बनना पड़ेगा क्योंकि एक से दो साल में आपने कुबर निटीज पे बहुत अच्छे से प्रोजेक्ट बना चुके होते हैं बहुत सारे टीम में आपने कुबर निटीज डॉकर से रिलेटेड टास्क कर लिए होते हैं प्लस आपको सीआईसीडी की अच्छी नॉलेज हो जाती है जैसे जेंकि हो गया गिट लैब हो गया यह सब ऑटोमेशन आपको एक से दो साल के एक्सपीरियंस में आ जाता है यही अगर हम लोग बैंगलोर हादराबाद जैसी बड़ी-बड़ी सिटीज के बारे में बात करें जहां पे भर भर के पैसा मिलता है क्यों क्योंकि इसका कॉस्ट ऑफ लिविंग ज्यादा है दोस्त एक कांसेप्ट मैं आपको बताता हूं परचेसिंग पावर पैरि बहुत सारी जगह पे चीजें होती है ना वो सस्ती मिलती है एज कंपेयर टू अलग-अलग सिटीज एंड जहां चीजें सस्ती मिलती है वहां पैकेजेस भी थोड़े कम होते हैं क्योंकि उतने पैसे की जरूरत नहीं होती है तभी लोग क्या करते हैं रिमोट जॉब पकड़ लेते हैं और इंडिया में बैठकर काम करते हैं उसके ऊपर एक और वीडियो बनाऊंगा रिमोट जॉब की सैलरी ब्रेकडाउन चाहिए तो जरूर कमेंट में मुझको बताना चलिए बात करते हैं बेंगलोर और हैदराबाद में 102 साल एक्सपीरियंस के लिए कितना पैसा मिलता है ये नंबर 10 लाख तक भी पहुंच जाता है 10 से 12 लाख तक भी पहुंच जाता है अगर आप बैंगलोर की किसी बढ़िया से स्टार्टअप में काम कर रहे हो बलिंट फोन पे इन सब अच्छी-अच्छी कंपनीज में काम करोगे आपको यह पैकेज पे उठाती है वोह कंपनीज अगर यही बात करें आपकी एमएनसी में तो इनका अराउंड 10 लाख मैक्स देते हैं लोग इनके कुछ नॉर्म्स रहते हैं कि मार्केट स्टैंडर्ड्स के अकॉर्डिंग चलना पड़ता है तो ऐसा रहता है अगेन आपको कुबर निटीज गट लैब सीआईसीडी जंकिन सीआईसीडी डॉकर इसमें एक अच्छी पकड़ होनी चाहिए तब जा जाके आप इस सैलरी ब्रैकेट में पहुंच पाते हो अब बात करते हैं ऐसे लोगों के बारे में जो अच्छा खासा डेब्स जानते हैं दे हैव डन सर्टिफिकेशंस आल्सो जैसे एडब्ल्यूएफ क्लाउड प्रैक्टिशनर के बाद जो सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट करते हैं वो जनरली इधर होते हैं तो जब आप दो से तीन साल एक्सपीरियंस बन जाते हो तब आपको सर्टिफिकेशंस पे जाना चाहिए और आपको स्विच के बारे में सोचना चाहिए जब आप स्विच करते हो कंपनीज में जहां बैंगलोर हैदराबाद जैसी कंपनीज है बड़ी-बड़ी कंपनीज है वहां आपको आराम से 15 लाख तक का पैकेज मिल जाता है आराम से क्योंकि आपके पास अच्छी खासी नॉलेज है ऑन क्लाउड अच्छी खासी नॉलेज है ऑन टेराफॉर्म अच्छी खासी नॉलेज है ऑन कुबर निटीज अच्छी खासी नॉलेज है ऑन मॉनिटरिंग क्योंकि एक दो से 3 साल के एक्सपीरियंस कैंडिडेट को यह सारी चीजें आपको इंटरव्यू में पूछी जाती है एंड जब आप यह सारी चीजें इंटरव्यू में अच्छे से बता देते हो कंपनी को आपकी वैल्यू समझ में आती है दोस्त और इन्हीं वैल्यूज के वजह से आपकी सैलरी बहुत ज्यादा हद तक बढ़ जाती है 15 लाख इन बैंगलोर इज अ वेरी गुड सैलरी यही अगर आप पुणे या फिर चेन्नई या फिर गुड़गांव में कंपेयर करें तो यह 12 से 15 लाख के बीच में होती है इफ यू नेगोशिएट वेल और यहीं पे अगर आप एमएनसी की बात करो तो यह भी 12 से 15 लाख के बीच में आपको पैकेजेस देते हैं जनरली जब आप एमएनसी में जाते हो दो से ती साल के एक्सपीरियंस में इन डेप्स आपका पैकेज तो अच्छा होता है बट आपको मल्टीपल प्रोजेक्ट्स में असाइन कर दिया जाता है तो यहां पे काम थोड़ा सा हेक्टिक होने लगता है एज कंपेयर्ड टू स्टार्टअप्स स्टार्टअप्स में आपका प्रोडक्ट अच्छे लेवल पे पहुंच चुका है आपको नए इनोवेशंस करने होते हैं नए आइडियाज डालने होते हैं इसके वजह से आपको पैकेज भी बहुत अच्छा मिलता है अब जरा बात कर लेते हैं उस पैकेज के बारे में और उस एक्सपीरियंस लेवल के बारे में जिसका आप बेसब्र से इंतजार कर रहे हो एक थ्री प्लस इयर्स एक्सपीरियंस मैं आपको एक एडवाइस देना चाहूंगा कि अगर आप एक 3 साल से ज्यादा एक्सपीरियंस डेप्स इंजीनियर हो या फिर एक्सपीरियंस इंजीनियर हो डेवलपमेंट में एंड और डेप्स में स्विच करना चाहते हो और आपके के पास डेप्स की बेसिक्स ऑटोमेशन डॉकर कुबर निटी सीआईसीडी क्लाउड टेराफॉर्म मॉनिटरिंग इन सबका नॉलेज है तो जरा आप डेव सेक ऑप्स भी अपने स्किल सेट में डाल लो डेव सेक ऑप्स आप डालोगे सिक्योरिटी पॉइंट ऑफ व्यू आप कंपनी को पिच इन करोगे आपकी सैलरी आराम से 20 लाख प्लस स्विच हो जाती है यह मैं थ्री प्लस इयर्स बता रहा हूं मतलब आप तीन से ज्यादा चार इयर्स ऑफ एक्सपीरियंस पांच इयर्स ऑफ एक्सपीरियंस भी आप जा सकते हो और आपकी सैलरी आराम से 20 लाख के ऊपर हो जाती है क्योंकि ये मार्केट स्टैंडर्ड है दोस्तों अब यहां पे पुणे चेन्नई हैदराबाद बेंगलोर गुड़गांव इन सब जगह पे जो बड़ी-बड़ी कंपनीज होती है जो हायर कर रही है तीन से ज्यादा साल के डेप्स इंजीनियर ये बहुत अच्छी सैलरी हाइक देते हैं तो अगर आप एक तीन से ज्यादा साल एक्सपीरियंस डेप्स इंजीन हो और अगर हाइक के लिए सोच रहे हो तो दीज आर द गुड सिटीज जहां पे आप कंपनीज ढूंढ सकते हो यह वो स्किल्स है जहां पे आप ड्रिल डाउन करके खुद को अप स्किल कर सकते हो और इससे ज्यादा अच्छा पैकेज आप पा सकते हो आई होप दोस्तों इस वीडियो से आपको एक सैलरी ब्रेकडाउन मिल गया होगा बट भैया तीन से ज्यादा साल वाले एक्सपीरियंस लोग ये एमएनसी में कितना कमाते हैं दोस्तों एमएनसी में अगर 3 साल एक्सपीरियंस हो तो आपका जो जॉइनिंग होगी वो 15 लाख पे ही होगी और फिर आपको ईयरली बोनस यरली हाइक मिलता रहेगा इसीलिए मैं सजेस्ट करूंगा कि जब भी आप स्विच करना एक स्टार्टअप जो कि अच्छा खासा ग्रो हो चुका है उसमें स्विच करना इट हैज अ लॉट ऑफ पोटेंशियल अगर आपको यही सैलरी ब्रेकडाउन एक रिमोट इंजीनियर के लिए चाहिए तो मुझको जरूर कमेंट में रिमोट ये लिख के बताना एंड मैं जरूर एक वीडियो आपके लिए लेके आऊंगा सो यहां तक वीडियो में बने रहने के लिए धन्यवाद देखते रहि ट्रेन वि शुभम चैनल थैंक्स फॉर वाचिंग [संगीत]