जब 2011 में मैंने बैंक को जवाइन किया था तो एक बड़ा ही चेंज आया था मेरी लाइफ में और वह चेंज आप भी फील कर रहे होंगे इस वक्त अगर आपने अभी बैंक को जवाइन किया है या फिर करने वाले भी हैं वो चेंज है स्टूडेंट लाइफ से प्रोफेशन लाइफ का कन्वर्जन यह कन्वर्जन इतना आसान नहीं होता क्योंकि स्टूडेंट लाइफ में आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं आप बहुत सारी चीजें अपने अकॉर्डिंग कर रहे होते हैं आप पढ़ रहे होते हैं फोकस आपका तैयारी पर होता है अपनी फैमिली को भी टाइम देते हैं दोस्तों के साथ भी एंजॉय करते हैं लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में सब कुछ बदल जाता है यह मैं अपने एक्सपीरियंस से भी बता रहा हूं और आपने फील भी कर रहे होंगे जिन्होंने जवाइन कर लिया है कि आपकी आपको लग रहा होगा कि यार कहीं दूर पोस्टिंग मिल गई तो फैमिली से थोड़ा सा दूर हो गए अब जो खाली समय होगा उसमें आप घर पर आएंगे फैमिली से मिलने आएंगे स्पेशली और भी बहुत सारे जो जो हम पहले एंजॉय के पर्पस से करते थे अब आपकी प्रायरिटीज बदल चुकी हैं यहां पर तो ये सब चीजें इनिशियल फेज में आपके साथ होंगी और इस इनिशियल फेज में जो सब चीजें होती हैं इनको बहुत ही एक तरीके से टैकल करना आपको आना चाहिए तभी जो इनिशियल फेज है इसमें आप इस चीज को एक्सेप्ट कर पाएंगे नहीं तो बहुत सारे जो स्टूडेंट्स होते हैं जो बैंकर बनते हैं वो स्टार्टिंग में इन सब चीजों को एक्सेप्ट नहीं कर पाते वो उनको लगता है कि यह क्या मेरी एकदम से लाइफ ऐसी कैसे होगी मैं पहले थोड़ा फ्रीली रहता था अब मैं थोड़ा सा बिजी रहने लग गया लेकिन मैं उस पीस क्या फुल मतलब वो कहता है ना पीस ली एनवायरमेंट के तहत मैं काम कर रहा था अब वो पीस नहीं है मेरी जिंदगी में अब यहां पर पीस और नॉन पीस इसका मैं कंपैरिजन बैंक के वर्क प्रेशर से नहीं कर रहा हूं दैट इज अ प्रोफेशनल लाइफ जो है सो है लेकिन यहां पर फिर भी हमें लगता है कि यार हां यार मैं तो तब इस टाइम प मैं यह कर रहा होता था अब तो मैं यार कस्टमर को डील कर रहा हूं है ना तो इन सब चीजों को टैकल करना आपको आना चाहिए और इन सब चीजों को टैकल करने के लिए ही मैं आपके लिए वीडियो लेकर आया हूं मेरा नाम कपिल काटपा है जो लोग मुझे नहीं जानते मैं जनरल अवेयरनेस एजुकेटर हूं पढ़ाता हूं आपके बैंक एग्जाम के लिए एज वेल एज द जो बैंकर्स हैं उनको मैं जीआईबीटी तैयारी भी करवाता सो 12 साल का मुझे बैंक का एक्सपीरियंस है जॉब किया हुआ मैंने अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में अलग-अलग पोजीशंस में यहां पर चाहे वह बैक एंड होना पड़ेगा आपको यह समझना पड़ेगा कि यस अब जो जॉब मैंने की है इसी की मैंने तैयारी की थी इसी जॉब को अगर आपने आगे लेकर जाना है इसी जॉब में आगे आपको ग्रोथ करना है तो इसको एक्सेप्ट करना पड़ेगा और इस चीज में डेडिकेट आगे अपने आपको लेकर जाना पड़ेगा अगर आपने इसके बारे में आगे कंटिन्यू करने का सोचा है तो राइट अब इसमें जो कंटिन्यूटी है एडेप्टी है यह कैसे बनाए कैसे हम काम को सीखें स्पेशली उन लोगों के लिए बता रहा हूं जो अभी ट्रेनिंग पर है आप कुछ चीजों का ध्यान रखिएगा अगर आपको ट्रेनिंग पे यह सब चीजें अगर आपके ट्रेनर ने नहीं सिखाई है या नहीं बताई है तो उनसे इन चीजों के बारे में जरूर पूछिए जिसमें सबसे इंपॉर्टेंट एक चीज होती है दैट इज स्टाफ अकाउंटेबिलिटी शायद आप में से बहुत सारे लोगों ने नाम सुना होगा जो न्यूली जॉइन है अगर नहीं सुना तो अपने जो ट्रेनी है उनको जरूर कहिए कि सर स्टाफ अकाउंटेबिलिटी के बारे में बता दीजिए या फिर कोई सर्कुलर बता दीजिए या फिर कोई एक शॉर्ट में कोई फॉर्मेट हो वो समझा दीजिए आखिरकार स्टाफ अकाउंटेबिलिटी होती क्या है दूसरी यहां पर हमारे जो ऑफिसर सर्विस रेगुलेशंस जो होते हैं हम किस तरह से हमें काम करना है किस तरह से हमें पॉलिसी जो हमारी हैं उनको किस तरह से अडॉप्ट करना है वो सब चीजें आपको पता होनी चाहिए आपके जो डिसिप्लिन एक्शंस हैं आपके अगेंस्ट क्या-क्या एक्शन लिए जा सकते हैं अगर आप इस तरह से गलत काम आप इवॉल्व हो जाते हैं तो वो क्या हो सकते हैं ये सब चीजें जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि आपको स्टार्टिंग के फेज में बहुत सारी चीजों के बारे में जानकारी नहीं होती है जब आप बैंक की जॉब करते हैं एक एक्सपीरियंस पर्सन को जरूर जानकारी हो तो उसको पता लगता है कि मैं यह गलती कर रहा हूं ये मुझे नहीं करना है इसकी वजह से मुझे ये ये गड़बड़ हो सकती है तो इस चीज को आपको मेरे हिसाब से पहले सीखना चाहिए कैसे अब आपको एक एग्जांपल लेता हूं जब आप स्टूडेंट लाइफ में थे तब आपको किसी ना किसी ने तो बताया था ना कहीं ना कहीं से तो पढ़ा था ना कि ये स्ट्रेटेजी फॉलो करनी है ये मुझे इस तरह से बैंक की तैयारी करनी है और कहीं पर आपने यह भी सुना होगा कि व्हाट मिस्टेक यू शुड नॉट डू वाइल प्रिपेयरिंग फॉर द बैंक एग्जाम सेम वही चीज मैं आपको कह रहा हूं व्हाट मिस्टेक यू शुड नॉट डू इन द इनिशियल फेज ऑफ जॉइनिंग द बैंक आपको वो गलतियां नहीं करनी होती क्योंकि अगर आपने वो गलतियां की तो आगे आने वाला समय जो है वो आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है ये चीजें आपको नॉर्मल रूटीन में कोई भी नहीं बताएगा तो इन सब चीजों को बहुत ध्यान से अपने ट्रेनर से या फिर अपने जो आसपास के स्टाफ्स हैं उनसे समझ लेना एक शॉर्ट फॉर्मेट भी आता है कोई कोई कंप्रिहेंसिव फॉर्मेट हो इन सब चीजों का तो वो पढ़ लीजिएगा नहीं तो ट्रेनिंग में अगर आपको क्लासेस लग रही हैं तो स्पेसिफिकली इन क्लासेस को बहुत अच्छे से अटेंड कीजिएगा ट्रेनिंग में आई नो कि पढ़ाई करना थोड़ा सा मुश्किल होता है थोड़ी सी बोरिंग भी होता है नींद भी आती है कई बार हम सोचते हैं एक्सपेक्टेशन तो हम लेकर गए थे कि यार किसी ना किसी को नया कोई साथी बनेगा लेकिन वहां पर सारा दिन न सुबह 10:00 से 6:00 बजे तक पढ़ाई भी हो रही है एंजॉय भी हो रहा है सब कुछ हो रहा है लेकिन ये चीज भी इंपॉर्टेंट है आपकी ये जरूर आप इस चीज को सीख कर आइएगा ट्रेनिंग से और साथ ही साथ एक और इंपोर्टेंट चीज है जो मैं यहां पर इस वीडियो के माध्यम से बताना चाहूंगा बैंक की सोशल मीडिया पॉलिसी को जरूर पढ़िए जरूर पूछिए सोशल मीडिया पॉलिसी मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आप अभी-अभी न्यू ज्वाइन हुए हैं और पिछले काफी दिनों से मैं एक चीज नोटिस कर रहा हूं कि आप में से बहुत सारे लोगों ने अपनी बहुत सारी वीडियोस अपलोड कर रहे हैं बहुत सारी चीजों को आप डिस्प्ले कर रहे हैं ब्रांचेस की वीडियोस दिखा रहे हैं या आई कार्ड पहन के दिखा रहे हैं जो कि अकॉर्डिंग टू मी अकॉर्डिंग टू मी जो मैंने सोशल मीडिया पॉलिसीज पढ़ी है कुछ बैंक्स की उनके अकॉर्डिंग वो प्रोहिबिटेड है ओनली विदाउट द परमिशन आप वो सब चीजें कर सकते हैं तो अगर आप ऐसा कुछ कर रहे हैं अगर आपको लग रहा है कि मुझे मेरी नौकरी जो है वह ज्यादा प्यारी है जिसके लिए मैंने इतनी मेहनत की है तो एक बार अपने सीनियर से एक बार अपने जो कलीग्स है उनसे या फिर अपने ट्रेनर से उनसे जरूर कंसल्ट कीजिएगा सोशल मीडिया पॉलिसी के बारे में साथ ही साथ आप जिस भी सीट पर बैठने वाले हैं जो भी सीट का आप काम करने वाले हैं जो भी सीट आपको साइन की जा रही है उससे रिलेटेड जितने भी सर्कुलर्स हैं हर एक बैंक के अपने-अपने सर्कुलर्स होते हैं तो जो भी सर्कुलर्स है सीट से संबंधित उस सीट से संबंधित सर्कुलर्स को जरूर पढ़िए क्योंकि आपको यहां पर क्या होता है कि जब आपको एक सीट असाइन की जाती है आपको एक वर्क असाइन किया जाता है तो आपके साथ वाला जो जूनियर या सीनियर जो क्लेरिक साब होता है वो आपको क्या होता है एक देसी तरीका बता देता है कि सर मैम ये चीज ना ऐसे ऐसे होगी यह चीज सॉफ्टवेयर में एसेस यहां पर अप्रूवल करना है यहां पर पास करना है तो आप उस तरह से करते रहते हो फिर क्या होता है कि अचानक से कोई पर्सन आकर आपसे ऐसा कुछ करवा जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा मैं रियलिटी बता रहा हूं जो आपके पावर के बियोंड होगा वो चीज आपसे अप्रूवल करवा ली जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा वो चीज कहीं दो साल ती साल 4 साल बाद आपको तंग करेगी वहां से एक बैंक से लेटर आएगा आपसे एक्सप्लेनेशन मांगी जाएगी भाई ये तुमने अपनी पावर के बियोंड क्यों कर दिया तो इस चीज को बहुत ध्यान से कीजिएगा आपको अपनी सीट के बारे में जो भी सर्कुलर जो भी आपको ड्यूटी साइन की गई है उससे रिलेटेड जितने भी सर्कुलर्स है अपने कलीग से मांगिए अपने सीनियर से मांगिए आपकी जो एक सर्कुलर आप आपके बैंक का जो पोर्टल होगा उस परे जाकर खुद से सर्च कीजिए जैसे भी कीजिए अपने ट्रेनर से पूछिए आपको यह चीज मालूम होनी चाहिए नेक्स्ट चीज जो बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है वो है आपकी यहां पर ड्यूटी शीट या फिर आपके ऑफिस ऑर्डर जो होते हैं ऑफिस ऑर्डर ड्यूटी शीट क्या है हर एक ब्रांच का एक रजिस्टर मेंटेन होता है जिसके अंदर यहां पर हर एक स्टाफ की एक ड्यूटी असाइन की होती है ऑफिशियल ऑर्डर होते हैं आपके ऑफिस ऑर्डर उसको कहते हैं या फिर ड्यूटी शीट कहते हैं अलग-अलग बैंक्स में अलग-अलग नामों से जाना जाता है तो वो यहां पर उसके अंदर जितना भी स्टाफ है उस ब्रांच का उनका नाम लिखा होता है और उनके आगे उनका वर्क लिखा होता है कि इनको क्या-क्या काम असाइन है अब ये चीज क्यों जरूरी है मैं बता रहा हूं क्योंकि उस रजिस्टर में उस जगह पे आपका भी नाम होगा और उसके आगे आपकी भी ड्यूटी असाइन की हुई लिखे गी और आपके भी वहां पर साइन करवाए जाएंगे ये चीज अगर आपसे करवाई जा रही है बहुत अच्छी बात है नहीं करवाई जा रही तो जरूर पूछे अपनी ब्रांच में कि मेरे ऑफिस ऑर्डर में क्या-क्या चीजें मेंशन है क्या-क्या चीजें लिखी हैं ये इंपॉर्टेंट क्यों है ये इंपोर्टेंट इस इसलिए है क्योंकि आपको एक पर्टिकुलर ड्यूटी दी जाती है जब आप ब्रांच में काम करते हैं ब्रांच में आप परफॉर्म करते हैं बैठकर ड्यूटी कर रहे हैं तो आपको जो ड्यूटी शीट में आपके साथ काम लिखा हुआ है आपकी वही रिस्पांसिबिलिटी रहती है उसके अलावा अगर कहीं पर कोई दूसरे काम में कोई गड़बड़ पाई जाती है उस ब्रांच के तो आप उसके लिए रिस्पांसिबल नहीं होंगे अगर आपने उस ऑफिस ऑर्डर उस ड्यूटी शीट प अपने प्रॉपर साइन और प्रॉपर चीजें पढ़कर किया हुआ है तो कल को आपकी रिस्पांसिबिलिटी सिर्फ उन्हीं कामों की रहेगी जो काम उसके के अंदर लिखे हैं आपको उसके अलावा किसी और चीज के लिए रिस्पांस ठहराया नहीं जा सकता अगर आपने वहां साइन नहीं किए कल को आपका ब्रांच मैनेजर 2 साल बाद कोई ऐसी चीज गड़बड़ हुई हम बहुत सारे केसेस देखते हैं यार अब मान लीजिए केस आया था जो आपका नीर मोदी का मैं उसका एग्जांपल देता हूं एक पर्टिकुलर बैंक में साथ यहां पर मिलकर उसके ऑफिसर्स के साथ मिलकर मिली भगत थी उस पर्टिकुलर बैंक में तो अब उसमें इवॉल्वमेंट स्टाफ की थी अब वो कौन सा स्टाफ था वो वही स्टाफ था जो उस सीट पर बैठा काम कर रहा था जिसको वो ड्यूटी असाइन की गई थी जिसको वो ड्यूटी असाइन की गई थी उसी को वो रिस्पांसिबल ठहराया गया उसमें क्लेरिक स्टाफ भी इवॉल्व हुआ था और क्लेरिक स्टाफ बाद में कहता कि सर मेरे पास तो ऑफिसर आते थे वो ऐसे-ऐसे ट्रांजैक्शन बनवा लेते थे और मुझे पता ही नहीं था अब क्लेरिक ने तो ऐसे कह दिया लेकिन ऑफिस ऑर्डर में उस क्लेरिक के ड्यूटी में वो काम लिखा हुआ था तो इसलिए वो रिस्पांसिबल था तो कल को आप मना नहीं कर सकते जो आपको ड्यूटी शीट दी गई है और कल को आपकी कोई रिस्पांसिबिलिटी है उससे भी पीछे नहीं हट सकते और कोई चीज आपको नहीं असाइन की गई है उसके लिए आप कह सकते हो कि उस डेट को य ऑफिस ऑर्डर साइन थे इस पर तो मेरी ड्यूटी नहीं थी मैं क्यों करूं यह काम या फिर मैंने यह काम किया ही नहीं है आप उस टाइम का ऑफिस टर देख ले बहुत सारी चीजें याद नहीं रहती तो इनिशियल फेज में आपको बहुत सारी चीजों का ज्ञान बहुत सारी चीजों के बारे में पता होना चाहिए थोड़ा सा मुश्किल है इन सब चीजों को देखना हम शुरुआती दौर में बहुत सारी चीजें एंजॉय भी करने लग जाते हैं हमें बहुत सारी ब्रांचेस ऐसी मिल जाती हैं जहां पर या तो बिल्कुल समय नहीं मिलता इन सब चीजों को करने के लिए आपको सीट प बिठा दिया जाएगा आप आपको कह दीजिएगा ये काम करो ये काम करो ये काम करो फटाफट फटाफट आपका दिमाग एकदम से पजल आउट हो जाएगा कि मैं क्या-क्या काम करूं लेकिन अगर कुछ दिन घर पर आकर एटलीस्ट एक घंटा थोड़ा बहुत बैंक के सर्कुलर्स को बैंक के जो स्टाफ अकाउंटेबिलिटी क जो ऑफिसर रेगुलेशन है जो डिसिप्लिन एक्शन के चीजें हैं सर्कुलर्स से अपनी ड्यूटी शीट है अपने वर्क अपनी सीट से रिलेटेड जो काम है उन सबके सर्कुलर्स को थोड़े दिन अगर आप पढ़ लोगे तो आपका काम करना जो है वो आसान हो जाएगा हम कहते हैं ना बैक के काम में बहुत ज्यादा प्रेशर है बहुत ज्यादा वर्क प्रेशर है तो यह वर्क प्रेशर भी आपको तभी फील होता है जब आपको आपकी सीट का काम नहीं आता होता मैं मानता हूं बहुत सारी जगह ऐसी है वाकई में यह होता भी है वर्क प्रेशर है कई स्टाफ कहीं ब्रांचेस में शॉर्टेज होगा स्टाफ का वहां पर हो सकता है आपको 2 पर का काम भी करना पड़ रहा है इस चीज में मैं गलत नहीं कह रहा बहुत सारी ब्रांचेस ऐसी हैं जहां पर यह चीज हो रही है और वो चीज जैसे तैसे करके लोग टैकल भी कर रहे हैं जो चीज नहीं होनी चाहिए आई एग्री वो चीज के अगेंस्ट टू में नहीं होनी चाहिए स्टाफ पूरा होना चाहिए और मिलना चाहिए वो है और ब्रांच को होना भी चाहिए तभी वो ब्रांच परफॉर्म कर पाएगी नहीं तो नहीं कर पाएगी लेकिन कुछ ऐसी जगह है जहां पर स्टाफ भी पूरा है ठीक चल रहा है लेकिन वहां पर वर्क प्रेशर किस लिए फील होता है वहां पर इसलिए फील होता है क्योंकि मुझे काम नहीं आता मान लीजिए मुझे अपनी सीट का कोई काम नहीं आ रहा है तो तो मैं क्या करूंगा किसी से पूछूंगा उस चीज को अगर मुझे आता हो तो मैं काम 15 मिनट में कर लूंगा अगर मुझे नहीं आता हो तो मैं किससे पूछ के उस काम को एक घंटा लगाऊंगा तो अपने आप ही मुझे ऊपर वर्क प्रेशर आएगा क्योंकि मेरे पास तो काम और आता रहेगा अब उसी काम को अगर 15 मिनट में आप 20 मिनट में आधे घंटे में एक्चुअल टाइम में आप कर लोगे तो बाकी जो काम आपके पास आ रहा है वो बिल्कुल कोऑर्डिनेशन में बिल्कुल सही तरीके से आप कूल माइंड के साथ करते रहोगे अब यहां पर कई लोग कहते हैं कि सर जितना जल्दी काम करो उतना लोग काम देते रहते हैं यह आपकी कैपेबिलिटी के ऊपर है आपको वही कह र हूं ना ड्यूटी शीट आपकी क्या है आपको क्या ऑफिस ऑर्डर दे रखे आपकी कितनी ड्यूटी का दायरा कितना है उतना ही आपको काम करना है ना तो उसके अकॉर्डिंग आप चलोगे तो बढ़िया रहेगा तो कुछ चीजें थी जो इंपॉर्टेंट थी इस वीडियो के माध्यम से मैंने बताई अपने ट्रेनर से पूछिए ट्रेनिंग को एंजॉय कीजिए ट्रेनिंग में पढ़ाई कीजिए लेकिन कुछ सीरियस चीजें हैं उनके बारे में अपने ट्रेनिंग ट्रेनिंग सेंटर में जरूर पूछिए अपने कलीग से जरूर पूछिए अपने सीनियर से जरूर पूछिए अगर कोई भी रिप्लाई नहीं कर रहा तो कहीं ना कहीं आपके सर्कुलर का पोर्टल है वहां पर जाकर जरूर दिमाग लगाइए बहुत जरूरी है इनिशियल फेज में आपको अपने आप को सेटल डाउन करना अ क्योंकि अगर इस इनिशियल फेज को आप टैकल कर लोगे तो डेफिनेटली आगे आप बैंकिंग सेक्टर में भी ग्रो करना चाहेंगे बहुत सारे स्टूडेंट्स इस मूवमेंट पर आकर ऐसे हो जाते हैं कि यार यह तो मैंने सोचा नहीं था क्यों नहीं सोचा था क्योंकि हमने तो सिर्फ बड़ी ग्लोरिफाइंग लाइफ देखी थी क्योंकि हम देखते हैं ना सोशल मीडिया प आजकल बहुत सारी ग्लोरिफाइंग लाइफ दिखाई जाती है बैंकर्स की जो कि काफी हद तक रियलिटी है भी और नहीं भी बहुत सारी जगहों पर रियलिटी हो सकता है कि ग्लोरिफाइंग लाइफ है ठीक है बढ़िया लेकिन वो कुछ ब्रांचेस में हो सकता है कुछ ब्रांचेस में आप उतना वर्क प्रेशर फील नहीं करते लेकिन बहुत सारी ऐसी मैक्सिमम ब्रांचेस जहां पर बहुत ज्यादा वर्क प्रेशर है तो उन ब्रांचेस में वो ग्लोरिफाइंग लाइफ नहीं मिलती बहुत बार लीव्स नहीं मिलती है तो इसलिए उस ग्लोरिफाइंग लाइफ को देखकर अगर आप बैंक में जवाइन किए हैं तो सॉरी टू से यह जॉब फिर आपके लिए नहीं होगी आपको जो चीज असाइन की जा रही है वोह आपको करनी पड़ेगी आपको वर्क प्रेशर है उसका काम सीखिए काम सीखेंगे वर्क प्रेशर इजली हैंडल होना शुरू हो जाएगा कोशिश करेंगे तो तभी मैं हमेशा कहता था शुरुआत से जब मैं पढ़ाता भी हूं तब भी मैं स्टूडेंट्स को यही कहता हूं कि बैंक की जॉब जो आप पढ़ रहे हो ना यह पढ़ाई करना आसान है लेकिन बैंक की जॉब करना उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है मैंने खुद 12 साल जॉब किया है और बहुत अच्छे से किया है बहुत ऑनेस्टी के साथ किया है और आप भी अगर ऑनेस्टी के साथ इस चीज को करेंगे और नॉलेज के साथ करेंगे ना तो बहुत ये तो नहीं कहूंगा बहुत इजी लगेगी जॉब लेकिन आपकी जॉब जो है बहुत ही स्मूथ हो जाएगी आपसे लोग पूछेंगे भाई तुम्हें इतनी नॉलेज कैसे आपसे पूछा जाएगा काम के बारे में आपको फिर ज्यादा प्रेशर नहीं डाला जाए क्योंकि आपके काम करने वाले व्यक्ति बनेंगे आप एक अपनी पर्सनालिटी को अलग करेंगे तो कुछ चीजें मैंने बताई दोबारा से एक बार बता देता हूं स्टाफ कंटी पॉलिसी को देखिए ऑफिसर रेगुलेशंस को सोशल मीडिया पॉलिसी को थोड़ा ध्यान दीजिए इस चीज के बारे में मुझे बार-बार इसलिए बोलना पड़ रहा है क्योंकि आपको इसके बारे में भला नहीं है आप अभी तो वीडियोस और सब कुछ अपलोड कर रहे अपने आईडी कार्ड को दिखा रहे ट्रेनिंग सेंटर के प्रेमास को दिखा रहे हैं जब एक दो महीने बाद जब आपके एचआर डिपार्टमेंट को पता लगेगा और व आपसे एक्सप्लेनेशन पूछेगा तब आपके पास कोई एक्सप्लेनेशन देने के लिए नहीं होगा होगा तब आप यही कहोगे कि सर आई वाज अनवेयर और वह कोई एक्शन आपके अगेंस्ट ले लेगा तो क्या करेंगे प्लीज इस चीज को थोड़ा सा समझिए अब बाकी पिछले सीनियर्स आपके क्या कर रहे हैं क्यों कर रहे हैं मुझे नहीं पता उसके बारे में क्यों कर रहे हैं वह किस तरह से कर रहे हैं क्या उन्होंने परमिशन लिया नहीं लिया आई डोंट नो बट आपकी बैंक की सोशल मडि मीडिया पॉलिसी को पूरा प्रोहिबिट करती है सोशल मीडिया पॉलिसी को पढ़िए है उसके अकॉर्डिंग काम कीजिए और साथ ही साथ ऑफिस सर्विस रेगुलेशन डिसिप्लिन एक्शन इन सब चीजों को बहुत ध्यान से कीजिए शुक्रिया इसी तरह के और वीडियो मैं लाता रहूंगा आपकी मदद के लिए मैं यहीं पर ही हूं इसी चैनल पर आप मेरे साथ बने रहिए ये सीरीज को मैं आगे कंटिन्यू करता रहूंगा बहुत सारी बातें जो भी आपको मुझसे पूछनी है एज अ न्यू बैंकर आप कमेंट सेक्शन में डालिए मैं कोशिश करूंगा जो भी कमेंट्स मैक्सिमम होंगे उससे संबंधित मैं उससे रिलेटेड वीडियो जरूर आपके लिए बनाऊंगा और टाइम टू टाइम मैं ऐसी गाइडेंस आपको देता रहूंगा तो अपने एक्सपीरियंस को मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं ये एक्सपीरियंस आपके जरूर काम आएगा कोई भी छोटा से छोटा डाउट बैंकर एस न्यू बैंकर जरूर मुझे बताइए आई विल ट्राई टू मेक मेक वीडियो नट वेरी स ओके थैंक यू सो मच बा बाय