Transcript for:
Lecture on Market Trends

अब मेरा यहां पर सवाल है आप कह रहे हैं कि एक पेसिम जम है मार्केट में फिर आपने यह भी कहा था कि बजट से पहले 24400 और 24600 के बीच के दायरे में मार्केट आपको घूमता दिखेगा लेकिन जिस तरह के डाटा हमारी इकॉनमी के आ रहे हैं अब सर हमने कल आता हुआ देखा एसआईपी का रिकॉर्ड डाटा एमफी का म्यूचुअल फंड का धमाकेदार रिकॉर्ड डाटा आया इस मार्केट में भी और ऐसी इकॉनमी में भी कैसे पेसिम जम हो सकता है देखिए यह तो सी पेसिम जम जरूरी नहीं कि मार्केट और इकॉनमी में होना चाहिए यह तो मा सेट है ना अगर हमारा माइंड सेट ही हर चीज को लेकर डरा हुआ है और हम हर चीज में लेक ये सोचते हैं खराब हो जाएगा खराब हो जाए फिर क्या करोगे नया जी तो अगर किसी को इलेक्शन के रिजल्ट से माइंडसेट नेगेटिव किसी को बजट से क्या पहला और आखिरी बजट है और पहले और आखरी बजट में टैक्स बदलेगा तो अगर आप यह डाटा देखोगे आपको मंदी नहीं लगेगी आप टैक्स कलेक्शन के डाटा देखोगे फिस्कल डेफिसिट जो आएगा वो डाटा देखोगे आप इनकम टैक्स के डाटा देख लीजिए जीएसटी के डाटा देख लीजिए ग्रोथ के डेटा देख लीजिए आपको मंदी लगेगी नहीं कंपनी के रिजल्ट्स देख लीजिए मंदी नहीं लग कोई एक आद सेक्टर कम ज्यादा दिखा सकता है सो आई थिंक जो रिकॉर्ड इफलो आरहा कल 21000 करोड़ से ज्यादा का एसआईपी आपने देखा 2262 करोड़ पहली बार दिखा है इक्विटी फंड में जो पैसा आ रहा है दबाकर पैसा आ रहा है इक्विटी फंड में 60 लाख करोड़ से ऊपर की आपकी इंडस्ट्री हो गई है वन ऑफ द मोस्ट रेगुलेटेड इंडस्ट्री भी आप है तो मेरे ख्याल से फ्लोज बहुत स्ट्रांग है और अब लोगों को लगता है कि रिटेल की बड़ी ताकत है ये है हम तो तीन साल पहले से बोल रहे हैं ये तीसरी महाशक्ति है सही बात है और ये तीसरी नहीं है अब य पहली महाशक्ति हो गई बाकी दो पीछे है बात क्योंकि क्या दूसरी महाशक्ति जो म्यूचुअल फंड है उनमें भी तो पैसा इन्हीं का है एक्चुअली अब तो मुझे लगता है कि आज आपकी बर्थडे भी है तो इसकी उपलक्ष में एक काम कर दिया जाए आज तो रिटेल को पहली महाशक्ति का दर्जा दे दिया जाए आपको हमारे गिफ्ट थक सो बिफ वो तीसरी नहीं है पहली महाशक्ति है दूसरी एफ और तीसरी म्यूचुअल फंड है या दूसरी रखलो तीसरी जिसको भी रखलो सेकंड थर्ड के लिए ते रहे हम क्या फर्क पड़ता है सो आज रिटेल इन्वेस्टर्स अब लोगों को लग रहा है कि बड़ी ताकत हम तो न साल से कह रहे थे कि य यही ड्राइव करेंगे और आप देख लीजिए बकुल रिटेल की ताकत आपके सामने दिख रही है तो ये पहली महाशक्ति बन चुका है तीसरी से अगर इंडिया की इकॉनमी आ सकती है टॉप पांच में पांच से तीन में आ सकती है तो हमारे रिटेल की ताकत नंबर वन क्यों नहीं हो सकती ये ड्राइव कर रहे मार्केट और यह डाटा बहुत उत्साह बढ़ाने वाला कल मैं आपको बता दूं सुबह शुरुआती कारोबार में मिलाजुला कारोबार था उसके बाद जो दौड़ लगाई है बाजार ने उसके दौड़ लगाने के पीछे सबसे बड़ा रीजन ये म्यूचुअल फंड के डाटा से एमसी के डाटा जो कल रिलीज हुए आप देखिए इसी वजह से बड़ी तेजी और एक तरफा तेजी बनती हुई देखिए जब इतना पैसा मार्केट में आ रहा है लगाना तो पड़ेगा नहीं लगाएंगे तो कैसे काम चलेगा करेक्ट अच्छा सर अब मुझे यह बताइए कल हमने देखा निफ्टी में रिकॉर्ड हाइज हमने 24400 के पार बनते हुए देखे वहां ची स्ट्रेंथ थी सेसेक्स में भी लेकिन निफ्टी जिन स्तरों पे कल हमने रिकॉर्ड बनते हुए देखे क्या माना जाए कि वहां से दौड़ने के लिए तैयार है या अभी भी कोई हर्डल है मैं तो चाहता ही नहीं कि दौड़े मैं तो चाहता चले खाली ज्यादा दौड़े और ठोकर लगे गिरते आ टूट जाते हैं हाथ प टूट जाते हैं चलते चलते गिरेंगे तो ज्यादा कुछ नहीं होगा हल्की फुल्की मोच आएगी तो आ जाएगी दो घंटे के आराम से वापस चल पड़ोगे सो अपने तो ये चलने की स्पीड बहुत बढ़िया है ी डायरेक्शन क्लियर है कि आपको किस तरफ जाना है मंजिल आपको पता है अब आप आराम से चलिए हड़बड़ी क्या है कौन सा अपने अमृत काल में अगर निफ्टी को कहीं 25 साल में पहुंचना है तो 25 साल वाला ढाई साल में ही क्यों पहुंचाना है करेक्ट आराम से चलने दीजिए तो मेरे ख्याल से डायरेक्शन क्लियर है कल एक अच्छी चीज यहां जो हुई है वो ये कि एक अच्छा ब्रेकआउट 24400 के ऊपर निफ्टी को मिला है और वो तब मिला जब बैंक निफ्टी का सपोर्ट नहीं है सो सबसे बड़ी चीज क्या है कि निफ्टी आपको ये कह रहा है कि मेरी चिंता आप मत करो मेरी चिंता करने के लिए बहुत लोग हैं बैंक निफ्टी नहीं चलेगा नो प्रॉब्लम रिलायस नहीं चलेगा नो प्रॉब्लम मेरे पास में एफएमसीजी है मेरे पास फार्मा है मेरे पास आईटी है तो ऑटो भी था मेरे पास ऑटो है और मेरे पास में पीएसयू है मैं किसी ना किसी से काम चला लूंगा तो ये एकदम क्लियर कट ट्रेंड और ट्रेड है कि निफ्टी बहुत मजबूत है निफ्टी को बचाने वाले भी बहुत है और चढ़ाने वाले भी बहुत है रिलैक्स है व एकदम रिलैक्स है सो मैं आपको याद होगा पिछले हफ्ते आप तो खर नहीं थी दीप है मैं ये बोल था कि लोग जो इंतजार कर रहे हैं बड़े करेक्शन मुझे ये तो बताओ कि 5 पर कौन सा निफ्टी का हेवी वेट घट सकता है जो 5 पर का करेक्शन दे अगर निफ्टी को 5 पर घटना है तो क्या 5 पर रिलायस घटेगा जवाब ना आता है क्या 5 पर hdfcfund.com फोकस फोकस ठीक है