नमस्कार दोस्तों वेलकम बैक टू मनी मैटर्स बात करेंगे आज एंजल वन लिमिटेड के ऊपर पिछले काफी दिनों से इस स्टॉक के ऊपर मेरे पास क्वेश्चन आए कि इसका टेक्निकल और फंडामेंटल नॉलेज के लिए आप समझाइए देखिए फंडामेंटली तो मैं इस स्टॉक को लेकर ऑलरेडी बहुत कुछ समझा चुका हूं दिस इज अ गुड फंडामेंटल स्टॉक मैं सिर्फ एक वर्ड में कहूंगा मेरे फंडामेंटल रिसर्च के हिसाब से दिस इज वन ऑफ द ग्रेटेस्ट स्टॉक ब्रोकर इन इंडिया और मुझे बहुत अच्छा लगता है लेकिन अगर टेक्निकल पे बात की जाए तो सिनेरियो डिफरेंट है टेक्निकल समझना और फंडामेंटल समझना दोनों अलग-अलग है फंडामेंटल आपको ओवरऑल लॉन्ग टर्म का जरूर आईडिया दे सकते हैं बट टेक्निकल आपको बता सकते हैं कि कहां एक्चुअल में उस स्टॉक में मूवमेंट बन सकता है या कहां तक वो स्टॉक जो है साइड वाइज रह सकता है उसके बाद कुछ मूव है तो टेक्निकल सीखना बहुत जरूरी है तो इसी टेक्निकल एग्जांपल में आज हम एंजल वन को डिस्कस करेंगे ध्यान रखिए जो भी बात करें वो सिर्फ एक एजुकेशनल डिस्कशन है इसे एडवाइजरी मानने की गलती ना करें इसे रिकमेंडेशन मानने की भूल बिल्कुल ना करें अपने एडवाइजर से कंसल्ट करिए जो सेवी रजिस्टर्ड हो और फिर ही कोई बाय सेल का डिसीजन आप लीजिए या फिर अपने स्वयं के दिमाग से काम कीजिए अगर आप चार्ट लर्निंग जानते हैं तो चलिए फिलहाल बात करते हैं एंजल वन की स्टॉक के अंदर हमने पीछे काफी समय से 45 पर का एक करेक्शन देख लिया ऐसा ही करेक्शन एक 50 पर का यहां भी आया था अभी रिसेंट में सेबी महाराज जो है देखिए पहले सारी कहानी समझिए आज पहले कहानी समझेंगे फिर चार्ट समझेंगे देखिए ये कौन है ये है हमारी सेबी महारानी कौन है सेबी महारानी ये एक चीज मेक श्यर करना चाहती है हमारे ऊपर कोई रिस्क ना रहे सिंपल बात है कि ये दिखाना चाहती है कि हमने हमारा काम किया ये क्या दिखाना चाहती है हमने काम किया ये यह दिखाना चाहती है तो इन्होंने एक कमेटी बनाई कमेटी ने क्या बोला कमेटी बोली कि तुम लोग जो है 20 से 25 लाख के ऑप्शन कांट्रैक्ट कर दो जो कि अभी कितने के हैं 5 लाख के हैं यानी कि रिटेलर्स को आउट ऑफ कर दो आउट कर दो इस मार्केट से और रिटेलर की पहुंच से इन सबको आउट कर दो ये कमेटी ने सेबी को बोला सेबी ने यह तैयारी कर ली कि भाई चलो अगर ऐसा करते हैं तो ये न्यूज़ मार्केट में बाहर आ गई अब करेंगे नहीं करेंगे दैट इज डिफरेंट थिंग लेकिन सेबी को ये दिखाना है कि हमने काम किया तो कमेटी बनी कमेटी को ये दिखाना है कि हमने भी काम किया तो उन्होंने रिकमेंडेशन दी कि भ ऐसा कर दो अब अगर ये इंप्लीमेंट होती है तो किसको इफेक्ट आएगा समझना उस ब्रोकर को सबसे ज्यादा इंपैक्ट आएगा जो ब्रोकर की रिवेन्यू फ्यूचर ऑप्शन के कांट्रैक्ट से ज्यादा होती है भाई किसको इफेक्ट पड़ेगा जिसके रिवेन्यू इस सेगमेंट से उसी को तो इफेक्ट पड़ेगा अब किसको इफेक्ट नहीं पड़ेगा उस ब्रोकर को जिसकी कमाई स्टॉक ब्रोकिंग से ज्यादा है देखो फ्यूचर ऑप्शन ब्रोकिंग और स्टॉक ब्रोकिंग को अलग-अलग कर रहा हूं मैं स्टॉक ब्रोकिंग क्या हो गई स्टॉक ब्रोकिंग खाली स्टॉक के लेनदेन से हो रही है अब इसका एक प्राइम एग्जांपल देता हूं समझना स्टॉक ब्रोकिंग से कमाई करने वाला ब्रोकर है आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज तो इसमें क्या होगा इसमें मूव आ जाएगा क्यों क्योंकि फ्यूचर ऑप्शन के लेके एक बार न्यूज़ नेगेटिव आ गई तो सेंटीमेंट यहां पॉजिटिव हो गए अब फ्यूचर ऑप्शन से रिवेन्यू किसकी अच्छी आती है इसकी आती है भैया आपने एंजल वन की सबसे बड़ा ब्रोकर अभी लिस्टेड में देखा जाए तो सबसे अच्छा ब्रोकर यही है एंजल वन की कुछ एक मोतीलाल ओसवाल भी लाता है तो मोतीलाल को भी आई लेकिन मोतीलाल का ज्यादातर पोर्शन जो है वो ऐसा नहीं है कि एफ एंडो पे डिपेंड है वो इक्विटी से भी अच्छा कमाते हैं हैं हां एफ एंडो पे भी कमाते हैं लेकिन इक्विटी से ज्यादा अच्छा बट एंजल वन का तो 7080 90 पर रिवेन्यू ही एफ एंडो ट्रेडिंग से है वरना रिवेन्यू आएगा कहां से तो इसके ऊपर हिट हो गया और स्टॉक में करेक्शन आ गया हालांकि ये करेक्शन की शुरुआत पहले ही हो गई और स्टॉक अभी अपने हाई से 46 पर तक करेक्ट हो चुका है और एक मेजर डिमांड जन के पास खड़ा है अब चीज को समझो यहां से एक न्यूज़ आती है कि गवर्नमेंट जो है वो भी कह रही है कि हमें भी फाइलों में दिखाना पड़ेगा ना भाई हमने काम किया है दिखाना तो पड़ेगा ना तो क्या एक्शन लिया बताओ तो इन्होंने तैयारी करी गवर्नमेंट ने क्या बीच में आ गई न्यूज़ कि एफ फंड और इनकम पे 30 टैक्स लगा देते हैं इससे रिटेलर बाहर हो जाएंगे बट नहीं होंगे क्यों नहीं होंगे उसका रीजन मैं समझाता हूं फ्यूचर ऑप्शन में कमाते कितने हैं 1000 आदमी पे मानो 10 आदमियों ने कमाया 10 की जगह 100 पकड़ लो चलो 100 ने कमाया जिन्होंने कमाया है उनको वैसे भी टैक्स देने में कोई प्रॉब्लम नहीं है ले लो और जिन्होंने नहीं कमाया 900 वो तो वैसे भी काम करेंगे कि हमें टैक्स तो देना ही नहीं है लस ही तो हो रहा है उनको तो सेट ऑफ कराने होंगे वहां से कहीं ना कहीं तो कमाई होगी तब सेट ऑफ होंगे तब तो कुछ है नहीं तो वो लोग बेचारे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा सो ये कुछ खास नहीं होगा हालांकि अगर यह गवर्नमेंट लाती भी है तो इसका कुछ फर्क नहीं पड़ेगा मार्केट प कोई फर्क नहीं पड़ेगा जो कमाते हैं वो दे सकते हैं टैक्स और जो नहीं कमा रहे हैं उनको वैसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन जो ये ला रही है ना सेबी ये बहुत गलत होगा अगर सेबी के लोग हमारी बात सुन पा रहे हैं क बहुत से लोग सुनते भी है क्योंकि सेबी के कुछ रीजनल ऑफिस के कुछ लोग हैं जिनको मैंने ट्रेनिंग दी हुई है मैंने उनके साथ वेव एनालिसिस ट्रेनिंग प्रोग्राम शेयर किया अपना तो वो सुन भी रहे होंगे तो मेरा यही कहना है कि हालांकि आप हेड ऑफिस तक अप्रोच रखते या नहीं रखते वो मुझे नहीं पता बट उनको जरूर बताइएगा अगर आप ऐसा करेंगे तो जिसको स्टॉक मार्केट की बजाय दूसरा ऑप्शन मिलेगा दैट इज मैं बताता हूं वो फैंटेसी लीग होती है ना क्रिकेट की टीम बनाओ ये करो वो ड्रीम 11 चीम 11 है ना उधर जाएंगे वो लोग उधर पैसा खोए जिसको खोना है वो खोएगा ये 20 25 लाख के कांट्रैक्ट करने से ऐसा नहीं वो खोए नहीं लोग उधार लेके आएंगे और खोए वो खोए ही खोए दिस इज नॉट द सॉल्यूशन कि आप एंडो के लेके ऐसा बना दो कि नहीं रिटेलर की पोन से दूर कर दो ये कोई सॉल्यूशन नहीं है रिटेल अपना हैज कैसे करेगा पोर्टफोलियो अगर उसे हैज करना हुआ तो छोटे-मोटे गेम खेलने हो कैसे खेलेगा अब ये चीज आप कह रहे हो लॉस करते हैं तो लॉस तो करेंगे ही ना अगर हम कैश का डाटा भी निकाल ले तो बहुत से लोग लॉस करते हैं किस-किस को रोकेंगे नहीं रोक सकते सिंपल एक ही आपका सॉल्यूशन हो सकता है दैट इज अवेयरनेस कि आप अवेयरनेस फैलाओ कि एफ एंडो से इनकम नहीं होती है ये क्यों नहीं फैलाते हो मैं बताता हूं क्यों नहीं फैलाते हो क्यों क्योंकि यहां से एफ एंडो से आपकी भी रेवेन्यू आती है भैया यहां पे आपका भी तो चार्जेस लगते हैं ना सेबी के तो वहां पे रिवेन्यू आती है प्लस गवर्नमेंट को देखो चार लोगों को गवर्नमेंट प्लस सेबी प्लस यहां पर आगे लिखिए एक तो ब्रोकर और एक एक्सचेंज इन चार की रिवेन्यू तो फिक्स है आप प्रॉफिट करो लॉस करो अगर एफ एंडो कर रहे हो और अगर आप इक्विटी कर रहे हो तो इसमें सीडीएसएल और जोड़ दो पांच लोगों की तो रेवेन्यू फिक्स हो गई तो ये क्यों चाहेंगे कि ऐसा हो लेकिन खाना पूर्ति करनी है दिखाना है ना कि हमने काम किया है तो ये जानबूझ के ऐसा हुआ है और अगर ऐसा इंप्लीमेंट करते हैं देन मेरे हिसाब से ये डिसीजन बिल्कुल अच्छा नहीं होगा हो सकता है मेरे मेरे दिमाग में वो चीज नहीं आ पा रही जो बड़े लोग देख पा रहे होंगे बट मेरे हिसाब से बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा गलत होगा और यह सिर्फ खाना पूर्ति करने वाला काम है और कुछ भी नहीं है इसकी वजह से इस ब्रोकर को हिट आया है आपको क्या लगता है ये ब्रोकर को परमानेंट हिट रहेगा आइए अब उसकी बात करते हैं लेकिन समझ के चलिए ऐसा नहीं होगा अब गवर्नमेंट की कुछ पॉलिसीज मैं आपको समझाता हूं देखो कहां-कहां गलती करती है जैसे एक चीज बताता हूं लोगों की जेब से पैसे कैसे निकाले जाते हैं आज से कुछ समय पहले पी चिदंबरम यहां पर हमारे जो फाइनेंस मिनिस्टर थे उन्होंने क्या किया एलटी सीजी को हटाया था एलटीसीजी को हटा दिया और इसकी जगह नया टैक्स लगाया था एसटीटी क्योंकि एलटीसीजी से उतनी रिवेन्यू नहीं होती थी जितनी एसटीटी से होती उन्होंने ये लगा दिया ठीक है फिर हमारे वापस एक नए वो आए थे हमारे फाइनेंस मिनिस्टर उन्होंने कहा समय की नीड ऐसी है 2018 की बात है वो कि एलटीसीजी लाना पड़ेगा तो उन्होंने एलटीसीजी 10 पर वापस लगा दिया 1 लाख से अबो पे 1 लाख प्लस पे कुछ ऐसा सा उनका नियम बना अब सोच के देखो यह टैक्स खत्म करके टैक्स लाए आया टैक्स नया इससे तो रेवेन्यू कमा ही रहे हैं ये नया करके और कमाने लग गए समझ में आ रही है गवर्नमेंट के गेम कैसे होते हैं इस तरीके से गवर्नमेंट बिजनेस रन करती है हालांकि इस पीरियड में 15 साल का गैप है 15 साल में चीजें भी बहुत बदलती है 10-15 साल में बट फिर भी इस चीज को समझो गवर्नमेंट ये सब काम करती है और अभी जो 20-25 लाख वाला आया है आई डोंट थिंक वो कुछ होगा ऐसा अगर होता है तो दिस इज मेरे हिसाब से बकवास डिसीजन है बाकी देखो हमसे समझदार लोग हैं शायद वो कुछ सोच के डिसीजन ले रहे होंगे बट मेरे हिसाब से महा बकवास डिसीजन अब आइए उसकी वजह से एंजल बाबा को क्या हुआ ये हमारे एंजल बाबा ये कह रहे हैं भाई मेरे को क्यों तोड़ा मैंने तुम्हा हमारा क्या बिगाड़ा था है ना तो अब समझना चीज को बहुत से लोगों को मैंने कहते सुना कि एंजल वन बकवास स्टॉक है एक चीज बताना जब ये यहां से % गिरा था तब तो कोई नहीं बोला बकवास स्टॉक है क्यों उस वक्त कोई न्यूज़ नहीं थी मार्केट में बिना न्यूज़ के गिरा था तब बकवास नहीं था अब यहां से एक न्यूज़ आने के बाद गिर रहा है तो बकवास है क्यों भाई ये सिर्फ अपने सपोर्ट के पास आ रहा है ना बकवास कैसे हो गया अभी तो 45 गिरा है पीछे भी 50 गिरा था यहां से 1000 से जब ती 35 400 गया तब वो तीन 35 गुना हुआ तब तो किसी ने नहीं बोला बहुत अच्छा है लेकिन अब बकवास हो जाता है हालांकि अब चीजों को समझते हैं ध्यान से देखिए स्टॉक के लिए एक डिमांड जन है यहां पर 2000 के आसपास ये बहुत बड़ा एक डिमांड जन है ₹2000000 एक इंपॉर्टेंट सपोर्ट रहेगा तो और नीचे जाएगा लेकिन अब इस चीज को समझ के देखें क्या एंजल वन का ट्रेंड बुलिश है क्या न्यूज़ तो अब आई है हफ्ते दो हफ्ते पहले इसका ट्रेंड तो ऑलरेडी नेगेटिव चल रहा है मार्केट को तो पहले से पता है ना कुछ ना कुछ लफड़ा है है या फिर इसको अपनी करेक्शन करनी है तो वो काम होही जा रहा है तो इसमें कोई फर्क नहीं पड़ा है इसको कुछ खास कि बहुत कुछ फर्क पड़ गया हो ओवर अ लॉन्ग पीरियड ऑफ टाइम ये रूल हट भी सकता है आगे इसको वापस समझिए कि जहां पर भी रेगुलेटरी रिस्क होगा अब ब्रोकर के लिए रेगुलेटरी रिस्क है सेबी का ये कुछ भी कानून लाएगी तो आप पहले अनुमान नहीं लगा सकते आप बोल सकते हो कि ये स्टॉक अच्छा है आज के बेस्ट डाटा में कल को वो कानून ही ला देगी ब्रोकर कोही बंद करो ब्रोकर को ही हटा दो बीच में से तो ये कोई सॉल्यूशन नहीं है कि आप उसमें कंपनी को खराब कह दो कंपनी खराब नहीं है वो बेचारे मेहनत कर रहे हैं अपने काम कर रहे हैं सेबी के रेगुलेटरी रूल्स अगर ऐसे हो गए तो कोई कुछ नहीं कर सकता इस बात को समझिए हालांकि जिस हिसाब से स्टॉक का अभी ट्रेंड बता रहा है दिस इज अ नेगेटिव ट्रेंड ये हमें दिख रहा है चलिए एक बार ये सारे डाटा मैं हटाता हूं लुक एट द प्लेन चार्ट दिस इज कंपलीटली अ नेगेटिव ट्रेंड तो नेगेटिव ट्रेंड स्टॉक का चल रहा है वीकली चार्ट पे आना जरा मंथली चार्ट पे ध्यान से देखो ज्यादा माथा पच्ची वाला काम ही नहीं है बड़ा इजी काम है ध्यान से देखो दिस इज मंथली चार्ट स्टॉक ऊपर आता है बहुत लंबे टाइम का कंसोलिडेशन ब्रेक आउट चल मेरे भाई गया रीटेस्टिंग कर दो आ जाओ ये टेस्टिंग करने यहां तक आ सकता है बिल्कुल 2000 के पास तक आ सकता है कोई बड़ी बात नहीं है रीटेस्टिंग हो सकती है अब इसमें इस मंथ का लॉ जो है यहां पर दैट इज 1824 ये दिख रहा होगा आपको 1824 ये भी एक इंपोर्टेंट लेवल हो जाता है लेकिन ये काम का उसके होगा जो ट्रेड वेड कर रहे हैं लेकिन क्या यहां पे कोई ट्रेड का सेटअप है आंसर इज नो कोई सेटअप ही नहीं है तो किस बात की ट्रेड आइए आगे बात करते हैं ध्यान से देखिए इसको लुक एट दिस ये मंथली चार्ट आपको दिख रहा है मंथली चार्ट पे आप जरा ध्यान से देखिए स्टॉक जो है अपने पिछले मंथ के हाई के ऊपर नहीं टिक पा रहा ये पिछले का हाई नहीं टिका ये नहीं टिका यहां पे रेड कैंडल है वैसे भी नहीं टिका माना जाएगा ये नहीं टिका ये नहीं टिका अब ये हाई हो गया 2600 तो भैया मेरे लिए सबसे बड़ी चीज क्या है सबसे इंपोर्टेंट लेवल कौन सा 2600 के ऊपर आओ और रिव्यू करते जाओ 2600 के ऊपर आएगा तो रिव्यू करेंगे यानी बॉटम आउट के इंडिकेशन तब होंगे गिरावट थमने के इंडिकेशन तब होंगे क्या अभी कोई इंडिकेशन है नहीं है तो नीचे और जा सकता है बिल्कुल 2000 के आसपास डिमांड जन है बिल्कुल आ सकता है जरूरी आएगा ही नहीं ऐसा जरूरी नहीं है क्योंकि डिमांड जन के आसपास आ सकता है ध्यान रखिएगा आगे चलते हैं डेली चार्ट चलिए डेली को आपको इधर दिखाते हैं इजी दिखेगा बढ़िया दिखेगा लुक एट दिस दिस इज द डेली चार्ट और अगर डेली चार्ट पे आप देखेंगे ये इंपोर्टेंट मूविंग एवरेज लाइन के साथ चल रहा था और अब उसके भी नीचे आके खड़ा हो गया है लुक एट दिस यू कैन क्लीयरली सी कि ये उसके भी नीचे खड़ा है राइट नाउ स्टॉक अपनी इस सपोर्ट को टच करने आ सकता है इवन तोड़ भी सकता है और 2000 के पास जा सकता है ये तो ई चार्ट की संभावना अब करना क्या चाहिए उसके ऑप्शंस क्या है वो हम समझते हैं और उसे आप एडवाइजर के साथ बात कर सकते हैं चलिए उसके लिए वापस चलेंगे एक बार वीकली पे और बड़े ध्यान से समझना चीजों को लॉजिकली समझोगे समझ आएगी हुड़दंग मचाने से चीजें समझ नहीं आती है और शोर शराबे को सुनके भी इतनी चीजें समझ नहीं आती है ध्यान से देखिए दिस इज वीकली चार्ट अब ध्यान से समझना मैं मानता हूं कि मुझे इस कंपनी में भी फ्रेश पैसा लगाना है समझना इस चीज को आई वांट टू इन्वेस्ट फ्रेश इन दिस कंपनी मैं इस चार्ट में इन्वेस्ट करना चाहता हूं या इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहता हूं या इस बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहता हूं फ्रेश इन्वेस्टमेंट करना है तो मेरे पास दो ऑप्शंस हैं ऑप्शन वन मैं यहां पे लिखता हूं देखना ऑप्शन वन कि अभी एक्युमटिका काम का हुआ ओनली फॉर रिस्की प्लेयर या पेशेंस वाले क्यों रिस्की प्लस पेशेंस जिनके पास एनफ पेशेंस है ऐसा मैंने क्यों लिखा रीजन समझो ऐसा इसलिए बॉटम इंडिकेशंस बॉटम इंडिकेशन मिसिंग है क्या है मिसिंग है तो जब तक बॉटम आउट के इंडिकेशंस नहीं है मेरे पास चार्ट पे अगर मैं फिर भी पैसा लगा रहा हूं या एक्यूमिनेट कर रहा हू हूं दैट मींस मुझे इस बिजनेस प भरोसा है वेरी गुड लेकिन दैट आल्सो मींस कि मुझे एक्यूमेन मोड में जाना है तो आई शुड बी अ रिस्की प्लेयर क्यों और पेशेंस होना चाहिए रिस्की हूं और पेशेंस होना चाहिए क्यों ऐसा क्यों ऐसा इसलिए कि बॉटम आउट की इंडिकेशन नहीं है 2000 पे रुकेगा 1800 पे 1600 पे किसी को नहीं पता है तो जो एक्यूम कर रहे हैं वो रिस्की प्लेयर है तो ठीक है दूसरा ऑप्शन आई वांट टू इन्वेस्ट फ्रेश एंड दिस इज ऑप्शन टू मैं यहां पे लिखता हूं बड़े आसानी से समझ में आएगा आपको आपको अपनी रिक्वायरमेंट क्लियर करनी है और एडवाइज से बात करनी है प्यारे एडवाइजर से आगे देखिए ऑप्शन टू बॉटम के बाद बॉटम के बाद यानी बॉटम के बाद दैट डजन मीन कि मेरे को बॉटम पकड़ना आता है दैट मींस बॉटम आउट के जब इंडिकेशन हमें मिल जाएंगे उसके बाद देखेंगे अब वो इंडिकेशन क्या है वो समझना फर्स्ट उसका पहला इंडिकेशन है क्लोज अबोव क्लोज अबोव 2680 डेली क्या है या तो डेली चार्ट पे 2680 के ऊपर क्लोज हो क्योंकि आप बॉटम आउट के बाद लेना चाहते हो तो कुछ तो नीचे का पोर्शन खोना पड़ेगा तो उसके बाद देख सकते हो या फिर सेकंड नंबर ये ऑप्शन होगा हमारे पास में क्लोज मंथली क्लोज मंथली अबोव 2600 या तो मंथली चार्ट पे 2600 के ऊपर क्लोज हो जाए ठीक है या फिर स्टॉक जो है डेली चार्ट पे 2680 के ऊपर क्लोज हो जाए दोनों में से कोई भी कंडीशन फुलफिल हो गई समझ लेना बॉटम आउट के इंडिकेशन चार्ट पे आ रहे हैं और फिर जो लॉ लगा होगा जो लॉ लगा होगा दैट शुड बी लॉन्ग टर्म इंपोर्टेंट सपोर्ट आया समझ में में मजा आ गया ना तो इस तरीके से काम होहुआ तो हमारे पास रिक्वायरमेंट क्लियर करनी होगी हम ऑप्शन वन वाले हैं या ऑप्शन टू वाले अभी रिक्वायरमेंट कौन क्लियर करेगा आपका एडवाइजर और आप खुद ही कर सकते हैं वरना कोई नहीं कर सकता ये हुई पहली चीज दूसरी चीज यहां पे समझना ऑलरेडी इन्वेस्टेड है क्या है भैया ऑलरेडी इन्वेस्टेड हैं ऑलरेडी इन्वेस्टेड हैं ये समझिए मान लो मेरा इन्वेस्टमेंट है और मेरा काफी नीचे से है ऑलरेडी इन्वेस्टमेंट है और मैं अपनी कॉस्ट निकाल के बैठा हूं यहां पे तो देखिए सिंपल सॉल्यूशन जो मैंने किया है अपनी कॉस्ट निकाल के फ्री के मुझे राइड करने हैं सिंपली ये चीज ध्यान रखिएगा यह हो सकता है अब किसी का यहां से अगर इन्वेस्टमेंट होता है ऐसे चार्ट पे समझ के देखिए तो उसके लिए एक तरीके से आप कह सकते हो फसने वाला काम हो गया क्यों उसने गलती ये करी कि उसने डाउन ट्रेंड में स्टॉक को बाय किया है विदाउट बॉटम आउट इंडिकेशंस तो उसके लिए फंसने वाला काम हो जाता है और अगर कर लिया है ऐसा कुछ तो प्लीज ध्यान रखिएगा कि इंपोर्टेंट सपोर्ट अगर आप नीचे के टूटते हैं तो आपको पीड़ा हो सकती है या फिर आपको चूज करना होगा य यू आर पार्ट ऑफ ऑप्शन वन और ऑप्शन टू यह हो सकता है यह ध्यान में आपको रखना होगा बट मेरा सबसे अच्छा जो चीज मुझे यहां पे लगता है इस चार्ट पे वो यह है कि अभी डाउन ट्रेंड में है चार्ट खुद बता रहा है कि स्टॉक को लेके अभी अपट्रेंड कन्वर्ट नहीं हुआ है यू कैन क्लीयरली सी दिस यू कैन क्लीयरली सी दिस तो जिस दिन अपट्रेंड में कन्वर्ट होगा उस दिन देखने लायक हो सकता है या फिर यहां पर जिस हिसाब से हम लोग इसको इंपॉर्टेंट डिमांड जन के पास देख पा रहे हैं बिकॉज़ दिस वाज एक्टिंग एज अ बिग रेजिस्टेंस जोन अर्लिया सो इफ दिस इज इन द डिमांड जोन तो यहां पर उनके काम का है जो रिस्की प्लेयर होते हैं जो पेशेंस रखना जानते हैं और जो एक्यूमिनेट करना चाहते हैं पेशेंस नहीं है रिस्की नहीं हो और आप और नीचे के भाव नहीं देख सकते क्योंकि यहां वही लेगा जो 1500 का भाव देख सकता है नहीं देख सकते तो फिर भैया बॉटम आउट के इंडिकेशन का वेट करने के बाद पैसा लगाया जाता है कंपनी में ध्यान रखिएगा तो ये होता है अब मैं अपना पर्सनल व्यू आपको और देना चाहूंगा आई एम होल्डिंग दिस कंपनी मैं आपको बिल्कुल नहीं कह रहा कि आप होल्ड करो मैं मूर्ख हो सकता हूं आपको मूर्ख होने की कोई आवश्यकता नहीं है और ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि सेबी बा आज भी ये वीडियो देखते हैं तो आई एम होल्डिंग दिस कंपनी प्लस मैं आपको ये बता देता हूं कि यहां पर मेरा विश्वास है ओवर अ लॉन्ग पीरियड ऑफ टाइम लॉन्ग पीरियड मैं गलत भी हो सकता हूं पीरियड ऑफ टाइम दिस विल ग्रो ये ग्रो करेगा और इसमें अच्छी तेजी मुझे दिखती है लेकिन मेरा ये जो विजन है कम से कम आने वाले 5 साल के हिसाब से है मैं कोई एक दो साल की बात नहीं कर रहा यहां पे 5 साल के हिसाब से मैं बात कर रहा हूं मेरा भरोसा है कि इस कंपनी में ये बिजनेस मुझे समझ आता है और मैं इसमें बैठ सकता हूं तो ये मेरा पर्सनल जो ओपिनियन है वो मैंने आपके साथ शेयर किया लेकिन मैं गलत भी हो सकता हूं मैं भूतकाल में बहुत बार गलत हुआ हूं और भविष्य में और भी गलत हो सकता हूं ये बोलना भी जरूरी है है ना समझ आ गया ना क्या कहना चाह रहा हूं आई होप आपको क्लियर हुआ होगा कई चीजों को अवॉइड कर दिया करो कि वो बोलनी पड़ती है समझ गए ना तो वो ध्यान से समझो लर्निंग पे फोकस करो कि अभी स्टॉक का ट्रेंड क्या है और क्या हो सकता है आई होप आपको क्लियर हुआ होगा एंजल वन के अंदर अभी क्या सिनेरियो है किसके काम का है किसके काम का नहीं है ऑप्शन आपके पास है चूज आपको और आपके एडवाइजर को करना पड़ेगा ऐसी एनालिसिस अगर आप सीखना चाहते हैं तो वेब एनालिसिस में आइए सबसे पहले तो अगर ये वीडियो पसंद आए लाइक जरूर करिए कमेंट कर करके बताइए अगला किस टॉपिक पे वीडियो आपको चाहिए और ये अगर सीखना चाहते हैं सारी एनालिसिस तो हमारे साथ कनेक्ट होइए वम एनालिसिस में आकर इस नंबर पे संपर्क करिए वेब एनालिसिस एक पर्सनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है जहां एक समय में एकही इंसान मेरे साथ सीखता है अगर आप सीखना चाहे तो इस नंबर पे संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ध्यान रखिएगा यह वन टू वन प्रोग्राम होता है जहां पर आप एक ही समय में एक इंसान मेरे साथ सीखेगा ताकि मेरा फोकस उस पे ही रहे और ऐसी अगर एनालिसिस आपको सीखनी हो आपके बजट हो 44000 का क्योंकि ये मेरी फीस है मैं आपको पहले ही बता दूं तो तो ही आप इस नंबर पर संपर्क करिए अगर आपका बजट के बाहर है कोई दिक्कत नहीं है आप मेरे इन वीडियो से लर्निंग लीजिए लर्निंग लेकर कमाइए मेरा भरोसा है आप लोगों के बजट के अंडर यह आएगा ही आएगा जल्दी आएगा चिंता मत करिए बिल्कुल आएगा अगर आप सीखने में इंटरेस्टेड है तो और कोई भी तरह के आपको हमारे अन्य किसी जो सर्विस है उसके रिगार्डिंग कुछ पूछना हो तो इस नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं [संगीत] ब